रायपुर, 05 जुलाई 2017
राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आषाढ़ पर्व 2017 मंगलवार को सम्पन्न हो गया। महंत घासीदास संग्रहालय के मुक्ताकाश मंच पर कलाकारों ने लोक गायन, सुगम संगीत, पियानो वादन, कथक नृत्य, समूह नृत्य, नृत्य नाटिका, बांस गीत, ताल छत्तीसगढ़ की शानदार प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के अंतिम दिन कल मुक्ताकाश मंच पर श्री दयालुराम यादव और उनकी बांस गीत पार्टी द्वारा प्रेम कहानी लोरिक चंदा की शानदार प्रस्तुति दी। श्री राम संगीत महाविद्यालय रायपुर के डॉ. राजश्री नामदेव द्वारा महाकवि कालीदास द्वारा रचित मेघदूत को नृत्य नाटिका के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत किया गया। इसी तरह से श्री रिखी क्षत्री ने पारम्परिक दुर्लभ वाद्ययंत्रों के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति को नृत्य और झांकी के साथ प्रस्तुत किया।
क्रमांक-1464/चौधरी