Saturday, 24 June 2017

मुख्यमंत्री आज करेंगे उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण : क्षेत्र के पंद्रह हजार से ज्यादा ग्रामीणों को मिलेगी बारहमासी यातायात की सुविधा

    रायपुर, 24 जून 2017
 
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 25 जून को राजनांदगांव जिले में ग्राम पनेका-बाकल मार्ग पर जुईना नाले पर निर्मित उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण करेंगे। डॉ. सिंह राजधानी रायपुर से दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.30 बजे राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पनेका पहुंचेंगे और वहां आदिवासी धु्रव गोंड समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे। डॉ. सिंह जुईना नाले पर निर्मित 90 मीटर लम्बे और 8.40 मीटर चौड़े उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण करने के बाद अपरान्ह तीन बजे रायपुर लौट आएंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि पहुंच मार्ग सहित इस पुल का निर्माण लगभग तीन करोड़ रूपए की लागत से किया गया है। इसका निर्माण पूर्ण होने के बाद अब इस क्षेत्र के पंद्रह हजार से अधिक ग्रामीणों को बारहमासी यातयात की सुविधा मिलने लगेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने करीब साढ़े पांच साल पहले चार दिसम्बर 2011 को ग्राम पनेका प्रवास के दौरान जनता की मांग पर जुईना नाले में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की घोषणा की थी। ग्रामीणों ने उन्हें बताया था कि पनेका-बाकल मार्ग पर एक छोटी पुलिया है, जो बरसात में अधिक बारिश होने पर जलमग्न हो जाती है। इसके फलस्वरूप क्षेत्र के कई गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट जाता है। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की इस समस्या को गंभीरता से लिया और पुल निर्माण की घोषणा करने के साथ ही लोक निर्माण विभाग को त्वरित कार्यवाई के निर्देश दिए। निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विभाग द्वारा 19 अक्टूबर 2015 को कार्यादेश जारी किया था। पुल बन जाने पर अब इस मार्ग पर हल्के और भारी वाहनों का आवागमन आसानी से हो सकेगा।

क्रमांक-1324/स्वराज्य

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना : जुलाई से हर परिवार को मिलेगी 50 हजार रूपए तक इलाज की सुविधा: डॉ. रमन सिंह

    रायपुर, 24 जून 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम राजधानी रायपुर में एक प्राईवेट अस्पताल द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘क्रिटिकॉन-2017’ में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में कहा कि छत्तीसगढ़ का प्रत्येक परिवार स्वस्थ और खुशहाल रहे, यह राज्य सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा-मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत छत्तीसगढ़ के प्रत्येक बीमित परिवार को अब तक मिल रही 30 हजार रूपए तक इलाज की सुविधा को आगामी जुलाई माह से बढ़ा कर 50 हजार रूपए किया जाएगा। डॉ. सिंह ने चिकित्सा के क्षेत्र में अधिक से अधिक जन सुविधाओं के विकास और विस्तार के लिए सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र की भागीदारी पर भी बल दिया।
उन्होंने कहा-चिकित्सा एक पवित्र कार्य है। मानवता की सेवा प्रत्येक चिकित्सक का पहला कर्त्तव्य होना चाहिए। कार्यक्रम में देश के जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गंभीर इलाज संबंधी ज्ञान का आदान-प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने इस अवसर पर अस्पताल विस्तार के अंतर्गत 150 बिस्तरों वाले नये भवन का लोकार्पण किया। डॉ. रमन सिंह ने कहा - प्रदेश में चिकित्सा सुविधा के विस्तार के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। वर्तमान में एम्स सहित दस मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं। इसी तरह नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या चार दर्जन से भी ज्यादा हो गई है। इससे  राज्य के दूरस्थ अंचलों तक के लोगों कोे सुगमता से इलाज की सुविधा मिलने लगी है।
    उन्होंने आज हॉस्पिटल के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी बेहतर चिकित्सकीय ज्ञान के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने ऐसे कार्यक्रम का आयोजन राज्य के दूरस्थ अंचल स्थित जगदलपुर, अम्बिकापुर और कोरबा जैसे क्षेत्रों में भी करने के लिए आगाह किया। इसमें संबंधित जिला और क्षेत्र के चिकित्सक भाग लें और अपने बेहतर चिकित्सकीय ज्ञान से मरीजों को अच्छी इलाज सुविधा का अधिक से अधिक लाभ दिलाएं। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के विशेषज्ञ चिकित्सक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
क्रमांक-1322/प्रेमलाल

मुख्यमंत्री ने किया विकास प्रदर्शनी का अवलोकन

रायपुर, 24 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज बेमेतरा जिले के थानखम्हरिया में आम सभा स्थल पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने इस मौके पर पशुधन विकास विभाग के स्टाल में उन्नत नस्ल की एक बछिया को भी देखा और उसे दुलारा। यह बछिया कृत्रिम गर्भाधान से पैदा हुई है। पशुधन विकास विभाग ने अपने स्टाल में बैकयार्ड कुक्कुट पालन और अंजोला का भी प्रदर्शना किया। विकास प्रदर्शनी में श्रम विभाग, खाद्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि, पंचायत और ग्रामीण विकास, ग्रामोद्योग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी अपने-अपने स्टालों में चित्रों और मॉडलों के जरिए विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी श्री पुन्नूलाल मोहले, सहकारिता, पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल, संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी, संसदीय सचिव और क्षेत्रीय विधायक श्री लाभचंद बाफना, अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती माया बेलचंदन, अध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा श्री विजय सिन्हा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा श्री दिलीप सिंह ठाकुर और अन्य अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल और जिला प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

क्रमांक-1314/स्वराज्य

खारे पानी से प्रभावित 152 गांवों की जनता को जल्द मिलेगी राहत: डॉ. रमन सिंह

समूह जल प्रदाय योजना के लिए 165 करोड़ रूपए मंजूर
शिवनाथ नदी से मिलेगा मीठा पानी
    रायपुर, 24 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज बताया कि राज्य के बेमेतरा जिले में खारे पानी की समस्या से प्रभावित 152 गांवों की जनता को जल्द राहत मिलेगी। इन गांवों के लिए लगभग 165 करोड़ रूपए की समूह जल प्रदाय योजना को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत शिवनाथ नदी से पाइप लाईनों के जरिए ग्रामीणें को शुद्ध, स्वच्छ और मीठा पानी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने आज दोपहर बेमेतरा जिले के थानखम्हरिया में आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने आम सभा में लोगों को बताया कि खारे पानी से प्रभावित इन गांवों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए राज्य सरकार चिंतित है। समूह नल-जल योजना के तहत विकासखण्ड बेमेतरा को 63 करोड़ 62 लाख रूपए, विकासखण्ड नवागढ़ को 62 करोड़ 98 लाख रूपए और विकासखण्ड साजा को 38 करोड़ 25 लाख रूपए मंजूर किए गए है। तीनों विकासखण्डों में तीन सामूहिक जल प्रदाय योजना शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को इसके लिए युद्धस्तर पर काम शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र के साथ अपने वर्षों पुराने भावनात्मक रिश्तों को भी याद किया। उन्होंने कहा-पहले दुर्ग जिले में राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद और बेमेतरा भी शामिल थे। अब ये चारों जिले बन गए हैं।

