Thursday, 18 May 2017

मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीमती रीमा लागू के निधन पर शोक प्रकट किया

रायपुर, 18 मई 2017
 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हिन्दी और मराठी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीमती रीमा लागू के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्रीमती रीमा लागू ने फिल्मों के साथ-साथ रंगमंच और टेलीविजन धारावाहिकों में भी कुशल अभिनय प्रतिभा से अपनी पहचान बनाई। ज्ञातव्य है कि श्रीमती रीमा लागू का आज मुम्बई के एक अस्पताल में निधन हो गया। डॉ. रमन सिंह ने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। 
क्रमांक-802/स्वराज्य

लोक सुराज अभियान : जांजगीर-चाम्पा जिले में इस वर्ष वृक्षारोपण के लिए दिए जाएंगे तीस करोड़ रूपए: डॉ. रमन सिंह

जिले में 1.86 लाख रसोई गैस कनेक्शन और 36 हजार आवास देने का लक्ष्य
रायपुर, 18 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जांजगीर-चाम्पा जिले में वृक्षारोपण के लिए इस वर्ष 30 करोड़ रूपए की राशि देने की घोषणा की है। इस राशि में से हरियर छत्तीसगढ़ योजना में 10 करोड़ रूपए, कैम्पा मद से 10 करोड़ रूपए और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से 10 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आज दोपहर यहां हेलीपेड पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान बताया की जांजगीर-चाम्पा जिला प्रदेश में सबसे कम वृक्षारोपण वाले जिलों में शामिल हैं। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के फलस्वरूप पिछले वर्षों में जांजगीर-चाम्पा जिले में वृक्षारोपण का प्रतिशत चार से बढ़कर 5.16 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जांजगीर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को नयी पेजयल योजना का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले की समीक्षा के दौरान यह जानकारी मिली कि एक ही जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 1.86 रसोई गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना में 36 हजार हितग्राहियों को आवास दिए जाएंगे।

क्रमांक-788/सोलंकी

Lok Suraaj Abhiyan : Rs 30 crore will be sanctioned for plantation in Janjgir-Champa district this year : Dr Raman Singh

1.86 lakh LPG connections and 36 thousand houses to be alloted in the district
Raipur, 18 May 2017

Chief Minister Dr Raman Singh has announced sanction of Rs 30 crore for plantation in Janjgir-Champa district this year. This includes sanction of Rs 10 crore from Hariyar Chhattisgarh funds, Rs 10 crore from CAMPA funds and Rs 10 crore under MNREGA.
Today afternoon, while addressing the media representatives, Chief Minister informed that Janjgir-Champa is one of the districts of state with lowest plantations. As a result of State Government's Hariyar Chhattisgarh Abhiyaan, the percentage of plantation in Janjgir-Champa district has increased from 4 to 5.16 per cent. He also informed that to solve drinking water supply problem of Janjgir, officials concerned have been directed to chalk out proposal for new drinking water scheme. During review of Janjgir-Champa district, it was found that under Pradhan Mantri Ujjwala Yojana, there is a target of distributing 1.86 lakh LPG gas connections in one district, informed Chief Minister. Likewise, 36 thousand beneficiaries will be provided housing facility under Prime Minister Housing Scheme.

number-788/Solanki/Sana

व्याख्याताओं की पदस्थापना के लिए काउंसलिंग 22 मई से

रायपुर, 18 मई 2017

 स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में पदोन्नत दो हजार 490 व्याख्याताओं की पदस्थापना के लिए 22 मई से 25 मई तक काउंसलिंग आयोजित की गई है। काउंसलिंग निर्धारित तिथि को प्रतिदिन सवेरे 11 बजे से राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित है। 
इसके तहत 22 मई को गणित और वाणिज्य विषय के काउंसलिंग के लिए तिथि निर्धारित है। इसमें 18 मार्च को आयोजित काउंसलिंग में शेष रहे पुरूष अभ्यर्थी ही उपस्थित होंगे। इसी तरह 23 मई को अंग्रेजी और संस्कृत विषय के लिए काउंसलिंग ली जाएगी। इन दोनों विषयों के काउंसलिंग में समस्त निःशक्त महिला/पुरूष तथा महिला/पुरूष अभ्यर्थी उपस्थित होंगे। 24 मई को राजनीति, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल विषय के काउंसलिंग के लिए तिथि निर्धारित है। इसमें केवल निःशक्त (महिला/पुरूष) तथा महिला अभ्यर्थी उपस्थित होंगे। 24 मई को ही हिन्दी विषय के लिए काउंसलिंग आयोजित है। इसमें केवल निःशक्त (महिला/पुरूष) तथा महिला अभ्यर्थी उपस्थित होंगे। 25 मई को राजनीति, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल विषय के लिए काउंसलिंग है। इसमें केवल पुरूष अभ्यर्थी ही उपस्थित होंगे। 25 मई को ही हिन्दी विषय के काउंसलिंग के लिए तिथि निर्धारित है। इसमें केवल पुरूष अभ्यर्थी ही उपस्थित होंगे। 
ज्ञातव्य है कि इसके लिए पूर्व में 18 मार्च से तिथिवार काउंसलिंग आयोजित की गई थी। उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा काउंसलिंग पर लगी रोक को हटाने के उपरांत उनकी पदस्थापना के लिए 22 मई से काउंसलिंग ली जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिंग की तिथि के संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण को भी अपने-अपने जिले में संबंधित व्याख्याताओं को सूचित कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। 

