Thursday, 6 July 2017

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक : मुख्यमंत्री प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रभावी उपाय करने के दिए निर्देश

रायपुर, 06 जुलाई 2017
 
 मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बाढ़-अतिवृष्टि सहित सभी प्रकार के प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए प्रभावी उपाय किए जाए। आपदा से निपटने के लिए उपकरण सहित अन्य संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जलस्तर पर सतत निगरानी रखी जाए।
बैठक में बताया गया कि राज्य में वर्षा और उससे उत्पन्न प्राकृतिक आपदा़ के बचाव के लिए राज्य स्तर और जिला स्तर पर 01 जून से चौबीसों घण्टे कंटोल रूम का संचालन किया जा रहा है और नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। वर्तमान में राज्य में आपदा से निपटने के लिए पर्याप्त सख्या में मोटर बोट, लाइफ जैकेट, सर्च लाइट, गमबुट, मनिला रोप तारपोलिन सहित अन्य उपकरण उपलब्ध है।
किसानों की समस्या के समाधान के लिए जिला स्तर पर किसान मितान केन्द्र स्थापित किए है, जिसमें राजस्व, कृषि ,सहकारिता, ग्रामीण विकास, सहकारी बैंक एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। सभी जिला कलेक्टरों को किसानों की समस्याओं की काउंसलिंग कर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। 
बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि वर्ष 2015-16 में 117 तहसील सूखा ग्रस्त थी। इन तहसीलों को फसल क्षति के लिए 512.81 करोड़ रूपए की अनुदान सहायता राशि दी गई। साथ ही ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पेयजल के लिए 43.40 करोड़ रूपए दिए गए। वर्ष 2016-17 में बेमेतरा जिले में तीन तहसील, मुंगेली जिले 01 तहसील, बलौदाबाजार जिले में 02 तहसील सूखा प्रभावित थे, जिन्हें फसल क्षति के लिए अनुदान सहायता 64.17 करोड़ रूपए प्रदाय किए गए। बैठक में नवगठित 09 जिलों की जिला आपदा प्रबंधन योजना का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में राजस्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पांडे, लोकसभा सांसद श्री विक्रम उसेंडी, विधायक श्री लखनलाल देवांगन, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, राजस्व विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री मुकेश बंसल उपस्थित थे।
 
   क्रमांक-1484/सचिन

बच्चों में गणित और अंग्रेजी के डर को दूर करना होगा: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा और सम्पर्क फाउंडेशन की सहयोग से तैयार सम्पर्क किट का किया अनावरण

