Tuesday, 27 June 2017

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा पर त्वरित अमल : राज्य में पांच नए सरकारी कॉलेज स्वीकृत

बीरगांव, खरोरा, चंद्रपुर, सरिया और कटेकल्याण में
शासकीय कॉलेज खोलने का आदेश जारी
रायपुर, 27 जून 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की बजट घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने पांच नए सरकारी कॉलेज शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि डॉ. रमन सिंह ने इस वित्तीय वर्ष 2017-18 के मुख्य बजट में इन कॉलेजों की घोषणा की थी। उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा यहां जारी आदेश के तहत मुख्य बजट प्रावधान के अनुसार ये कॉलेज बीरगांव और खरोरा (जिला-रायपुर) चंद्रपुर (जिला-जांजगीर-चांपा) सरिया (जिला-रायगढ़) और कटकल्याण (जिला-दंतेवाड़ा) में स्वीकृत किए गए हैं। भवनों की व्यवस्था होने तक फिलहाल नए कॉलेजों का संचालन स्थानीय शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों में किया जाएगा।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज यहां बताया कि बीरगांव के नवीन शासकीय कॉलेज में कला, विज्ञान (बायो समूह) और वाणिज्य संकाय की स्वीकृति दी गयी है। सभी संकायों में 90-90 सीट होंगी। महाविद्यालय के कला संकाय में हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र और समाज शास्त्र की पढ़ाई होगी। विज्ञान संकाय में रसायन शास्त्र, प्राणीशास्त्र और बायोटेक्नोलॉजी तथा वाणिज्य संकाय में समस्त अनिवार्य विषयों की पढ़ाई होगी। शासकीय नवीन महाविद्यालय, खरोरा में कला संकाय, विज्ञान संकाय (गणित समूह) और वाणिज्य संकाय की स्वीकृति दी गयी है। सभी संकायों में 90-90 सीट होंगी। महाविद्यालय के कला संकाय में हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र और इतिहास विषयों की पढ़ाई होगी। विज्ञान संकाय में रसायन शास्त्र, गणित और भौतिकी शास्त्र तथा वाणिज्य संकाय में समस्त अनिवार्य विषयों की पढ़ाई होगी।
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि शासकीय नवीन महाविद्यालय, चंद्रपुर में कला संकाय, विज्ञान संकाय (गणित समूह) और वाणिज्य संकाय की स्वीकृति दी गयी है। सभी संकायों में 90-90 सीट होंगी। महाविद्यालय के कला संकाय में हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र और इतिहास विषयों की पढ़ाई होगी। विज्ञान संकाय में रसायन शास्त्र, गणित और भौतिकी शास्त्र तथा वाणिज्य संकाय में समस्त अनिवार्य विषयों की पढ़ाई होगी। इस महाविद्यालय के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बालक) चंद्रपुर, जिला जांजगीर-चांपा का भवन निर्धारित किया गया है। शासकीय नवीन महाविद्यालय, सरिया में कला संकाय और विज्ञान संकाय (बायो एवं गणित समूह) की स्वीकृति दी गयी है। दोनों संकायों में 90-90 सीट होंगी। महाविद्यालय के कला संकाय में हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र और इतिहास विषयों की पढ़ाई होगी। विज्ञान संकाय में वनस्पति शास्त्र, प्राणीशास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित और भौतिकी शास्त्र तथा वाणिज्य संकाय में समस्त अनिवार्य विषयों की पढ़ाई होगी।
श्री पाण्डेय ने बताया कि शासकीय नवीन महाविद्यालय, कटेकल्याण में कला संकाय, विज्ञान संकाय (बायो समूह) और वाणिज्य संकाय की स्वीकृति दी गयी है। सभी संकायों में 90-90 सीट होंगी। महाविद्यालय के कला संकाय में हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र विषयों की पढ़ाई होगी। विज्ञान संकाय में वनस्पतिशास्त्र, प्राणीशास्त्र तथा रसायनशास्त्र और वाणिज्य संकाय में समस्त अनिवार्य विषयों की पढ़ाई होगी। यह आदेश इस महीने की पन्द्रह तारीख को यहां नया रायपुर स्थित इन्द्रावती भवन से उच्च शिक्षा संचवालनालय द्वारा जारी किया गया है। 
क्रमांक-1354/सोलंकी

