Saturday, 1 July 2017

‘हमर छत्तीसगढ़’ भौगोलिक और भावनात्मक जुड़ाव की योजना: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री षामिल हुए योजना की प्रथम वर्षगांठ के समारोह में

केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी राज्य: श्री गेहलोत
रायपुर, 01 जुलाई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रात नया रायपुर में ‘हमर छत्तीसगढ़ योजना’ की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने की। प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, सहकारिता, पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू और अन्य अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न जिलों से आए पंचायत प्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस योजना को छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के भौगोलिक और भावनात्मक जुड़ाव की योजना बताया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा पंचायत राज संस्थाओं और सहकारिता क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को इस योजना के तहत रायपुर और नया रायपुर आमंत्रित कर विकास गतिविधियों का अवलोकन करवाया जा रहा है। अब तक पौने दो लाख से ज्यादा प्रतिनिधियों में से 75 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि यहां आकर विधानसभा, कृषि विश्वविद्यालय, मंत्रालय, विज्ञान केन्द्र आदि संस्थाओं का अध्ययन-भ्रमण कर चुके हैं। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने योजना का पहला साल सफलतापूर्ण होने पर सभी सहयोगियों को बधाई दी। डॉ. सिंह ने कहा - यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से शुरू की गई है। ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को राज्य के विकास के लिए संचालित गतिविधियों और राजधानी में स्थापित अधोसंरचनाओं को दिखाकर विकास के प्रति उनमें एक नया दृष्टिकोण विकसित करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक जुलाई 2016 को इस योजना का शुभारंभ किया था। मुख्यमंत्री ने आज इस योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में आयोजित समारोह में अध्ययन भ्रमण पर आए सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर और रायगढ़ जिले के पंच-सरपंचों को संबोधित किया। डॉ. सिंह ने योजना से जुड़े सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों तथा कर्मचारियों कोे बधाई दी।     मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि आगामी जून माह तक पंचायत एवं सहकारिता क्षेत्र के दो लाख जनप्रतिनिधियोें को राजधानी रायपुर का भ्रमण कराया जाएगा। उन्होने जनप्रतिनिधियों को कहा कि हमर छत्तीसगढ़ योजना जनप्रतिनिधियों को उनकी जानकारी का विस्तार करने का अवसर देती है। उन्होने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अच्छा काम करते रहेंगे तो वे निरंतर आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं  अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने कहा - छत्तीसगढ केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में देश का अग्रणी राज्य है। उन्होने हमर छत्तीसगढ़ योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे क्षेत्र के लोगों और उनकी संस्कृति को जानने-समझने का अवसर मिलता है। इससे लोगों के बीच भाईचारा और अपनापन बढ़ता है साथ ही विकास के प्रति नया नजरिया विकसित होता है। प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों ने गांवों को खुले में शौचमुक्त करने के लिये अच्छा कार्य किया है। कई विकसित राज्यों में भी कई गांव खुले में शौचमुक्त नही हो पाए हैं। उन्होने कहा  कि गंावों में निर्माण कार्याें के साथ बच्चों की शिक्षा और सुपोषण की जिम्मेदारी भी सरपंचों की है।
 राज्य शासन की ‘हमर छत्तीसगढ़ योजना‘ के तहत पहले साल प्रदेश के करीब 78 हजार निर्वाचित जनप्रतिनिधि रायपुर और नया रायपुर के अध्ययन भ्रमण पर आ चुके हैं। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमषीला साहू विषेष अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित थी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘हमर छत्तीसगढ़ योजना‘ पर केन्द्रित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। उन्होंने परिसर में महिला समूह द्वारा संचालित ‘बिहान बाजार‘ का शुभारंभ किया।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री  अजय चन्द्राकर ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘हमर छत्तीसगढ़ योजना‘ एवं भावनात्मक योजना है। जो छत्तीसगढ़ वासियों को अपनी समृद्ध विरासत, परम्परा, विकास के साथ जोड़ती है। इस योजना में पहली बार राजधानी आए जनप्रतिनिधियों में से अनेक ने पहली बार हवाई जहाज और रेल देखी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बिना किसी आन्दोलन के प्रदेष वासियों को छत्तीसगढ़ के रूप में नये राज्य की सौगात दी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। देश भर में चर्चित ‘हमर छत्तीसगढ़ योजना‘ को देखने-समझने कई राज्यों के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी आ चुके हैं। इनमें बिहार के तत्कालीन राज्यपाल श्री रामनाथ कोविंद और झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष सहित राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तरप्रदेश और हरियाणा के मंत्री शामिल हैं। विगत 01 नवम्बर को राज्योत्सव 2016 का शुभारंभ करने आए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उस दौरान अध्ययन भ्रमण पर आए पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। उन्होंने योजना को काफी सराहा भी था। भारत सरकार के पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय सहित अनेक मंत्रालयों के अधिकारी भी योजना को जानने-समझने आवासीय परिसर पहुंचे हैं।
गांवों और कस्बों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अध्ययन, शिक्षण-प्रशिक्षण और उनका अनुभव संसार समृद्ध करने के उद्देश्य से इस अनूठी योजना की शुरूआत पिछले वर्ष 01 जुलाई को की गई थी। योजना के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ में पिछले डेढ़ दशक में हुए विकास कार्यों, कृषि और विज्ञान के क्षेत्र में हो रही नित नई प्रगति एवं प्रदेश की संस्कृति व कला सहित शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। विगत एक वर्ष में छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों और 146 विकासखंडों के पंचायत प्रतिनिधि दो दिनों के अध्ययन भ्रमण पर राजधानी रायपुर आए। इनमें हजारों की संख्या में बस्तर और सरगुजा जैसे सुदूर वनांचलों के जनप्रतिनिधि शामिल थे, जिन्हें इस योजना की बदौलत पहली बार राजधानी देखने का मौका मिला। यह सिलसिला आगामी एक वर्ष यानि 30 जून 2018 तक और तक जारी रहेगा। सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी 02 अक्टूबर 2016 से इस योजना से जोड़ा गया है।
अध्ययन भ्रमण पर आने वाले पंचायत प्रतिनिधि अपने गांव की मिट्टी, पानी और वहां पाए जाने वाले विशेष प्रजाति का पौधा लेकर आते हैं। इसे वे नया रायपुर में लगाते हैं। इस तरह राजधानी नया रायपुर से प्रदेश का हर गांव जुड़ रहा है। दो दिनों के अध्ययन प्रवास के दौरान पंच-सरपंचों को जंगल सफारी, मंत्रालय, विधानसभा, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, साइंस सेंटर, ऊर्जा पार्क, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, फाइव-डी इमर्सिव डोम, माना विमानतल एवं पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण कराया जाता है। पुरखौती मुक्तांगन में लाइट एंड साउंड शो के जरिए उन्हें छत्तीसगढ़ से जुड़े पौराणिक आख्यानों, इतिहास, पुरातत्व, संस्कृति, छत्तीसगढ़ के अलग राज्य बनने की कहानी के साथ ही प्रदेश की उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी जाती है।
भ्रमण के साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों के लिए आवासीय परिसर में प्रशिक्षण एवं सामूहिक चर्चा का आयोजन किया जाता है। इसमें वे विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी अपने अनुभव साझा करते हैं। स्वच्छता एवं विधिक संबंधी जागरूकता के लिए भी यहां नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। भ्रमण पर आने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को योगाभ्यास भी कराया जाता है। योग प्रशिक्षक की देखरेख में वे विभिन्न आसनों का अभ्यास करते हैं। साथ ही उन्हें स्वस्थ और प्रसन्न रहने के गुर भी बताए जाते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘हमर छत्तीसगढ़ योजना‘ में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सर्वश्री सुभाष मिश्रा, दिनेष अग्रवाल, आनंद रघुवंषी, सुश्री अभिलाषा आनंद और सुश्री राधिका श्रीवास्तव को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एम. के. राऊत ने योजना के स्वरूप पर विस्तार से प्रकाष डाला। समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के सचिव श्री पी.सी. मिश्रा, पर्यटन विभाग के सचिव सुश्री निहारिका बारिक सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी समारोह में उपस्थित थे।
क्रमांक-1427/हीरा देवांगन

