Friday, 7 July 2017

हर जिले में खनिज न्यास गठित करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में डीएमएफ की समीक्षा बैठक

कोरबा, रायगढ़ और दंतेवाड़ा जिलों के लिए विशेष 
कार्ययोजना बनाने के निर्देश

सभी जिलों में सितम्बर 2018 तक ढाई हजार करोड़ के 
विकास कार्यो का लक्ष्य
रायपुर, 07 जुलाई 2017


 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) की बैठक आयोजित की गयी। डॉ. सिंह ने डीएमएफ की राशि से राज्य के विभिन्न जिलों में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों में जिला खनिज संस्थान न्यास का गठन हो गया है और ऐसा करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है। मुख्यमंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों में खनिज उत्पादन की एक निश्चित राशि राज्य के संबंधित खनिज उत्पादक जिलों के विकास के लिए देने का प्रावधान किया गया है। इस राशि से जिलों में स्थानीय महत्व के अनेक जरूरी विकास कार्य हो सकते हैं। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इस दिशा में बेहतरी कार्य हो रहे हैं। केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना देश में लागू की गयी है। इसके अन्तर्गत छत्तीसगढ़ जिला खनिज न्यास नियम 2015 लागू किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा- प्रत्येक जिले में खनिज संस्थान न्यास की राशि इस योजना के नियमों और दिशा-निर्देशों के अनुरूप खर्च की जाए। सभी जिलांे में खनिज संस्थान न्यास जनवरी 2015 से अस्तित्व में आ गए हैं। बैठक में मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, खनिज साधन विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह और संचालक श्रीमती अलरमेल मंगई डी सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। खनिज साधन विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह ने बैठक में जिला खनिज न्यास संस्थान की गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण दिया। 
मुख्यमंत्री ने खनिज न्यास मद में 50 करोड़ रूपए से अधिक राजस्व प्राप्त होने वाले जिलों के विकास के लिए विशेष पंचवर्षीय कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए खनिज संसाधन की दृष्टि से तीन बड़े जिलों- रायगढ़, कोरबा और दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) को चिन्हित करने और वहां सड़क, बायपास मार्ग, फ्लाई ओव्हर और आवास तथा भवन आदि का निर्माण कर मजबूत अधोसंरचना विकसित करने के लिए निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस निधि से रायगढ़ शहर के चारों ओर बायपास मार्ग का निर्माण, कोरबा में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए आवास निर्माण और दंतेवाड़ा में सड़क तथा अन्य भवन निर्माण जैसे विकास कार्यो को प्राथमिकता से शामिल करने के निर्देश दिए। राज्य में जिला खनिज न्यास निधि के अंतर्गत सितम्बर 2018 तक दो हजार 500 करोड़ रूपए की राशि से खनिज धारित क्षेत्रों में विकास का लक्ष्य है।
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने जिला खनिज न्यास निधि में जिलों को प्राप्त हो रहे राजस्व राशि के अनुरूप विकास कार्यो को शीघ्रता से स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस निधि से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने हेतु राशि प्रावधान करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव खनिज श्री सुबोध सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जलवा योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य में 15 लाख महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें न्यास निधि से 81 करोड़ रूपए की राशि देने का प्रावधान रखा गया है। इसके लिए अब तक 62 करोड़ रूपए की राशि दी जा चुकी है। 
प्रस्तुतिकरण में श्री सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि खनिज परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गावों को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस निधि के तहत वर्तमान में आठ जिलों के 43 गावों को आदर्श ग्राम बनाने के लिए 45 करोड़ 52 लाख रूपए की राशि के कार्य संचालित किए जा रहे है। इनमें कोरबा जिलें में 12 ग्राम, बिलासपुर जिलें में 10 ग्राम, रायगढ़ जिलें में छह ग्राम, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिलें में पांच ग्राम, सूरजपुर, बालोद एवं जांजगीर-चांपा जिले में तीन-तीन ग्राम तथा कोरिया जिलें में एक ग्राम शामिल है। इनमें से प्रत्येक ग्राम में अगले दो-तीन वर्ष में पांच करोड़ रूपए के विकास कार्य किए जाएंगे। इन कार्यो में प्रमुख रूप से आजीविका विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल सहित अधोसंरचना और सामाजिक विकास कार्य को लिया गया है।  

क्रमांक-1486/स्वराज्य/प्रेमलाल

रायपुर : अल्प संख्यक समुदायों के विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

रायपुर, 07 जुलाई 2017

भारत सरकार अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, इसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी) के ऐसे छात्र जिन्होंने पिछले वर्ष की परीक्षा में पचास प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं, उन्हें पात्रतानुसार प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट कम -मिन्स छात्रवृत्ति दी जाती है। आवेदक नवीन छात्रवृत्ति एवं छात्रवृत्ति के नवीनीकरण के लिए ओवदन कर सकते हैं। 
छत्तीसगढ़ राज्य के अल्पसंख्यक आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुूसार प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए छात्र के अभिभावक की वार्षिक आमदनी एक लाख रूपये, पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए दो लाख रूपये और मेरिट-कम-मिन्स छात्रवृत्ति के लए अभिभावकों की आमदनी दो लाख पचास हाजर रूपये वार्षिक निर्धारित की गई है। नवीन छात्रवृत्ति के लिए आवेदक 31 अगस्त 2017 तक और छात्रवृत्ति नवीनीकरण के लए 31 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकेंगे। 
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वर्ष 2017-18 हेतु छात्र आन लाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अल्प संख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू स्कालरशिप डॉट जीओवी डॉट इन (www. Scholasrships.gov.in) के होम पेज पर FAQs  (एफएक्यूएस)    मे आवेदन पत्र दिया गया है। नवीन छात्रवृत्ति का लक्ष्य निर्धारित है। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए छात्र छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के कार्यालय पुराना नर्सेस हॉस्टल डीकेएस भवन के पीछे रायपुर से सम्पर्क कर सकते हैं। आयोग का ईमेल आईडी (सी.जी. मायनॉरिटि एट द रेट जी मेल डॉट काम) पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।  

क्रमांक-1490/चौधरी

रायपुर : प्रदेश के प्रमुख सिंचाई जलाशयों में औसत रूप से 44 प्रतिशत जल भराव : पिछले साल की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक पानी भरा

रायपुर, 07 जुलाई 2017

पिछले दिनों प्रदेशभर में हुई मानसून की पहली बारिश के फलस्वरूप राज्य के प्रमुख सिंचाई जलाशयों में औसत रूप से 44. 12 प्रतिशत जल भराव हो गया है। बीते वर्ष की तुलना में आज की स्थिति में इन जलाशयों में औसत 18.20 प्रतिशत अधिक जल भराव है। वर्ष 2016 में 7 जुलाई को औसतन 25.92 प्रतिशत पानी भरा था। इन जलाशयों की जलभराव क्षमता 6 हजार 267 मिलियन घन मीटर है। इस क्षमता के विरूद्ध 37 जलाशयों में लगभग दो हजार 765 मिलियन घन मीटर पानी का भराव हो गया है। जल संसाधन विभाग के स्टेट डाटा सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह तक कबीरधाम जिले के सुतियापाट जलाशय सबसे अधिक 93.72 प्रतिशत भर गया है। 
प्रदेश के सबसे बड़े सिंचाई जलाशय मिनीमाता बांगो बांध 62.68 प्रतिशत, रविशंकर जलाशय (गंगरेल बांध) 17.76 प्रतिशत, तांदुला जलाशय 13.15 प्रतिशत, दुधावा जलाशय 44.09 प्रतिशत, सिकासेर जलाशय 41.36 प्रतिशत, खारंग जलाशय 18.30 प्रतिशत, सोढूंर जलाशय 26.82 प्रतिशत, माड़मसिल्ली जलाशय 57.53 प्रतिशत, कोडार जलाशय 24.94 प्रतिशत, मनियारी जलाशय 62.21 प्रतिशत, खरखरा जलाशय 11.88 प्रतिशत, गोंदली जलाशय 31.77 प्रतिशत, कोसारटेडा जलाशय 44.35 प्रतिशत, परालकोट जलाशय 2.90 प्रतिशत, छिरपानी जलाशय 58.89 प्रतिशत, पिपरियानाला जलाशय 77.81 प्रतिशत, बल्लार जलाशय 8.82 प्रतिशत तथा मोंगरा बैराज जलाशय 22.22 प्रतिशत भरा है। 
इसी प्रकार मरोदा जलाशय में क्षमता का 60.58 प्रतिशत, सरोदा जलाशय में 25.87 प्रतिशत, घोंघा जलाशय में 28.72 प्रतिशत, मटियामोती जलाशय में 4.49 प्रतिशत, खम्हारपाकुट जलाशय में 35.11 प्रतिशत, केशवा जलाशय में 3.03 प्रतिशत, कर्रानाला जलाशय में 49.92 प्रतिशत, केदारनाला जलाशय में 5.99 प्रतिशत, किनकारीनाला जलाशय में 2.27 प्रतिशत, बेहारखार जलाशय में 57.84 प्रतिशत, खपरी जलाशय में 31.51 प्रतिशत, बरनई जलाशय में 53 प्रतिशत, पेंड्रावन जलाशय में 15.36 प्रतिशत, रूसे जलाशय में 48.47 प्रतिशत, पुटकानाला जलाशय में 4.51 प्रतिशत, मयाना जलाशय में 5.98 प्रतिशत तथा धारा जलाशय में क्षमता का 24.21 प्रतिशत जल भराव हो गया है। 

