Thursday, 13 July 2017

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017
प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्रवास के दौरान इनमें से छह नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ समारोह ग्राम दुधली (विकासखण्ड-डौंडीलोहारा) में आयोजित किया जाएगा। डॉ. सिंह राजधानी रायपुर से सवेरे 11.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे वहां पहुंचेंगे और राज्य के छह जिलों - बालोद, नारायणपुर, बेमेतरा, मुंगेली, सरगुजा और बलरामपुर के लिए स्वीकृत नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ करेंगे। डॉ. सिंह इस मौके पर बालोद जिले के विकास के लिए लगभग 22 करोड़ रूपए के 185 निर्माण कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास भी करेंगे।  वे बालोद से दोपहर 1.50 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आग्रह को स्वीकार करते हुए केन्द्र ने छत्तीसगढ़ में ग्यारह जिलों में नये नवोदय विद्यालयों की स्थापना की स्वीकृति प्रदान कर दी है। ये नवोदय विद्यालय बालोद, नारायणपुर, बेमेतरा, मुंगेली, सरगुजा (अम्बिकापुर), बलरामपुर, बीजापुर, सुकमा, कोण्डागांव, गरियाबंद और बलौदाबाजार जिलों में शुरू किए जाएंगे। इन्हें मिलाकर राज्य के सभी 27 जिलों में नवोदय विद्यालयों की संख्या 28 हो जाएगी। सुकमा जिले में दूसरा नवोदय विद्यालय मंजूर किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के ग्यारह जिलों में नये नवोदय विद्यालयों की स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर के प्रति आभार प्रकट किया है। 
 
क्रमांक-1586/स्वराज्य

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने की घोषणा : पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हुआ दंतेवाड़ा की एजुकेशन सिटी का नामकरण

नक्सल हिंसा पीड़ित जिले के बच्चों के लिए एक सौ करोड़ की लागत से बना विशाल शैक्षणिक परिसर
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था - आदिवासियों की भूमि पर शिक्षा का यह 
बड़ा परिसर पूरी दुनिया में इस अंचल का नाम रौशन करेगा 

रायपुर, 13 जुलाई 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के नक्सल हिंसा पीड़ित दंतेवाड़ा जिले के ग्राम जावंगा में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एजुकेशन सिटी का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने की घोषणा की है। स्कूल शिक्षा विभाग ने यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से नामकरण का आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के ऐतिहासिक योगदान के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए इस परिसर का नामकरण उनके नाम पर किया गया है। 
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने एक सौ करोड़ रूपए की लागत से दंतेवाड़ा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 16 पर लगभग 170 एकड़ के रकबे में गीदम विकासखण्ड के ग्राम जावंगा में एजुकेशन सिटी का निर्माण किया है। वहां पर एक ही शैक्षणिक परिसर में नक्सल पीड़ित आदिवासी इलाकों के सैकड़ों बच्चों के लिए प्राथमिक स्कूल से लेकर पॉलीटेक्निक और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) तक शिक्षा और प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था की गई है। इन बच्चों के लिए शानदार वाचनालय भी बनाया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लगभग दो वर्ष पहले नौ मई 2015 को दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान इस विशाल शैक्षणिक परिसर का भी दौरा किया था। उन्होंने परिसर में बच्चों के साथ आत्मीय बातचीत करते हुए मन की बातों को भी साझा किया था। प्रधानमंत्री ने रमन सरकार की इस परियोजना की प्रशंसा करते हुए कहा था - दंतेवाड़ा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार के इस मौलिक प्रयोग की ओर देश भर के शिक्षाविदों का ध्यान जाना चाहिए। श्री मोदी ने यह भी कहा था कि आदिवासियों की भूमि पर शिक्षा का यह बड़ा परिसर पूरी दुनिया में इस अंचल का नाम रौशन करेगा। 
राज्य के आदिवासी अंचल में स्थित इस एजुकेशन सिटी के विशाल परिसर में पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए निःशुल्क छात्रावास आदि की भी व्यवस्था है। परिसर में 35 करोड़ रूपए की लागत से पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन और 22 करोड़ रूपए की लागत से आस्था विद्यालय सहित सर्वशिक्षा अभियान के तहत बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास, कस्तूरबा विद्यालय, मॉडल स्कूल का भी संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए लगभग पांच करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से बाधा रहित आवासीय परिसर ‘सक्षम’ का भी निर्माण किया गया है। खेल परिसर भी विकसित किया गया है। यह भी उल्लेखनीय है कि इस एजुकेशन सिटी में सौर ऊर्जा प्रणाली से बिजली की व्यवस्था की गई है। इस विशाल शैक्षणिक परिसर को इस महीने की तीन तारीख को ग्लोबल एडवाईजरी फर्म द्वारा सिंगापुर में आयोजित वर्ल्ड सिटी समिट में दुनिया की एक सौ महत्वपूर्ण निर्माणाधीन अधोसंरचना विकास परियोजनाओं में शामिल करने की घोषणा की गई है। 

क्रमांक-1589/स्वराज्य

शिक्षा में अच्छे संस्कारों और नैतिक मूल्यों का होना जरूरी: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री ने किया श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल का लोकार्पण