आठवीं कक्षा तक रूचिकर शिक्षण किट दिए जाएंगे
 
रायपुर, 06 जुलाई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि बच्चों में अंग्रेजी और गणित के डर को भगाना होगा। यह तभी संभव होगा, जब इन दोनों विषयों को रूचिकर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि स्कूल शिक्षा विभाग, सम्पर्क फाउंडेशन की मदद से गणित और अंग्रेजी के लिए रोचक शिक्षण सामाग्री  तैयार की गई है। जब बच्चे खेल-खेल में गणित और अंग्रेजी पढ़ेंगे, तो उनमें शिक्षा के प्रति रूचि और आत्मविश्वास बढ़ेगा। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह आज यहां नवीन विश्राम गृह में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत सम्पर्क स्मार्ट शाला के अनावरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इसके अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सम्पर्क फाउंडेशन की मदद से तैयार किए गए अंग्रेजी के शिक्षण सामाग्री को राज्य के 33 हजार प्राथमिक शालाओं में वितरित किया जाएगा। 
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षों से प्रदेश भर में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान चलाया जा रहा है। सभी की भागीदारी से इस अभियान को अच्छी सफलता मिल रही है। इस अभियान में सम्पर्क फाउंडेशन का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में किसी भी निजी स्कूल की तुलना में संसाधन ज्यादा हैं। मेरिट में भी सरकारी स्कूल के बच्चे आगे रहते हैं। कोचिंग में लोग लाखों रूपए खर्च करते हैं, लेकिन आईआईटी, एनआईटी, पीईटी और पीएमटी में सबसे ज्यादा बच्चे सरकारी स्कूल और प्रयास विद्यालय के बच्चे चयनित होते हैं। इसलिए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने में संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होंने बलरामपुर कलेक्टर द्वारा अपनी बच्ची का सरकारी स्कूल में दाखिला कराए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि यह दूसरे लोगों के लिए भी अनुकरणीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी पहली से तीसरी तक के बच्चों को सम्पर्क किट दिए जा रहे हैं। आने वाले वर्षों में आठवीं तक के बच्चों को इस तरह के रूचिकर शिक्षण सामाग्री प्रदान की जाएगी। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा एक बच्चे के भविष्य की नींव है। नींव जितनी मजबूत होती है, उतना ही उसका बेहतर परिणाम मिलता है। उन्होंने कहा कि सम्पर्क फाउंडेशन के सहयोग से  गत वर्ष राज्य के 33 हजार प्राथमिक शालाओं में गणित की शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया था, जिसके अच्छे परिणाम मिले हैं। श्री कश्यप ने इस वर्ष अंग्रेजी की शिक्षण सामग्री तैयार करने के लिए सम्पर्क फाउंडेशन को बधाई दी। इससे बच्चे अंग्रेजी बोलने और लिखने में सक्षम हो सकेंगे। 
इस अवसर पर सम्पर्क फाउंडेशन के संस्थापक श्री विनीत नायर ने राज्य में गत वर्ष शालाओं में लागू रोचक शिक्षण सामग्री गणित कार्यक्रम की तरह सम्पर्क स्मार्ट शाला अंग्रेजी कार्यक्रम को भी बच्चों के लिए बहुत उपयोगी बताया। इसमें एक विशिष्ट ध्वनि यंत्र ’सम्पर्क दीदी’ का उपयोग कर अंग्रेजी के पाठों में कहानियां, कविताएं और खेल गतिविधियांे को शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही थ्री-डी शिक्षण सामग्री का कक्षा में प्रदर्शित किया जाएगा। सम्पर्क दीदी एक चार्जेबल उपकरण है, जो बिना बिजली के विभिन्न कक्षाओं में शिक्षकों द्वारा आसानी से चलाया जा सकता है। कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री विकास शील ने भी सम्बोधित किया। 
 
    क्रमांक-1482/कुशराम/प्रेमलाल

‘राज्य के आधार पंजीकरण केन्द्र पुनः प्रारंभ’ : ‘नागरिक सुविधा के लिए शासन की पहल‘

रायपुर, 06 जुलाई 2017
छत्तीसगढ़ में आधार पंजीयन के लिए छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) को अधिकृत किया गया है। आधार अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के माध्यम से चिप्स को छत्तीसगढ़ के लिए इनरोलमेंट एजेंसी नियुक्त किया गया है। यह जानकारी देते हुए चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एलेक्स पॉल मेनन ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन ने नागरिक सुविधा के लिए प्रदेश में आधार पंजीयन का कार्य पुनः आरंभ किया जा रहा है।
    विगत एक पखवाडे़ से प्रदेश में आधार पंजीयन एवं अद्यतन करने का कार्य बंद रहा। जिससे आम नागरिकों को अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। नागरिक सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चिप्स द्वारा तत्काल पहल करते हुए आधार पंजीयन का कार्य प्रारंभ किया गया।
उल्लेखनीय है कि अनेक शासकीय योजनाओं में आधार को अनिवार्य किया गया है। आधार प्रक्रिया के बन्द होने से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए चिप्स ने आधार पंजीयन पुनः प्रारंभ करने के लिए आधार अथॉरिटी ऑफ इंडिया से सम्पर्क कर चिप्स को इनरोलमेंट एजेंसी बनाया गया तथा तत्काल लोक सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायतों के आधार पंजीकरण केन्द्रों को पुनः प्रारंभ किया जा रहा है।
क्रमांक-1483

