Friday, 19 May 2017

मुख्यमंत्री के हाथों व्हालीबाल कोर्ट, रैन बसेरा और वन कार्यालय भवन लोकार्पित

रायपुर, 19 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम जिला मुख्यालय कवर्धा में 73 लाख 68 हजार रूपए की लागत से निर्मित वन विभाग के कार्यालय भवन, सरदार पटेल मैदान में 12 लाख 73 हजार रूपए की लागत से निर्मित व्हालीबाल कोर्ट और शहर में ही राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत शहरी आवासहीनों के लिए लगभग 50 लाख रूपए की लागत से निर्मित रैन बसेरा (आश्रय स्थल) भवन का लोकार्पण किया।
वन विभाग के कार्यालय भवन का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा-कबीरधाम (कवर्धा) जिले में वृक्षारोपण और वनों के सरंक्षण में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए यह कार्यालय भवन काफी उपयोगी होगा। उन्होंने सरदार पटेल मैदान में व्हालीबाल कोर्ट के लोकार्पण समारोह में कहा-व्हालीबाल एक लोकप्रिय खेल है। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह काफी अच्छा खेल है। इस कोर्ट में जिले के साथ-साथ कवर्धा शहर के बच्चों और  युवाओं को व्हालीबाल खेलने और अपने खेल कौशल को निखारने का मौका मिलेगा। पुलिस की ओर से यहां पर दो प्रशिक्षक भी रखे जाएंगे। इस मौके पर व्हालीबाल प्रदर्शन मैच का भी आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने व्हालीबाल कोर्ट में खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया।
मुख्यमंत्री ने रैन बसेरे के लोकार्पण समारोह में कहा-यह वर्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म शताब्दी वर्ष है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस वर्ष को हम सब गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रहे हैं। ऐसे महत्वपूर्ण समय में कवर्धा शहर के बीच स्थानीय नगर पालिका परिषद ने बेघरों और विशेष रूप से जिला अस्पताल कवर्धा में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों के लिए रैन बसेरे का निर्माण करके एक कल्याणकारी कार्य किया है, जहां अत्यंत कम शुल्क पर लोगों को ठहरने की अच्छी सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने रैन बसेरे के संचालन के लिए सामाजिक संगठनों की भागीदारी पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा के लिए समर्पित संस्थाओं की हमारे देश और राज्य में कमी नहीं है। जरूरत इस बात की है कि उन संस्थाओं को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल परिसर में संचालित रैन बसेरे का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नजदीक हाल ही में एक समाज सेवी संस्था ने इस प्रकार का विशाल बनवाने का बीड़ा उठाया है, जिसका शिलान्यास भी हो चुका है।
मुख्यमंत्री के साथ आज कवर्धा शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी, कवर्धा के विधायक श्री अशोक साहू सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 
क्रमांक-824/स्वराज्य

मुख्यमंत्री आज रायपुर लौटेंगे : लोक सुराज में आज करेंगे रायपुर और बलौदाबाजार जिले की समीक्षा

रायपुर, 19 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 20 मई को कवर्धा से सवेरे 9.30 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर किसी एक गांव का आकस्मिक भ्रमण करेंगे। डॉ. सिंह वहां शासन की योजनाओं की मैदानी स्थिति का जायजा लेने के बाद दोपहर 12.15 बजे रायपुर आएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.25 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में रायपुर और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन और लोक सुराज अभियान के आवेदनों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। 
क्रमांक-825/सोलंकी

राज्य में तेन्दूपत्ता संग्रहण का 75 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण : मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरते ही पहुंचे तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्र

