रायपुर, 07 जुलाई 2017
भारत सरकार अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, इसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी) के ऐसे छात्र जिन्होंने पिछले वर्ष की परीक्षा में पचास प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं, उन्हें पात्रतानुसार प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट कम -मिन्स छात्रवृत्ति दी जाती है। आवेदक नवीन छात्रवृत्ति एवं छात्रवृत्ति के नवीनीकरण के लिए ओवदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य के अल्पसंख्यक आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुूसार प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए छात्र के अभिभावक की वार्षिक आमदनी एक लाख रूपये, पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए दो लाख रूपये और मेरिट-कम-मिन्स छात्रवृत्ति के लए अभिभावकों की आमदनी दो लाख पचास हाजर रूपये वार्षिक निर्धारित की गई है। नवीन छात्रवृत्ति के लिए आवेदक 31 अगस्त 2017 तक और छात्रवृत्ति नवीनीकरण के लए 31 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकेंगे।
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वर्ष 2017-18 हेतु छात्र आन लाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अल्प संख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू स्कालरशिप डॉट जीओवी डॉट इन (www. Scholasrships.gov.in) के होम पेज पर FAQs (एफएक्यूएस) मे आवेदन पत्र दिया गया है। नवीन छात्रवृत्ति का लक्ष्य निर्धारित है। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए छात्र छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के कार्यालय पुराना नर्सेस हॉस्टल डीकेएस भवन के पीछे रायपुर से सम्पर्क कर सकते हैं। आयोग का ईमेल आईडी (सी.जी. मायनॉरिटि एट द रेट जी मेल डॉट काम) पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
क्रमांक-1490/चौधरी