Wednesday, 17 May 2017

खेती से जुड़े उद्योग-धंधों को बढ़ावा देने सरकार वचनबद्ध: मुख्यमंत्री

जांजगीर-चाम्पा जिले में लोक सुराज अभियान की समीक्षा
रायपुर, 17 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार खेती के साथ-साथ उससे जुड़े उद्योग-धंधों को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है। डॉ. सिंह आज जिला मुख्यालय जांजगीर में लोक सुराज अभियान की समीक्षा कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा - जांजगीर-चाम्पा जिले के किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादन के अलावा दुग्ध व्यवसाय, मछली पालन एवं उद्यानिकी को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए जिले के किसानों का समूह बनाकर बेहतर उत्पादन करने वाले जिलों का भ्रमण कराए, इससे धान के स्थान पर अन्य नगदी फसलों एवं सब्जी उत्पादन के प्रति यहां के किसान प्रोत्साहित होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जांजगीर-चांपा जिले में आगामी वर्षो में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सभी घरांे में गैस कनेक्शन होगा। उन्होंने ओडीएफ की तरह लकड़ी-छेने वाले चूल्हे से मुक्त कराकर जांजगीर-चाम्पा जिले को मॉडल जिला बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूरा होने पर यह जिला अपनी पहचान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि सक्ती, बलौदा और डभरा विकासखण्ड में शौचालय निर्माण के कार्य में प्रोग्रेस लाने की जरूरत है। अधिकारियों ने बताया कि जिले केे अड़भार और राहौद नगर पंचायत में शैचालय निर्माण का लक्ष्य पूर्ण हो चुका है। इन पंचायतों में केवल केन्द्र सरकार की टीम द्वारा सर्वे होना शेष है। इसी तरह विकासखण्ड पामगढ़ एवं अकलतरा भी ओडीएफ घोषित होने की दिशा में अग्रसर है।
कलेक्टर डॉ. एस.भारती दासन द्वारा बताया गया कि इस वर्ष जून में ही पानी छोड़ने की योजना बनाई गई है, ताकि खरीफ फसल की बोआई-रोपाई जल्दी हो और अक्टूबर में धान पक जाएगा । इससे रबि फसल के लिए किसानों को पर्याप्त समय मिलेगा। मुख्यमंत्री ने जिले में सीमेंट की दर कम कराकर दो सौ रूपये कराने के निर्देश दिये हैं। बैठक में बताया गया कि जिले में वर्तमान में एक बोरी सीमेंट 225 से 240 रूपए की दर पर बेची जा रही है।
       मुख्यमंत्री ने जिले में निर्माणाधीन एवं निर्मित एनीकट के किनारे वाले हिस्से को मछली पालन के लिए तैयार करने के निर्देश दिए हैं। श्रम विभाग की समीक्षा की दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियो से कहा कि वे विभागीय योजनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाएं, ताकि श्रमिकों को विभागीय योजनाओं का शत प्रतिशत मिले। उन्होंने कहा कि भगिनी प्रसूति योजना के तहत गर्भवती  महिलाओं को दस हजार रूपये की सहायता राशि को तीन किश्तों प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। इस योजना में प्रथम एवं द्वितीय किश्त के रूप में तीन -तीन हजार और अंतिम किश्त के रूप में चार हजार रूपये देने का प्रावधान करें । इसके लिए डॉ. सिंह ने श्रम विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिले केे प्रभारी श्री. आर. पी. मण्डल को कल ही इस संबंध में आदेश जारी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पंजीकृत श्रमिकों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत शत प्रतिशत बीमा कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
 मुख्यमंत्री ने जिले के तीन हजार 468 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने और इन क्षेत्रों में लाल झण्डा लगाकर सुरक्षित रखने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने जिले मेंअ वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत रोपित पौधों में से 80 प्रतिशत पौधों के जीवित रहने पर भी संतोष जाहिर किया है।
लोकसभा सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले ने जिले के शासकीय अस्पतालों में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के संबंध में ध्यान आकर्षित किया। प्रभारी सचिव ने बताया कि जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय में संस्थागत प्र्रसव की संख्या में इजाफा हुआ है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले की 224 नल-जल योजनाओं में 207 चालू है गर्मी के दिनों में लोगों के निस्तारी के लिए नाली बनाकर गांव के तालाबों को भरा गया है। मुख्यमंत्री ने शिवरीनारायण एवं चंद्रपुर एनीकट में पर्यटकों की सुविधा के लिए मोटरबोट विकसित करने पर जोर दिया ।  मुख्यमंत्री ने लो वोल्टेज की समस्या दूर करने के लिए जिले के डभरा एवं शिवरीनारायण में 132 केव्ही के निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
 डॉ. सिंह ने जिले में सड़क एवं पुल पुलिया के निर्माण के संबंध में जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर से रायगढ़ के बीच सड़क निर्माण कार्य जारी है, इसके बन जाने पर दोनों शहरों के बीच की दूरी 30 किलोमीटर कम हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) के कार्यो की समीक्षा के दौरान इस निधि से छात्रावास , आंगनबाड़ी भवन और इनडोर स्टेडियम निर्माण करने के निर्देश दिये है। बैठक में मुख्यमंत्री ने आबादी पट्टा, मनरेगा, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन योजना, स्मार्ट कार्ड, नवाजतन योजना सहित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिए गए। बैठक में लोकसभा सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े, मुख्य सचिव श्री विवेेक ढांड, अपर पुलिस महानिदेशक श्री संजय पिल्ले, बिलासपुर संभाग की कमिश्नर श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, आई जी पुलिस श्री पुरूषोत्तम गौतम, जनसंपर्क संचालक श्री राजेश सुकुमार टोप्पो और पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री अजय यादव  सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित हैं। 
क्रमांक-782/सुनीता/लोन्हारे