क्रमांक-1323/स्वराज्य

केन्द्र-राज्य की योजनाओं से जनता में उत्साह का वातावरण: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री ने जनता को दी 223 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

विशाल जनसभा में नगर पंचायत भवन सहित पांच विद्युत सबस्टेशन भी हुए लोकार्पित
थानखम्हरिया में एसडीएम लिंककोर्ट और धमधा में पुलिस अनुविभागीय कार्यालय की घोषणा
प्रधानमंत्री आवास योजना में 200 परिवारों को मकान स्वीकृति पत्र और
 उज्ज्वला योजना में 100 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन वितरित
    रायपुर, 24 जून 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि राज्य और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता के बीच विकास और विश्वास के साथ उत्साह का एक नया वातावरण बना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया में एक नई पहचान और प्रतिष्ठा मिली है।
मुख्यमंत्री आज दोपहर बेमेतरा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय थानखम्हरिया में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में जनता ने उनका आत्मीय अभिनंदन किया। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर जिले की जनता को पांच नवनिर्मित विद्युत सबस्टेशनों सहित लगभग 223 करोड़ रूपए के 16 निर्माण कार्यों की सौगात दी। उन्होंने इनमें से 20 करोड़ 28 लाख रूपए के 11 पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का लोकार्पण और लगभग 203 करोड़ रूपए के पांच नये स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। मुख्य अतिथि की आसंदी से विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने थानखम्हरिया में अनुविभागीय दण्डाधिकारी (एसडीएम) का लिंककोर्ट शुरू करवाने और धमधा में पुलिस अनुविभागीय कार्यालय स्वीकृत करने, बेमेतरा से भैंसामुण्डा-घोटवानी सड़क निर्माण के लिए 13 करोड़ रूपए और दुर्ग से धमधा-डोमा सड़क निर्माण के लिए तीन करोड़ रूपए मंजूर करने की घोषणा की। डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 200 हितग्राहियों को मकान स्वीकृति पत्र दिए और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों की 100 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन, डबल बर्नर चूल्हा और गैस सिलेण्डरों का भी वितरण किया। डॉ. सिंह ने एक सौ कुम्हारों को उनके परम्परागत मिट्टी शिल्प के लिए बिजली से चलने वाले चाक वितरित किए।
डॉ. सिंह ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा- वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक गरीब तथा आवास विहीन परिवार को मकान उपलब्ध कराना मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों की महिलाओं को चूल्हे के धुंए से राहत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हर इंसान के जीवन को सहज, सरल और सुविधाजनक बनाना और प्रत्येक व्यक्ति को तरक्की के भरपूर अवसर देना सरकार का लक्ष्य है। डॉ.रमन सिंह ने कहा-छत्तीसगढ़ में भी राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं से समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों तक विकास की रौशनी पहुंचने लगी है। राज्य सरकार ने बेमेतरा सहित वर्ष 2012 में नौ नये जिलों का गठन किया था। इन सभी नये जिलों में जनता की सुविधा के लिए कलेक्टोरेट और जिला पंचायत सहित लगभग सभी जिला स्तरीय कार्यालय खुल चुके हैं। नये जिलों में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने थानखम्हरिया में आयोजित कार्यक्रम में जनता को लगभग 223 करोड़ रूपए के 16 निर्माण कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित निर्माण कार्यों में 33/11 के.व्ही. क्षमता के पांच विद्युत सब स्टेशन भी शामिल हैं। इनके बन जाने पर अब इलाके में बिजली की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति होने लगेगी। उन्होंने जिन विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण किया, उनका निर्माण ग्राम गाड़ामोड़, कोबिया, हेमाबंद, कुसमी और खिलोरा (रजकुड़ी) में किया गया है। उन्होंने इस मौके पर 33/11 के.व्ही. क्षमता के तीन नये स्वीकृत विद्युत उपकेन्द्रों का भी भूमिपूजन किया, जिनका निर्माण ग्राम हांटरांका, सोमईकला और आनंदगांव में किया जाएगा। डॉ. सिंह ने तीन करोड़ 63 लाख रूपए की लागत से खम्हरिया और लगभग दो करोड़ रूपए की लागत से रजकुड़ी में निर्मित एनीकट-सह-कॉजवे, दो करोड़ 37 लाख रूपए की लागत से घोटमर्रा में निर्मित स्टापडेम-सह रपटा और 49 लाख 29 हजार रूपए की लागत से थानखम्हरिया में निर्मित नगर पंचायत भवन और थानखम्हरिया के लिए तीन करोड़ 37 लाख रूपए की शहरी आवर्धन जल प्रदाय योजना का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में दुर्ग-धमधा मुख्य मार्ग से ग्राम देवरी-भिंभौरी होते हुए बेमेतरा तक 96 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत से और ग्राम कारेसरा-खम्हरिया से सिल्हाटी तक 99 करोड़ 81 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़कों का भूमिपूजन किया।
उन्होंने कार्यक्रम में कृषि, श्रम, पंचायत और ग्रामीण विकास, खाद्य और ग्रामोद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत बड़ी संख्या में हितग्राहियों को सामग्री और अनुदान राशि के चेक वितरित किए। श्रम विभाग की योजना के तहत मुख्यमंत्री ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिक परिवारों के 342 बच्चों को नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत पांच लाख 23 हजार रूपए के चेक दिए। उन्होंने श्रमिक परिवारों के ही 80 मेधावी बच्चों को शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत दो लाख 32 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
कार्यक्रम में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी श्री पुन्नूलाल मोहले, सहकारिता, पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल, संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी, संसदीय सचिव और क्षेत्रीय विधायक श्री लाभचंद बाफना, अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती माया बेलचंदन, अध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा श्री विजय सिन्हा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा श्री दिलीप सिंह ठाकुर और अन्य अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल और जिला प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। जनसभा को खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले और संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना ने भी सम्बोधित किया।  

