Friday, 12 May 2017

मुख्यमंत्री से स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी छात्र-छात्राओं की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 12 मई 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से 62वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडाप्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने सौजन्य मुलाकात की। लोक सुराज अभियान के तहत कोरबा प्रवास पर पहुंचे डॉ. रमन सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय में इन बच्चों से मुलाकात के दौरान उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री और कोरबा जिले के प्रभारी श्री अमर अग्रवाल, लोकसभा सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, संसदीय सचिव श्री लखन लाल देवांगन, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

 क्रमांक-698/स्वराज्य

विकास की मुख्यधारा में पहाड़ी कोरवाओं की नई पीढ़ी : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दी बधाई

रायपुर, 12 मई 2017

 जंगलों और पहाड़ों में बेहद कठिन परिस्थितियों में जीवन-यापन करने वाले पहाड़ी कोरवा समुदाय की नयी पीढ़ी भी अब विकास की मुख्य धारा से जुड़ने लगी है। विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा प्राप्त इन समुदायों के युवाओं को राज्य सरकार के आजीविका (लाइवलीहुड) कॉलेज कोरबा में विभिन्न व्यवसायों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने बीती रात जिला मुख्यालय कोरबा में लाईवलीहुड कॉलेज से सुरक्षा गार्ड का प्रशिक्षण प्राप्त पहाड़ी कोरवा समुदाय के सात युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। लोक सुराज अभियान के तहत कोरबा पहुंचे मुख्यमंत्री से इन पहाड़ी कोरवा युवाओं ने जिला पंचायत कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री और कोरबा जिले के प्रभारी श्री अमर अग्रवाल, लोकसभा सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, संसदीय सचिव श्री लखन लाल देवांगन, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 
 
क्रमांक-697/स्वराज्य

मुख्यमंत्री की घोषणा के छठवें दिन से मिलने लगी बैंकिंग सेवाएं : महानदी के उदगम क्षेत्र में लोक सुराज की एक बड़ी उपलब्धि

रायपुर, 12 मई 2017


महानदी के उदगम स्थल सिहावा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की घोषणा के सिर्फ एक सप्ताह के भीतर ग्रामीणों को आज से बैंकिंग सुविधाएं मिलने लगी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री छह दिन पहले सात मई को वहां अचानक पहुंचे थे। उन्होंने सिहावा में आयोजित समाधान शिविर में स्थानीय लोगों के अनुरोध पर सिहावा में बैंक की प्रारंभिक सेवाएं जल्द शुरू करने की घोषणा की थी और मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड को इसके लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि लोगों को बैंक सेवाओं से जोड़ने के लिए फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी और बहुत जल्द वहां किसी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा भी शुरू की जाएगी।
राज्य सरकार के अधिकारियों ने तत्परता से पहल करते हुए मुख्यमंत्री की घोषणा के छठवें दिन वहां छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक की ओर से बिजनेस कॉरेस्पांडेंट नियुक्त कर दिया। यह ग्रामीण बैंक की माइक्रो एटीएम और ग्राहक सेवा केन्द्र के रूप में काम करेगा। सिहावा क्षेत्र के सर्वश्री अंजोर सिंह, चंद्रशेखर शांडिल्य, जनपद सदस्य श्रीमती प्रीति यदु, सरपंच श्रीमती उषा देवी नाग, पंच श्री किशन नाग और अन्य कई ग्रामीणों ने बैंकिंग सुविधा शुरू होने पर इसे अपने लिए और अपने क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए लोक सुराज अभियान की एक बड़ी उपलब्धि बताया। ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। स्थानीय निवासी श्री अंजोर सिंह का कहना था कि ग्राम पंचायत मुख्यालय सिहावा इस इलाके में व्यापार-व्यवसाय के प्रमुख केन्द्र के रूप में तेजी से उभर रहा है। राईस मिल, पोल्ट्री फार्म सहित विभिन्न विभागों के अनेक स्थानीय कार्यालय यहां संचालित हो रहे हैं। इसे देखते हुए बैंक सुविधा की जरूरत यहां लम्बे समय से महसूस की जा रही थी।
ग्रामीणों ने बताया कि राष्ट्रीयकृत बैंक सिहावा से दस किलोमीटर दूर विकासखण्ड मुख्यालय नगरी में है, जहां काफी भीड़ रहती है। सिहावा के लोगों को उस बैंक शाखा में जाने पर सुबह से दोपहर या शाम तक लाईन में इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब सिहावा में ग्रामीण बैंक का माइक्रो एटीएम और ग्राहक सेवा केन्द्र शुरू हो जाने पर हम लोगों को काफी राहत मिलेगी। सिहावा में बैंक सुविधा शुरू हो जाने पर आस-पास के ग्राम पाईकभाठा, सोनागर, पंडरीपानी, सेमरा, बिरगुड़ी, टांगापानी, चर्रा और सिरसिदा सहित लगभग 24 गांवों की 25 हजार की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। सरपंच श्रीमती उषादेवी नाग ने कहा-इससे अब हमारे क्षेत्र के ग्रामीणों में बचत की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन मिलेगा और इलाके में बैंक सेवाओं के जरिए आर्थिक विकास के नये दौर की शुरूआत होगी। धमतरी जिले के कलेक्टर डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने आज सिहावा में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र (बिजनेस कॉरेस्पांडेंट) तथा माइक्रो एटीएम का शुभारंभ किया। लीड बैंक मैनेजर श्री अमित रंजन ने बताया कि सिहावा में बैंक शाखा स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से प्रयास किए जा रहे हैं।