ऑपरेशन गर्जना महिला सशक्तिकरण के लिए एक सराहनीय अभियान: श्रीमती रमशीला साहू

महिलाओं के लिए मार्शल आर्ट के सप्ताह व्यापी प्रशिक्षण का समापन
रायपुर 17 मई 2017
 
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न जिलों में ’ऑपरेशन गर्जना’ के तहत आयोजित सात दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशंसा की है। श्रीमती साहू आज यहां पुलिस परेड मैदान के स्केटिंग रिंग में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण महिलाओं में आत्मरक्षा के साथ-साथ आत्म सम्मान और आत्म निर्भरता की भावना को सुदृढ़ बनाने की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक अच्छा प्रयोग बताया। उल्लेखनीय है कि कैप्सूल कोर्स अभियान के रूप में यह प्रशिक्षण राज्य के 20 जिलों में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग पांच हजार महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण मिला, वहीं उन्हें आकस्मिक और आपातकालीन परिस्थितियों में अपने-आसपास की चीजों जैसे-दुपट्टा, पेन, क्लिप, घुटने और कोहनी का उपयोग आत्मरक्षा के लिए करने के तौर-तरीके सीखाए गए। प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन क्रीडा भारती और मितान पुलिस टाईम्स द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। समापन समारोह को रायपुर उत्तर के विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी ने भी सम्बोधित किया। ऑपरेशन गर्जना राज्य आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक (सीआईडी) श्री राजीव श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बताया कि सप्ताह व्यापी इस प्रशिक्षण के लिए प्रदेश की महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। प्रथम चरण में इसे बीस जिलों में इसका आयोजन हुआ। सूरजपुर और कोरिया (बैकुण्ठपुर) जिलों में 200 से लेकर 1000 तक महिलाओं ने हिस्सा लिया।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के तहत आयोजित प्रशिक्षण शिविरों का शुभारंभ वनमंत्री श्री महेश गागड़ा ने रायपुर के पुलिस परेड मैदान में किया था। प्रदेश सरकार के गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने सूरजपुर और सरगुजा जिलों के शिविरों में शामिल होकर महिलाओं का उत्साह बढ़ाया। कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल गरियाबंद जिले के शिविर में और नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल बिलासपुर के शिविर में शामिल हुए। श्री श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने बारह जिलों के शिविरों में और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती शताब्दी पाण्डेय ने पांच जिलों के प्रशिक्षण शिविरों में जाकर महिलाओं को मार्गदर्शन दिया। राज्य निःशक्तजन आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सरला जैन ने धमतरी के शिविर में अपनी उपस्थिति दी। विभिन्न जिलों के शिविरों में कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने भी उपस्थित होकर ऑपरेशन गर्जना की तारीफ की।
आपरेशन गर्जना महिला मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण शिविर छत्तीसगढ़ की राज्य व्यापी अच्छी सफलता स्टेट बैंक ऑफ  इंडिया रायपुर जोन और बिलासपुर जोन के डीजीएम श्री ब्रह्मा सिंग जी और डीजीएम श्री अनुराग मित्तल जी ने भी सहयोग का आश्वासन दिया है। सम्पूर्ण आयोजन के दौरान उपाध्यक्ष क्रीड़ा भारती, श्री सुमित उपाध्याय, सचिव क्रीड़ा भारती एवं आयोजन समिति के उपाध्यक्ष भारतीय खेल प्राधिकरण के जूड़ो कोच नरेन्द्र कम्बोज, राष्ट्रीय कराते प्रशिक्षक अजय साहू, जूडो कोच आशीश, कराते कोच राहुल, ताइक्वाडो कोच प्रकाश भारती, एजीएम सुनील अग्रवाल, डॉ. केके अग्रवाल, पूर्व एआईजी, पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ.संजीव शुक्ला, छत्तीसगढ़ ओलाम्पिक एसोसिशन उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, मोहम्मद सिराज, अंतर्राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी हर्षा साहू आयोजन के टेक्निकल हेड सलाम रिजवी, राज्य आयोजन समिति के उपाध्यक्ष, क्रीड़ा भारती, छत्रपाल, दिलीप भाई पुलिस विभाग से सूबेदार दीप्ति कश्यप, रजत, सरिता, वन विभाग से श्री यादव, फल व्यवसायी महेश लालवानी तथा बढ़ते कदम संस्था के श्री दिलीप कुमार और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भी सराहनीय सहयोग दिया।