रायपुर, 13 जुलाई 2017
 
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नई पीढ़ी को दी जा रही शिक्षा में अच्छे संस्कारों और नैतिक मूल्यों की जरूरत पर बल दिया है। डॉ. सिंह ने आज राजधानी रायपुर के समीप धनेली गांव में श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल का लोकार्पण किया।
उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि श्री रावतपुरा सरकार श्री रविशंकर महराज अपने ट्रस्ट के माध्यम से संचालित शैक्षणिक संस्थानों में भारत की गौरवशाली ऋषि परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार, रोजगारपरक और आधुनिक शिक्षा दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस विद्यालय में बच्चे शिक्षित और संस्कारित होंगे। श्री रावतपुरा सरकार श्री रविशंकर महराज भी इस अवसर पर उपस्थित थे।  समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने भी विद्यालय की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। समारोह को विशेष अतिथि की आसंदी से लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप, कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल तथा विधायक श्री गुरूमुख सिंह होरा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 
क्रमांक-1587/सोलंकी

मुख्य सचिव ने ली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कमिश्नरों, कलेक्टरों, वन मंडलाधिकारियों की बैठक : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश

रायपुर, 13 जुलाई 2017
 
 मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी संभाग के आयुक्तों, जिला कलेक्टरों, वन मंडलाधिकारियों की बैठक लेकर वृक्षारोपण महाअभियान की तैयारियों, वर्षा एवं फसल की स्थिति, खाद बीज के वितरण की समीक्षा के साथ ही मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना के क्रियान्वयन एवं प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में माइक्रो एटीएम की स्थापना की तैयारियों की समीक्षा की।
श्री ढांड ने कहा कि मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना के तहत दो लाख रूपए वार्षिक आमदनी वाले परिवारों के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए अधिकतम चार लाख रूपए का ऋण देने का प्रावधान है। यह ऋण उन्हें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शून्य ब्याज दर पर और सामान्य क्षेत्रों में सिर्फ एक प्रतिशत ब्याज पर दिया जा रहा है। इस योजना के तहत बच्चों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराया जा सके । इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। श्री ढांड ने कहा कि इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक जिले में एक डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया जाए।
    मुख्य सचिव ने बैठक में 20 जुलाई को वृक्षारोपण महाअभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में आठ करोड़ वृक्षारोपण कराया जाएगा। इसके लिए सभी स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। वृक्षारोपण महाअभियान में जिले के प्रभारी मंत्री, क्षेत्रीय विधायक, जिला पंचायत और जनपद पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका के अध्यक्ष, पार्षद के अलावा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होंने वर्षा एवं फसलों की स्थिति तथा खाद-बीज के वितरण की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने खाद-बीज के पर्याप्त भण्डारण के साथ ही उसके वितरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
    मुख्य सचिव ने प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में माइक्रो एटीएम की स्थापना के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 1333 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में माइक्रो एटीएम लगाए जाने की कार्रवाई शीघ्र शुरू की जा रही है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। श्री ढांड ने स्टेट डिजास्टर रिलिफ फंड के तहत मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अजय सिंह, प्रमुख सचिव वन श्री आर.पी. मंडल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आर.के. टमटा, सचिव उच्च शिक्षा सुश्री शहला निगार, सचिव सहकारिता श्री डी.डी. सिंह, सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन श्री एन.के. खाखा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
क्रमांक-1585/सुदेश

भगवान शिव के आशीर्वाद से प्रदेश खुशहाल व समृद्धिशाली हो: अजय चंद्राकर

रायपुर, 13 जुलाई 2017

 पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्राकर आज तहसील मुख्यालय कुरूद में भगवान नीलकंठेश्वर की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर पंडित विजयशंकर मेहता ने शिव महापुराण कथा का शुभारंभ करते हुए आध्यात्मिक विषय पर अपना प्रवचन दिया। आयोजन में छत्तीसगढ़ वनौषधि बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामप्रताप सिंह भी उपस्थित थे। श्री अजय चंद्राकर ने कहा कि भगवान शिव के आशीर्वाद से इस वर्ष छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश हो रही है। श्री चंद्राकर ने प्रदेशवासियों सहित सभी किसानों के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। श्री चंद्राकर ने पं. विजयशंकर मेंहता का स्वागत किया। उन्हांेने श्रद्वालुओं को जानकारी देते हुए बताया पं. विजयशंकर मेहता की शिव महापुराण कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजें से 5 बजे तक चलेगी। 
क्रमांक-1584/ओम

श्री मूणत ने रायपुर नगर के वार्डों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की : चंगोराभांठा में 25 लाख लीटर की क्षमता के पानी टंकी का होगा निर्माण