 
 क्रमांक-699/स्वराज्य

रायपुर : मंत्रीपरिषद की बैठक 23 मई को


रायपुर 12 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में मंत्रीपरिषद की बैठक 23 मई 2017 मंगलवार को सवेरे 11.30 बजे मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित होगी। 
क्रमांक-690/सुदेश

लोक सुराज अभियान : मुख्यमंत्री 14 और 15 मई को रायगढ़ और बालोद जिले के दौरे पर

रायपुर, 12 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत 14 और 15 मई को रायगढ़ और बालोद जिले के दौर पर रहेंगे। डॉ. सिंह 14 मई को सवेरे 9.00 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे। मुख्यमंत्री किन्हीं दो गांवों में पहुंचकर वहां चौपाल में ग्रामीणों से शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे रायगढ़ आएंगे और वहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शाम चार बजे समीक्षा बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.40 बजे जनप्रतिनिधियों, प्रतिनिधि मंडलों और प्रबुद्ध नागरिकों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम रायगढ़ में करेंगे। डॉ. सिंह अगले दिन 15 मई को रायगढ़ से सवेरे 9.15 बजे रवाना होकर किसी दो गावों में जाएंगे और वहां शासकीय योजनाओं की मैदानी स्थिति का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.40 बजे बालोद आएंगे और वहां शाम चार बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बालोद और धमतरी जिले में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.40 बजे जनप्रतिनिधियों, प्रतिनिधि मंडलों और नागरिकों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम बालोद में करेंगे। डॉ. सिंह 16 मई को बालोद में सवेरे 9.20 बजे गंगा मंदिर में जल यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पूर्वान्ह 11.40 बजे रायपुर लौट आएंगे। 

क्रमांक-689/सोलंकी

फोटो : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की..