क्रमांक-799/प्रेमलाल



लोक निर्माण मंत्री ने सूरजपुर में 248 करोड़ के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन तथा लोकार्पण


रायपुर, 17 मई 2017

 लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत लोक सुराज अभियान के दौरान अभी सरगुजा संभाग के दौरे पर है। उन्होंने कल सूरजपुर जिले के विकासखण्ड मुख्यालय रामानुजनगर में 247 करोड़ 64 लाख रूपए की राशि के विकास और निर्माण कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया। इनमें 66 करोड़ 77 लाख रूपए के विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया। जिसमें 62 करोड़ 52 लाख रूपए की लागत से 16.85 किलोमीटर लंबाई के नवनिर्मित सूरजपुर रिंग रोड, दो करोड़ 18 लाख रूपए की लागत के विश्राम भवन सूरजपुर और दो करोड़ सात लाख रूपए से नवनिर्मित आई.टी.आई. भवन रामानुजनगर का कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम में 180 करोड़ 87 लाख रूपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। इनमें 142 करोड़ रूपए की स्वीकृत राशि से बनने वाली तारा से प्रेमनगर-रामानुजनगर मार्ग लंबाई 50 किलोमीटर और नौ करोड़ 12 लाख रूपए की राशि से बनने वाले पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का निर्माण आदि कार्य शामिल हैं। 
तारा-प्रेमनगर-रामानुजनगर सड़क यातायात की दृष्टिकोण से सूरजपुर जिले का एक महत्वपूर्ण मार्ग है। वर्तमान में इस मार्ग में यातायात का काफी दबाव है। इसे ध्यान में रखते हुए सड़क मार्ग का उन्नयन किया जा रहा है। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को जोड़ता है। इसके निर्माण से एक ओर तारा, जगतपुर, पवनपुर, केदारपुर, प्रेमनगर तथा रामानुजनगर आदि प्रमुख गांव तक आवागमन की अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के लगभग एक लाख निवासियों को जिला मुख्यालय सूरजपुर के लिए सगुम यातायात की सुविधा मिल जाएगी। इसी तरह सूरजपुर में रिंग रोड का निर्माण किया गया है। इससे जिला मुख्यालय में यातायात के दबाव में काफी हद तक कमी आएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने की। कार्यक्रम में सांसद सरगुजा श्री कमलभान सिंह सहित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

क्रमांक-795/प्रेमलाल

पादप प्रजनक डॉ. जॉनसन रिसर्च एवार्ड-2017 से सम्मानित

दलहन फसलों में उल्लेखनीय अनुसंधान कार्य के लिए मिला सम्मान

रायपुर, 18 मई 2017

शासकीय कृषि महाविद्यालय रायपुर के आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के पादप प्रजनक डॉ. पी.एल. जॉनसन को नेपाल में पिछले सप्ताह आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट-एक्सिलेन्स इन रिसर्च एवार्ड-2017 से सम्मानित किया गया है। डॉ. जॉनसन को विगत 12 वर्षाें से दलहनी फसलों-चना, मूंग, उड़द, मटर इत्यादि में उल्लेखनीय अनुसंधान कार्य के लिए यह सम्मान मिला है। डॉ. जॉनसन ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित इंदिरा चना-1, इंदिरा उडद-1, तथा इंदिरा मटर-1 के विकास में सक्रिय योगदान दिया है। डॉ. जॉनसन के नेतृत्व में चने की नई किस्म इंदिरा चना-2 विकसित करने की प्रक्रिया चल रही है। इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के तीन अन्य वैज्ञानिकों डॉ. जीवन लाल नाग, डॉ. ललित रामटेके एवं श्री एस.एस. पोर्ते को भी सम्मानित किया गया। 
उल्लेखनीय है कि डॉ. जॉनसन ने 5जी इन्टरनेशनल कोर्स ऑन सीड जिन बैंक मेनेजमेन्ट एण्ड प्लान्ट एण्ड मेक्रो फंगस जेनेटिक रिर्सोसेस में हिस्सा लिया। यह अयोजन इन्टरनेशनल एग्रीकल्चर रिसर्च ट्रेनिंग सेन्टर इजमिर, टर्की में 8 से 12 मई 2017 को हुआ था। इस आयोजन में लगभग सात देशों के 10 वैज्ञानिकों ने विशेष प्रशिक्षण लिया। इस आयोजन में डॉ. जॉनसन ने छत्तीसगढ़ राज्य एवं भारत देश में दलहन अनुसंधान पर विशेष प्रकाश डाला तथा दलहन उत्पादन तकनीक की बारीकियों को विस्तार से बताया। इसमें बांग्लादेश, इजिप्ट, मोरक्को, अलजीरिया, अजरबेजान, सूडान एवं टर्की के कृषि विशेषज्ञ शामिल हुए। 
उन्नत कृषि तकनीक के प्रति किसानों को प्रेरित करने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा कुलपति डॉ. एस.के. पाटील के मार्गदर्शन में डॉ. कृष्ण कुमार साहू, प्रमुख वैज्ञानिक तथा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी द्वारा रचित गीत (चलौव-चलौव भई किसान) पर आधारित वीडियो की प्रस्तुति डॉ. जॉनसन ने की। समारोह में इस वीडियो की सराहना उपस्थित समस्त वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं आयोजक संस्थान के अधिकारियों ने की है। सभी ने एक मत से इस बात को स्वीकार किया कि इस वीडियो के माध्यम से रोचक एवं ज्ञान वर्धक प्रस्तुति दी गई है। सभी देशों के प्रतिनिधियों ने इस प्रकार की पहल अपने देशों की स्थानीय भाषाओं में करने की मंशा जाहिर की।  
डॉ. जॉनसन एवं अन्य वैज्ञानिकों की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटील, संचालक अनुसंधान डॉ. जे.एस. उरकुरकर, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रायपुर डॉ. एस.एस. राव, आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ए.के. सरावगी, मृदा विज्ञान एवं रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आर.के. बाजपेयी तथा विश्वविद्यालय परिवार ने बधाई दी।