हमर छत्तीसगढ़ का पहला साल पूर्ण : मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री ने दी बधाई

   रायपुर, 01 जुलाई 2017

राज्य सरकार द्वारा दो साल के लिए संचालित ‘हमर छत्तीसगढ़ योजना’ का पहला साल आज पूरा हो गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने सभी लोगों को बधाई दी। उन्होंने रात्रि नया रायपुर स्थित हमर छत्तीसगढ़ परिसर में आयोजित समारोह में इस योजना पर आधारित एक कॉफी टेबल पुस्तिका का विमोचन किया। समारोह में प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, सहकारिता, पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री दयाल दास बघेल, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू और संसदीय सचिव श्री लखन लाल साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह और केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने हमर छत्तीसगढ़ योजना के प्रथम वर्ष पूर्ण होने और द्वितीय वर्ष में प्रवेश पर सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत प्रदेश के पौने दो लाख से ज्यादा पंचायत प्रतिनिधियों और सहकारिता क्षेत्र के प्रतिनिधियों को अलग-अलग समूहों में आमंत्रित कर रायपुर और नया रायपुर का अध्ययन दौरा करवाया जा रहा है। इनमें से अब तक 75 हजार से ज्यादा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने यह अध्ययन दौरा पूर्ण कर लिया है। उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा, मंत्रालय, कृषि विश्वविद्यालय सहित रायपुर और नया रायपुर में विकसित अधोसंरचनाओं और प्रतिष्ठानों को दिखाया जा रहा है।
क्रमांक-1426/स्वराज्य

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट और संस्था का स्थापना दिवस : अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में चार्ट की महत्वपूर्ण भूमिका: गहलोत

