Tuesday, 30 May 2017

मुख्यमंत्री निवास पर एक जून को जनदर्शन स्थगित

रायपुर, 30 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विदेश प्रवास पर रहने के कारण रायपुर स्थित उनके निवास में गुरूवार 01 जून को आम जनता से मुलाकात का साप्ताहिक कार्यक्रम जनदर्शन नहीं होगा। मुख्यमंत्री 28 मई से विदेश प्र्रवास पर हैं।  
  क्रमांक-962/सोलंकी

पूंजी निवेश के लिए छत्तीसगढ़ एक आदर्श राज्य: डॉ. रमन सिंह : दक्षिण कोरिया की कम्पनी के साथ छत्तीसगढ़ का व्यापारिक समझौता

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुआ एमओयू
दक्षिण कोरिया की कम्पनी छत्तीसगढ़ में मोबाइल फोन उद्योग
के लिए करेगी 130 करोड़ रूपए का निवेश
    रायपुर, 30 मई 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित कार्यक्रम में निवेशक सम्मेलन में दक्षिण कोरिया की कम्पनी ‘सुंग हा टेलीकॉम’ और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच एक व्यापारिक समझौता हुआ। इस समझौते (एमओयू) के अनुसार सुंग हा टेलीकॉम द्वारा छत्तीसगढ़ में मोबाइल फोन उपकरणों के निर्माण के लिए 130 करोड़ रूपए (लगभग दो करोड़ अमेरिकन डालर) का पूंजीनिवेश करते हुए अपना उद्योग लगाया जाएगा। अगले वर्ष 2018 में इस उद्योग के शुरू होने की संभावना बतायी गयी है।
    डॉ. रमन सिंह ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ औद्योगिक पूंजी निवेश की दृष्टि से एक आदर्श राज्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक-इन-इंडिया’ की भावना के अनुरूप दक्षिण कोरिया के निवेशकों को छत्तीसगढ़ उद्योग स्थापना के लिए आमंत्रित किया।     डॉ. सिंह ने कहा- सक्रिय, संवेदनशील, लोक हितैषी और उद्योग हितैषी शासन व्यवस्था, कुशल मानव संसाधन, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण और उद्योग स्थापना में कम लागत, छत्तीसगढ़ की विशेषता है। व्यापार व्यवसाय को आसान बनाने के लिए इज ऑफ डुइंग बिजनेस में छत्तीसगढ़ भारत की अग्रिम पंक्ति का राज्य है। नया रायपुर भारत के एक स्थापित स्मार्ट सिटी के रूप में तेजी से उभर रहा है, जहां विश्व स्तरीय अधोसंरचनाओं का भी तीव्र गति से विकास हो रहा है। निवेशक छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाकर विकास की नयी राह में बढ़ सकते हैं और भारत तथा छत्तीसगढ़ के विकास में भी अपना योगदान दे सकते हैं। मुख्यमंत्री ने अपने उदबोधन में नया रायपुर सहित रेल्वे अधोसंरचना, बस्तर अंचल के विकास, राज्य में संचार क्रांति योजना के तहत 45 लाख युवाओं और महिलाओं को स्मार्ट फोन देने की तैयारी सहित छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे कार्यों के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार के बिजनेस मिशन के इस प्रवास का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और कोट्रा कम्पनी के सहयोग से किया गया। निवेशक सम्मेलन में कार्पोरेट समूहों और प्रवासी भारतीयों को मिलाकर 100 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए। सम्मेलन के प्रारंभ में कोरिया गणतंत्र स्थित भारत के राजदूत श्री विक्रम दोराई स्वामी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने निवेशकों को विगत कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री के उदबोधन के पहले छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड ने एक प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने इसमें निवेश के विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। वाणिज्य तथा उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एन. बैजेन्द्र कुमार ने छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश से व्यवसाय की दृष्टि से होने वाले लाभ के बारे में एक वीडियो फिल्म के जरिए जानकारी दी, जिसकी सभी लोगों ने सराहना की। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह ने राज्य के औद्योगिक वातावरण और पूंजी निवेश की संभावनाओं पर एक प्रस्तुतिकरण दिया।
    मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मोबाइल उद्योग के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर सुंग हा टेलीकॉम कम्पनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मोक लिम हान ने और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) के प्रबंध संचालक श्री सुनील मिश्रा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, वाणिज्य और उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एन. बैजेन्द्र कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, उद्योग विभाग के संचालक श्री कार्तिकेय गोयल, छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एलेक्स पॉल मेनन और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज वहां की प्रतिष्ठित कम्पनी कोट्रा के आमंत्रण पर उनके मुख्यालय भी गए, जहां कम्पनी के अध्यक्ष और सीईओ श्री जाएहोंग किम ने डॉ. सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया।   