रायपुर, 12 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की।

रायपुर : पंचायत मंत्री श्री अजय चन्द्राकर का दौरा कार्यक्रम

रायपुर, 12 मई 2017

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर कल शनिवार को लोक सुराज अभियान के तहत महासमुन्द जिले का दौरा करेंगे। श्री चन्द्राकर 13 मर्ह को सवेरे ग्यारह बजे रायपुर से झलप के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर बारह बजे झलप पहुंचेंगे और वहां आयोजित लोक सुराज अभियान में शामिल होंगे। श्री चन्द्राकर इसकेे बाद कुरूद विकासखण्ड के ग्राम भोथली जाएंगे और वहां आयाजित स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। श्री चन्द्राकर इन कार्यक्रमों के बाद रायपुर लौट आएंगे। 
क्रमांक-688/ओम

करौली शिविर में 993 आवेदनों का हुआ समाधान

रायपुर, 12 मई 2017
लोक सुराज अभियान के तहत सरगुजा जिले की लुण्ड्रा जनपद के ग्राम पंचायत करौली में आयोजित समाधान शिविर में 993 आवेदनों के निराकरण किया गया। शिविर में लुण्ड्रा विधायक श्री चिंतामणी महाराज, जनपद उपाध्यक्ष श्री देवनारायण यादव, पूर्व महापौर श्री प्रमोद मिंज सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए । शिविर मंे करौली कलस्टर के गांवो में मनरेगा के तहत 8 तालाब गहरीकरण, 2 निजी भूमी समतलीकरण, एक निजी डबरी निर्माण, 5 मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण, 9 नया ट्रॉन्सफार्मर लगाने और 5 पम्प कनेक्शन मंजूर किया गया । पेय जल ब्यवस्था के लिये 17 हैण्डपम्प स्थापित करने, 3 नल-जल योजना शुरू करने और 2 हैण्डपम्प सुधारने की स्वीकृति दी गई । राजस्व विभाग द्वारा 17 नामांतरण, 21 बंटवारा, 4 सीमांकन, 3 ऋण पुस्तिका, 18 पट्टा, 4 वन पट्टा प्रदान किया गया। खाद्य विभाग द्वारा एक हितग्राही को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन स्वीकृत किया गया । 13 नवीन राशन कार्ड बनाए गए और 154 नया नाम जोड़ा गया। करौली कलस्टर में ग्राम पंचायत गंगौली, गुजरवार, सहनपुर, अगासी, पटोरा, सखौली, जमीरा, बरडीह एवं बरकोल ग्राम पंचायत शामिल हैंे।
                                            
  क्रमांक-693/सी.एल.

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को मिलेंगे पक्के मकान: श्री दयाल दास बघेल