क्रमांक-1318/स्वराज्य



रानी दुर्गावती बलिदान दिवस: सामाजिक समरसता एवं सम्मान समारोह आयोजित


महान विभूतियां सभी समाज के लिए पूज्यनीय: श्री बृजमोहन अग्रवाल
    रायपुर, 24 जून 2017

कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि महान  विभूतियां किसी एक जाति या समाज की नहीं होती। उनका त्याग, बलिदान और सेवा कार्य पूरे मानव समाज के लिए होता है। इसलिए महान विभूतियां हर समाज के लिए पूज्यनीय होती हैं। श्री अग्रवाल आज यहां गोंडवाना भवन टिकरापारा में रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर आयोजित सामाजिक समरसता एवं सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित कर रहे थे। श्री अग्रवाल ने समारोह में सामाजिक समरसता के लिए काम करने वाले विभिन्न समाज प्रमुखों, मितानिनों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया। वन मंत्री महेश गागड़ा ने समारोह की अध्यक्षता की। राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री जी.आर. राणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नागरिक विशेष अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित थे।
    कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश का इतिहास महान विभूतियों की बलिदानी गाथाओं से भरा है। उन्होंने समाज, देश और प्रकृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। यह बात जरूर है इतिहास में देश की वीरांगनाओं के शौर्य की चर्चा कम हुई है। वीरांगना रानी दुगार्वती ने अपने समय में समाज, धर्म और प्रकृति को बचाने के लिए मुगलों से लड़ाई लड़ी। श्री अग्रवाल ने कहा कि रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस पूरे मानव समाज को प्रकृति और संस्कृति की सुरक्षा की प्रेरणा देता है। महिला विभूतियों की स्मृतियों से जुड़े महत्वपूर्ण दिवसों पर कार्यक्रम आयोजित होने से महिलाओं का सम्मान बढ़ता है। हमारे देश का इतिहास इस बात का गवाह है कि पुरातन काल मंे भी मातृ शक्ति कभी कमजोर नहीं रही।
    वन मंत्री श्री महेश गागड़ा ने अपने उद्बोधन में वीरांगना रानी दुगार्वती के पराक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि उनके बलिदान से हमें प्रकृति और संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है। ऐसा लगता है कि वर्तमान में हमारा आदिवासी समाज धीरे धीरे प्रकृति और संस्कृति से दूर होते जा रहा है। आज जरूरत इस बात की है कि हम आधुनिकता के साथ साथ अपनी मूल संस्कृति के साथ जुडे रहंे। अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री जी.आर. राणा ने समारोह में विस्तार से सामाजिक समरसता के भावार्थ की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता छत्तीसगढ़ की माटी में है। छत्तीसगढ़ में हर समाज की संस्कृति समरसता से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रकृति और धरती सामाजिक समरसता का सबसे अच्छा उदाहरण है। प्रकृति सब पर समान रूप से कृपा करती है और धरती माता सबको अपने आंचल का छांव देती है। श्री राणा ने संविधान के अनेक अनुच्छेदों का उदाहरण देते हुए बताया कि भारतीय संविधान में भी सामाजिक समरसता के भाव बहुत स्पष्ट ढंग से उल्लेखित है। इस अवसर पर डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना, श्री भगवती शर्मा, श्री बजरंग ध्रुव, श्री विनोद नागवंशी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  

   क्रमांक-1317/राजेश

मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने पटना महाविद्यालय परिसर में किया पौधारोपण

रायपुर 24 जून 2017

 
 उच्च षिक्षा षिक्षा मंत्री श्री प्रेम प्रकाष पाण्डेय ने आज कोरिया जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पटना में शासकीय महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर श्रम खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े, कोरबा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.बंषीलाल महतो, संसदीय सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले और मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक श्री ष्याम बिहारी जायसवाल ने आम के पौधे लगाए। इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने कहा कि पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है। उनका उचित देख-रेख भी जरूरी है। 


क्रमांक-1320/सी.एल.


रायपुर नगर निगम के सात वार्डों के निवासियों को मिली 9.17 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात: कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने किया भूमिपूजन

 रायपुर, 24 जून 2017

कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज नगर निगम रायपुर के सात वार्डों के निवासियों को नौ करोड़ 17 लाख रूपए के 50 विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने शाम को टैगोर नगर चौक में आयोजित समारोह में इन कार्यों का भूमिपूजन किया। महापौर श्री प्रमोद दुबे ने भूमिपूजन समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी सहित अनेक पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
    समारोह में अब्दुल हमीद वार्ड के सात कार्यों ( एक करोड़ रूपए), बाबू जगजीवनराम वार्ड के छह कार्यों (98 लाख 96 हजार रूपए), मदरटेरेसा वार्ड के छह कार्यों (97 लाख 19 हजार रूपए), रानी दुर्गावती वार्ड के चार कार्यों (एक करोड़ तीन लाख रूपए), डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड के सात कार्यों (एक करोड़ 26 लाख 94 हजार रूपए), लेफ्टिनेट अरविंद दीक्षित वार्ड के छह कार्यों (एक करोड़ 43 हजार रूपए), पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड के सात कार्यों (99 लाख रूपए), पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड के तीन कार्यों (88 लाख 70 हजार रूपए) तथा शहीद बिग्रेडियर उस्मान वार्ड के चार कार्यों (एक करोड़ दो लाख 23 हजार रूपए) का भूमिपूजन किया गया। इनमें सी.सी.रोड और नाली निर्माण के कार्य शामिल हैं।

   क्रमांक-1321 /राजेश

प्रयास विद्यालयों के विद्यार्थियों को ’नीट’ में मिली शानदार कामयाबी

राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा में 118 विद्यार्थी हुए क्वालीफाई
मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
    रायपुर, 24 जून 2017
मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के तहत राज्य में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों के 118 विद्यार्थियों ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा इस वर्ष आयोजित राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) में सफलता का शानदार परचम लहराया है। इन विद्यार्थियों ने ’नीट’ में क्वालीफाई करते हुए मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश की पात्रता हासिल कर ली है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप ने इन छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। श्री कश्यप ने बताया कि इन विद्यार्थियों को काउंसिंलिंग के जरिए एम.बी.बी.एस. तथा बी.डी.एस. के पाठ्यक्रमों के लिए मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा। श्री कश्यप ने बताया कि ’नीट’ में इस बार प्रयास बालक आवासीय रायपुर के 31 में से 23, प्रयास बालिका आवासीय विद्यालय रायपुर की 50 में से 33, दुर्ग प्रयास विद्यालय के 53 में से 24, बिलासपुर प्रयास विद्यालय के 67 में से सात, अम्बिकापुर प्रयास विद्यालय के 58 में से 15 और जगदलपुर प्रयास विद्यालय के 56 में से 16 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया है। इन विद्यालयों से कुल 315 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