जीएसटी एक ऐतिहासिक कदम: डॉ. रमन सिंह 
 
रायपुर, 01 जुलाई 2017

 राजधानी रायपुर में आज द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट और संस्था के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू सहित अनेक वरिष्ठ जन शामिल हुए। श्री गेहलोत ने कहा - जीएसटी लागू होने पर  हमारे देश की अर्थव्यवस्था में एक नई शुरूआत हुई। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने व्यापक जनहित और राष्ट्रहित में यह कदम उठाया है। इससे देश में व्यापार-व्यवसाय के लिए बेहतर वातावरण बनेगा। श्री गेहलोत ने कहा -  देश की अर्थव्यवस्था को और भी अधिक बेहतर बनाने में  इसमें चार्टर्ड एकाउंटेंटों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने और मुख्यमंत्री ने चार्टर्ड एकाउंटेंट की संस्था के स्थापना दिवस पर चार्टर्ड एकाउंटेंटों को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने संस्था की स्मारिका का विमोचन भी किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा - जीएसटी देश में कर सुधारों के सरलीकरण की प्रक्रिया है। इससे देश के सभी राज्यों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में केलकर समिति ने जीएसटी लागू करने का सुझाव दिया था तब से लागू करने का प्रयास किया जाता रहा। पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दृढ़ इच्छा शक्ति और साहस दिखाकर इसे लागू किया। अब 16 प्रकार के कर के सरलीकरण होगा और सूचना तकनीक का प्रयोग होगा। नई व्यवस्था लागू होगी। एक देश, एक टैक्स और एक बाजार की व्यवस्था लागू होगी। डॉ. रमन सिंह ने कहा - आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देशी रियासतों का एकीकरण करते हुए भारत संघ का निर्माण किया था। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जीएसटी के माध्यम से देश के राज्यों को जोड़ने का काम किया है। यह एक ऐतिहासिक कदम हैं। इससेे छत्तीसगढ़ भी आर्थिक विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।  
इस अवसर पर मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री सहित सभी उपस्थित जनों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट के स्थापना दिवस पर आज नई दिल्ली में दिए गए भाषण को टेलीविजन पर सुना।
 
क्रमांक-1425/सचिन

मुख्यमंत्री आज नई दिल्ली जाएंगे

    रायपुर, 01 जुलाई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल दो जुलाई से नई दिल्ली-हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से अपरान्ह 3.05 बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर 4.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री अगले दिन तीन जुलाई को वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ. सिंह रात्रि विश्राम नई दिल्ली में करेंगे। मुख्यमंत्री चार जुलाई को नई दिल्ली से पूर्वान्ह 11.15 बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर 12.05 बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री वहां से कार द्वारा 1.15 बजे हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला स्थित सुन्दर नगर आएंगे और वहां राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ. सिंह इस कार्यक्रम के बाद चंडीगढ़ होते हुए शाम 5.15 बजे नई दिल्ली लौट आएंगे।

क्रमांक-1424/सोलंकी

मुख्यमंत्री ने किया ‘खगोल विज्ञान: जिज्ञासा और समाधान’ का विमोचन

    रायपुर, 01 जुलाई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में ‘खगोल विज्ञान: जिज्ञासा और समाधान’ पुस्तक का विमोचन किया। विख्यात खगोलशास्त्री, गणितज्ञ और दुनिया को गुरूत्वाकर्षण पर केंद्रित  ‘हॉयल-नार्लीकर सिद्धांत’ देने वाले वैज्ञानिक पदमविभूषण श्री जयंत विष्णु नार्लीकर इस पुस्तक के लेखक हैं। छत्तीसगढ़ हिन्दी ग्रंथ अकादमी द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक अंतरिक्ष, पृथ्वी और जीवन से जुड़े उन तमाम प्रश्नों का उत्तर है, जो बच्चों और आमजनों के मन में जब तक उठते रहते हैं। पुस्तक में विद्यार्थियों द्वारा डॉ. नार्लीकर से पूछे गए प्रश्नों और समाधानों को संग्रहित किया गया है। इस अवसर पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. एस.के. पाण्डेय, छत्तीसगढ़ हिन्दी ग्रंथ अकादमी के अध्यक्ष श्री शशांक शर्मा सहित सर्वश्री शाश्वत शुक्ला और अशेषवर वर्मा उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने पुस्तक के प्रकाशन पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

   क्रमांक-1417/सोलंकी

मुख्यमंत्री से रामपुर के ग्रामीणों की मुलाकात

    रायपुर, 01 जुलाई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में कबीरधाम जिले के लोहारा विकासखंड स्थित ग्राम रामपुर (ठाठापुर) से आए ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने गांव में विभिन्न आंतरिक सड़कों के निर्माण, मुक्तिधाम शेड निर्माण, हाईस्कूल में अतिरिक्त कमरे के निर्माण और कुंदरबाड़ी के पास पुलिया निर्माण के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने उनके ज्ञापन पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री मालू साहू, विष्णु, नेतराम, गौकरण, युगेन्द्र और गौतम शामिल थे।  
   क्रमांक-1418/सोलंकी

मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ आम शिक्षक संवर्ग कर्मचारी एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात

    रायपुर, 01 जुलाई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ आम शिक्षक (पंचायत/ नगरीय) संवर्ग कर्मचारी एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने डॉ. शिवनारायण द्विवेदी के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ आम शिक्षक (पंचायत/ नगरीय) संवर्ग कर्मचारी एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष श्री कमलेश्वर सिंह, शिक्षा कर्मी महासंघ एवं संचालक आम शिक्षक (पंचायत/ नगर निगम) एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष श्री राजनारायण द्विवेदी सहित मंच के अनेक पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे।
   क्रमांक-1419/सोलंकी

मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात

    रायपुर, 01 जुलाई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने हज कमेटी के अध्यक्ष श्री सैय्यद सैफुद्दीन के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को उन्होंने हज की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के हाजी अगले माह की 9 से 11 तारीख के बीच नागपुर रवाना होंगे। हज यात्रियों के प्रशिक्षण के लिए तैयार हज गाइड मोबाइल एप का प्रस्तुतिकरण मुख्यमंत्री के समक्ष दिया गया। यह एप प्रत्येक हज यात्री के मोबाइल पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस माह हज यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण किया जाएगा। हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों को वितरित किए जाने वाले हज प्रशिक्षण किट, हज किट और फर्स्टएड किट भी मुख्यमंत्री को प्रतिनिधि मंडल ने दिखाया। मुख्यमंत्री ने हज कमेटी द्वारा की जा रही तैयारियों की प्रशंसा की। उन्होंने प्रदेश के हाजियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रतिनिधि मंडल में हज कमेटी के सदस्य सर्वश्री अकबर अली (बब्बु भाई), मौलाना रिफअत अली, मो. सलीम खान, श्रीमती ताहिरा बानो अली और सचिव श्री साजिद मेनन शामिल थे।  

   क्रमांक-1420/सोलंकी

आषाढ़ पर्व 2017 का तीन दिवसीय आयोजन आज से

    रायपुर, 01 जुलाई 2017
राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आषाढ़ पर्व 2017 का तीन दिवसीय आयोजन यहां महंत घासीदास संग्रहालय परिसर स्थित मुक्ताकाश मंच पर कल दो जुलाई को शाम 6.30 बजे से शुरू होगा और चार जुलाई तक चलेगा।
    संस्कृति विभाग के संचालक श्री आशुतोष मिश्रा ने आज यहां बताया कि आषाढ़ पर्व के अवसर पर दो जुलाई को सुश्री भारती राजपुत का लोक गायन होगा। श्री के.के. पाटिल द्वारा सुगम गायन और रजी मोहम्मद द्वारा तरूणाई (पियानो वादन) की प्रस्तुती दी जाएगी। तीन जुलाई को सुश्री पलक तिवारी द्वारा कथक नृत्य, ममता आहार द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुती होगी। सुश्री रमादत्त जोशी द्वारा नृत्य नाटिका और नवागढ़ आकार 2017 के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी तरह से चार जुलाई को श्री दयालुराम यादव द्वारा बांस गीत, डॉ. राजश्री नामदेव श्रीराम संगीत महाविद्यालय रायपुर द्वारा कालीदास द्वारा रचित मेघदूत की प्रस्तुति दी जाएगी और श्री रिखी क्षत्रिय द्वारा ‘ताल छत्तीसगढ़’ की शानदार प्रस्तुति होगी।

   क्रमांक-1422/चौधरी






मुख्यमंत्री ने मोबाइल नेत्र क्लिनिक को दिखायी हरी झण्डी

मोबाइल क्लिनिक दूरदराज के हाट-बाजारों, स्कूलों और झुिग्गयों में करेगी निःशुल्क नेत्र जांच: मुख्यमंत्री ने करायी नेत्र जांच
रायपुर एक जुलाई 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सवेरे यहां अपने निवास से मोबाइल नेत्र क्लिनिक को हरी झण्डी दिखकर रवाना किया। यह मोबाइल क्लिनिक रायपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित बस्तर और सरगुजा संभाग के दूरस्थ अंचलों का दौरा करेगी और वहां हाट-बाजारों में ग्रामीणों की आंखों की निःशुल्क जांच कर उन्हें इलाज के लिए आवश्यक सलाह प्रदान करेगी। इस मोबाइल आई क्लिनिक में आंखों की संपूर्ण जांच, मोतियाबिंद, डायबिटिक रेटमापैथी, ग्लाकोमा, और चश्मे की जांच की सुविधा है। मोबाइल क्लिनिक स्कूलों में बच्चों और झुग्गी बस्तियों में भी जाकर लोगों की आंखों की जांच भी करेगी।
मुख्यमंत्री ने मोबाइल नेत्र क्लिनिक को रवाना करने के पूर्व अपनी आंखों की जांच भी करायी। यह मोबाइल आई क्लिनिक बजरंग पावर एवं इस्पात लिमिटेड कंपनी द्वारा राजधानी रायपुर के एम.जी.एम. नेत्र संस्थान को सौंपी गयी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह सामाजिक सरोकार से जुड़ जनहित का अच्छा काम है, इसके माध्यम से दूरस्थ अंचल के ग्रामीण, बुजुर्ग जो आंखों की जांच के लिए शहर नहीं पाते उन्हें लाभ होगा। एक ही स्थान पर आंखों के सारे टेस्ट हो सकेंगे। मुख्यमंत्री ने इस पहल के लिए बजरंग पावर एवं इस्पात लिमिटेड कंपनी और एम.जी.एम. नेत्र संस्थान को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर बजरंग पावर एवं इस्पात लिमिटेड कंपनी के संचालक श्री राजेंद्र गोयल, एम.जी.एम. नेत्र संस्थान की संचालक डॉ. दीपशिखा अग्रवाल, आई.बी.सी.24 चैनल के प्रमुख श्री सुरेश गोयल सहित नेत्र संस्थान के अनेक चिकित्सक भी उपस्थित थे। एम.जी.एम. नेत्र संस्थान की संचालक डॉ. दीपशिखा अग्रवाल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को बताया कि यह मोबाइल आई क्लिनिक विश्वस्तरीय जांच उपकरणों से सुसज्जित है। इसमें स्लिट लैंप, फंडस कैमरा, आटोरिफरेक्टोमीटर और  ए.स्कैन मशीनें हैं। इस मोबाइल आई क्लिनिक में दूरस्थ इलाकों से ग्रामीणों की आंखों की जांच रिपोर्ट इंटरनेट के माध्यम से नेत्र संस्थान के डॉक्टरों को भेजने की सुविधा है। 

क्रमांक-1408/ सोलंकी

फोटो : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास पर छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम के संचालक मंडल की छठवीं बैठक आयोजित की गई..

