Saturday, 27 May 2017

मुख्यमंत्री से राज्य पुलिस सेवा एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की

रायपुर 27 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राज्य पुलिस सेवा एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष श्री लाल उमेंद सिंह के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश आईपीएस कैडर में हुई वुध्दि के लिए मुख्यमंत्री को उनके द्वारा किए गए विशेष प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर राज्य पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनिधि श्री रजनेश सिंह, श्री राजेश कुकरेजा, श्री उमेश कश्यप, श्री संजय ध्रुव सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। 
क्रमांक-923/सचिन

मोदी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण: राजधानी विकास प्रदर्शनी का आयोजन : केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन : उमड़ा जनसैलाब

रायपुर, 27 मई 2017
 
केन्द्रीय खेल और युवा कल्याण राज्य मंत्री श्री विजय गोयल ने आज राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम परिसर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के प्रथम तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी का आयोजन इंडोर स्टेडियम परिसर में किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, श्रम मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, महिला और विकास मंत्री श्रीमती रमशिला साहू, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम भी उपस्थित थे। प्रदर्शनी को देखने जन सैलाब उमड़ पड़ा।
    प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रदर्शनी में 42 स्टाल लागाए गए हैं। स्टालों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की फ्लैगशिप योजनाओं की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री ने दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्टाल में श्री रामचंडी महिला स्व-सहायता समूह रायगढ़ के काउंटर में जाकर कोसे से बने जकेट और कुर्ता देखे। उन्होंने पसन्द आने पर एक जेकेट पहनकर देखा और उसे खरीद लिया।
    मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय मंत्री के स्टाल पर पहुंचे पर स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा प्रधान ने उनका स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री ने प्रगति महिला स्व-सहायता समूह कोण्डागांव के स्टाल से ढोकरा शिल्प से बनी नंदी की कलाकृति खरीदी। समूह की श्रीमती प्रेमवती सागर ने अपने स्टाल पर केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के पहुंचने पर उनका स्वागत किया। प्रदर्शनी में विभिन्न नगर निगमों, उद्योग, ऊर्जा, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जलसंसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,  वन और स्कूल शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए हैं। स्टालों में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा परीक्षण, स्वच्छता मिशन, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सुकन्या योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है।  
      क्रमांक-.928/सोलंकी

मुख्यमंत्री ने किया केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री का आत्मीय स्वागत

रायपुर, 27 मई 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सवेरे यहां अपने निवास पर केन्द्रीय खेल और युवा कल्याण राज्य मंत्री श्री विजय गोयल का आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने केन्द्र में मोदी सरकार के प्रथम तीन वर्ष पूर्ण होने और चौथे साल में प्रवेश पर बधाईयों का आदान-प्रदान किया। छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े भी इस अवसर पर उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री श्री गोयल आज राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम परिसर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के प्रथम तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित समारोह एवं विकास प्रदर्शनी में शामिल होने रायपुर पहंुचे थे।
 
क्रमांक-929/सोलंकी

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तेजी से आर्थिक आजादी की राह पर: श्री विजय गोयल

मोदी सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर रायपुर में समारोह आयोजित
केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री ने कहा: रमन सरकार का लोक सुराज अभियान देश के हर राज्य के लिए अनुकरणीय
मुख्यमंत्री ने कहा-श्री नरेन्द्र मोदी देश को नयी दिशा देने वाले प्रधानमंत्री
  
    रायपुर, 27 मई 2017

केन्द्रीय खेल और युवा कल्याण राज्य मंत्री श्री विजय गोयल ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व से देश को तीन वर्ष के भीतर विकास की अनेक नयी ऊंचाईयों तक पहुंचाया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने छुआ-छूत और वर्ग भेद को मिटाकर आजादी के आंदोलन में जिस प्रकार देशवासियों को संगठित किया था, ठीक उसी तरह श्री मोदी ‘सबका साथ-सबका विकास’ की भावना के अनुरूप देश के सभी लोगों को एक सूत्र में बांधकर आर्थिक आजादी के लिए भारत को विकास की राह पर तेजी से आगे ले जा रहे हैं।
श्री गोयल आज दोपहर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- महात्मा गांधी ने हर गांव, हर शहर और मोहल्ले में सार्वजनिक स्वच्छता पर विशेष रूप से बल दिया था। उनके आदर्शो के अनुरूप श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के जरिए देशवासियों में स्वच्छता के प्रति अधिक से अधिक जागृति लाने का प्रयास किया है।
    मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में यह समारोह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के प्रथम तीन वर्ष पूर्ण होने और चौथे वर्ष में प्रवेश पर आयोजित किया गया। समारोह में प्रधानमंत्री की प्रमुख योजनाओं के तहत कई हितग्राहियों को सामग्री और ऋण तथा अनुदान राशि के चेक दिए गए। श्री गोयल ने इस अवसर पर जहां मोदी सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी केन्द्रीय योजनाओं पर प्रकाश डाला, वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हर साल गर्मियों में आयोजित हो रहे प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान का भी विशेष रूप से उल्लेख किया । श्री गोयल ने कहा- छत्तीसगढ़ की रमन सरकार का लोक सुराज अभियान देश के हर राज्य के लिए अनुकरणीय है। देश के हर राज्य को इसे अपनाना चाहिए। 


