Friday, 26 May 2017

मोदी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर लेजर लाईट-साऊण्ड शो का आयोजन

रायपुर, 26 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां तेलीबांधा तालाब के किनारे आयोजित लेजर लाईट एण्ड साऊण्ड शो के कार्यक्रम में  कलाकार श्री प्रमोद साहू द्वारा बनाई गई रंगोली को देखा। उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की। लेजर लाईट एण्ड साऊण्ड शो का आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के प्रथम तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इसमें मोदी सरकार तथा राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम मंे रायपुर नगर के 150 साल के इतिहास पर प्रकाशित काफी टेबल बुक मुख्यमंत्री को भेंट की गई। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, राज्य सभा सांसद श्री राम विचार नेताम, राज्य वनौषधि बोर्ड के अध्यक्ष श्री राम प्रताप सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरम लाल कौशिक और पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय उपस्थित थे। 
      क्रमांक-913/सचिन

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री नायडू ने काफी टेबल बुक ‘मोर रायपुर’ का किया विमोचन

रायपुर, 26 मई 2017

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू ने आज शाम यहां छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित नगरीय विकास उत्सव और स्मार्ट सिटी सम्मेलन में नगर निगम रायपुर के शानदार 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘मोर रायपुर’ शीर्षक से प्रकाशित काफी टेबल बुक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति राठिया तथा नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे सहित प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों के पदाधिकारी और केन्द्र तथा राज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
      क्रमांक-912/प्रेमलाल

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को दिया शहरी विकास का नया एजेंडा: श्री नायडू : केन्द्रीय मंत्री श्री नायडू शामिल हुए नगरीय विकास उत्सव और स्मार्ट सिटी सम्मेलन में

रायपुर, 26 मई 2017
केन्द्रीय शहरी विकास, आवास तथा शहरी गरीबी उन्मूलन तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री वेंकैया नायडू ने आज शाम यहां आयोजित नगर विकास उत्सव और स्मार्ट सिटी सम्मेलन को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में श्री नायडू ने कहा - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को शहरी विकास का नया एजेंडा दिया है। श्री मोदी ने देश में स्मार्ट सिटी परियोजना शुरू कर शहरों के सुनियोजित विकास का नया मॉडल प्रस्तुत किया है। देश के शहरी निकायों में अपने-अपने शहरों की स्वच्छता और सार्वजनिक सुविधाओं के विकास के लिए रचनात्मक प्रतिस्पर्धा शुरू हुई है। केंद्र सरकार ने तय किया है कि जिस शहर की रेटिंग अच्छी होगी उसे विकास के लिये ज्यादा धन उपलब्ध कराया जाएगा। श्री नायडू ने प्रदेश के शहरों में पर्यावरण संरक्षण के लिए रमन सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों और विशेष रूप से रायपुर शहर में आक्सीजोन बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की।
    केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री ने नगरीय निकायों के पदाधिकारियों से कहा कि शहरों में आवागमन के लिये सायकिल ट्रैक बनाने की दिशा में काम करना चाहिये। शहरों की भीड़भाड़ में पैदल और सायकिल में चलने वालों के लिये जगह सिमटती जा रही है। लोगों की जीवनशैली में बदलाव और शारीरिक श्रम नहीं करने के कारण शहरी लोग बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। सायकिल का इस्तेमाल हम घर की दैनिक जरूरतों के सामान लाने ले जाने के लिये कर सकते हैं। इससे ईंधन की बचत होगी और शारीरिक रूप से तंदुरूस्त भी रहेंगे। श्री नायडू ने कहा कि नगरीय निकायों को अपने स्वयं के राजस्व स्रोत बढ़ाकर आमदनी बढ़ाने का प्रयास करना चाहिये। नगरीय निकायों को वित्त के लिये राज्य एवं केंद्र शासन पर पूर्णतः निर्भर नहीं होना चाहिये। उन्होने कहा कि नागरिकों को अच्छी सुविधाएं मुहैया करायें और कर भी वसूल करें।
    श्री नायडू ने कहा कि स्मार्ट सिटी में रहने की सभी सुविधाएं मुहैया होना चाहिये साथ ही नगर विकास के कार्याें मे नागरिकों की भागीदारी हो। उन्होने कहा कि नगरीय निकाय के पदाधिकारी हिम्मत और दूरदृष्टि दिखाएं और शहर में परिवर्तन लाएं। उन्होने कहा कि शहर में बिजली, पानी,सड़क, नाली की बुनियादी सुविधाओं के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं निर्बाध आवागमन एवं पर्यावरण पर ध्यान देना चाहिये। श्री नायडू ने रायपुर शहर मे पर्यावरण सुधार के लिये मुूख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा रायपुर शहर के मध्य में 19 एकड़ जमीन को आक्सीजन जोन के रूप में विकसित करने के निर्णय की प्रशंसा की। श्री नायडू ने कहा कि दुनिया में गांव से शहरों की ओर जाने का हमेंशा से रूझान रहा है। यह ट्रेंड कभी रिवर्स नहीं होता है। इसलिये शहरों में नागरिक सुविधाओं के विकास पर सर्वाधिक ध्यान देना चाहिये।
क्रमांक-910/हीरा