रायपुर, 13 जुलाई 2017

लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में रायपुर नगर के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में गहन समीक्षा की। उन्होंने वार्डों के हर पारा-मोहल्ले में पेयजल की सुगम आपूर्ति के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। श्री मूणत ने इसके तहत वार्डों में जरूरत के मुताबिक पाईप लाईन के विस्तार और नए पाईप लाईन डालने के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने वार्डों में स्थापित पानी टंकियों की क्षमता का पूरा-पूरा उपयोग करते हुए संबंधित क्षेत्र के लोगों को तत्परता से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए राजधानी रायपुर के चंगोराभांठा में नवीन पानी टंकी की स्थापना के संबंध में भी चर्चा हुई। इस पानी टंकी की क्षमता 25 लाख लीटर की होगी।
    लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने नगर के वार्डों में बेहतर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के लिए बढ़ती आबादी के अनुरूप कार्ययोजना बनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके तहत वार्डों में समस्या ग्रस्त क्षेत्र को चिन्हांकित कर वहां प्राथमिकता से पाईप लाईन विस्तार तथा नए पाईप लाईन के कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आवश्यकतानुसार इन्हें संबंधित क्षेत्र के पानी टंकियों से भी जोड़कर सुगम पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा। श्री मूणत ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की कार्ययोजना पर तेजी से अमल सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में रायपुर नगर के वीर सावरकर नगर, रामकृष्ण परमहंस, संत कबीर दास, वीर शिवाजी नगर, कन्हैयालाल बाजारी, ठक्कर बापा वार्ड, बाल गंगाधर तिलक, दानवीर भामाशह, मनमोहन सिंह बख्शी सहित भगत सिंह, पंडित इश्वरी चरण शुक्ल, स्वामी आत्मानंद, शहीद चूणामड़ी नायक, राम सागर पारा, सरदार वल्लभ भाई पटेल, संत रामदास आदि वार्डों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री रजत बंसल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
क्रमांक-1583/प्रेमलाल

स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत: श्री बृजमोहन अग्रवाल : छत्तीसगढ़ कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण

राष्ट्रीय एकता के लिए करें भारत माता की आराधना: डॉ. वैद्य

रायपुर, 13 जुलाई 2017

कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां जे योगानंदम शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर ‘आज का युवा और स्वामी विवेकानंद’ विषय पर व्याख्यान भी आयोजित किया गया। श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं। आज के युवा अगर स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को अंश मात्र भी अपना लें, तो वे आदर्श छात्र बन सकते हैं। स्वामी विवेकानंद प्रखर वक्ता और सफल नेतृत्व कर्ता थे। 
मुख्य अतिथि की आसंदी से कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने इस कॉलेज परिसर में राज्य शासन द्वारा बनवाए जा रहे भवन का नामकरण स्वामी विवेकानंद के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक निधि से निर्मित भवन का नामकरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किया जाएगा। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध चिंतक डॉ. मनमोहन वैद्य ने मुख्य वक्ता की आसंदी से अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. वैद्य ने कहा - राष्ट्रीय एकता के लिए यह जरूरी है कि हम सिर्फ भारत माता की आराधना करें, जो हमारे देश को सामाजिक रूप से एकता के सूत्र में बांध सके। डॉ. वैद्य ने समाज में शिक्षा के स्तर को सुधारने और उसका विस्तार करने भी बल दिया। कलेक्टर रायपुर श्री ओ.पी. चौधरी ने भी समारोह को संबोधित किया। 
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में लोकार्पित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा डॉ. दिनेश कुमार वर्मा द्वारा अपने पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री उदय राम दिकोरिया की स्मृति में समर्पित की गई है। इस अवसर पर कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. उमेश कुमार मिश्रा, स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मुकेश वर्मा, सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. वर्मा, छत्तीसगढ़ जनभागीदारी के अध्यक्ष श्री किरण साहू भी उपस्थित थे। 

क्रमांक-1591/सोलंकी

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा : प्रभारी सचिवों को नियमित निरीक्षण के निर्देश

रायपुर, 13 जुलाई 2017

मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिये अनुसूचित जाति बाहुल्य पांच जिलों- बलौदाबाजार, बेमेतरा, जांजगीर, मुंगेली और बिलासपुर जिले के कलेक्टरों की बैठक ली। उन्होंने आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा की। श्री ढांड ने इन जिलों में चयनित 175 गांवों में योजना के तहत स्वीकृत विभिन्न कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी गांवों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाने, पेयजल, विद्युतीकरण, नाली निर्माण, उप स्वास्थ्य केन्द्र, वृक्षारोपण और कुपोषण मुक्त बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने इन गांवों में श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाआंे के तहत लोगों को लाभान्वित करने और अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत शिविर आयोजित कर उन्हें कानूनी मदद दिलाने के भी निर्देश दिए। श्री ढांड ने इन जिलो के लिए नियुक्त प्रभारी सचिवों द्वारा चयनित आदर्श ग्रामों का सतत निरीक्षण के भी निर्देश दिए।
बैठक में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की विशेष सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रस्तुतिकरण के जरिये प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की विस्तृत जानकारी दी। श्रीमती कंगाले ने बताया कि राज्य के अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों का एकीकृत विकास सुनिश्चित करने के लिए योजना के तहत प्रथम चरण में वित्तीय वर्ष 2015-16 में बेमेतरा जिले के 30 ग्रामों बलौदाबाजार जिले के 40 ग्रामों और जांजगीर-चांपा जिले के 30 ग्रामों का चयन किया गया है। द्वितीय चरण में वर्ष 2016-17 में मुंगेली जिले के 40 ग्रामों और बिलासपुर जिले के 35 ग्रामों को योजना में लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन चयनित एक सौ गांवों में वित्तीय वर्ष 2015-16 में 76 करोड़ 45 लाख रूपए के 1691 कार्य और 75 गांवों में वित्तीय वर्ष 2016-17 में 39 करोड़ 30 लाख रूपए के 1016 कार्य स्वीकृत किये गए है। बैठक में अनुसूचित जाति बाहुल्य पांच जिलों के 328 गांवों को इस योजना में शामिल करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री एम.के. राउत, प्रमुख सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री सुब्रत साहू, सचिव स्कूल शिक्षा श्री विकासशील, सचिव जल संसाधन श्री जी.एस. मिश्रा, सचिव समाज कल्याण श्री सोनमणि बोरा, सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती एम.गीता एवं सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सुश्री शहला निगार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक- 1578/काशी

छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के कर्मचारियों को भी मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ

सीएसआईडीसी बोर्ड की 134वीं बैठक में प्रस्ताव को मिली स्वीकृति

रायपुर, 13 जुलाई 2017


छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक निगम के कर्मचारियों को भी सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा। इस प्रस्ताव की स्वीकृति आज यहां उद्योग भवन में सीएसआईडीसी के अध्यक्ष श्री छगन लाल मूंदड़ा की अध्यक्षता में आयोजित संचालक मंडल की 134वीं बैठक में प्रदान की गई। बैठक में निगम के कर्मचारियों की वर्षों से लंबित पदोन्नति के प्रस्ताव और वेतन के अनुसार युक्तियुक्तकरण करते हुए पदों की स्वीकृति भी प्रदान की गई। इस निर्णय से सीएसआईडीसी के कर्मचारियों की पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त हो गया है। बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एन.बैजेन्द्र कुमार, प्रबंध संचालक श्री सुनील मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष भगत, कम्पनी सचिव श्री स्वप्निल अवस्थी और वित्त विभाग के श्री ए.के. सिंह भी उपस्थित थे। 

क्रमांक-1588/सोलंकी

बाढ़ नियंत्रण के लिए ’नीर भवन’ में बनाया गया कंट्रोल रूम

रायपुर, 13 जुलाई 2017

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित अपने मुख्यालय ’नीर भवन’ में आपदा प्रबंधन और बाढ़ नियंत्रण के लिए विभागीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कार्यपालन अभियंता श्री संजीव बृजपुरिया को इस कंट्रोल रूम में राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। उनका मोबाइल नम्बर 88272-32984 और ई-मेल आईडी eeprorpr-phe-cg@nic.in है। 

क्रमांक-1590

वाणिज्यिक कर विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न : श्री अमर अग्रवाल की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण और वसूली की समीक्षा

रायपुर 13 जुलाई 2017


वाणिज्यिक कर मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज यहां वाणिज्यिक कर कार्यालय में विभाग की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 के राजस्व संग्रहण और वसूली की समीक्षा की गई। बैठक में संभागवार एवं वृत्तवार आय की तुलनात्मक जानकारी, सेक्टरवाईज प्राप्त तुलनात्मक आय, राज्य के प्रमुख 50 व्यवसाईयों से प्राप्त तुलनात्मक आय, प्रत्येक संभाग के 10 बड़े व्यवसाईयों से प्राप्त तुलनात्मक आय, संभागवार एवं वृत्तवार बकाया एवं वसूली की जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में विगत दो वर्ष से विवरण प्रस्तुत न करने वाले व्यवसाईयों के विरुद्ध कार्रवाई की जनाकारी दी गई। बताया गया कि कुल 8 हजार 993 व्यवासईयों ने विवरण पत्र प्रस्तुत नहीं किया जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। समीक्षा के दौरान बताया गया कि पान मसाला एवं जर्दा वाले प्रकरणों में पांच व्यवसाईयों के कर निर्धारण प्रकरणों में पारित आदेशानुसार 168.11 करोड़ की मांग निकाली गई है साथ ही 30 जून 2017 तक 7.19 करोड़ रूपए की वसूली की गई है। शेष 160.92 करोड़ की वसूली की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ से 30 जून 2017 तक 1.58 करोड़ की वसूली कर ली गई है। समीक्षा बैठक में राजस्व की तुलनात्मक जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्ष 2016-17 में 11 हजार करोड़ के लक्ष्य की तुलना में 102.74 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की गई है। राज्य की प्रमुख 50 वस्तुओं से वर्ष 2016-17 में कुल 9517.33 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई जो कि  वर्ष 2016-17 में राज्य का कुल राजस्व 11301.42 करोड़ का 84 फीसदी है। समीक्षा बैठक में विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, आयुक्त श्रीमती संगीता पी. एवं सभी जिलों से आए वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

क्रमांक - 1575 /नितिन

Minister Amar Agrawal reviews Commercial Tax department functioning and revenues

Raipur, 13 July 2017

Commercial Tax Department Minister Mr. Amar Agrawal today reviewed the department's 2016-2017 revenue collections and the Department's functioning . The officials gave a detailed presentation of revenue collections sector-wise, prominent collections from 50 businesses and  revenues from various divisions. The meeting was informed that cases had been filed against those who have not paid tax during the past two years. About 8, 993 businesses had not submitted details of their accounts and charges had been filed against them. Department Principal Secretary Mr. Amitabh Jain, Commissioner Mrs. Sangeeta P. and officers from various districts were also present.

