Wednesday, 28 June 2017

आचार्य जी की 50 साल की तपस्या मानवता के लिए: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रूड़ी संयम स्वर्ण महोत्सव में शामिल हुए

महोत्सव की स्मृति में होगा नया रायपुर में चौक का नामकरण 
रायपुर, 28 जून 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी जैन तीर्थ स्थल पर आयोजित संयम स्वर्ण महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रूड़ी भी मुख्यमंत्री के साथ रहे। जैन समाज के प्रमुख संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दीक्षा ग्रहण करने के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित इस महोत्सव में डॉ. रमन सिंह ने आचार्य जी से प्रदेश एवं देश की जनता की सुख समृद्धि, खुशहाली और शांति के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित संतों और मुनियों सहित अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी का 50 वर्षों का कठोर तप मानव के कल्याण और मानवता के लिए है। इस महोत्सव से भारत की प्राचीन ऋषि परम्परा को जीवंत करने की भी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने आचार्य श्री विद्यासागर जी को नमन करते हुए कहा कि ऐसे संतों की चरण-धुलि से डोंगरगढ़ ही नहीं बल्कि छŸाीसगढ़ की धरा पवित्र हो गई है और ऐसे महान संत की दीक्षा दिवस पर महोत्सव की शुरूआत छŸाीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छŸाीसगढ़ में गौ संवर्धन के लिए विशेष अभियान चलाने और गौ शालाओं के निर्माण के लिए भूमि चिन्हांकित करने जल्द ही कार्ययोजना तैयार करने की भी बात कही। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 50वें दीक्षा दिवस महोत्सव संयम स्वर्ण महोत्सव की स्मृति में नई राजधानी क्षेत्र नया रायपुर के मार्ग पर किसी चौक का नामकरण करने की भी घोषणा की। 

मुस्कुराते-आशीर्वाद देते कष्ट का अहसास भुलाना भी श्रेष्ठ तपस्या - डॉ. रमन सिंह
    मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य श्री ने बिना वó, बिना चप्पल, बिना किसी सांसारिक माया के अपनी दीक्षा के 50 वर्ष मानवता की सेवा में व्यतीत किए हैं। उन्होंने कहा कि साधारण मनुष्य थोड़ी देर भी बिना चप्पल के पैदल भूमि पर नहीं चल सकता। थोड़ी दूर चलने पर उसके पैरों में कंकड़-कांटे गडने से दर्द का अहसास होने लगता है। मुख्यमंत्री ने कहा इसके बावजूद आचार्य श्री विद्यासागर जी ने बिना वó, बिना चप्पलों के गर्मी, सर्दी, बरसात सभी मौसमों में लगातार पैदल चलकर मानव कल्याण के लिए अपने जीवन के 50 वर्ष समर्पित किए हैं। दर्द में भी मानव कल्याण का सुखद अहसास समाहित करते हुए पल-पल मुस्कुराने और लोगों को अपना आशीर्वाद देने का काम कोई महान संत ही कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा जीवन में तपस्या से ही मानव धर्म की रक्षा हो सकती है और आचार्य श्री विद्यासागर जी जैसे संतों और महा पुरूषों से ही आने वाली पीढ़ियां संयम, धैर्य और मानवता का ज्ञान प्राप्त ले सकती है। 
आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने दी स्वाबलंबी बनाने की सीख  - डॉ. रमन सिंह
    मुख्यमंत्री ने कहा गरीबों, और अंतिम पंक्ति के लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए उन्हें सम्मान पूर्वक स्वाबलंबी बनाने की सीख राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के बाद जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी ने दी है और अब हम सब को उनकी इस सीख पर अमल करते हुए गरीबों को भी समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के प्रयास तेज करने होंगे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान एक विधवा महिला के जीवन प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि संतों की वाणी से मिले ज्ञान, उनके संस्कार और मार्गदर्शन से ही व्यक्ति की सोच में सकारात्मक परिवर्तन आता है और यह परिवर्तन उसका जीवन बदल देता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ही वे एक पारिवारिक कलह से पीड़ित महिला से मिले। उस महिला ने आचार्य जी के संस्कार और मार्गदर्शन से स्वयं को स्वाबलंबी बनाने का प्रण किया था। उन्होंने बताया कि आज वह महिला हथकरघा चलाना सीखकर अपने और अपने परिवार का सम्मानपूर्वक भरण-पोषण कर रही है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी की तरफ से देश की खुशहाली
और शांति का आशीर्वाद लेने आया हूं - श्री राजीव प्रताप रूड़ी