श्री गोयल ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ. सिंह छत्तीसगढ़ की जनता को विभिन्न समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए काम कर रहे हैं। श्री गोयल ने मोदी सरकार के तीन साल की प्रमुख उपलिब्धयों का जिक्र करते हुए कहा- प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश को भ्रष्टाचार और काले धन से मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। इस दिशा में नोटबंदी उनका एक ऐतिहासिक कदम रहा। पूरे देश ने उनका साथ दिया। नोटबंदी के प्रारंभिक दिनों में हुई कुछ असुविधाओं के बावजूद देशवासी ने प्रधानमंत्री के साथ खड़े रहे। श्री मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया है। भ्रष्ट तरीके से सम्पत्ति अर्जित करने वाले लोगों पर छापे भी डाले जा रहे हैं। श्री मोदी पांच करोड़ गरीब महिलाओं को रसोई घरों के धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन वितरण का बड़ा अभियान शुरू किया है। मुद्रा योजना के तहत लोगों को व्यापार व्यवसाय के लिए आसान शर्तों पर ़ऋण दिलाया जा रहा है। किसानों के लिए फसल बीमा योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड योजना, कृषि सिंचाई योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गयी है। श्री गोयल ने डिजिटल भारत योजना का जिक्र किया।
अध्यक्षीय आसंदी से समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा- श्री नरेन्द्र मोदी देश को नयी दिशा देने वाले प्रधानमंत्री हैं। डॉ. सिंह ने 26 मई 2014 को एक ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि श्री मोदी ने केन्द्र सरकार की कमान संभाली। उन्होंने देशवासियों में स्वाभिमान जगाया। पूरे देश में ताजा हवा के झोके के साथ उत्साह का वातावरण बना। मुख्यमंत्री ने कहा-गरीब परिवार का एक बेटा आज देश का प्रधानमंत्री है। श्री मोदी ने गरीबों के दुख दर्द को स्वयं महसूस किया है और उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपने नेतृत्व में देश की आम जनता के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए अनेक योजनाओं की शुरूआत की है। डॉ. सिंह ने कहा-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख गरीब परिवारों की महिलाओं को सिर्फ 40 रूपए में रसोई गैस कनेक्शन दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया- इस योजना में राज्य सरकार प्रत्येक चयनित परिवार को 1800 रूपए और केन्द्र सरकार भी 1800 रूपए का अनुदान दे रही है। हितग्राही से सिर्फ 200 रूपए पंजीयन शुल्क लिया जाता है। इसमे से भी उसे 160 रूपए वापस कर दिए जाते हैं। इस प्रकार उज्ज्वला योजना में हमारी बहनों को रसोई गैस कनेक्शन सिर्फ 40 रूपए में मिल रहा है। इससे उन्हें रसोई घरों के धुंए से भी मुक्ति मिल रही है।
    डॉ. रमन सिंह ने कहा- प्रधानमंत्री श्री मोदी ने केन्द्र में कार्यभार संभालने के छह महीने के भीतर एक बड़ा निर्णय लेकर केन्द्रीय राजस्व में राज्यों की हिस्सेदारी 32 प्रतिशत से बढ़कार 42 प्रतिशत कर दी। मुख्यमंत्री ने कहा- छत्तीसगढ़ सरकार ने 45 लाख लोगों को संचार क्रांति योजना के तहत स्मार्ट फोन देने का निर्णय लिया है। इसे जन-धन खातों और आधार कार्ड से भी जोड़ा जाएगा। डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर कहा- मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्मार्ट कार्ड के जरिए प्रदेश के सभी परिवारों को जुलाई के महीने से 30 हजार रूपए के स्थान पर 50 हजार रूपए का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलने लगेगा। डॉ. सिंह ने कहा- जिन लोगों ने अपना कार्ड नहीं बनवाय है। वे लोग अपना कार्ड बनवा लें, ताकि उनको इस योजना का लाभ मिल सके। समारोह को प्रदेश के कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। श्री अग्रवाल ने भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में तीन वर्ष के भीतर केन्द्र द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं पर छत्तीसगढ़ में तेजी से अमल हो रहा है। लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस ने भी समारोह को सम्बोधित किया। समारोह में स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, श्रम मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, महिला और विकास मंत्री श्रीमती रमशिला साहू, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक और विभिन्न योजनाओं के हितग्राही उपस्थित थे। इसके पहले श्री विजय गोयल और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित सभी अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित विकास प्रदर्शनी को देखा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विभिन्न योजनाओं के तहत संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों को चित्रों और मॉडलों के जरिए प्रदर्शित किया गया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय खेल मंत्री श्री गोयल ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर प्रकाशित कॉफी टेबल पुस्तिका और छत्तीसगढ़ संदर्भ 2017 का विमोचन किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत कई हितग्राहियों को सामग्री और ऋण तथा अनुदान राशि के चेक वितरित किए। 

      क्रमांक-.921/स्वराज्य

India racing towards economic freedom under Modi's leadership: Vijay Goel

   'Lok Suraj' should be emulated by all States, says Union Minister
 Prime Minister Modi is taking India in new direction: Dr. Raman Singh
Raipur, 27 May 2017 