रायपुर, 19 मई 2017
 
राज्य की प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के संग्रहण केन्द्रों में तेन्दूपत्ते की तेजी से आवक हो रही है। अब तक इन केन्द्रों (फड़ों) में 12 लाख 50 हजार मानक बोरा पत्तों की आवक हो चुकी है, जो निर्धारित लक्ष्य का लगभग 75 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत आज दोपहर समाधान शिविर में शामिल होने कबीरधाम जिले के ग्राम समनापुर पहुंचे। उन्होंने हेलीकॉप्टर से उतरते ही सबसे पहले तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्र का निरीक्षण किया। संग्राहकों ने इस बात के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस वर्ष तेन्दूपत्ता संग्रहण का पारिश्रमिक 1500 प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 1800 रूपए कर दिया है अर्थात प्रति सैकड़ा तेन्दूपत्ते के लिए संग्राहकों को 150 रूपए के स्थान पर 180 रूपए दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार ने प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के सदस्य के रूप में शामिल तेन्दूपत्ता संग्राहकों को इस वर्ष 300 करोड़ रूपए का प्रोत्साहन पारिश्रमिक (बोनस) देने का निर्णय लिया है और प्रदेश के सभी वन मंडलों में अगले महीने की 15 तारीख तक बोनस का वितरण कर दिया जाएगा। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार तेन्दूपत्ता संग्राहकों को दोगुनी से तीन गुनी ज्यादा राशि बोनस के रूप में मिलेगी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को तेन्दूपत्ता संग्राहकों से उनके लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2015 का 88 करोड़ रूपए का बोनस वन विभाग और लघु वनोपज संघ द्वारा विशेष अभियान चलाकर उनके खातों में जमा कर दिया गया है। संग्राहकों को मुनादी के जरिए और लिखित रूप में भी इसकी सूचना दी जा चुकी है। ग्राम पंचायत कार्यालयों में उनकी सूची भी प्रदर्शित की गई है। 
क्रमांक-822/स्वराज्य/बंजारे

आदिवासी छात्र डोमार सिंह का सपना होगा पूरा : मुख्यमंत्री ने स्वेच्छानुदान से मंजूर कर दी आईआईटी की फीस

रायपुर, 19 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के कबीरधाम जिले के एक आदिवासी छात्र डोमार सिंह मरकाम को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के लिए चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री को आज समनापुर में आयोजित समाधान शिविर में बताया गया कि ग्राम आमाखोदरा निवासी एक सीमांत किसान के बेटे डोमारसिंह को आईआईटी की पढ़ाई के लिए फीस जमा करने गरीबी के कारण दिक्कत हो रही है। डॉ. सिंह ने उनकी इस समस्या को गंभीरता से लिया और उन्हें फीस की राशि तत्काल अपने स्वेच्छानुदान से मंजूर कर दी। 
क्रमांक-819/स्वराज्य

लोक सुराज: पल भर में पूरी हुई वर्षों पुरानी मांग : मुख्यमंत्री ने की घोषणा: रेंगाखार-चिल्फी 60 किलोमीटर सड़क बनेगी अगले महीने होगा भूमिपूजन

समाधान शिविर में कई घोषणाएं: क्षेत्र के 300 घरों को बिजली कनेक्शन जल्द
सिंचाई जलाशय मरम्मत सहित कई मांगें तत्काल मंजूर
रायपुर, 19 मई 2017

 प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज दोपहर कबीरधाम जिले के ग्राम समनापुर में आयोजित लोक समाधान शिविर में शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पर आदिवासी बहुल इस क्षेत्र में ग्राम रेंगाखार से समनापुर होते हुए चिल्फी तक 60 किलोमीटर लम्बी और सात मीटर चौड़ी सड़क निर्माण जल्द करवाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा- अगले महीने इसका भूमिपूजन और शिलान्यास किया जाएगा। ग्रामीणों ने करतल ध्वनि से मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया।
डॉ. रमन सिंह ने ग्रामीणों को शिलान्यास समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा-यह इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी। वन क्षेत्र में होने के कारण वन अधिनियम के तहत फारेस्ट क्लियरेंस के इंतजार में निर्माण कार्य रूका हुआ था, लेकिन अब इसके लिए फारेस्ट क्लियरेंस मिल गया है। काम जल्द शुरू हो जाएगा। इस सड़क पर जंगली जानवरों के सुरक्षित आने-जाने के लिए सात स्थानों पर अण्डर ग्राउंड ब्रिज भी बनवाएं जाएंगे। समनापुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरते ही सबसे पहले वहां तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्र (फड़) को देखने गए। उन्होंने संग्राहकों को बताया कि अब 1500 रूपए के स्थान पर 1800 रूपए प्रति मानक बोरे की दर से पारिश्रमिक दिया जा रहा है। साथ ही संग्रहण पर बोनस भी मिलेगा। समाधान शिविर में समनापुर सहित आस-पास के दस ग्राम पंचायत क्षेत्रों के ग्रामीण शामिल हुए। शिविर में बताया गया कि लोक सुराज अभियान के तहत इन गांवों से 2651 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 2607 का निराकरण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में समनापुर क्लस्टर के गांवों में 300 विद्युत विहीन घरों में एक वर्ष के भीतर बिजली का कनेक्शन देने, समनापुर में सी.सी.रोड के लिए दस लाख रूपए मंजूर करने और अंजना रोड से समनापुर तक चार किलोमीटर सड़क निर्माण की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा-समनापुर सिंचाई जलाशय की नहर मरम्मत का कार्य मनरेगा के तहत करवाया जाएगा और इसके लिए प्रथम अनुपूरक बजट में तीन करोड़ रूपए का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने समनापुर में बालक आश्रम विद्यालय शुरू करने की भी स्वीकृति प्रदान कर दी। डॉ. सिंह ने क्षेत्र के ग्राम नयापारा, कुकुरपारा और भट्टीपारा में सोलर पम्पों से पेयजल व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम आमाखोदरा के छात्र डोमार सिंह मरकाम को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) की फीस के लिए स्वेच्छानुदान से राशि जल्द स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। 
क्रमांक-814/स्वराज्य

