Tuesday, 20 June 2017

कृषि ऋणों की वसूली में लापरवाही : मुख्यमंत्री के निर्देश पर सहकारी बैंक अधिकारी निलंबित

रायपुर, 20 जून 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां मंत्रालय में कृषि और सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में सरगुजा जिले में वर्ष 2016-17 में अल्पकालीन और कालातीत कृषि ऋणों की कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश का तत्काल पालन किया गया और ऋण वसूली में घोर लापरवाही के आरोप में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सरगुजा (अम्बिकापुर) के प्रधान कार्यालय के सहायक मुख्य पर्यवेक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उनका निलंबन आदेश जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अम्बिकापुर के प्रधान कार्यालय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी किया गया। निलंबन अवधि में श्री राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय का मुख्यालय बैंक की लखनपुर शाखा में निर्धारित किया गया है। उन्हें बैंक कर्मचारी (नियोजन, निबंधन एवं उनकी कार्य स्थिति) नियम 1982 के प्रावधानों के तहत जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित आज की समीक्षा बैठक में सहकारिता विभाग की ओर से बताया गया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सरगुजा (अम्बिकापुर) की सहकारी समितियों में एक जुलाई 2016 से 31 मई 2017 तक 350 करोड़ 71 लाख रूपए के अल्पकालीन ऋणों के विरूद्ध सिर्फ 133 करोड़ 82 लाख रूपए की वसूली हो पाई है। कुल मांग के विरूद्ध यह वसूली 38.16 प्रतिशत है। इसी अवधि में कालातीत ऋण राशि 176 करोड़ 35 लाख रूपए में से केवल 15 करोड़ 22 लाख रूपए वसूल किए गए हैं और वसूली सिर्फ 8.63 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ने इस पर अप्रसन्नता व्यक्त की।  
क्रमांक-1239/स्वराज्य

ब्याज मुक्त ऋण का उपयोग करने के बाद किसानों ने वापस जमा कर दी 71 प्रतिशत राशि : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में दी गई जानकारी

किसानों ने समितियों से लिया था 4474 करोड़ रूपए का ब्याज मुक्त कर्ज
रायपुर, 20 जून 2017
राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों को जहां खेती के लिए हर साल सहकारी समितियों के जरिए ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण सुविधा दी जा रही है, वहीं इस सुविधा का लाभ लेते हुए किसान समय पर ऋण राशि वापस जमा भी करते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि खेती की लागत कम करने के लिए राज्य सरकार अपने मेहनतकश किसानों को ब्याजमुक्त ऋणों की सुविधा दे रही है।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय में आयोजित कृषि और सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के सात जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों द्वारा इन समितियों के माध्यम से 4474 करोड़ 15 लाख रूपए में से किसानों द्वारा ऋणों का उपयोग करने के बाद इसमें से 3168 करोड़ 16 लाख रूपए जमा किए जा चुके हैं। किसानों द्वारा यह राशि विगत एक जुलाई 2016 से 31 मई 2017 तक की अवधि में जमा की गई है। इस प्रकार सहकारी समितियों द्वारा कुल मांग के विरूद्ध 70.81 प्रतिशत राशि की वसूली हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 3791 करोड़ 34 लाख रूपए की मांग के विरूद्ध कुल 2605 करोड़ 67 लाख रूपए अर्थात 68.73 प्रतिशत राशि किसानों द्वारा जमा की गई थी।
बैठक में अल्पकालीन कृषि ऋणों की बैंकवार अदायगी की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि एक जुलाई 2016 से 31 मई 2017 की अवधि में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर से सम्बद्ध सहकारी समितियों में किसानों ने 68.41 प्रतिशत राशि वापस जमा कर दी है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग से सम्बद्ध सहकारी समितियों में 75.51 प्रतिशत ऋण राशि उपयोग के बाद किसानों द्वारा वापस की जा चुकी है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव की समितियों में 74.92 प्रतिशत, जगदलपुर की समितियों में 69.32 प्रतिशत, बिलासपुर की समितियों में 83.41 प्रतिशत, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अम्बिकापुर की समितियों में 38.16 प्रतिशत और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायगढ़ की समितियों में 67.69 प्रतिशत ऋण राशि किसानों द्वारा अदा की जा चुकी है। 
क्रमांक-1238/स्वराज्य