जनदर्शन : सपने सच होते देख खुशी से गदगद हुई सोनकुंवर सचदेव

रायपुर, 06 जुलाई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनकेे निवास पर आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में रायपुर निवासी 70 वर्षीय श्रीमती सोनकुंवर सचदेव ने मुलाकात की और तीर्थ यात्रा के लिए अपनी इच्छा जतायी। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने उनकी बातों को संवेदनशीलता के साथ सुना और श्रीमती सचदेव की तीर्थ यात्रा के लिए कलेक्टर रायपुर को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में इनका नाम जोड़कर लाभ दिलाए जाने निर्देशित किया। राजधानी रायपुर के टिकरापारा निवासी श्रीमती सचदेव ने मुख्यमंत्री डॉ. सिंह के तत्परतापूर्वक पहल पर अपने वर्षों पुराने सपने को सच होते देख खुशी से गदगद हो गई। श्रीमती सचदेव ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे स्वयं आर्थिक स्थिति के कारण तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए सक्षम नहीं है, परंतु उनकी तीर्थ यात्रा के लिए वर्षों से प्रबल इच्छा रही है। उन्हें चित्र पर देखे गए तीर्थ स्थल लक्ष्मण झूला और ऋषिकेश आदि का सपना भी समय-समय पर आ जाता है।    
क्रमांक-1475/प्रेमलाल

Jandarshan : Mrs. Sachdev had tears of joy seeing her dreams come true

Raipur, 6 July 2017


Raipur resident 70-year-old Mrs. Sonkunwar Sachdev today met Chief Minister Dr Raman Singh during Jandarshan and expressed her desire to go on pilgrimage. Chief Minister Dr Raman Singh patiently listened to her and directed Collector Raipur to add Mrs. Sachdev's name for pilgrimage under mukhyamantri teerthyatra scheme and benefit her under the same. Mrs. Sachdev was overwhelmed to see Dr Singh's quick response to make her dream come true. She told Dr Singh that since years she had this desire to go on pilgrimage but owing to her weak financial condition, she couldn't go. She often used to dream about going to pilgrimage spots like Lakshman Jhula, Rishikesh etc.

number-1475/Premlal/Sana

शासकीय चिकित्सालयों में प्रसव पर हितग्राहियों के न्यूनतम व्यय के लिए छत्तीसगढ़ को मिला तृतीय पुरस्कार : लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के हाथों स्वास्थ्य आयुक्त श्री आर. प्रसन्ना ने पुरस्कार प्राप्त किया

रायपुर, 06 जुलाई 2017
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को देश के साथ शासकीय चिकित्सालयों में प्रसव पर हितग्राहियों द्वारा न्यूनतम व्यय के लिए छत्तीसगढ़ को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के हाथों स्वास्थ्य आयुक्त श्री आर. प्रसन्ना ने इंदौर मध्यप्रदेश में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय सम्मेलन (फोर्थ समिट आन गुड प्रेक्टिसेस इन पब्लिक हेल्थ केयर सिस्टम इन इंडिया) में आज ग्रहण किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सुश्री अनुप्रिया पटेल और मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंह उपस्थित थे।
राज्य के शासकीय चिकित्सालयों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रसुति महिलाओं के प्रसव, उपचार की निःशुल्क व्यवस्था के साथ ही घर से अस्पताल एवं घर तक निःशुल्क परिवहन सुविधा, अस्पताल में भर्ती तक निःशुल्क भोजन की सुविधा और दवाओं की निःशुल्क व्यवस्था किया जाता है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन के कारण भी शासकीय चिकित्सालयों के प्रति लोगों की विश्वसनीयता में बढ़ी है, जिसके परिणामस्वरूप प्रसव पर हितग्राहियों के न्यूनतम व्यय होने पर छत्तीसगढ़ राज्य को तृतीय पुरस्कार प्रदाय किया गया।

क्रमांक-1479/ओम

जनदर्शन में 1389 लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

रायपुर, 06 जुलाई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास परिसर में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए 1389 लोगों ने मुलाकात की। इनमें से 379 नागरिक 52 विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों में शामिल थे। उनके अलावा 1010 लोगों ने मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों और विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों के ज्ञापनों पर लगभग 97 लाख रूपए के निर्माण कार्यों की स्वीकृति तत्काल प्रदान कर दी। इनमें क्षेत्र में मूलभूत सुविधा के विस्तार के लिए 24 निर्माण कार्य शामिल हैं। डॉ. सिंह ने चिकित्सा सहायता के 37 प्रकरणों में संजीवनी कोष से स्वीकृति जारी करते हुए संबंधित अधिकारियों को मरीजों का समुचित इलाज करवाने के निर्देश दिए। इनमें से 15 शिथिलकरण के प्रकरण भी शामिल है।
   क्रमांक-1474/सचिन