 क्रमांक-794/राजेश

घरौंदा में 150 हितग्राही लाभान्वित

रायपुर, 18 मई 2017
राज्य शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित घरौंदा (आश्रय गृह) में दिसम्बर 2016 की स्थिति में 150 हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय न्यास अधिनियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के निःशक्त व्यक्तियों को जीवन भर आश्रम प्रदान करने के लिए घरौंदा योजना प्रारंभ की गई है। योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रमस्तिठक अंगाघात, स्वपरायणता, बौद्धिक मंदता एवं बहु निःशक्तता वाले निःशक्तजन के लिए निःशुल्क आवासीय व्यवस्था की गई है।


क्रमांक-792/चित्ररेखा

लोक सुराज में मुख्यमंत्री ने दी 54 लाख रूपए से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की सौगातें : डॉ. सिंह शामिल हुए बासेन के समाधान शिविर में

ग्रामीणों के आग्रह पर स्टॉप डेम, राशन दुकान, ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन की स्वीकृति
अनेक मजरो-टोलों में दिए विद्युतीकरण के निर्देश
पेयजल के लिए मिली हैण्डपम्प और कुंओ की मंजूरी
रायपुर, 18 मई 2017


 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड स्थित ग्राम बासेन में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों की मांग पर 54 लाख रूपए से अधिक लागत के अनेक निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बासेन के निकटवर्ती ग्राम बकोई में 48 लाख रूपए की लागत से स्टाप डेम के निर्माण और बासेन में  सार्वजनिक वितरण प्रणाली  की राशन दुकान के भवन के निर्माण के लिए छह लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री आज सवेरे जांजगीर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर अचानक बासेन पहुंचे और वहां समाधान शिविर में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने बासेन में मिनी स्टेडियम, पेण्डरखी में उप स्वास्थ्य केन्द्र और ग्राम पंचायत के भवन, परसा गांव की प्राथमिक शाला में दो अतिरिक्त कक्ष के निर्माण, पण्डोपारा मंे एक हैण्डपम्प, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत बकोई में दो कुएं की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने शिविर में बासेन और चकेरी गांव के सभी घरों के विद्युतीकरण, घाटबर्रा के उरांवपारा में विद्युतीकरण, परसा में केसीपारा और बोदेलापारा में विद्युतीकरण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। शिविर में मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से समाधान शिविर में ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 

   क्रमांक-786/सोलंकी

Chief Minister sanctions Rs 54 lakh worth development works : Dr. Raman Singh participates in 'Samadhaan Shivir' at Basen

  Sanctions stop-dam, gram panchayat building, sub-health centre
  Orders electrification of all villages and hamlets         
                 Raipur, 18 May 2017
 
 Chief Minister Dr. Raman Singh today sanctioned developmental works worth Rs 54 lakh at the 'Samadhaan Shivir' at village Basen development block Udayapur district Surguja. He allotted Rs 48 lakh for the construction of a Stop Dam at village Bakoi and Rs Six lakh for the construction of a Public Distribution System (PDS) building.  Dr. Raman Singh boarded a helicopter at district Janjgir and made a surprise landing at village Basen to participate in the Samadhaan camp.
Chief Minister sanctioned a mini-stadium at Basen, Sub-Health Centre at Penderaki, gram panchayat bhawan, construction of additional rooms at primary school at village Parsa, hand-pump at Pandopara and two open wells under the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme at village Bakoi.
Dr. Raman Singh called upon the officials to expedite electrification of all houses at Basen and Chakeri , Ghaatbarra villages. Leader of Opposition in the Assembly Mr. T.S. Singhdeo was also present at the camp. Chief Minister enquired regarding the various  complaints of the villagers and their redressal. Chief Secrtary Mr. Vivek Dhand and several panchayat representatives were also present.  