        संयम स्वर्ण महोत्सव में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रूड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि वे देश की खुशहाली और शांति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद लेने दिल्ली से आए हैं। श्री रूड़ी ने कहा कि संतों का मानव और मानवता की सेवा का तरीका राजनैतिक लोगों से थोड़ा अलग होता है। तपस्वी मानव संस्कृति सभ्यता, संस्कार और उसकी अस्मिता को बचाये रखने और विकास के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर देते हैं। उन्होेंने कहा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की स्वावलंबन की प्रेरणा  शायद पहले ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को मिल गई थी, इसीलिए उन्होंने युवाओं को हुनरवान बनाने कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया है। श्री रूड़ी ने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम से युवाआंे को इस तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं, ताकि वे सरलता से सम्मानपूर्वक काम करके अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर सकें।
हुनर से ही सरल, सुन्दर और कामयाब होता है जीवन - श्री रूड़ी
    केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि प्रशिक्षित, कुशल और हुनरमंद व्यक्ति ही अपने पैरों पर खड़ा होकर देश के विकास में सहभागी होता है। हुनरमंद व्यक्ति को रोजगार मिलने की गारंटी है और ऐसे व्यक्ति ही अपने जीवन में कामयाब होते है। जिससे उनका और उनके परिवार का जीवन सरल और खुशहाल हो जाता है। उन्होंने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से मुलाकात के दौरान आज के जमाने की कई बातों और विषयों पर चर्चा हुई और आचार्य जी ने इन विषयों पर आज के दौर के हिसाब से गंभीर प्रसांगिक तथा सकारात्मक टिप्पणी और सुझाव दिए हैं।
    केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ‘पढ़ोगे, लिखोगे तो बड़े आदमी बनोगे’ बचपन से ही हमे यह सिखाया जाता है। परन्तु ‘हुनरमंद बनोगे तो जीवन चला सकोगे’ यह ज्ञान हमे आज के दौर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज जैसे संतों से ही मिल सकता है। केन्द्रीय मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल के भव्य पंडाल की स्थापना किसी पढ़े लिखे पीएचडी डिग्री प्राप्त व्यक्ति का काम नहीं बल्कि यह एक साधारण से रोजी रोटी कमाने वाले हुनरमंद युवाओं के समूह का काम है। माईक चलाने वाला या कैमरे से आकर्षक फोटो खीचकर इस कार्यक्रम को देश दुनिया तक पहुंचाने का काम भी इन विधाओं में हुनरमंद लोग ही कर रहें है। ऐसे ही लोगों को खोज कर, चिन्हांकित कर उन्हें रोजगार से जोड़ने वाले कामों में प्रशिक्षित करना ही कौशल विकास कार्यक्रम का उद्देश्य है।
केन्द्रीय मंत्री ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
को बिहार राज्य आने का भी दिया न्यौता -

     केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री श्री राजीव प्रताप रूड़ी ने जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को अपने गृह राज्य बिहार में भी आने का न्यौता इस कार्यक्रम के मंच से दिया। उन्होंने कहा कि महान संतों के चरण जिस धरा पर पड़ते हैं वह तो धन्य हो ही जाती है साथ ही वहां के निवासियों को भी उनके सानिध्य का आशीर्वाद मिलता है। संतों के आगमन से क्षेत्र विशेष में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। संतों के संस्कारों, ज्ञान और मार्गदर्शन से सकारात्मक परिवर्तन होता है। केन्द्रीय मंत्री ने बिहार राज्य की 10 करोड़ जनता की ओर से आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को उनके अनुयायीयों सहित बिहार आने का आमंत्रण दिया।
    इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख, डोंगरगढ़ की विधायक श्रीमती सरोजनी बंजारे, राजगामी संपदा न्यास के पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल, राज्य उर्दु अकादमी के अध्यक्ष श्री अकरम कुरैशी, जैन समाज के संगठन पदाधिकारी श्री अशोक पाटनी, श्री प्रभात जैन, श्री विनोद जैन सहित बड़ी संख्या में जैनधर्मालंबी उपस्थित रहे। 


क्रमांक-1371/नागेश

डॉ. रमन सिंह आज करेंगे मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना के परीक्षा परिणामों की घोषणा : ‘चिप्स के फेसबुक पेज पर की जायेगी घोषणा’

‘रोजगार के अवसरों में वृद्धि के लिए राज्य शासन की अनूठी पहल’
रायपुर, 28 जून 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल गुरूवार 29 जून को शाम 5 बजे छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री युवा स्वावलम्बन योजना के तहत ‘चिप्स’ के फेसबुक पेज ChipsCgGov (चिप्ससीजीगॉव) पर शैक्षणिक सत्र 2016-17 के एमकेट परीक्षा के परिणाम घोषित करेंगे। उल्लेखनीय है कि एमकेट भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था है, जो स्नातक युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण देती है।
यह जानकारी छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एलेक्स पॉल मेनन ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वावलम्बन योजना के तहत राज्य सरकार ने उद्योगों की जरूरतों के अनुसार विद्यार्थियों का कौशल विश्लेषण कर उनकी क्षमताओं को विकसित करने का निर्णय लिया है। इस वर्ष लगभग 30 हजार विद्यार्थियों का मूल्यांकन कर 5 हजार को प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। वर्तमान में इस योजना मंे 12 हजार इंजिनियरिंग तथा गैर-इंजिनियरिंग विद्यार्थियों को शामिल किया गया हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थी के म्उचसवलंइसपजल का आकलन किया गया। एमकेट परीक्षा में बैंचमार्क नम्बर पाने वाले प्रथम क्रम के विद्यार्थियों को सीधे प्रतिष्ठित कम्पनियों में इंटरव्यू का अवसर मिलेगा। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर दिया जायेगा। बैंचमार्क नम्बर से कम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशिक्षण द्वारा प्रथम क्रम के विद्यार्थियों की तरह कौशल प्रदान कर रोजगार प्राप्त करने योग्य बनाया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा State Employability Report का विमोचन भी किया जायेगा।
राज्य में अनेक प्रमुख राष्ट्रीय शिक्षण संस्थानों जैसे- आई.आई.टी., एम्स, एन.आई.टी., एच.एन.एल.यू., ट्रिपल आई.टी, आई.आई.एम. आदि की उपस्थिति के कारण छत्तीसगढ़ ने स्वयं को देश में एजुकेशन हब के रूप में स्थापित कर लिया है। परन्तु राज्य के स्नातक विद्यार्थियों और रोजगार पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या के बीच अंतर है। इस अंतर को समाप्त करने के लिए राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना प्रारंभ की है। इससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो रही है।
यह देखा गया है कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवाओं के क्षेत्र में नियोक्ता रोजगार देने के पूर्व छात्रों को अपनी तकनीकी आवश्यकता के अनुरूप कौशल प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण देते हैं। इसी बात को ध्यान रखते हुए राज्य शासन ने उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप विद्यार्थियों की क्षमता विकास करने का निर्णय लिया है। श्री मेनन ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना के संचालन से राज्य की प्रतिभाओं को तकनीकी रूप से दक्ष करते हुए छत्तीसगढ़ की विश्वसनीयता स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे आने वाले समय में अनेक कम्पनियां रोजगार की अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ आने पर विचार करेंगी। इस परियोजना का महत्त्वपूर्ण लाभ यह है कि इससे राज्य में नए स्नातकों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। चयनित छात्रों को उद्योगों की मांग के अनुसार प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। राज्य शासन का प्रयास है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे छात्रों में से काम से अधिक से अधिक के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हों। इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षित जनशक्ति उपलब्ध होने से स्थानीय आईटी/आईटीईएस उद्योग को भी और अधिक गति मिलेगी। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों से अन्य विद्यार्थियों को भी तकनीकी कौशल बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी। 
क्रमांक-1369/स्वराज्य