Union Minister of State for Sports and Youth Welfare Mr. Vijay Goel today said that nation had attained greater heights under the dynamic leadership of Prime Minister Mr. Narendra Modi in a short span of three years. Just like Father of the Nation Mahatma Gandhi united the nation by eradicating untouchability and class differences Mr. Modi's  'Sub Ka Saat-Sub Ka Vikaas' had been taking the entire nation towards the path of economic freedom.
Mr. Goel was addressing a 'samaaroh' organized by the State Government and District administration here. Mahatma Gandhi stressed upon the 'Swachhta' in every village, street and city. Mr. Narendra Modi followed the hoary traditions and had taken the mission to all nooks and corners of the nation.
Chief Minister Dr. Raman Singh presided over the function organized to mark the completion of three years of Prime Minister Mr. Narendra Modi's rule.  Materials and cheques were distributed to the beneficiaries of various schemes of Prime minister. Mr. Goel said that Dr. Raman Singh's 'Lok Suraaj'    mission should be emulated by all States. He said that Chief Minister had been working relentlessly in ameliorating the masses from poverty and other issues.


Union Minister said that Mr. Modi is determined to get rid of corruption and black money. Demonetization was a historic decision in that direction and the entire nation supported the step. Multiple raids are being conducted against corrupt people all over the country. Mr. Goel said that five crore women will be allocated domestic gas connections soon. Crops' Insurance Scheme, Soil Health Card, Irrigation projects and Digital India are some of the several projects launched.
Dr. Raman Singh said that Mr. Narendra Modi had given a new direction to the entire country. He added that 26 May 2014 was a historic day on which Mr. Modi took over the reigns of the country. He roused the self-respect of the countrymen. Fresh air of enthusiasm is blowing across the country. A son of poor couple is Prime Minister of India. He feels the sufferings of poor and decided to launch various social welfare projects for them. Dr. Raman Singh said that 11 lakh families had been provided with domestic gas connections in the State under the Prime Minister 'Ujjwala' project. The State Government and Central Government are providing subsidy Rs 1800 each to the consumers. Beneficiary just gives Rs 200 as registration amount out of which Rs 160 is returned back to the consumer.
Chief Minister Dr. Raman Singh said the share of States in Central revenue had been increased from 32 per cent to 42 per cent. He said that 45 lakh citizens will be provided with Smart phones as a part of Information Revolution. The medical insurance had been increased to Rs 50 thousand under the Chief Minister Health Insurance Scheme.
Agriculture Minister Mr. Brijmohan Agrawal said that the schemes introduced by Prime Minister Mr. Narendra Modi are being speedily implemented in the State. MP Mr. Ramesh Bais, School Education Minister Mr. Kedar Kashyap, Labour Minister Mr.  Bhaiyyalal Rajwade,  Forest Minister Mr. Mahesh Gaagda,  Food Minister Mr.  Punnula Mohale, Public Works Minister Mr. Rajesh Munat, Women and Child Developemnt Minister Mr. Ramsheela Sahu,  MP Mr. Ramvichar Netam,  several prominent citizens and beneficiaries of various schemes were also present. Mr. Vijay Goel launched the State Directorate of Pubic Relations 'coffee table' book and 'Chhattisgarh Sandarbh' 2017 listing the achievements of State Government.  

921/Swarajya/Pradeep

मोदी सरकार के तीन साल: केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री गोयल व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने लोगों को प्रदान किए मकान व दुकान के लिए सहायता राशि के चेक