मुख्यमंत्री से महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात

रायपुर, 27 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित उनके कार्यालय कक्ष में पूर्व विधायक लाल महेन्द्र सिंह टेकाम के नेतृत्व में बालोद जिले के दल्लीराजहरा स्थित शासकीय नेमीचंद जैन कला-वाणिज्य महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने कॉलेज में बाउण्ड्रीवाल निर्माण और रसायन तथा गणित विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री को अभिनंदन पत्र भेंट किया। प्रतिनिधि मंडल में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री जयदीप गुप्ता सहित सर्वश्री स्वाधीन जैन, मिलन निषाद, आशीष शर्मा और श्रीमती कुसुम शर्मा शामिल थीं। 
क्रमांक-1352/सोलंकी

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कौशल विकास कार्यक्रमों की समीक्षा : छत्तीसगढ़ में 15 हजार से अधिक युवाओं को मिला कार्यस्थल पर ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण

रायपुर, 27 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में प्रदेश में कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा विभाग की बैठक में युवाओं के कौशल उन्नयन कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को खेती और उससे संबंधित पशुपालन, उद्यानिकी, मछलीपालन जैसे क्षेत्रों में युवाओं के कौशल विकास के लिये प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। उन्होने उद्यानिकी एवं फूलों की खेती के लिये उपयुक्त जलवायु और मिट्टी को ध्यान में रखते हुए सरगुजा, जशपुर एवं बलरामपुर में कृषि एवं उद्यानिकी से संबंधित कौशल विकास के लिये पाठ्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होने लाईवलीहुड कॉलेजों में स्पोकन इंगलिश और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का कोर्स संचालित करने की जरूरत पर जोर दिया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पांडेय भी बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि विशेष पिछड़ी जनजाति के 2056 लोगों को वित्तीय वर्ष 2016-17 में और 1043 लोगों को वित्तीय वर्ष 2017-16 में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया गया। प्रदेश के पांच केंद्रीय जेलों और 16 जिला जेल में 2368 कैदियों को वित्तीय वर्ष 2016-17 में एवं 1048 कैदियों को वित्तीय वर्ष 2017-18 मेे निर्माण कार्य एवं कपड़ा सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कौशल विकास योजना कें अंतर्गत पिछले दो वर्षाें में 1781 बेसहारा महिलाओं को कपड़ा सिलाई, ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया गया है। तृतीय लिंग समुदाय के 71 लोगों को भी ब्यूटी पार्लर एवं अन्य व्यवसाय का प्रशिक्षण दिया गया है। इसी तरह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 457 आत्म समर्पित नक्सलियों को ऑटोमोटिव एवं निर्माण कार्य का प्रशिक्षण दिया गया है।
अधिकारियों ने बैठक में बताया कि राज्य में कौशल विकास के लिये विशेष कदम भी उठाए गए हैं। प्रदेश में पिछले दो सालों में 15 हजार 278 लोगों को कार्य स्थल पर ही प्रशिक्षण दिया गया है। प्रदेश के 15 जिलों के 2134 युवाओं को सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिेंग एवं टेक्नॉलाजी, (सीपेट) में आवासीय प्रशिक्षण दिया गया है। वर्ष 2016-17 में प्रदेश के लाईवलीहुड कॉलेजों में वर्ष 13 हजार 075 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। मौजूदा वित्त वर्ष में 3416 को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। लाईवलीहुड काल्ेाजों में सुरक्षा गॉर्ड, सूचना संचार प्रौद्योगिकी, मोटर-कार मरम्मत, बिजली रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया गया है। केंद्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 18 हजार लोगों को प्रशिक्षित करने के लिये 13 करोड़ रूपये केंद्र शासन से मिल चुका है।
प्रदेश में इस साल भी जून माह के अंत एवं जुलाई माह के प्रारंभ में वीटीपी स्तर, विकासखंड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर स्किल ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश स्तर पर छत्तीसगढ़ स्किल ओलंपियाड का आयोजन आगामी 14 और 15 जुलाई को होगा। बैठक में बताया गया कि राज्य में सेनाओं में भर्ती के लिये युवाओं को प्रोत्साहित किये जाने सेे वर्ष 2015-16 में 589 युवाओं एवं वर्ष 2016-17 में 305 युवाओं का थल सेना में चयन हुआ है। इसी तरह वर्ष 2016-17 में वायु सेना में 202 युवाओं का चयन हुआ है। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ब्याज अनुदान योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2016-17 में 770 युवाओं को एक करोड़ 67 लाख रूपये का ब्याज अनुदान दिया गया है। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ब्याज अनुदान योजना के अंतर्गत अधिकतम 2 लाख रूपये वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चें को मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन के लिये ब्याज अनुदान दिया जाता है। बैठक मंे बताया गया कि राज्य में आईटीआई की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वर्ष 2003 में मात्र 62 आईटीआई थे आज वह बढ़कर 172 हो गया है। प्रदेश में केवल महिलाओं के लिये 9 आईटीआई दुर्ग, भिलाई, रायपुर, कोनी, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर, नारायणपुर और कांकेर में संचालित है। बैठक में मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी श्री अमन कुमार सिंह, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्रीमती रेणु पिल्ले, लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, एन.आर.डी.ए. के मुख्य कार्यपालन अधिकाारी श्री मुकेश बंसल भी उपस्थित थे।
        क्रमांक-1347/हीरा देवांगन

केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रूड़ी आज रायपुर आएंगे : मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर, 27 जून 2017
केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजीव प्रताप रूड़ी कल 28 जून को नई दिल्ली से सुबह 6.45 बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर 8.45 बजे रायपुर आएंगे। वे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री रूड़ी सवेरे 8.50 बजे यहां राज्य अतिथि गृह ‘पहुना’ में कुछ देर रूकने के बाद सवेरे 10.30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निवास पहुंचकर उनसे सौजन्य मुलाकात करेंगे। वे मुख्यमंत्री के साथ सवेरे 11 बजे यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) पहुंचेंगे और कौशल विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। श्री रूड़ी मुख्यमंत्री के साथ मंत्रालय से दोपहर एक बजे डोंगरगढ़ (जिला-राजनांदगांव) के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां हाथकरघा वितरण कार्यक्रम सहित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री रूड़ी दोपहर 3 बजे डोंगरगढ़ से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 3.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे और 5 बजे भनपुरी में केन्द्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान (सिपेट) के कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री रूड़ी शाम 6 बजे भनपुर से रवाना होकर यहां माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे और शाम 7.25 बजे नियमित विमान द्वारा नई दिल्ली रवाना होंगे। 
क्रमांक-1351/सुदेश

फोटो : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राजधानी रायपुर के नजदीक छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी (चंदखुरी) में 18 प्रशिक्षित उप पुलिस अधीक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह में अकादमी की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंटकर बधाई और शुभकामनाएं दी...

 रायपुर, 27 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राजधानी रायपुर के नजदीक छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी (चंदखुरी) में 18 प्रशिक्षित उप पुलिस अधीक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह में अकादमी की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंटकर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा, रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, गृह विभाग के संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना, आरंग के विधायक श्री नवीन मारकण्डेय और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन.उपाध्याय भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री शामिल हुए नये उप पुलिस अधीक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह में: कम्पोजिट इन सर्विस ट्रेनिंग सेन्टर की घोषणा

रायपुर, 27 जून 2017


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सवरेे राजधानी रायपुर के नजदीक छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के प्रशिक्षित उप पुलिस अधीक्षकों दीक्षांत समारोह मंे शामिल हुए। उन्होंने परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य पुलिस अकादमी में कम्पोजिट इन सर्विस ट्रेनिंग सेन्टर की स्थापना की घोषणा की। डॉ. सिंह ने प्रशिक्षण लेकर कार्यक्षेत्र में जा रहे नये उप पुलिस अधीक्षकों को प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा, रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, गृह विभाग के संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना, आरंग के विधायक श्री नवीन मारकण्डेय और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन.उपाध्याय भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि की आसंदी से दीक्षांत परेड समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा- समाज, राज्य और देश की आतंरिक सुरक्षा में पुलिस बल की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। डॉ. सिंह ने उम्मीद जताई कि यहां दिए गए प्रशिक्षण से पुलिस बल के अधिकारी आगे हर चुनौती से निपटने में सक्षम होंगे और अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे। गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा और पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन.उपाध्याय ने भी दीक्षांत परेड समारोह को सम्बोधित किया। गृहमंत्री श्री पैकरा ने अपने उदबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य में जन-जीवन की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को सभी जरूरी संसाधन दिए जा रहे हैं। पुलिस बल की संख्या 70 हजार से अधिक हो गयी है। प्रदेश के शांतिपूर्ण विकास में पुलिस बल का भी योगदान उल्लेखनीय है। पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन.उपाध्याय ने कहा कि पुलिसिंग वास्तव में समाज सेवा और राष्ट्र सेवा है। श्री उपाध्याय ने कहा कि राज्य पुलिस के अधिकारी और जवान पूरी मुस्तैदी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
राज्य पुलिस अकादमी की प्रभारी निदेशक श्रीमती सोनल व्ही.मिश्रा ने प्रतिवेदन में बताया कि अकादमी के छठवें सत्र में जिन 18 प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों का प्रशिक्षण अप्रैल 2016 से शुरू हुआ था, जो आज मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में उनके दीक्षांत परेड के साथ सम्पन्न हुआ। 

