Thursday, 22 June 2017

प्रोत्साहन से बढ़ता है आत्म-विश्वास: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित

स्वर्ण शारदा स्कालरशिप में 32 विद्यार्थियों को बांटे गए प्रोत्साहन राशि
      रायपुर, 22 जून 2017
 

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज शाम राजधानी में एक निजी संस्थान (आईबीसी-24) द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2017 में शामिल हुए और राज्य के सभी 27 जिलों से 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सर्वोच्च अंक वाले एक-एक प्रतिभावान छात्राओं और संभाग से एक-एक छात्र को प्रोत्साहन राशि वितरित की। डॉ. सिंह ने कार्यक्रम में संस्थान द्वारा प्रकाशित ‘मेधा 2017’ नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बारह विभिन्न संस्थानों को भी आईबीसी-24 की ओर से आईकॉन का आवार्ड प्रदान किया।
    मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने स्कूली बच्चों और संस्थानों को प्रोत्साहित करने के लिए आईबीसी-24 टी.व्ही. चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस बच्चों के आत्म विश्वास को और बढ़ावा मिलेगा तथा वे और अधिक मेहनत कर अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भावी पीढ़ी के बेहतर निर्माण के लिए बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके तहत राज्य के दूरस्थ अंचल तक शिक्षण सुविधाओं का विस्तार किया गया है। इसमें सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति शिक्षा से वंचित ना हो। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शिक्षा की अच्छी सुविधाओं के कारण बालिकाएं भी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। यहां दूरस्थ अंचल के बच्चों की बेहतर शिक्षण सुविधा के लिए मुख्यमंत्री बाल भविष्य योजना संचालित है। इसके तहत सभी संभागीय मुख्यालय और जिला मुख्यालय कांकेर में प्रयास विद्यालय भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने प्रयास विद्यालय रायपुर की क्षमता में बढ़ोत्तरी होने की जानकारी भी दी। इसके तहत बालक तथा बालिका वर्ग में वर्तमान क्षमता ढाई-ढाई सौ सीटर को बढ़ाकर 500-500 सीटर किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में भी श्री आनंद कुमार द्वारा सुपर-30 को शीघ्र संचालित करने के लिए सहमति दी गई है।
    कार्यक्रम को कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने संबोधित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन से बच्चों को अपने पढ़ाई-लिखाई के लिए और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर चैनल से श्री सुरेश गोयल ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए यह कार्यक्रम विगत तीन वर्षो से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। शुरूआत में केवल छात्राओं को ही पुरस्कार राशि वितरित किए जाते थे, इसमें अब प्रतिभावान छात्रों को भी प्रोत्साहन राशि का वितरण इस वर्ष से शामिल किया गया है।
    कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्राओं के वर्ग से दुर्ग जिले के कुमारी दीक्षा धुरंधर-भिलाई सहित प्रत्येक जिले से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एक-एक छात्रा और संभाग से एक-एक छात्र को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रूपए की राशि वितरित किए गए। इसके अलावा चैनल की ओर से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 विभिन्न संस्थानों को आवार्ड दिया गया। इनमें गौतम हॉस्पिटल कांकेर, बालको संयंत्र कोरबा, एसआईटी पाईंट, जोन बाई दि पार्क रायपुर, एमबीडी गु्रप, महेन्द्रा ट्रेक्टर्स, न्यू कोरबा हॉस्पिटल, अकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा, रामदास द्रौपदी फाउण्डेशन, गैलेक्सी इन्फ्रा, श्रीमती सावित्री मिश्रा शिक्षण समिति जशपुर और त्रिपुर यात्रा समिति कोरबा शामिल हैं। 

क्रमांक-1288/प्रेमलाल

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को विनम्र श्रद्धांजलि दी : आज स्वर्गीय डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि

      रायपुर, 22 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 23 जून को प्रसिद्ध शिक्षाविद, चिंतक और आजाद भारत के प्रथम उद्योग मंत्री स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। डॉ. सिंह ने कहा है कि स्वर्गीय डॉ. मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर को भारत का अविभाज्य अंग बनाए रखने के लिए जनआंदोलन का नेतृत्व किया और अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनका जन्म 06 जुलाई 1901 में कोलकाता में हुआ था। उनके पिता श्री आशुतोष मुखर्जी भी अपने जमाने के प्रतिष्ठित शिक्षाविद थे। स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी 1926 में इंग्लैंड से बैरिस्टर बनकर भारत लौटे। वे सिर्फ 33 साल की युवा अवस्था में कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। एक प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और शिक्षाविद के रूप में उन्हें देश भर में ख्याति मिली। 

क्रमांक-1287/स्वराज्य

मुख्यमंत्री ने किया ‘योग विज्ञानम्’ का विमोचन

      रायपुर, 22 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज सवेरे यहां अपने निवास पर आचार्य बालकृष्ण की पुस्तक ‘योग विज्ञानम्’ का विमोचन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल भी उपस्थित थे।

क्रमांक-1285/सोलंकी


  


मुख्य सचिव से ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर की सौजन्य मुलाकात