786/Solanki/Pradeep

जिला पुनर्वास केन्द्र एवं निःशक्त पुनर्वास केन्द्र से एक हजार 451 हितग्राही लाभान्वित



जिला पुनर्वास केन्द्र एवं निःशक्त पुनर्वास केन्द्र से एक हजार 451 हितग्राही लाभान्वित
रायपुर, 18 मई 2017
राज्य शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित जिला पुनर्वास केन्द्र से एक हजार 451 हितग्राही लाभान्वित हुए है।
उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग जिले में निःशक्त व्यक्तियों के पुनर्वास, सेवाएं तथा संसाधन उपलब्ध कराने राज्य में एक जिला पुनर्वास केन्द्र बिलासपुर में तथा 9 जिला निःशक्त पुनर्वास केन्द्र स्थापित किए गए है। इन पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से 724 लोगों के कृत्रिम अंग उपकरण एवं संसाधन, 226 लोगों को स्वरोजगार/रोजगार के लिए, 115 लोगों को शासकीय अशासकीय सेवा में प्रवेश, 293 लोगों को छात्रवृत्ति, 93 लोगों को एकीकृत शिक्षा, विशेष शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा दिलवाई गयी।  
क्रमांक-793/चित्ररेखा

 

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री श्री अनिल माधव दवे के निधन पर शोक प्रकट किया

रायपुर, 18 मई 2017
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केन्द्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री अनिल माधव दवे के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। डॉ. रमन सिंह ने आज यहां जारी शोक संदेश में कहा है कि श्री दवे के निधन से देश ने एक विद्वान चिन्तक, लेखक और पर्यावरणविद को हमेशा के लिए खो दिया है। स्वर्गीय श्री दवे के साथ अपने वर्षों पुराने आत्मीय संबंधों को याद करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा- पर्यावरण सरंक्षण के क्षेत्र में स्वर्गीय श्री अनिल माधव दवे के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। डॉ. रमन सिंह ने कहा- स्वर्गीय श्री दवे ने ‘शिवाजी और सुराज’, ‘सृजन से विसर्जन तक‘ और ‘नर्मदा समग्र’ जैसी महत्वपूर्ण किताबों की रचना की थी, जिनसे उनकी विलक्षण लेखन प्रतिभा का भी परिचय मिलता है।  केन्द्रीय राज्य मंत्री और राज्यसभा सांसद के रूप में भी देश को अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी। मुख्यमंत्री ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सवेरे स्वर्गीय श्री दवे के निधन का समाचार मिलते ही ट्वीट करके कहा- उनके निधन से मैं अत्यंत दुखी और स्तब्ध हूं। 

क्रमांक-783/स्वराज्य

Chief Minister expresses condolence on sad demise of Union Minister Mr. Anil Madhav Dave

Raipur, 18 May 2017

 Chief Minister of Chhattisgarh Dr Raman Singh has expressed deep condolence on sad demise of Union Minister of State for Environment, Forest and Climatic Changes Mr. Anil Madhav Dave. In his condolence message, Dr Raman Singh said that Mr. Dave's demise is an irreparable loss to the nation. We have lost a great thinker, writer and environmentalist. Commemorating his warm relation with late Mr Dave, Dr Raman Singh said- country will always remember late Mr. Anil Madhav Dave's contribution in conservation of environment will always be remembered. He had authored books such as 'Shivaji and Suraaj', 'Srijan se Visarjan Tak' and 'Naramada Samagra', which shows Mr. Dave's extraordinary writing skills. He had also served the country as Union Minister of State and Member of Rajya Sabha. Chief Minister has empathized with the grief-stricken family of late Mr. Dave and has prayed for the departed soul to live in peace. It is known that as Chief Minister Dr Raman Singh came to know about Mr. Dave's demise, he tweeted that- I am extremely sad and shocked to learn about Mr. Anil Madhav Dave's demise.
number-783/Swarajya/Sana

केन्द्र सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश

रायपुर 18 मई 2017
केन्द्र शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं और केन्द्रीय पोषित योजनाओं को सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएमएफएस) के अंतर्गत ऑन-बोर्ड करने और सभी भुगतान प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से किया जाएगा। इस संबध में मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड ने यहां मंत्रालय ( महानदी भवन) से सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों और विशेष सचिवों (स्वतंत्र प्रभार) को परिपत्र जारी किया है।
 परिपत्र में कहा गया है कि योजनाओं को सफलता पूर्वक ऑन-बोर्डिंग करने के लिए तैयार कार्ययोजना को दिए गए समयसीमा में पूर्ण कर इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा राज्य डीबीटी सेल को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। इसके लिए निर्धारित बिन्दु इस प्रकार हैः- कार्ययोजना के तहत विभागों में डीबीटी सेल बनाने तथा नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने के लिए कहा गया है। केन्द्र द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं केन्द्र पोषित योजनाओं के हितग्राहियों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने के लिए योजनाओं को चिन्हांकित कर सूचीबद्ध करने, हितग्राहियों के डाटा बेस का डिजिटलीकरण-डिजिटल डेटा एप्लीकेशन/ सॉफ्टेवयर अथवा एक्सल शीट पर तैयार करने, डीबीटी मे ंशामिल करने योग्य योजनाओं की ए एस-आईएस प्रक्रिया की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने, हितग्राही डाटाबेस की आधार सीडिंग करने, आधार सिडेड हितग्राही डाटाबेस का सत्यापन एवं प्रमाणीकरण करने, प्रत्येक योजना के लिए आधार के माध्यम से भुगतान करने हेतु हितग्राहियों से सहमति पत्र प्राप्त करने, हितग्राही डाटाबेस को बैंक खातों के साथ सीडिंग कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।
मुख्य सचिव द्वारा इस महीने की सोलह तारीख को जारी परिपत्र में यह भी कहा गया है कि सभी बैंकों का हितग्राहियों के बैंक खाता नम्बर से आधार लिंकेज सुनिश्चित करने, हितग्राही डाटा बेस से मोबाईल नम्बर सीडिंग करने, योजनाओं को सार्वजनिक वित्तीय प्रबध्ंान प्रणाली (पीएमएफएस) करना-प्रत्येक योजना के लिए राज्य योजना प्रबंधक मनोनित करने के लिए राज्य वित्तीय विभाग द्वारा पीएमएफएस में पंजीयन हेतु अनिवार्य किया गया है। राज्य योजना प्रबंधन का पंजीयन कर संबंधी योजना का नाम जोड़ना, यदि योजना का नाम पहले से ही पीएमएफएस पोर्टल में मौजूद है ऐसी स्थिति में विभाग राज्य योजना का प्रबंधक का पंजीयन कर योजना से मैप किया जाए। पीएमएफ पोर्टल पर संबंधित योजना के लिए वित्त अधिकारी पंजीकृत करना शामिल है। इसी प्रकार आधार आधारित भुगतान प्रणाली के द्वारा लाभ हस्तांतरण प्रारंभ करना सुनिश्चित करना। लाभ हस्तांतरण के पश्चात समस्त विभाग यह सुनिश्चित करें कि हितग्राही को योजना के विवरण सहित प्राप्त होने वाली राशि की जानकारी उनके मोबाईल पर एसएमएस द्वारा पत्र द्वारा तथा विभाग के कार्यालय में सूचना पटल के माध्यम से दी जाए। राज्य के समस्त विभाग राज्य डीबीटी पोर्टल पर महत्वपूर्ण संकेतकों के माध्यम से प्रगति प्रतिवेदन साझा करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर समस्त विभाग मार्गदर्शन के लिए राज्य डीबीटी सेल से सहयोग मांग सकते है। 