सहकारिता मंत्री ग्राम नारायणपुर के समाधान शिविर में हुए शामिल
ढाई हजार से ज्यादा समस्याओं का हुआ समाधान
रायपुर, 12 मई 2017
 सहकारिता, संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप वर्ष 2022 तक सभी गरीब पात्र हितग्राहियों के लिए पक्के मकान बनाये जाएंगे। श्री बघेल आज बेमेतरा जिले के ग्राम नारायणपुर में आयोजित लोक समाधान शिविर में आए लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्धारित मापदंडों के आधार पर पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृत करने का कार्य जारी है। उन्होंने हितग्राहियों को बताया कि आवास उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायतवार सूची तैयार की गई है। जिसके अनुसार 2022 तक सभी को आवास उपलब्ध कराये जाएंगे। श्री बघेल ने कहा कि सरकार जनता की आवश्यकता को ध्यान में रखकर योजना संचालित कर रही है। इन योजनाओं से लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सभी पात्र महिला हितग्राहियों को क्रमशः गैस सिलेण्डर और चुल्हा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने राशनकार्ड में सभी पात्र लोगों का नाम जोड़ने का भी भरोसा दिलाया।
संस्कृति मंत्री श्री बघेल ने क्षेत्र के किसानों को अवगत कराया कि शासन द्वारा क्षेत्र को सूखा घोषित किया गया है साथ ही प्रभावित किसानों के लिए राहत राशि भी स्वीकृत की गई है। इसका वितरण राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम की राशि से क्षेत्र के किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या के लिए 14 वें वित्त आयोग द्वारा ग्राम पंचायतों को राशि उपलब्ध कराई गई है, ग्राम पंचायत के सरपंच इस राशि से पेयजल की व्यवस्था प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करायें। लोक सुराज अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस समाधान शिविर में कलस्टर से संबंधित 10 ग्राम पंचायत क्रमशः अमलडीहा, भिलौनी, चकरवाय, दर्री, गुंजेरा, झुलना, नारायणपुर, नवागांव, परसदा और भोपसरा से संबंधित लोगों की 2709 मांग/समस्याओं का समाधान किया गया। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 2115 तथा अन्य विभागों द्वारा 594 मांग/समस्याओं का समाधान शामिल है। शिविर में खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बिमला यादव, प्रेमबाई, कुमारी बाई, लता और अमृत बाई सहित 38 महिला हितग्राहियों को गैस सिलेण्डर एवं चुल्हा वितरित किए।
 राजस्व विभाग द्वारा ग्राम नारायणपुर निवासी सूखा प्रभावित कृषक निर्मला बाई, रविदास, अर्जुन, संतोष और चैतराम को सूखा राहत राशि का चेक तथा ग्राम दर्री के देवादास, सुरेश, हीरालाल, जीवन और कमलेश को मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरित किए। इसी प्रकार श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित राजमाता विजयाराजे सामूहिक विवाह योजनांतर्गत 15 श्रमिक हितग्राहियों को प्रति हितग्राही 20-20 हजार रूपये के मान से 3 लाख रूपए एन.पी.एफ.टी. के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में जमा कराया गया। योजनांतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों में क्रमशः मिलापा ग्राम गिधवा, सावित्री बाई ग्राम केशला, चंद्रप्रकाश ग्राम कान्हरपुर, इंद्राणी ग्राम कान्हरपुर, लखन ग्राम नगधा, जीरा बाई ग्राम भोपसरा, पुरौतिन ग्राम अतरगंवा, चंद्रप्रकाश ग्राम कन्हारपुर, सोहागा बाई ग्राम एरमशाही, कुंजराम ग्राम पौसरी, जीरा बाई ग्राम भोपसरा, धनसिंग ग्राम भीखमपुर, सरजू ग्राम डंगनिया, रामकली ग्राम पौसरी और अमरसिंह ग्राम डंगनिया के नाम शामिल है। शिविर में अधिकारियों द्वारा विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस विभाग द्वारा चिटफंड कंपनी के झांसे में न आने और साइबर क्राईम से बचने के विस्तारपूर्वक सुझाव दिया। शिविर में जिले के विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। 
 क्रमांक-692/चौधरी

केन्द्रीय अल्प संख्यक कल्याण मंत्री ने राज्य हज कमेटी द्वारा तैयार हज गाईड मोबाईल एप्प की सराहना की

रायपुर, 12 मई 2017

 केन्द्रीय अल्प संख्यक कल्याण मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा तैयार हज गाईड मोबाईल एप्प की प्रशंसा की है। राज्य हज आयोग के अध्यक्ष सैय्यद सैफुद्दीन ने आज बताया कि नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय हज सम्मेलन में केन्द्रीय अल्प संख्यक कल्याण मंत्री श्री नकवी द्वारा छत्तीसगढ़ के हज यात्रियों के लिए हज प्रशिक्षण डिजिटल करने पर राज्य हज आयोग को बधाई दी गई है। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां हज यात्रियों को हज गाईड मोबाईल एप्प उपलब्ध कराया जा रहा है। 

क्रमांक-696/प्रेमलाल

छत्तीसगढ़ में वर्ष 2017 में 48 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोआई का लक्ष्य