      क्रमांक-958/स्वराज्य

Dr. Raman Singh woos investors during Chhattisgarh Investors Seminar in Seoul, South Korea



Government of Chhattisgarh signed MoU with Sung Ha Telecom worth INR 120 Cr for setting up of Mobile manufacturing unitin Naya Raipur

Raipur, 30 May 2017

 In the line to promote manufacturing in different sectors in Chhattisgarh and Make in India initiative, as part of State’s global outreach strategy, the State delegation led by Chief Minister visited Seoul, South Korea wherein the State delegation has met several top notch corporates, business houses.
Government of Chhattisgarh has organized a business mission in collaboration with KOTRA and CII. The business mission was held at KOTRA office in Seoul wherein more than 100 business corporates and NRIs participated in the Chhattisgarh Investors Seminar. Shri VikramDoraiswami, Ambassador of India in Republic of Korea gave the opening remarks at the seminar and highlighted Chhattisgarh achievements of last several years. Shri Won Sok Yun, Executive Vice President, Business Information & Trade, KOTRA gave the address at the seminar.
Shri N Baijendra Kumar, Additional Chief Secretary to Chief Minister and Commerce & Industries, Government of Chhattisgarh gave the address during the Chhattisgarh Investors Seminar here in Seoul. Mr. Baijendra Kumar also presented the Advantage Business Chhattisgarh video which was well received and appreciated in terms production values and providing comprehensive information about state’s strength and evolving opportunities. Shri VivekDhand,Chief Secretary, Government of Chhattisgarh gave the presentation on Advantage Chhattisgarh: ACredible Launch pad for business to the audience and highlighted sectors for investments in Chhattisgarh in sunrise sectors like IT/ ITeS, electronics, food processing, engineering, manufacturing, Solar Equipment Manufacturing among others discussed with the delegation. The presentation was very much applauded and appreciated by the investors.
Shri Aman Kumar Singh, Principal Secretary to Chief Minister and IT, Government of Chhattisgarh gave the presentation on Naya Raipur & Smart City. Shri Singh highlighted on investment opportunities in Naya Raipur to the dignitaries.
In the investment seminar, Hon’ble Chief Minister addressed audience and showcased Chhattisgarh in a significant manner and provided the brief about Chhattisgarh key infrastructure projects and invited corporates from South Korea to visit Chhattisgarh and explore business opportunities in the State. Dr. Singh address have been highly applauded and got the standing ovation at the seminar. Dr. Singh also emphasized on the Industrial areas development, Naya Raipur, Railways, Infrastructure and development in Bastar region. Dr. Singh also informed investors about recently launched SKY scheme in which 45 lakhs smart phones will be distributed to youth and women in the State. Also emphasized that there is a huge untapped market in Chhattisgarh and investors should look forward to full filling that.
            Shri Ramesh Agrawal, Chairman CII Chhattisgarh State Council gave the vote of thanks at the event. Before the seminar, Dr. Raman Singh also met Shri VikramDoraiswami, Ambassador of India in Republic of Korea and Shri Jaehong Kim, CEO, KOTRA and discussed on opportunities and Chhattisgarh potential. During the day, the State Government has also signed MoU with Sugh Ha Telecom for mobile manufacturing in Naya Raipur worth INR 120 Cr. Shri Sunil Mishra, Managing Director, Chhattisgarh State Industrial Development Corporation signed MoU on behalf of State Government and Shri Mok Lim Han, CEO singed on behalf of Sung Ha Telecom.
The State delegation had a one to one meeting with the representatives of MBON Corporation; Doosan Heavy Industries Ltd.; Sung Ha Telecom; Dasol E&C; MECEN IPC Company Ltd.; Perfec Clean Energy; ChunbukTechnopark; GIC Holding; RIST; Redox; Space Group; Safe Food Corporation; World Proton Corporation and MECEN IPC Company Ltd. The companies has assured the State delegation on their future visit to Chhattisgarh. The State delegation also had one to one meeting with Indian delegates residing in South Korea.
Korean companies also separately had one to one meetings with the owners of Mahendra Sponge & Power Ltd.; Godavari Power &Ispat Ltd.; Beekey Engineering Corporation; Inglobal Resources; Simplex Casting Pvt. Ltd. and Real Power Pvt. Ltd.
Shri VivekDhand, Chief Secretary, Government of Chhattisgarh; Shri N Baijendra Kumar, Additional Chief Secretary to Chief Minister and Commerce & Industries; Shri Aman Kumar Singh, Principal Secretary to Chief Minister and IT, Shri Sunil Mishra, Managing Director, CSIDC; Shri Kartikeya Goel, Director Industries; Shri Alex Paul Menon, CEO, CHiPS; Shri R S Toppo, Director, DPR, Government of Chhattisgarh; Smt. Nita Karmarkar, Regional Director, CII; Shri Hitesh Tekchandani, Chhattisgarh State Head and ShriPrabhat Kumar from Ernst & Young LLP were present during the Chhattisgarh Investor Seminar and the one to one meetings.
Sr.No. 958