महिलाओं को रसाई गैस कनेक्शन और किसानों को मिला मृद्रा स्वास्थ्य कार्ड

रायपुर, 27 मई 2017

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर आज राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में केन्द्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) युवा विकास एवं खेल श्री विजय गोयल के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम और विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहां केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री गोयल और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश और अनुदान राशि के चेक का वितरण किया।
  कार्यक्रम मेें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम कोदवा (तिल्दा) के श्री पंचू निषाद और मुडपार (तिल्दा) की श्रीमती गणेशिया बाई को मकान स्वीकृति के आदेश प्रदान किए गए। इसी तरह उज्ज्वला योजना के तहत रायपुर की श्रीमती सरस्वती सिंह और श्रीमती पिंकी नायक को गैस कनेक्शन, स्टैण्डअप इंडिया के तहत श्रीमती लक्ष्मी बाघ को बुटीक मैन्यूफेक्चरिंग व्यवसाय के लिए तथा श्रीमती श्रृद्धा सोनी को सुपर बाजार के लिए 25-25 लाख रूपए ऋण अनुदान के चेक, मुद्रा योजना के तहत श्रीमती अंजू बतरा को ई-रिक्शा के लिए 1.59 लाख रूपए तथा श्री मनोज संगोरा को बिजनेस के लिए 1.80 लाख रूपए के ऋण का चेक प्रदान किया गया।
अतिथियों ने बरौदा (धरसींवा) के श्री रामखिलावन चन्द्राकर तथा श्री हेमलाल चन्द्राकर को स्वायल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अभनपुर के श्री नंदलाल साहू को 30 हजार व श्री हुमन साहू को तीन हजार बीमा राशि का चेक प्रदान किया गया। स्किल इण्डिया के तहत प्रशिक्षित सुश्री गुणिता धु्रव व भुनेश्वरी ध्रुव को प्रमाण पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कु. रिदा फातिमा व अतफिया तरन्नुम के अभिभावकों को पासबुक, खेल विभाग द्वारा हॉकी खिलाड़ी श्री सुमीत कुमार पटेल, बैडमिंटन खिलाड़ी कु. दीक्षा चौधरी तथा कु.नेहा सार्वा को तीन-तीन हजार रूपए की खेलवृत्ति के चेक इस अवसर पर दिए गए।
   उजाला योजना के तहत श्रीमती धनेश्वरी मारकण्डेय व श्री राशिद खान को एलईडी बल्व, श्रम विभाग की राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजना के तहत सेवती बाई धीवर को 20 हजार रूपए का चेक, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना के तहत श्रीमती कविता मिक्का और श्रीमती ममता धीवर को 4980-4980 रूपए के चेक, भगिनी प्रसूति योजना के तहत श्रीमती गायत्री धीवर व रमेश्वरी साहू को 10-10 हजार रूपए का चेक तथा मेधावी शिक्षण शुल्क सहायता योजना के अंतर्गत प्रदीप मजूमदार व श्री विजय शाहा को 40-40 हजार रूपए के चेक प्रदान किए गए।
 इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, श्रम मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम, विधायक श्री नवीन मारकण्डेय, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष श्री मोहन एंटी, गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह सवन्नी, प्रभारी मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, जनसंपर्क विभाग के सचिव श्री संतोष मिश्रा, कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण व नागरिकगण उपस्थित थे। 

क्रमांक- 920 /पवन

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह और केन्द्रीय खेल मंत्री श्री गोयल ने श्रीमती गिन्नीदेवी के निधन पर शोक प्रकट किया

रायपुर, 27 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री विजय गोयल आज दोपहर यहां आई.बी.सी.24 समाचार टेलीविजन चैनल के चेयरमैन श्री सुरेश गोयल के निवास पहुंचे। छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े भी उनके साथ थे। उन्होंने वहां श्री सुरेश गोयल और उनके परिजनों से मुलाकात कर स्वर्गीय श्रीमती गिन्नीदेवी के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की। श्री सुरेश गोयल की वयोवृद्ध माता श्रीमती गिन्नीदेवी का पिछले दिनों यहां निधन हो गया। मुख्यमंत्री और केन्द्रीय खेल मंत्री ने स्वर्गीय श्रीमती गिन्नीदेवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। 

क्रमांक 922/सोलंकी

केन्द्रीय खेल मंत्री ने किया कॉफी टेबल पुस्तिका का विमोचन

रायपुर, 27 मई 2017

 केन्द्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री विजय गोयल ने आज यहां इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ सरकार के जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा प्रकाशित कॉफी टेबल पुस्तिका ‘निरंतर प्रयास-चहंुमुखी विकास’ का विमोचन किया। समारोह का आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के प्रथम तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर विभिन्न विभागों के सहयोग से रायपुर जिला प्रशासन द्वारा किया गया। प्रकाशित पुस्तिका में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता वाली योजनाओं तथा राज्य की योजनाओं के क्रियान्वयन पर आधारित सचित्र और सुरूचिपूर्ण जानकारी दी गयी है। समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, श्रम मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, महिला और विकास मंत्री श्रीमती रमशिला साहू, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम और अन्य विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।  

      क्रमांक-.919/स्वराज्य

मोदी सरकार की तीसरी वर्षगांठ राजधानी रायपुर में समारोह आयोजित

रायपुर, 27 मई 2017

 केन्द्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री विजय गोयल ने आज यहां इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आवास योजना और प्रधानमंत्री की प्राथमिकता वाली विभिन्न योजनाओं के तहत कई हितग्राहियों को सामग्री और ऋण तथा अनुदान राशि के चेक वितरित किए। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में यह समारोह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के प्रथम तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर विभिन्न विभागों के सहयोग से रायपुर जिला प्रशासन द्वारा किया गया। समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, श्रम मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, महिला और विकास मंत्री श्रीमती रमशिला साहू, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस और अन्य विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।  

    क्रमांक-.918/स्वराज्य

नसबंदी चाहने वाले बैगा और अन्य संरक्षित जनजातियों के सदस्यों को करना होगा आवेदन : एसडीएम के प्रमाण पत्र के आधार पर हो सकेगी नसबंदी