मुख्यमंत्री से प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 28 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज रात यहां उनके निवास कार्यालय में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। इनमें सर्वश्री रवि मित्तल, राहुल देव, विनय कुमार तथा नितिन गौड़ शामिल थे। इन अधिकारियों को छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अकादमी के संचालक श्री एम.के. त्यागी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
    क्रमांक-1374/सोलंकी

जनदर्शन: मुख्यमंत्री आज मिलेंगे आम जनता से

रायपुर, 28 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल गुरूवार 29 जून को सवेरे 10 बजे यहां अपने निवास परिसर में आयोजित ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम में आम जनता से मुलाकात करेंगे।
क्रमांक-1375/स्वराज्य

Acharya Ji's 50 years of austerity was for humanity : Dr Raman Singh : Chief Minister Dr Raman Singh and Union Minister Mr. Rajeev Pratap Rudi attend 'Sanyam Swarna Mahotsav'

Square in Naya Raipur to be named in the memory of this 'Mahotsav'
Raipur, 28 June 2017


Chief Minister Dr Raman Singh attended the 'Sanyam Swarna Mahotsav' organized at Chandragiri Jain pilgrimage spot in Dongargarh area of Rajnandgaon district. On the occasion, Union Minister Mr. Rajeev Pratap Rudi also accompanied Chief Minister. In the event organized on completion of 50 years of Jain Acharya Shri Vidyasagar Ji Maharaj attaining 'Deeksha', Dr Raman Singh took blessings for peace prosperity and progress of state and the nation from Acharya ji. On the occasion, Chief Minister said in his address to the saints present in the event that the 50 difficult years of Acharya Shri Vidyasagar Ji was for human welfare and humanity. This 'Mahotsav' gives inspiration to keep the ancient tradition of saints alive. While offering regards to Acharye Shi Vidyasagar Ji, Dr Singh said that presence of such great saints has illuminated the land of Dongargarh and commencement of Mahotsav on 'Deekshant Diwas' has made the state of Chhattisgarh proud. On the occasion Chief Minister talked about special campaign for cow protection and action plan for marking land for construction of 'gaushala'. Chief Minister Dr Raman Singh also announced that a square in Naya Raipur will be named in the memory of Sanyam Swarna Mahotsav organized on 50th anniversary of 'Deeksha Diwas' of Acharye Shri Vidyasagar Maharaj.

I am here to take blessings of peace and prosperity for nation : Mr. Rajeev Pratap Rudi
In the Sanyam Swarna Mahotsav, Union Minister Mr. Rajeev Pratap Rudi said in his address- I came here from Delhi to take blessings of Jain Muni Acharya Mr. Vidyasagar ji Maharaj for peace and prosperity of the nation, on behalf of Prime Minister Mr. Narendra Modi. Mr. Rudi said that saints work for human and humanity in a different way than political leaders. Saints dedicate their entire life in conserving the human culture, civilization and its dignity. Prime Minister Mr. Modi had probably got inspiration from teachings of Acharya Vidyasagar ji Maharaj way before, which is why he started skill development programme for youth of nation. Mr. Rudi said that under skill development programme, youth are being provided training to become more employable so that they may become self-dependent and take care of their family in dignified manner. He told that during the meeting with Acharya Shri Vidyasagar Ji Maharaj, they discussed about various topics of modern times and Acharya ji gave serious relevant answers, positive remarks and suggestions on all those subjects.
In his address, Union Skill Development Minister (Independent Charge) Mr. Rajeev Pratap Rudi invited Jain Muni Acharya Mr. Vidyasagar Mr. Maharaj to visit his home state Bihar. He said that wherever these holy saints go that land becomes sacred and people there are blessed. Their visit illuminates the land with positive energy. On behalf of 10 crore people of Bihar state, Union Minister invited Acharya Shri Vidyasagar Ji and his followers to visit Bihar.
On the occasion, Vidhan Sabha Speaker Mr. Gaurishankar Agrawal, Vice- Chairman of 20-point programme implementation committee Mr. Khubchand Parakh, MLA Dongargarh Mrs. Sarojini Banjare, Ex-Chairman of Rajgami Sampada Nyas Mr. Santosh Agrawal, Chairman State Urdu Academy Mr. Akram Qureshi, Officials of Jain Samaj Sangathan Mr. Ashok Patani, Mr. Prabhat Jain, Mr. Vinod Jain and large number of people of Jain community were present.
number-1371/Nagesh/Sana

नये आईटीआई अब केन्द्रीय विद्यालयों की तर्ज पर खुलेंगे: श्री राजीव प्रताप रूड़ी : अब देश भर में आईटीआई की भी होगी ब्रांडिंग