क्रमांक-797/सुदेश

अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर व्याख्यान कार्यक्रम सम्पन्न

रायपुर, 18 मई 2017

 राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आज यहां महंत घासीदास संग्रहालय में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के और अन्य राज्य के विषय विशेषज्ञों ने संग्रहालयों के संबंध में व्याख्यान दिए। 
राज्य शासन के पुरातत्व सलाहकार पùश्री सम्मानित डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने छत्तीसगढ़ में पुरातात्विक संग्रहालयों पर विचार रखते हुए कहा कि संग्राहालयों की जिलों में और स्थानीय स्तर पर स्थापना करने की आवश्यकता है। भारत कला भवन के पूर्व निर्देशक डॉ. डी.पी. शर्मा ने सिंधु और सरस्वती सभ्यता के क्षेत्र में हुए उत्खननों एवं अनुसंधान के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ. ए.एल. श्रीवास्तव भिलाई द्वारा लाला भगत स्तंभ के संदर्भ में अपने विचार रखे। बड़ौदा विश्वविद्यालय गुजरात में सग्रहालय विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. संजय जैन ने संग्रहालयों में संग्रहण, प्रदर्शन, प्रकाशन, संरक्षण और परिरक्षण के क्षेत्र में अपनाई जा रही तकनीकों की जानकारी दी। 
संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के संचालक श्री आशुतोष मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उद्देश्य के बारे में बताया कि संग्रहालय की संरचना उपयोगिता एवं महत्व एवं तकनीकों के प्रति हमें जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राचीन धरोहरों के प्रति लोगों को उत्तरदायित्व की भावना का विकास होना आवश्यक है। श्री मिश्रा ने सभी वक्ताओं तथा उपस्थित संग्रहालय सेवियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में लोक कला मंच द्वारा शानदार संगीत मय प्रस्तुति दी। इस अवसर पर इतिहासकार आचार्य रमेन्द्रनाथ मिश्र, प्रोफेसर एल.एस. निगम, छत्तीसगढ़ गं्रथ अकादमी के संचालक श्री शशांक शर्मा सहित पुरातत्व संघों के सदस्य और विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी उपस्थित थे। 

क्रमांक-796/चौधरी

रायपुर : कबीरधाम जिले में 20 करोड़ के 10 ग्रामीण सड़क मंजूर

रायपुर, 18 मई 2017
राज्य शासन द्वारा कबीरधाम (कवर्धा) जिले में बेहतर आवागमन के लिए चालू वर्ष 2017-18 के अंतर्गत 10 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए 19 करोड़ 95 लाख रूपए की मंजूरी प्रदान की गई है। इन ग्रामीण सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।
इन सड़कों में विकासखंड पंडरिया के ग्राम करपीकला से अमलडीहा तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए तीन करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत है। इसी तरह विकासखंड मुख्यालय पंडरिया के महावीर चौक से नेउरगांव तक 3.2 किलोमीटर के लिए दो करोड़ रूपए, कांपादह-सरईसेत से उदका एक किलोमीटर के लिए एक करोड़ पांच लाख रूपए और मलकछरा से मझोली खन 3.50 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए दो करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं।
ग्राम कुंआ से गोपालपुर मार्ग 1.50 किलोमीटर निर्माण के लिए एक करोड़ पांच लाख रूपए, गैंदपुर से गातापार मार्ग 2.50 किलोमीटर के लिए एक करोड़ 80 लाख रूपए और बिरनपुर से इंदौरी मार्ग 3 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 80 लाख रूपए की राशि स्वीकृत है। इसी तरह गौरमाटी से उरैहा मार्ग लम्बाई 1.5 किलोमीटर निर्माण के लिए एक करोड़ पांच लाख रूपए, प्रतापपुर-भगतपुर-निंगापुर 8.60 किलोमीटर के लिए पांच करोड़ रूपए और सिंघौरी-गातापार मार्ग 2 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 20 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं।  