क्रमांक-1487/राजेश

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अहलुवालिया 11 जुलाई को रायपुर आएंगे : जीएसटी पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर, 07 जुलाई 2017
केन्द्रीय कृषि, कृषक कल्याण एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री श्री एस.एस. अहलुवालिया 11 जुलाई को रायपुर आएंगे। श्री अहलुवालिया यहां समता कॉलोनी स्थित महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय महाविद्यालय के सभाकक्ष में केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) पर आयोजित विचार-विमर्श कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम सवेरे 10.30 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम का आयोजन आयुक्त, केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क, रायपुर द्वारा किया गया है।
इस विचार-विमर्श कार्यक्रम में केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क रायपुर के आयुक्त श्री विनोद कुमार सक्सेना, छत्तीसगढ़ की वाणिज्यिक-कर आयुक्त श्रीमती पी.संगीता सहित केन्द्र एवं राज्य शासन के अधिकारी, व्यापार एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधि और स्टेकहोल्डर्स भाग लेंगे । इस कार्यक्रम में वस्तु एवं सेवाकर प्रणाली की भारतीय अर्थव्यवस्था में उपयोगिता एवं महत्व पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी । 
क्रमांक-1491/कुशराम

रायपुर : एच.आई.वी. संक्रमित 289 लोगों को कौशल प्रशिक्षण

        रायपुर, 07 जुलाई 2017
राज्य सरकार एच.आई.वी. एड्स संक्रमित लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अभिनव पहल कर रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा अन्य विभागीय योजनाओं से समन्वय कर संक्रमितों को क्षमता के अनुकुल कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश के 289 एचआईवी संक्रमित  लोगों को कौशल प्रशिक्षण दिया जा चुका है। योजना के तहत सिलाई, कम्प्यूटर, कारपेंटर, ब्यूटी पार्लर इत्यादि में से अपनी रूचि एवं  क्षमता के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने विगत दिनों समीक्षा बैठक के दौरान  अधिकारियों को एच.आई.वी. संक्रमित लोगों के आजीविका के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए थे।
    स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री आरः प्रसन्ना ने आज यहां बताया कि राज्य शहरी आजीविका मिशन के तहत सितंबर, 2016 से एच.आई. वी. संक्रमित लोगों को उनकी क्षमता अनुरूप कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति एआरटी (एन्टीरिट्रो वायरल) केन्द्र पर अपना पंजीयन कार्ड की छायाप्रति और शैक्षणिक योग्यता आदि प्रमाण पत्र जमा कर योजना का लाभ ले सकते है।

क्रमांक-1488/ओम

Raipur : 289 H.I.V. infected persons given skills' up-gradation training

        Raipur, 07 July 2017 
 
 The State Government had taken several steps to make H.I.V. infected patients self-dependent. Health and Family Welfare Department and other various departments had been working in co-ordination to impart training in various trades according to their abilities. About 289 H.I.V. infected patients had been imparted training in sewing, computers, carpentry, beauty parlour and other trades. It may be mentioned here that Health and Family Welfare Minister Mr. Ajay Chandrakar had instructed the officials to give training to H.I.V. infected persons to make them self-dependent. Director of National Health Mission Mr. R.Prasanna today said that since September 2016 the State had been imparting training to H.I.V. persons and employing them according to their skills and areas of interest.    

1488/Om/Pradeep 

रायपुर : तृतीय लिंग और एच.आई.वी.संक्रमितों को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के मकानों में 0.2 प्रतिशत का आरक्षण

   रायपुर, 07 जुलाई 2017
 
राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ गृह निर्माण के मकानों में  तृतीय लिंग समुदाय और एर्च.आइ.वी. संक्रमित वर्ग लिए 0.2 प्रतिशत मकान आरक्षित करने करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति एआरटी केन्द्र में पंजीयन कार्ड, आय प्रमाण-पत्र/ बीपीएल कार्ड, निवास प्रमाण पत्र सहित आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के कार्यालय में जमा कर योजना का लाभ ले सकते हैं। आवासीय योजना अंतर्गत राज्य के किसी भी शहर में निर्मित आवास विभिन्न वर्गों के साथ-साथ इनकों भी आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है । अधिक जानकारी के लिए गृह निर्माण मंडल के वेबसाईट cghb.gov.in में देखा जा सकता है ।

क्रमांक-1489/ओम

Raipur : 0.2 per cent quotas for trans-genders and H.I.V. infected patients in Chhattisgarh Housing Board quarters

   Raipur, 07 July 2017 

The State Government has decided to provide 0.2 per cent reservation in the Chhattisgarh Housing Board quarters for trans-genders and H.I.V. infected patients. A circular to this effect has been issued to this effect by the Board. The Health department officials today said that they can avail the facility by submitting Income Certificate, BPL card, Domicile certificate at the Housing Board office.

 1489/Om/Pradeep

रायपुर : जैव उत्पाद ‘डिकम्पोजर’ फसलों में पोषक तत्व बढ़ाने में उपयोगी : कृषि अपशिष्ट अपघटक एवं जैविक खेती विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

रायपुर, 07 जुलाई 2017


जैव उत्पाद ‘डिकम्पोजर’ सभी प्रकार की फसलों में पोषक तत्व बढ़ाने एवं कीट व्याधि नियंत्रण के लिए उपयोगी होता है। यह उत्पाद देशी गाय के गोबर से बनाया जाता है। राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान के सभाकक्ष में ‘कृषि अपशिष्ट अपघटक एवं जैविक खेती’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय परिचर्चा सह कार्यशाला में विशेषज्ञों ने किसानों के लिए यह उपयोगी जानकारी दी। 
राज्य शासन के कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त श्री अजय सिंह ने कार्यशाला में खेती-किसानी के लिए बहु उपयोगी जैविक दवा डिकम्पोजर का उपयोग करने के लिए किसानों को जागरूक करने हर संभव प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे खेती-किसानी की लागत में कमी लाने के साथ-साथ किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पाने में सफलता मिली है। राष्ट्रीय जैविक कृषि केंद्र गाजियाबाद के निदेशक डॉ. कृष्णचंद्र ने आधुनिक खेती में फसल अपशिष्ट के प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वेस्ट डिकम्पोजर के उपयोग एवं महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानांे द्वारा धान पैरा को खेतों में ही जला दिया जाता है। इससे मिट्टी के सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं। पर्यावरण को नुकसान भी पहुंचता है। डॉ. कृष्णचंद्र ने बताया कि पैरा को सड़ाने के लिए डिकम्पोजर का उपयोग करना बेहद लाभदायक होता है। डिकम्पोजर को हल्की सिंचाई किए जैसे पैरा में छिड़कना चाहिए। इससे 40-45 दिन के अंदर पैरा सड़ जाता है और बाद में उत्तम किस्म का खाद बन जाता है। उन्होंने बताया कि डिकम्पोजर के एक शीशी मात्रा को 200 लीटर पानी एवं दो किलोग्राम गुड़ में मिलाकर इसे अधिक मात्रा में तैयार किया जा सकता है। एक शीशी डिकम्पोजर की कीमत मात्र 20 रूपए हैं। डॉ. कृष्णचंद्र ने परम्परागत कृषि विकास योजना तथा पी.जी.एस. जैविक प्रमाणीकरण पद्धति के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। 
कार्यशाला में संचालक कृषि श्री एम.एस. केरकेट्टा छत्तीसगढ़ में जैविक खेती में डिकम्पोजर के उपयोग को बढ़ावा देने की मंशा जाहिर करते हुए वहां उपस्थित कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों को इसके लिए भरपूर सहयोग करने का आग्रह किया। अपर संचालक कृषि डॉ. एस.आर. रात्रे ने जैविक खेती में फसल अपशिष्ट प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में फसल कटाई के लिए कम्बाईन हार्वेस्टर का उपयोग बढ़ गया है। इससे फसल के अवशेष खेतों में ही रह जाते हैं, जिसे किसान बाद में जला देते हैं। इन अवशेषों को जलाने से मिट्टी के सूक्ष्म तत्व नष्ट हो जाते हैं। डि कम्पोजर के माध्यम से इन अवशेषों को सड़ाकर खाद बनाने से किसानों को बहुत फायदा होगा। कार्यशाला में उद्यानिकी,  बीज प्रमाणिकरण संस्थान तथा कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भागीदारी की।   
क्रमांक-1485/राजेश