स्मार्ट सिटी सम्मेलन: केन्द्रीय मंत्री श्री नायडू ने ओडीएफ घोषित 41 नगरीय निकायों को प्रमाण पत्र सहित दी बधाई : राजनांदगांव, बिलासपुर, अम्बिकापुर और जगदलपुर नगर निगमों को 662 करोड़ पेयजल योजनाओं की सौगात

कांकेर, बिरगांव, धमतरी और राजनांदगांव में शहरी गरीबों के लिए
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनेंगे 11 हजार मकान
रायपुर, 26 मई 2017

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के प्रथम तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आज शाम यहां छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय विकास उत्सव और स्मार्ट सिटी सम्मेलन का आयोजन किया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि की आसंदी से केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू ने राज्य की 41 नगरीय निकायों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) घोषित होने पर बधाई दी और उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में श्री नायडू ने मिशन अमृत के तहत प्रदेश के राजनांदगांव, बिलासपुर, अम्बिकापुर और जगदलपुर नगर निगम क्षेत्रों के लिए कुल 662 करोड़ रूपए की जल प्रदाय योजनाओं के कार्यों का तथा प्रदेश के चार नगर निगम क्षेत्रों-धमतरी, बिरगांव, कांकेर और राजनांदगांव के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 हजार मकानों के निर्माण के लिए 512 करोड़ रूपए की परियोजनाओं से संबंधित कार्यों का शुभारंभ किया।
उन्होंने इस अवसर पर कोरबा शहर में सिटी बस सेवा के लिए दो करोड़ 80 लाख रूपए की आठ वातानुकूलित बसों का लोकार्पण भी किया। श्री नायडू ने स्मार्ट सिटी रायपुर के लिए 144 करोड़ 61 लाख रूपए के कार्यों का भी शुभारंभ किया।
सम्मेलन में श्री नायडू ने कचरे से सम्पत्ति (वेस्ट टू वेल्थ) की अवधारणा के तहत राज्य के तीन नगर निगमों-अम्बिकापुर, धमतरी और कोरबा को स्वच्छ भारत मिशन में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया। नगर निगम अम्बिकापुर में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण किया जा रहा है। धमतरी में कचरे से कम्पोस्ट खाद बनाने का संयंत्र सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। कोरबा नगर निगम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सूचना, शिक्षा और सम्प्रेषण में सराहनीय कार्य किया है, वहीं नगर निगम बिलासपुर ने सिटी बस परियोजना पर सराहनीय अमल किया है। सम्मेलन में कचरे से खाद बनाने के लिए दुर्ग नगर निगम और नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर भी हस्ताक्षर किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत श्री नायडू ने प्रतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को मोर जमीन-मोर मकान शीर्षक से मकान स्वीकृति का कार्यादेश वितरित किया। वहीं उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कुछ हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप प्रमाण पत्र दिए। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर और ईईसीएल के बीच रायपुर शहर में स्ट्रीट लाईट को एलईडी लाईट में परिवर्तित करने के लिए एम.ओ.यू. किया गया।
जिन नगरीय निकायों के पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिए गए, उनमें बलरामपुर, बलौदाबाजार, मुंगेली, माना कैम्प, दीपका, नारायणपुर, उतई, धमधा, पिपरिया, छुईखदान, छुरिया, अम्बागढ़ चौकी, लोरमी, बिल्हा, सरगांव, बरमकेला, पाली, लखनपुर, सीतापुर, वाड्रफनगर, राजपुर, रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव, जरही, विश्रामपुर, बगीचा, नई लेदरी, बसना, खरोरा, कुरूद, आमदी, पलारी, फिंगेश्वर, भानुप्रतापपुर, केशकाल, चारामा, नरहरपुर, बोदरी, राजिम और झगराखण्ड शामिल हैं। केन्द्रीय मंत्री श्री नायडू ने सम्मेलन के पहले नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के तीन नगर निगमों-अम्बिकापुर, भिलाई और धमतरी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत सराहनीय कार्यों के लिए प्रमाण पत्र दिए। उन्होंने इन सभी नगरीय निकायों के महापौर तथा अन्य पदाधिकारियों और वहां की जनता को बधाई दी। स्मार्ट सिटी सम्मेलन में प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति राठिया, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे और प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
      क्रमांक-911/स्वराज्य