केन्द्रीय मंत्री ने की युवाओं के कौशल विकास के लिए रमन सरकार की तारीफ
मनोरा, दुलदुला, बतौली और ओरछा में भी आई.टी.आई. खोलने का प्रस्ताव मंजूर
रायपुर, 28 जून 2017


केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री श्री राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा है कि देश में अब नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई)केन्द्रीय विद्यालयों के तर्ज पर खोले जाएंगे। श्री रूड़ी आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ प्रदेश सरकार के कौशल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।
श्री रूड़ी ने बैठक में बताया कि केन्द्र सरकार ने देश भर में आईटीआई की ब्रांडिंग का निर्णय लिया है। ताकि उनकी युवाओं में कौशल उन्नयन की दृष्टि से आईटीआई की लोकप्रियता बढ़ सके। विगत लगभग 68 वर्षो में पहली बार आईटीआई के लिए प्रतीक चिन्ह (लोगो) बनाया गया है। श्री रूड़ी ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए चलाये जा रहे प्रकल्पों की प्रशंसा की है। उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जिसने वर्ष 2013 में कानून बनाकर 14 वर्ष से 45 वर्ष तक आयु समूह के युवाओं को कौशल विकास का अधिकार दिया है। इसके अन्तर्गत राज्य सरकार ने वर्ष 2015-16 से अब तक कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए 400 करोड़ रूपए की फंडिंग की है। बैठक में प्रदेश के कौशल विकास मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड और कौशल विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रेणुजी पिल्ले सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। प्रमुख सचिव श्रीमती रेणुजी पिल्ले ने कौशल विकास गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण दिया।
श्री रूड़ी ने कहा देश भर में लगभग 13 हजार आईटीआई हैं। इनमें से 3 हजार सरकारी हैं। हमारा प्रयास है कि निकट भविष्य में सभी आईटीआई गुणवत्ता की दृष्टि से बेंच मार्क साबित हांे। अब आईटीआई की परीक्षाएं ऑनलाइन भी करवायी जा रही हैं और रिजल्ट तत्काल दिये जा रहे है। श्री रूड़ी ने इस बात पर खुशी जतायी कि छत्तीसगढ़ के लगभग सभी विकासखण्डों में राज्य सरकार ने आईटीआई की स्थापना कर ली है। इनमें 172 सरकारी और 101 प्राईवेट आईटीआई हैं। राज्य में सरकारी और निजी क्षेत्र में संचालित आईटीआई का अनुपात अन्य राज्यों की तुलना में अच्छा है। केवल चार विकासखण्ड ऐसे हैं जहां आईटीआई खोलना बाकी है।
श्री रूड़ी ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आग्रह पर आदिवासी बहुल जशपुर जिले के मनोरा, दुलदुला जिला सरगुजा के बतोली, और जिला नारायणपुर के ओरछा में आई.टी.आई जल्द खोलने की स्वीकृति तुरन्त प्रदान कर दी। बैठक में बताया गया कि राज्य निर्माण के समय वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ में 44 शासकीय आई.टी.आई थे, जबकि आज की स्थिति में इन संख्या 172 हो गयी है। वहीं वर्ष 2000 में 29 निजी आई.टी.आई थे, जिनकी संख्या अब 101 हो गयी है। श्री रूड़ी ने कहा- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत भी छत्तीसगढ़ में युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए सराहनीय कार्य हो रहे है। सभी 27 जिलों में लाईवलीहुड कॉलेजों के जरिए भी युवाओं को जन जीवन से जुड़े छोटे लेकिन महत्वपूर्ण और उपयोगी व्यवसायों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने आईटीआई और कौशल उन्नयन केन्द्रों तथा लाईवलीयहुड कॉलेजों में प्रशिक्षको के प्रशिक्षण की जरूरत पर भी बल दिया और कहा कि इसके लिए भी केन्द्र सरकार गम्भीरता से प्रयास कर ही है।
श्री रूड़ी ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं के कौशल उन्नयन के महत्व को देखते हुए लगभग ढाई साल पहले इसके लिए अलग से कौशल विकास मंत्रालय का गठन किया और इस मंत्रालय को 30 हजार करोड़ रूपए का बजट दिया। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए हमारे मंत्रालय में 12 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। श्री रूड़ी ने बताया कि इसमें से 25 प्रतिशत राशि राज्य सरकारों को शत-प्रतिशत अनुदान के रूप में दी जा रही है। राज्य सरकार इसे अपनी स्थानीय जरूरतों के अनुसार अपने हिसाब से खर्च कर सकती हैं।
केन्द्रीय मंत्री के समक्ष प्रस्तुतिकरण में राज्य सरकार के कौशल विकास विभाग की ओर से बताया गया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनाओं के तहत जहां अलग-अलग सेक्टरों में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाता के रूप में 2646 संस्थाएं पंजीकृत हैं। इनमें से 1804 कार्यरत हैं। इनमें वर्ष 2016-17 में एक लाख से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। इन्हें मिलाकर तीन लाख 57 हजार युवाओं को प्रशिक्षण जा चुका है। विशेष वर्गो के हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए भी प्रयाश किए जा रहे हैं इसके अन्तर्गत 3416 जेल बंदियों सहित विशेष पिछड़ी जनजातियों के 3099 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। विधवा तथा परित्यक्त 1781 महिलाओं को और 71 ट्रांस जेंडरों को भी कौशल प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं। कम्प्यूटर हार्डवेयर, राजमिस्त्री, नर्सिंग, वस्त्र निर्माण (गारमेंट मेकिंग) ब्यूटी पार्लर, कृषि, ऑटोमोटिव रिपेयरिंग प्लास्टिक इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण जारी है। श्री रूड़ी ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को छत्तीसगढ़ के सरकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में ट्रेड्स की संख्या बढ़ाने का भी आश्वासन दिया। 