1389 people met Chief Minister at Jandarshan

Raipur, 6 July 2017
Nearly 1389 people from various parts of the state today met Chief Minister Dr Raman Singh. This included 379 citizens in various delegations and 1010 individuals. Dr Raman Singh sanctioned construction works worth nearly Rs 97 lakh, on request of panchayat representatives and delegations. This includes 24 construction works related to the basic facilities in these areas. Dr Singh directed officials concerned to facilitate medical treatment of patients from sanjeevani kosh in 37 cases, received in Jandarshan.

number-1474/Sachin/Sana

पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल 8 जुलाई को बाइक रायडिंग का शुभारंभ करेंगे

    रायपुर, 06 जुलाई 2017
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा सिक्स्थ गेयर रायडर क्लब रायपुर के साथ मिलकर बुलेट बाईक रायडिंग का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल इसका शुभारंभ 08 जुलाई को प्रातः 7 बजे यहां रायपुर में महंत घासीदास संग्रहालय परिसर स्थित छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सूचना केन्द्र गढ़हटरी से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री संतोष बाफना, उपाध्यक्ष श्री केदार गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे।
    इस बाईक रायडिंग में लगभग 50 बाईक रायडर्स भाग लेंगे। यह रायडिंग रायपुर से सरोधादादर (चिल्फी घाटी) तक आयोजित होगी। पर्यटन मंडल द्वारा प्रदेश के युवाओं को एडवेंचर पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षित करने के लिए इस बाईक रायडिंग का आयोजन किया जा रहा है। बाईक रायडर्स को सरोधादादर स्थित छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के बैगा पर्यटक रिसोर्ट में ठहराया जाएगा। इन रायडर्स को वाटर रैपलिंग और ट्रेकिंग कराया जाएगा। बाईक रायडिंग में भाग लेने के इच्छुक युवा सिक्स्थ गेयर रायडर क्लब तेलीबांधा रायपुर से या छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल उद्योग भवन, रिंग रोड रायपुर से सम्पर्क कर सकते हैं।

   क्रमांक-1480/चौधरी

मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना : प्रदेश के 25 हजार पंजीकृत श्रमिकों को मिली 9.92 करोड़ रूपये की सहायता

रायपुर, 06 जुलाई 2017
 छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के तहत वर्ष 2016-17 में प्रदेश के 25 हजार 637 पंजीकृत श्रमिकों को नौ करोड़ 92 लाख रूपये की सहायता दी गई है। मंडल द्वारा योजना के तहत 18 से 25 वर्ष आयु समूह की महिला हितग्राहियों एवं 18 से 50 आयु के पुरूष श्रमिकों को निःशुल्क सायकल  दी जाती है । वर्तमान में मंडल द्वारा सी.एस.आई.डी.सी. द्वारा सायकल खरीदी के लिये निर्धारित मूल्य के बराबर राशि हितग्राही के बैंक एकाउट में आर.टी.जी.एस. के माध्यम से जमा की जा रही है ।                       
क्रमांक-1481/सीएल

पेनधारी पंजीकृत व्यवसायियों को अनंतिम आधार पर पंजीयन प्रमाण पत्र दिया जाएगा : विक्रेताओं के पंजीकृत होने पर जीएसटिन अंकित होना अनिवार्य