राज्य सरकार द्वारा सभी कलेक्टरों को परिपत्र जारी 
      रायपुर, 27 मई 2017
राज्य सरकार ने कहा है कि बैगा एवं अन्य संरक्षित जनजातियों के सदस्य (पुरूष या महिला) अगर स्वेच्छा से नसबंदी करवाना चाहे, तो उन्हें इसके लिए अपने क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी (एस.डी.एम.) को आवेदन प्रस्तुत करना होगा। अनुभागीय दण्डाधिकारी द्वारा उनके आवेदन पर इस आशय का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, कि आवेदक ने नसबंदी कराने के लिए स्वेच्छा से आवेदन प्रस्तुत किया है और उन्हें ऑपरेशन के परिणामों की जानकारी दे दी गई है। अतः नसबंदी की जा सकती है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अथवा सिविल सर्जन अथवा स्वास्थ्य विभाग के अन्य जानकारी अमले का सहयोग लिया जा सकता है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कल यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से इस आशय का परिपत्र छत्तीसगढ़ के सभी जिला कलेक्टरों को जारी कर दिया गया। यह परिपत्र अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार के 13 दिसम्बर 1979 और छत्तीसगढ़ सरकार के एक अप्रैल 2015 के परिपत्रों में आंशिक संशोधन करते हुए जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि अनुविभागीय दण्डाधिकारी के प्रमाण-पत्र के आधार पर संबंधित व्यक्ति का ऑपरेशन पूर्ण सुविधा सम्पन्न शासकीय अस्पतालों में किया जा सकेगा। इस प्रमाण पत्र को संबंधित व्यक्ति के अभिलेख में सुरक्षित रखा जाएगा। किसी भी स्थिति में ये ऑपरेशन शिविरों में अथवा गैर सरकारी प्राईवेट अस्पतालों में नहीं किया जाएगा।
ताजा परिपत्र में कहा गया है - मध्यप्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 13 दिसम्बर 1979 को जारी परिपत्र के प्रथम पैराग्राफ की अंतिम पंक्तियों में स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए थे कि संरक्षित क्षेत्र की संरक्षित उपजातियों के सदस्यों की नसबंदी नहीं की जानी है। इनमें  (1) अंध, (2) बैगाचक्र के बैगा आदिवासी, (3) पाताल कोट के मारिया, (4) बियार (5) बिरहुल या बिरहर आदिम जाति समूह (6) रायगढ़ और सरगुजा जिले के पहाड़ी कोरवा (7) कीर आदिवासी समूह (8) मांझी आदिवासी समूह और (9) बस्तर के अबूझमाड़िया शामिल हैं। मध्यप्रदेश सरकार के इस परिपत्र के परिप्रेक्ष्य में मुख्य सचिव की ओर से एक अप्रैल 2015 को राज्य के समस्त कलेक्टरों को ये निर्देश दिए गए थे कि मध्यप्रदेश के 13 दिसम्बर 1979 के परिपत्र में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा कल 26 मई को जारी नये परिपत्र में बताया गया है-उपरोक्त संरक्षित उपजाति परिवार के सदस्यों के द्वारा मांग की गई है कि उनके परिवार में अधिक संख्या मंे बच्चों का जन्म होने के कारण बच्चों की माताओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अतः इन परिवारों की महिलाओं के स्वास्थ्यगत कारणों से उनके द्वारा स्वेच्छा से नसबंदी कराये जाने की अनुमति प्रदान किए जाने का अनुरोध राज्य शासन से किया गया है। इस व्यावहारिक स्थिति को देखते हुए और समग्र रूप से विचार करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने ताजा दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीव्हीटीजी) के अलावा अन्य जनजातियों को नसबंदी सुविधा पूर्व प्रचलित प्रक्रिया के अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी।
परिपत्र में कहा गया है कि मध्यप्रदेश के 13 दिसम्बर 1979 के परिपत्र में सामान्य और आदिम जाति दोनों वर्गों के आदिवासी सदस्यों को नसबंदी सुविधाएं उपलब्ध कराने, नसबंदी के लिए प्रेरित करने और क्षतिपूर्ति राशि के हकदार होने का उल्लेख है। ये निर्देश यथावत लागू रहेंगे। परिपत्र की प्रतिलिपि सचिव आदिम जाति विकास विभाग, स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक, चिकित्सा शिक्षा के संचालक, आयुष संचालनालय के संचालक, प्रदेश के समस्त संभागीय कमिश्नरों, स्वास्थ्य सेवाओं के संभागीय संयुक्त संचालकों, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों, समस्त सरकारी जिला अस्पतालों के सिविल सर्जन-सह अस्पताल अधीक्षकों और समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को भी भेजी गई है। 

क्रमांक-934/ओम

रायपुर : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने छत्तीसगढ़ में युद्ध स्तर पर तैयारियां

कारोबारियों को जीएसटी के प्रावधानों और नियमों की जानकारी देने कार्यशाला आयोजित करने का सिलसिला शुरू 
तैयारियों के प्रथम चरण में जीसएटी के तहत 85 प्रतिशत
कारोबारियों का माइग्रेशन का कार्य पूर्ण
रायपुर, 27 मई 2017