रायपुर, 22 जून 2017

मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड से आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में भारत (कोलकाता) स्थित ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर श्री ब्रूस बकनेल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने श्री बकनेल का स्वागत करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर संचालक वाणिज्य एवं उद्योग श्रीमती अलरमेलमंगई डी भी उपस्थित थी।
क्रमांक-1286/सुदेश


मुख्यमंत्री की सहृदयता से लावन्या का उच्च चिकित्सा संस्थान में होगा इलाज

रायपुर, 22 जून 2017
 
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सहृदयता से बेमेतरा जिले के नवागढ़ निवासी श्रीमती कुसुम भोई की 22 माह की बेटी लावन्या के दिल का इलाज उच्च चिकित्सा संस्थान में हो सकेगा। लावन्या के दिल में छेद है और सांस नली में भी समस्या है। लावन्या के इलाज के लिए मुख्यमंत्री ने इसके पहले मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना के अन्तर्गत डेढ़ लाख रूपए की स्वीकृति दी थी, लेकिन जिस अस्पताल में लावन्या का इलाज होना था, वहां के डॉक्टरों ने बताया कि यहां लावान्या की जटिल बीमारी का इलाज नहीं हो सकेगा। रायपुर के बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों ने भी यही बात कही कि इलाज के लिए उन्हें बाहर जाना पड़ेगा। डॉक्टरों ने बताया कि लावन्या के इलाज में ज्यादा राशि खर्च होगी। श्रीमती कुसुम भोई ने आज यहां जनदर्शन में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अपनी व्यथा सुनाई। श्रीमती भोई ने बताया कि उनके पति श्री अजय भोई ठेले में भजिया और चाय बेचकर किसी तरह परिवार चलाते हैं। मुख्यमंत्री ने श्रीमती भोई की समस्या सहानुभूतिपूर्वक सुनी और संजीवनी कोष से लावन्या के इलाज के लिए सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी। श्रीमती भोई ने मुख्यमंत्री को सहायता के लिए धन्यवाद दिया। श्रीमती भोई ने कहा कि अब उनकी बेटी का बड़े अस्पताल में हो सकेगा। जनदर्शन में मुख्यमंत्री ने गंभीर बीमारी से पीड़ित 22 मरीजों के इलाज के लिए संजीवनी कोष से स्वीकृति दी। उनके आदेश पर 16 मरीजों को निःशुल्क इलाज के लिए रायपुर स्थित अम्बेडकर अस्पताल भेजा गया है। जनदर्शन में लगाए डायबेटिक रिसर्च सोसायटी के स्टाल पर 52 लोगों का मधुमेह का निःशुल्क परीक्षण और मेडिकल कॉलेज के स्टाल पर 31 लोगों का मधुमेह और सिकलिन परीक्षण किया गया। उन्होंने जनदर्शन में विभिन्न ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और प्रतिनिधि मंडलों के आग्रह पर 45 लाख रूपए की लागत के बारह निर्माण कार्यों की स्वीकृति भी प्रदान की। 

क्रमांक-1273/सोलंकी

Chief Minister sanctions financial aid for Lavanya's treatment in premium medical institution

Raipur, 22 June 2017

Due to Chief Minister Dr Raman Singh's compassionate gesture, Lavanya- 22-month-old daughter of Mrs. Kusum Bhoi will be able to avail medical treatment in premium medical institute. Lavanya is suffering from heart and lungs problem. Chief Minister had earlier sanctioned Rs 1.50 lakh for her treatment under Mukhyamantri Bal Hriday Suraksha Yojana, but doctors of the hospital in which Lavanya was supposed to undergo treatment told that the medical condition of Lavanya is very critical and it could not be treated in that hospital. Even the doctors of major hospitals in Raipur were of the similar opinion. Doctors told that treatment of Lavanya's medical condition is expensive. Mrs. Kusum Bhoi today met Chief Minister at Jandarshan and conveyed her grievance. Mrs. Bhoi informed that her husband is a street vendor with an income that hardly makes their both ends meet. Chief Minister listened to her problems patiently and sanctioned financial aid from Sanjeevani Kosh for treatment of Lavanya. Mrs. Bhoi thanked Chief Minister for the financial aid. Mrs. Bhoi said that now she will be able to get the treatment of her daughter done in a premium hospital. In the Jandarshan programme toda, Chief Minister sanctioned financial aid from Sanjeevani Koash to 22 patients suffering from critical diseases. On his order, 16 patients have been sent to Raipur based Ambedkar Hospital for free treatment. At the stall put up by diabetic research society at Jandarshan, 52 people availed the free diabetes test. 31 people got their medical test done at the stall put up by medical college. Dr Singh also sanctioned 12 construction works worth nearly Rs 45 lakh on requests of various villagers, public representatives and delegations.