क्रमांक-1344/प्रेमलाल

Chief Minister attends Passing Out Parade Ceremony of New Deputy Superintendents of Police : Announces In-Service Training Centre

Raipur, 27 June 2017


Chief Minister Dr Raman Singh today attended the Passing Out ceremony of trained Deputy Superintendents of Police (SPs) of State Police Service Cadre in Chhattisgarh State Police Academy in Chandrakhuri, near capital city Raipur. He took salute of the parade. Chief Minister on the occasion announced establishment of Composite In Service Training Centre in State Police Academy. Dr Singh gave away the certificates to new DSPs with best wishes. On the occasion, Home Minister Mr. Ramsevak Paikra, MP Mr. Ramesh Bais, Parliamentary Secretary of Home Department Mr. Labhchand Bafna, Aarang MLA Mr. Naveen Markandey and State Director General of state Mr. AN Upadhyay were also present.
As Chief Guest of the programme, Chief Minister Dr Singh said- police force plays an important role in maintaining internal security of society, state and nation. Dr Singh has expressed home that the officials trained here are ready to face all the challenges and live up to their duties and responsibilities. Home Minister Mr. Ramsevak Paikra and Director General of Police Mr. AN Upadhyay also addressed the Passing Out ceremony. Home Minister said that under the leadership of Chief Minister Dr Raman Singh, police force is being equipped with all the necessary resources for ensuring security of people in state. Number of police personnel has exceeded 70 thousand. Police force has significant contribution in peaceful development of state. Director General of Police Mr. AN Upadhyay said that policing is a service to society and nation as a whole. He added that State Police Officials and personnel are fulfilling their duties with dedication. In-charge Director State Police Academy Mrs. Sonal V Mishra informed in the report that training of 18 trainee DSPs had begun in April 2016 in the sixth session of academy, which completed today in the Passing Out ceremony  organized today with Chief Minister as the Chief Guest.

number-1344/Premlal/Sana

फोटो : दक्षिण कोरिया के सियोल से आए प्रतिनिधिमण्डल ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में नगरीय प्रशाासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात की...

रायपुर, 27 जून 2017

 दक्षिण कोरिया के सियोल से आए प्रतिनिधिमण्डल ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में नगरीय प्रशाासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने श्री अग्रवाल से छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।

मुख्यमंत्री से दक्षिण कोरिया की कम्पनी के प्रतिनिधि मण्डल की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 27 जून 2017


छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में सियोल से आए दक्षिण कोरिया की कम्पनी हानवहा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री लि कांग हुन के नेतृत्व में कम्पनी के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। कम्पनी के अधिकारियों ने नया रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में कम लागत की आवासीय परियोजनाओं में पूंजी निवेश के लिए अपनी दिलचस्पी दिखायी। उन्होंने कहा कि वे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पी.पी.पी.) मॉडल में भी यह कार्य कर सकते हैं। दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधि मण्डल ने नया रायपुर में हो रहे विकास कार्यो की भी प्रशंसा की। प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि युद्धग्रस्त इराक में प्रभावितों के पुनर्वास के लिए बगदाद के नजदीक इस कम्पनी ने एक लाख मकानों की एक बड़ी कॉलोनी का निर्माण किया है। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि हाऊसिंग सेक्टर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा, रक्षा उत्पादन, इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग जैसे  क्षेत्रों में भी निवेश की अच्छी संभावनाएं है। मुख्यमंत्री से दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधि मण्डल की सौजन्य मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार के वाणिज्य और उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एन.बैजेन्द्र कुमार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह औरसचिव श्री सुबोध कुमार सिंह भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार के व्यापार मिशन के साथ पिछले महीने दक्षिण कोरिया का दौरा किया था। वहां उन्होंने विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें निवेश की व्यापक संभावनाओं को देखने के लिए छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया था। इसी कड़ी में दक्षिण कोरिया की हानवहा कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों के दल ने आज रायपुर आकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने नया रायपुर का भी दौरा किया। इस कम्पनी में 40 हजार से ज्यादा कर्मचारी है और इसका कुल राजस्व 65 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। दक्षिण कोरिया में यह कम्पनी वर्ष 1962 से इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र में काम कर रही है। कम्पनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि वे नया रायपुर में टाउनशिप विकास सहित राजनांदगांव में रक्षा उत्पादन उद्योग लगाने के इच्छुक हैं। छत्तीसगढ़ में उनके द्वारा इंजीनियरिंग यूनिट लगाने का भी प्रस्ताव है।
क्रमांक-1343/स्वराज्य

Chief Minister meets with South Korean company delegation : Discuss housing projects and defence projects

Raipur, 27 June 2017 


Chief Minister Dr. Raman Singh today met a top-level delegation of South Korean company 'Hunwaha' led by Vice-President Mr. Lee King Hoon from Seoul at Mantralaya (Mahanadi Bhawan). The South Korean delegation expressed their desire to invest in low-cost  housing in the capital and other towns of Chhattisgarh.  The members said that they are willing for Public-private partnership (PPP model). The Korean delegation appreciated the development projects in Naya Raipur.
The members said that they have constructed a colony of one lakh residential quarters in war-torn Iraq's capital Baghdad. Dr. Raman Singh revealed that there are immense investment opportunities in solar energy, defence production and Electronics industry.  Industry Department Additional Chief Secretary  Mr. N. Baijendra Kumar, Principal Secretary to Chief Minister Mr. Aman Kumar Singh, and Secretary Mr. Subodh Kumar Singh were also present. It may be mentioned here that Chhattisgarh business delegation led by Chief Minister Dr. Raman Singh toured South Korea last month and invited entrepreneurs to invest in Chhattisgarh. There are about 40, 000 employees working in South Korean company and revenue of $ 65 million. The delegation members informed Dr. Raman Singh that they are keen on investing in defence production at Rajnandgaon district apart from housing units in Naya Raipur 
1343/Swarajya/Pradeep 

फोटो : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा विभाग की बैठक लेकर राज्य में युवाओं के लिए संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की..

रायपुर, 27 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा विभाग की बैठक लेकर राज्य में युवाओं के लिए संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की। डॉ. सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेती, पशुपालन और दूध उत्पादन जैसे व्यवसायों में रोजगार की अच्छी संभावनाएं हैं। इसे ध्यान में रखकर ग्रामीण युवाओं को इन सेक्टरों में कौशल प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, ताकि प्रशिक्षित होकर वे आत्मनिर्भर बनें और परिवार की आमदनी बढ़ाने में भी सहायक हों। बैठक में कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रेणुजी पिल्ले और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री ने श्री रविचन्द्र मिश्रा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

रायपुर, 27 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार और टेलीविजन समाचार चैनल आईबीसी-24 के एसोसिएट एडिटर श्री शिरीष चन्द्र मिश्रा के पिता श्री रविचन्द्र मिश्रा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्री रविचन्द्र मिश्रा जबलपुर नगर निगम के सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता थे। उनका आज जबलपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने स्वर्गीय श्री रविचन्द्र मिश्रा के शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। 
क्रमांक-1356/स्वराज्य

महानदी भवन में छत्तीसगढ़ी भाषा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

