रायपुर, 05 जुलाई 2017
लोक निर्माण और परिवहन मंत्री श्री राजेश मूणत का आज राजधानी रायपुर स्थित टाटीबंध में परिवहन के संघों और आम नागरिकों द्वारा उत्साह के साथ स्वागत किया गया। साथ ही उनके द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और परिवहन मंत्री श्री मूणत के प्रति छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग की सीमावर्ती जांच चौकियों को बंद करने पर आभार व्यक्त किया। मौके पर संघों और आम नागरिकों ने राज्य में सीमावर्ती जांच चौकियों के बंद करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह निर्णय राष्ट्र और राज्य के विकास सहित लोगों के हित में महत्वपूर्ण साबित होगा।
परिवहन मंत्री श्री मूणत ने बताया कि सुगम और बाधा रहित व्यापार-व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार ने परिवहन विभाग के सीमावर्ती जांच चौकियों को बंद का निर्णय लिया है। परिवहन विभाग की 16 सीमावर्ती जांच चौकियों को 04 जुलाई की मध्य रात्रि 12 बजे से बंद कर दिया गया है। राज्य में बंद हुए सीमावर्ती परिवहन जांच चौकियों में पाटेकोहरा, छोटा मानपुर और मानपुर (जिला-राजनांदगांव), चिल्फी (जिला-कबीरधाम), खम्हारपाली और बागबाहरा (जिला-महासमुंद), केंवची (जिला-बिलासपुर), धनवार और रामानुगंज (जिला-बलरामपुर), घुटरीटोला और चांटी (जिला-कोरिया), रेंगारपाली (जिला-रायगढ़), शंख और उप जांच चौकी लावाकेरा (जिला-जशपुर), कोन्टा (जिला-सुकमा) और धनपूंजी (जिला-बस्तर) शामिल हैं।
इस अवसर पर विभिन्न परिवहन संघ तसू, आर.सी.आर., अतुल रोड लाईंस, गायत्री ट्रांसपोर्ट, शिव शक्ति रोड लाईंस, आदि शक्ति ट्रांसपोर्ट, कर्नाटका रोड लाईंस, डायमंड रोड लाईंस, तिरूपति रोड लाईंस, आर.के. रोड लाईंस और वरिष्ठ नागरिक तथा संघ के प्रतिनिधि श्री राजेश पाण्डेय, श्री अमित मैशेरी, श्री नवीन शर्मा, श्री विशाल पाण्डेय, श्री सुरेन्दर सिंह वालिया, श्री हरपाल भामरा, श्री दर्शन सिंह, श्री बसंत बाग आदि उपस्थित थे।
क्रमांक-1466/प्रेमलाल