केन्द्रीय मंत्री श्री नायडू ने किया स्मार्ट सिटी मोबाइल एप्प और वेबसाइट का लोकार्पण

रायपुर, 26 मई 2017
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू ने आज शाम यहां छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित नगरीय विकास उत्सव और स्मार्ट सिटी सम्मेलन में राजधानी रायपुर के लिए स्मार्ट सिटी की वेबसाइट और मोबाइल एप्प का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति राठिया तथा नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे सहित प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों के पदाधिकारी और केन्द्र तथा राज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-909/स्वराज्य

कैप्शन : केन्द्रीय शहरी विकास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री वेंकैया नायडू ने आज शाम यहां छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित नगरीय विकास उत्सव और स्मार्ट सिटी सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए...

रायपुर, 26 मई 2017

 केन्द्रीय शहरी विकास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री वेंकैया नायडू ने आज शाम यहां छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित नगरीय विकास उत्सव और स्मार्ट सिटी सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए रायपुर शहर में डोर-टू-डोर ठोस कचरा कलेक्शन के लिए तिपहिया साईकिल रिक्शों का लोकार्पण किया। ये रिक्शे महिला स्व-सहायता समूहों को राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा दिए गए हैं। इन रिक्शों में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग संकलित कर सुरक्षित तरीके से उनका निपटान किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस और रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे सहित प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री आज नागपुर-दिल्ली जाएंगे

रायपुर, 26 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 27 मई को शाम 5 बजे विमान द्वारा रवाना होकर 5.50 बजे नागपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे। डॉ. सिंह अगले दिन 28 मई को सवेरे 7.30 बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर 9.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। 
      क्रमांक-905/सोलंकी

कैप्शन : केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री वेंकैया नायडू ने आज यहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ उनके निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की छत्तीसगढ़ में कार्यरत विभिन्न इकाईयों के काम-काज की समीक्षा की

रायुपर, 26 मई 2017

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री वेंकैया नायडू ने आज यहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ उनके निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की छत्तीसगढ़ में कार्यरत विभिन्न इकाईयों के काम-काज की समीक्षा की।


फोटो : केन्द्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री वेंकैया नायडू ने आज मंत्रालय (महानदी भवन) में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को नगरीय निकायों के विकास के लिए और आवास हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किया..