मुख्यमंत्री का दक्षिण कोरिया की कम्पनी में आत्मीय स्वागत

रायपुर, 30 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान आज सियोल में वहां की प्रतिष्ठित कम्पनी कोट्रा के आमंत्रण पर उनके मुख्यालय पहुंचे। कम्पनी के अध्यक्ष और सीईओ श्री जाएहोंग किम ने उनका गर्मजोशी से आत्मीय स्वागत किया।   

   क्रमांक-959/स्वराज्य

मुख्यमंत्री ने दक्षिण कोरिया में निवेशकों के सम्मेलन को सम्बोधित किया

रायपुर, 30 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सियोल में आयोजित निवेशक सम्मेलन में दक्षिण कोरिया के उद्यमियों और निवेशकों को संबोधित किया। डॉ. सिंह ने उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ‘मेक-इन-इंडिया’ नीति के तहत छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश की संभावनाओं की जानकारी दी। डॉ. सिंह ने कहा- छत्तीसगढ़ की शांतिपूर्ण वातावरण में उद्योगों के विकास की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को रोजगार और स्थानीय कच्चे माल के वैल्यू एडिशन से भी जोड़ा है। सम्मेलन का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से ‘कोरिया ट्रेड-इनवेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी’ के मुख्यालय में किया गया। निवेशक सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने वहां के निवेशकों के साथ अलग-अलग मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, अपर मुख्य सचिव श्री एन. बैजेन्द्र कुमार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। 

     क्रमांक-.955/स्वराज्य

Chief Minister addresses Investors' Meet in South Korea

Raipur, 30 May 2017


 Chief Minister Dr. Raman Singh today addressed a huge gathering of investors from South Korea in the capital Seoul. He gave a detailed presentation of Prime Minister Mr. Narendra Modi's 'Make In India' policy and immense possibilities of investment opportunities in Chhattisgarh. Chief Minister Dr. Raman Singh said that environment is peaceful and conducive for large-scale investments. Raw material is abundantly available which gives value addition to the products. The conference was organized by the Confederation of Indian Industries (C.I.I.) at the head-quarter of 'Korea Trade-Investment Promotion Agency' in Seoul.
Dr. Raman Singh led Chhattisgarh delegation met investors separately and had detailed discussions. The delegation consisted of Chief Secretary Mr. Vivek Dhand,  Additional Chief secretary Mr. N. Baijendra Kumar,  Principal Secretary to Chief Minister , Mr. Aman Kumar Singh and senior officers of various departments were also present in the deliberations.

955/Swarajya/Pradeep    

मुख्यमंत्री की दक्षिण कोरिया के उद्यमियों से मुलाकात

रायपुर, 30 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने सियोल में दक्षिण कोरिया के उद्योगपतियों और पूंजी निवेशकों से मुलाकात की। इस अवसर पर सुंग ह टेलीकॉम कंपनी के प्रतिनिधियों ने नया रायपुर में मोबाईल निर्माण इकाई (मेन्युफेक्चरिंग प्लांट) स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक सहमति प्रदान की।

क्रमांक-.954/स्वराज्य

​ Chief Minister meets entrepreneurs of South Korea

Raipur, 30 May 2017

Chhattisgarh Government's delegation led by Chief Minister Dr Raman Singh today met entrepreneurs and capital investors of South Korea in Seoul. On the occasion, Seung Ha Telecom Company representatives gave consent in principle for establishing mobile manufacturing plant in Naya Raipur.