रायपुर, 12 मई 2017
राज्य शासन के कृषि विभाग ने खरीफ मौसम 2017 में 48 लाख हेक्टेयर रकबे में विभिन्न खरीफ फसलों की बोनी करने का लक्ष्य रखा है। इनमें सबसे अधिक 36 लाख 50 हजार हेक्टेयर में धान बोने की तैयारियां की गई है।
कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां बताया कि खरीफ मौसम 2017 में कुल 39 लाख 60 हजार हेक्टेयर में अनाज, तीन लाख 83 हजार हेक्टेयर में दलहन, तीन लाख 12 हजार हेक्टेयर में तिलहन तथा एक लाख 45 हजार हेक्टेयर में साग-सब्जी और गन्ना लगाने का कार्यक्रम बनाया गया है। श्री अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2016 में 48 लाख 10 हजार हेक्टेयर रकबे में खरीफ फसलों की बोआई करने का लक्ष्य रखा गया था, इसके विरूद्ध 47 लाख 90 हजार 510 हेक्टेयर में विभिन्न खरीफ फसलें लगाई गई थीं। वर्ष 2016 में 86 लाख 95 हजार 700 मीटरिक टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था, जबकि 88 लाख 61 हजार 810 मीटरिक टन पैदावार हुई। श्री अग्रवाल ने बताया कि खरीफ मौसम 2017 में अनाज, दलहन, तिलहन और साग-सब्जियों का 91 लाख 76 हजार 280 मीटरिक टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।
 
क्रमांक-691/राजेश

राष्ट्रीय सेवा योजना की राज्य स्तरीय बैठक मंत्रालय में 16 मई को

रायपुर, 12 मई 2017
 उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में 16 मई को पूर्वान्ह ग्यारह बजे से नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) के कक्ष क्रमांक एस 0-12 में राष्ट्रीय सेवा योजना की राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की गई है। बैठक में 21 जून-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन और राष्ट्रीय सेवा योजना के गतिविधियों के संबंध में चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की वार्षिक पत्रिका ‘समर्पण’ और ‘एनएसएस डायरेक्ट्री’ का विमोचन भी किया जाएगा। 

क्रमांक-695/प्रेमलाल

संस्कृत विद्यामंडलम् के नये अध्यक्ष स्वामी परमात्मानंद और नये सदस्यों सहित पदभार ग्रहण किया


श्रम मंत्री श्री राजवाड़े ने दी शुभकामनाएं

रायपुर, 12 मई 2017
छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् के नये अध्यक्ष स्वामी परमात्मानंद ने आज शाम यहां न्यू राजेन्द्र नगर स्थित विद्यामंडलम् के कार्यालय में नये सदस्यों सहित पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर श्रम मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े ने अध्यक्ष और सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
श्रम मंत्री श्री राजवाड़े ने कहा कि संस्कृत विद्यामंडलम् में पदाधिकारियों की नियुक्ति से इसके काम-काज में गति आएगी। इससे छत्तीसगढ़ में संस्कृत भाषा के विकास को और बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष स्वामी परमात्मानंद ने कहा कि राज्य में विद्यामंडलम के सभी पदाधिकारियों के सहयोग से संस्कृति भाषा के संवर्धन और संरक्षण के लिए हर संभव पहल होगी, जिससे छत्तीसगढ़ में संस्कृत भाषा का तेजी से विकास हो। समारोह को संबोधित करते हुए संस्कृत विद्यामंडलम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गणेश कौशिक ने बताया कि राज्य में संस्कृत विद्यामंडलम के गठन के समय केवल 13 संस्कृत विद्यालय संचालित थे। वर्तमान में इनकी संख्या बढ़कर 174 हो गई है।
छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम के नवनियुक्त सदस्यों में पंडित काशीनाथ चतुर्वेदी, श्री जनकराम साहू, श्री केशव पटेल, श्री निलेश शर्मा, श्री गोपाल प्रसाद तिवारी, श्री हंसराज रहंगडाले, श्री राजकुमार तिवारी, श्री रावेन्द्र प्रसाद मिश्रा, श्री यमुना प्रसाद शास्त्री शामिल है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा आयोग के अध्यक्ष श्री चंद्रभूषण शर्मा, राज्यसभा के पूर्व सांसद श्री गोपाल व्यास सहित सर्वश्री पवन साय, रमेश मोदी, सच्चिदानंद उपासने, मुकुंद अम्बर्डे, जगदीश उपासने, नंदकुमार देवांगन, रामचरण पाण्डव, श्रीमती अरूणा सिंह, मथुरा सोनी उपस्थित थे। 