रायुपर, 26 मई 2017


केन्द्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री वेंकैया नायडू ने आज मंत्रालय (महानदी भवन) में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को नगरीय निकायों के विकास के लिए और आवास हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, पर्यावरण एवं आवास मंत्री श्री राजेश मूणत, संसदीय सचिव श्रीमती सुनीती राठिया सहित केन्द्र और राज्य सरकार के संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

शहरी विकास योजनाओं में छत्तीसगढ़ अग्रणी: श्री वेंकैया नायडू : केन्द्रीय मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

छत्तीसगढ़ में दूरदर्शन के 24 घण्टे के चैनल की घोषणा : तकनीकी संसाधनों की व्यवस्था होने तक भोपाल दूरदर्शन से छत्तीसगढ़ के कार्यक्रम प्रसारित होंगे
समीक्षा बैठक में श्री नायडू द्वारा छत्तीसगढ़ के शहरी मिशनों के लिए 45 करोड़ रूपए जारी
रायपुर, 26 मई 2017

केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास एवं शहरी गरीबी उन्मू्लन मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य केन्द्र सरकार की शहरी विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के जरिए विगत तीन वर्ष में छत्तीसगढ़ सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और प्रदेश की जनता को बधाई दी है। केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री वेंकैया नायडू आज यहां नया रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रालय (महानदी भवन)  में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ आयोजित बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की भी कमान संभाल रहे श्री नायडू ने इस अवसर पर बताया कि उनके मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में दूरदर्शन के चौबीस घण्टे का प्रादेशिक चैनल जल्द शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जब तक इसके लिए तकनीकी संसाधनों की व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक दूरदर्शन भोपाल (मध्यप्रदेश) से छत्तीसगढ़ के लिए विशेष कार्यक्रम और समाचार प्रसारित किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ से संबंधित कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 01 से 02 बजे तक और समाचार रात 08 से 08.15 तक सेटेलाइट के जरिए प्रसारित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, झारखण्ड और उत्तराखण्ड के अपने 24 घण्टे के दूरदर्शन चैनल जल्द ही शुरू किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि जगदलपुर में 100 किलोवॉट हाई पावर मिडियम वेव सॉलिड स्टेट डिजिटल रेडी ट्रांसमीटर कमीशन किया जा रहा है। इससे आकाशवाणी जगदलपुर के कार्यक्रम 200 किलोमीटर के क्षेत्र में सुने जा सकेंगे । मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इसके लिए श्री नायडू के प्रति आभार व्यक्त किया।
    समीक्षा बैठक में श्री नायडू ने छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन के लिए छत्तीसगढ़ में क्रियान्वित किए जा रहे विभिन्न मिशनों के लिए 45 करोड़ रूपए जारी किए । इसमें से स्मार्ट सिटी मिशन के लिए 6 करोड़ रूपए दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के लिए 16 करोड़ रूपए और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए 23 करोड़ रूपए शामिल हैं । उन्होंने इस आशय के स्वीकृति आदेश डॉ रमन सिंह को सौंपे। श्री नायडू ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की तीन नगर पालिका अंबिकापुर, भिलाई और धमतरी को ओडीएफ प्रमाण पत्र प्रदान किए और इन नगरीय निकायों के पदाधिकारियों और वहां की जनता का अभिनंदन किया।
      श्री नायडू ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा केन्द्रीय शहरी आवास मंत्रालय की योजनाओं के राज्य में किए जा रहे क्रियान्वयन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर केन्द्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए मैंने राज्यों में स्वयं जाकर समीक्षा करना शुरू किया है। यह केन्द्र और राज्य सरकारों, दोनों के लिए अत्याधिक उपयोगी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि समीक्षा में मिशन के कार्यक्रमों को और बेहतर ढंग से क्रियान्वित किए जाने के लिए अधिक ध्यान देने योग्य क्षेत्रों की पहचान की गयी है ।