1575/Nitin/Pradeep              

राज्य कैम्पा निधि के संचालन समिति की बैठक में महत्वपूर्ण कार्यो का अनुमोदन : मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के सभी कार्य शामिल

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक

रायपुर, 13 जुलाई 2017

मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में कैम्पा निधि के राज्य स्तरीय संचालन समिति की बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए लगभग 67 करोड़ रूपए के विभिन्न कार्यो के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इनमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा विभिन्न अवसरों पर की गई घोषणाओं सहित राज्य शासन के अन्य महत्वपूर्ण कार्य शामिल है। बैठक में राजनांदगंाव जिले के सभी गांवों में पेयजल योजना के लिए एक करोड़ 68 लाख रूपए, कबीरधाम जिले के बैगा बसाहट गांवों में सोलर वाटर पम्प स्थापित करने के लिए दो करोड़ 45 लाख रूपए, बालोद जिले के राजाराव पठार क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए 75 लाख रूपए, रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड में फरफौद गांव में नया तालाब विकास कार्य के लिए 50 लाख रूपए, वन ग्राम से राजस्व ग्राम में परिवर्तित 431 गांवों में से एक सौ गांवों में विकास कार्य के लिए दस करोड़ रूपए और मल्टीटायर वृक्षारोपण के लिए दस करोड़ रूपए के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
बैठक में कोसा रैली प्रगुणन कैम्पों के लिए 11 करोड़ रूपए, बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखण्ड में जलग्रहण क्षेत्र विकास के लिए सात करोड़ रूपए, नया रायपुर स्थित जंगल सफारी में लायन सफारी एवं कानीवोर शिफ्ंिटग के लिए पांच करोड़ रूपए, अचानकमार टायगर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत अभ्यारण शिक्षण समिति छपरवा के लिए पांच लाख रूपए के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में राज्य के सभी जिलों में आक्सीवन की स्थापना और राजनांदगांव जिले में नदी तटों पर वृक्षारोपण के प्रस्ताव का अनुमोदन हरियर छत्तीसगढ़ मद की राशि से करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में संचालन समिति द्वारा पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन-प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अजय सिंह, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री एम.के. राउत, प्रमुख सचिव वन श्री आर.पी. मण्डल, सचिव ग्रामोद्योग श्रीमती निहारिका बारिक, सचिव वन श्री अतुल कुमार शुक्ला, सचिव ऊर्जा श्री आशीष भट्ट, सचिव आवास एवं पर्यावरण श्री संजय शुक्ला, विशेष सचिव अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आर.के. टमटा और भारत सरकार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के प्रतिनिधि श्री कंवलजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
क्रमांक-1574/सुदेश/काशी

Important works sanctioned in the meeting of State CAMPA fund's executive committee : All the works announced by Chief Minister included

Chief Secretary presided over the meeting

Raipur, 13 July 2017


 In the meeting of CAMPA fund's state-level execution committee chaired Chief Secretary Mr. Vivek Dhand today at Mantralaya (Mahanadi Bhavan), proposals of various works worth nearly Rs 67 crores were approved for current fiscal year 2017-18. This mainly includes the announcements made by Chief Minister Dr Raman Singh on various occasions and other important works of state government. In the meeting, proposal worth Rs one crore 68 lakh was sanctioned for drinking water schemes in all the villages of Rajnandgaon district, Rs two crore 45 lakh for installation of solar water pumps in Baiga hamlets of Kabeerdham district, Rs 75 lakh for development works in Rajarao plateau area of Balod district, Rs 50 lakh for new pond development works in Farfaud village of Aarang block in Raipur district, Rs 10 crores for development works in 100 out of 431 villages converted from forest village to revenue village and proposal worth Rs 10 crore was approved for multi-tier plantation.
Nearly Rs 11 crore for Kosa Rally Promotions Camp, Rs seven crore for catchment area development in Kasdol block of Balodabazar district, Rs five crore for Lion Safari and Carnivore shifting in Naya Raipur based Jungle Safari, Rs five lakh for Sanctuary Education Committee Chhaparva under Achanakmar Tiger Reserve have been sanctioned in the meeting. In the meeting, it was decided that the funds for establishing oxy-forest in all the districts of state and plantation on riverbanks in Rajnandgaon district will be sanctioned from Hariyar Chhattisgarh funds.
In the meeting, compliance report of the decisions taken in the previous meeting of the executive committee was reviewed. The meeting was attended by Additional Chief Secretary Agriculture Mr. Ajay Singh, Additional Chief Secretary Panchayat and Rural Development Mr. MK Raut, Principal Secretary Forest Mr. RP Mandal, Secretary Gramodyog Mrs. Niharika Barik, Secretary Forest Mr. Atul Kumar Shukla, Secretary Energy Mr. Ashish Bhatt, Secretary Housing and Environment Mr. Sanjay Shukla, Special Secretary Scheduled Caste and Tribe Development Mrs. Reena Baba Saheb Kangale, Principal Chief Conservator of Firest Mr. RK Tamta, Representative of Government of India's Forest and Environment Ministry Mr. Kanwaljeet Singh and other officers.

number-1574/Sudesh/Kashi/Sana

किसानों में जैव उर्वरकों के उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ी : चालू खरीफ मौसम में किसानों को छह लाख पैकेट जैव उर्वरक वितरित