रायपुर, 06 जुलाई 2017
 देश भर में माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 विगत एक जुलाई 2017 से लागू कर दिया गया है। जीएसटी लागू होने के बाद प्रदेश में क्रय-विक्रय संव्यवहारों के लिए टैक्स इन्वाईस/बिल ऑफ सप्लाई जारी किया जाना है। ऐसे विक्रेता अथवा व्यवसायियों के पंजीकृत होने की स्थिति में जीएसटी अंकित होना अनिवार्य किया गया है। वाणिज्यिक कर विभाग के सहायक आयुक्त ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि वैध पेनधारी पंजीकृत व्यवसायियों को अनंतिम आधार पर पंजीयन प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह अनंतिम प्रमाण पत्र स्थायी प्रमाण पत्र के रूप में जारी होगा, जो कि निरस्त किए जाने तक प्रभावी रहेगा। ऐसे व्यापारी जिन्हें अभी तक प्रोविजनल आई.डी. जारी नहीं हुआ है, उन्हें अनंतिम आधार पर टैक्स इन्वाईस/बिल ऑफ सप्लाई मूल्य संवर्धित कर अधिनियम 2005 के अंतर्गत जारी टिन नम्बर के साथ ‘प्रोविजनल आई.डी. अप्राप्त’ की सील लगाकर पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। किसी भी व्यवसायी को जिन्हें जीएसटिन प्राप्त हो जाता है, उन्हें जीएसटिन का उल्लेख करते हुए रिवाईज्ड इन्वाईस जारी करना अनिवार्य होगा। सहायक आयुक्त ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि व्यवसायी को जारी प्रोविजनल आई.डी. ही उसका जीएसटिन है। यदि व्यवसायी के एक ही पेन पर एक से अधिक रजिस्टेªशन है तो वे ऐसे बिजनेस वर्टिकल्स को नया रजिस्ट्रेशन के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए वाणिज्यिक कर विभाग के आयुक्त कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
    उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के राजस्व, केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में छह दिवसीय जीएसटी मास्टर क्लास (प्रशिक्षण) का आयोजन किया जा रहा है। आज से आठ जुलाई तक शाम साढे चार बजे से साढे पांच बजे तक पंजीयन एवं नामांकन, संक्रमणकालीन उपबंध एवं बीजक और कम्पोजीशन एवं रिकॉर्ड कीपिंग विषय पर हिन्दी में प्रशिक्षिण दिया जाएगा। जीएसटी की यह मास्टर क्लास राजस्व सचिव डॉ. हसमुख अढ़िया के मार्गदर्शन में विशेषज्ञों की टीम द्वारा दिया जा रहा है। इन्हीं विषयों में आगामी 10, 11 एवं 12 जुलाई को उक्त निर्धारित समयों पर ही अंग्रेजी में संबंधितों को जानकारी दी जाएगी। सभी सत्रों का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल एवं अन्य चैनलों पर किया जाएगा। साथ ही इसका पी.आई.डी. वेबसाईट लाईव पर किया जाएगा। यह कार्यक्रम सभी मीडिया कर्मियों के लिए उपलब्ध रहेगा। सी.बी.ई.सी. एवं राज्य सरकार के सभी अधिकारी कर सलाहकार एवं व्यवसायी ऑनलाईन पर यह प्रसारण देख सकते हैं। 
   क्रमांक-1478/तिग्गा

महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू का गरियाबंद जिला प्रवास

रायपुर, 06 जुलाई 2017
महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू सात जुलाई को गरियाबंद जिला प्रवास पर रहेंगी। श्रीमती साहू दोपहर 12 बजे गरियाबंद पहुंचकर जिला कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगी, तत्पश्चात जिला कार्यालय में जीवनदीप समिति की बैठक में शामिल होगी। श्रीमती साहू दोपहर 3 बजे गरियाबंद से फिंगेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगी। फिंगेश्वर में एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगी। श्रीमती साहू रात्रि 7 बजे रायपुर लौट आएंगी।
   क्रमांक-1477/चित्ररेखा

Large number of common citizens, delegations meet Chief Minister : Dr. Raman Singh instructs officials to solve grievances instantly

Raipur, 06 July 2017 


Chief Minister Dr. Raman Singh today met a large number of common citizens, workers, delegations, farmers and women from various parts of State in his weekly 'Jan-Darshan' programme. Dr. Raman Singh listened to the complaints patiently and instructed the concerned department officials to redress the grievances as early as possible.
A delegation of workers from village Kumdeva Janpad Udaipur district Surguja in a memorandum mentioned that wages for the work done on the irrigation dam had not been paid by the Water Resources Department till now.  Dr. Raman Singh ordered the Surguja District Collector to resolve the payments' dispute as early as possible. The candidates who are appearing for the competitive examinations of the U.P.S.C. and residing at the Tribal Youth Hostel New Delhi requested the Chief Minister to provide additional accommodation for the students. Dr. Raman Singh instructed the Scheduled Tribes' Development Department officials to arrange for extra hostel facilities in New Delhi.
A delegation led by Corporator Mr. Leeladhar Chadrakar in a memorandum to Dr. Raman Singh requested him to sanction a High School at Puraina. The students have Pre-Madhyamik School facility at present. Chief Minister directed the memorandum to the School Education Department to upgrade the school. A chronically ill patient from Sakti, Mr. Hajarilal Dewangan was sanctioned free medical facilities at the Raipur Government  hospital