    श्री नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तावित सुधार करें, काम करें और परिवर्तन करें, के दृष्टिकोण के तहत देश में शहरी परिवर्तन एक निश्चित आकार ग्रहण कर रहा है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत  रायपुर स्मार्ट सिटी में शहरी यातायात प्रबंधन हेतु एकीकृत कमाण्ड और नियंत्रण केन्द्र की स्थापना की गयी। इससे सुदृढ़ यातायात प्रबंधन प्रणाली और शहर निगरानी प्रणाली द्वारा नागरिक सुरक्षा और नागरिक सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है। गैर मोटरीकृत परिवहन को बढ़ावा देने के लिए और सड़क परिवहन क्षमता को बढ़ाने की दिशा में 20 स्थानों पर एकीकृत स्मार्ट पार्किंग स्थलों का विकास किया जा रहा है।
    केन्द्रीय मंत्री श्री नायडू ने बताया कि अमृत मिशन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 9 मिशन शहरों हेतु संपूर्ण मिशन अवधि के लिए 21193 करोड़ रूपए की इन वार्षिक योजनाओं का अनुमोदन किया गया है। इन कार्यों के लिए केन्द्रीय सहायता के 1010 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गयी है और 202 करोड़ रूपए का आवंटन राज्य को जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य ने 2017 में सुधार कार्यक्रमों में उपलब्धि के लिए प्रोत्साहन के रूप में 13 करोड़ रूपए प्राप्त किए हैं । छत्तीसगढ़ राज्य  द्वारा मिशन के कार्यों के अंतर्गत 974 करोड़ रूपए की लागत के कार्यों की संविदा का कार्य पूरा कर लिया गया है और 590 करोड़ रूपए के कार्यों की संविदा का कार्य आगामी एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा। राज्य के समस्त 168 नगरीय निकायों में एलईडी स्ट्रीट लाईट का उपयोग किए जाने का निर्णय लिया गया है । जिससे विद्युत देयकों में 21 करोड़ रूपए की प्रतिवर्ष बचत होगी ।
    स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति के बारे में श्री नायडू ने बताया कि छत्तीसगढ़ द्वारा मिशन के तहत प्रत्येक आवास में व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण हेतु चार हजार रूपये की केन्द्रीय सहायता के अतिरिक्त राज्य के अंश के रूप में 13 हजार रूपये की अनुदान राशि दी जा रही है। जो कि पूरे देश में सर्वाधिक है। छत्तीेसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, जहां ’हर घर नल-हर घर शौचालय’ योजना द्वारा प्रत्येक घरेलू शौचालय में जल का कनेक्शन सुनिश्चित किया है ।      श्री वेंकैया नायडू ने बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ ने अनुकरणीय कार्य किए हैं । शहरी बेघरों को आश्रय उपलब्ध कराने के लिए राज्य द्वारा 17 रैन बसेरों का निर्माण विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में किया गया है और आगामी वर्ष 2022 तक 40 अतिरिक्त रैन बसेरों का निर्माण किया जाएगा ।
     श्री नायडू ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल और दूरस्थ क्षेत्रों के लिए भारत सरकार 10 हजार निःशुल्क डीटीएच सेट टॉप बॉक्स वितरित करेगी। इससे इन क्षेत्रों के लोग भी सेट टॉप बॉक्स के माध्यम से बिना किसी मासिक या वार्षिक खर्चे के 104 टीवी चैनल देख सकेंगे। श्री नायडू ने कहा कि दूरदर्शन और आकाशवाणी के विशेष कार्यक्रमों जैसे प्रधानमंत्री ’मन की बात’ का प्रसारण स्थानीय भाषाओं और बोलियों में आकाशवाणी द्वारा किया जाएगा। श्री नायडू ने छत्तीसगढ़ के बस्तर जगदलपुर, सरगुजा, अंबिकापुर और राजनांदगांव में 10 किलोवॉट के 3 एफएम स्टेशन खोले जाने की घोषणा की । इस पर प्रत्येक एफएम स्टेशन पर 10 करोड़ का खर्च आएगा । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में रायपुर स्थित पत्र सूचना कार्यालय में शीघ्र ही रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।
क्रमांक-908/हीरा

मुख्यमंत्री ने श्री के.पी.एस. गिल के निधन पर शोक प्रकट किया

रायपुर, 26 मई 2017
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री के.पी.एस. गिल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। डॉ. सिंह ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। श्री गिल का आज नई दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया।
      क्रमांक-914/स्वराज्य

फोटो :केन्द्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री वेंकैया नायडू कीे अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में उनके विभागों की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई..