रायपुर, 27 जून 2017

राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग के सहयोग से मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज पहला दिन था। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक और सचिव डॉ. सुरेन्द्र दुबे ने अधिकारियों और कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ी भाषा का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। आयोग द्वारा तीन दिन में लगभग 400 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
डॉ. विनय पाठक ने कहा कि हिन्दी भाषा जानने वाले सभी लोग छत्तीसगढ़ी भाषा को भी आसानी से सीख और समझ सकते हैं। श्री पाठक ने कहा कि छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग सरकारी काम-काज एवं लोक व्यवहार में छत्तीसगढ़ भाषा के उपयोग में हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग की वेबसाईट छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग डॉट कॉम पर जाकर छत्तीसगढ़ी भाषा के बारे में जानकारी ली जा सकती है। आयोग के सचिव डॉ. सुरेन्द्र दुबे ने भी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया। मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कीर्तिवर्धन उपाध्याय ने आयोग के अध्यक्ष और सचिव का स्वागत किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. विनय पाठक और डॉ. सुरेन्द्र दुबे ने प्रशिक्षणार्थियों की विभिन्न जिज्ञासाओं का रोचक ढंग से समाधान किया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को हिन्दी से छत्तीसगढ़ी एवं अंग्रेजी से छत्तीसगढ़ी का शब्दकोष भी प्रदान किया गया। 
क्रमांक-1353/चौधरी

सहकारिता विभाग के अधिकारियों को जी.एस.टी. का प्रशिक्षण

रायपुर, 27 जून 2017
सहकारिता विभाग की शीर्ष संस्थाओं के अधिकारियों को आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) के सम्बंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के सचिव डी.डी. सिंह, खाद्य विभाग की सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा विशेेष रूप से मौजूद थे।
    प्रशिक्षण कार्यक्रम में कमिश्नर कामर्शियल टैक्स श्रीमती संगीता पी ने अधिकारियों को माल एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) के विभिन्न प्रावधानों का प्रस्तुतीकरण के जरिये जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य एवं केन्द्र शासन के 16 अप्रत्यक्ष करो के स्थान पर एक कर के रूप में लाया गया इसकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में इन पुट कर क्रेडिट, राज्य स्तर पर क्रय-विक्रय पर कर की गणना विभिन्न विवरणियां प्रस्तुत करने की जानकारी, कर का भुगतान एवं वापसी, टी.डी.एस. कटौती एवं शासकीय संस्थानों का जी.एस.टी. के लिए रजिस्ट्रेशन के संबंध में जानकारी प्रस्तुतिकरण द्वारा दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री जे.पी. पाठक सहित राज्य सहकारी बैंक, राज्य सहकारी विपणन संघ, राज्य बुनकर संघ, लघु वनोपज संघ, राज्य सहकारी संघ, राज्य सहकारी आवास संघ, राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ, राज्य सहकारी मत्स्य संघ, राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ, भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा, मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना अम्बिकापुर, दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना बालोद एवं लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के अधिकारी मौजूद थे।
        क्रमांक-1350/चौधरी

फोटो : छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप आज नई दिल्ली में आयोजित एनसीआरटी की 54 वीं सामान्य सभा की बैठक में शामिल हुए...

रायपुर, 27 जून 2017

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप आज नई दिल्ली में आयोजित एनसीआरटी की 54 वीं सामान्य सभा की बैठक में शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर भी उपस्थित थे।

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से गरीबों को मिली सूदखोरों से मुक्ति- श्री अमर अग्रवाल

लक्ष्य प्राप्त करने वाले मिशन प्रबंधकों और बैंको को कार्यशाला में किया गया सम्मानित
रायपुर, 27 जून 2017


 नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल आज यहां न्यू सर्किट हाउस में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ,बैंकर्स एवं मिशन प्रबंधकों की कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यशाला में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के लक्ष्य एवं त्रैमासिक प्रगति पर चर्चा की गई। कार्यशाला में बताया गया कि स्वरोजगार के लिये व्यक्तिगत  और समूह ऋण वितरण के मामले में प्रथम स्थान पर रहा। कार्यशाला में श्री अग्रवाल ने कहा कि जो भी लक्ष्य तय किये गये हैं कोशिश करें कि तीसरी तिमाही में ही लक्ष्यों को पूरा कर लिया जाये। उन्होंने बैंकों से अपील की कि जो ऋण के आवेदन बैंकों को मिल चुके हैं उनका निराकरण जल्द से जल्द करने की कोशिश करें। उन्होंने बैंकों से सर्विस एरिया बढ़ाने की भी अपील की गई। श्री अग्रवाल ने मिशन प्रबंधकों से कहा कि उनका काम बैंकों के रीपेमेंट की भी चिंता करना है। उन्होंने कहा कि ऋण लेने वालों को समय से ऋण चुकाने के लिये भी प्रेरित करें। त्रैमासिक प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2016-17 में व्यक्तिगत, समूह एवं बैंक लिंकेज का करीब 57 करोड़ का ऋण वितरण किया जा चुका है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में करीब 30 करोड़ का ऋण वितरण किया गया था। कार्यशाला के अंत में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंक और मिशन प्रबंधकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में नगरीय प्रशासन के विशेष सचिव डॉ रोहित यादव, संचालक श्री निरंजन दास एवं सभी बैंको के अधिकारी उपस्थित रहे।
क्रमांक-1346 / नितिन