क्रमांक-781/स्वराज्य

लोक सुराज अभियान : मुख्यमंत्री 19 मई को कबीरधाम जिले के दौरे पर

रायपुर 17 मई 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत 19 मई को कबीरधाम जिले के दौरे पर रहंेगे। डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से सवेरे नौ बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर किन्ही दो गांवों में जाएंगे और वहां योजनाओं की मैदानी स्थिति का जायजा लेंगे। डॉ. सिंह अपरान्ह 2.15 बजे कबीरधाम जिले के मुख्यालय कवर्धा पहुंचेंगे और वहां शाम 5.30 बजे वनमण्डलाधिकारी कार्यालय भवन, नगरपालिका परिषद कवर्धा द्वारा निर्मित रेनबसेरा भवन और सरदार पटेल मैदान में वॉलीवॉल कोट का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम कवर्धा में करेंगे। डॉ. सिंह अगले दिन 20 मई सवेरे 9.30 बजे कवर्धा से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे और किसी एक गांव के आकस्मिक दौरे के बाद दोपहर 12.15 बजे रायपुर लौट आएंगे। डॉ. सिंह रायपुर स्थित कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दोपहर 12.25 बजे आयोजित बैठक में रायपुर और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में विकास कार्यों और लोकसुराज अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों पर की गयी कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। 

क्रमांक-773/सोलंकी

मुख्यमंत्री ने जमगहन की चौपाल में की कई घोषणाएं : नहर लाइनिंग और हाई स्कूलों की सौगात

भटगांव पुलिस चौकी को मिलेगा थाने का दर्जा
रायपुर 17 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज ज्येष्ठ महीने की आग उगलती दोपहरी में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम जमगहन में अचानक पहुंचकर लोक सुराज की चौपाल में शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा के बाद कई घोषणाएं की। वे इस गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की दो महिला हितग्राहियों - श्रीमती गुलशन बंजारे और श्रीमती प्रमिला उपेन्द्र के निर्माणाधीन मकान को भी देखने गए। उन्होंने दोनों महिलाओं को पक्के मकान की स्वीकृति पर बधाई दी। उन्होंने कहा - ठाकुर दिया जलाशय की नहर लाइनिंग का कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा, जमगहन में हाई स्कूल भवन बनवाया जाएगा और ग्राम सलिहाघाट के पूर्व माध्यमिक स्कूल का उन्नयन करते हुए उसे हाई स्कूल का दर्जा दिया जाएगा। भटगांव की पुलिस चौकी को पुलिस थाने का दर्जा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जमगहन के अलावा दो अन्य ग्राम पंचायतों में भी सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण के लिए 15 लाख रूपए मंजूर करने की घोषणा की। डॉ. रमन सिंह ने चौपाल में लोगों को बताया कि राज्य सरकार ने अवैध शराब के कारोबार पर कठोरता से अंकुश लगाया है। अब गांवों में कोचियों के लिए कोई जगह नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से सरकार के इस कदम को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की। 

क्रमांक-771/स्वराज्य

Chief Minister makes several announcements in the chaupal of Jamgahan : Canal lining work and high school building construction works sanctioned

Bhatgaon police chowki to get status of police station

Raipur, 17 May 2017

Today as the mercury kept shooting upwards and most people preferred to stay cozy at home, Chief Minister Dr Raman Singh continued with his intensive tour under Lok Suraaj Abhiyan. In the scorching afternoon today, Dr Singh reached village Jamgahan of Balodabazar-Bhatapara district district and attende the Lok Suraaj chaupal there. Chief Minister made several announcements after discussion with the villagers in chaupal. He also visited the house construction sites of two beneficiaries under Prime Minister Housing Scheme- Mrs. Gulshan Banjare and Mrs. Pramila Upendra. He congratulated both the beneficiaries for sanction of pucca houses to both of them. Dr Singh announced that the canal lining work of water reservoir will be started soon, high school building will be constructed in Jamgahan village and middle school of Salihaghat will be upgraded to high school.  Bhatgaon police chowki will be upgraded to police station. Chief Minister also announced sanction of Rs 15 lakh for construction of cc-road in Jamgahan and two other gram panchayats. Dr Raman Singh informed in the Chaupal that State Government has banned the illegal supply and trade of liqour. Now there is no place of bootleggers in the villages. Chief Minister appealed people to extend support in making this decision of government a success.
number-771/Swarajya/Sana

गरियाबंद में खुलेगा किसान उपभोक्ता बाजार : कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने दी 50 लाख रूपये की स्वीकृति