क्रमांक-1359/स्वराज्य

New I.T.Is will be opened like Kendriya Vidyalaya : Rajiv Pratap Rudy : Union Minister appreciates Skills' Development of State Government

                                    Branding of institutes in entire country soon                                   
Raipur, 28 June 2017 


 Union Skills' Development Minister Mr. Rajiv Pratap Rudy today said that Industrial Training Institutes (I.T.Is) will be opened on the lines of Kendriya Vidyalayas (K.Vs). Mr. Rudy was reviewing the functioning of State Skills' Development Department along with Chief Minister Dr. Raman Singh. The Union Minister revealed that the authorities had decided to brand I.T.Is. The main aim is to popularize the institutes. For the first time in 68 years Logo had been made for ITIs.
The Union Minister appreciated the steps taken to improve the skills of youth. He said that Chhattisgarh is the first State in the country which gave the Right for Skills' Development to the citizens in the age-group of 14 years-45 years in the year 2013. The State Government had allocated Rs 400 crore funds for Skills Development Training programmes in the year 2015-2016. State Skills Development Minister Mr. Premprakash Pande, Chief Secretary Mr. Vivek Dhand and several senior officers were also present.
Mr. Rudy said that there are about 13 thousand ITIs in the entire country out of which 3 thousand are Government institutes. Efforts are being made to categorize the institutes on the basis of their quality. The examinations are being held Online and the results are declared instantly. He expressed his satisfaction that Dr. Raman Singh's Government had opened the institutes in all the development blocks in Chhattisgarh. There are 172 State Government institutes and 101 private institutes.  There are only four development blocks where there are no ITIs in the State.
The Union Minister appreciated that the Prime Minister Skills Development  Programme and Chief Minister Skills Development  programmes are being implemented efficiently in Adivasi-dominated Jashpur district's- Manora, Dhuldhula, Surguja district's -Batoli and Narayanpur district's Orchha. Youth are being trained in vocational courses in 27 Livelihood Colleges of the State. In a detailed presentation the Department officials said that there are 2646 registered institutes giving vocational training in several trades. About 1800 are functioning.  One lakh youth had been trained in various vocations in the year 2016-2017. Three lakh 57 thousand youth had been trained in various courses till date. About 1781 widows and destitute women and 71 transgenders had been provided with vocational training in various trades. The courses include computer hardware, masonry, nursing, garments making, beauty parlor, agriculture, automotive repairing plastic engineering and many others. Mr. Rudi assured Dr. Raman Singh that the number of trades will be increased in ITIs in Chhattisgarh soon.
1359/Swarajya/Pradeep

फोटो : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सवेरे अपने निवास में केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री श्री राजीव प्रताप रूड़ी का आत्मीय स्वागत किया..

रायपुर, 28 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सवेरे अपने निवास में केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री श्री राजीव प्रताप रूड़ी का आत्मीय स्वागत किया। श्री रूड़ी नई दिल्ली से इंडिगो की नियमित उड़ान से स्वयं पायलट की भूमिका में विमान चलाते हुए रायपुर पहुंचे। 

रायपुर : राज्यपाल श्री टंडन से राज्य योग आयोग के अध्यक्ष ने की सौजन्य भेंट : स्कूलों के लिए अलग से योग पाठ्यक्रम तैयार होगा

रायपुर, 28 जून 2017

राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने श्री अग्रवाल को योग के प्रचार-प्रसार के लिए बेहतर कार्य करने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी।  श्री अग्रवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर राज्य में 50 लाख से अधिक लोगों ने योग किया। यह रिकार्ड गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने बताया कि आयोग द्वारा आम जनता के सुलभ-संदर्भ के लिए अलग-अलग बीमारियों के उपचार हेतु किये जाने वाले आसन/प्राणायाम संबंधी पुस्तिकाएं प्रकाशित कर वितरित की जाएंगी। स्कूलों के लिए भी अलग से पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा। प्रदेश स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।

क्रमांक:-1360 /हर्षा

Raipur : Chairman of State Yoga Commission pays courtesy call on Governor Mr. Tandon : Separate Yoga Curriculum to be designed for Schools

Raipur, 28 June 2017


Newly-appointed Chairman of Chhattisgarh State Yoga Commission Mr. Sanjay Agrawal today paid courtesy call on Governor Mr. Balramji Das Tandon. Governor extended hearty wishes to Mr. Agrawal for promotion of Yoga.
Mr. Agrawal informed that on the occasion of International Yoga Day, more than 50 lakh people came together to perform Yoga. This record has made it to the Golden Book of World Records. Mr. Agrawal informed that the commission would public booklets related to yoga asanas and pranayams as cure for various diseases. Separate curriculum will be designed for the schools. Yoga training programmes will be conducted from state-level to village-level.

number-1360/Harsha/Sana

रायपुर : फोटो : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री अजय चंद्राकर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा से सौजन्य मुलाकात की..