    क्रमांक-1325/कोसरिया

प्रदेश के सभी जिलों में गठित होगी क्रीड़ा विकास समिति : सभी खेल गतिविधियां होंगी ऑनलाईन

                                               श्री बोरा ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा
रायपुर, 24 जून 2017

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में खेल विभाग के जिला और राज्य स्तरीय अधिकारियों की बैठक में विभागीय काम-काज की समीक्षा की। बैठक में श्री बोरा ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में जिला क्रीड़ा विकास समिति का गठन किया जाएगा। क्रीड़ा समिति के माध्यम से खेल अद्योसंरचनाओं में मेला-मड़ई आदि जैसे कार्यक्रमों के आयोजन पर न्यूनतम उपयोग शुल्क लिया जाएगा। इन अद्योसंरचानओं से प्राप्त राशि से मिनी स्टेडियम खेल मैदानों की रख-रखाव, मरम्मत और सुरक्षा करने पर खर्च किया जाएगा। श्री बोरा ने कहा कि खेल संचालनालय का वेबसाईट बन गया है। जिसमें सभी खेल गतिविधियों, खेल अद्योसंरचना आदि की जानकारी को अपलोड किया जाएगा। खेल गतिविधियों की सभी जानकारियां वेबसाइड में प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने जिला अधिकारियों से कहा कि सभी काम पारदर्शिता पूर्वक करें और जानकारियों का आदान-प्रदान करने में ई-मेल, एसएमएस और वाट्सऐप का उपयोग किया जाना चाहिए। श्री बोरा ने कहा कि जिले के विभिन्न खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन करें और उनकी सूची संचालनालय को उपलब्ध कराएं। श्री बोरा ने बताया कि नई खेल नीति बनाई जा रही है जिसमें उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने संचालनालय के अधिकारियों से सात दिन के भीतर प्रोत्साहन नियम और युवा शक्ति योजना नियम बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्री बोरा ने प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2016-17 में स्वीकृत मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। प्रत्येक मिनी स्टेडियम के लिए 45 लाख रूपए स्वीकृत किये गए है। श्री बोरा ने कहा कि जिन जिलों में मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू नही हो पाये है उन जिलों में 15 दिन के भीतर काम शुरू नही होने पर संबंधित अधिकारी की वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी खेल अद्योसंरचनाओं में दिव्यांगजनों के लिए रेम्प का निर्माण अनिवार्य रूप से किया जाए।
श्री बोरा ने लोक सुराज अभियान के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के घोषनाओं पर तुरंत कार्रवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि लोक सुराज अभियान के दौरान कुल 557 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 544 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है और शेष 13 आवेदन पर निराकरण की कार्रवाई की जा रही है। बैठक में खेल संचालक श्री अविनाश चम्पावत एवं प्रदेश के सभी जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
  क्रमांक-1313/सी.एल.

एडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा देने आठ जुलाई को बुलेट बाईक रायडिंग रायपुर से सरोधादादर (चिल्फी घाटी) तक

        रायपुर, 24 जून 2017
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के द्वारा प्रदेश के युवाओं को एडवेंचर पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षित करने आठ जुलाई को रायपुर से सरोधादादर (चिल्फी घाटी) तक बुलेट बाईक रायडिंग का आयोजन सिक्स्थ गेयर राइडर क्लब तेलीबांधा रायपुर के साथ मिलकर किया जा रहा है। यह बाईक राईडिंग सवेरे सात बजे से प्रारंभ होगी। इस बाईक रायडिंग में लगभग 45-50 बाईक रायडर्स भाग लेंगे। बाईक रायडर्स को सरोधादादर स्थित छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के बैगा पर्यटक रिसॉर्ट में ठहराया जाएगा। इस यात्रा को और अधिक रोचक एवं सफल बनाने के लिये इन राइडर्स के लिये ट्रैकिंग एवं रेपलिंग का भी आयोजन किया जाएगा। इस बाईक राईडिंग का उद्देश्य पर्यटन मंडल के पर्यटन स्थलों/रिसॉर्ट के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं को एडवेंचर के क्षेत्र में बढ़ावा देने और पर्यटन व्यवसाय में वृद्धि करना है।
        पिछले वर्ष पर्यटन मंडल के द्वारा रायपुर से आमाडोब (अचानकमार टायगर रिजर्व) तक बाईक रायडिंग का आयोजन 10 और 11 सितम्बर 2016 को और 13 से 15 जनवरी 2017 तक रायपुर से मैनपाट तक किया गया था। इन दोनों आयोजनों में पिछले वर्ष बाईक राईडर्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था।
        इस वर्ष आठ जुलाई को रायपुर से सरोधादादर (चिल्फी घाटी) तक होने वाली इस बुलेट बाईक रायडिंग में भाग लेने के लिए इच्छुक लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे शीघ्र ही छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल मुख्यालय, उद्योग भवन, रिंग रोड रायपुर से या सिक्स्थ गेयर राइडर क्लब तेलीबांधा रायपुर से संपर्क कर सकते हैं।
क्रमांक-1316/चौधरी

पटना शासकीय महाविद्यालय अब पंडित ज्वाला प्रसाद उपाध्याय के नाम से जाना जायेगा : उच्च शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय ने किया पटना शासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण

रायपुर, 24 जून 2017

उच्च षिक्षा मंत्री श्री प्रेम प्रकाष पाण्डेय ने आज कोरिया जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पटना में 2 करोड़ 13 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित षासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। श्री पाण्डेय ने ग्राम पटना में नवनिर्मित षासकीय महाविद्यालय को पंडित ज्वाला प्रसाद उपाध्याय के नाम पर करने की घोशणा की। उन्हांेने महाविद्यालय भवन के लोकार्पण होने पर ग्राम पटना एवं आसपास के ग्रामीणों को अपनी बधाई और षुभकामनाएं दी। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईयालाल राजवाडे़ ने की। समारोह में कोरबा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.बंषीलाल महतो, संसदीय सचिव एवं भरतपुर सोनहत विधायक श्रीमती चम्पादेवी पावले, छत्तीसगढ योग आयोग के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल एवं मनेन्द्रगढ़ विधायक श्री ष्याम बिहारी जायसवाल विषिश्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस मौके पर श्री पाण्डेय ने कहा कि राज्य में 216 षासकीय महाविद्यालय संचालित है। इन सभी महाविद्यालयों में प्रयोगषाला, पुस्तकालय, प्राध्यापक, फर्नीचर और षौचालय एवं स्टेडियम की व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ राश्ट्रीय स्तर की उच्च षैक्षणिक संस्थाओं का गढ़ बन गया है। श्री पाण्डे ने कहा कि बच्चों को रोजगार मुखी षिक्षा देने के लिए हर जिले में पॉलिटेनिक कॉलेज और हर विकासखण्ड में आई.टी.आई शुरू किये गये हैं। विद्यार्थियों को स्व.रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री कौषल विकास योजना के तहत प्रत्येक जिले में लाईवलीहुड कॉलेज प्रारंभ किया गया है। जिसका सार्थक परिणाम सामने आया है। श्रम मंत्री श्री भईया लाल राजवाडे़ ने कहा कि षिक्षा से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। आज बैकुण्ठपुर क्षेत्र के लिए खुशी की बात है कि यहां उच्च षिक्षा के लिए शासकीय महाविद्यालय के भवन का लोकार्पण हुआ है। कार्यक्रम को कोरबा लोकसभा के सांसद डॉ.बंषीलाल महतो, संसदीय सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित बडी संख्या में ग्राम पटना एवं आस-पास के निवासी मौजूद थे।

क्रमांक-1319/सी.एल.

रथ यात्रा राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री ने जनता को दी रथ यात्रा के महापर्व की हार्दिक बधाई

रायपुर, 24 जून 2017
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जनता को आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के अवसर पर देशभर में मनाए जाने वाले रथयात्रा के महापर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. सिंह ने आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा है कि पूर्वी भारत में ओड़िशा के समुद्र तट पर पवित्र पुरीधाम में विराजमान भगवान जगन्नाथ की यह रथयात्रा हमारी महान भारतीय संस्कृति में राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। ओड़िशा राज्य का निकटतम पड़ोसी होने के कारण छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में उत्कल संस्कृति का काफी गहरा असर देखा जाता है। डॉ. सिंह ने कहा - छत्तीसगढ़ के शहरों और गांवों में भी रथ यात्रा का यह पवित्र त्यौहार काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा- इतिहासकारों के अनुसार छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (बस्तर) में रथयात्रा की 600 वर्ष से भी कुछ अधिक पुरानी परम्परा है, वहीं राजधानी रायपुर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा विगत 500 वर्षों से निकाली जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ से छत्तीसगढ़ और ओड़िशा सहित सम्पूर्ण राष्ट्र और सम्पूर्ण विश्व की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद की कामना की है। डॉ. सिंह ने भगवान जगन्नाथ, भ्राता बलभद्र और बहन सुभद्रा से देश में इस वर्ष मानसून के दौरान अच्छी बारिश के लिए भी आशीर्वाद मांगा है। 

   क्रमांक-1308 /स्वराज्य

'Rath Yatra' symbol of national unity and social harmony: Dr. Raman Singh : Chief Minister greets citizens on Rath Yatra

 Raipur, 24 June 2017 

 Chief Minister Dr. Raman Singh today greeted the citizens of the State on the auspicious occasion of Rath Yatra. In a message issued here he mentioned that Bhagwan Jagannath presiding deity of Orissa's Puri is a symbol of hoary cultural history, national unity and communal harmony. Utkal culture is clearly visible in the border districts of Chhattisgarh. Dr. Raman Singh said that Rath Yatra is celebrated with customary gaiety and enthusiasm in the villages and towns of our State. According to historians Rath Yatra is being celebrated in Jagdalpur (Bastar) for the past 600 years and in the capital for the past 500 years. Dr. Raman Singh sought the blessings of Lord Jagannath, Balbhadra and Subhadra for peace and prosperity in the entire country and world and bountiful rains in the monsoon season.
1308/Swarajya/Pradeep

प्रदेश की जेलों के पंद्रह हजार से ज्यादा बंदियों, अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया सामूहिक योगाभ्यास

    रायपुर, 24 जून 2017

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस बार छत्तीसगढ़ के सभी पांच केन्द्रीय जेलों और उनके सर्किल से संबंधित जेलों में पंद्रह हजार 490 बंदियों ने जेल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सामूहिक योग अभ्यास किया। जेल विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस अवसर पर सभी बंदियों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया। केन्द्रीय जेल बिलासपुर में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री चंद्रभूषण वाजपेयी और जेल महानिदेशक श्री गिरिधारी नायक की उपस्थिति में योग प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। न्यायाधीश श्री वाजपेयी ने सभी लोगों को योग का महत्व बताया और बंदियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि योग उनके जीवन को स्वस्थ रखने में सहायक होगा। केन्द्रीय जेल बिलासपुर और उसके सर्किल जेलों में 2442 बंदियों ने 21 जून को विश्व योग दिवस के दिन योगाभ्यास किया। केन्द्रीय जेल रायपुर और उसके सर्किल जेलों को मिलाकर 3544, केन्द्रीय जेल जगदलपुर तथा उसके सर्किल जेलों को मिलाकर 3198, केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर और उसके सर्किल जेलों को मिलाकर 3576 तथा केन्द्रीय जेल दुर्ग और उसकी सर्किल के जेलों को मिलाकर 2730 बंदियों और जेल स्टाफ ने मिलकर योग अभ्यास किया।
क्रमांक-1326/स्वराज्य

रायपुर : रथयात्रा पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएँ

रायपुर, 24 जून 2017

राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। अपने संदेश में राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि रथयात्रा हमारी आस्था एवं संस्कृति से जुड़ा पर्व है। ऐसे त्यौहार हम सबको एक सूत्र में बंधने का अवसर देते हैं और आपसी सौहार्द्र बढ़ाते हैं। राज्यपाल ने इस अवसर पर सभी नागरिकों के सुख-समृद्धि की कामना की है।

क्रमांक/1310 /केशरवानी

Raipur : Governor extends warm wishes for Rathyatra

Raipur, 24 June 2017
Governor Mr. Balramji Das Tandon has extended warm wishes for to people of state on the auspicious occasion of Lord Jagannath's Rathyatra. In his message, Governor Mr. Tandon said that rathyatra festival signifies our faith and culture. It provides an opportunity to people to come together and promotes harmony and fraternity. Governor has wished for peace and prosperity of all citizens.