गरियाबंद को जैविक जिला बनाने सभी विभागों को
समन्वय से कार्य करने के निर्देश 
कृषि मंत्री ने ली जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक
      रायपुर 17 मई 2017
कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने जिला मुख्यालय गरियाबंद में किसान -उपभोक्ता बाजार शुरू करने की स्वीकृति दी है। इसके लिए उन्होंने 50 लाख रूपए मंजूर किए हैं।  श्री अग्रवाल ने कल देर रात्रि गरियाबंद के कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में लोक सुराज अभियान के तहत गरियाबंद जिले की समीक्षा बैठक में किसान-उपभोक्ता बाजार की स्वीकृति देते हुए इसके लिए जरूरी तैयारियां तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि  किसान उपभोक्ता बाजार केवल किसान ही अपनी नगदी फसलों की उपज को बेच सकेंगे। इस बाजार से किसानों और उपभोक्ताओं को फायदा होगा। बाजार में कोचियों और बिचौलियों के लिए कोई स्थान नहीं होगा।
      कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने बैठक में गरियाबंद को जैविक जिला बनाने के लिए सभी विभागों के मिलकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के सभी विकासखण्डों में गौशाला के लिए 25-25 एकड़ जमीन आरक्षित करने तथा खरीफ फसल के लिए खाद-बीज का भण्डारण सुनिश्चित करने के साथ ही अग्रिम उठाव के लिए किसानों को प्रेरित करने के निर्देश दिये गये। श्री अग्रवाल ने गरियाबंद जिले में सिंचित रकबा बढ़ाने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत माईक्रो एरिगेशन का प्लान बनाने कहा। किसानों को उनकी जमीनों का मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड का वितरण 30 मई तक सुनिश्चित करने तथा जिले मंें स्थित सभी बांधों एवं एनीकटों का 15 दिवस के भीतर सर्वे कर टूटफूट की मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये। श्री अग्रवाल ने गांवों के किनारे से बहने वाले नदी-नालों में नरेगा के माध्यम से गहरीकरण एवं चौड़ीकरण कर चेकडेम बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए। जलाशयों से सिंचाई के लिए बनाई गई नहरों से ऐसे क्षेत्रों जहां सिंचाई के पानी देने का प्रस्ताव नहीं है, उन क्षेत्रों में जमीन के भीतर से पाईप बिछाने के कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।  उन्होंने सभी जिला कार्यालयों में शिकायत पंजी संधारित कर  आम जनता से प्राप्त आवेदनों को दर्ज करते हुए नियमानुसार निराकृत करने के लिए निर्देशित किया।
    कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने लोक सुराज अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों एवं उसके निराकरण की भी विस्तार से समीक्षा की।  कलेक्टर श्रुति सिंह ने बताया कि लोक सुराज अभियान के तहत गरियाबंद जिले में 95 हजार 358 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 92 हजार 233 आवेदनों का निराकण किया जा चुका है तथा 3125 लंबित है। श्री अग्रवाल द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत मंडल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जल संसाधन, कृषि, उद्यानिकी, पशुधन विकास विभाग, मंडी बोर्ड इत्यादि विभागों को लोक सुराज अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण के साथ ही विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की।
   इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री गोवर्धन मांझी, राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री संतोष उपाध्याय, गरियाबंद जिला पंचायत की अध्यक्ष डॉ श्वेता शर्मा, नगर पालिका परिषद गरियाबदं की अध्यक्ष श्रीमती मिलेश्वरी साहू, कलेक्टर श्रुति सिंह, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, सहित सभी विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। 

समाचार -776/सुरेन्द्र/राजेश

विष्व उच्च रक्तचाप दिवस आज : स्वस्थ्य जीवन शैली से हो सकता है उच्च रक्तचाप नियंत्रित

   रायपुर, 17 मई, 2017
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा कल17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के असवर पर स्वस्थ जीवनषैली से उच्च रक्तचाप जैसी घातक बीमारी के नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस को इस वर्ष ‘‘नाउ यूवर नंबर’’ (ज्ञदवू लवनत दनउइमतद्ध के रूप में मनाया जा रहा है। उच्च रक्तचाप की रोकथाम के लिए मुख स्वास्थ्य दिवस ,विश्व मधुमेह दिवस, विश्व स्वास्थ्य दिवस , विश्व कैंसर दिवस, तम्बाकू निषेध दिवस, विश्व हृदय दिवस एवं विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर भी लोगों को जागरूक किया गया।
  संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री आर. प्रसन्ना ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय कैंसर, हृदय वाहिका रोग, मधुमेह और आघात नियंत्रण एवं निवारण कार्यक्रम राज्य के 14 जिले रायपुर, बिलासपुर, जशपुर, मुंगेली, बलौदाबाजार, गरियाबंद, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, कोरबा, कांकेर, बस्तर, सरगुजा एवं महासमुंद में संचालित की जा रही हैं। गैर संचारी रोग कार्यक्रम के अंतर्गत 14 जिला चिकित्सालय और 40 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एनसीडी क्लिनिक संचालित हो रहे हैं। उन्होने बताया कि रोग नियंत्रण एवं बचाव हेतु समस्त एनसीडी क्लिनिक और स्वस्थ जीवनशैली केन्द्र में काउंसलर पदस्थ है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो में हायपरटेंशन के ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। केन्द्र सरकार के मार्गदर्शिका में उल्लेखित आंकड़ों के अनुसार प्रति हजार जनसंख्या में 150-160 मरीज हायपरटेंशन के पाए जाते हैं। हायपरटेंशन का उचित इलाज नही कराये जाने पर लकवा मारने की शिकायत प्राप्त होती है। लोगों को समय-समय पर ब्लड प्रेशर की जांच करानी चाहिए। ब्लड प्रेशर रेंज अनुसार नहीं होने पर  चिकित्सक से नियमित इलाज, दवाई का सेवन, स्वस्थ जीवनशैली, व्यायाम आदि करना चाहिए। बीपी के मरीज को हर तीन माह में जांच करानी चाहिए।
स्वस्थ जीवनषैली के लिए ये अपनाएं- तीस वर्ष के उम्र के बाद सभी को अपना ब्लड प्रेशर जांच अवश्य करानी चाहिए। एक व्यक्ति को प्रतिदिन अधिक से अधिक  पांच ग्राम से कम नमक का सेवन करना चाहिये। तेल, घी का प्रयोग कम करना चाहिये। जंक फूड का उपयोग नही करना चाहिए। प्रतिदिन हरी पत्तेदार एवं पीले फल सब्जी अथवा सलाद का सेवन करना चाहिए। लकवा मारने पर तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सक से एक घंटे के भीतर उपचार कराना चाहिये।
राज्य षासन द्वारा 200 दवाईयां आवष्यक सूची में-राज्य शासन द्वारा हायपरटेंशन एवं मधुमेह के रोगीयों को एक माह की दवा दिये जा रहे हैं। जिलो में कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग एवं अन्य गैर संचारी रोग से संबंधित लगभग 200 सौ दवाईयों को आवश्यक दवाईयों की सूची में वर्ष 2013 से शामिल किया गया है।
गर्भवती माताएं और 30 वर्श अथवा इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों का हो रहा है अवसरवादी स्क्रीनिंग- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया की 30 एवं 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का अवसरवादी स्क्रीनिंग कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2015-16 में स्वस्थ जीवनशैली केन्द्र और एनसीडी क्लिनिक में एक लाख 63 हजार 389 मरीज उपचार उपचार के लिए आए, जिसमें से 33 हजार 673 व्यक्तियों का मधुमेह, 30 हजार 236 व्यक्तियों को हायपरटेंशन तथा एक हजार 251 व्यक्तियों का हृदयरोग से ग्रसित मरीज शामिल है। इसी प्रकार  वर्ष 2016-17 में स्वस्थ जीवनशैली केन्द्र अथवा एनसीडी क्लिनिक में 95 हजार 558 मरीज उपचार के लिए  आए, इसमें 12 हजार 295 व्यक्तियों का मधुमेह, 10 हजार 833 व्यक्ति हायपरटेंशन, 263 व्यक्ति हृदयरोग से ग्रसित पाया गया। जिसको बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया गया। वर्तमान में जिले के उपस्वास्थ्य केन्द्रों को भी शामिल कर उच्च रक्तचाप जांच की सुविधा सुनिश्चित किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं सहित 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का स्क्रीनिंग कार्य किया जा रहा है। गैर संचारी रोग पुस्तिका तैयार कर राज्य के सभी 66 हजार मितानीनों को प्रशिक्षण दिया गया।