रायपुर, 01 जुलाई 2017


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास पर छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम के संचालक मंडल की छठवीं बैठक आयोजित की गई। लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

रायपुर : मदरसा भवन का उद्घाटन एवं ईद मिलन समारोह : मदरसों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं: मिर्जा एजाज बेग

रायपुर 01 जुलाई 2017


छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मिर्जा एजाज बेग ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अब मदरसों में पढ़ने वाले विद्यार्थी शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। श्री बेग ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी मदरसों के विकास के लिए विशेष ध्यान दे रहे हैं। श्री बेग ने बताया कि मदरसों में लाइब्रेरी हेतु पुस्तकें श्री प्रदान की गयी है तथा पूर्व माध्यमिक मदरसों को इसी सत्र से छात्र-छात्राओं हेतु फर्नीचर प्रदान किए जाने की योजना है। 
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चन्द्रलाल साहू ने मदरसा जाकिरिया अमीरूल उलूम, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक बानवकेरा के नवनिर्मित मदरसा भवन के उदघाटन एवं ईद मिलन समारोह में उपस्थितजनों की ईद की शुभकामनाएं दी और कहा कि देश में सुख-समृद्धि आए और ईद की खुशी हर समाज के लिए हो। 
इस अवसर पर कवि सम्मेलन और मुशायरा का भी आयोजन किया गया, जिसमें मौलाना याकब कैसर सिनगवी, मौलाना डॉ. जहीरूद्दीन रहबर रायपुरी, सुखनवर हुसैन तथा टेकराम सेन ने देशभक्ति एवं शिक्षाप्रद कलाम पेश किया। समारोह में महासमुंद के विधायक डॉ. विमल चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

 क्रमांक-1415/कोसरिया

रायपुर : किसानों को धान की कतार बोनी करने की सलाह: बियासी की जरूरत नहीं होती

रायपुर, 01 जुलाई 2017

कृषि वैज्ञानिकों और कृषि विभाग के अधिकारियों ने धान बोने वाले किसानों को शीघ्र और मध्यम अवधि की किस्मों की कतार बोनी करने की सलाह दी है। कृषि वैज्ञानिकों ने समायिक कृषि सलाह में बताया है कि कतार बोनी वाले धान में बियासी की जरूरत नहीं होती और धान 10-15 दिन पहले पक जाता है। कतार बोनी धान में बोआई के तीन दिन के अन्दर बीजों के अंकुरण पूर्व निधारित मात्रा में निंदानाशक छिड़कना चाहिए। कृषि वैज्ञानिकों ने रोपा की नर्सरी के लिए मोटा धान  50 किलो और पतला धान 40 किलो प्रति हेक्टेयर के मान से बीज डालने का सुझाव दिया है। उन्होंने बताया है कि स्वचलित धान रोपाई मशीन से रोपाई करने करने के लिए मैट टाईप नर्सरी डालनी चाहिए। 

क्रमांक-1412/राजेश

रायपुर : राष्ट्रहित में एन.सी.सी. का सराहनीय योगदान : राज्यपाल : एन.सी.सी. के महानिदेशक ने की सौजन्य भेंट

रायपुर, 01 जुलाई 2017


राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन से आज यहां राजभवन में एन.सी.सी. के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल श्री विनोद वशिष्ठ ने सौजन्य भेंट की। श्री टंडन ने एन.सी.सी. द्वारा विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र हित के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।  उन्होंने कहा कि एन.सी.सी. केडेट्स को आवश्यकता पड़ने पर देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान करने हेतु तैयार रहना चाहिए। श्री वशिष्ठ ने छत्तीसगढ़ के केडेट्स की सराहना करते हुए एन.सी.सी. संबंधी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। श्री वशिष्ठ ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर मेजर जनरल श्री ए. के. सप्रा, ब्रिगेडियर आई. जे. एस. चौहान उपस्थित थे।

क्रमांक:- 1407 /हर्षा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में खरीफ फसलों की बोआई जोर-शोर से जारी : अभी तक तीन लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोनी पूर्ण