number-1210/Kesharwani/Sana

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में नवाचार का उपयोग होना चाहिए: श्री अजय चन्द्राकर: पंचायत मंत्री मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के परवीक्षा अवधि के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

रायपुर, 24 जून 2017
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने कहा कि अध्ययन-अध्यापन अच्छा काम है, लेकिन इससे भी बेहतर है इनमें से नवाचार को खोजकर आम नागरिकों के भलाई के लिए उपयोग मंे लाना। उन्होंने कहा कि मैदानी अधिकारी-कर्मचारी ग्रामीण विकास की मुख्य धुरी है। अतः प्रामाणिकता और ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। श्री चन्द्राकर ने आज यहां नया रायपुर के ठाकुर प्यारे लाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान निमोरा में राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा सफलता पूर्वक दो वर्ष की परवीक्षा अवधि पूरा करने पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही। श्री चन्द्राकर ने सफलता पूर्वक परवीक्षा अवधि पूरा करने पर मुख्य कार्यपालल अधिकारियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री आवास(ग्रामीण) योजनाओं पर अपने दो वर्ष अनुभवों को  जिसमें योजना में क्या नया कर सकते है, क्या सुधार किया जा सकता है, समस्याए और चुनौतियां क्या-क्या है और सफलता कैसे प्राप्त कर सकते है के संबंध में पॉवर पाइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिए। श्री चन्द्राकर ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए अनुसूचित क्षेत्रों में पेसा नियमों का भी अनिवार्य रूप से पालन होना चाहिए। छत्तीसगढ़ में पंचायत राज में ग्राम सभा के महत्व के बारे में ग्रामीणों को जानकारी होना चाहिए। इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. राउत, सचिव श्री पी.सी. मिश्रा, संचालक (पंचायत) श्री एस.के. जायसवाल, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंध संचालक श्रीमती ऋतु सेन, स्वच्छ भारत मिशन के मिशन संचालक श्री बिलास राव संदीपन, प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण के अपर आयुक्त श्री शिव अनंत तायल सहित अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक-1315/ओम

रायपुर : पोषक तत्वों से भरपुर खाद्यान्न का उत्पादन जरूरी: श्रीमती रमशीला साहू

दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन

रायपुर 24 जून 2017



छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने आज मेघालय की राजधानी शिलांग में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन सत्र की अध्यक्षता की। ‘पोषण के लिए कृषि सभी भारतीय के लिए पौष्टिक थाली की उपलब्धता सुनिश्चित हो विषय पर श्रीमती साहू ने कहा कि पोषक तत्वों से भरपूर खाद्यान्न का उत्पादन आवश्यक है। भोजन और पोषक तत्वों से युक्त भोजन में अन्तर है। भोजन से पेटभर सकता है, परन्तु शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त नहीं हो पाता। पोषक तत्वों के लिए कृषि उपज पर ध्यान केन्द्रित करना न केवल वर्तमान समय की आवयश्यकता है, बल्कि राष्ट्र को सुपोषित और तन्दरूस्त नागरिक देने के लिए भी आवश्यक है।
कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए वक्ताओं ने भी पोषक तत्वों के लिए कृषि उपज पर ध्यान करने पर विशेष बल दिया। वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया कि स्थानीय पोषक पदार्थों के माध्यम से आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति पर विचार करना आवश्यक है। इस हेतु मनुष्य व पर्यावरण के बीच समन्वय आवश्यक है। मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस सहित डॉ. नरेन्द्र प्रकाश, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. एम. प्रेमजीत सिंह, डॉ. अतुल जैन, डॉ. सुपर्णा घोष, डॉ. लीना भास्कर इत्यादि वक्ताओं ने अपने विचार कार्यशाला में रखें।

क्रमांक-1209/चित्ररेखा










रायपुर : फोटो : कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर आज यहां मरीन ड्राईव के पास केनाल चौक पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया..


 रायपुर 24 जून 2017


कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर आज यहां मरीन ड्राईव के पास केनाल चौक पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। 








प्रदेश के सभी जिलों में गठित होगी क्रीड़ा विकास समिति : सभी खेल गतिविधियां होंगी ऑनलाइन

श्री बोरा ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा
रायपुर, 24 जून 2017


खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में खेल विभाग के जिला और राज्य स्तरीय अधिकारियों की बैठक में विभागीय काम-काज की समीक्षा की। बैठक में श्री बोरा ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में जिला क्रीड़ा विकास समिति का गठन किया जाएगा। क्रीड़ा समिति के माध्यम से खेल अद्योसंरचनाओं में मेला-मड़ई आदि जैसे कार्यक्रमों के आयोजन पर न्यूनतम उपयोग शुल्क लिया जाएगा। इन अद्योसंरचानओं से प्राप्त राशि से मिनी स्टेडियम खेल मैदानों की रख-रखाव, मरम्मत और सुरक्षा करने पर खर्च किया जाएगा। श्री बोरा ने कहा कि खेल संचालनालय का वेबसाईड बन गया है। जिसमें सभी खेल गतिविधियों, खेल अद्योसंरचना आदि की जानकारी को अपलोड किया जाएगा। खेल गतिविधियों की सभी जानकारियां वेबसाइड में प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने जिला अधिकारियों से कहा कि सभी काम पारदर्शिता पूर्वक करें और जानकारियों का आदान-प्रदान करने में ई-मेल, एसएमएस और वाट्सऐप का उपयोग किया जाना चाहिए। श्री बोरा ने कहा कि जिले के विभिन्न खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन करें और उनकी सूची संचालनालय को उपलब्ध कराएं। श्री बोरा ने बताया कि नई खेल नीति बनाई जा रही है जिसमें उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने संचालनालय के अधिकारियों से सात दिन के भीतर प्रोत्साहन नियम और युवा शक्ति योजना नियम बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्री बोरा ने प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2016-17 में स्वीकृत मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। प्रत्येक मिनी स्टेडियम के लिए 45 लाख रूपए स्वीकृत किये गए है। श्री बोरा ने कहा कि जिन जिलों में मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू नही हो पाये है उन जिलों में 15 दिन के भीतर काम शुरू नही होने पर संबंधित अधिकारी की वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी खेल अद्योसंरचनाओं में दिव्यांगजनों के लिए रेम्प का निर्माण अनिवार्य रूप से किया जाए।
श्री बोरा ने लोक सुराज अभियान के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के घोषनाओं पर तुरंत कार्रवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि लोक सुराज अभियान के दौरान कुल 557 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 544 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है और शेष 13 आवेदन पर निराकरण की कार्रवाई की जा रही है। बैठक में खेल संचालक श्री अविनाश चम्पावत एवं प्रदेश के सभी जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक-1313/सी.एल.