Raipur : 'Decomposer' useful in strengthening crops' nutrients

  Raipur, 07 July 2017


Organic producer 'Decomposer' helps in increasing the nutrients in crops and in curbing diseases. It is produced from the cow dung of country cows. State Agriculture Department Additional Chief Secretary Mr. Ajay Singh said that there is a need for spreading awareness regarding organic medicine 'Decomposer' among the farmers. He was speaking at a workshop on 'Krushi Apshisht Apghatak -Jaivik Khaiti'. He revealed that it had helped in reducing the costs in agriculture inputs and double the income of farmers.
'Rashtriya Jaivik Krushi Kendra' Gaziabad Director Dr. Krushnachandra gave detailed description of managing agriculture waste in modern scenario and waste Decomposer. He said that farmers burn agriculture wastes on the agricultural fields itself. The micro-organisms in the fields perish. The environment is polluted. It is beneficial to utilize 'Decomposer' for agricultural wates. The farm remains get decomposed in 40-45 days and is converted into high-quality manure. Director of Agriculture Mr. M.S. Kerketta expressed the desire to use Decomposer in Chhattisgarh and called upon the field workers to extend co-operation in spreading awareness among the farmers. Additional Director  Agriculture Mr. S.R.Ratre gave detailed description on management of agriculture waste. He said combine harvestor is utilized in harvesting crops.  

1485/Rajesh/Pradeep                      

Thursday, 6 July 2017

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक : मुख्यमंत्री प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रभावी उपाय करने के दिए निर्देश

रायपुर, 06 जुलाई 2017
 
 मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बाढ़-अतिवृष्टि सहित सभी प्रकार के प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए प्रभावी उपाय किए जाए। आपदा से निपटने के लिए उपकरण सहित अन्य संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जलस्तर पर सतत निगरानी रखी जाए।
बैठक में बताया गया कि राज्य में वर्षा और उससे उत्पन्न प्राकृतिक आपदा़ के बचाव के लिए राज्य स्तर और जिला स्तर पर 01 जून से चौबीसों घण्टे कंटोल रूम का संचालन किया जा रहा है और नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। वर्तमान में राज्य में आपदा से निपटने के लिए पर्याप्त सख्या में मोटर बोट, लाइफ जैकेट, सर्च लाइट, गमबुट, मनिला रोप तारपोलिन सहित अन्य उपकरण उपलब्ध है।
किसानों की समस्या के समाधान के लिए जिला स्तर पर किसान मितान केन्द्र स्थापित किए है, जिसमें राजस्व, कृषि ,सहकारिता, ग्रामीण विकास, सहकारी बैंक एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। सभी जिला कलेक्टरों को किसानों की समस्याओं की काउंसलिंग कर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। 
बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि वर्ष 2015-16 में 117 तहसील सूखा ग्रस्त थी। इन तहसीलों को फसल क्षति के लिए 512.81 करोड़ रूपए की अनुदान सहायता राशि दी गई। साथ ही ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पेयजल के लिए 43.40 करोड़ रूपए दिए गए। वर्ष 2016-17 में बेमेतरा जिले में तीन तहसील, मुंगेली जिले 01 तहसील, बलौदाबाजार जिले में 02 तहसील सूखा प्रभावित थे, जिन्हें फसल क्षति के लिए अनुदान सहायता 64.17 करोड़ रूपए प्रदाय किए गए। बैठक में नवगठित 09 जिलों की जिला आपदा प्रबंधन योजना का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में राजस्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पांडे, लोकसभा सांसद श्री विक्रम उसेंडी, विधायक श्री लखनलाल देवांगन, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, राजस्व विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री मुकेश बंसल उपस्थित थे।
 
   क्रमांक-1484/सचिन

बच्चों में गणित और अंग्रेजी के डर को दूर करना होगा: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा और सम्पर्क फाउंडेशन की सहयोग से तैयार सम्पर्क किट का किया अनावरण

आठवीं कक्षा तक रूचिकर शिक्षण किट दिए जाएंगे
 
रायपुर, 06 जुलाई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि बच्चों में अंग्रेजी और गणित के डर को भगाना होगा। यह तभी संभव होगा, जब इन दोनों विषयों को रूचिकर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि स्कूल शिक्षा विभाग, सम्पर्क फाउंडेशन की मदद से गणित और अंग्रेजी के लिए रोचक शिक्षण सामाग्री  तैयार की गई है। जब बच्चे खेल-खेल में गणित और अंग्रेजी पढ़ेंगे, तो उनमें शिक्षा के प्रति रूचि और आत्मविश्वास बढ़ेगा। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह आज यहां नवीन विश्राम गृह में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत सम्पर्क स्मार्ट शाला के अनावरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इसके अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सम्पर्क फाउंडेशन की मदद से तैयार किए गए अंग्रेजी के शिक्षण सामाग्री को राज्य के 33 हजार प्राथमिक शालाओं में वितरित किया जाएगा। 
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षों से प्रदेश भर में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान चलाया जा रहा है। सभी की भागीदारी से इस अभियान को अच्छी सफलता मिल रही है। इस अभियान में सम्पर्क फाउंडेशन का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में किसी भी निजी स्कूल की तुलना में संसाधन ज्यादा हैं। मेरिट में भी सरकारी स्कूल के बच्चे आगे रहते हैं। कोचिंग में लोग लाखों रूपए खर्च करते हैं, लेकिन आईआईटी, एनआईटी, पीईटी और पीएमटी में सबसे ज्यादा बच्चे सरकारी स्कूल और प्रयास विद्यालय के बच्चे चयनित होते हैं। इसलिए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने में संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होंने बलरामपुर कलेक्टर द्वारा अपनी बच्ची का सरकारी स्कूल में दाखिला कराए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि यह दूसरे लोगों के लिए भी अनुकरणीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी पहली से तीसरी तक के बच्चों को सम्पर्क किट दिए जा रहे हैं। आने वाले वर्षों में आठवीं तक के बच्चों को इस तरह के रूचिकर शिक्षण सामाग्री प्रदान की जाएगी। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा एक बच्चे के भविष्य की नींव है। नींव जितनी मजबूत होती है, उतना ही उसका बेहतर परिणाम मिलता है। उन्होंने कहा कि सम्पर्क फाउंडेशन के सहयोग से  गत वर्ष राज्य के 33 हजार प्राथमिक शालाओं में गणित की शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया था, जिसके अच्छे परिणाम मिले हैं। श्री कश्यप ने इस वर्ष अंग्रेजी की शिक्षण सामग्री तैयार करने के लिए सम्पर्क फाउंडेशन को बधाई दी। इससे बच्चे अंग्रेजी बोलने और लिखने में सक्षम हो सकेंगे। 
इस अवसर पर सम्पर्क फाउंडेशन के संस्थापक श्री विनीत नायर ने राज्य में गत वर्ष शालाओं में लागू रोचक शिक्षण सामग्री गणित कार्यक्रम की तरह सम्पर्क स्मार्ट शाला अंग्रेजी कार्यक्रम को भी बच्चों के लिए बहुत उपयोगी बताया। इसमें एक विशिष्ट ध्वनि यंत्र ’सम्पर्क दीदी’ का उपयोग कर अंग्रेजी के पाठों में कहानियां, कविताएं और खेल गतिविधियांे को शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही थ्री-डी शिक्षण सामग्री का कक्षा में प्रदर्शित किया जाएगा। सम्पर्क दीदी एक चार्जेबल उपकरण है, जो बिना बिजली के विभिन्न कक्षाओं में शिक्षकों द्वारा आसानी से चलाया जा सकता है। कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री विकास शील ने भी सम्बोधित किया। 
 