number-1273/Solanki/Sana

मुख्यमंत्री से ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 22 जून 2017


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में भारत (कोलकाता) स्थित ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर श्री ब्रूस बकनेल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनका छत्तीसगढ़ में हार्दिक स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि छत्तीसगढ़ में व्यापार और उद्योगों में पूंजी निवेश की अच्छी संभावनाएं हैं। यदि ब्रिटिश उद्यमी और कम्पनियां छत्तीसगढ़ आना चाहती हैं, तो उनका प्रदेश में स्वागत है। मुख्यमंत्री ने श्री बकनेल के साथ सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में विस्तार से बातचीत की। श्री बकनेल ने छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास की सराहना की और काफी रूचि लेकर छत्तीसगढ़ में उद्योग और व्यापार की संभावनाओं के बारे में मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श किया।
    मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि प्राकृतिक सम्पदा से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ में बिजली, कुशल मानव संसाधन और शांत औद्योगिक वातावरण है। राज्य सरकार की नयी उद्योग नीति भी उद्योगों को बढ़ावा देने वाली है। इज ऑफ डूईंग बिजनेस के मामले मंे छत्तीसगढ़ देश में चौथा स्थान है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार डाउन स्ट्रीम के उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। कोर सेक्टर में सेच्युरेशन की स्थिति है। उन्होंने यह भी बताया कि सात राज्यों से घिरे छत्तीसगढ़ की महानगरों के साथ सड़क और वायुमार्ग से अच्छी कनेक्टीविटी है।   
क्रमांक-1274/सोलंकी

British Deputy High Commissioner pays courtesy call on Chief Minister

Raipur, 22 June 2017


India (Kolkata) based British Deputy High Commissioner Mr. Bruce Bucknell today paid courtesy call on Chief Minister. Chief Minister accorded him warm welcome. Chief Minister told him that Chhattisgarh has immense potential for capital investment in business and industries. If British entrepreneurs and companies are willing to invest in Chhattisgarh, they are most welcome. Chief Minister discussed with Mr. Bucknell in detail about possibilities in various sectors. Mr. Bucknell praised Chhattisgarh for its accelerated development and discussed the scope in industries and commerce of Chhattisgarh with keen interest.
Chief Minister informed him that Chhattisgarh is rich in natural resources, surplus electricity, skilled manpower and peaceful industrial environment. State Government's new industrial policy is also focused on promoting industries. Chhattisgarh ranks fourth in Ease of Doing Business. Chief Minister informed that State Government is promoting the industries of downstream. Core sector is on the verge of saturation. He informed that Chhattisgarh is surrounded by seven states, and it has good road and air connectivity with metro cities.
number-1274/Solanki/Sana

जन्मदिन पर मुख्यमंत्री सहायता कोष में 10 हजार 900 रूपए का अशंदान : मुख्यमंत्री ने की समाज सेवी श्री राजेश बेसरा की सराहना

रायपुर, 22 जून 2017


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज सवेरे यहां उनके निवास में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में उत्कल एकता जनकल्याण संस्था रायपुर के अध्यक्ष श्री राजेश बेसरा ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि आज उनका जन्मदिन है। इस अवसर पर वे मुख्यमंत्री सहायता कोष में 10 हजार 900 रूपए की धनराशि जरूरतमंदों के लिए देना चाहते हैं। उन्होंने इस राशि का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री ने श्री बेसरा को जन्मदिन की बधाई दी। डॉ. सिंह ने श्री बेसरा की जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता और जन्मदिन मनाने के इस अच्छे तरीके की सराहना की। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए गए योगदान के लिए श्री बेसरा को धन्यवाद दिया। श्री बेसरा ने मुख्यमंत्री को बताया कि अपने पिछले तीन जन्मदिवसों पर भी वे मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता राशि का अंशदान कर चुके हैं। इस अवसर पर उत्कल एकता जनकल्याण संस्था के सर्वश्री गोपाल देवांगन, युधिष्ठिर जगत, नेमराज बाग, पदुकुम्हार, वैष्णव सोनानी, कार्तिक बाग, राजेश बेहरा, भरोसेराम साहू, सुदामा सोना और गर्जन बाग भी उपस्थित थे। 

क्रमांक-1272/सोलंकी

Donates Rs 10, 900 towards Chief Minister's Relief Fund : Dr. Raman Singh appreciates social worker Rajesh Besra's gesture

Raipur, 22 June 2017

Chief Minister Dr. Raman Singh today met Utkal Ekta Jankalyan Sanstha Raipur president Mr. Rajesh Besra at his weekly 'Jan-Darshan' at his official residence. Mr. Besra said today is his birthday. Mr. Besra said he wanted to donate Rs 10, 900 towards the Chief Minister's Relief Fund. He presented a cheque of the amount to Dr. Raman Singh. Chief Minister wished him on his birthday. He appreciated Mr. Besra's feelings towards the fellow human beings on his birthday. He said that on three previous birthdays also he had donated the amount to the Chief Minister's Relief Fund.
1272/Solanki/Pradeep