रायपुर, 28 जून 2017
 


छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री अजय चंद्राकर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा से सौजन्य मुलाकात की। श्री चन्द्राकर ने श्री नड्डा को प्रदेश में लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं से अवगत कराया।

रायपुर : दो पॉलीटेक्निक कॉलेजों में बनेंगे अधीक्षिका सह चौकीदार आवास

रायपुर, 28 जून 2017

राज्य शासन द्वारा राजनांदगांव जिले के दो पॉलीटेक्निक कॉलेजों में अधीक्षिका सह चौकीदार आवास निर्माण की मंजूरी चालू वर्ष 2017-18 में प्रदान की गयी है। इनका निर्माण शासकीय कन्या पॉलीटेक्निक कॉलेज राजनांदगांव और शासकीय कन्या पॉलीटेक्निक कॉलेज खैरागढ़ में किया जाएगा।
 
क्रमांक-1358/प्रेमलाल

रायपुर : राजधानी के तीन वार्डों में स्टेडियम निर्माण की मंजूरी

रायपुर, 28 जून 2017

राज्य शासन द्वारा राजधारी रायपुर के तीन वार्डों में चालू वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए एक करोड़ 45 लाख रूपए की मंजूरी प्रदान की गयी है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इनका निर्माण राजधानी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड और माधवराव सप्रे वार्ड में किया जाएगा। इनमें प्रत्येक स्टेडियम के निर्माण के लिए 45 लाख रूपए की राशि स्वीकृत है। 

क्रमांक-1357/प्रेमलाल

राजधानी में अवैध भांग और अवैध शराब जब्त: एक गिरफ्तार

रायपुर, 28 जून 2017
आबकारी अधिकारियों ने यहां छापा मारकर अवैध भांग और अवैध शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है। रायपुर जिले के आबकारी उपायुक्त से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री ओ.पी. चौधरी के निर्देश पर विभाग द्वारा पूरे जिले में अवैध शराब और अन्य अवैध नशीले पदार्थो के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने कल राजधानी के राजातालाब इलाके में एक मकान में छापामार कर 14 किलो भांग पत्ती, 9 किलो भांग पावडर, भांग पीसने की मशीन और 8 बोतल ब्लेण्डर प्राइड मदिरा जब्त की गई। इस मामले में विजय श्रीवास्तव नामक आरोपी को आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) और धारा 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। आरोपी लंबे समय से बिहार से अवैध भांग लाकर रायपुर में बेच रहा था। आबकारी टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश तिवारी और जे.आर. मंडावी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।
 क्रमांक-1372/स्वराज्य

खाद्य अधिकारियों की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक : उज्ज्वला योजना में इस वर्ष 15 लाख महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य

रसोई गैस कनेक्शन वितरण और राशन कार्ड में
आधार नम्बर एवं बैंक खाता नम्बर की सीडिंग में गति लाने के निर्देश 
रायपुर, 28 जून 2017

 खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में प्रदेश के सभी जिलों के खाद्य अधिकारियों और खाद्य संचालनालय के अधिकारियों की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। खाद्य सचिव ने बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन वितरण और राशन कार्ड में आधार नम्बर एवं बैंक खाता की सीडिंग में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जिलेवार समीक्षा की।
बैठक में खाद्य सचिव श्रीमती शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य में गरीब परिवारों की 15 लाख महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य के अनुरूप सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाना है। इसके लिए ग्राम पंचायतों के सहयोग से अधिक से अधिक के.वाय.सी. फार्म भरवाकर गैस एजेंसी में जमा करवाने के निर्देश सभी जिला खाद्य अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि के.वाय.सी. फार्म में नाम, पता, आधार नम्बर एवं बैंक खाता नम्बर सहित अन्य सभी जानकारी सही और पूर्ण रूप से भरवाया जाए, ताकि गैस कनेक्शन के लिए आवेदन निरस्त नही हो और उन्हें योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने ने दुर्गम क्षेत्रों में प्रथम चरण में 19 जिलों में गैस वितरक गोदाम निर्माण के प्रगति की समीक्षा की और कहा कि जहां वितरक क्रियाशील हो गये है वहां भी के.वाय.सी. फार्म भरवाकर जमा करवाएं ताकि गैस कनेक्शन वितरण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो सके। उन्होंने राजनांदगांव जिले के वासड़ी, औंधी एवं खड़गांव में, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले के भूलावंड एवं भैंसासूर में, जशपुर जिले के मनोरा में और रायगढ़ जिले के बरमकेला में निर्माणधीन गैस वितरक गोदाम को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही द्वितीय चरण में सोलह जिलों में गोदाम निर्माण हेतु भूमि आवंटन की कार्रवाई शुरू करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में राशन कार्डो में आधार सीडिंग, बैंक खाता नम्बर सीडिंग, दाल-भात केन्द्रों, राशन दुकानों में राशन सामग्री का समयबद्ध भण्डारण आदि की जिलेवार समीक्षा की गई। खाद्य सचिव ने सभी जिला खाद्य अधिकारियों को अगले तीन माह के भीतर राशन कार्डो में आधार-बैंक खाता नम्बर सीडिंग और राशन कार्ड प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि राज्य में कुल 58 लाख 18 हजार 708 राशन कार्ड हैं। इनमें सदस्यों की संख्या दो करोड़ दस लाख 62 हजार 228 हैं। इनमें से 55 लाख 86 हजार 542 राशन कार्डो का आधार सीडिंग और एक करोड़ 94 लाख 96 हजार 528 सदस्यों का आधार सीडिंग पूर्ण हो चुका है। इसी तरह कुल राशन कार्डो में से 54 लाख 45 हजार राशन कार्डो में बैंक खाता नम्बर सीडिंग हो चुका है। श्रीमती शर्मा ने राज्य में संचालित 163 दाल-भात केन्द्रों की नियमित जांच करने और हर महीने जांच प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य अधिकारियों को आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत जारी नियंत्रण आदेश का पालन सुनिश्चित कराने और अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई की जानकारी मासिक सूचना प्रणाली (एमआईएस मॉड्यूल) में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य विभाग के विशेष सचिव श्री एम.के.सोनी एवं संयुक्त सचिव श्री जी.एस. सिकरवार, संचालक खाद्य श्री डोमन सिंह, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक श्री सुनील जैन, खाद्य संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारी और सभी जिला  खाद्य अधिकारी उपस्थित थे। 
क्रमांक-1370/काशी

छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक कार और पर्फ्यूम इण्डस्ट्री की व्यापक संभावनाएं-श्री छगन मूंदड़ा : लंदन और पेरिस में उद्योग प्रतिनिधियों को दी छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं की जानकारी

रायपुर, 28 जून 2017

छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी)  के अध्यक्ष श्री छगन मूदड़ा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने 18 जून से 24 जून तक लंदन और पेरिस की यात्रा की और वहां विभिन्न औद्योगिक संगठनों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में निवेश की व्यापक संभावनाओं की जानकारी दी। उन्होंने लंदन में सायटा मोटर्स और इलेक्ट्रॉनिक कम्पनियों तथा पेरिस में परफ्यूम इण्डस्ट्री मेसर्स ला आर्टियन परफ्यूमर के अधिकारियों से मुलाकात की। श्री मूंदड़ा ने कहा कि इन उद्योगों में छत्तीसगढ़ में निवेश की व्यापक संभावानाएं हैं।
    श्री मूंदड़ा ने विदेश प्रवास के दौरान उद्योग प्रतिनिधियों को बताया कि छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर बनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में इन उद्योगों की स्थापना के लिए आकर्षक प्रावधान किए गए हैं। प्रतिनिधिमंडल ने पेरिस में परफ्यूम इण्डस्ट्री मेसर्स ला आर्टियन परफ्यूमर के अधिकारियों से मुलाकात की। श्री मूंदड़ा ने कहा कि इस उद्योग की स्थापना लागत कम होने तथा भारतीय बाजार में मांग ज्यादा होने के कारण छत्तीसगढ़ में भी इस तरह के उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में परफ्यूम उद्योग बढ़ावा देने के लिए आगामी औद्योगिक नीति में विशेष छूट के प्रावधान किए जाएंगे। प्रतिनिधि मंडल ने भारत सरकार एवं यूरोप इंडिया फाऊण्डेशन फॉर एक्सीलेंस द्वारा पेरिस के लियोनार्ड डि विन्सी स्थित पोल यूनिवर्सिटी में आयोजित सम्मेलन में भाग लिया। छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग विभाग के सचिव श्री आशीष भट्ट ने निवेशकों से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में औद्योगिक संभावनाओं और उद्योग नीति पर प्रस्तुतिकरण दिया। इस प्रतिनिधि मंडल में सीएसआईडीसी के औद्योगिक प्रोत्साहन प्रभारी श्री ओ.पी. बंजारे और कार्यपालन अभियंता श्री ए.के. दुबे भी शामिल थे। 
क्रमांक-1368/कुशराम

किसानों को ब्याज रहित कृषि ऋण देने वाला देश का पहला राज्य छत्तीसगढ़: श्री रामप्रताप सिंह

रायपुर, 28 जून 2017

 छत्तीसगढ़ वनौषधि बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामप्रताप सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ देश में पहला राज्य है जहां पर किसानों को बिना ब्याज के कृषि ऋण दिया जा रहा है। श्री सिंह आज यहां रायपुर में राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) की पण्डरी शाखा के नवीनीकरण के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपेक्स बैंक अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने की।
    श्री रामप्रताप सिंह ने कहा कि राज्य में सहकारी बैंको के माध्यम से किसानों को खाद-बीज के लिए रबी और खरीफ की फसलों के लिए शून्य ब्याज दर अर्थात बिना ब्याज के ऋण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में सहकारी बैंको के प्रति साख और विश्वसनीयता बढ़ी है और किसानों को सुविधा हुई है।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने कहा कि बैंक की पंडरी शाखा की नवीन साज-सज्जा एवं वातानुकूलित सुविधा के साथ ग्राहकों को समर्पित किया गया है। श्री बजाज ने कहा कि ग्राहक सेवा हमारे लिए सर्वोपरि है। उन्होंने बताया कि किसानों को चालू खरीफ मौसम में किसानों को तीन हजार 800 करोड़ रूपए की कृषि ऋण बिना ब्याज के बांटने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से अब तक एक हजार 556 करोड़ रूपए का कृषि ऋण बांट दिया गया है। श्री बजाज ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मंशानुसार अपेक्स बैंक को डिजीटल इंडिया के तहत प्रभावशील किया जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश के दस लाख किसानों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड आवंटित किए गए हैं और सहकारी बैंको की शाखाओं को कम्प्यूटरीकृत किया गया है। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, पार्षदण और बैंक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
क्रमांक-1364/चौधरी

खरीफ मौसम 2017 : छत्तीसगढ़ में किसानों को खाद-बीज वितरण का कार्य तेजी से जारी : अभी तक 3.43 लाख मीटरिक टन खाद और 3.26 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरित

रायपुर, 28 जून 2017

 मानसून की पहली अच्छी बारिश के साथ ही छत्तीसगढ़ में रबी फसलों की बोनी में तेजी आ गई है। इसके साथ ही प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में खाद-बीज उठाने के लिए किसानों की चहल-पहल बढ़़ गई है।
    कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां बताया कि किसानों को अभी तक     लगभग तीन लाख 43 हजार 828 मीटरिक टन खादों का वितरण किया जा चुका है। इनमें एक लाख 57 हजार 494 मीटरिक टन यूरिया, 38 हजार 319 टन सुपर फास्फेट, 25 हजार 723 मीटरिक टन पोटाश, एक लाख 9 हजार 640 मीटरिक टन डीएपी/एमएपी और 12 हजार 652 मीटरिक टन एनपीके खाद शामिल हैं। कृषि मंत्री ने बताया कि इस साल खरीफ फसलों के लिए लगभग दस लाख 65 हजार मीटरिक टन उर्वरक वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
    कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों को विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीजों का वितरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। वर्तमान में तीन लाख 26 हजार 272 क्विंटल बीज वितरित किए जा चुके हैं। किसानों को तीन लाख 8 हजार 649 क्विंटल धान, एक हजार 93 क्विंटल मक्का, 155 क्विंटल अरहर, 15 हजार 521 क्विंटल सोयाबीन तथा 854 क्विंटल अन्य फसलों के बीज बांटे जा चुके हैं। 
 क्रमांक-1365/राजेश