number-954/Swarajya/Sana

महिला सशक्तिकरण में छत्तीसगढ़ ने देश में बनाई अलग पहचान: श्रीमती रमशिला साहू : महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर आयोजित परिचर्चा में छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशिला साहू हुई शामिल

 रायपुर, 30 मई 2017

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक परिचर्चा में कहा- महिला सशक्तिकरण की दिशा में छत्तीसगढ़ ने पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
राज्य में लगभग 80 हजार महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा पूरक - पोषण आहार योजना, मध्यान्ह भोजन सहित राशन दुकानों का  सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। भारत का पहला वन स्टॉप सेंटर राज्य राजधानी रायपुर में प्रारम्भ हुआ। परिचर्चा में दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ललिता कुमारमंगलम् और छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने भी हिस्सा लिया।
श्रीमती रमशिला साहू ने परिचर्चा में छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, राज्य में महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देने के लिए प्रतिवर्ष 4 हजार से ज्यादा महिला जागृति शिविर आयोजित किए जाते हैं। छत्तीसगढ़ महिला कोष के जरिए महिला स्व - सहायता समूहों को सिर्फ 3 प्रतिशत ब्याज दर पर विभिन्न व्यवसायों के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। अभी तक 20 हजार से अधिक महिला स्व - सहायता समूहों को आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।
श्रीमती साहू ने कहा कि, देश की स्वतंत्रता के पश्चात समाज के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड घर की वरिष्ठ महिला के नाम पर जारी किए जा रहे हैं। त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में महिला एवं पुरूषों का अनुपात तुलनात्मक रूप से बहुत अच्छा है। हमारे यहां यह 991 अनुपात 1000 है, जबकि भारत का औसत अनुपात 940 है। इस अनुपात में और सुधार के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नोनी सुरक्षा योजना लागू की गई है, जिसमें गरीब परिवारों में बेटियों के जन्म पर प्रत्येक बेटी के नाम से पांच साल तक पांच-पांच हजार रूपए सरकार द्वारा बैंक में जमा किए जाते हैं। पंजीकृत बलिका का 18 वर्ष तक विवाह न होने एवं कक्षा 12 वीं तक शिक्षा पूर्ण होने पर उन्हें एक लाख रूपए देने का प्रावधान किया गया है। यह योजना अधिकतम दो बेटियों के लिए लागू है। 
क्रमांक-965/स्वराज्य

लोक निर्माण मंत्री ने किया विज्ञान महाविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन आडिटोरियम का निरीक्षण : अधिकारियों को निर्माण कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश

रायपुर, 30 मई 2017

लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज यहां शासकीय नागार्जुन स्नात्तकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन विशाल आडिटोरियम का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री मूणत ने निर्माणाधीन आडिटोरियम में ही अधिकारियों की बैठक लेकर कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की। श्री मूणत ने बिल्डिंग में लगने वाले फर्नीचर, डेकोरेशन के आईटम, फाल सिलिंग, इलेक्ट्रिसिटी, स्क्रीन प्रोजेक्टर, साऊण्ड सिस्टम, बोर्ड रूम, टेरेस, वी.आई.पी. लिफ्ट, डायनिंग रूम, बेसमेंट पार्किंग, वी.आई.पी. एंट्री आदि के बारे में विचार-विमर्श करते हुए बजट अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य शीघ्र पूर्ण करने कहा है। इस अवसर पर अधिकारियों ने निर्माण कार्य का प्रस्तुतिकरण भी दिया।
        विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस भव्य आडिटोरियम बिल्डिंग की क्षमता 1500 सीट की है। इसमें 2 अलग से कन्वेशनल हाल होंगे, जिसकी क्षमता 100 सीट व 60 सीट की है। 25-25 सीट के दो मीटिंग हाल, एक एक्जीविशन हाल तथा एक कफैटेरिया भी बनाना तय किया गया है। चार फ्लोर के इस बिल्डिंग के बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था होगी। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री अनिल राय, प्रमुख अभियंता श्री डी.के. प्रधान, अधीक्षण अभियंता श्री एन.के. जयंत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 
क्रमांक-968/कोसरिया