    क्रमांक-1482/कुशराम/प्रेमलाल

‘राज्य के आधार पंजीकरण केन्द्र पुनः प्रारंभ’ : ‘नागरिक सुविधा के लिए शासन की पहल‘

रायपुर, 06 जुलाई 2017
छत्तीसगढ़ में आधार पंजीयन के लिए छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) को अधिकृत किया गया है। आधार अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के माध्यम से चिप्स को छत्तीसगढ़ के लिए इनरोलमेंट एजेंसी नियुक्त किया गया है। यह जानकारी देते हुए चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एलेक्स पॉल मेनन ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन ने नागरिक सुविधा के लिए प्रदेश में आधार पंजीयन का कार्य पुनः आरंभ किया जा रहा है।
    विगत एक पखवाडे़ से प्रदेश में आधार पंजीयन एवं अद्यतन करने का कार्य बंद रहा। जिससे आम नागरिकों को अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। नागरिक सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चिप्स द्वारा तत्काल पहल करते हुए आधार पंजीयन का कार्य प्रारंभ किया गया।
उल्लेखनीय है कि अनेक शासकीय योजनाओं में आधार को अनिवार्य किया गया है। आधार प्रक्रिया के बन्द होने से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए चिप्स ने आधार पंजीयन पुनः प्रारंभ करने के लिए आधार अथॉरिटी ऑफ इंडिया से सम्पर्क कर चिप्स को इनरोलमेंट एजेंसी बनाया गया तथा तत्काल लोक सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायतों के आधार पंजीकरण केन्द्रों को पुनः प्रारंभ किया जा रहा है।
क्रमांक-1483

जनदर्शन : सपने सच होते देख खुशी से गदगद हुई सोनकुंवर सचदेव

रायपुर, 06 जुलाई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनकेे निवास पर आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में रायपुर निवासी 70 वर्षीय श्रीमती सोनकुंवर सचदेव ने मुलाकात की और तीर्थ यात्रा के लिए अपनी इच्छा जतायी। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने उनकी बातों को संवेदनशीलता के साथ सुना और श्रीमती सचदेव की तीर्थ यात्रा के लिए कलेक्टर रायपुर को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में इनका नाम जोड़कर लाभ दिलाए जाने निर्देशित किया। राजधानी रायपुर के टिकरापारा निवासी श्रीमती सचदेव ने मुख्यमंत्री डॉ. सिंह के तत्परतापूर्वक पहल पर अपने वर्षों पुराने सपने को सच होते देख खुशी से गदगद हो गई। श्रीमती सचदेव ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे स्वयं आर्थिक स्थिति के कारण तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए सक्षम नहीं है, परंतु उनकी तीर्थ यात्रा के लिए वर्षों से प्रबल इच्छा रही है। उन्हें चित्र पर देखे गए तीर्थ स्थल लक्ष्मण झूला और ऋषिकेश आदि का सपना भी समय-समय पर आ जाता है।    
क्रमांक-1475/प्रेमलाल

Jandarshan : Mrs. Sachdev had tears of joy seeing her dreams come true

Raipur, 6 July 2017


Raipur resident 70-year-old Mrs. Sonkunwar Sachdev today met Chief Minister Dr Raman Singh during Jandarshan and expressed her desire to go on pilgrimage. Chief Minister Dr Raman Singh patiently listened to her and directed Collector Raipur to add Mrs. Sachdev's name for pilgrimage under mukhyamantri teerthyatra scheme and benefit her under the same. Mrs. Sachdev was overwhelmed to see Dr Singh's quick response to make her dream come true. She told Dr Singh that since years she had this desire to go on pilgrimage but owing to her weak financial condition, she couldn't go. She often used to dream about going to pilgrimage spots like Lakshman Jhula, Rishikesh etc.

number-1475/Premlal/Sana

शासकीय चिकित्सालयों में प्रसव पर हितग्राहियों के न्यूनतम व्यय के लिए छत्तीसगढ़ को मिला तृतीय पुरस्कार : लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के हाथों स्वास्थ्य आयुक्त श्री आर. प्रसन्ना ने पुरस्कार प्राप्त किया

रायपुर, 06 जुलाई 2017
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को देश के साथ शासकीय चिकित्सालयों में प्रसव पर हितग्राहियों द्वारा न्यूनतम व्यय के लिए छत्तीसगढ़ को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के हाथों स्वास्थ्य आयुक्त श्री आर. प्रसन्ना ने इंदौर मध्यप्रदेश में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय सम्मेलन (फोर्थ समिट आन गुड प्रेक्टिसेस इन पब्लिक हेल्थ केयर सिस्टम इन इंडिया) में आज ग्रहण किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सुश्री अनुप्रिया पटेल और मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंह उपस्थित थे।
राज्य के शासकीय चिकित्सालयों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रसुति महिलाओं के प्रसव, उपचार की निःशुल्क व्यवस्था के साथ ही घर से अस्पताल एवं घर तक निःशुल्क परिवहन सुविधा, अस्पताल में भर्ती तक निःशुल्क भोजन की सुविधा और दवाओं की निःशुल्क व्यवस्था किया जाता है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन के कारण भी शासकीय चिकित्सालयों के प्रति लोगों की विश्वसनीयता में बढ़ी है, जिसके परिणामस्वरूप प्रसव पर हितग्राहियों के न्यूनतम व्यय होने पर छत्तीसगढ़ राज्य को तृतीय पुरस्कार प्रदाय किया गया।

क्रमांक-1479/ओम

जनदर्शन में 1389 लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

रायपुर, 06 जुलाई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास परिसर में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए 1389 लोगों ने मुलाकात की। इनमें से 379 नागरिक 52 विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों में शामिल थे। उनके अलावा 1010 लोगों ने मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों और विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों के ज्ञापनों पर लगभग 97 लाख रूपए के निर्माण कार्यों की स्वीकृति तत्काल प्रदान कर दी। इनमें क्षेत्र में मूलभूत सुविधा के विस्तार के लिए 24 निर्माण कार्य शामिल हैं। डॉ. सिंह ने चिकित्सा सहायता के 37 प्रकरणों में संजीवनी कोष से स्वीकृति जारी करते हुए संबंधित अधिकारियों को मरीजों का समुचित इलाज करवाने के निर्देश दिए। इनमें से 15 शिथिलकरण के प्रकरण भी शामिल है।
   क्रमांक-1474/सचिन

1389 people met Chief Minister at Jandarshan

Raipur, 6 July 2017
Nearly 1389 people from various parts of the state today met Chief Minister Dr Raman Singh. This included 379 citizens in various delegations and 1010 individuals. Dr Raman Singh sanctioned construction works worth nearly Rs 97 lakh, on request of panchayat representatives and delegations. This includes 24 construction works related to the basic facilities in these areas. Dr Singh directed officials concerned to facilitate medical treatment of patients from sanjeevani kosh in 37 cases, received in Jandarshan.

number-1474/Sachin/Sana

पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल 8 जुलाई को बाइक रायडिंग का शुभारंभ करेंगे

    रायपुर, 06 जुलाई 2017
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा सिक्स्थ गेयर रायडर क्लब रायपुर के साथ मिलकर बुलेट बाईक रायडिंग का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल इसका शुभारंभ 08 जुलाई को प्रातः 7 बजे यहां रायपुर में महंत घासीदास संग्रहालय परिसर स्थित छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सूचना केन्द्र गढ़हटरी से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री संतोष बाफना, उपाध्यक्ष श्री केदार गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे।
    इस बाईक रायडिंग में लगभग 50 बाईक रायडर्स भाग लेंगे। यह रायडिंग रायपुर से सरोधादादर (चिल्फी घाटी) तक आयोजित होगी। पर्यटन मंडल द्वारा प्रदेश के युवाओं को एडवेंचर पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षित करने के लिए इस बाईक रायडिंग का आयोजन किया जा रहा है। बाईक रायडर्स को सरोधादादर स्थित छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के बैगा पर्यटक रिसोर्ट में ठहराया जाएगा। इन रायडर्स को वाटर रैपलिंग और ट्रेकिंग कराया जाएगा। बाईक रायडिंग में भाग लेने के इच्छुक युवा सिक्स्थ गेयर रायडर क्लब तेलीबांधा रायपुर से या छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल उद्योग भवन, रिंग रोड रायपुर से सम्पर्क कर सकते हैं।