Chief Minister sanctions Rengakaar-Chilfi 60 km road : Electrification of 300 houses soon : Irrigation reservoir to be repaired

Raipur, 19 May 2017 

  Chief Minister Dr. Raman Singh today participated in 'Samadhaan Shivir' as a part of Lok Suraj Mission  at village Samnapur in district Kabirdham.  He sanctioned 60 kilometer long Rengakaar-Saamnapur road in the Adivasi-dominated region. The laying of seven meter wide road will begin as early as possible. Bhoomipujan will be performed next month. The gathering of villagers were excited at the announcement and welcomed it by clapping of hands. Dr. Raman Singh called upon the villagers to participate  in the foundation laying ceremony in huge numbers. The demand had been pending for the past several years.  As the area falls under Forest Act the clearance had been pending for some time.  Seven under-ground bridges also will be built for smooth movement of animals.
Dr. Raman Singh visited the Tendupatta procurement centre as soon as his helicopter landed at Samnapur. He said that the State Government had hiked the wages to Rs 1800 per Tendu patta bag . Bonus is also given. Villagers from ten gram panchayats' regions participated in the 'Samadhaan Shivir'. About 2651 complaints had been received during the Lok Suraj campaign out of which 2607 complaints had been redressed.
Chief Minister instructed the officials to provide electricity to 300 residences in the area within one month at the Samnapur cluster. He sanctioned Rs Ten lakh for laying of roads at the village and  announced that a road will be laid from Anjana Road-Samnapur soon. Dr. Raman Singh said that Samnapur Irrigation reservoir's canal will be repaired at a cost of Rs Three crore. He also sanctioned Boys Asram School at Samnapur. He instructed the officials to install solar energy-based drinking water system at villages Nayapara, Kukurpara and Battipara. Dr. Raman Singh assured a student Mr. Domar Singh Markam of village Aamakhadra that his fees at the I.T.I. will be sanctioned from the Discretionary Funds soon.
814/Swarajya/Pradeep

मुख्यमंत्री पहुंचे आंगनबाड़ी केन्द्र: बच्चों से सुनी कविताएं

रायपुर, 19 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत कबीरधाम जिले के ग्राम समनापुर में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां बच्चों से बाल सुलभ हंसी-मजाक करते हुए कविताएं भी सुनी। डॉ. सिंह ने बच्चों को बिस्किट भी दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से उनके केन्द्र में बच्चों और गर्भवती माताओं के लिए पौष्टिक आहार वितरण की व्यवस्था और उनके टीकाकरण से संबंधित कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। डॉ. रमन सिंह इस अवसर पर समनापुर में आयोजित लोक समाधान शिविर में भी शामिल हुए। 

क्रमांक-813/स्वराज्य












Chief Minister inspects Aanganbadi Centre : listens to children reciting poems



Raipur, 19 May 2017

 Chief Minister Dr Raman Singh today inspected aanganbadi centre in village Samnapur of Kabeerdham district under Lok Suraaj Abhiyan, where he affectionately interacted with children and asked them to recite poems. Children reciprocated the warmth and enthusiastically recited poems for Dr Singh.  Amused with their zeal, Dr Singh gave them buiscuits. Thereafter, Dr Singh took information from the aanganbadi workers about the nutritious meal distribution system and vaccination of children and pregnant ladies in the centre. On the occasion, Dr Singh attended the Lok Samadhan Shivir held in Samnapur.
number-813/Swarajya/Sana