क्रमांक-789/प्रेमलाल

किसानों की आमदनी बढ़ाने खेती-किसानी के साथ-साथ इससे जुड़े काम-धंधों को बढ़ा दिया जाए: श्री बृजमोहन अग्रवाल

समीक्षा बैठक में अनेक विभागों की प्रगति पर अप्रसन्नता जताई
रायपुर, 18 मई 2017

 कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज गुरूवार को कोरबा कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक लेकर योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। श्री अग्रवाल ने कोरबा जिले में पेयजल की स्थिति, विद्युत पंप कनेक्शन,सौर सुजला योजना,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना,जल संसाधन विभाग अंतर्गत सिचांई परियोजनाओं, कृषि, श्रम विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मछलीपालन, खाद-बीज भण्डारण एवं वितरण की स्थिति, उद्यानिकी की खेती बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रयासों का ब्यौरा भी अधिकारियों से लिया।
श्री अग्रवाल ने किसानों की आय बढ़ाने खेती-किसानी के साथ-साथ इससे जुड़े काम-धंधों और अन्य रोजगार मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के सभी विकासखंडों में गौशाला एवं चारा उगाने के लिए 25 एकड़ भूमि चिन्हित कर वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण करने, 50 डेयरियों की स्थापना करने के निर्देश दिए गए। कोरबा जिले में उपलब्ध सिंचाई सुविधाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने चेक डेम, एनीकट डायवर्सन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में सिंचाई का रकबा बढ़ाने  सूक्ष्म सिंचाई पद्धति को बढ़ावा दिया जाए। श्री अग्रवाल ने कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड को जैविक विकासखण्ड बनाने वहां के किसानों को जैविक खेती करने प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री अग्रवाल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत विभाग,श्रम विभाग,जल संसाधन, कृषि विभाग, पशुधन विकास विभाग,खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी एवं कार्य में प्रगति नही होने पर नाराजगी जताई। श्री अग्रवाल ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी की बैठक में अनुपस्थिति पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस देनेे के निर्देश दिए।
    समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने जिले में उपलब्ध पेयजल तथा सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने बंद नल जल योजनाओं को 3 दिवस के भीतर सुधार कर प्रारंभ करने कहा। बैठक में स्थाई रूप से बंद नलजल योजनाओं को मूलभूत या 14 वे वित्त की राशि से सुधार करने, विद्युत विभाग को सिंचाई के लिए स्वीकृत पंपों में जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन मुहैया कराने तथा क्रेडा को सौर सुजला से सोलर पंप किसानों को प्रदान करने के निर्देश दिए गए। श्रम विभाग की समीक्षा में श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिलाने,राजस्व विभाग को आबादी पट्टा वितरण तथा विभाग से संबंधित प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए, उन्होंने निर्माणाधीन एनीकटों और सिचांई जलाशयों से हो रही सिंचाई के संबंध में पूछताछ की। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री श्री अग्रवाल ने मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड वितरण में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने धान के अलावा अन्य फसलों को बढ़ावा देने तथा उद्यानिकी का रकबा और उत्पादन बढ़ाने कार्य करने के निर्देश दिए। 
       कृषि मंत्री ने सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों के लिये एक निश्चित स्थान सुनिश्चित करते हुये शेड एवं चबूतरा का निर्माण कर किसानों के पंजीयन, साग-सब्जियों के लिए उचित मूल्य पर कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था निर्देश दिये। बैठक में पशुपालन विभाग को डेयरी विकास की स्थापना, मत्स्य विभाग को बड़े बांधों में केज कल्चर को बढ़ावा देकर मछली पालन करने निर्देशित किया गया। मंत्री श्री अग्रवाल ने आगामी खरीफ सीजन को ध्यान में रखते हुए खाद एवं बीज के भण्डारण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में संसदीय सचिव श्री लखनलाल देवांगन, कोरबा विधायक श्री जय सिंह अग्रवाल, विधायक श्री रामदयाल उइके, कलेक्टर पी दयानंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक-801/लोन्हारे/कमलज्योति

जनता की बेहतरी के लिए लोक सुराज अभियान: श्री बृजमोहन अग्रवाल

कृषि मंत्री ने अजगरबहार में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं 
ग्राम पंचायत सचिव के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश
रायपुर, 18 मई 2017


 कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज कोरबा जिले के कोरबा विकासखंड के ग्राम अजगरबहार में आयोजित समाधान शिविर और किसान मेले में शामिल हुए। उन्होंने अजगरबहार कलस्टर की 11 ग्राम पंचायतों में पेयजल व्यवस्था,बिजली आपूर्ति,स्वास्थ्य एवं ग्राम विकास योजनाओं से ग्राम वासियों को मिल रहे फायदों के बारे में आम जनता से जानकारी ली। श्री अग्रवाल ने पेयजल समस्या वाले गांवों में तीन दिन के भीतर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने पटवारी,ग्राम सचिव एवं सरपंच सहित ग्रामीणों से प्रत्यक्ष चर्चा कर विकास योजनाओं एंव जनसमस्याओं की जानकारी भी ली। श्री अग्रवाल ने किसान मेले में अनुपस्थित ग्राम पंचायत कछार के सचिव के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई करने तथा ग्राम सोनपुरी के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कछार में बिजली बंद रहने की शिकायत पर विद्युत मंडल के अधिकारियों को  विद्युत आपूर्ति बेहतर बनाने के निर्देश दिये। श्री अग्रवाल ने समाधान शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों के निराकरण के संबंध में संबंधित आवेदकों को जानकारी देने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि आवेदनों का निराकरण नहीं होने की स्थिति में इसका स्पष्ट कारण आवेदकों को पत्र के माध्यम से बताया जाए।
कृषि मंत्री ने कहा कि लोक सुराज का उद्देश्य आम जनता के बीच पहुचकर शासन की योजनाओं के बारे में पता लगाना और उनकी समस्याओं का निराकरण करना भी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनने नगदी फसलों साग-सब्जियों, फल-फूलों की खेती करने तथा मछली पालन, गाय पालन, मुर्गी पालन जैसे व्यवसाय से जुड़ने की आवश्यकता है। मंत्री श्री अग्रवाल ने खेती में जैविक खाद को बढ़ावा देने की अपील किसानों से की। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को गाय पालने के लिए 12 लाख रूपये तक ऋण स्वीकृत किया जा रहा है इसमें से आधी राशि अर्थात छह लाख रूपए का अनुदान मिलता है। सिंचाई हेतु किसानों को डबरी बनाने की स्वीकृति, डेयरी खोलने हितग्राही को पचास प्रतिशत की शासन से सहायता देने की योजना है। उन्होंने किसानों को खरीफ फसलों के लिये अभी से खाद बीज का उठाव करने की सलाह दी। कृषि मंत्री  ने किसान मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री लखनलाल देवंगन, विधायक श्री जयसिंह अग्रवाल,पूर्व गृहमंत्री श्री ननकीराम कंवर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कोरबा कलेक्टर श्री पी. दयानंद और वरिष्ठ प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
स्वीकृति एवं घोषणाएं- कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अजगरबहार शिविर में ग्राम जामबहार और चुईया में सीसी रोड निर्माण हेतु 5-5 लाख रूपये, अजगरबहार से मुख्यमार्ग तक मुरूमीकरण के लिये पाच लाख रूपए की स्वीकृति दी। उन्होंने सभी पहाड़ी कोरवा बस्तियों में एक माह के भीतर पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश दिये। मंत्री श्री अग्रवाल ने अजगरबहार की छात्राओं द्वारा हायरसेकेण्डरी स्कूल की मांग किये जाने पर उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया तथा हायर सेंकडरी स्कूल के खुलने तक छात्राओं के लिये बस की व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होंने चुईया में राशन भंडारण के लिये 16 लाख रूपये की लागत से गोदाम बनाने की मंजूरी दी।
समाधान शिविर सह कृषि मेला में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत 40 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, मत्स्य विभाग द्वारा तीन हितग्राहियों को महाजाल, क्रेडा विभाग द्वारा पांच हितग्राहियों को सोलर पंप, उद्यानिकी विभाग द्वारा महिला स्व-सहायता समूहों को सब्जी मिनीकीट, राजस्व विभाग द्वारा 40 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र एवं ऋण पुस्तिका, पशुधन विभाग द्वारा चार हितग्राहियों को देशी बकरियों में नस्ल सुधार अनुदान, राष्ट्रीय परिवार सहायता के अंतर्गत दो हितग्राहियों को बीस-बीस हजार रूपये के चेक, कृषि विभाग की ओर से पांच हितग्राहियों को उड़द और मक्का बीज की मिनीकीट और 16 हितग्राहियों को स्प्रेयर पंप, समाज कल्याण विभाग की ओर से तीन ट्रायसिकल और वन विभाग की ओर से दो हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया गया। 

क्रमांक-800/राजेश/कमल ज्योति


रायपुर : उन्नत भारत अभियान : उच्च शिक्षण संस्थाओं द्वारा 125 गांवों का हुआ चयन गोद

रायपुर, 18  मई 2017
प्रदेश में ‘उन्नत भारत अभियान‘ के अन्तर्गत लगभग 250 संस्थाओं द्वारा गांवों का चयन किया जाएगा। उच्च शिक्षण संस्थाओं,विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों द्वारा इनमें से 125 गांवों का चयन किया जा चुका है। शेष शिक्षण संस्थाओं द्वारा गांवों के चयन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। इस अभियान के क्रियान्वयन के साथ गोद गांव को आदर्श गांव का स्वरूप दिया जाएगा। इस परिप्रेक्ष्य में शासकीय महाप्रभु बल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुंद द्वारा गोद लिए गांव बरोंडाबाजार में विशेष शिविर भी आयोजित किया गया था। इसके अलावा कामधेनु विश्वविद्यालय के सहयोग से डेयरी प्रोजेक्ट व प्रबंधन के संबंध में ग्रामवासियों को जानकारी दी गयी।
     प्रदेश में उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न विश्वद्यालयों-कॉलेजों एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में एक या दो गांवोें का चयन किया जाकर विकासोन्मुखी गतिविधियॉ संचालित की जा रही है। भारत सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत राज्य के जशपुर जिले में पांच गांवों का चयन किया जाएगा । जहां आई.टी.आई नई दिल्ली के सहयोग से विकासोन्मुखी गतिविधियॉं संचालित की जाएगी । उच्च शिक्षा विभाग की ओर से उन्नत भारत अभियान को वृहत रूप में संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं तथा विश्वविद्यालयों को एक या दो गांव गोद लिए जाने एवं विकासोन्मुखी योजना के क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया है।