रायपुर, 01 जुलाई 2017

मानसून की अच्छी बारिश के बाद छत्तीसगढ़ में खरीफ फसलों की बोआई जोर-शोर से चल रही है। किसानों ने अभी तक लगभग तीन लाख हेक्टेयर में अनाज, दलहनी, तिलहनी फसलों तथा साग-सब्जी की बोनी पूरी कर ली है। राज्य शासन के कृषि विभाग द्वारा इस साल 48 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसल बोने का कार्यक्रम बनाया गया है। 
     कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां बताया कि वर्तमान में लगभग दो लाख 50 हजार हेक्टेयर में अनाज फसलों की बोनी हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में खरीफ मौसम में अनाज फसल में धान, मक्का ज्वार,कोदो-कुटकी की खेती होती है। अनाज फसलों के लिए खरीफ 2017 में 39 लाख 60 हजार हेक्टेयर रकबा निर्धारित किया गया है। राज्य के किसान तिवरा, अरहर, मूंग, उड़द जैसी दलहनी फसल लेते हैं। मूंगफल्ली, सोयाबीन और सूरजमुखी प्रदेश की प्रमुख तिलहनी फसलें हैं। उन्होंने बताया कि इस खरीफ मौसम में  तीन लाख 83 हजार हेक्टेयर में दलहनी और तीन लाख 12 हजार हेक्टेयर में तिलहनी फसल बोने की तैयारी विभाग की ओर से की गई है। 
        श्री अग्रवाल ने बताया कि किसानों के लिए प्रमाणित बीज और खादों की समुचित व्यवस्था कर ली गई है। प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के माध्यम से खादों और बीजों का वितरण चल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक पांच लाख 13 हजार क्ंिवटल बीज किसानों को बांटे जा चुके हैं। इसी प्रकार तीन लाख 62 हजार 865 मीटरिक टन यूरिया, सुपर फास्फेट, पोटाश, डीएपी और एनपीके खाद किसानों को वितरित की जा चुकी है।  
 
क्रमांक-1411/राजेश

रायपुर : उच्च शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय का दौरा कार्यक्रम

रायपुर 01 जुलाई 2017

उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय दो और तीन जुलाई को मध्यप्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री पाण्डेय दो जुलाई को सवेरे 11 बजे भिलाई से कार द्वारा प्रस्थान कर व्हाया राजनांदगांव, गोंदिया, बालाघाट, सिवनी होते हुए जबलपुर शाम छह बजे पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम जबलपुर में ही करेंगे। श्री पाण्डेय अगले दिन तीन जुलाई को सवेरे 11 बजे जबलपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम छह बजे भिलाई पहुंचेंगे।

 क्रमांक-1406/प्रेमलाल/

रायपुर : चार लाइवलीहुड कॉलेजों में बालिका छात्रावास का होगा निर्माण

रायपुर, 01 जुलाई 2017

राज्य शासन द्वारा प्रदेश के चार लाइवलीहुड कॉलेजों धमतरी, रायगढ़, रायपुर और सूरजपुर में 50-50 सीटर बालिका छात्रावास और अधीक्षिका सह कार्यालय निर्माण की मंजूरी दी गई है। इनके निर्माण के लिए चालू वर्ष 2017-18 के बजट में सात करोड़ नौ लाख रूपए का प्रावधान किया गया है।
 
   क्रमांक-1404/प्रेमलाल


रायपुर : अंतागढ़ के कोयलीबेड़ा से प्रतापपुर मार्ग में तीन पुलों के लिए 25 करोड़ रूपए मंजूर

रायपुर, 01 जुलाई 2017

राज्य शासन द्वारा उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले के अंतर्गत अंतागढ़ के कोयलीबेड़ा से प्रतापपुर मार्ग में तीन वृहद पुल के निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान की गई है। इनके निर्माण के लिए चालू वर्ष 2017-18 के बजट में 25 करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया है। इनमें इनमें अंतागढ़ के कोयलीबेड़ा से प्रतापपुर मार्ग पर मेढ़की नदी में पुल निर्माण के लिए आठ करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत है। इसी तरह कोयलीबेड़ा से प्रतापुर मार्ग में ही बालेर नदी पर नौ करोड़ रूपए और मोहाला नाले पर आठ करोड़ रूपए की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। 

   क्रमांक-1405/प्रेमलाल

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने किया मानसिक बीमार महिलाओं के आश्रय गृह का निरीक्षण

    रायपुर, 01 जुलाई 2017

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने आज महिला एवं बाल विकास से अनुदान प्राप्त ‘लार्ड बुद्धा एजुकेशन सोसायटी’ द्वारा नवागांव गोढ़ी में संचालित मानसिक बीमार महिलाओं के आश्रय गृह का निरीक्षण किया। श्रीमती साहू ने आश्रय गृह में चिकित्सा लाभ ले रही महिलाओं से उनका हाल-चाल पूछा तथा व्यवस्था की जानकारी भी ली।
    उल्लेखनीय है कि उक्त आश्रय गृह में अभी 73 महिलाएं चिकित्सा का लाभ ले रही है।
क्रमांक-1423/चित्ररेखा

रायपुर : महतारी जतन की थाली अब और आकर्षक होगी : महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने किया ‘आकर्षक थाली’ योजना का शुभारंभ

गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों में अब दाल-चावल के साथ रोटी,
दो सब्जी, गुड़, अचार, पापड़ और फल भी मुफ्त दिए जाएंगे
    रायपुर, 01 जुलाई 2017