कुरूद के चार शासकीय स्कूलों में भवन निर्माण के लिए 47.36 लाख रूपए स्वीकृत


रायपुर, 22 जून 2017
 राज्य शासन द्वारा धमतरी जिले के कुरूद विकासखण्ड के चार शासकीय स्कूलों में भवन निर्माण के लिए  47 लाख 36 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस आशय के आदेश जारी कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में इन शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूलों में प्रति भवन 11 लाख 84 हजार रूपए के मान से भवनों का निर्माण कराया जाएगा। इनमें  कुरूद विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिर्वे, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरेझर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोटगांव और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जरवायडीह के लिए प्रति भवन 11 लाख 84 हजार रूपए की दर से राशि मंजूर किए गए है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर की विशेष पहल पर यह स्वीकृति दी गई है। 

क्रमांक -1278/ओम

शासकीय स्कूलों में भवन निर्माण के लिए 1.54 करोड़ रूपए मंजूर


रायपुर, 22 जून 2017
 राज्य शासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलोें के शासकीय स्कूलों में 13 भवनों  के निर्माण के लिए  लगभग एक करोड़ 54 लाख रूपए मंजूर किए गए है। मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस आशय के आदेश जारी कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में इन शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूलों में प्रति भवन 11 लाख 84 हजार रूपए के मान से भवनों का निर्माण कराया जाएगा। इनमें  धमतरी जिले के चार स्कूलों के लिए 47 लाख 36 हजार रूपए, बलौदाबाजार जिले के छह स्कूलों के लिए 71 लाख चार हजार रूपए, रायपुर जिले के दो स्कूलों के लिए 23 लाख 68 हजार रूपए और जांजगीर-चांपा जिले के एक स्कूल के लिए 11 लाख 84 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।   
क्रमांक - 1277/ओम

पंचायत मंत्री श्री अजय चन्द्राकर की अध्यक्षता में मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की समीक्षा बैठक 24 जून को

रायपुर, 22 जून 2017
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर की अध्यक्षता मंे 24 जून सवेरे 11 बजे जिला पंचायत अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। बैठक नया रायपुर के ठाकुर प्यारे लाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान निमोरा में होगा। श्री चन्द्राकर बैठक मंे अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेंगे।

क्रमांक -1276/ओम

मुख्यमंत्री ने चित्रकथा ‘वीरांगना बिलासा’ का किया विमोचन

रायपुर, 22 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से कल यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सोमनाथ यादव ने सौजन्य मुलाकात की। डॉ. सिंह ने इस मौके पर डॉ. यादव द्वारा लिखित चित्रकथा ‘वीरांगना बिलासा’ का विमोचन किया। यह चित्रकथा बिलासपुर की महान विभूति बिलासा देवी केवटिन के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग तथा तथ्यों पर आधारित है। उल्लेखनीय है कि बिलासा देवी के नाम से ही बिलासपुर शहर का नाम बिलासपुर पड़ा है। इस अवसर पर डॉ. यादव के साथ डॉ. सुधारक बिबे, श्री राजेन्द्र मौर्य, श्री दिनेश्वर जाधव और श्री महेश श्रीवास उपस्थित थे।   
क्रमांक-1269/प्रेमलाल

Chief Minister releases picture story 'Veerangana Bilasa'

Raipur, 22 June 2017


 Ex-Chairman of Chhattisgarh State Backward Classes Commission Dr. Somnath Yadav paid courtesy call on Chief Minister Dr Raman Singh at his residence yesterday. On the occasion, Dr Singh released the picture story authored by Dr Yadav -'Veerangana Bilasa'. This picture story is based on the inspiring incidences and facts related to life of great persona from Bilaspur Bilasa Devi Kevtin. It is noteworthy that Bilaspur has been named after Bilasa Devi only. On the occasion Dr Yadav was accompanied by Dr Sudharak Bibe, Mr. Rajendra Maurya, Mr. Dineshwar Jhadav, and Mr. Mahesh Shrivas.

number-1269/Premlal/Sana

मुख्यमंत्री से सीबीआई निदेशक की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 22 जून 2017


 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में सीबीआई के निदेशक श्री आलोक कुमार वर्मा ने सौजन्य मुलाकात की। 

क्रमांक-1270/सोलंकी

CBI Director pays courtesy call on Chief Minister

Raipur, 22 June 2017


 CBI Director Mr. Alok Kumar Verma today paid courtesy call on Chief Minister Dr Raman Singh at his residence office.

number-1270/Solanki/Sana

जनदर्शन में एक हजार से ज्यादा लोगों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

रायपुर, 22 जून 2017


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास परिसर में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा लोगों ने मुलाकात की। इनमें से 352 लोग 44 विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों मंे शामिल थे। इनके अलावा 861 लोगों ने व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखी और आवेदन दिए। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री मोती राम चन्द्रवंशी भी उपस्थित थे। 
क्रमांक-1266/स्वराज्य

More than one thousand people met Chief Minister at Jandarshan

Raipur, 22 June 2017


 In the Jandarshan programme organized at Chief Minister's residence today, more than a thousand people met Dr Raman Singh. This included 352 people in 44 delegations and 861 individuals. They met Chief Minister and conveyed grievances and demands through applications. On the occasion, Parliamentary Secretary Mr. Moti Ram Chandravanshi was also present.
number-1266/Swarajya/Sana

राज्यपाल से सीबीआई के डायरेक्टर ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 22 जून 2017
 
राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन से आज यहां राजभवन में डायरेक्टर सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन श्री आलोक कुमार वर्मा ने सौजन्य मुलाकात की।
      मुलाकात के दौरान राज्यपाल श्री टंडन ने श्री वर्मा को राजधानी रायपुर में सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के कार्यालय स्थापित करने के लिए अपनीं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्र एजेन्सी की कार्य प्रणाली को लेकर लोगों में विश्वास है, वह एक बड़ी पूंजी है और यही इसकी शक्ति है, इसे हमेशा बनाए रखें। इस अवसर पर सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के अतिरिक्त संचालक श्री वाय. सी. मोदी एवं राज्यपाल के सचिव श्री अशोक अग्रवाल भी उपस्थित थे। 
क्रमांक-1282/केशरवानी

राज्यपाल को संयम स्वर्ण महोत्सव के लिए मिला न्योता : आयोजन समिति के पदाधिकारियों की सौजन्य भेंट

रायपुर, 22 जून 2017

 राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन से आज यहां राजभवन में संयम स्वर्ण महोत्सव के अध्यक्ष श्री विनोद जैन ने सौजन्य मुलाकात कर दिगम्बर जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की मुनि दीक्षा के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने जा रहे संयम स्वर्ण महोत्सव की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल श्री टंडन को महोत्सव के समापन समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित भी किया।
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान संयम स्वर्ण महोत्सव के अध्यक्ष श्री विनोद जैन ने बताया कि आज से लगभग 50 वर्ष पहले अजमेर राजस्थान में आचार्यप्रवर श्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को 22 वर्ष की उम्र में मुनि दीक्षा दी थी। उन्होंने बताया कि दिगम्बर जैन सम्प्रदाय के सबसे बड़े आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की दीक्षा के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश भर में संयम स्वर्ण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
श्री जैन ने बताया कि आचार्य श्री डोंगरगढ में विराजमान हैं तथा यहां संयम स्वर्ण महोत्सव का मुख्य समारोह का आयोजन डोंगरगढ़ में 28 से 30 जून तक किया जा रहा है। इस महोत्सव में देशभर से लगभग एक से डेढ़ लाख लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर आयोजन से जुड़े पदाधिकारी श्री अजय जैन, संजय जैन, श्री अजय पाटनी एवं विनोद बड़जात्या भी उपस्थित थे। 
क्रमांक-1283/केशरवानी

जनदर्शन: कुम्हारों की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मुख्यमंत्री ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

बड़ी संख्या में प्रतिनिधि मंडलों , किसानों और आम नागरिकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

रायपुर, 22 जून 2017


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अदालतों के आदेश के बावजूद कुम्हारों की पांच एकड़ भूमि पर कुछ लोगों का अवैध कब्जा विगत लगभग दस वर्षों से जारी रहने की शिकायत को गंभीरता से लिया है। उन्होंने आज सवेरे यहां अपने निवास परिसर में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के ग्राम ओटेबंद से आए कुम्हारों को इस प्रकरण में जल्द से जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कलेक्टर को त्वरित कार्रवाई तथा निराकरण के निर्देश दिए। यह गांव कुम्हारों की मूर्तिकला के लिए काफी प्रसिद्ध है।



    मुख्यमंत्री ने उनकेे ज्ञापन पर बेमेतरा जिले के कलेक्टर को शिकायत का त्वरित निराकरण करने के निर्देश जारी किए। कुम्हारों का कहना था कि उन्हें अपने परम्परागत व्यवसाय और जीवन-यापन के लिए भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 237 (2) के तहत सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कुम्हार समाज को यह भूमि दी गयी थी। तहसीलदार द्वारा 31 जुलाई 2007 को कुम्हार समाज के लिए इसे सुरक्षित किया गया था, लेकिन कुछ लोग इस भूमि पर अवैध कब्जा कर खेती कर रहे हैं। इसके फलस्वरूप ग्यारह कुम्हार परिवार मिटटी शिल्प का अपना व्यवसाय नहीं कर पा रहे हैं। कुम्हारों ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि विगत 11 वर्षों में तहसीलदार, जिला न्यायालय और आयुक्त न्यायालय का फैसला भी कुम्हार समाज के पक्ष में आया है, फिर भी उन्हें कब्जा नहीं मिल रहा है। जनदर्शन में राजधानी रायपुर सहित राज्य के विभिन्न जिलों से आए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मंडलों, किसानों, श्रमिकों, छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। डॉ. सिंह को जनदर्शन में विकासखंड बोड़ला (जिला कबीरधाम) के ग्राम कांपा से आए आवेदकों ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि वर्ष 2011 की आर्थिक गणना में कांपा ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर तीन, चार और पांच के लगभग 200 आवासहीन गरीब परिवारों के नाम छूट गए हैं। इसके फलस्वरूप उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री ने उनके ज्ञापन पर कलेक्टर कबीरधाम को त्वरित परीक्षण करने के निर्देश जारी किए।
    मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले के ग्राम गायलंुगा की सरपंच श्रीमती मालती प्रधान की ओर से जनदर्शन में प्राप्त ज्ञापन में वहां स्टाप डेम बनवाने के प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया। डॉ. सिंह ने बालोद जिले के ग्राम पंचायत रानीतराई की सरपंच श्रीमती उर्मिला साहू की मांग पर उनकी पंचायत में सड़क निर्माण कार्य की मंजूरी दी। मुख्यमंत्री को बालोद जिले के ही ग्राम मुढ़िया (जनपद पंचायत डौडीलोहारा) के सरपंच श्री भूपेश नायक और ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन सौंपकर बताया गया कि गांव में तीन तालाब हैं, लेकिन गर्मियों में उनका पानी काफी गाढ़ा और हरे रंग का हो जाता है। इस पानी में नहाने पर लोगों को त्वचा से संबंधित बीमारियां होती है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि खरखरा जलाशय की नहर से पक्की नाली बनाकर ग्राम मुढ़िया के तीन तालाबों को निस्तारी के लिए पानी दिया जा सकता है। इससे गर्मियों में लोगों को काफी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने उनके ज्ञापन पर कलेक्टर बालोद को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए।
    किसान क्रांति महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने जनदर्शन में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर राजधानी रायपुर के नजदीक भाठागांव के चारबाड़ी (क्रमांक-63) के 34 किसानों को स्थायी भूमि स्वामी अधिकार दिलाने का आग्रह किया। प्रतिनिधि मंडल का कहना था कि ये किसान उस भूमि पर विगत बीस वर्षों से काबिज हैं। न्यायालय से भी किसानों के पक्ष में फैसला आया है। प्रतिनिधि मंडल ने भाठागांव के किसानों को साग-सब्जियों की खेती के लिए सोलर सिंचाई पम्प दिलाने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने उनके ज्ञापनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का भरोसा दिया। 