   क्रमांक-1480/चौधरी

मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना : प्रदेश के 25 हजार पंजीकृत श्रमिकों को मिली 9.92 करोड़ रूपये की सहायता

रायपुर, 06 जुलाई 2017
 छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के तहत वर्ष 2016-17 में प्रदेश के 25 हजार 637 पंजीकृत श्रमिकों को नौ करोड़ 92 लाख रूपये की सहायता दी गई है। मंडल द्वारा योजना के तहत 18 से 25 वर्ष आयु समूह की महिला हितग्राहियों एवं 18 से 50 आयु के पुरूष श्रमिकों को निःशुल्क सायकल  दी जाती है । वर्तमान में मंडल द्वारा सी.एस.आई.डी.सी. द्वारा सायकल खरीदी के लिये निर्धारित मूल्य के बराबर राशि हितग्राही के बैंक एकाउट में आर.टी.जी.एस. के माध्यम से जमा की जा रही है ।                       
क्रमांक-1481/सीएल

पेनधारी पंजीकृत व्यवसायियों को अनंतिम आधार पर पंजीयन प्रमाण पत्र दिया जाएगा : विक्रेताओं के पंजीकृत होने पर जीएसटिन अंकित होना अनिवार्य

रायपुर, 06 जुलाई 2017
 देश भर में माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 विगत एक जुलाई 2017 से लागू कर दिया गया है। जीएसटी लागू होने के बाद प्रदेश में क्रय-विक्रय संव्यवहारों के लिए टैक्स इन्वाईस/बिल ऑफ सप्लाई जारी किया जाना है। ऐसे विक्रेता अथवा व्यवसायियों के पंजीकृत होने की स्थिति में जीएसटी अंकित होना अनिवार्य किया गया है। वाणिज्यिक कर विभाग के सहायक आयुक्त ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि वैध पेनधारी पंजीकृत व्यवसायियों को अनंतिम आधार पर पंजीयन प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह अनंतिम प्रमाण पत्र स्थायी प्रमाण पत्र के रूप में जारी होगा, जो कि निरस्त किए जाने तक प्रभावी रहेगा। ऐसे व्यापारी जिन्हें अभी तक प्रोविजनल आई.डी. जारी नहीं हुआ है, उन्हें अनंतिम आधार पर टैक्स इन्वाईस/बिल ऑफ सप्लाई मूल्य संवर्धित कर अधिनियम 2005 के अंतर्गत जारी टिन नम्बर के साथ ‘प्रोविजनल आई.डी. अप्राप्त’ की सील लगाकर पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। किसी भी व्यवसायी को जिन्हें जीएसटिन प्राप्त हो जाता है, उन्हें जीएसटिन का उल्लेख करते हुए रिवाईज्ड इन्वाईस जारी करना अनिवार्य होगा। सहायक आयुक्त ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि व्यवसायी को जारी प्रोविजनल आई.डी. ही उसका जीएसटिन है। यदि व्यवसायी के एक ही पेन पर एक से अधिक रजिस्टेªशन है तो वे ऐसे बिजनेस वर्टिकल्स को नया रजिस्ट्रेशन के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए वाणिज्यिक कर विभाग के आयुक्त कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
    उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के राजस्व, केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में छह दिवसीय जीएसटी मास्टर क्लास (प्रशिक्षण) का आयोजन किया जा रहा है। आज से आठ जुलाई तक शाम साढे चार बजे से साढे पांच बजे तक पंजीयन एवं नामांकन, संक्रमणकालीन उपबंध एवं बीजक और कम्पोजीशन एवं रिकॉर्ड कीपिंग विषय पर हिन्दी में प्रशिक्षिण दिया जाएगा। जीएसटी की यह मास्टर क्लास राजस्व सचिव डॉ. हसमुख अढ़िया के मार्गदर्शन में विशेषज्ञों की टीम द्वारा दिया जा रहा है। इन्हीं विषयों में आगामी 10, 11 एवं 12 जुलाई को उक्त निर्धारित समयों पर ही अंग्रेजी में संबंधितों को जानकारी दी जाएगी। सभी सत्रों का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल एवं अन्य चैनलों पर किया जाएगा। साथ ही इसका पी.आई.डी. वेबसाईट लाईव पर किया जाएगा। यह कार्यक्रम सभी मीडिया कर्मियों के लिए उपलब्ध रहेगा। सी.बी.ई.सी. एवं राज्य सरकार के सभी अधिकारी कर सलाहकार एवं व्यवसायी ऑनलाईन पर यह प्रसारण देख सकते हैं। 
   क्रमांक-1478/तिग्गा

महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू का गरियाबंद जिला प्रवास

रायपुर, 06 जुलाई 2017
महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू सात जुलाई को गरियाबंद जिला प्रवास पर रहेंगी। श्रीमती साहू दोपहर 12 बजे गरियाबंद पहुंचकर जिला कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगी, तत्पश्चात जिला कार्यालय में जीवनदीप समिति की बैठक में शामिल होगी। श्रीमती साहू दोपहर 3 बजे गरियाबंद से फिंगेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगी। फिंगेश्वर में एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगी। श्रीमती साहू रात्रि 7 बजे रायपुर लौट आएंगी।
   क्रमांक-1477/चित्ररेखा

Large number of common citizens, delegations meet Chief Minister : Dr. Raman Singh instructs officials to solve grievances instantly

Raipur, 06 July 2017 


Chief Minister Dr. Raman Singh today met a large number of common citizens, workers, delegations, farmers and women from various parts of State in his weekly 'Jan-Darshan' programme. Dr. Raman Singh listened to the complaints patiently and instructed the concerned department officials to redress the grievances as early as possible.
A delegation of workers from village Kumdeva Janpad Udaipur district Surguja in a memorandum mentioned that wages for the work done on the irrigation dam had not been paid by the Water Resources Department till now.  Dr. Raman Singh ordered the Surguja District Collector to resolve the payments' dispute as early as possible. The candidates who are appearing for the competitive examinations of the U.P.S.C. and residing at the Tribal Youth Hostel New Delhi requested the Chief Minister to provide additional accommodation for the students. Dr. Raman Singh instructed the Scheduled Tribes' Development Department officials to arrange for extra hostel facilities in New Delhi.
A delegation led by Corporator Mr. Leeladhar Chadrakar in a memorandum to Dr. Raman Singh requested him to sanction a High School at Puraina. The students have Pre-Madhyamik School facility at present. Chief Minister directed the memorandum to the School Education Department to upgrade the school. A chronically ill patient from Sakti, Mr. Hajarilal Dewangan was sanctioned free medical facilities at the Raipur Government  hospital

1472/Sachin/Pradeep  

मुख्यमंत्री का जनदर्शन: आम जनता और प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात : मुख्यमंत्री ने जनता की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के दिए निर्देश

रायपुर, 06 जुलाई 2017


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास परिसर में आयोजित ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम में राजधानी रायपुर सहित राज्य के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधि मंडलों, आम नागरिकों, किसानों, श्रमिकों और महिलाओं से मुलाकात की। डॉ. सिंह उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।
सरगुजा जिला के उदयपुर जनपद के ग्राम कुंमदेवा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई बांध में उनके द्वारा किए गए मजदूरी का भुगतान अब तक नहीं किया है। मुख्यमंत्री ने सरगुजा कलेक्टर को मजदूरी भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। ट्रायबल यूथ हॉस्टल नई दिल्ली के विद्यार्थियों ने बताया कि उनके द्वारा दिल्ली में यू.पी.एस.सी की कोचिंग ली जा रही है। इसके लिए अतिरिक्त आवासीय सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया। डॉ. सिंह ने जनजाति विकास विभाग को एक माह के लिए अतिरिक्त आवासीय सुविधा मुर्हया कराने के निर्देश दिए। 
राजधानी रायपुर के रानी दुर्गावती वार्ड के पार्षद श्री लीलाधर चन्द्राकर के नेतृत्व में नागरिकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर पूरैना के पूर्व माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को हाईस्कूल की सुविधा प्रदान करने का अनुरोध किया। डॉ. सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग को उन्नयन हेतु तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आए सक्ती विधानसभा के श्री हजारीलाल देवांगन को गंभीर बीमारी से पीड़ित होने पर मुख्यमंत्री ने मेकाहारा में निःशुल्क इलाज कराने के निर्देश दिए। 