राज्य सरकार ने गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने आंगनबाड़ी केन्द्रों में संचालित महतारी जतन योजना के तहत ‘आकर्षक थाली’ की भी शुरूआत कर दी है। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने आज रायपुर जिले के ग्राम सोनपैरी (विकासखंड आरंग) में इस योजना का शुभारंभ किया। ज्ञातव्य है कि लोक सुराज अभियान 2016 के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पिछले वर्ष तीन मई को कोरिया जिले के ग्राम ग्राम सलगंवाकला (विकासखंड सोनहत)में महतारी जतन योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना में अब तक महिलाओं को हर हफ्ते में छह दिन पौष्टिक आहार देने के लिए दाल, चावल और एक सब्जी निःशुल्क दी जा रही थी।
    योजना को और भी अधिक प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब इसमें रोटी, अचार, पापड़ और एक सब्जी के स्थान पर दो सब्जी, फल और गुड़ को भी शामिल किया गया है। आकर्षक थाली का भोजन मुफ्त रहेगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने आकर्षक थाली योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि माताएं सुपोषित होंगी तो बच्चे भी सुपोषित होंगे। बच्चे स्वस्थ हो, उन्हें उचित पोषण मिले तो स्वस्थ समाज का विकास होगा तथा पूर्ण कुपोषण मुक्त राज्य का निर्माण होगा। इसके लिए उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का ध्यान रखना परिवार का भी दायित्व है। महतारी जतन योजना के तहत आकर्षक थाली योजना का शुभारंभ करते हुए श्रीमती साहू ने गर्भवती महिलाओं को स्वयं अपने हाथ से भोजन भी परोसा।
    श्रीमती साहू ने इस अवसर पर पांच शिशुओं का अन्नप्राशन उन्हें खीर खिलाकर कराया। उन्होंने पांच गर्भवती महिलाओं को गोद भरायी की रस्म भी निभायी। श्रीमती रमशीला साहू ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र सोनपैरी का निरीक्षण भी श्रीमती साहू ने किया। आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र सोनपैरी में तथा पेयजल की व्यवस्था है। इस संस्ािा में एल.ई.डी. टी.व्ही. के माध्यम के बच्चों को कविता सुनाया जाता है। व कार्टून दिखाए जाते हैं। संस्था की छोटी बच्ची भारती ने मंत्री श्रीमती साहू को आज मंगलवार है कविता गा कर भी सुनाया। श्रीमती साहू द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र मंे मुनगा का पेड़ लगाकर तथा विभाग की सचिव डॉ. एम.गीता द्वारा पीपल का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया गया।
    महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव डॉ. एम. गीता ने कार्यक्रम में बताया कि प्रदेश की लगभग ढाई लाख महिलाओं को महतारी जतन योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य है। विभाग द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के दौरान कई महिलाओं ने अपनी राय रखी थी कि यदि आंगनबाड़ी केन्द्र में मिलने वाला भोजन कुछ अलग हो तो योजना के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। इस पर विचार  करते हुए महतारी जतन योजना की थाली को आकर्षक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस उददेश्य से थाली में दाल-चावल के साथ अब एक सब्जी के स्थान पर दो सब्जी तथा पौष्टिकता बढ़ाने के लिए रोटी, गुड़, पापड़, अचार और फल भी शामिल किया गया है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सोनपैरी की सरपंच श्रीमती संतोषी साहू और पंचों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

क्रमांक-1421/चित्ररेखा

रायपुर : सेवानिवृत्त होने पर मंत्रालय के चार अधिकारियों को भावभीनी बिदाई


रायपुर, 01 जुलाई 2017


मंत्रालय में पदस्थ चार अधिकारियों द्वारा कल 30 जून को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सरकारी सेवा से निवृत्त होने पर उन्हें आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में भावभीनी बिदाई दी गई। मंत्रालयीन कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित विदाई समारोह में खाद्य विभाग की सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा ने सेवानिवृत्त मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री के.एस चौधरी, मुख्य सचिव के निज सचिव श्री डी.एस. वर्मा, खाद्य विभाग के अवर सचिव श्री अरूण कुमार सिंह और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुभाग अधिकारी श्री सी.एल. पवार को शाल और श्रीफल देकर उनका सम्मान किया। उन्होंने सेवानिवृत्त सभी अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्री बी.एस. कुशवाहा, भारतीय स्टेट बैंक मंत्रालय शाखा के शाखा प्रबंधक श्री सुनील कुमार धगट, मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कीर्तिवर्धन उपाध्याय सहित संघ के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

