कांकेर, बिरगांव, धमतरी और राजनांदगांव में शहरी गरीबों के लिए
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनेंगे 11 हजार मकान
रायपुर, 26 मई 2017
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के प्रथम तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आज शाम यहां छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय विकास उत्सव और स्मार्ट सिटी सम्मेलन का आयोजन किया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि की आसंदी से केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू ने राज्य की 41 नगरीय निकायों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) घोषित होने पर बधाई दी और उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में श्री नायडू ने मिशन अमृत के तहत प्रदेश के राजनांदगांव, बिलासपुर, अम्बिकापुर और जगदलपुर नगर निगम क्षेत्रों के लिए कुल 662 करोड़ रूपए की जल प्रदाय योजनाओं के कार्यों का तथा प्रदेश के चार नगर निगम क्षेत्रों-धमतरी, बिरगांव, कांकेर और राजनांदगांव के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 हजार मकानों के निर्माण के लिए 512 करोड़ रूपए की परियोजनाओं से संबंधित कार्यों का शुभारंभ किया।
उन्होंने इस अवसर पर कोरबा शहर में सिटी बस सेवा के लिए दो करोड़ 80 लाख रूपए की आठ वातानुकूलित बसों का लोकार्पण भी किया। श्री नायडू ने स्मार्ट सिटी रायपुर के लिए 144 करोड़ 61 लाख रूपए के कार्यों का भी शुभारंभ किया।
सम्मेलन में श्री नायडू ने कचरे से सम्पत्ति (वेस्ट टू वेल्थ) की अवधारणा के तहत राज्य के तीन नगर निगमों-अम्बिकापुर, धमतरी और कोरबा को स्वच्छ भारत मिशन में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया। नगर निगम अम्बिकापुर में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण किया जा रहा है। धमतरी में कचरे से कम्पोस्ट खाद बनाने का संयंत्र सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। कोरबा नगर निगम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सूचना, शिक्षा और सम्प्रेषण में सराहनीय कार्य किया है, वहीं नगर निगम बिलासपुर ने सिटी बस परियोजना पर सराहनीय अमल किया है। सम्मेलन में कचरे से खाद बनाने के लिए दुर्ग नगर निगम और नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर भी हस्ताक्षर किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत श्री नायडू ने प्रतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को मोर जमीन-मोर मकान शीर्षक से मकान स्वीकृति का कार्यादेश वितरित किया। वहीं उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कुछ हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप प्रमाण पत्र दिए। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर और ईईसीएल के बीच रायपुर शहर में स्ट्रीट लाईट को एलईडी लाईट में परिवर्तित करने के लिए एम.ओ.यू. किया गया।
जिन नगरीय निकायों के पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिए गए, उनमें बलरामपुर, बलौदाबाजार, मुंगेली, माना कैम्प, दीपका, नारायणपुर, उतई, धमधा, पिपरिया, छुईखदान, छुरिया, अम्बागढ़ चौकी, लोरमी, बिल्हा, सरगांव, बरमकेला, पाली, लखनपुर, सीतापुर, वाड्रफनगर, राजपुर, रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव, जरही, विश्रामपुर, बगीचा, नई लेदरी, बसना, खरोरा, कुरूद, आमदी, पलारी, फिंगेश्वर, भानुप्रतापपुर, केशकाल, चारामा, नरहरपुर, बोदरी, राजिम और झगराखण्ड शामिल हैं। केन्द्रीय मंत्री श्री नायडू ने सम्मेलन के पहले नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के तीन नगर निगमों-अम्बिकापुर, भिलाई और धमतरी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत सराहनीय कार्यों के लिए प्रमाण पत्र दिए। उन्होंने इन सभी नगरीय निकायों के महापौर तथा अन्य पदाधिकारियों और वहां की जनता को बधाई दी। स्मार्ट सिटी सम्मेलन में प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति राठिया, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे और प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-911/स्वराज्य