शालाओं की मॉनिटरिंग टेबलेट-पीसी के माध्यम से की जाएगी

 रायपुर, 30 मई 2017

स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ ऑनलाईन स्कूल मॉनिटरिंग सिस्टम (cosmos) की परियोजना तैयार की जा रही है। इसके माध्यम से विद्यालयों को प्रदाय की जाने वाली टेबलेट-पीसी का उपयोग कर डाटा संकलन और स्कूल प्रबंध की मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रभारी मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने आज मंत्रालय (महानदी भवन) में सूचना प्रौद्योगिकी की सशक्त समिति की बैठक में इस संबंध में चर्चा की।
     स्कूल शिक्षा सचिव श्री विकास शील ने बताया कि भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा देश में एक यूनीफाईड डिजिटल स्थापित किया जाए। इसके तहत शाला प्रबंधन का सुदृढ़ीकरण, शालाओं में डाटा संधारण और पेपर लेस करना स्कूल शिक्षा से संबंधित डाटा सुलभ रूप से समस्त उपयोगकर्ता को उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आवश्यक अतिरिक्त डाटा संग्रहण के लिए सभी विद्यालयों को एक-एक टेबलेट पीसी प्रदान किया जाएगा और इस व्यवस्था के स्थापित होने पर शाला स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी टेबलेट पीसी के माध्यम से राज्य स्तर पर ऑनलाईन प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि यूनीफाईड डिजिटल सिस्टम के लिए छत्तीसगढ़ ऑनलाईन स्कूल मॉनिटरिंग सिस्टम (cosmos) को बेस मॉडल के तौर पर राज्य में उपयोग किया जाएगा। इसके तहत राज्य के 48 हजार 758 शालाओं को एक-एक टेबलेट पीसी प्रदान किया जाएगा। साथ ही मॉनिटरिंग के लिए सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत 2703 स्कूल के स्त्रोत समन्वयकों को एक-एक टेबलेट प्रदाय किया जाएगा।
    इस परियोजना के आधार पर तीन आधारभूत डाटा बेस तैयार किए जाएंगे, जिसमें विद्यालयों को डाटाबेस, विद्यार्थियों का और शिक्षकों का अलग-अलग डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इसके आधार शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता, नियुक्ति तिथि, वर्तमान पदस्थापना संधारित की जाएगी। स्कूल शिक्षा सचिव ने बताया कि विद्यालयों में बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति लेने का भी प्रावधान किया जा रहा है। जिससे की शिक्षक-विद्यार्थियों की निरंतरता और समय पर उपस्थिति की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। श्री विकास शील ने बताया कि राज्य के स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को वितरित किए जाने वाले स्कॉलरशिप की भी ऑनलाईन मॉनिटरिंग की जाएगी। इससे समय और संसाधनों की बचत होगी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा। बैठक में छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव श्री संजय शुक्ला, पंचायत सचिव श्री पी.सी. मिश्रा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री शहला निगार, सर्वशिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित है। 
क्रमांक-967/राठौर

प्रदेश के 243 श्रमिकों को मिली निःशुल्क सायकिल




रायपुर 30 मई 2017

 श्रम विभाग के छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल द्वारा वर्ष 2016-17 में प्रदेश उद्योंगों में कार्यरत अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के 243 श्रमिकों को निःशुल्क सायकिल प्रदान की गई है । इस पर छह लाख 34 हजार रूपये खर्च की गई है।  श्रम मंडल द्वारा  औद्योगिक संस्थानों में तीन वर्षों से कार्यरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के श्रमिकों को निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है। 

                                
  क्रमांक 961 सी.एल.










मानसून के जल्द आने का अनुमान : किसानों को खरीफ मौसम की खेती के लिए जरूरी प्रारंभिक तैयारी करने की सलाह : खाद-बीज की अग्रिम व्यवस्था करने से समय पर बोनी करने में होती है सहूलियत

