रायपुर, 06 जुलाई 2017
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पंजीकृत मजदूरों में से बारहवी पास युवाओं को बेयर तकनीशियन के रूप में तैयार किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 229 बेयरफुट तकनीशियनों को 100 दिन तक मूलभूत और तकनीकी प्रशिक्षण दिया जुका है। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके इन बेयरफुट तकनीशियनोें में से 227 बेयरफुट तकनीशियनों को ग्राम पंचायतों में नियोजित किया गया हैं।
मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में नियोजित यह बेयरफुट तकनीशियन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सेवाएं दे रहे तकनीकी सहायकों, उप अभियंताओं को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन जैसे निर्माण कार्यों आदि के संचालन और मूल्यांकन में सहयोग प्रदान करते हैं। इसके लिए बेयरफुट तकनीशियनों को नियमित रूप से मेहनताना भी दिया जाता है। वर्तमान में विभिन्न जिलों के चयनित 88 बेयरफुट तकनीशियनों को 100 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
क्रमांक-1476/ओम