रायपुर, 13 जुलाई 2017
छत्तीसगढ़ के किसानों में खेती-किसानी में जैव उर्वरकों के उपयोग के प्रति जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। इनमें पी.एस.बी., राइजोबियम और एजेक्टोवेक्टर शामिल हैं। पिछले पूरे खरीफ मौसम में किसानों को इन जैव उर्वरकों के बीस लाख सात हजार से अधिक पैकेट वितरित किए गए थे। इस साल खरीफ मौसम की शुरूआत में ही लगभग छह लाख पैकेट बांटे जा चुके हैं।
कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां बताया कि चालू खरीफ मौसम में 21 लाख 15 हजार पी.एस.बी., राइजोबियम और एजेक्टोवेक्टर जैव उर्वरक किसानों को वितरित करने का लक्ष्य रखा गया हैै। वर्तमान मे 14 लाख 71 हजार पैकेट का भण्डारण किया जा चुका है। कृषि मंत्री ने बताया कि तीन लाख 88 हजार 69 पैकेट पी.एस.बी., एक लाख 20 हजार 256 पैकेट राइजोबियम और 89 हजार 11 पैकेट एजेक्टोवेक्टर जैव उर्वरक का वितरण किसानों को पूरा कर लिया गया है।
कृषि वैज्ञानिकों ने जैव उर्वरकों का महत्व बताते हुए किसानों को इसका उपयोग करने का सुझाव दिया है। कृषि वैज्ञानिको ने बताया है कि एजेक्टोवेक्टर जैव उर्वरक अनाज फसलों तथा राइजोबियम दलहनी फसलों के लिए उपयोगी होता है। पी.एस.बी को सभी फसलों में डाल सकते हैं। फसलों की जड़ें जीवाणुओं से दूषित हो जाती हैं। जड़ों को मजबूत बनाने के लिए जैव उर्वरक वायुमण्डल से नाइट्रोजन अवशोषित कर पौधों को उपलब्ध कराते हैं।  

क्रमांक-1576/राजेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

    रायपुर, 13 जुलाई 2017
प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्रवास के दौरान इनमें से छह नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ समारोह ग्राम दुधली (विकासखण्ड-डौंडीलोहारा) में आयोजित किया जाएगा। डॉ. सिंह राजधानी रायपुर से सवेरे 11.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे वहां पहुंचेंगे और राज्य के छह जिलों - बालोद, नारायणपुर, बेमेतरा, मुंगेली, सरगुजा और बलरामपुर के लिए स्वीकृत नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ करेंगे। डॉ. सिंह इस मौके पर बालोद जिले के विकास के लिए लगभग 22 करोड़ रूपए के 185 निर्माण कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास भी करेंगे।  वे बालोद से दोपहर 1.50 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आग्रह को स्वीकार करते हुए केन्द्र ने छत्तीसगढ़ में ग्यारह जिलों में नये नवोदय विद्यालयों की स्थापना की स्वीकृति प्रदान कर दी है। ये नवोदय विद्यालय बालोद, नारायणपुर, बेमेतरा, मुंगेली, सरगुजा (अम्बिकापुर), बलरामपुर, बीजापुर, सुकमा, कोण्डागांव, गरियाबंद और बलौदाबाजार जिलों में शुरू किए जाएंगे। इन्हें मिलाकर राज्य के सभी 27 जिलों में नवोदय विद्यालयों की संख्या 28 हो जाएगी। सुकमा जिले में दूसरा नवोदय विद्यालय मंजूर किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के ग्यारह जिलों में नये नवोदय विद्यालयों की स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर के प्रति आभार प्रकट किया है।

क्रमांक-1586/स्वराज्य

बी.एस-सी. कृषि एवं उद्यानिकी पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग आज से

रायपुर, 13 जुलाई 2017
 
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत संचालित शासकीय एवं निजी (कृषि, उद्यानिकी) महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र् 2017-2018 के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कल 14 जुलाई से काउंसिलिंग शुरू हो रही है। काउंसिलिंग 21 जुलाई तक चलेगी।
बी.एस-सी. कृषि एवं उद्यानिकी पाठयक्रम के प्रथम वर्ष में पी.ए.टी.-2017 की प्रावीण्य सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। काउंसिलिंग शासकीय कृषि महाविद्यालय, कृषक नगर जोरा में होगी। काउंसिलिंग के लिए निर्धारित तारीखों में प्रातः आठ बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक काउंसिलिंग पूर्व दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे से काउंसिलिंग करके सीटों के आवंटन की कार्रवाई की जाएगी। इसमें 01 से 6000 ओवरऑल रैंक तक के ही अभ्यर्थी पंजीयन करवा सकेंगे। ऑनलाईन काउंसिलिंग फार्म एवं काउंसिलिंग की समस्त जानकारी वेबसाइट www.igkvmis.cg.nic.in पर उपलब्ध है।
14 जुलाई को ऑल ओव्हर रैंक एक से 750, 15 जुलाई को 751 से 1500, 16 जुलाई को 1501 से 2250, 17 जुलाई को 2251 से 3000, 18 जुलाई को 3001 से 3750, 19 जुलाई को 3751 से 4500, 20 जुलाई को 4501 से 5250 तथा 21 जुलाई को 5251 से 6000 ओव्हर ऑल रैंक के उम्मीद्वारों की काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग के संबंध में विस्तार से जानकारी शासकीय कृषि महाविद्यालय के दूरभाष क्रमांक 0771-2970217 पर कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

क्रमांक-1581/राजेश

गुढ़ियारी में बन रहा 30 बिस्तरों का अस्पताल : लोक निर्माण मंत्री ने किया निरीक्षण