रायुपर, 26 मई 2017

केन्द्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री वेंकैया नायडू कीे अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में उनके विभागों की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोक निर्माण पर्यावरण और आवास मंत्री श्री राजेश मूणत, संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति राठिया सहित केन्द्र और राज्य सरकार के संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री श्री नायडू के साथ किया विचार-विमर्श

रायपुर, 26 मई 2017

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सवेरे राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण, शहरी विकास, आवास तथा शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री वेंकैया नायडू के साथ विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया। 

      क्रमांक-..901/स्वराज्य

Chief Minister holds deliberations with Union Minister Naidu

Raipur, 26 May 2017


Chief Minister Dr. Raman Singh today held detailed deliberations with Union Urban Development Minister Mr. Venkaiah Naidu on various issues at his official residence.

901/Swarajya/Pradeep     

मुख्यमंत्री ने किया श्री वेंकैया नायडू का आत्मीय स्वागत

रायपुर, 26 मई 2017

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सवेरे राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण, शहरी विकास, आवास तथा शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री वेंकैया नायडू का आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के प्रथम तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर श्री नायडू को बधाई दी।
 क्रमांक .900/स्वराज्य

Chief Minister accords warm welcome to Venkaiah Naidu

Raipur, 26 May 2017


Chief Minister Dr. Raman Singh today extended warm welcome to Union Information and Broadcasting, Urban Development and Poverty Alleviation Minister Mr. Venkaiah Naidu at his official residence.

900/Swarajya/Pradeep

राज्यपाल श्री टंडन से कुलपति ने की भेंट

रायपुर, 26 मई 2017

राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन से आज यहां राजभवन में बिलासपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जी. डी. शर्मा ने भेंटकर विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी।
क्रमांक:-903/हर्षा

राज्यपाल श्री टंडन से जालंधर के महापौर ने की भेंट

रायपुर, 26 मई 2017

राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन से आज यहां राजभवन में जालंधर के महापौर श्री सुनील ज्योति ने सौजन्य भेंट की और उन्हें जालंधर स्मार्ट सिटी का लोगो भेंट किया।
क्रमांक:-904/हर्षा

राज्यपाल श्री टंडन ने श्री गिल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

रायपुर, 26 मई 2017
राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री के. पी. एस. गिल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
        राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि पंजाब में जब आतंकवाद अपने चरम पर था, उस समय श्री गिल ने पुलिस बल का कुशल नेतृत्व किया और उसके मनोबल को बनाए रखा। उन्होंने पंजाब से आतंकवाद को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री टंडन ने अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से, उनके शोक संतप्त परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। 
क्रमांक:-906/हर्षा

रायपुर : केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री नायडू का विमानतल पर आत्मीय स्वागत

रायपुर, 26 मई 2017

केन्द्रीय शहरी विकास, आवास तथा शहरी गरीबी उन्मूलन तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री वेंकैया नायडू के आज रायपुर आगमन पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (माना) में उनका आत्मीय स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़  के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, राजनांदगाव के लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह सवन्नी, जनसंपर्क विभाग के सचिव श्री संतोष मिश्रा और नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव डॉ. रोहित यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। 

      क्रमांक-899/पवन

Warm welcome to Union Urban Development Minister Naidu at airport

Raipur, 26 May 2017 


Union Urban Development and Information and Broadcasting Minister Mr. Venkaiah Naidu today was accorded warm welcome at the Swami Vivekanand Airport (Mana). State Urban  Adminstration Minister Mr. Amar Agrawal, Agriculture Minister Mr. Brijmohan Agrawal, Higher Education Minister Mr. Premprakash Pande, Public Works Department Minister Mr. Rajesh Munat, Women and Child Development Minister Mrs. Ramsheela Sahu, MPs Mr. Ramesh Bais, Mr. Abhishek Singh, Chhattisgarh Housing Board Chairperson Mr. Bhupender Singh Sawanni, Public Relations Department Secretary Mr. Santosh Misra,  Urban administration Department special Secretary Dr. Rohit Yadav and several people's representatives welcomed him with bouquets.