मुख्यमंत्री ने किसान के खेत में बने कुंए को देखा

रायपुर, 19 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत कबीरधाम जिले के ग्राम समनापुर में किसान श्री राय सिंह के खेत में मनरेगा के तहत निर्मित कुंए और वहां लगाए गए सौर सुजला योजना के सिंचाई पम्प का मौके पर निरीक्षण किया। उनके साथ विधायक श्री अशोक साहू मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड और अन्य अधिकारी तथा क्षेत्र के पंच-सरपंच भी उपस्थित थे।
क्रमांक-812/स्वराज्य

Chief Minister inspects installation of solar pump in Rai Singh's farm



Raipur, 19 May 2017

Chief Minister Dr Raman Singh did spot inspection of a well constructed under MNREGA and the solar irrigation pump installed there under Saur Sujala Yojana in farmer Rai Singh's farm, during his visit to village Samnapur of Kabeerdham district under Lok Suraaj Abhiyan. Dr Singh was accompanied by MLA Mr. Ashok Sahu, Chief Secretary Mr. Vivek Dhand and other officials along with Panch-Sarpanch of the area.
number-812/Swarajya/Sana

मुख्यमंत्री ने किसानों को अपने हाथों से पिलाया पानी : गर्मियों में प्याऊ संस्कृति को बढ़ावा देने और पशु-पक्षियों के लिए भी पेयजल व्यवस्था करने का आव्हान

समाधान शिविर में कई घोषणाएं: शिक्षा कर्मियों का वेतन भुगतान एक सप्ताह में करने के निर्देश
रायपुर, 19 मई 2017

ज्येष्ठ महीने के सूरज की झुलसा देने वाली तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों के बीच मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के अंतिम चरण में आज दुर्ग जिले के ग्राम सांकरा (विकासखंड पाटन) पहुंचे। उन्होंने वहां समाधान शिविर में जनता को सम्बोधित किया। डॉ. सिंह ने इस दौरान प्राथमिक सेवा सहकारी समिति में आगामी खरीफ फसल के लिए खाद और बीज लेने आए किसानों से मुलाकात की और कई किसानों को अपने हाथों से पानी भी पिलाया।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि गर्मियों में प्यासों को पानी पिलाना हमारी संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा रहा है। उन्होंने प्याऊ संस्कृति को बढ़ावा देने और इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी लोगों से गर्मी के दिनों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने का आव्हान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भीषण गर्मी के इस मौसम में चिड़ियों को भी पानी की काफी जरूरत होती है। इसे ध्यान में रखकर हम सबको अपने-अपने घरों में पक्षियांे के लिए सकोरे में पानी रखना चाहिए। समाधान शिविर में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के मांग पर कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा- सांकरा में मिनी स्टेडियम बनवाया जाएगा, हाईस्कूल के लिए आहाता निर्माण किया जाएगा, सांकरा के निस्तारी तालाब को बांध के पानी से भरा जाएगा, सांकरा के अंतिम छोर के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए तांदुला सिंचाई जलाशय की सेलूद वितरक नहर का विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने कहा-क्षेत्र के ग्राम अम्लेश्वर में 15 लाख रूपए की लागत से व्यावसायिक परिसर (शॉपिंग कॉम्प्लेक्स) का निर्माण किया जाएगा। डॉ. रमन सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दुर्ग जिले के शिक्षा कर्मियों के लंबित वेतन का भुगतान एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने सांकरा के वनपरिक्षेत्र में पेड़-पौधों को पानी देने के लिए सोलर पम्प और ड्रिप सिंचाई उपकरणों की भी स्वीकृति तुरन्त प्रदान कर दी।
क्रमांक-806/स्वराज्य

Chief Minister quenches thirst of farmers, offers water with his own hands : Dr. Raman Singh calls upon citizens to arrange water to birds-animals

                                   Salaries will be paid to 'shiksha karmis' within one week                                  
Raipur, 19 May 2017
Chief Minister Dr. Raman Singh today landed at village Sankara development block Paatan district Durg as a part of 'Lok Suraj' campaign.  The entire landscape was swept by heat-wave with hot winds blowing across the region. Dr. Raman Singh addressed the gathering at the 'Samadhaan Shivir' in the last phase of his 'Lok Suraj' mission. Chief Minister met several farmers who came to the Primary Co-Operative Society to collect fertilizers and seeds. He offered water to many farmers with his own hands.
Dr. Raman Singh said that quenching the thirst of humans, animals and birds is part of our hoary culture. He called upon the citizens to encourage 'Piau culture' amongst the masses to provide water to all living beings. He said that in these days of severe heat wave conditions birds are also in desperate need of clean drinking water. Keeping this in mind all the residents should preserve water for birds also.
Chief Minister sanctioned mini-stadium at Sankara, boundary wall  at High School, the water exit canal will be filled with dam waters and water will be supplied to the agriculture land at the tail-end of the village. A shopping complex at a cost of Rs 15 lakh will be built at village Amleshwar soon. He instructed the Department officials to settle the pending salaries within seven days to the district 'Shiksha Karmis'. He allotted solar pumps and drip irrigation instruments to supply water to the plants at Sankara.
806/ Swarajya/Pradeep

