बेसबाल प्रीमियर लीग का उद्घाटन
रायपुर, 28 मई 2017
नगरीय प्रशासन और उद्योग मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज बिलासपुर में
बेसबाल प्रीमियर लिग का उदघाटन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर
बेसबास क्लब द्वारा 27 मई से 01 जून 2017 तक किया जा रहा है। नगरीय प्रशासन
मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि खेल प्रतियोगिताओं का
बिलासपुर मंे निरन्तर आयोजन होना चाहिए। प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों
में खेलों के प्रति उत्साह बना रहता है। उन्होंने कहा कि तन-मन को स्वस्थ्य
बनाए रखने के लिए खेल जरूरी है। स्कूलों में शिक्षा के साथ खेल का होना
आवश्यक है। इस प्रतियोगिता में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। बेसबाल लीग का
उद्देश्य बेसबाल को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 31
हजार, द्वितीय 21 हजार, तृतीय पुरूस्कार 15 हजार एवं चतुर्थ 10 हजार रूपये
रखा गया है। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेन्ट 5100 रूपये तथा बेस्ट केचर, पिचर,
हीटर को 3100 रूपये दिया जायेगा। सभी टीमों में 14 खिलाड़ी व एक कोच एवं एक
मैनेजर है। इस टूर्नामेन्ट मंे सभी खिलाड़ी जूनियर लेबल के है। इस अवसर पर
बेसबाल क्लब बिलासपुर के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित
थे।
क्रमांक-.937/सोलंकी