हमर छत्तीसगढ़ योजना : महिलाओं ने बदली गांव की फिजां : मछलीपालन कर आत्म-निर्भर हुईं महिलाएं बहुत कम ब्याज पर ग्रामीणों को देती हैं ऋण

रायपुर. 27 जून 2017


छत्तीसगढ़ में महिला स्वसहायता समूह कामयाबी की अनेक मिसालें गढ़ रही हैं। कोंडागांव जिले के फरसगांव विकासखंड के जगली पंचायत की महिलाओं ने गांव की फिजां बदल कर रख दी है। स्वरोजगार और घर की जरूरतों के लिए आर्थिक मदद को तरसते गांववालों के लिए वहां का महिला स्वसहायता समूह बड़ा संबल है। कभी छोटे-छोटे कर्ज के लिए सेठ-साहूकारों की ओर मुंह ताकने वाली यह महिलाएं अब खुद दूसरों को कर्ज देने लायक हो गई हैं।
मछलीपालन और इसके विक्रय के व्यवसाय में लगी जगली की महिलाएं न केवल आत्म-निर्भर हैं, बल्कि ग्रामीणों को बहुत कम ब्याज दर पर ऋण देकर उनकी मदद भी करती हैं। अपनी उद्यमशीलता, आपसी सहयोग और मेहनत के बूते यह महिलाएं सफलतापूर्वक मछलीपालन का व्यवसाय कर रही हैं। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत 60 हजार रूपए का ऋण लेकर उन्होंने इस व्यवसाय की शुरूआत की थी।
हमर छत्तीसगढ़ योजना में अध्ययन भ्रमण पर रायपुर आईं ग्राम पंचायत जगली की पंच श्रीमती वेदोश्री विश्वास बताती हैं कि वर्ष 2014 में दस महिलाओं ने मिलकर स्वसहायता समूह का गठन किया। सभी सदस्य हर सप्ताह 50 रुपए जमा करते थे। कोंडागांव में हुए कृषक मेले में उन्हें मछलीपालन योजना के बारे में जानकारी मिली। तब उनके समूह ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत 60 हजार रूपए का ऋण लिया और गांव के तीन तालाबों में मछलीपालन का काम शुरू किया।
पंच श्रीमती विश्वास बताती हैं कि तालाबों से अच्छी मात्रा में मछलियां निकलने से उनका व्यवसाय चल निकला। आसपास के हाट-बाजारों में समूह की महिलाओं ने मछली बेचने का कार्य शुरु किया। वे कहती हैं कि हमने एकजुटता से कार्य करते हुए न केवल समूह को आत्म-निर्भर बनाया, बल्कि गांव के जरूरतमंद गरीबों को बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण देना शुरू किया। कम ब्याज पर कर्ज मिलने से उसे चुकाने में आसानी होती है। वे कहती हैं कि मछलीपालन से स्वसहायता समूह की महिलाओं को अच्छी आय हो रही है और वे दूसरे ग्रामीणों की मदद भी कर रही हैं।
  हमर छत्तीसगढ़ योजना के अपने अध्ययन भ्रमण के अनुभव साझा करते हुए श्रीमती विश्वास कहती हैं कि यह सरकार की बहुत ही प्रेरक योजना है। राजधानी से काफी दूर रहने वाले हमारे क्षेत्र के पंच-सरपंच भी यहां आकर नई-नई चीजों, व्यवस्थाओं, कार्य प्रणालियों और योजनाओं से रू-ब-रू हो रहे हैं। हम सोच भी नहीं सकते थे कि कभी इस तरह अध्ययन यात्रा पर जा सकेंगे। हमर छत्तीसगढ़ योजना से हमें यह सुअवसर मिला। 
क्रमांक-1349/कमलेश