रायपुर : खरीफ मौसम 2017 : उद्यानिकी फसलों के लिए मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू

सात फसलें बीमा दायरे में शामिल: बीमा का लाभ लेने आधार कार्ड अनिवार्य


रायपुर, 24 जून 2017

छत्तीसगढ़ में वर्तमान खरीफ मौसम में उद्यानिकी फसलों के लिए मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है। सात फसलों-टमाटर, बैगन, अमरूद, केला, पपीता, मिर्च और अदरक को बीमा योजना के दायरे में रखा गया है। यह योजना ऋण लेने वाले किसानों के लिए अनिवार्य है। अऋणी किसान अपनी स्वेच्छा से योजना का लाभ ले सकते हैं। बीमा का लाभ लेने आधार कार्ड जरूरी है। राज्य शासन के कृषि विभाग द्वारा यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से इस आशय के अधिसूचना जारी कर दी गई है। 
अधिसूचना के अुनसार किसान अपनी सात निर्धारित फसलों का बीमा साझा सेवा केन्द्र (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से राज्य शासन द्वारा चयनित कम्पनी बजाज एलायंस जनरल इंश्यूरेंस बीमा कम्पनी से 31 जुलाई तक करा सकते हैं। योजना के अंतर्गत किसानों को अधिकतम देय प्रीमियम बीमा राशि का पांच प्रतिशत अथवा वास्तविक प्रीमियम जो भी कम हो देना होगा। शेष प्रीमियम राशि 50-50 प्रतिशत के मान से केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से अनुदान के रूप में दी जाएगी। किसानों को बीमा दावा राशि का भुगतान मौसमी गतिविधियों में आए परिवर्तन के अनुसार प्रतिकूल परिस्थितियां, जैसे कम तापमान, अधिक तापमान, बेमौसम बरसात, वायु गति, बीमारी (कीट एवं ब्याधि) अनुकूल मौसम होने पर किया जाएगा। किसानों को बीमा राशि का भुगतान अधिसूचना अनुसार दावा गणना कर संबंधित बीमा कम्पनी द्वारा बैंक के माध्यम से किया जाएगा। 

क्रमांक-1299/राजेश

आई.टी.आई. सिहावा-नगरी में मेहमान प्रवक्ता के लिए आवेदन आमंत्रित

    रायपुर, 24 जून 2017
औद्योगिक प्रशिक्षण ससंस्था नगरी सिहावा में इस शिक्षण सत्र में कोपा, वेेल्डर, फिटर और डीजल मैकेनिक व्यवसाय विषयों में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण अधिकारी पद के विरूद्ध मेहमान प्रवक्ता के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
    औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नगरी सिहावा के अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार वेल्डर और फिटर व्यवसाय विषय के लिए मेहमान प्रवक्ता की योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल या पुरानी ग्यारहवी विज्ञान के साथ या उसके समतुल्य परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल प्रोडक्शन एवं मेनुफेक्चरिंग व इंजीनियरिंग या उसके समतुल्य उपाधि पत्रोपाधि (डिप्लोमा) या संबंधित व्यवसाय में एन.टी.सी/ एन.ए. सी या उसके समकक्ष डिग्री/ डिप्लोमा आवश्यक है। इसी तरह से कोपा व्यवसाय विषय में मेहमान प्रवक्ता के लिए गणित, भौतिक और रसायन शास्त्र से हाईस्कूल पुरानी ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /बोर्ड से इलेक्ट्रानिक्स/बी.सी.ए./एम.सी.ए./आई.टी./ कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग या उसके समतुल्य उपाधि/पत्रोपाधि या संबंधित व्यवसाय से एन.टी.सी/ एन.ए.सी. या उसके समक्ष होना चाहिए। डीजल मैकेनिक व्यवसाय विषय के मेहमान प्रवक्ता के लिए मान्यता प्रापत बोर्ड से हाईस्कूल या पुरानी ग्यारहवीं विज्ञान के साथ या उसके समकक्ष होना चाहिए और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से मैकेनिकल/ आटोमोबाइल इंजीनियरिंग या उसके समतुल्य उपाधि/पत्रोपाधि होना आवश्यक है।
    औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में कोपा व्यवसाय के दो पद वेेल्डर का एक पद, फिटर का एक पद और डीजल मैकेनिक के दो पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन सभी व्यवसाय विषयों के लिए आवेदकों का संबंधित कार्य का कम से कम उपाधि धारकों का एक वर्ष, पत्रोपाधि धारकों का दो वर्ष एवं आईटीआई का तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ आवेदक को वाहन चलाने का भी अनुभव होना चाहिए।
    आवेदक और अधिक जानकारी के लिए शीघ्र कार्यालय अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नगरी सिहावा से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं।  

   क्रमांक-1312 /चौधरी

रायपुर : शहरी विकास के नए आयामों की ओर अग्रसर छत्तीसगढ़ : मिशन अमृत के अंतर्गत लक्ष्य प्राप्ति में देश में चौथे स्थान पर रहा राज्य

रायपुर 24 जून 2017


मिशन अमृत के अन्तर्गत लगातार दूसरे साल भी लक्ष्य प्राप्त करने में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री एम वेंकैया नायडू ने इस उपलब्धि के लिये राज्य सरकार को प्रोत्साहन राशि 25 करोड़ रू के साथ पुरस्कार प्रदान किया। यह राशि परियोजनाओँ के क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित अंशदान राशि से अतिरिक्त है। छत्तीसगढ़ को पिछले वर्ष भी 13 करोड़ रूपए की प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई थी। उल्लेखनीय है कि मिशन अमृत के अन्तर्गत 09 नगरीय निकाय रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, अम्बिकापुर, जगदलपुर, रायपुर एवं कोरबा शामिल है। मिशन अमृत के तहत इन निकायों में शत-प्रतिशत पेयजल आपूर्ति, शत-प्रतिशत सीवरेज और सेप्टेज मेनेजमेंट के माध्यम से कव्हरेज तथा उद्यान एवं हरित स्थलों का विकास किया जा रहा है। 
       छत्तीसगढ़ ने लक्ष्य प्राप्ति में छत्तीसगढ़ 91.37 प्रतिशत अंक हासिल किये। अमृत मिशन में सम्मिलित 9 शहरों की परियोजनाओं के साथ-साथ प्रति वर्ष रिफॉर्म के भी लक्ष्य भारत सरकार द्वारा निर्धारित किये गये हैं, जिसके क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ राज्य गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान , कर्नाटक, और मध्यप्रदेश जैसे बड़े और विकसित राज्यों से आगे रहा । भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के नगरीय निकायों में द्रुत गति से कराये जा रहे विकास कार्यों पर प्रदेश सरकार की सराहना की। 