क्रमांक-780/ओम

लोक निर्माण मंत्री आज अम्बिकापुर में लगभग 110 करोड़ के कार्यों का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण

रायपुर 17 मई 2017

 लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत कल 18 मई को संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर में 109 करोड़ 77 लाख रूपए के पांच विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम अम्बिकापुर में दोपहर 12 बजे आयोजित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा करेंगे।

क्रमांक-778/प्रेमलाल

लोक सुराज अभियान 2017 : श्रम मंत्री श्री राजवाडे़ शामिल हुए अमका समाधान शिविर में

पेयजल और बिजली व्यवस्था को सुधारने के निर्देष
एक हजार 20 आवेदन पत्रों का हुआ निराकरण
रायपुर 17 मई 2017
 प्रदेष के श्रम, खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल राजवाडे़ 16 मई को कोरिया जिले के विकासखण्ड खडगंवा के अमका में लोक सुराज अभियान के तहत आयोजित समाधान षिविर में षमिल हुए। षिविर में अमका कलस्टर की  ग्राम पंचायत सकरिया, भरदा, बारी, मुगुम, बडे कलुआ और कोटेया के निवासियों ने हिस्सा लिया।
शिविर में श्री राजवाडे़ को ग्रामीणों ने पेयजल और बिजली व्यवस्था की कमियों के बारे में जानकारी दी गई। श्री राजवाड़े ने अधिकारियों को गांवो में पेयजल के साथ ही बिजली की समुचित व्यवस्था करने के लिए पर्याप्त उपाय करने के निर्देश दिए। श्री राजवाडे़ ने विद्युत व्यवस्था की चर्चा करते हुए बताया कि विकासखण्ड खडगवां के बचरापोड़ी के समीप ग्राम सकरिया में 33/11 केबी का विद्युत सबस्टेषन स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। विद्युत सबस्टेषन स्थापित करने के लिए भूमि पूजन भी कर लिया गया है, लेकिन अब तक विद्युत सब स्टेषन स्थापित करने का कार्य शुरू नही हुआ है। उन्होंने इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत सबस्टेषन का कार्य शुरू  करने के निर्देष दिए। श्री राजवाडे ने अविवादित नामांतरण, बटवारा और सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण पर असंतोश व्यक्त किया और ऐसे प्रकरणों के निराकरण के लिए 26 मई को विषेश षिविर आयोजित करने के निर्देष दिये।
लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में अमका कलस्टर में एक हजार 161 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से एक हजार 20 आवेदन पत्रों का निराकरण कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अमका कलस्टर में 212 आवेदन पत्र प्रस्तुत हुए थे। इनमें से 206 आवेदन पत्रों को पात्र की श्रेणी रखा गया है। पात्र लोगो को क्रमषः आवास उपलब्ध कराया जायेगा। षिविर में मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत श्रीमती संगीता, श्रीमती सुमित्रा, श्रीमती ललीता, श्रीमती सोहन कुमारी का नाम नये राषन कार्ड जारी करने की जानकारी दी गई। 35 लोगों का नाम जारी राषन कार्ड में जोड़े गये। अमका कलस्टर में पेयजल व्यवस्था के लिए 44 हैण्डपंप खनन की स्वीकृति दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत कोरिया की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 
क्रमांक-777/सी.एल

