समीक्षा बैठक में अनेक विभागों की प्रगति पर अप्रसन्नता जताई
रायपुर, 18 मई 2017
कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज गुरूवार को कोरबा कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक लेकर योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। श्री अग्रवाल ने कोरबा जिले में पेयजल की स्थिति, विद्युत पंप कनेक्शन,सौर सुजला योजना,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना,जल संसाधन विभाग अंतर्गत सिचांई परियोजनाओं, कृषि, श्रम विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मछलीपालन, खाद-बीज भण्डारण एवं वितरण की स्थिति, उद्यानिकी की खेती बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रयासों का ब्यौरा भी अधिकारियों से लिया।
श्री अग्रवाल ने किसानों की आय बढ़ाने खेती-किसानी के साथ-साथ इससे जुड़े काम-धंधों और अन्य रोजगार मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के सभी विकासखंडों में गौशाला एवं चारा उगाने के लिए 25 एकड़ भूमि चिन्हित कर वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण करने, 50 डेयरियों की स्थापना करने के निर्देश दिए गए। कोरबा जिले में उपलब्ध सिंचाई सुविधाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने चेक डेम, एनीकट डायवर्सन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में सिंचाई का रकबा बढ़ाने सूक्ष्म सिंचाई पद्धति को बढ़ावा दिया जाए। श्री अग्रवाल ने कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड को जैविक विकासखण्ड बनाने वहां के किसानों को जैविक खेती करने प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री अग्रवाल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत विभाग,श्रम विभाग,जल संसाधन, कृषि विभाग, पशुधन विकास विभाग,खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी एवं कार्य में प्रगति नही होने पर नाराजगी जताई। श्री अग्रवाल ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी की बैठक में अनुपस्थिति पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस देनेे के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने जिले में उपलब्ध पेयजल तथा सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने बंद नल जल योजनाओं को 3 दिवस के भीतर सुधार कर प्रारंभ करने कहा। बैठक में स्थाई रूप से बंद नलजल योजनाओं को मूलभूत या 14 वे वित्त की राशि से सुधार करने, विद्युत विभाग को सिंचाई के लिए स्वीकृत पंपों में जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन मुहैया कराने तथा क्रेडा को सौर सुजला से सोलर पंप किसानों को प्रदान करने के निर्देश दिए गए। श्रम विभाग की समीक्षा में श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिलाने,राजस्व विभाग को आबादी पट्टा वितरण तथा विभाग से संबंधित प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए, उन्होंने निर्माणाधीन एनीकटों और सिचांई जलाशयों से हो रही सिंचाई के संबंध में पूछताछ की। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री श्री अग्रवाल ने मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड वितरण में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने धान के अलावा अन्य फसलों को बढ़ावा देने तथा उद्यानिकी का रकबा और उत्पादन बढ़ाने कार्य करने के निर्देश दिए।
कृषि मंत्री ने सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों के लिये एक निश्चित स्थान सुनिश्चित करते हुये शेड एवं चबूतरा का निर्माण कर किसानों के पंजीयन, साग-सब्जियों के लिए उचित मूल्य पर कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था निर्देश दिये। बैठक में पशुपालन विभाग को डेयरी विकास की स्थापना, मत्स्य विभाग को बड़े बांधों में केज कल्चर को बढ़ावा देकर मछली पालन करने निर्देशित किया गया। मंत्री श्री अग्रवाल ने आगामी खरीफ सीजन को ध्यान में रखते हुए खाद एवं बीज के भण्डारण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में संसदीय सचिव श्री लखनलाल देवांगन, कोरबा विधायक श्री जय सिंह अग्रवाल, विधायक श्री रामदयाल उइके, कलेक्टर पी दयानंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-801/लोन्हारे/कमलज्योति