मुख्यमंत्री ने किया ऐलान: वन प्रक्षेत्र का नामकरण स्वर्गीय श्री अनिल माधव दवे के नाम पर होगा : समाधान शिविर में शामिल हुए डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 19 मई 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम सांकरा में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। उन्होंने वहां 41 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित वृक्षारोपण प्रक्षेत्र को देखा और इसका नामकरण पूर्व केन्द्रीय वन तथा पर्यावरण राज्य मंत्री स्वर्गीय श्री अनिल माधव दवे के नाम पर करने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि  ग्राम सांकरा में वन विभाग के इस  प्रक्षेत्र में आंवला, नीम, करंज, कदम सहित कई प्रजातियों के वृक्ष लगाए गए।
ज्ञातव्य है कि श्री अनिल माधव दवे का कल नई दिल्ली में निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने आज लोक सुराज दौरे के अवसर पर सांकरा में वन विभाग के इस प्रक्षेत्र को देखकर देश में वन तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में स्वर्गीय श्री दवे के योगदान को विशेष रूप से याद किया। उन्होंने कहा- स्वर्गीय श्री दवे की अंतिम इच्छा थी कि उनकी स्मृति में कोई एक न एक पौधा जरूर लगाए। और कोई स्मृति न बनाएं ।
डॉ. रमन सिंह ने कहा- इस वन प्रक्षेत्र को बहुत अच्छे से विकसित किया जाएगा। उन्होंने वहां लगाए गए पौधों और वृक्षों के संरक्षण के लिए सोलर पंप से सिंचाई व्यवस्था करवाने का भी ऐलान किया। 

क्रमांक-805/स्वराज्य

Raipur : Chief Minister's announcement : Forest domain to be named after Late Mr. Anil Madhav Dave : Dr Raman Singh attends redressal camp

Raipur, 19 May 2017


Chief Minister Dr Raman Singh today attended redressal camp held at village Sankra of Paatan block in Durg district under state-wide Lok Suraaj campaign. There, he visited the afforestation area of 41 hectare developed in village Sankra and announced that this area will be named after Ex-Union Minister of State for Forest and Environment late Mr. Anil Madhav Dave. It is noteworthy that in this afforestation area of Forest Department, trees of amla, neem, karanj, kadam and other species will be planted.
It is known that Mr. Anil Madhav Dave passed away yesterday in New Delhi. During his Lok Suraaj tour today, Chief Minister Dr Singh visited this afforestation area of Forest Department in Sankra and remembered late Mr. Dave's contribution in the field of forest and environment conservation in the country. He said- it was late Mr. Dave's last wish that at least one sapling should be planted somewhere, in his memory. Chief Minister said that late Mr. Dave had written in his last line that do not build any memorial for me, just plant a tree or a sapling.
Dr Raman Singh said- this area will be developed in the best possible manner. Solar pumps will also be installed for conservation of the saplings and trees planted in this area.
number-805/Swarajya/Sana

दिव्यांगजनों के अनुकूल सक्षम छत्तीसगढ़ के लिए सभी की सहभागिता जरूरी: श्री सोनमणि बोरा