   क्रमांक-1472/सचिन



रायपुर : मनरेगा के पंजीकृत मजदूर बन रहे हैं बेयरफुट तकनीशियन : प्रदेश में 227 बेयरफुट तकनीशिन ग्राम पंचायतों में नियोजित

रायपुर, 06 जुलाई 2017
 
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पंजीकृत मजदूरों में से बारहवी पास युवाओं को बेयर तकनीशियन के रूप में तैयार किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 229 बेयरफुट तकनीशियनों को 100 दिन तक मूलभूत और तकनीकी प्रशिक्षण दिया जुका है। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके इन बेयरफुट तकनीशियनोें में से 227 बेयरफुट तकनीशियनों को ग्राम पंचायतों में नियोजित किया गया हैं। 
मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में नियोजित यह बेयरफुट तकनीशियन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सेवाएं दे रहे तकनीकी सहायकों, उप अभियंताओं को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन जैसे निर्माण कार्यों आदि के संचालन और मूल्यांकन में सहयोग प्रदान करते हैं। इसके लिए बेयरफुट तकनीशियनों को नियमित रूप से मेहनताना भी दिया जाता है। वर्तमान में विभिन्न जिलों के चयनित 88 बेयरफुट तकनीशियनों को 100 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। 
 
 क्रमांक-1476/ओम

रायपुर : पंचायत मंत्री श्री चन्द्राकर से बोरझरा के महिला कमांडों की मुलाकात

रायपुर, 06 जुलाई 2017


पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर से आज यहां उनके निवास कार्यालय में विकासखण्ड कुरूद के ग्राम पंचायत बोरझरा के महिला कमांडों ने सौजन्य मुलाकात की।महिला कमांडों की अध्यक्ष श्रीमती भागवति साहू ने श्री चन्द्राकर को बताया कि वे लोग गांव में महिलाओं का समूह बनाकर नशामुक्ति अभियान चला रहे हैं। अभियान के तहत ग्रामीणों को नशामुक्ति के दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं। श्री चन्द्राकर महिला कमांडों के समूह को इस पहल के लिए बधाई एवं शुभकामना दी। इस अवसर पर श्रीमती रेखा बाई साहू, राजोबाई, पांचों बाई साहू, दामिनि, जनमति, गायत्री, अखमड़ी, लता, छबिना सहित लगभग चालिस महिलाएं उपस्थि थी।
 
   क्रमांक-1473/ओम

Wednesday, 5 July 2017

मुख्यमंत्री ने किया ’मैक लाईट 2017’ का विमोचन

    रायपुर, 05 जुलाई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रात यहां अपने निवास कार्यालय में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज की वार्षिक पत्रिका ’मैक लाईट’ के ग्यारहवें संस्करण का विमोचन किया। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित कॉलेज परिवार के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मैक के चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल, वाईस चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल, सचिव श्री आत्मबोध अग्रवाल सहित कॉलेज के प्राचार्य डॉ. समीर और विद्यार्थी उपस्थित थे।

क्रमांक-1471/सोलंकी

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आम जनता को दी शुभकामनाएं

रायपुर, 05 जुलाई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 06 जुलाई को महान देशभक्त, राष्ट्रवादी चिंतक और स्वतंत्र भारत के प्रथम उद्योग मंत्री स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आज यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि स्वर्गीय डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता और अखण्डता के लिए आजीवन संघर्ष किया और देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। स्वर्गीय डॉ. मुखर्जी के देश के लिए दिए गए योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
क्रमांक-1470/सोलंकी

जनदर्शन: मुख्यमंत्री आज मिलेंगे आम जनता से

रायपुर, 05 जुलाई 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल गुरूवार 06 जुलाई को सवेरे 10 बजे यहां अपने निवास परिसर में आयोजित ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम में आम जनता से मुलाकात करेंगे। 
 
    क्रमांक-1467/सचिन

रायपुर : ‘जीएसटी - की - मास्टर क्लास’ 6 जुलाई से दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल सहित अन्य चैनलों पर होगा सीधा प्रसारण

केन्द्रीय राजस्व सचिव डॉ. हसमुख अधिया की टीम देगी विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतिकरण

हिन्दी में 6, 7 और 8 जुलाई को तथा अंग्रेजी में 10, 11 और 12 जुलाई को होगा प्रसारण

निर्धारित तिथियों में अपरान्ह 4.30 बजे से आयोजित की जाएगी जीएसटी की मास्टर क्लास 

व्यापारियों और टैक्स प्रेक्टिशनरों से ऑन लाइन प्रसारण देखने का आग्रह


रायपुर, 05 जुलाई 2017

केंन्द्रीय राजस्व विभाग तथा केन्द्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा छह दिवसीय ‘जीएसटी की मास्टर क्लास’ का ऑन लाइन आयोजन छह जुलाई से किया जा रहा है। इस क्लास में जीएसटी और इससे जुड़े विभिन्न विषयों पर केन्द्रीय राजस्व सचिव डॉ. हसमुख अधिया सहित विशेषज्ञों की टीम प्रस्तुतिकरण देगी। जीएसटी की मास्टर क्लास का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल तथा अन्य चैनलों पर किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6, 7 और 8 जुलाई को हिन्दी में और 10, 11 और 12 जुलाई को ऑन लाइन क्लास का आयोजन अपरान्ह 4.30 बजे से 5.30 बजे तक किया जाएगा। 
हिन्दी में छह जुलाई को  ‘रजिस्ट्रेशन और माइग्रेशन’ विषय पर, 7 जुलाई को ‘ट्रांजिशन एंड इनवाइस मेकिंग’ विषय पर और 8 जुलाई को ‘काम्पोजिशन एंड रिकार्ड कीपिंग’ विषय पर ऑन लाइन मास्टर क्लास का आयोजन किया जाएगा। 
अंग्रेजी में 10 जुलाई को ‘रजिस्ट्रेशन और माइग्रेशन’ विषय पर, 11 जुलाई को ‘ट्रांजिशन एंड इनवाइस मेकिंग’ विषय पर और 12 जुलाई को ‘काम्पोजिशन एंड रिकार्ड कीपिंग’ विषय पर ऑन लाइन मास्टर क्लास का आयोजन किया जाएगा।
प्रेस इन्फारमेशन ब्यूरो द्वारा इस क्लास का लाइव वेबकास्ट (इंटरनेट पर सीधा प्रसारण) किया जाएगा। केन्द्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड और राज्य सरकार के अधिकारियों, टैक्स प्रेक्टिसनर्स और व्यापारियों से इस ऑन लाइन क्लास को देखने का आग्रह किया गया है।  

क्रमांक-1461/सोलंकी

परिवहन मंत्री श्री मूणत का परिवहन संघों और नागरिकों ने परिवहन जांच चौकी बंद होने पर किया स्वागत

रायपुर, 05 जुलाई 2017

लोक निर्माण और परिवहन मंत्री श्री राजेश मूणत का आज राजधानी रायपुर स्थित टाटीबंध में परिवहन के संघों और आम नागरिकों द्वारा उत्साह के साथ स्वागत किया गया। साथ ही उनके द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और परिवहन मंत्री श्री मूणत के प्रति छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग की सीमावर्ती जांच चौकियों को बंद करने पर आभार व्यक्त किया। मौके पर संघों और आम नागरिकों ने राज्य में सीमावर्ती जांच चौकियों के बंद करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह निर्णय राष्ट्र और राज्य के विकास सहित लोगों के हित में महत्वपूर्ण साबित होगा। 
परिवहन मंत्री श्री मूणत ने बताया कि सुगम और बाधा रहित व्यापार-व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार ने परिवहन विभाग के सीमावर्ती जांच चौकियों को बंद का निर्णय लिया है। परिवहन विभाग की 16 सीमावर्ती जांच चौकियों को 04 जुलाई की मध्य रात्रि 12 बजे से बंद कर दिया गया है। राज्य में बंद हुए सीमावर्ती परिवहन जांच चौकियों में पाटेकोहरा, छोटा मानपुर और मानपुर (जिला-राजनांदगांव), चिल्फी (जिला-कबीरधाम), खम्हारपाली और बागबाहरा (जिला-महासमुंद), केंवची (जिला-बिलासपुर), धनवार और रामानुगंज (जिला-बलरामपुर), घुटरीटोला और चांटी (जिला-कोरिया), रेंगारपाली (जिला-रायगढ़), शंख और उप जांच चौकी लावाकेरा (जिला-जशपुर), कोन्टा (जिला-सुकमा) और धनपूंजी (जिला-बस्तर) शामिल हैं। 
इस अवसर पर विभिन्न परिवहन संघ तसू, आर.सी.आर., अतुल रोड लाईंस, गायत्री ट्रांसपोर्ट, शिव शक्ति रोड लाईंस, आदि शक्ति ट्रांसपोर्ट, कर्नाटका रोड लाईंस, डायमंड रोड लाईंस, तिरूपति रोड लाईंस, आर.के. रोड लाईंस और वरिष्ठ नागरिक तथा संघ के प्रतिनिधि श्री राजेश पाण्डेय, श्री अमित मैशेरी, श्री नवीन शर्मा, श्री विशाल पाण्डेय, श्री सुरेन्दर सिंह वालिया, श्री हरपाल भामरा, श्री दर्शन सिंह, श्री बसंत बाग आदि उपस्थित थे। 