लोकसुराज: चौपाल में मुख्यमंत्री से ग्रामीणों की अतरंग बातचीत

रायपुर 17 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत आज विकासखंड धमधा के ग्राम तरकोरी अचानक पहुंचे, तो चौपाल में ग्रामीणों ने उनसे अतरंग होकर और खुलकर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने भी सबकी बातों को धैर्य से सुनकर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उनके अपनत्व से मुख्यमंत्री काफी प्रभावित हुए।
क्रमांक-669/स्वराज्य

Tharkori residents impress Chief Minister with their warmth

Raipur, 17 May 2017

Chief Minister Dr. Raman Singh today toured village Tharkori Development block Dhamdha as a part of 'Lok Suraaj' campaign. He conducted 'choupal' and the villagers inter-acted freely with Dr. Raman Singh. He listened patiently to all the grievances of the villagers and assured them that their problems will be solved as soon as possible. Chief Minister was visibly impressed by the warmth of the villagers as they treated him as one among them.
669/Swarajya/Pradeep

गरूड़ा इस्पात प्राईवेट लिमिटेड में उत्पादन और पैकेजिंग पर प्रतिबंध

रायपुर, 17 मई 2017

 राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा फेस-दो स्थित गरूड़ा इस्पात प्राईवेट लिमिटेड में उत्पादन और पैकेजिंग कार्य पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस आशय का प्रतिबंधात्मक आदेश यहां नया रायपुर के इंद्रावती भवन स्थित संचालनालय औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा द्वारा 15 मई को जारी कर दिया गया है।
आदेश के अनुसार गरूड़ा इस्पात प्राईवेट लिमिटेड में उत्पादन तथा पैकेजिंग पर तब तक प्रतिबंध रहेगा, जब तक कि कारखाने में सिलिका धूल को कार्य वातावरण में फैलने से रोकने की व्यवस्था नहीं कर दी जाती और सभी श्रमिकों को डस्ट मास्क उपलब्ध नहीं करा दिया जाता। कारखाना प्रबंधन को यह भी निर्देश दिया गया है कि इस प्रकार की पूरी व्यवस्था करने के बाद वह विस्तृत रिपोर्ट इस प्रमाण पत्र के साथ प्रस्तुत करें कि नई व्यवस्था श्रमिकों के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
उल्लेखनीय है कि इस कारखाने के वातावरण में सिलिका डस्ट होने और उसकी वजह से समय-समय पर कई श्रमिकों के बीमार होने अथवा कुछ श्रमिकों की मृत्यु होने की शिकायत औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संचालनालय को मिली थी। शिकायत को तत्काल संज्ञान में लिया गया। श्रम मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े ने स्वयं मौके पर जाकर कारखाने का निरीक्षण किया। उनके निर्देश पर श्रमायुक्त सह मुख्य कारखाना निरीक्षक ने जांच दल गठित कर गरूड़ा कारखाने की जांच करवाई गई। जांच दल ने बताया कि सिलिकोसिस बीमारी का मुख्य कारण इस कारखाने में उत्सर्जित होने वाली सिलिका डस्ट है, जो उत्पादन कार्य के दौरान उत्सर्जित होकर कार्य वातावरण में फैलती है। इसकी वजह से कारण श्रमिक धीरे-धीरे अपने श्वसन क्षमता को खो देता है और श्रमिकों को श्वास ले पाना भी संभव नहीं हो पाता है और अंततः श्रमिकों की मृत्यु हो जाती है।
 
क्रमांक-779/सी.एल

रायपुर : गोवंश की रक्षा हम सबकी सामाजिक-नैतिक जिम्मेदारी: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे सुरभि गौशाला

रायपुर 17 मई 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत आज विकासखंड धमधा के ग्राम तरकोरी अचानक पहुंचे। उन्होंने वहां समाज सेवी नागरिकों द्वारा जन सहयोग से संचालित सुरभि गौ-शाला एवं जीवरक्षा केन्द्र को भी देखा। उन्होंने एक बछड़े को अपने हाथों से गुड़ भी खिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा- गौ-माता की सेवा और गौ-धन की रक्षा हम सब की सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है। हमारी कृषि प्रधान भारतीय अर्थव्यवस्था में खेती-किसानी से लेकर दूध के उत्पादन तक गौवंश का महत्वपूर्ण योगदान होता है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि तरकोरी में जनसहयोग से इस गौशाला का संचालन किया जा रहा है, संस्था के सचिव श्री सनत सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि गौशाला में इस समय लगभग 250 पशु रखे गए हैं। लावारिस घूमने वाले पशु भी इनमें शामिल हैं, जिन्हें नगरीय निकायों द्वारा पकड़ कर यहां भेजा जाता है। संस्था का गठन लगभग दो साल पहले किया गया था। गौशाला करीब डेढ़ एकड़ के रकबे में है। संस्था को जनसहयोग के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग से अनुदान भी मिलता है। मुख्यमंत्री ने गोवंश केसरंक्षण के लिए सभी लोगों से सहयोग बनाए रखने का आव्हान किया।

क्रमांक-768/स्वराज्य

Social-moral responsibility of all to protect cows: Dr. Raman Singh​ : Chief Minister visits Surabhi cow shelter home

Raipur, 17 May 2017

Chief Minister Dr. Raman Singh today visited Surabhi Gau Shala at village Tharkori development block Dhamdha.  He said that it is the moral and social responsibility of the society to protect cows. He fed jaggery to calf with his  own hands. Cow plays a crucial role from farming to providing milk to human beings in an agriculture based economy like India. Dr. Raman Singh expressed his satisfaction that 250 animals are protected at the Tharkhori Gau Shala with the co-operation of the local citizens. Stray cows are also looked after at the shelter which was started two years ago.. Dr. Raman Singh called upon the citizens to co-operate in safeguarding cow wealth.