899/ Pawan/Pradeep

                                           
  

Prime Minister has glorified pride of the nation : Dr Raman Singh : Chief Minister extends hearty congratulations to Modi Government for successful completion of first three years

Raipur, 25 May 2017
Chief Minister of Chhattisgarh Dr Raman Singh has extended hearty congratulationgs to Prime Minister Mr. Narendra Modi's government for successfully completing first three years and entering the fourth year of its tenure on May 26. On the eve of third anniversary of Modi Government, Dr Singh said in his congratulatory message that the historical public verdict in favour of Modi Ji during General Election 2014 was actually the public verdict to bring out the nation from trap of problems. He said- Prime Minister Mr. Narendra Modi's decisions have enhanced the image of India. Modi Government's decision of maintaining transparency in funding of political parties and election reforms will lead the nation towards clean politics. Foreign policy of Modi Government has glorified name of India in the entire world.
Dr Singh said- As per the sentiments of Constitution, Prime Minister Mr. Modi included states in Team Inida and took effective step in the direction of strenghthening the cooperative federalism, by increasing the share of states in Centre's revenue from 32 to 42 per cent and also giving freedom to the states to spend as per their requirements. Dr Raman Singh mentioned about various decisions taken by Modi Government and said that GST Act has been passed in both the houses of parliament to implement one nation, one tax and on market. Decision of demonetization to tighten the noose on black money hoarders was the proof of Prime Minister's strong will power. Prime Minister has formulated and launched schemes considering the needs and demands of each and every section of society. This is the reason why 'Sabke Sath Sabka Vikas' is our motto. Chief Minister said- positive effects of Modi Government's public welfare policies and schemes is clearly visible in Chhattisgarh. In year 2016-17, the GDP has increased by seven per cent. Nearly 13 lakh 70 thousand farmers have been covered under Crop Insurance Scheme. Nearly Rs 3200 crore has been distributed as loans under Mudra Yojana to youngsters for their business ventures. Bank accounts of more than one crore poor people has been opened under Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana. Under Pradhan Mantri Ujjwala Yojana, nearly 11 lakh poor families have been provided free LPG connection. The network of roads in the country is constantly expanding.
In his congratulatory message, Dr Raman Singh also mentioned in detail about other Central Government's schemes such as Prime Minister Skill Development Scheme, Pradhan Mantri Mudra Yojana, Pradhan Mantri Ujjwala Yojana, and also praised the campaigns such as Make-in-India, Digital India, Start-up India, Stand-up India.
number-897/Swarajya/Sana