मुख्यमंत्री को ’’बस्तर गोंचा महापर्व’’ का न्यौता

रायपुर, 20 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज दोपहर यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप के नेतृत्व में ’’360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज ’’ बस्तर के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि जगदलपुर में बस्तर गोंचा महापर्व 9 जून से प्रारंभ हो गया है, 4 जुलाई तक चलने वाले इस महापर्व में भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की रथ या़त्रा (श्री गोंचा) का आयोजन 25 जून को किया जा रहा है। प्रतिनिधि मण्डल ने इस रथ यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधि मण्डल को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मण्डल ने उन्हें बताया लगभग 609 वर्ष से बस्तर में गांेचा महापर्व मनाया जा रहा है। भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की आराधना के इस महापर्व में श्री गोंचा रथ यात्रा, हेरा पंचमी, बाहूड़ा गोंचा और अमनिया के कार्यक्रमों के साथ भगवान को 56 भोग का अर्पण भी किया जाता है। रथ यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालुओं द्वारा बांस की तुपकी में मालकांगनी के बीज रख कर भगवान को सलामी दी जाती है। तुपकी चलने में पटाके जैसी आवाज होती है। मुख्यमंत्री ने आयोजन की सफलता के लिए प्रतिनिधि मण्डल को शुभकामनाएं दीं। प्रतिनिधि मण्डल में ’’360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज ’’ श्री दिनेश पाणीग्राही, गोंचा महापर्व समिति के अध्यक्ष श्री बनमाली प्रसाद पाणीग्राही सहित सर्वश्री रजनीश पाणीग्राही, नरेन्द्र पाणीग्राही, जयप्रकाश पाणीग्राही, ओंकार पांडे, आत्माराम जोशी, राजेश पांडे, शैलेन्द्र जोशी, परमानंद पांडे और सुश्री दीप्ती पांडे शामिल थीं।
क्रमांक-1236/सोलंकी

सोसायटी स्तर पर बारिश के पहले सुनिश्चित करें खाद-बीज का पर्याप्त भण्डारण: डॉ. रमन सिंह

स्वाइल हेल्थ कार्ड की अनुशंसा के अनुसार हो उर्वरकों का उपयोग
किसानों को शून्य ब्याज दर पर अब तक वितरित किया
गया 1407 करोड़ रूपए का अल्पकालीन कृषि ऋण
मुख्यमंत्री ने की खरीफ कृषि आदान व्यवस्था की समीक्षा
नारायणपुर में खुलेगा नवीन कृषि महाविद्यालय और
राजनांदगांव में नवीन वेटनरी पॉलिटेक्निक
प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना में कुल कृषि क्षेत्र का 49 प्रतिशत क्षेत्र शामिल
प्रदेश में 43 लाख से अधिक स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण
प्रदेश में खाद-बीज का पर्याप्त भण्डारण 
रायपुर, 20 जून 2017

 छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नारायणपुर जिला मुख्यालय में इस वर्ष कृषि महाविद्यालय और राजनांदगांव में नवीन वेटनरी पॉलीटेक्निक प्रारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित खरीफ मौसम के लिए कृषि आदान एवं ऋण व्यवस्था तथा कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में किसानों को वितरित किए गए स्वाइल हेल्थ कार्ड की अनुशंसाओं के अनुसार खेतों में उर्वरकों के संतुलित उपयोग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता बतायी हैै। बैठक में उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड के आंकड़ों के विश्लेषण और उसकी अनुशंसा के अनुसार उर्वरकों के उपयोग के लिए प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 38 लाख 90 हजार किसानों को मिट्टी परीक्षण कार्ड वितरित करने के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 43 लाख से अधिक कार्ड किसानों को  वितरित किए जा चुके हैं। इस उपलब्धि के लिए केन्द्र सरकार ने भी छत्तीसगढ़ की सराहना की है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जैविक खेती को प्रोत्साहित करने और विभिन्न फसलों के जैविक बीज उत्पादन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में जैविक फसलंे ली जा रही है। वहां उत्पादों के ब्रिकी के लिए दुकानंे चिन्हित कर विभाग की वेबसाइट पर जानकारी अपलोड की जाए, जिससे जैविक उत्पाद खरीदने वालो को सुविधा हो सके। बैठक में जानकारी दी गयी कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। इस योजना के क्रियान्वयन के एक वर्ष की अवधि में ही प्रदेश के कुल कृषि क्षेत्र का 49 प्रतिशत क्षेत्र इस योजना में शामिल कर लिया गया है, जबकि इस योजना के प्रावधानों में योजना के प्रारंभ होने के तीन वर्ष के अंदर कुल कृषि क्षेत्र के 50 प्रतिशत क्षेत्र को कव्हर करने का लक्ष्य दिया गया है। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री बीमा योजना में 22 लाख 87 हजार हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को शामिल किया गया है। बीमा योजना में 14 लाख से अधिक किसानों का फसल बीमा किया गया है।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि सोसायटी स्तर पर खाद-बीज का पर्याप्त भण्डारण बारिश प्रारंभ होने के पहले सुनिश्चिित कर लिया जाए। यदि कही कोई दिक्कत आती है तो राजधानी से वरिष्ठ अधिकारी जाकर समस्या का तत्काल निराकरण करें। अधिकारियों ने बताया कि पिछले खरीफ मौसम में फसलों का क्षेत्राच्छादन 47.91 लाख हेक्टेयर में किया गया था। इस वर्ष लगभग 48 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसल क्षेत्राच्छादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में खाद-बीज का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण है। वर्तमान में पांच लाख 85 हजार क्विंटल से अधिक मात्रा में खरीफ फसलों के बीजों का भण्डारण है। इनमें धान, मक्का, अरहर और सोयाबीन के बीज शामिल है। अब तक तीन लाख 26 हजार क्विंटल से अधिक बीज का वितरण किया जा चुका है। इसी तरह खरीफ फसलों के लिए प्रदेश में छह लाख 84 हजार मेट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण है जिसमें से तीन लाख 16 हजार मेट्रिक टन उर्वरकों का वितरण किया जा चुका है। बैठक में बताया गया कि खरीफ वर्ष 2016 में किसानों को शून्य ब्याज दर पर 2855 करोड़ रूपए का अल्पकालीन कृषि ऋण वितरित किया गया था। इस वर्ष किसानों को 3200 करोड़ रूपए के कृषि ऋण वितरण का लक्ष्य है। अब तक 1407 करोड़ रूपए से अधिक राशि के ऋण वितरण किया जा चुका है। रबी फसलों के लिए वर्ष 2016-17 में 456 करोड़ रूपए से अधिक राशि का ऋण किसानों को वितरित किया गया था। कृषि ऋण वसूली की समीक्षा के दौरान बताया गया कि पिछले दस महिनों में कुल मांग के विरूद्ध 70.81 प्रतिशत ऋण की वसूली कर ली गयी है। मुख्यमंत्री ने अम्बिकापुर में कम ऋण वसूली होने पर अप्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाही के निर्देश दिए। बैठक में कृषि सहित उद्यानिकी, पशुधन विकास, मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटिल और कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. यू.के. मिश्रा ने विश्वविद्यालयों की उपब्धियों और प्रस्तावित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। डॉ. पाटिल ने बताया कि इस वर्ष नेट परीक्षा में विश्वविद्यालय के 153 छात्रों ने सफलता पायी है। बैठक में मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. राउत, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, कृषि विभाग के सचिव श्री अनूप श्रीवास्तव, सहकारिता विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-1234/सुदेश/सोलंकी

मुख्यमंत्री को स्काउट्स-गाईड्स ने भेंट की भूटानी खुमरी

रायपुर, 20 जून 2017
 
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को यहां उनके निवास परिसर में भूटान और नेपाल के सांस्कृतिक अध्ययन दौरे से लौटे भारत स्काउट्स एवं गाईड्स संगठन के प्रतिनिधियों ने भूटानी खुमरी (झांपा) और शंख भेंट किया। संगठन के राज्य मुख्य आयुक्त श्री गजेन्द्र यादव के नेतृत्व में सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 139 पुरूष और महिला सदस्यों ने एक जून से ग्यारह जून तक असम राज्य सहित नेपाल और भूटान का दौरा किया था। मुख्यमंत्री से बीती रात रायपुर में उनकी सौजन्य मुलाकात के दौरान कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल और स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप भी उपस्थित थे। 
क्रमांक-1228/प्रेमलाल