 छत्तीसगढ़ में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के लिए राज्य शासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। राज्य शासन के वाणिज्यिक कर विभाग ने केन्द्र शासन द्वारा जीएसटी लागू करने के लिए निर्धारित तिथि 01 जुलाई 2017 तक व्यवसायियों को जीएसटी के संबंध में पूरी जानकारी देने कार्यशाला आयोजित करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसके अलावा व्यापारियों में जीएसटी के प्रावधानों, कानूनों और नियमों के संबंध में जागरूकता लाने जागरूकता शिविर लगाने व्यापक कार्यक्रम बनाया जा चुका है।
इसी सिलसिले में राजधानी रायपुर में थोक किराना मार्केट डुमरतराई, बर्तन मार्केट डुमरतराई, फुटवियर मार्केट डुमरतराई, सराफा मार्केट सदरबाजार और टिम्बर मार्केट भनपुरी में एक ही दिन 25 मई को कार्यशाला लगाई गई। आयुक्त वाणिज्यिक कर श्रीमती संगीता पी. थोक किराना मार्केट डुमरतराई की कार्यशाला आयोजित की गई। उन्होंने इस अवसर पर व्यापारियों को बताया कि जीएसटी में सभी कार्य आनलाईन होंगे। डीएससी (डिजीटल सिग्नेचर) या आधारबेस्ड ई-साईन द्वारा ए.आर.एन. (एप्लीकेशन रिफ्रेंस नम्बर) जनरेट करवाना सभी पंजीकृत व्यवसायियों के लिए अनिवार्य है। इसके साथ ही स्टॉक पर इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने के लिए वर्तमान कानून के तहत पिछले छह माह का रिटर्न अनिवार्य रूप से फाइल करना जरूरी है। वाणिज्यिक कर आयुक्त ने डुमरतराई की कार्यशाला में उपस्थित व्यवसायियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समुचित जवाब भी दिया। उन्होंने जीएसटी के संबंध में व्यवसायियों की आशंकाओं का समाधान भी किया।
वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि कार्यशाला और जागरूकता शिविरों के माध्यम से कारोबारियों को जीएसटी के फायदे बताकर उन्हें समझाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। व्यवसायियों को बताया जा रहा है कि जीएसटी से देश, जनता और व्यापारियों का किस तरह फायदा होगा। एक देश, एक कर, एक बाजार में सभी के हित समाहित हैं। जीएसटी पंजीयन से लेकर विवरणी प्रस्तुत करने की कार्य पद्धति, भुगतान की प्रक्रिया, इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त करने के तरीके एवं समायोजन आदि के संबंध में बुनियादी जानकारियां कार्यशालाओं में दी जा रही है। व्यापारी संगठनों को एकत्रित करके उन्हें कम्प्यूटर आधारित प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जीएसटी के व्यवहारिक तौर-तरीकों से अवगत कराया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार ने एक जुलाई 2017 से जीएसटी लागू करने की घोषणा की है। इसी सिलसिले में छत्तीसगढ़ विधानसभा में जीएसटी विधेयक पारित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सेन्ट्रल एक्साईज, केन्द्रीय कर और प्रवेश कर को मिलाकर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कानून बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में वाणिज्यिक कर विभाग ने जीएसटी लागू करने की तैयारियों के प्रथम चरण में वर्तमान मूल्य सवंर्धित कर अधिनियम के तहत पंजीकृत व्यवसायियों का वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम के तहत माइग्रेशन का 85 प्रतिशत कार्य प्रदेश भर में पूरा कर लिया गया है। इनमें से 13 प्रतिशत व्यवसायियों द्वारा जरूरी दस्तावेज जीएसटीएन पोर्टल में अपलोड कर एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर जनरेट कर लिया गया है। शेष व्यवसायियों को एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर जनरेट करने की अपील विभाग द्वारा की गई है। इसके लिए आगामी एक जून से 15 जून तक दस्तावेज अपलोड करने जीएसटीएन द्वारा पोर्टल खोला जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में व्यवसायियों को दस्तावेज अपलोड कराने जगह-जगह शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग के सभी 30 वृत्त कार्यालयों और पांचों संभागीय कार्यालयों में हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। ऐसे कारोबारियों जिन्हे आई.डी. और पासवर्ड प्राप्त नहीं हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द देने के प्रयास विभाग द्वारा किए जा रहे हैं।   

क्रमांक 926/राजेश

रायपुर : फल परिरक्षण प्रशिक्षण केन्द्र में 4 दिवसीय प्रशिक्षण

रायपुर 27 मई 2017
राज्य शासन के उद्यान विभाग द्वारा सिविल लाईन रायपुर में संचालित फल परिरक्षण प्रशिक्षण केन्द्र में एक से चार जून तथा 12 से 15 जून 2017 को चार दिवसीय प्रशिक्षण दो बैच में प्रारंभ किया जा रहा है।  प्रशिक्षण में फल और सब्जियों को सुरक्षित रखने के विभिन्न तरीके सिखाए जाएंगे। प्रशिक्षण में कैनिंग, बाटलिंग, शर्बत, जैम, जेली, आचार, मुरब्बा, सॉस, केचप, चटनी और फल-सब्जियों की बर्फी व टाफी बनाने की कला सिखाई जाएगी।
प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती पूजा साहू ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 30 रूपए प्रवेश शुल्क रखा गया है। प्रशिक्षण के दौरान खाद्य पदार्थ बनाना सिखाया जाएगा। उसका खर्च प्रशिक्षणार्थियों को स्वयं वहन करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए फल परिरक्षण प्रशिक्षण केन्द्र प्रेमकुंज, सिविल लाईन रायपुर से उनके फोन नंबर 0771-2434114 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