क्रमांक-1265/स्वराज्य

Chief Minister instructs officials to evict squatters on potters' land in Bemetara district

   Large number of farmers, citizens meet Dr. Raman Singh at 'Jan-Darshan'    
Raipur, 22 June 2017 


 Chief Minister Dr. Raman Singh today called upon the concerned department officials to take stringent action against encroachers of potters' land in spite of court's orders against them. A delegation of potters from village Oteband district Bemetara met Dr. Raman Singh in his weekly 'Jan-Darshan' programme and requested him to order eviction of their land by anti-social elements. The village is famous for clay idols.
Dr. Raman Singh instructed the Bemetara District Collector to settle the dispute as early as possible. The delegation said that the aforesaid land had been allocated to them decade back to carry on their traditional profession without any hassles. The Tehsildar had in an order on 31 July 2007 allocated the land to 'Kumhar Samaj'. But still a group of anti-socials are carrying on farming activities on the allotted land. Eleven potters' families are unable to carry on traditional activity of clay art for the past several years.
The delegation of potters informed Dr. Raman Singh that the decision of Tehsildar, judgements of District Court and Divisional Commissioner had gone in favour of the potters during the past 11 years.  A large number of farmers, students, youth, people's representatives from the capital and various parts of Chhattisgarh thronged the 'Jan-Darshan' venue.



A delegation of citizens from village Kampa development block  Bodla district Kabirdham submitted a memorandum mentioning that about 200 homeless poor citizens of  some wards at Kampa gram panchayat had been left out of the 2011 Economic Census which had made them ineligible to take advantage of the Prime Minister Housing Scheme. Dr. Raman Singh ordered the Kabirdham District Collector to act on the complaint as early as possible.
Chief Minister assured Village Gailunga (district Jashpur) Sarpanch Mrs. Malti Pradhan that he will consider the demand for construction of Stop Dam at the village. Dr. Raman Singh sanctioned laying of road at village panchayat Ranitarai district Balod on the request of Sarpanch Mrs. Urmila Sahu. A delegation from village Mudiya district Balod  (Janpad Panchayat Dondilohara) in a memorandum mentioned that the water  in three lakes turns green and thick in summer which gives itching sensation to the users.  They requested Dr. Raman Singh to give permission to construct concrete drains from Kharkhara water reservoir to village Mudiya. It will give a lot of relief to the citizens. Dr. Raman Singh directed the petition to Balod District Collector.
A delegation of Kisan Kranti Mahasangh in a memorandum mentioned that 34 farmers of Charbadi Batagaon near capital Raipur be allotted the land rights. The farmers are occupying the land for the past 20 years. The court gave verdict in favour of the farmers. They requested Dr. Raman Singh to sanction solar irrigation pumps for cultivation vegetables. He assured the delegation that the demand will be considered sympathetically.   
1265/Swarajya/Pradeep   

कृषि मंत्री श्री अग्रवाल से मिले ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर

रायपुर, 22 जून 2017
 
 छत्तीसगढ़ के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल से आज यहां उनके निवास पर भारत स्थित ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर श्री बू्रस बकनेल ने मुलाकात की। कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने इस मुलाकात के दौरान श्री बकनेल को छत्तीसगढ़ में विगत तेरह साल में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन और मछलीपालन के क्षेत्र में हुए उल्लेखनीय विकास के बारे में बताया।
    कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि हाल के वर्षो में छत्तीसगढ़ ने चावल उत्पादन के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई नई योजनाएं शुरू की है। प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ाने में भी प्रदेश सरकार को अच्छी सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि किसानों को उद्यानिकी फसलों तथा दलहनी और तिलहनी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि मछली बीज और मछली उत्पादन के मामले में छत्तीसगढ़ अब देश में पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। श्री अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के किसानों की रूचि अब तेजी से फल-फूलों और सब्जियों की खेती की ओर बढ़ी है। उद्यानिकी फसलों के रकबे में विगत तेरह साल में 312 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही उत्पादन भी बहुत तेजी से बढ़ा है। श्री अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार के नीति आयोग ने पशुधन विकास विभाग द्वारा भेड़-बकरी प्रजाति में प्लैग महामारी (पीपीआर) के नियंत्रण के लिए चलाए गए टीकाकरण अभियान को देश में पशुधन विकास की सर्वश्रेष्ठ गतिविधि बताया है।  
क्रमांक-1279/राजेश


जल संसाधन मंत्री श्री अग्रवाल ने किया अरपा नदी का निरीक्षण : नदी पर बने दो पुलों के बीच के हिस्से में साल भर पानी का भराव सुनिश्चित करने स्ट्रक्चर बनाने के निर्देश

रायपुर, 22 जून 2017

 जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कल अम्बिकापुर से लौटते समय बिलासपुर शहर के बीचोबीच अरपा नदी पर बने दो पुलों के बीच के हिस्से का निरीक्षण किया। यहां पर एक पुराना और एक नया पुल बना है। नए पुल से रतनपुर और अम्बिकापुर की ओर जाने का रास्ता है। पुराने पुल से होकर सरकंडा पहुंचा जाता है। 
    जल संसाधन मंत्री श्री अग्रवाल ने दोनों पुलों के बीच के हिस्से में अरपा नदी पर वर्ष भर पानी का भराव रखने के लिए नदी पर स्ट्रचर तैयार करने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों को इस हिस्से की साफ-सफाई तत्काल कराने के लिए भी निर्देशित किया। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ राहत मद या जिला खनिज विकास निधि से नदी पर स्ट्रक्चर के लिए प्रस्ताव बनाने तुरन्त कार्रवाई शुरू करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दोनों पुलों के बीच पानी भरे रहने से नदी की सुंदरता बढ़ जाएगी। नदी पर स्ट्रक्चर बनने से एक छोर में सरकंडा तक तथा दूसरे छोर में सिम्स अस्पताल तक पानी भरा रहेगा।
    श्री अग्रवाल ने इस हिस्से में नदी के दोनों किनारों पर पीचिंग  और वृक्षारोपण कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री जी.के.श्रीवास्तव, श्री मनोज भंडारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
क्रमांक-1280/राजेश

कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने किया सीडलिंग प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण

निर्धारित क्षमता के अनुरूप पौधे तैयार करने दिए अधिकारियों को निर्देश
    रायपुर, 22 जून 2017


कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने बिलासपुर के कोनी में उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित सीडलिंग प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने साग-सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के व्यापक हित में सीडलिंग प्लांट की क्षमता के अनुरूप हर साल एक करोड़ पौधे तैयार करने के लिए सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्लांट के रख-रखाव के लिए और अधिक ध्यान देने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

    अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में कोनी सीडलिंग प्लांट में हर साल 24 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं। कृषि मंत्री ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हर साल साग-सब्जियांे के एक करोड़ पौधे तैयार करने की क्षमता निर्धारित कर प्लांट तैयार किया गया है, लेकिन अभी तक इस क्षमता के अनुरूप पौधे तैयार नहीं हो रहे हैं। इससे किसानों का नुकसान हो रहा है। श्री अग्रवाल ने इसके लिए प्लांट में जरूरी सुधार कार्य तत्काल कराने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने प्लांट में तैयार पौधों के रख-रखाव की हालत पर नाराजगी जतायी।
    कृषि मंत्री ने कोनी में छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय द्वारा संचालित वेटनरी कॉलेज के नए भवन के लिए स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नए भवन का निर्माण दो-तीन माह में शुरू हो जाएगा। श्री अग्रवाल ने कोनी में ही पशुपालन विभाग के फार्म हाउस में पशुपालन और कुक्कुटपालन की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।  

क्रमांक-1268/राजेश

छत्तीसगढ़ में अब तक 801 बाल विवाह रोके गए

रायपुर, 22 जून 2017
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किए गए प्रयासों से अब तक 801 बाल विवाह रोके गये और चार प्रकरणों में बाल विवाह कराये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए संबंधित पुलिस थाने में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई। उपरोक्त रोके गये बाल विवाह में से 341  बाल विवाह वर्ष 2016-17 में तथा 460 बाल विवाह वर्ष 2017-18 में माह मई 2017 तक रोके गए हैं। बाल विवाह रोकने हेतु पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति व विकासखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है।
बाल विवाह रोकने के लिए राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों, जिला एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारियों, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारियों, जिला बाल संरक्षण अधिकारियों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों, एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं को 18 मार्च 2017 को जारी किए गए थे। 
क्रमांक-1281/चित्ररेखा