रायपुर, 13 जुलाई 2017

लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज दोपहर राजधानी के मच्छी तालाब गुढ़ियारी में निर्माणाधीन 30 बिस्तरीय अस्पताल भवन का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन कार्य को गति देते हुए आगामी तीन माह के भीतर हर हालत में पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। श्री मूणत ने कार्यो में गुणवत्ता के लिए सम्बधित विभागीय अधिकारियों को मौका का सतत रूप से निरीक्षण करने भी निर्देशित किया।
    गुढ़ियारी में इस अस्पताल भवन के निर्माण के लिए शासन से 48 लाख रूपये की राशि स्वीकृत है। यह राशि मुख्यमंत्री चिकित्सालय विकास कोष के अंतर्गत प्रदाय की गई है। अस्पताल भवन का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। इसके बन जाने पर राजधानी के पूरा गुढ़ियारी का क्षेत्र, दानवीर भामाशाह का क्षेत्र, ठक्कर बापा वार्ड एवं वीर शिवाजी वार्ड शिव नगर सहित डिमरा पारा, साहू पारा लोधीपारा, सतनामी पारा पहाड़ी चौक, छोटे पड़ाव-बडे़ पड़ाव आदि मोहल्लो के लगभग एक लाख आबादी को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल जाएगी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री ओ.पी. चौधरी नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री रजत बंसल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक-1582/प्रेमलाल

पंजीयन कार्यालयों को अगस्त माह तक पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत करें: श्री अमर अग्रवाल : ई-स्टाम्पिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता: श्री अग्रवाल

    रायपुर, 13 जुलाई 2017
वाणिज्यिक कर मंत्री श्री अमर अग्रवाल की अध्यक्षता में वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग की समीक्षा बैठक आज यहां आबकारी भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में श्री अग्रवाल ने राजस्व अर्जित करने के लिए 1550 करोड़ के विभागीय लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में कुल राजस्व प्राप्तियां 317.70 करोड़ रूपए हैं, जो विगत वर्ष के प्रथम तिमाही की तुलना में 13.89 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कम्प्यूटरीकृत पंजीयन प्राणाली को सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी पंजीयन कार्यालयों में अगस्त माह तक कम्प्यूटरीकृत कार्य प्रारंभ हो जाना चाहिए। उन्होंने ई-स्टाम्प व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने मुद्रांक, ऑडिट तथा आरआरसी प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में विभागीय सचिव श्री अशोक अग्रवाल एवं महानिरीक्षक पंजीयन श्री श्याम धावड़े के साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला पंजीयक उपस्थित रहे।
क्रमांक-1580/नितिन

six lakh packets of organic fertilizers distributed to farmers : Awareness spreads among State's farmers

  Raipur, 13 July 2017
There is an increasing awareness among the farmers regarding the organic fertilizers in the entire State. This includes P.S.B., Raijobium and Ejectovector. About 20 lakh seven thousand packets of organic fertilizers had been sold during the last Kharif season. During the current Kharif season about about six lakh packets had been distributed to the farmers.
Agriculture Minister Mr. Brijmohan Agrawal said that the target is to distribute 21 lakh 15 thousand packets of P.S.B., Raijobion and Ejectovector during the current Kharif season. Fourteen lakh 71 thousand packets had been stored in the State.  The agriculture scientists had advised the farmers to adopt organic fertilizer . They said that P.S.B. can be used for all sorts of crops. The organic fertilizers strengthen the roots of crops resulting to higher output. 
1576/Rajesh/Pradeep

दिव्यांगों के लिए ‘क्षितिज अपार संभावनाएं’ के अंतर्गत तीन योजनाएं संचालित

  रायपुर, 13 जुलाई 2017
राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यागों के लिए ‘क्षितिज अपार संभावनाओं’ के तहत तीन योजनाएं संचालित की जा रही है। दिव्यांगजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत दिव्यांग मेधावी विद्यार्थी को सिविल सेवा के क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना वर्ष 2016 से प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 20 हजार मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 30 हजार तथा संघ या छत्तीसगढ़ लोक सेवा में चयन होने पर 50 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि एकमुश्त दी जाती है।
    दिव्यांगजन शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 18 वर्ष तक की आयु के दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिए जाने का प्रावधान है। सामान्यतः आर्थिक अभाव एवं निःशक्तता के कारण मेधावी निःशक्त बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हो जाते हैं। उन्हें सहारा देने के लिए सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों एवं तकनीकी एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत नियमित दिव्यांग छात्रों को प्रोत्साहन राशि 2016 से प्रदान की जाती है। जिले से दसवीं में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को दो हजार रूपए तथा 12वीं में सबसे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को पांच हजार रूपए। आई.टी.आई. पॉलिटेक्निक स्नातक एवं स्नातकोत्तर (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को छह हजार रूपए प्रतिवर्ष चिकित्सा, तकनीकी, व्यावसायिक शिक्षा विद्यार्थियों को बारह हजार रूपए प्रतिवर्ष प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
    दिव्यांगजन छात्रगृह योजना के तहत दिव्यांग छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने उनके अधिकारों की सरंक्षण के लिए पांच दिव्यांग विद्यार्थियों के समूह को किराए के भवन में निःशुल्क आवास सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना 2016 से प्रारंभ की गई है। योजना से राज्य के दिव्यांग विद्यार्थी देश के अन्य राज्यों में भी अध्ययन हेतु छात्रगृह का लाभ ले सकेंगे - ए श्रेणी शहर के लिए दस हजार रूपए, बी श्रेणी शहर के लिए सात हजार रूपए, सी श्रेणी शहर के लिए पांच हजार रूपए तक राशि देय होगी।

क्रमांक-1577/चित्ररेखा

पर्यटन मंडल के रिसोर्ट और होटल कक्ष आरक्षण शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट 31 जुलाई तक