क्रमांक-925/चित्ररेखा

रायपुर : ‘‘ हूनर से मिला रोजगार ’’ : बनीता की जिन्दगी में आया बदलाव: पूना में मिली नौकरी

 रायपुर 27 मई 2017 

बदलते दौर में महिलाएं घर गृहस्थी के दायरे से निकलकर रोजगार क्षेत्र में भी जगह बना रही हैं। समय के साथ-साथ महिलाओं ने आज हर क्षेत्र में अपना कार्यक्षेत्र बनाने का प्रयास किया है । महिलाएं खेतों मे ंकाम करने से लेकर मकान बनाने तक में हमेशा बराबरी से सब काम करती हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है प्रदेश के  जशपुर जिले के पतरापाली, कांसाबेल गांव की रहने वाली महिला बनीता बाई ने । दसवीं तक की शिक्षा प्राप्त गरीब परिवार से तालुल्क रखने वाली बनीता बाई के पिता एक किसान हैं, और रूपए तीन हजार मात्र  मासिक कमाई में बड़ी मुश्किल से घर का गुजारा करते है। उसकी मां एक गृहणी है। कुमारी बनीता बाई का पूरा परिवार पिता के आय पर ही आश्रित है।  
    कु. बनीता बाई को मुख्यमंत्री कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कैरियर मंड़ई मेला में केन्द्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग और टेक्नालॉजी संस्थान (सिपेट) में चल रहे कौशल प्रशिक्षण के बारे में जानकारी मिली । उसने सिपेट रायपुर में दाखिला ले लिया और अपने सुनहरे भविष्य के सपने पूरे करने की ओर कदम बढ़ाया । बनीता ने सिपेट में अपना कौशल प्रशिक्षण पूरा किया । सिपेट में आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट में उसका चयन लुसा  टी.व्ही.एस. उद्योग पूना ( महाराष्ट्र) में हुआ । अब उसे यहां पर 12 हजार रूपए मासिक वेतन मिल रहा है। अब उसे अपने परिवार की मदद करने में गर्व महसूस होता है। जिसका पूरा श्रेय वो मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना और सिपेट को देती हैं । कु. बनीता बाई कहती है कि  जिन्दगी से कभी -कभी हम निराश हो जाते है, जैसे हमारी जिन्दगी खत्म हो गयी और जीने का मन नहीं करता । जबकि हमारे अंदर बहुत काबीलियत होती है जिसका हमें अंदाजा भी नहीं होता और हम अपनी जिन्दगी बदल सकते है  अगर बुरे हालातों को भी हम सकारात्मक रूप में लें । बेरोजगारी एक इंसान की अंतरआत्मा को मार देते है और उसके आत्मनिर्भता को समाप्त कर देती है, पर सिपेट रायपुर ने मेरी जिन्दगी में एक ऐसा बदलाव लाया जिसकी मैं दिल से आभारी हूॅं । इसने मेरे अंदर एक आत्मनिर्भता, आत्मविश्वास एवं व्यक्तित्व को निखारा है और दुनियां में आगे बढ़ने का जज्बा भर दिया है। बनीता का पनिवार अपने सुपुत्री की इस उपलब्धि पर अत्यन्त प्रसन्न है ।

क्रमांक-917/पाराशर

रायपुर : राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 6,723 परिवारों को मिली आर्थिक सहायता

 रायपुर 27 मई 2017
राज्य शासन के समाज कल्याण विभाग की राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 6 हजार 723 परिवारों को आर्थिक सहायता दी गई है। उल्लेखनीय है कि योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के 18 वर्ष से अधिक तथा 60 वर्ष से कम आयु के  मुखिया (महिला या पुरूष) जिनकी आमदनी से घर चलता है कि असामयिक मृत्यु होने पर 20 हजार रूपए सहायता दी जाती है। योजना के तहत मुखिया की मृत्यु होने पर परिवार का वारिस मुखिया को सहायता देने का प्रावधान किया गया है।  
क्रमांक-924/चित्ररेखा

हमर छत्तीसगढ़ योजना : विकास विस्तार अधिकारियों ने देखा “हमर छत्तीसगढ़”

रायपुर. 27 मई 2017

 ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा में प्रशिक्षण पर आए पंचायत विभाग के 70 विकास विस्तार अधिकारियों ने हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने यहां पंचायत प्रतिनिधियों के अध्ययन भ्रमण के लिए की गई तमाम व्यवस्थाओं को देखा। अपर विकास आयुक्त एवं हमर छत्तीसगढ़ योजना के नोडल अधिकारी श्री सुभाष मिश्रा ने अधिकारियों को योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों एवं सहकारिता प्रतिनिधियों को इस योजना से जोड़े जाने के पीछे राज्य शासन के उद्देश्यों के बारे में भी जानकारी दी।
हमर छत्तीसगढ़ योजना को जानने पहुंचे विकास विस्तार अधिकारियों ने आवासीय परिसर में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई विशाल छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां प्रदर्शित तस्वीरों और सूचनाओं के जरिए वे प्रदेश में पिछले एक दशक में हुए विकास कार्यों और छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों से परिचित हुए। अधिकारियों ने यहां स्वच्छ भारत मिशन प्रदर्शनी भी देखा। आवासीय परिसर में जनसंपर्क विभाग द्वारा बनाए गए होलोग्राफिक थिएटर में अधिकारियों ने पंच-सरपंचों के लिए तैयार मुख्यमंत्री का संदेश देखा-सुना। उन्होंने यहां पंचायत प्रतिनिधियों के पंजीयन, आवास, भोजन, प्रशिक्षण और मनोरंजन के लिए किए गए इंतजामों को भी देखा। 
क्रमांक-933/कमलेश