रबी फसलों के कच्चे अवशेषों को खेतों की जोताई कर जमीन में दबाने का सुझाव
रायपुर, 30 मई 2017
भारतीय मौसम विभाग के इस साल मानसून के जल्दी आगमन के पूर्वानुमान को देखते हुए किसानों को खरीफ मौसम की खेती के लिए सभी जरूरी प्रारंभिक तैयारियां करने की सलाह दी गई है। कृषि वैज्ञानिकों और कृषि विभाग के अधिकारियों ने आज यहां इस संबंध में जारी विशेष कृषि बुलेटिन में खाद-बीज की अग्रिम व्यवस्था करने का सुझाव दिया है। कृषि वैज्ञानिकों ने इस बुलेटिन के जरिए किसानों से रबी फसलों की कटाई के बाद खेतों में बचे इन फसलों के अवशेषों नहीं जलाने की अपील विशेष रूप से की है। उन्होंने कहा कि खेतों की जोताई कर इन अवशेषों को जमीन में दबा देना चाहिए। इससे कृषि भूमि में जीवांश और पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ेगी।
    कृषि वैज्ञानिक ने कहा है कि खरीफ फसलों की बोनी के लिए खेतों और मेड़ों की साफ-सफाई करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो तीन दिनों में प्रदेश के कई स्थानों में बारिश हुई है। इन स्थानों में मानसून पूर्व की इस बारिश का उपयोग खेतों की अकरस जोताई करने में किया जाना चाहिए। अकरस जोताई करने से अंदर की मिट्टी बाहर आती हैं। मिट्टी में मौजूद हानिकारक कीड़ों के अण्डे, इल्ली, प्यूपा नष्ट हो जाते हैं। इसी प्रकार तेज धूप से फसलों को हानि पहुंचाने वाले अन्य जीवाणुओं को नुकसान पहुंचता है। इसके अलावा धूप में मिट्टी सूखकर भूर-भूरी हो जाती है। इससे अगली जोताई और बोआई करने में काफी सहूलियत होती है।
    कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की सभी कृषि साख सहकारी समितियों में खाद-बीज का भण्डारण किया जा चुका है। किसानों द्वारा खाद-बीज का अग्रिम उठाव भी किया जा रहा है। इन समितियों से खरीफ फसलों के लिए अल्पकालीन कृषि ऋण वितरित करने का कार्य एक अप्रैल 2017 से शुरू हो चुका है। 
क्रमांक-964/राजेश

छत्तीसगढ़ में इस बार के मानसून के दौरान 48 लाख हेक्टेयर में खेती करने का लक्ष्य : खरीफ मौसम 2017 के लिए कार्ययोजना तैयार

रायपुर, 30 मई 2017
राज्य शासन के कृषि विभाग द्वारा खरीफ मौसम 2017 के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाई गई है। इसमें विभिन्न फसलों की बोआई के साथ-साथ खाद-बीज के वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ में खरीफ मौसम में अनाज फसलों के अलावा दलहनी-तिलहनी फसलों की भी खेती होती है। इस मौसम में धान छत्तीसगढ़ की मुख्य फसल है। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में खरीफ मौसम 2017 में लगभग 48 लाख हेक्टेयर में विभिन्न फसलों की बोआई करने की तैयारी की गई है। इसमें से 37 लाख 50 हजार हेक्टेयर में धान, 2.25 लाख हेक्टेयर में मक्का, 1.05 लाख हेक्टेयर में अरहर, 1.40 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है। इनके अलावा अन्य दलहनी और तिलहनी फसलों तथा साग-सब्जी की खेती के लिए रकबा तय कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि किसानों को सात लाख 48 हजार क्विंटल प्रमाणित बीज वितरित करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। विभाग द्वारा छह लाख 72 हजार क्विंटल धान, छह हजार 735 क्विंटल मक्का, छह हजार 425 क्विंटल अरहर तथा 48 हजार 100 क्विंटल सोयाबीन बीज बांटने का कार्यक्रम बनाकर इन बीजों का भण्डारण कर लिया गया है।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि किसानों को खरीफ फसलों के लिए पांच लाख 25 हजार मीटरिक टन यूरिया, दो लाख 50 हजार मीटरिक टन डीएपी, 80 हजार मीटरिक टन एनपीके, 60 हजार मीटरिक टन एमओपी तथा एक लाख 10 हजार मीटरिक टन एसएसपी खाद बांटने की तैयारी कर ली गई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार खरीफ मौसम 2017 में किसानों को लगभग तीन हजार दो सौ करोड़ रूपए का अल्पकालीन कृषि ऋण वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में किसानों को ऋण बांटने का काम एक अप्रेल 2017 से शुरू हो चुका है।  
क्रमांक-963/राजेश