रायपुर, 19 मई 2017

 समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा ने कहा कि प्रदेश में दिव्यांजनों के अनुकूल सक्षम छत्तीसगढ़ के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। प्रदेश में दिव्यांगजनों के अनुकूल सक्षम छत्तीसगढ़ की अवधारणा को मूर्त रूप देने के संबंध में आज यहां छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग भवन में सामाजिक क्षेत्र के टॉक्स फोर्स समिति की बैठक श्री समीर घोष की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में श्री बोरा में कहा कि सक्षम छत्तीसगढ़ की अवधारणा को मूर्त रूप देना अति आवश्यक है। इसके लिए सभी विभागों, स्वयं संगठनों और दिव्यांगजनों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्हांेने कहा कि सक्षम छत्तीसगढ़ की अवधारणा को जीवंत रूप से प्रदर्शित करने वाला एक डिस्पले सेंटर राजधानी रायपुर में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इस जीवंत प्रदर्शन केन्द्र में दिव्यांगजनों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, संास्कृतिक, खेल-कूद, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन और दैनिक जीवन से जुड़े सहायक उपकरणों एवं तकनीक साफ्टवेयर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही काउसलिंग सेंटर, आधुनिक लाइब्रेरी, सुविधा केन्द्र आदि विकसित किया जाएगा। इसके लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करने के लिए राज्य योजना आयोग और सोशल सेक्टर टॉस्क फोर्स समिति के अध्यक्ष श्री समीर घोष से अनुरोध किया। बैठक में सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे विषय विशेषज्ञों ने प्रस्तुतीकरण के जरिए दिव्यांगजनों के अधिकारी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी गई। बैठक में दिव्यांगजनों को कौशल प्रशिक्षण, स्वरोजगार के लिए निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम से ऋण उपलब्ध कराने, सरकारी विभागों में पद चिन्हित करने सहित विभिन्न पहलू पर चर्चा की गई। बैठक में राज्य योजना के सदस्य श्री पी.पी. सोती, समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और स्वयं सेवी संगठनों के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-818/काशी

रायपुर : सभी शासकीय कार्यालयों में शिकायत पंजी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए: श्री बृजमोहन अग्रवाल

कृषि मंत्री ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में पेयजल के पुख्ता इंतजाम करने दिए निर्देश
रायपुर, 19 मई 2017

कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सभी शासकीय कार्यालयों में शिकायत पंजी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। इसमें आम जनता से प्राप्त शिकायतों की प्रविष्टि की जाए, ताकि शिकायतों के निराकरण में आसानी हो। श्री अग्रवाल कल देर रात लोक सुराज अभियान के तहत बिलासपुर कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित लोक सुराज अभियान समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों से यह बात कही। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने अधिनस्थ विकासखंड स्तरीय कार्यालयों में हर माह बैठक लेकर शिकायतों के निराकरण की नियमित समीक्षा करें।
श्री अग्रवाल ने बैठक में कहा कि भीषण गर्मी के इस मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम बनाकर सतत निगरानी करने की जरूरत है। पेयजल व्यवस्था से जुड़े विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को टीम में शामिल किया जाना चाहिए।  श्री अग्रवाल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से नलजल योजनाओं के संबंध में जानकारी लेने के बाद कहा कि बंद पड़ी योजनाओं को 07 दिन के अंदर चालू करें और इसकी रिपोर्ट उन्हें दें। उन्होंने जिले में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, ग्राम ज्योति योजना एवं मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना की विस्तार से समीक्षा की।  उन्होंने कहा कि विद्युतइ कनेक्शन से संबंधित सभी आवेदनों के निराकरण के लिए प्रयास किए जाएं। इसके साथ ही लो-वोल्टेज की समस्या को दूर करने भी विशेष ध्यान दिया जाए।  किसानों के  सिंचाई पम्पों को विद्युत कनेक्शन देने समयबद्ध कार्यक्रम बनाया जाए। समय पर कनेक्शन मिलने पर ही किसानों को फायदा होगा।  श्री अग्रवाल ने सौर सुजला योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें डीसी पंप ही लगाएं। इसके लिए किसानों के आवेदन अग्रेषित करते समय कृषि विभाग विशेष ध्यान रखें। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को पात्र हितग्राहियों के नियमानुसार राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने जिले की सिंचाई योजनाओं में साल भर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तत्काल सर्वें करें और इसके लिए कार्ययोजना बनाएं।
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने किसानों के मिट्टी परीक्षण, मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड वितरण एवं खाद-बीज आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अग्रिम में खाद-बीज उठाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने पर विशेष जोर दिया, ताकि किसानों को खेती-किसानी करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। श्री अग्रवाल ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि खेती-किसानी देश की अर्थ व्यवस्था का आधार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य बनाया है। इसके लिए सभी अधिकारी हर संभव किसानों की मदद और उन्हें उन्नत तरीके से खेती करने प्रोत्साहित करें।
        बैठक में लोकसभा सांसद श्री लखनलाल साहू, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी के सदस्य श्री द्वारिकेश पाण्डेय, कलेक्टर श्री अन्बलगन पी., पुलिस अधीक्षक श्री मयंक श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।    

क्रमांक-811/साय/राजेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...