धमतरी जिले में छह स्कूल भवनों के निर्माण की मंजूरी

रायपुर, 27 मई 2017
राज्य शासन द्वारा धमतरी जिले में चार हाईस्कूल भवनों और दो हायर सेकेण्डरी स्कूल भवनों के निर्माण के लिए चालू वर्ष 2017-18 के बजट में चार करोड़ 86 लाख रूपए की मंजूरी प्रदान की गई है। इसके तहत विकासखण्ड कुरूद के कोलियारी, अछोटी तथा सिलघट और विकासखण्ड मगरलोड के खैरझिटी में हाईस्कूल भवन का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह विकासखण्ड कुरूद के कचना और बगौद में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवनों का निर्माण होगा। इनमें प्रत्येक हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए 73 लाख 73 हजार रूपए और हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन के निर्माण के लिए 95 लाख 35 हजार रूपए की राशि स्वीकृत है। 
क्रमांक 932/प्रेमलाल

महासमुंद में तीन करोड़ की लागत से ट्रांजिट हास्टल का हो रहा निर्माण

रायपुर, 27 मई 2017
 लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय महासमुंद में ट्रांजिट हास्टल भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए तीन करोड़ रूपए की मंजूरी राज्य शासन द्वारा चालू वर्ष 2017-18 के बजट में दी गई है।
क्रमांक 931/प्रेमलाल

चार लाईवलीहुड कॉलेजों में बनेंगे बालिका छात्रावास

रायपुर, 27 मई 2017
राज्य शासन द्वारा चार लाईवलीहुड कॉलेजों में चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंतर्गत बालिका छात्रावास अधीक्षिका सह कार्यालय के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इनका निर्माण लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी, रायगढ़, रायपुर और सूरजपुर में किया जाएगा। इनमें प्रत्येक छात्रावास की क्षमता 50 सीटर की होगी। इनके निर्माण के लिए 7 करोड़ 09 लाख रूपए की राशि स्वीकृत है। 
क्रमांक 930/प्रेमलाल

रायपुर : युवा कैरियर निर्माण योजना तथा अंत्यावसायी विकास निगम के प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण

रायपुर 27 मई 2017 

छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री विकास मरकाम ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर स्थित ‘युवा कैरियर निर्माण योजना प्रशिक्षण केन्द्र’ तथा अंन्त्यावसायी वित्त विकास निगम के प्रशिक्षण केन्द्र का कल आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री मरकाम द्वारा संस्था के प्रारंभ वर्ष से वर्तमान तक, वर्षवार विभिन्न प्रशिक्षणों में प्रवेशित  प्रशिक्षणार्थियों तथा विभिन्न प्रतियोगी में अंतिम रूप से चयनित प्रशिक्षणार्थियों की जानकारी ली गई तथा उन्होंने इस प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षार्थियों को मिलने वाली सुविधा, छात्रवृत्ति, अध्ययन सामग्री, कम्प्यूटर एवं इंटरनेट की सुविधा, पुस्तकालय की सुविधा तथा अन्य प्रशिक्षण सुविधाओं की भी जानकारी ली।
    प्रशिक्षणार्थियों ने कम्प्यूटर की कमी, इंटरनेट की सुविधा तथा अध्ययन सामग्री आदि के बारे में श्री मरकाम को अवगत कराया। श्री मरकाम ने मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था सुधारने तथा नवीन कम्प्यूटर क्रय करने हेतु शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सचिव श्री एच.के. सिंह उईके सहित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। 
क्रमांक- 927/कोसरिया

रायपुर : नहर नाली के लिए 1.84 करोड़ रूपए से ज्यादा राशि मंजूर

रायपुर, 27 मई 2017
राज्य शासन द्वारा धमतरी जिले में कुरूद विकासखण्ड के आदर्श ग्राम चर्रा में सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिए महानदी मुख्य नहर की दायीं तट से नहर नाली निर्माण के लिए एक करोड़ 84 लाख 89 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना से 242 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। जल संसाधन विभाग द्वारा यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है।  
क्रमांक-915 /काशी

रायपुर : बाढ़ नियंत्रण समिति की बैठक 31 मई को मंत्रालय में

रायपुर, 27 मई 2017
बाढ़ एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक आगामी 31 मई को दोपहर 12 बजे मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित की गयी है। बैठक में राज्य शासन के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र, रेडक्रास सोसायटी, दूरसंचार, आकाशवाणी, रेल्वे और नगर सेना आदि के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में वर्षा की स्थिति, बाढ़ से निपटने के लिए की गयी तैयारियों, जिलेवार उपलब्ध बाढ़ बचाव सामग्री और अनुदान सहायता पर चर्चा की जाएगी।
क्रमांक-916/काशी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...