प्रदेश में इस वर्ष अब तक 160 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

रायपुर, 28 जून 2017
प्रदेश में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से अब तक 160.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवधि में बस्तर संभाग के जिलों में सबसे अधिक वर्षा हुई है। सुकमा जिले में 405.8 मिलीमीटर, बस्तर जिले में 302.6 मिलीमीटर, कोण्डागांव जिले में 273.4 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 252.9 मिलीमीटर, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले में 195.4 मिलीमीटर, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले में 192.5 मिलीमीटर और नारायणपुर जिले में 164.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। बालोद जिले में 184.6 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 161.1 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 138 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 126 मिलीमीटर, जांजगीर चांपा जिले में 180.2 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 191.9 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 174.4 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 146.3 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 128.1 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 149.1 मिलीमीटर, जशपुर जिले में 149.9 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 116.8 मिलीमीटर और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 106.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इसी तरह कोरिया जिले में 87 मिलीमीटर, सरगुजा जिले में 77.3 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 81.9 मिलीमीटर, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 64.5 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 72.5 मिलीमीटर, कबीरधाम जिले में 105.8 मिलीमीटर और राजनांदगांव जिले में 100.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई।  
क्रमांक-1373/काशी

हमर छत्तीसगढ़ योजना : विधायक श्री भोजराज नाग मिले बस्तर के पंचायत प्रतिनिधियों से

रायपुर. 28 जून 2017

अंतागढ़ के विधायक श्री भोजराज नाग ने आज यहां हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में बस्तर के पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की। हमर छत्तीसगढ़ योजना के अंतर्गत बस्तर संभाग के चार जिलों के चार सौ से अधिक पंच-सरपंच अध्ययन भ्रमण पर रायपुर आए हुए हैं। इनमें कोंडागांव के 170, बस्तर के 137, बीजापुर के 80 और कांकेर के 44 पंचायत प्रतिनिधि शामिल हैं।
      आवासीय परिसर में पंच-सरपंचों को संबोधित करते हुए अंतागढ़ के विधायक श्री भोजराज नाग ने कहा कि हमर छत्तीसगढ़ योजना पंचायत प्रतिनिधियों को प्रदेश के विकास से रू-ब-रू कराने का अच्छा माध्यम है। ग्रामीण जनप्रतिनिधि दो दिनों के अध्ययन भ्रमण पर राजधानी आते हैं और रायपुर एवं नया रायपुर के प्रमुख स्थलों के भ्रमण के साथ समूह चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा लाइट एंड साउंड शो के जरिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने महिलाओं को पंचायतों में 50 फीसदी आरक्षण देकर उनका मान बढ़ाया है। श्री नाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आम जनता के लिए जन्म से लेकर मृत्यु तक अनेक योजनाएं संचालित हैं। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को अध्ययन भ्रमण के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस दौरान अपर विकास आयुक्त एवं हमर छत्तीसगढ़ योजना के नोडल अधिकारी श्री सुभाष मिश्रा भी मौजूद थे।
क्रमांक-1367/कमलेश

हमर छत्तीसगढ़ योजना : पंचायतीराज व्यवस्था सरकार और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी - श्री महेश गागड़ा : वन मंत्री से बीजापुर के पंचायत प्रतिनिधियों की सौजन्य मुलाकात

रायपुर. 28 जून 2017

वन और विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री महेश गागड़ा से आज यहां उनके शासकीय निवास पर बीजापुर जिले के पंचायत प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की। राज्य शासन के हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत बीजापुर के विभिन्न पंचायतों के 80 पंच-सरपंच दो दिनों के अध्ययन भ्रमण पर रायपुर आए हुए हैं। इनमें बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकासखंड के ग्राम पंचायत चेरपल्ली, पेगड़ापल्ली, रूद्रारम, अर्जुनल्ली, अंगमपल्ली, संगमपल्ली, गोरला, मद्देड़, बारेगुड़ा, वाड़ला, दम्पाया, सण्ड्रापल्ली, वरदली, दम्मूर, लिंगापुर, गुन्लापेंटा, गोल्लादुड़ा, बामनपुर, गोटाईगुड़ा, सण्ड्रा, बड़ेकाकलेड़, तिमेड़ और कसाईगुड़ा के पंचायत प्रतिनिधि शामिल हैं।
      वन मंत्री श्री महेश गागड़ा ने बीजापुर के जनप्रतिनिधियों को अपने निवास पर संबोधित करते हुए कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था सरकार और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है। सरकार की विकासपरक और जन कल्याणकारी योजनाएं पंचायतों के माध्यम से ही आम जनता तक पहुंचती हैं। उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरों के दौरान राजधानी के  अध्ययन भ्रमण से लौटे पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात होने पर वे बताते हैं कि भ्रमण से उन्हें बहुत सी योजनाओं की जानकारी मिली। साथ ही अपने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को आगे बढ़ाने को वे प्रेरित हुए। वनांचल के लोग जो कभी राजधानी नहीं घूमे हैं, वे रायपुर एवं नया रायपुर को देखकर बहुत प्रसन्न होते हैं।  
      श्री गागड़ा ने बड़ी संख्या में युवा पंच-सरपंचों को देखकर उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने कहा। इस दौरान उन्होंने गांवों में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में भी पूछा। श्री गागड़ा ने किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उनसे संपर्क करने की बात कही।
क्रमांक-1366/कमलेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...