छत्तीसगढ़ सामाजिक बहिष्कार प्रतिषेध विधेयक 2016 पर दावा आपत्ति आमंत्रित

रायपुर, 26 मई 2017
छत्तीसगढ़ सामाजिक बहिष्कार प्रतिषेध विधेयक 2016 के संदर्भ में छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय नया रायपुर द्वारा प्रदेश के आम नागरिकों से दावा-आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।
      उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में सामाजिक बहिष्कार मानसिक प्रताड़ना जैसी कुरितियां प्रचलन में है। इससे कुछ व्यक्तियों तथा परिवारों का समाजिक जीवन जीना दूभर हो जाता है। इन्हें समाप्त करने के लिये शासन द्वारा छत्तीसगढ़ सामाजिक बहिष्कार प्रतिषेध विधेयक, 2016 का प्रारूप तैयार किया गया है इस विधेयक के प्रमुख बिन्दुओं में उल्लेख है कि यदि कोई व्यक्ति किसी सामाजिक या धार्मिक प्रथा अथवा रीति या धार्मिक अनुष्ठान को रोकेगा तथा किसी व्यक्ति को विवाह या अंतिम संस्कार के अधिकारों को अस्वीकार करेगा तथा किसी व्यक्ति या परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करेगा अथवा किसी व्यक्ति को अपने समाज से जुड़ने में मना करेगा जिससे ऐसे सदस्य का जीवन सोचनीय हो जाता है, अथवा अपने समुदाय के किसी सदस्य को विद्यालय एवं चिकित्सा संस्थाओं के लाभ में बाधा डालता है। पूजा अथवा तीर्थ स्थलों में प्रवेश से रोके अपने समुदाय के सदस्य को मानव अधिकारों का लाभ उठाने से रोकता है अथवा कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह, समुदाय के किसी व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार करने के मुद्दे पर विचार विमर्श करने की दृष्टि से या आशय से किसी स्थान पर एकत्रित होते हैं तो इसे एक विधिविरूद्ध सभा के रूप में माना जायेगा और ऐसी सभा आयोजित करने वाले प्रत्येक व्यक्ति तथा इसमें भाग लेने वाले प्रत्येक सदस्य, ऐसे जुर्माने से, जो एक लाख पचास हजार रूपये तक का हो सकेगा, से दंडनीय होगा। कोई भी जो अपने समुदाय के किसी सदस्य पर सामाजिक बहिष्कार अधिरोपित करता या करवाता है तो उसे दोषसिद्ध होने पर, सात वर्ष तक के कारावास या पांच लाख रूपये तक के जुर्माने से या दोनों से दंडित किया जायेगा।
    प्रदेश के आम नागरिकों के अध्ययन हेतु इस विधेयक का प्रारूप छत्तीसगढ़ पुलिस की वेब साइट
cgpolice.gov.in पर उपलब्ध हैं। छत्तीसगढ़ सामाजिक बहिष्कार प्रतिषेध विधेयक 2016 के प्रारूप के संबंध में किसी वर्ग, समुदाय, संस्था अथवा व्यक्ति विशेष को दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो कृपया पुलिस मुख्यालय, अपराध अनुसंधान विभाग, नया-रायपुर में विज्ञप्ति प्रकाशन के 15 दिवस के भीतर दावा आपत्ति पुलिस उप महानिरीक्षक (अजाक) के कक्ष में प्रस्तुत कर सकते हैं।
क्रमांक-902/भगवती

श्रम मंत्री श्री राजवाडे़ शामिल हुए जनसमस्या निवारण शिविर में : पेयजल, बिजली सहित पुल-पुलिया निर्माण की दी मंजूरी

रायपुर, 26 मई 2017

 प्रदेश के श्रम, खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल राजवाडे़ कोरिया जिले के विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत मेंड्रा के ग्राम भलुवार में 25 मई को आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर में शामिल हुए। इस मौके पर श्री राजवाडे ने ग्राम पंचायत मेंड्रा के लोगों की मांगों पर वहां पेयजल, बिजली और आवागमन के लिए पुल-पुलिया निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। श्री राजवाडे ने शिविर में कृशि विभाग की योजनाओं के तहत ग्राम भलुवार के किसान श्री धर्मपाल, श्री माधव प्रसाद एवं श्री विजय को 50 प्रतिषत अनुदान पर स्पेयर पंप प्रदान  किया । उन्होंने 5 किसानों सर्वश्री धनमोती, रामा, चंदुराम, गहबर और दिलभरन को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया। इस मौके पर श्री राजवाड़े ने कहा कि राज्य षासन द्वारा निर्माणी और असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों का निःषुल्क बीमा कराया जा रहा है। उन्हांेने अधिक से अधिक श्रमिकों को बीमा कराने की सलाह दी । जनसमस्या निवारण षिविर में संसदीय सचिव एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र की विधायक श्रीमती चम्पा देवी पावले, जनपद पंचायत सोनहत के अध्यक्ष श्रीमती नंजू देवी, उपाध्यक्ष श्रीमती रूकमणी और बडी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। 
क्रमांक-907/सी.एल.

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...