क्रमांक-785 /पाराशर

रायपुर : खाद-बीज के पर्याप्त भण्डारण एवं वितरण के दिए निर्देश : अपर मुख्य सचिव ने की खरीफ फसलों की तैयारियों की समीक्षा

रायपुर 18 मई 2017

 अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अजय सिंह ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर खरीफ मौसम 2017 में ली जाने वाली अनाज, दलहन, तिलहन की फसलों सहित खाद्य एवं बीज की उपलब्धता की समीक्षा की। बैठक में खरीफ क्षेत्राच्छादन और फसल प्रदर्शन के लक्ष्यों, किसानों को खरीफ ऋण वितरण, मिट्टी परीक्षण, स्वायल हेल्थ कार्ड वितरण सहित अल्प अथवा अतिवर्षा की स्थिति में आकस्मिक कार्ययोजना की समीक्षा की गई। अपर मुख्य सचिव ने खरीफ वर्ष 2017 के लिए खाद्य बीज के निर्धारित लक्ष्य अनुसार भण्डार एवं वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के मैदानी अमले के साथ ही सहकारी समितियों के स्तर से कृषकों को खाद्य एवं बीज का अग्रिम उठाव करने हेतु प्रेरित किया जाए।
बैठक में बताया गया कि खरीफ वर्ष 2017 में 3960 हेक्टेयर क्षेत्र में अनाज (धान, मक्का एवं अन्य फसल), 383 हेक्टेयर क्षेत्र में दलहन (अरहर, उडद एवं अन्य फसल) और 312 हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहन (सोयबीन, तिल एवं अन्य तिलहन) बोनी का लक्ष्य रखा गया है। खरीफ फसलों के लिए सात लाख 44 हजार 965 क्विंटल बीजों की मांग के अनुरूप बीज निगम में आठ लाख 75 हजार 207 क्विंटल बीज उपलब्ध है। इसमें से दो लाख 63 हजार 822 क्विंटल बीजों का भण्डारण समितियों में किया जा चुका है। सहकारी क्षेत्र में 6 लाख 5 हजार मिटरिक टन उर्वरक का भण्डारण का लक्ष्य रखा गया है। जिसके विरूद्ध 3 लाख 64 हजार मिटरिक टन उर्वरक मार्कफेड में उपलब्ध है। इसमें से एक लाख 8 हजार मिटरिक टन उर्वरक समितियों में भण्डारित किया जा चुका है। बैठक में बताया गया कि खरीफ वर्ष 2017 में किसानों को 3200 करोड़ रूपए खरीफ ऋण वितरण का लक्ष्य है। अब तक 386 करोड़ 13 लाख रूपए के ऋण वितरित किए जा चुके है। अधिकारियों ने बताया कि दलहन एवं तिलहन के रकबे में वृद्धि करने की कार्ययोजना तैयार की गई है।
बैठक में बताया गया कि मिट्टी परीक्षण एवं स्वायल हेल्थ कार्ड प्रथम चरण वर्ष 2015-16 और 2016-17 में 38 लाख 90 हजार 709 स्वायल हेल्थ कार्ड के लक्ष्य के विरूद्ध 43 लाख 25 हजार 390 स्वायल हेल्थ कार्ड तैयार किये जा चुके है जिसका वितरण कृषकों को किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने 31 मई 2017 तक शिविर आयोजित कर तैयार किये जा रहे स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण करने के निर्देश दिए। द्वितीय चरण में वर्ष 2017-18 में 4 लाख 69 हजार 378 मिट्टी नमूना संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 60 प्रतिशत मिट्टी नमूना 30 जून तक कृषकों के खेत से अनिवार्य रूप से संग्रहित करने के निर्देश भी अधिकारियों  को दिए। बैठक में प्रबंध संचालक मार्कफेड श्री हिमशिखर गुप्ता, प्रबंध संचालक बीज निगम श्री आलोक अवस्थी, प्रबंध सचंालक अपेक्स श्री एच.के. नागदेव, संचालक उद्यानिकी श्री नरेन्द्र कुमार पाण्डे एवं अपर संचालक कृषि डॉ. एस.आर. रात्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

 क्रमांक-787/सुदेश-काशी

रायपुर : पुरूष और महिला आरक्षकों का दीक्षांत परेड समारोह 19 मई को माना में

रायपुर, 18 मई 2017
नवनियुक्त पुलिस आरक्षकों का दीक्षांत परेड समारोह कल शुक्रवार 19 मई को सवेरे आठ बजे यहां माना स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। यह पुरूष आरक्षकों के लिए 37वां और महिला आरक्षकों के लिए 24वां दीक्षांत समारोह होगा। दीक्षांत परेड में 249 महिला आरक्षक और 45 पुरूष आरक्षक शामिल होंगे। 

   क्रमांक-784/भगवती

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...