हमर छत्तीसगढ़ योजना : भ्रमण के साथ ही योजनाओं की बारीकियां सीख रहे हैं पंच-सरपंच

हमर छत्तीसगढ़ योजना में भ्रमण पर आए पंचायत प्रतिनिधियों को
विषय विशेषज्ञ देते हैं जानकारी
समूह चर्चा में पंच-सरपंच करते हैं गांव की समस्याओं पर बातचीत
रायपुर. 30 मई 2017

 हमर छत्तीसगढ़ योजना पंचायत प्रतिनिधियों के लिए रायपुर और नया रायपुर के भ्रमण के साथ ही सरकार की योजनाओं को समझने का अच्छा मंच साबित हो रहा है। दो दिवसीय अध्ययन भ्रमण के दौरान विषय विशेषज्ञ और अधिकारी पंच-सरपंचों को दोनों दिन यहां विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। समूह चर्चा के जरिए पंचायत प्रतिनिधि योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याएं साझा करते हैं। जानकारों से सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं और शंकाओं का समाधान करते है।
हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत इन दिनों बस्तर संभाग के पांच जिलों के 476 पंच-सरपंच राजधानी रायपुर के अध्ययन भ्रमण पर आए हुए हैं। इनमें कोंडागांव के 156, बस्तर के 129, कांकेर के 125, बीजापुर के 57 और दंतेवाड़ा के नौ पंचायत प्रतिनिधि शामिल हैं। उन्होंने अध्ययन प्रवास के पहले दिन कल मंत्रालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, फाइव-डी इमर्सिव डोम और पुरखौती मुक्तांगन देखा। आवासीय परिसर में अलग-अलग प्रशिक्षण सत्रों में उन्हें अनेक योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान वरिष्ठ पर्यटन अधिकारी श्री अजय श्रीवास्तव ने प्रदेश के पर्यटन स्थलों और वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया।

स्वच्छ भारत मिशन के राज्य सलाहकार श्री पुरूषोत्तम पंडा ने शौचालय निर्माण और गांवों में साफ-सफाई रखने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को प्रेरित किया। सुश्री एलिस लकड़ा ने पेसा (Panchayat Extension in Scheduled Areas), पंचायत विभाग के विकास विस्तार अधिकारी श्री जे.के. मिश्रा ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्व-सहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए शासन द्वारा दी जा रही मदद, आम आदमी जीवन बीमा योजना, मुख्यमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा नोनी योजना के बारे में विस्तार से बताया। सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री विजय साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी।
अध्ययन भ्रमण के दूसरे दिन पंचायत प्रधिनिधियों ने आज जंगल सफारी, साइंस सेंटर और छत्तीसगढ़ विधानसभा देखा। समूह चर्चा के दौरान उन्हें विशेषज्ञ श्री निर्मल प्रसाद ने नवा बिहान तथा श्रीमती विजया राय चौधरी और महिला एवं बाल विकास विभाग की उपसंचालक श्रीमती किरण सिंह ने महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान अपर विकास आयुक्त एवं हमर छत्तीसगढ़ योजना के नोडल अधिकारी श्री सुभाष मिश्रा ने अध्ययन भ्रमण एवं योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। 
क्रमांक-..960/कमलेश

रायपुर : ढौर छुईया नहर मरम्मत के लिए 3.06 करोड़ रूपए स्वीकृत

रायपुर, 30 मई 2017
राज्य शासन द्वारा दुर्ग जिले में तांदुला जलाशय परियोजना के अंतर्गत ढौर छुईया माइनर नहर की मरम्मत और लाईनिंग के लिए तीन करोड़ छह लाख रूपए मंजूर किया गया है। नहर मरम्मत से 120 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा मिलेगी और इसका पूर्ण रूपांकित क्षमता 357 हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी। जल संसाधन विभाग ने प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दिया है। 
 क्रमांक-956/काशी

रायपुर : फरसरा एनीकट के लिए 1.53 करोड़ रूपए से ज्यादा राशि मंजूर


रायपुर, 30 मई 2017

राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा बस्तर जिले के बकावण्ड विकासखण्ड में मारकण्डी नदी पर फरसरा एनीकट योजना के निर्माण के लिए एक करोड़ 53 लाख 47 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना से निस्तार, भू-जल संवर्धन और किसानों को उनके स्वयं के साधन से 50 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ मौसम में और 30 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी मौसम में सिंचाई सुविधा मिलेगी। 

 क्रमांक-957/काशी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...