668/Swarajya/Pradeep

प्रदेश में आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण व उन्नयन के लिए 59.67 करोड का प्रावधान


रायपुर 17 मई 2017
राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण एवं उन्नयन के लिए इस वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 59.67 करोड़ बजट का प्रावधान किया गया है। उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी केन्द्र में दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा पक्के भवनों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। प्रदेश में कुल 50 हजार 311 आंगनबाड़ी केन्द्र व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत है। इनमें से कुल 40 हजार 977 आंगनबाड़ी केन्द्रों व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए स्वयं के भवन स्वीकृत हो चुके हैं। इस प्रकार लगभग 80 प्रतिशत आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भवन स्वीकृत हो गया है।   
क्रमांक-775/चित्ररेखा

महिला हेल्पलाइन में 200 प्रकरणों का निराकरण

रायपुर 17 मई 2017
राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित महिला हेल्पलाईन नं. 181 में लगभग 22 हजार कॉल आये, जिसमें से 750 प्रकरणों पर तुरंत कार्यवाही करते हुए 200 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। उल्लेखनीय है कि महिलाओं के विरूद्ध होने वाली हिंसा की घटनाओं में तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा टोल फ्री नम्बर 181 का संचालन किया जा रहा है।
टोल फ्री नम्बर 181 पर किसी भी लैंडलाइन या मोबाइल नंबर से 181 डायल किया जा सकता है। इसके अलावा वेबसाइट, ईमेल, फेसबुक, ट्विटर, व्हाटसएप इत्यादि के माध्यम से भी राज्य के किसी भी कोने से कोई भी महिला या बालिका सहायता मांग सकती है। 181 महिला हेल्पलाइन के अंतर्गत आई वॉच अमन (म्लम ॅंजबी ं उंद) एप डाउनलोउ कर आपातकालीन सहायता की सुविधा उपलब्ध है।  

क्रमांक-774/चित्ररेखा

ऑरेंज अलर्ट में भी जारी रहा मुख्यमंत्री का लोक सुराज दौरा : तरकोरी -जमगहन में अचानक पहुंचकर चौपालों में ग्रामीणों से मुलाकात

खेतों में शेड-नेट विधि से हो रही खीरे की उन्नत खेती को देखा
तरकोरी की चौपाल में मंगल भवन के लिए 10 लाख रूपए मंजूर
रायपुर, 17 मई 2017

मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट और लगभग 47 डिग्री तापमान की तेज धूप और गर्मी के बावजूद लोक सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का सघन दौरा आज भी जारी रहा। डॉ. सिंह रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा दुर्ग जिले के ग्राम तरकोरी (विकासखंड धमधा) और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम जमगहन (विकासखंड बिलाईगढ़) अचानक पहुंचे। दोनों गांवों की चौपालों में उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं और जरूरतों के बारे में बातचीत की।
डॉ. सिंह ने धमधा विकासखंड के ग्राम तरकोरी में उन्नत खेती का भी जायजा लिया। वे किसानों के खेतों में पहुंचे, जहां उन्होंने शेड नेट में की जा रही खीरे और अन्य सब्जियों की खेती को देखा। मुख्यमंत्री ने इस बात पर खुशी जतायी कि अब छत्तीसगढ़ के किसान खेती के उन्नत तौर तरीकों को अपनाने लगे हैं और गर्मियों में साग-सब्जी की भी अच्छी खेती कर रहे हैं।  डॉ. सिंह तरकोरी में संचालित गौशाला में भी पहुंचे, वहां उन्होंने पशुओं के रख-रखाव की जानकारी ली और एक बछड़े को गुड़ भी खिलाया।
 मुख्यमंत्री ने तरकोरी की चौपाल में 10 लाख रूपए की लागत से मंगल भवन और वहां के दो वार्डों में आठ लाख रूपए की लागत से सीमेंट कांक्रीट सड़क (सीसी रोड) मंजूर करने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि गांव के नजदीक पाण्डेय तालाब से तरकोरी के किसानों को सिंचाई सुविधा दिलाने के लिए नहर निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने तरकोरी में दो स्थानों पर पेयजल आपूर्ति के लिए सोलर पम्प लगवाने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री को तरकोरी में स्थानीय पंचायत सचिव के विरूद्ध शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही की शिकायत मिली। इस पर उन्होंने कलेक्टर को संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। 

   क्रमांक-767/स्वराज्य

Chief Minister continues with the tour under Lok Suraaj despite Orange Alert : Dr Sing pays surprise visit to Tarkori-Jagmahan and meets villagers at Chaupal