1472/Sachin/Pradeep  

मुख्यमंत्री का जनदर्शन: आम जनता और प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात : मुख्यमंत्री ने जनता की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के दिए निर्देश

रायपुर, 06 जुलाई 2017


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास परिसर में आयोजित ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम में राजधानी रायपुर सहित राज्य के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधि मंडलों, आम नागरिकों, किसानों, श्रमिकों और महिलाओं से मुलाकात की। डॉ. सिंह उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।
सरगुजा जिला के उदयपुर जनपद के ग्राम कुंमदेवा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई बांध में उनके द्वारा किए गए मजदूरी का भुगतान अब तक नहीं किया है। मुख्यमंत्री ने सरगुजा कलेक्टर को मजदूरी भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। ट्रायबल यूथ हॉस्टल नई दिल्ली के विद्यार्थियों ने बताया कि उनके द्वारा दिल्ली में यू.पी.एस.सी की कोचिंग ली जा रही है। इसके लिए अतिरिक्त आवासीय सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया। डॉ. सिंह ने जनजाति विकास विभाग को एक माह के लिए अतिरिक्त आवासीय सुविधा मुर्हया कराने के निर्देश दिए। 
राजधानी रायपुर के रानी दुर्गावती वार्ड के पार्षद श्री लीलाधर चन्द्राकर के नेतृत्व में नागरिकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर पूरैना के पूर्व माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को हाईस्कूल की सुविधा प्रदान करने का अनुरोध किया। डॉ. सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग को उन्नयन हेतु तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आए सक्ती विधानसभा के श्री हजारीलाल देवांगन को गंभीर बीमारी से पीड़ित होने पर मुख्यमंत्री ने मेकाहारा में निःशुल्क इलाज कराने के निर्देश दिए। 

   क्रमांक-1472/सचिन



रायपुर : मनरेगा के पंजीकृत मजदूर बन रहे हैं बेयरफुट तकनीशियन : प्रदेश में 227 बेयरफुट तकनीशिन ग्राम पंचायतों में नियोजित

रायपुर, 06 जुलाई 2017
 
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पंजीकृत मजदूरों में से बारहवी पास युवाओं को बेयर तकनीशियन के रूप में तैयार किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 229 बेयरफुट तकनीशियनों को 100 दिन तक मूलभूत और तकनीकी प्रशिक्षण दिया जुका है। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके इन बेयरफुट तकनीशियनोें में से 227 बेयरफुट तकनीशियनों को ग्राम पंचायतों में नियोजित किया गया हैं। 
मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में नियोजित यह बेयरफुट तकनीशियन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सेवाएं दे रहे तकनीकी सहायकों, उप अभियंताओं को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन जैसे निर्माण कार्यों आदि के संचालन और मूल्यांकन में सहयोग प्रदान करते हैं। इसके लिए बेयरफुट तकनीशियनों को नियमित रूप से मेहनताना भी दिया जाता है। वर्तमान में विभिन्न जिलों के चयनित 88 बेयरफुट तकनीशियनों को 100 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। 
 
 क्रमांक-1476/ओम

रायपुर : पंचायत मंत्री श्री चन्द्राकर से बोरझरा के महिला कमांडों की मुलाकात

रायपुर, 06 जुलाई 2017


पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर से आज यहां उनके निवास कार्यालय में विकासखण्ड कुरूद के ग्राम पंचायत बोरझरा के महिला कमांडों ने सौजन्य मुलाकात की।महिला कमांडों की अध्यक्ष श्रीमती भागवति साहू ने श्री चन्द्राकर को बताया कि वे लोग गांव में महिलाओं का समूह बनाकर नशामुक्ति अभियान चला रहे हैं। अभियान के तहत ग्रामीणों को नशामुक्ति के दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं। श्री चन्द्राकर महिला कमांडों के समूह को इस पहल के लिए बधाई एवं शुभकामना दी। इस अवसर पर श्रीमती रेखा बाई साहू, राजोबाई, पांचों बाई साहू, दामिनि, जनमति, गायत्री, अखमड़ी, लता, छबिना सहित लगभग चालिस महिलाएं उपस्थि थी।
 
   क्रमांक-1473/ओम

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...