Thursday, 6 July 2017

जनदर्शन : सपने सच होते देख खुशी से गदगद हुई सोनकुंवर सचदेव

रायपुर, 06 जुलाई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनकेे निवास पर आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में रायपुर निवासी 70 वर्षीय श्रीमती सोनकुंवर सचदेव ने मुलाकात की और तीर्थ यात्रा के लिए अपनी इच्छा जतायी। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने उनकी बातों को संवेदनशीलता के साथ सुना और श्रीमती सचदेव की तीर्थ यात्रा के लिए कलेक्टर रायपुर को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में इनका नाम जोड़कर लाभ दिलाए जाने निर्देशित किया। राजधानी रायपुर के टिकरापारा निवासी श्रीमती सचदेव ने मुख्यमंत्री डॉ. सिंह के तत्परतापूर्वक पहल पर अपने वर्षों पुराने सपने को सच होते देख खुशी से गदगद हो गई। श्रीमती सचदेव ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे स्वयं आर्थिक स्थिति के कारण तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए सक्षम नहीं है, परंतु उनकी तीर्थ यात्रा के लिए वर्षों से प्रबल इच्छा रही है। उन्हें चित्र पर देखे गए तीर्थ स्थल लक्ष्मण झूला और ऋषिकेश आदि का सपना भी समय-समय पर आ जाता है।    
क्रमांक-1475/प्रेमलाल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...