Thursday, 6 July 2017

रायपुर : पंचायत मंत्री श्री चन्द्राकर से बोरझरा के महिला कमांडों की मुलाकात

रायपुर, 06 जुलाई 2017


पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर से आज यहां उनके निवास कार्यालय में विकासखण्ड कुरूद के ग्राम पंचायत बोरझरा के महिला कमांडों ने सौजन्य मुलाकात की।महिला कमांडों की अध्यक्ष श्रीमती भागवति साहू ने श्री चन्द्राकर को बताया कि वे लोग गांव में महिलाओं का समूह बनाकर नशामुक्ति अभियान चला रहे हैं। अभियान के तहत ग्रामीणों को नशामुक्ति के दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं। श्री चन्द्राकर महिला कमांडों के समूह को इस पहल के लिए बधाई एवं शुभकामना दी। इस अवसर पर श्रीमती रेखा बाई साहू, राजोबाई, पांचों बाई साहू, दामिनि, जनमति, गायत्री, अखमड़ी, लता, छबिना सहित लगभग चालिस महिलाएं उपस्थि थी।
 
   क्रमांक-1473/ओम

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...