क्रमांक-1466/प्रेमलाल

दो जिलों में राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दौरा

रायपुर, 05 जुलाई 2017

राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यो के तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए चालू माह जुलाई में राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दौरा निर्धारित है। इसके तहत राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री विश्वराज मेहरोत्रा द्वारा उत्तर बस्तर (कांकेर) और धमतरी जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यो का गुणत्ता परीक्षण किया जाएगा। यह जानकारी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक ने दी है। 

क्रमांक-1465/प्रेमलाल

आषाढ़ पर्व 2017 : तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

रायपुर, 05 जुलाई 2017
राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आषाढ़ पर्व 2017 मंगलवार को सम्पन्न हो गया। महंत घासीदास संग्रहालय के मुक्ताकाश मंच पर कलाकारों ने लोक गायन, सुगम संगीत, पियानो वादन, कथक नृत्य, समूह नृत्य, नृत्य नाटिका, बांस गीत, ताल छत्तीसगढ़ की शानदार प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के अंतिम दिन कल मुक्ताकाश मंच पर श्री दयालुराम यादव और उनकी बांस गीत पार्टी द्वारा प्रेम कहानी लोरिक चंदा की शानदार प्रस्तुति दी। श्री राम संगीत महाविद्यालय रायपुर के डॉ. राजश्री नामदेव द्वारा महाकवि कालीदास द्वारा रचित मेघदूत को नृत्य नाटिका के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत किया गया। इसी तरह से श्री रिखी क्षत्री ने पारम्परिक दुर्लभ वाद्ययंत्रों के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति को नृत्य और झांकी के साथ प्रस्तुत किया। 

क्रमांक-1464/चौधरी


ओपन स्कूल की अवसर परीक्षा के लिए समय-सारिणी घोषित : हायर सेकेण्डरी परीक्षा 04 सितम्बर और हाई स्कूल परीक्षा 06 सितम्बर से शुरू

रायपुर, 05 जुलाई 2017

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी तथा हाई स्कूल अवसर परीक्षा सितम्बर 2017 के लिए समय सारिणी घोषित कर दी गयी है। इसके तहत हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए 04 सितम्बर से 19 सितम्बर और हाई स्कूल परीक्षा के लिए 06 सितम्बर से 19 सितम्बर तक की तिथि निर्धारित है। परीक्षा का समय प्रातः 08 बजे से 11.15 बजे तक है। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और अन्य बोर्ड से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को उक्त परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2017 तक निर्धारित है। 
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा जारी समय-सारिणी के अनुसार हायर सेकेण्डरी अवसर परीक्षा 04 सितम्बर से शुरू होगी और 19 सितम्बर तक चलेगी। इनमें 04 सितम्बर को भौतिक शास्त्र, 06 सितम्बर को गणित, 07 सितम्बर को लेखांकन और 08 सितम्बर को रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा ली जाएगी। इसी तरह 09 सितम्बर को गृह विज्ञान, 11 सितम्बर को जीव विज्ञान, 12 सितम्बर को राजनीति, 13 सितम्बर को अंग्रेजी और 14 सितम्बर को वाणिज्य विषय की परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित है। इसी तरह 15 सितम्बर को हिन्दी, 16 सितम्बर को इतिहास, 18 सितम्बर को भूगोल और 19 सितम्बर को अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी। 
हाई स्कूल अवसर परीक्षा 06 सितम्बर से शुरू होगी और 19 सितम्बर तक चलेगी। इनमें 06 सितम्बर को विज्ञान, 07 सितम्बर को गृह विज्ञान, 09 सितम्बर को हिन्दी और 11 सितम्बर को गणित विषय की परीक्षा ली जाएगी। इसी तरह 12 सितम्बर को संस्कृत, 14 सितम्बर को सामाजिक विज्ञान, 15 सितम्बर को अर्थशास्त्र, 16 सितम्बर को मराठी/उर्दू, 18 सितम्बर को अंग्रेजी और 19 सितम्बर को व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए विद्यार्थी अपने अध्ययन केन्द्र से और राज्य कार्यालय के दूरभाष क्रमांक- 0771-6002017, 6002018 तथा 6002019 से सम्पर्क कर सकते हैं। 

क्रमांक-1463/प्रेमलाल

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

रायपुर, 05 जुलाई 2017
राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने देश के प्रख्यात चिंतक, राजनीतिज्ञ एवं शिक्षाविद् डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
 उन्होंने अपने संदेश में कहा कि डॉ. मुखर्जी ने समर्पण एवं निष्ठा के साथ राष्ट्र की सेवा की तथा राष्ट्रीय एकता की भावना पर विशेष बल दिया। अपूर्व देशभक्ति एवं ऊर्जा न केवल उनके विचारों में बल्कि उनके कार्यों में भी परिलक्षित होती थी। राजनीति में सक्रिय रहते हुए विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए उन्होंने अद्वितीय कार्यक्षमता का परिचय दिया। उनका जीवन एवं आदर्श हम सभी के लिए प्रेरक है। उनके विचार हमें सदा मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे। 

क्रमांक-1462/हर्षा

रायपुर : खरीफ मौसम 2017 : किसानों को 5.33 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरित

रायपुर, 05 जुलाई 2017

छत्तीसगढ़ में चालू खरीफ मौसम में किसानों को विभिन्न फसलों के लगभग  5 लाख 33 हजार 270 क्विंटल प्रमाणित बीजों का वितरण किया जा चुका है। उनमें धान, मक्का, अरहर, सोयाबीन और अन्य फसलों के बीज शामिल हैं। 
कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां बताया कि चालू खरीफ मौसम के लिए लगभग 6 लाख 97 हजार 945 क्विंटल प्रमाणित बीजों का भंडारण कर लिया गया है। किसानों की मांग के आधार पर उन्हें प्रमाणित बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस मौसम में भी तक 4 लाख 94 हजार 580 क्विंटल धान, 4 हजार 812 क्विंटल मक्का, 674 क्विंटल अरहर, 29 हजार 568 क्विंटल सोयाबीन तथा 3 हजार 636 क्विंटल अन्य फसलों के प्रमाणित बीज किसानों को वितरित किया जा चुका है।  

क्रमांक-1459/राजेश

Kharif Season 2017 : 5.33 lakh quintal certified seeds distributed to farmers

Raipur, 5 July 2017

In the current kharif season, nearly 5 lakh 33 thousand 270 quintals of certified seeds for various crops have been distributed to farmers in Chhattisgarh. This includes seeds of paddy, corn, lentils, soyabean and other crops. 
Agriculture Minister Mr. Brijmohan Agrawal informed today that nearly 6 lakh 97 thousand 945 quintals of certified seeds have been stored for the current kharif season, which will be made available to farmers as per their demand. Mr Agrawal informed that in this season 4 lakh 94 thousand 580 quintal seeds of paddy, 4 thousand 812 quintal seeds of corn and 674 quintal seeds of lentils, 29 thousand 568 quintal seeds of soyabean and 3 thousand 636 quintal seeds of other crops have been distributed to farmers.

number-1459/Rajesh/Sana

रायपुर : मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड वितरण योजना के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ अव्वल: कृषि मंत्री श्री अग्रवाल