Rs 10 lakh sanctioned for function hall in Tarkori
Raipur, 17 May 2017

Despite the Orange Alert from Metreological Department and scorching heat of 47 degree temperature, Chief Minister Dr Raman Singh's tour under Lok Suraaj Abhiyan is going on uninterrupted. Dr Singh today paid surprise visit to village Jamgahan (Bilaigarh block) of Balodabazar-Bhatapara district and village Tarkori (Dhamdha block) of Durg district. In chaupals of both the villages, he paid patient hearing to the grievances of villagers and talked to them about their requirements.
Dr Singh also took information about advanced farming methods being used in village Tarkori of Dhamdha block. He visited the farms and saw the cultivation of cucumber and other vegetables in shade net. Chief Minister was satisfied to see farmers of Chhattisgarh using advanced methods for farming of vegetables. Dr Singh also went to Gaushala in Tarkori village, where he took information about the how the cattles are being taken care of. He also fed jaggery to a calf.
Chief Minister sanctioned Rs 10 lakh for construction of function hall in Tarkori and also declared sanction of Rs eight lakh for construction of cc-road in two wards there. In the chaupal, he said that canal will be constructed from Pandey Pond near the village to provide irrigation facility to farmers. Chief Minister also announced installation of solar pump in two places of Tarkori for facilitating drinking water supply. On receiving the  complaint about irresponsible attitute of local panchayat secretary in implementation of government schemes in Tarkori, Chief Minister directed the Collector to take necessary action against the employee concerned as per the rules.

number-767/Swarajya/Sana

रायपुर : फल और सब्जियों को सुरक्षित रखने सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा 22 मई से

रायपुर 17 मई 2017
राज्य शासन के उद्यान विभाग के फल परिरक्षण प्रशिक्षण केन्द्र रायपुर द्वारा महिलाओं, युवतियों, स्कूल और कॉलेज की छात्राओं के लिए 22 मई से 29 मई तक सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। प्रशिक्षण में फल और सब्जियों को सुरक्षित रखने के विभिन्न तरीके बताए एवं सिखाये जाएंगे और प्रशिक्षण में कैनिंग, बॉटलिंग, शरबत, जैम, जैली, अचार, मुरब्बा, सॉस, केचप, चटनी और फल सब्जियों की बर्फी टॉफी आदि बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
प्रशिक्षण अधिकारी कैनिंग एवं फल परिक्षण केन्द्र रायपुर ने बताया कि इस सात दिवसीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के लिए 50 रूपए प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त जो खाद्य पदार्थ बनाना सिखाया जाएगा। उसका खर्च प्रशिक्षणार्थियों को अलग से वहन करना होगा। प्रशिक्षण के लिए विस्तृत जानकारी सहायक संचालक उद्यान कैनिंग एवं फल परीक्षण प्रशिक्षण केन्द्र सिविल लाइंस रायपुर से सम्पर्क किया जा सकता है तथा इस कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0771-2434114 और मोबाइल नम्बर 94255-11822 से भी सम्पर्क किया जा सकता है।   

क्रमांक-772/चौधरी

रायपुर : फ्लाई ओव्हर निर्माण के लिए काशीराम नगर मार्ग 18 और 21 मई को रहेगा बंद

रायपुर 17 मई 2017

राजधानी रायपुर स्थित सिंचाई नहर एम.एम.आई. हास्पिटल (रा.रा. 30) से पंडरी बस स्टैंड मार्ग पर काशीराम नगर के समीप रिंग रोड क्रमांक-1 में निर्माणाधीन फ्लोई ओव्हर के कारण विद्यमान मार्ग को 18 मई और 21 मई 2017 को वाहनों के आवागमन के लिए पूर्णतः बंद रखा गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार इस मार्ग को प्रतिबंधित करते हुए टाटीबंध रिंग रोड नं.-1 पचपेड़ी नाका राष्ट्रीय राजमार्ग 30- राज्योत्सव स्थल-नया-रायपुर-सेरीखेड़ी से आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में चिन्हित किया गया है।  
क्रमांक-770/प्रेमलाल

'Lok Suraaj' resolves people's grievances: Minister Agrawal : Rs 20 lakh sanctioned for road, community hall at Seevni

                                         1198 grievances settled at Seevni Samadhaan camp              
Raipur, 17 May 2017 


 Agriculture and Water Resources Minister Mr. Brijmohan Agrawal  on Tuesday participated in the 'Samadhaan Shvir' at village Seevni development block Chura district Gariyabandh. Mr. Agrawal said that resolving the masses' grievances is real 'Lok Suraaj'. The State Government is keen on providing good governance at the doorstep of the villages.
The Minister added that Chief Minister Mr. Raman Singh's Government is the first Government which gives examination every year before the masses. Time has come for the farmers to increase their incomes by growing paddy, vegetables -fruits adopting animal husbandry.  The agriculturists can increase their incomes by getting the soil tested and growing the crops accordingly. Mr. Agrawal said that State Government provides Rs 12 lakh assistance for cow rearing out of which Rs Six lakh is subsidy . Master plan to encourage organic farming is on the anvil. The farmers can increase their incomes and also improve their health.
The eight panchayats in the area received 1211 applications out of which 1198 grievances had been settled. The Minister called upon the officials to resolve the pending applications by 30 May. He called upon the field workers on the stage and enquired about the status of various problems in the surrounding regions. Minister Mr. Agrawal sanction Rs Five lakh each to lay roads at  villages Seevni, Bharuvamuda and Kansinghi and Rs Five lakh for the construction of a community hall at village Devri.
Mr. Agrawal instructed the Public Health Engineering Department officials to install motors at the hand-pumps and construction of water tanks at village Seevni. He instructed the officials to sink tube-well at the anganwadi bhawan at Kharkhara within three days and resolve low-voltage electricity crisis at village Seherapaani. He called upon the officials to send master plan for solar energy-based drinking water system at the village.   
763/Rajesh/Pradeep

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...