क्रमांक-1410 काशी

बालोद, गरियाबंद और बलरामपुर जिला अस्पताल में जल्द खुलेंगे ब्लड बैंक

   मुंबई से खाद्य एवं औषधि प्रषासन की टीम ने किया निरीक्षण

    रायपुर, 01 जुलाई 2017

जिला अस्पताल बालोद, गरियाबंद और बलरामपुर में जल्द ही जरूरतमंदों के लिए ब्लड बैंक उपलब्ध हो जाएगें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन जिलों में ब्लक्ड बैंक खोलने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई हैं। मुंबई से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर ब्लड बैंक खोलने के  लिए सहमति प्रदान कर दी गई है। इन अधिकारियों में श्री अमोल दांडेकर और  उनकी टीम शामिल है।
        स्वास्थ विभाग के आयुक्त श्री आर. प्रसन्ना ने आज यहां बताया कि निरीक्षण टीम के द्वारा बालोद और गरियाबंद जिला अस्पताल में अधोसंरचना सहित  अन्य मशीनरी उपकरण, ब्लड स्टोरेज आदि का निरीक्षण कर संतुष्टि जाहिर किए है। निरीक्षण टीम द्वारा जिला अस्पताल बलरामपुर में नये ब्लड बैंक खोलने संबंधी आवश्यक उपकरण आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग मुंबई द्वारा जिला अस्पताल मुंगेली, रायपुर-जिला अस्पताल, कोंडागांव तथा नारायणपुर में जिला अस्पतालों का निरीक्षण पहले ही किए जा चुके है, इसमें केवल लाईसेंस मिलना बाकी है। इन चार जिलों में जल्द ही ब्लड बैंक खुल जायेंगे। साथ ही प्रदेश के दो जिले रायपुर और बिलासपुर में दो-दो ब्लड बैंक हो जायेंगे। वर्ष 2017-18 में प्रदेश के सभी जिलों में ब्लड बैंक खोलने की तैयारी की जा रही है। ब्लड बैंक खुलने से जिलों में ही रक्त की आपूर्ति हो सकेगी। श्री प्रसन्ना ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के समय प्रदेश में सात शासकीय ब्लड बैंक स्थापित थे, जो वर्ष 2016-17 में बढ़कर 23 हो गए हैं। वर्ष 2017-18 में सभी जिलों में ब्लड बैंक की स्थापना से ब्लड बैंकों की संख्या 29 हो जायेगी। प्रदेश में 55 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लड स्टोरेज सेंटर की भी स्थापना किया गया है।

क्रमांक-1409/ओम

रायपुर : प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु तृतीय काउंसिलिंग 10 जुलाई को

रायपुर 01 जुलाई 2017

प्रयास आवासीय विद्यालयों में शैक्षनिक सत्र 2017-18 में प्रवेश हेतु तृतीय काउंसिलिंग 10 जुलाई को 10 बजे से संबंधित प्रयास आवासीय विद्यालय, जहां सीट रिक्त है, में आयोजित होगी। इस काउंसिलिंग में पूर्व में हुए काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों को पहले एवं इसके बाद प्रतीक्षा सूची वाले विद्यार्थियों को अवसर दिया जाएगा। रिक्त सीटों की जानकारी विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2017-18 में प्रवेश के लिए 05, 06 एवं 07 जून को प्रथम काउंसलिंग तथा 27 जून 2017 को द्वितीय काउंसलिंग प्रयास आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर में आयोजित की गयी थी।
अधिकारियों ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट फोटो, कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने की अंकसूची, छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण-पत्र तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जारी स्थायी प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को नक्सल प्रभावित जिले का निवासी एवं नक्सल प्रभावित जिले के स्कूल से कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। विस्तृत जानकारी हेतु पात्र अभ्यर्थी संबंधित जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
 क्रमांक-1413/कोसरिया

रायपुर : ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 2017 के नतीजे घोषित

रायपुर 01 जुलाई 2017

व्यावसायिक परीक्षा मंडल छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 2017 के नतीजे घोषित कर दिए गए है। कृषि संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर के अन्तर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 2017, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 09 अप्रैल 2017 रविवार की आयोजित की गयी थी।। मंडल के अधिकारियों ने बताया कि उक्त परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइड cgvyapam.chaice.gov.in पर 03 मई को प्रदर्शित किया गया था तथा 08 मई को सायं 5.30 बजे तक सप्रमाण दावा/आपत्ति  प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी। प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण विषय-विशेषज्ञों द्वारा कराया जाकर परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम 30 जून को घोषित कर दिया गया है अभ्यर्थी घोषित परीक्षा परिणाम व्यापक के वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।
 
 क्रमांक-1414/कोसरिया

छत्तीसगढ़ के श्रमायुक्त कार्यालयों में शिकायतों का ऑनलाइन पंजीयन और निराकरण शुरू : निराकरण की जानकारी भी मिलेगी ऑनलाइन

रायपुर एक जुलाई 2017

राज्य सरकार ने औद्योगिक संस्थानों, कारखानों और उनमें नियोजित श्रमिकों सहित आम जनों को श्रम विभाग में अर्जी देने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है। छत्तीसगढ़ स्थित श्रमायुक्त संगठन के अधीन सभी कार्यालयों में शिकायतों का ऑनलाइन पंजीयन और निराकरण शुरू हो गया है। कोई भी व्यक्ति या संस्था श्रम विभाग से संबंधित अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली विकसित किया गया है। इस प्रणाली में विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली लिंक उपलब्ध कराया गया है, जिसमें ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है। 
श्रम विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि शिकायतकर्ता आवेदक विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली को क्लिक करने पर उसमें दिखाई देने वाले फार्म में जानकारी भरकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत दर्ज हो जाने पर आवेदक के ई-मेल या मोबाइल पर शिकायत पंजीकृत होने की जानकारी मिलेगी। शिकायत कर्ता इस नम्बर का उपयोग शिकायत की स्थिति जानने के लिए कर सकते हैं। विभाग द्वारा शिकायत निवारण की सूचना आवेदक के ई-मेल पर दी जाएगी। ई-मेल आई ड.ी नहीं होने पर डाक द्वारा जानकारी दी जाएगी। यदि कोई आवेदक अपनी शिकायत संबंधित जिला कार्यालय में हार्ड कापी जमा करातें हैं, तो उसे तत्काल पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। इसी प्रकार श्रमायुक्त कार्यालय में प्राप्त शिकायतों को भी तत्काल प्रणाली में दर्ज करके निराकरण किया जाएगा।

                                        क्रमांक 1403/ सी.एल.

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...