रायपुर, 05 जुलाई 2017

कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ में किसानों को उनकी खेती की जमीनों का स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। योजना के तहत प्रथम चरण में विगत दो सालों वर्ष 2015-16 और वर्ष 2016-17 में किसानों को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने के मामले में छत्तीसगढ़ पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा है।  
कृषि मंत्री बताया कि प्रथम चरण के अंतर्गत दो साल में किसानों को 38 लाख 90 हजार 709 स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था। इसके विरूद्ध 43 लाख 37 हजार 595 मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड किसानों को वितरित किए गए हैं। इस अवधि में सात लाख 90 हजार मिट्टी नमूनों का संग्रहण कर इन सभी नमूनों का विश्लेषण किया गया। श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि योजना के दूसरे चरण में चालू वित्तीय वर्ष में 23 लाख 46 हजार 890 मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड किसानों को उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। दूसरे चरण में अभी तक 74 हजार 211 मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड किसानों को उपलब्ध कराया जा चुका है। वर्तमान में द्वितीय चरण के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप किसानों को मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने तेजी से कार्रवाई चल रही है। 33 स्थायी मिट्टी प्रयोगशाला और 174 मिनी मिट्टी प्रयोग शाला में मिट्टी नमूने की जांच की जा रही है। 
कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के अभियान के अंतर्गत मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड वितरण महत्वपूर्ण योजना है। योजना के तहत सभी किसानों को उनकी खेती की जमीनों के स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य कार्ड में जमीनों की गुणवत्ता और उन पर ली जाने वाली उपयुक्त फसलों के बारे में विस्तार से सुझाव दिया जाएगा। खेती की जमीनों की कमियों और उनके सुधार के लिए जरूरी उपायों के बारे में भी मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड में उल्लेख रहेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में इस योजना पर पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। 

क्रमांक-1460/राजेश

परिवहन विभाग की 16 सीमावर्ती जांच चौकियां बंद : छत्तीसगढ़ में माल परिवहन हुआ और सुगम

रायपुर, 05 जुलाई 2017

जीएसटी प्रणाली लागू होने के बाद राज्य में परिवहन विभाग की सोलह सीमावर्ती जांच चौकियों को 04 जुलाई की मध्य रात्रि 12 बजे से बंद कर दिया गया है। लोक निर्माण एवं परिवहन मंत्री श्री राजेश मूणत की घोषणा के बाद सीमावर्ती जांच चौकियों पाटेकोहरा, छोटा मानपुर और मानपुर (जिला-राजनांदगांव), चिल्फी (जिला-कबीरधाम), खम्हारपाली और बागबाहरा (जिला-महासमुंद), केंवची (जिला-बिलासपुर), धनवार और रामानुगंज (जिला-बलरामपुर), घुटरीटोला और चांटी (जिला-कोरिया), रेंगारपाली (जिला-रायगढ़), शंख और उप जांच चौकी लावाकेरा (जिला-जशपुर), कोन्टा (जिला-सुकमा) और धनपूंजी (जिला-बस्तर) को बंद कर दिया गया है। सीमावर्ती जांच चौकियों के बंद होने से जीएसटी की एक देश, एक टैक्स और एक बाजार की परिकल्पना के अनुरूप छत्तीसगढ़ में माल परिवहन सुगम, तीव्र और बाधा रहित हो गया है। 
क्रमांक-1468/हीरा

रायपुर : खरीफ मौसम में अब तक 11.63 लाख हेक्टेयर में बोनी : अपर मुख्य सचिव ने ली कृषि आदान एवं फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक

  रायपुर, 05 जुलाई 2017

कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त श्री अजय सिंह ने यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में अधिकारियों की बैठक लेकर खरीफ फसलों की स्थिति और खाद-बीज वितरण व्यवस्था की समीक्षा की। विभागीय अधिकारियों ने बैठक में बताया कि चालू मौसम के दौरान प्रदेश में 48 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोनी का लक्ष्य है। इसमें से अब तक 11 लाख 63 हजार हेक्टेयर में बोनी हो चुकी है।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि प्रदेश में अब तक सात लाख सात हजार 621 क्विंटल बीज का भण्डारण किया गया। जिसके विरूद्ध पांच लाख 50 हजार क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। इसी प्रकार सात लाख 55 हजार 629 मीटरिक टन उर्वरक का भण्डारण किया जाकर चार लाख मीटरिक टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीज उर्वरक और कीट नाशकों के विभिन्न स्तरों पर गुणवत्ता नियंत्रण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कृषि विभाग के संचालक से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को गुणवत्ता विहीन सामाग्रियों का वितरण ना पाए। किसी भी स्तर पर गुणवत्ता विहीन सामाग्रियों की जानकारी मिलने पर तत्काल कृषि निरीक्षकों द्वारा तत्काल जांच कराई जाए। जांच में अमानक पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
    बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया कि प्रदेश में पर्याप्त वर्षा हो चुकी है। बोनी का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। सभी जिलों में खाद-बीज का पर्याप्त भण्डारण किया गया है। कृषकों की मांग के अनुरूप खाद-बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसी तहसीलें जहां 70 प्रतिशत से कम वर्षा हुई है, उन तहसील क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने प्रबंध संचालक मार्कफेड एवं अपेक्स बैंक अधिकारियों को संस्थागत उर्वरक वितरण में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। अपर मुख्य सचिव ने संचालक कृषि को कीटनाशक और उर्वरक नियंत्रण प्रयोग शाला खोलने का प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। इन प्रयोग शाला के लिए राष्ट्रीय विकास योजना अंतर्गत वित्तीय स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है।
    बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा में बताया गया कि खरीफ वर्ष 2016-17 में इस योजना के अंतर्गत बीमित कृषकों को 126 करोड़ 16 लाख का दावा भुगतान किया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव ने लाभान्वित कृषकों को सोशल ऑडिट कराने के निर्देश बीमा कंपनियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति द्वारा दस प्रतिशत लाभान्वित कृषकों को सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने रबी मौसम 2016-17 में दावा भुगतान की गणना कर प्राप्त कृषकों को 15 दिवस के भीतर क्षति-पूर्ति प्रदाय करने के निर्देश भी दिए।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि खरीफ फसल 2017 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। इसमें किसानों का बीमा करने से लेकर दावा भुगतान की समस्त प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा फसल बीमा पोर्टल में बैकों एवं बीमा कंपनियों को सम्पूर्ण ब्यौरे इंद्राज करने होंगे। उन्होंने कहा कि बीमा योजना में अधिक से अधिक अऋणि, बटाईदार, अधिया से कृषि करने वाले कृषकों को बीमा की परिधी में लाने के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की जाए एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। उन्होंने फसल उत्पादन के सही आंकलन के लिए सत-प्रतिशत फसल कटाई प्रयोग मोबाईल एप के माध्यम से कराने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व श्रीमती रेणु पिल्ले, सचिव कृषि श्री अनूप श्रीवास्तव, प्रबंध संचालक मार्कफेड श्री पी. अम्बलकर, बीज एवं कृषि विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री आलोक अवस्थी, संचालक कृषि श्री एम.एस. केरकेट्टा, संचालक उद्यानिकी श्री नरेन्द्र पाण्डेय और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक श्री ब्रम्हसिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक-1458/सुदेश

Raipur : Sowing of seeds done in 11.63 lakh hectare in Kharif season : Crops' Insurance Scheme reviewed

   Raipur, 05 July 2017


The Agriculture Department Additional Chief Secretary Mr. Ajay Singh today reviewed the facilities and preparations  for seeds' distribution and Kharif crops' across the State at Mantralaya ( Mahanadi Bhawan). The officials informed that the target for sowing is 48 lakh hectare of land during the current Kharif season. The sowing had been completed in 11 lakh 63 thousand  hectare till now. Seven lakh seven thousand 621 quintal seed had been stored in the godowns. The officials said that adequate rains had fallen in Chhattisgarh. Sowing of seeds is being done on a war-footing. There is sufficient seeds-fertilizer in all the districts of the State. Farmers are allotted seeds manures as per their demands and requirements. The meeting also reviewed the Prime Minister Crops Insurance Scheme. An amount of Rs 126 crore 16 lakh had been distributed as Crop Insurance during the Kharif year 2016-2017.
The officials said that Aaadhaar card is mandatory for the Kharif Crops 2017 for the insurance scheme.

1458/ Sudesh/Pradeep

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...