बोआई करने के पूर्व बीजों को उपचारित करना चाहिए: कतार बोनी के कई फायदे : कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने दी सलाह

रायपुर, 27 जून 2017
कृषि वैज्ञानिकों और कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को खरीफ फसलों की बोआई के पूर्व बीजों को उपचारित करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के अधिकांश भागों में मानसून की वर्षा शुरू हो चुकी है। किसानों को खरीफ फसलों की बोनी प्रारंभ कर देना चाहिए। कृषि वैज्ञानिकों और कृषि विभाग के अधिकारियों ने आज यहां जारी अपने विशेष कृषि बुलेटिन में खरीफ फसलों की कतार बोनी को उत्पादन के मामले में फायदे मंद बताते हुए कतार बोनी के लिए सीड ड्रिल का उपयोग करने का सुझाव दिया है।
विशेष बुलेटिन में यह भी सलाह दी गई है कि धान का रोपा लगाने के लिए नर्सरी डालने का उपयुक्त समय है। जिन किसानों के पास सिंचाई के साधन है और जिन्होंने काफी पहले नर्सरी डाल ली है, उन्हें धान की रोपाई की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। सामान्य रोपाई के साथ-साथ मशीन से रोपाई करने के भी कई फायदे हैं। कतार बोनी धान में बोआई के तीन दिन के अंदर अंकुरण पूर्व निर्धारित मात्रा में निंदानाशक का छिड़काव करना चाहिए। गन्ने की फसल में आवश्यकता अनुसार ंिनंदाई, गुड़ाई और मिट्टी चढ़ाने का काम शुरू किया जा सकता है। खुर्रा बोनी के धान की उम्र 18-20 दिन हो जाने पर निंदा नियंत्रण के लिए निंदानाशक का छिड़काव लाभ दायक होता है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि किसानों की सुविधा की दृष्टि से कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जाता है। इस संबंध में कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों से सम्पर्क किया जा सकता है। 
क्रमांक-1348/राजेश

राजधानी रायपुर में 29 जून को मनाया जाएगा सांख्यिकी दिवस

रायपुर, 27 जून 2017
 राज्य सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय द्वारा गुरूवार 29 जून को यहां सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन के सभाकक्ष में सवेरे 10.30 बजे सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह दिवस हर साल भारत के प्रसिद्ध सांख्यिकी वैज्ञानिक प्रोफेसर पी.सी. महालनोबिश की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय द्वारा इस अवसर पर यहां नवीन विश्राम भवन में सांख्यिकी दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. के. सुब्रमणियम और राज्य योजना आयोग के सदस्य प्रोफेसर दिनेश मरोठिया सहित कई विषय-विशेषज्ञ, प्रबुद्ध नागरिक और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। यह आयोजन केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के रायपुर स्थित आंचलिक कार्यालय के सहयोग से किया जा रहा है। 
क्रमांक-1355/स्वराज्य

सुरक्षा उपकरण सहायता योजना : प्रदेश में उन्तीस हजार श्रमिकों को मिली 17.53 करोड़ की सहायता

रायपुर 27 जून 2017 

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा सुरक्षा उपकरण सहायता योजना के तहत वर्ष 2016-17 में प्रदेश के 29 हजार पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों को 17 करोड़ 53 लाख 86 हजार रूपये की सहायता दी  गई है। मंडल द्वारा योजना के तहत भवन तथा अन्य सन्निर्माण कार्य में लगे पंजीकृत श्रमिकों को दो वर्ष में एक बार सुरक्षा उपकरण के लिये सी.एस.आई.डी.सी. द्वारा निर्धारित दर या पन्द्रह सौ रूपये जो भी कम हो सहायता राशि दी जाती है। योजना के तहत हेलमेट, जूता, दास्ताना, सेफ्टी जैकेट एवं मास्क खरीदने के पश्चात बिल आवेदन के साथ मंडल में प्रस्तुत करने पर भुगतान करने का प्रावधान है।     
                      
                           क्रमांक 1345/ सी.एल.

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...