क्रमांक-1307/नितिन

Raipur : Chhattisgarh exploring new dimensions of urban development : Chhattisgarh ranks fourth in achieving target under Mission Amrit

Raipur, 24 June 2017


For consecutively second year in a row, Chhattisgarh has bagged National Award for achieving targets under Mission Amrit. In a programme organized at Science Building in New Delhi, Union Minister of Urban Development Mr. M Vainkayya Naidu awarded incentive of Rs 25 crore to State Government for this achievement. This amount has been awarded, in addition to the sanction by Government of India for implementation of the projects. Last year, Chhattisgarh was awarded Rs 13 crore as an incentive. It is noteworthy that under Mission Amrit, nine urban development bodies namely Raipur, Bilaspur, Durg, Bhilai, Rajnandgaon, Ambikapur, Jagdalpur, Raipur and Korba has been included. Under Mission Amrit, basic facilities such as water supply, sewerage management and also garden and green spots are developed in these urban bodies.
Chhattisgarh has secured 91.37% marks in target achievement under Mission Amrit. Apart from the projects in nine cities included under the mission, Government of India has also set targets for reforms every year. Chhattisgarh, Gujarat, Maharashtra, Rajashthan, Karnataka and Madhya Pradesh have performe better than development states in achieving these targets. Government of India has appreciated the accelerated development works in cities of Chhattisgarh state.

number-1307/Nitin/Sana








Raipur, 24 June 2017 

The State Government implemented weather based Crop Insurance scheme for seven horticulture crops in the current Kharif season. The crops are-tomato, brinjal, amrud, Banana, Papaya, Chilly and Ginger-. Non-loanee farmers can voluntarily cover themselves under the insurance scheme. Aadhaar card is mandatory for this purpose. A circular had been issued from the Directorate of Horticulture Naya Raipur to this effect.
The Department officials said they can avail of the facility at the Common Service Centre. The approved Insurance companies are -Bajaj Alliance General Insurance  Company before 31 July. It covers less temperature, excess temperature, unseasonal rains, air speed, diseases.
1299/Rajesh/Pradeep   

रायपुर : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना: छत्तीसगढ़ में देश का प्रथम अभिनव प्रयास

छत्तीसगढ़ के सुदूर दुर्गम क्षेत्रों में नवीन रसोई गैस कनेक्शन और रिफिल सुविधा प्राथमिक सहकारी समिति के माध्यम से होगी उपलब्ध
मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड ने बस्तर जिले की प्राथमिक सहकारी समिति बारसूर को सौंपा नियुक्ति पत्र
रायपुर, 24 जून 2017

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में बस्तर जिले के बारसूर प्राथमिक सहकारी समिति को नवीन गैस कनेक्शन और हितग्राहियों को रिफिल सुविधा प्रदान करने के लिए इंडियन आयल कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा जारी नियुक्ति पत्र प्रदान किया। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां यह प्रथम अभिनव प्रयास प्रारंभ किया गया। 
मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड ने कहा कि इस अभिनव प्रयास से प्राथमिक सहकारी समितियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के दुर्गम और सुदूर क्षेत्रांे में निवासरत गरीब परिवारों को प्राथमिक सहकारी समितियों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर रिफिल सुविधा उपलब्ध होगी। राज्य में स्वच्छ र्इ्रधन के उपयोग और एलपीजी के कव्हरेज को बढ़ाने में सहायता मिलेगी। इसके साथ ही सहकारी समितियों को नवीन एवं लाभप्रद व्यवसाय प्राप्त होने से इनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। इस अवसर पर खाद्य विभाग की सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, विशेष सचिव श्री मनोज कुमार सोनी, संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्रीमती आर. शंगीता, रजिस्ट्रार को-आपरेटिव सोसायटी श्री जे.पी. पाठक, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के एरिया मैनेजर श्री सुदीप्तो दास, इंडियन ऑयल एवं सेल्स ऑफिसर सुश्री अवंतिका तायल उपस्थित थी।
खाद्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के राज्य में अगस्त 2016 में लागू होने के समय प्रदेश मे कुल 22 लाख एलपीजी कनेक्शन थे तथा इन्हे रिफिल सुविधा देने के लिए आयल कंपनियों के 366 वितरक कार्यरत थे। ये वितरक अधिकांशतः शहरी एवं गैर आदिवासी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे थे। सामान्यतः एलपीजी वितरक की नियुक्ति में आयल कम्पनी को दो वर्ष का समय लगता है जबकि दुर्गम क्षेत्र वितरकों को केवल 10 माह में कार्यशील बनाया गया है। आयल कंपनियों द्वारा विगत 1 वर्ष के दौरान केवल 7 नवीन वितरकों को नियुक्ति की जा सकी है जबकि प्रदेश में एलपीजी कनेक्शन की संख्या बढ़कर 34.50 लाख हो गई है। 
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के अनुसूचित तथा पिछड़े क्षेत्रों में नवीन गैस कनेक्शन जारी करने तथा हितग्राहियों को रिफिल की सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन द्वारा प्राथमिक कृषि साख समिति तथा लैम्प्स जैसी सहकारी समितियों को नामांकन के द्वारा दुर्गम क्षेत्र वितरक के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव अगस्त 2016 में भारत सरकार को प्रेषित किया गया। प्रस्ताव पर भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुए नामांकन के माध्यम से दुर्गम क्षेत्र श्रेणी के एलपीजी वितरकों की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार को अधिकृत किया गया। वर्तमान में प्रथम चरण में 50 तथा द्वितीय चरण में 48 दुर्गम क्षेत्र वितरकों की नियुक्ति की जा रही है। प्रथम चरण के वितरक जुलाई 2017 तक तथा द्वितीय चरण के वितरक जनवरी 2018 तक कार्यशील हो जावेंगे, जिससे राज्य में एलपीजी वितरकों की संख्या बढ़कर 471 हो जावेगी।            
           क्रमांक- 1295/सुदेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...