मुख्य सचिव से ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 22 जून 2017
 
मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड से आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में भारत (कोलकाता) स्थित ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर श्री ब्रूस बकनेल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने श्री बकनेल का स्वागत करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर संचालक वाणिज्य एवं उद्योग श्रीमती अलरमेलमंगई डी भी उपस्थित थी। 
क्रमांक-1286/सुदेश

जीएसटी के लिए नामांकन प्रक्रिया 25 जून से पुनः प्रारंभ

रायपुर, 22 जून 2017

 जीएसटी के लिये नामांकन की प्रक्रिया 25 जून 2017 से पुनरू प्रारंभ की जा रही है। नामांकन की यह प्रक्रिया अगले तीन महीने तक उपलब्ध रहेगी। जो व्यवसायी अब तक नामांकन नहीं करा पाये हैं वो जीएसटीएन के जरिये नामांकन करा सकते हैं। व्यवसायियों को जारी प्रोविजनल आई डी ही उनका जीएसटिन होगा। जिन व्यवसायियों ने एआरएन प्राप्त कर लिया है वे 27 जून से जीएसटी की वेबसाइट से अपना प्रोविजनल रिजस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी व्यवसायी द्वारा नामांकन फॉर्म अधूरा भरा गया है तो वह भी 27 जून के बाद जीएसटी पोर्टल पर लॉगिन कर नामांकन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। जिन करदाताओं द्वारा नामांकन फॉर्म सभी जानकारी सहित भरकर सेव कर लिया गया है लेकिन डिजिटल हस्ताक्षर या ई.साईन इत्यादि द्वारा पूर्ण कर जमा नहीं किया गया है उन्हें भी 27 जून के बाद सुधारा जा सकेगा। गलत होने पर जानकारी रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजी जायेगी।
     यदि कोई व्यवसायी वर्तमान कर प्रणाली में रजिस्टर्ड नहीं हैं और जीएसटी में रजिस्टर्ड होना चाहते हैं तो ऐसे व्यवसायी 25 जून 2017 से जीएसटी पोर्टल पर नये रिजस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।  

                                                                                                                              क्रमांक 1267/नितिन

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब तक 86 मिलीमीटर औसत वर्षा : सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में

रायपुर, 22 जुलाई  2017
 
छत्तीसगढ़ में विगत एक जून अब तक  86.4 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गयी है।  इस दौरान सबसे ज्यादा 257 मिलीमीटर बारिश सुकमा जिले में हुई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तर जिले में 188 मिलीमीटर, कोण्डागांव जिले में 172.6 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 150.7 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 112 मिलीमीटर, महासमुंद जिले मे 106.6 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 97.6 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 95.8 मिलीमीटर, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा)  में 94.3 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 88.8 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 87 मिलीमीटर, जशपुर जिले में 78.6 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 76.7 मिलीमीटर, कोरबा  जिले में 73.2 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 71.5 मिलीमीटर, बालोद जिले में 67.8 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 65.1 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 60.4 मिलीमीटर, बलौदाबाजार जिले में 57.9 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 57.8 मिलीमीटर, रायपुर जिले मंे 51.2 मिलीमीटर, दुर्ग जिले मंे 50 मिलीमीटर, बलरामपुर और, कोरिया  जिले मंे 40.5 मिलीमीटर, कबीरधाम जिले में 33.2 मिलीमीटर, सरगुजा जिले में 35.3 मिलीमीटर और मुंगेली जिले में 23.9 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। 
 
क्रमांक.1271/पाराशर

Raipur : 86 millimeter average rainfall in State : Maximum rainfall in Sukma district

Raipur, 22 June 2017 

Chhattisgarh recorded average rainfall of 86.4 millimeter since 1 June till date. Maximum rainfall of 257 millimeter has been recorded at Sukma district. Revenue and Disaster Management Department Mantralaya (Mahanadi Bhawan) based monitoring cell revealed that Bastar district recorded 188 mm rainfall, Kondagaon district 172.6 mm,  Bijapur district 150.7 mm, Raigarh district 112 mm, Mahasamund district 106.6 mm,  Janjgir district 97.6 mm, Dhamtari district 95.8 mm, South Bastar ( Dantewada) 94.3 mm,  Gariyabandh district 88.8 mm, Narayanpur district 87 mm, Jashpur district  78.6 mm, Kanker district 76.7 mm, Korba district 73.2 mm,  Bilaspur district 71.5 mm, Balod district 67.8 mm, Bemetara district  65.1 mm, Rajnandgaon district 60.4 mm, Balodabazar district 57.9 mm,  Surajpur district 57.8 mm, Raipur district 51.2 mm, Durg district 50 mm,  Balrampur and Korea districts 40.5 mm,  Kabirdham district 33.2 mm, Surguja district 35.3 mm and Mungeli district 23.9 mm.

1271/Parashar/Pradeep

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...