 क्रमांक-694/प्रेमलाल

रायपुर : चक्रवाय एनीकट के लिए 11.20 करोड़ रूपए मंजूर

रायपुर 12 मई 2017
राज्य शासन द्वारा बेमेतरा जिले के बेमेतरा विकासखण्ड में शिवनाथ नदी पर चक्रवाय (तुमा) एनीकट के लिए 11 करोड़ 20 लाख रूपए की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के निर्माण से निस्तार, भू-जल संर्वधन और किसानों को उनके स्वयं के साधन से 40 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। जल संसाधन विभाग ने इस आशय का आदेश यहां मंत्रालय से जारी कर दिया है।
क्रमांक-686/काशी

Raipur : Rs 11.20 crore sanctioned for Chakravaay anicut

Raipur, 12 May 2017

 State Government has provided revised administrative sanction of Rs 11 crore 20 lakh for Chakravaay (Tuma) anicut on Shivnath River in Bemetara block of Bemetara district. Completion of this scheme will provide irrigation facility for 40 hectare area from farmers' own resources and also enable groundwater augmentation. Order in the context has been issued by Water Resource Department from Mantralaya (Mahanadi Bhavan).

number-686/Kashi/Sana

रायपुर : घुरऊ जलाशय योजना के लिए 11.76 करोड़ रूपए स्वीकृत

रायपुर 12 मई 2017
राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा महासमुंद जिले के सरायपाली विकासखण्ड में घुरऊ जलाशय योजना के निर्माण के लिए 11 करोड़ 76 लाख रूपए की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के निर्माण से 243 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ मौसम में और 127 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी मौसम में सिंचाई सुविधा मिलेगी। इस आशय का आदेश यहां मंत्रालय से जारी कर दिया गया है।
क्रमांक-685/काशी

Raipur : Rs 11.76 crore sanctioned for Ghurau Water Reservour Scheme

Raipur, 12 May 2017

State Government's Water Reservoir Department has provided revised sanction of Rs 11 crore 76 lakh for Ghurau Water Reservoir in Saraipali block. Construction of this scheme will provide irrigation facility in 243 hectare area in Kharif season and 127 hectare area in rabi season. Orders in the context have been issued from Secretariat.
number-685/Kashi/Sana

रायपुर : आमामुड़ा व्यपवर्तन के लिए 38.41 करोड़ रूपए से ज्यादा राशि मंजूर

रायपुर 12 मई 2017
राज्य शासन द्वारा बिलासपुर जिले के कोटा विकासखण्ड में आमामुड़ा व्यपवर्तन योजना के लिए 38 करोड़ 41 लाख 79 हजार रूपए की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह मंजूरी जल संसाधन विभाग द्वारा यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से दी गई है। इस योजना के निर्माण से 1200 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ मौसम में और 400 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी मौसम में सिंचाई सुविधा मिलेगी।
क्रमांक-684/काशी

Raipur : Rs 38.41 crore sanctioned for Amamuda diversion

Raipur, 12 May 2017

State Government has given revised administrative sanction of Rs 38 crore 41 lakh 79 thousand for Aamamuda Diversion Scheme in Kota block of Bilaspur district. This sanction has been given by Water Resource Department from Mantralaya (Mahanadi Bhavan). Construction of this scheme will provide irrigation facility in 1200 hectares in kharif season and 400 hectares in rabi season.
number-684/Kashi/Sana