रायपुर, 13 जुलाई 2017
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा संचालित किए जा रहे रिसोर्ट और होटलों में ठहरने वाले पर्यटकों को कक्ष आरक्षण शुल्क की दरों में 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है। यह छूट 31 जुलाई 2017 तक दी जाएगी। पर्यटकों को इस छूट का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।
    छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि पर्यटन मंडल का प्रमुख ध्येय है कि राज्य और राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों को यहां के पर्यटन स्थलों के भ्रमण पर आने के लिए प्रेरित करना है, जिससे वे यहां के प्राकृतिक एवं नैसर्गिक पर्यटन का लुफ्त उठा सकें। अभी पर्यटकों के लिए अच्छा अवसर है कि वे छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक, ऐतिहासिक तथा प्राकृतिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के लिए रिसोर्ट एवं होटल कक्षों के आरक्षण में दी जा रही छूट का लाभ उठा सकते हैं। कक्ष आरक्षण के लिए ऑनलाईन बुकिंग कराई जा सकती है और संबंधित होटल या रिसोर्ट के पर्यटक सूचना केन्द्र या काल सेंटर के माध्यम से भी कक्ष आरक्षण बुकिंग करा सकते हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए पर्यटन मंडल के टोल फ्री नम्बर 1-800-102-6415 से संपर्क किया जा सकता है। वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटटूरिज्मडॉटसीजीडॉटजीओव्हीडॉटइन (www.tourism.cg.gov.in) पर भी जानकारी ली सकती है।
क्रमांक-1579/चौधरी

रायपुर : राज्य में 55.86 लाख राशन कार्डो में आधार सीडिंग पूर्ण :93 प्रतिशत सदस्यों के आधार नम्बर प्राप्त

रायपुर, 13 जुलाई 2017

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में राशनकार्ड धारकों की त्रुटि रहित पहचान और पारदर्शिता के लिए राशनकार्डो में आधार नम्बर जोड़े जा रहे हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि प्रदेश में आज की स्थिति में 58 लाख 18 हजार राशनकार्ड प्रचलित है। इनमें से 55 लाख 86 हजार राशनकार्डो में आधार सीडिंग पूर्ण हो गया है। आधिकारियों ने बताया कि राशनकार्डो में पंजीकृत दो करोड़ दस लाख सदस्यों में से एक करोड़ 95 लाख (93 प्रतिशत) सदस्यों के आधार नम्बर प्राप्त हो गये हैं। इनमें से एक करोड़ 66 लाख (85 प्रतिशत) आधार नम्बर का प्रमाणीकरण भी किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक दुर्ग जिले में 99 प्रतिशत, राजनांदगांव जिले में 98 प्रतिशत, धमतरी जिले में 97 प्रतिशत और बिलासपुर, बालोद एवं गरियाबंद जिलें में 96 प्रतिशत राशनकार्ड से संबद्ध सदस्यों के आधार नम्बर प्राप्त हो गये है। इसी तरह रायगढ़, जांजगीर-चांपा, जशपुर एवं उत्तर बस्तर (कांकेर) जिलों में 95 प्रतिशत, रायपुर, महासमंुद, कबीरधाम एवं कोरिया जिले में 94 प्रतिशत, मुंगेली एवं कोरबा जिले में 93 प्रतिशत, बेमेतरा जिले में 92 प्रतिशत, सरगुजा एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 91 प्रतिशत, बलौदाबाजार-भाटापारा एवं बस्तर जिले में 90 प्रतिशत, सुरजपुर जिले में 89 प्रतिशत, कोण्डागांव जिले में 84 प्रतिशत, नारायणपुर जिले में 75 प्रतिशत, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले में 74 प्रतिशत, बीजापुर जिले में 64 प्रतिशत और सुकमा जिले में 57 प्रतिशत सदस्यों के आधार नम्बर प्राप्त हो चुके है।    
                                            
क्रमांक-1571 /काशी

रायपुर : मुतेड़ा व्यपवर्तन के लिए 24.89 करोड़ से ज्यादा राशि मंजूर

रायपुर, 13 जुलाई 2017

राज्य शासन द्वारा राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विकासखण्ड में मुतेड़ा व्यपवर्तन योजना के शीर्ष कार्य, मुख्य नहर एवं शाखा नहरों की मरम्मत और लाईनिंग के लिए 24 करोड़ 89 लाख 80 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है। जल संसाधन विभाग ने इस आशय का आदेश मंत्रालय से जारी कर दिया है। मरम्मत और लाईनिंग के बाद इस योजना की रूपांकित सिंचाई में 1180 हेक्टेयर की बढ़ोत्तरी होगी और इसका पूर्ण रूपांकित क्षेत्र 2406 हेक्टेयर क्षेत्र हो जाएगा। 

क्रमांक-1572 /काशी

रायपुर : सोन व्यपवर्तन के लिए 27.47 करोड़ रूपए से अधिक राशि की पुनरीक्षित स्वीकृति

रायपुर, 13 जुलाई 2017

राज्य शासन द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह विकासखण्ड में सोन व्यपवर्तन योजना के निर्माण के लिए 27 करोड़ 47 लाख 88 हजार रूपए की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना से 2429 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ मौसम सिंचाई सुविधा मिलेगी। जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृति आदेश मंत्रालय से जारी कर दिया गया है।  

क्रमांक- 1573/काशी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...