रायपुर : राज्य के 3.40 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार के लिए बनाया गया हुनरमंद : कौशल विकास का मिला निःशुल्क प्रशिक्षण

अब तक 86 हजार से ज्यादा युवाओं को मिला रोजगार
रायपुर, 12 मई 2017

राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़़ने के लिए अनेक ऐसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कम पढ़े-लिखे युवाओं भी आत्मनिर्भर होने लगे हैं । मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के जरिए उन्हें उनकी अभिरूचि और स्थानीय बाजार मंाग के के अनुसार हुनरमंद बनाया जा रहा है। इसके साथ ही उनके लिए ऋण और अनुदान योजनाएं भी चल रही हैं । तकनीकी शिक्षा, कौशल उन्नयन और रोजगार विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि लगभग साढ़े तीन साल पहले शुरू की गयी मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत राज्य में अब तक 3 लाख 7 हजार 912  युवाओं को विभिन्न विभागों की ओर से प्रशिक्षण दिलाया जा  चुका है। इसी तरह सभी 27 जिलोें में संचालित आजीविका (लाइवलीहुड) कॉलेजों में लगभग 33 हजार युवाओं को विभिन्न व्यवसायों के अल्प अवधि के पाठयक्रमों में प्रशिक्षित  हो चुके हैं । इस प्रकार लगभग तीन लाख 40 हजार 912 युवाओं को रोजगारमूलक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। वही इनमें से  86 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार मिला है। लाइवलीहुड कॉलेजों में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण की भी सुविधा दी जा रही है । वित्तीय वर्ष 2017-18 में 27 हजार प्रशिक्षाणार्थियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है।  पांचवी-आठवीं युवा भी इन योजनाओं में प्रशिक्षण  लेकर हुनरमंद बन सकते हैं ।
तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के निर्देश पर अभी हाल ही में राज्य स्तर पर तथा जिला स्तर पर संचालित कौशल प्रशिक्षण के दौरान आकस्मिक निरीक्षण कर कौशल प्रशिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण के लिए  अधिकारियों द्वारा राजनांदगांव में पांच संस्थाओं, बेमेतरा में तीन संस्थाओं, तथा बलौदाबाजार में तीन संस्थाओं संचालित किये जा रहे कौशल प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें राजनांदगांव के दो निजी संस्थाओं (ग्रेस एवं अपेक्स) में प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति कम होने के कारण उनके प्रशिक्षण के समयावधि में वृद्धि किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। बेमेतरा में दो निजी संस्थाओं (नैनो प्रोडक्शन एवं सर्व एजुकेशन बेमेतरा) में संचालित बैच को निरस्त करने तथा बलौदाबाजार अशासकीय आई.टी.आई. कमलकांत शुक्ला में प्रशिक्षणार्थियों की अनुपस्थित के कारण पांच बैच निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई । 
क्रमांक-683/पाराशर

Raipur : 86, 000 youth got employment,skills up-gradation free of charges : 3.40 lakh youth trained in various vocations

Raipur, 12 May 2017

The State Government had been operating several projects for upgrading the skills of youth. The youth are becoming self-reliant by taking full advantage of the several schemes launched by the State Government. The youth are being trained under the Chief Minister Skills' Up-gradation Project as per their interests and demands in the job market. Loans are offered at reasonable rates of interests and subsidies are also given. Technical Education, Skills' Up-gradation and Employment Department officials said that the project had been launched around three-and- half- years- ago and 3 lakh 7 thousand 912 youth had been trained in several trades. Similarly 33 thousand youth had been trained at Livelihood Colleges in all the 27 districts in short-term courses. About 86 thousand youth had been provided employment or self-employment. The Livelihood Colleges provide free training -cum-boarding facilities to youth. The target is to train 27 candidates in the fiscal 2017-2018. Youth who have passed fifth-eighth standards are also being trained in various trades.

683/Parashar/Pradeep    

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...