मुख्यमंत्री से पैरा पावरलिफ्टर श्री धरमवीर सिंह और श्री प्रवीण वर्मा की मुलाकात

रायपुर, 20 जून 2017 
 
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से यहां उनके निवास कार्यालय में भिलाई के पैरा पावरलिफ्टर श्री धरमवीर सिंह और श्री प्रवीण वर्मा ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने हाल ही में थाईलैण्ड के पटाया में 17 से 18 मई 2017 तक आयोजित इंडियन ओपन इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन सहित पदक हासिल करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में श्री धरमवीर सिंह ने स्वर्ण पदक और श्री वर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। 
क्रमांक-1229/प्रेमलाल

मुख्यमंत्री से संसदीय सचिव श्री देवांगन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल की भेंट

रायपुर, 20 जून 2017
 
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से यहां उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव श्री लखन लाल देवांगन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प कला बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य श्रीमती मीना लहरे सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने बोर्ड के सदस्य श्रीमती लहरे को उनके नवीन दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। 
क्रमांक-1227/प्रेमलाल

मुख्यमंत्री आज करेंगे ‘खनिज ऑन लाइन’ पोर्टल का शुभारंभ

 रायपुर 20 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल यहां 21 जून को पूर्वान्ह 11 बजे माना विमान तल मार्ग स्थित एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में ‘खनिज ऑन लाइन’ पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। खनिज साधन विभाग द्वारा प्रदेश में खदानों और खनिजों के समग्र प्रबंधन के लिए यह पोर्टल विकसित किया गया है। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिवरतन शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी विशेष अतिथि के रुप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 
क्रमांक-1235/सोलंकी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: राजधानी के इंडोर स्टेडियम में 21 जून को सामूहिक योग प्रदर्शन : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह होंगे मुख्य अतिथि

रायपुर, 20 जून 2017
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कल बुधवार 21 जून को सवेरे 7 बजे राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सामूहिक योग प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक योग प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, नगरपालिक निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, विधायक रायपुर (ग्रामीण) श्री सत्यनारायण शर्मा, रायपुर नगर (उत्तर) श्री श्रीचंद सुन्दरानी सहित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा विशेष रूप में उपस्थित रहेंगी। 

क्रमांक-1223/तिग्गा

मुख्यमंत्री ने योग दिवस पर जनता को दी बधाई : सभी लोगों से सामूहिक योगाभ्यास में शामिल होने की अपील

रायपुर, 20 जून 2017
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 21 जून को आयोजित हो रहे तीसरे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. सिंह ने कहा- इस बार के योग दिवस में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों को मिलाकर कम से कम पचास लाख लोगों को सामूहिक योगाभ्यास से जोड़ने का लक्ष्य है। यह अपने आप में एक नया कीर्तिमान होगा। उन्होंने इसकी सफलता के लिए सभी लोगों से योग दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होने और सबके साथ मिलकर योगाभ्यास करने की अपील की है।
    डॉ. सिंह ने योग दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि मानव स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए योग भारत की अत्यंत प्राचीन जीवन शैली है। डॉ. रमन सिंह ने कहा- यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि भारत की इस प्राचीन विधा को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और प्रतिष्ठा मिली है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को दिया जाना चाहिए, जिनकी विशेष पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाने का निर्णय लिया था।
    प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में किए गए अपने भाषण में संयुक्त राष्ट्र संघ से योग दिवस को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का आव्हान किया था। इसके बाद महासभा के 194 सदस्य देशों द्वारा सिर्फ लगभग तीन माह के भीतर 11 दिसम्बर 2014 को भारी बहुमत से उनके इस प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया। डॉ. रमन सिंह ने कहा- योग प्रत्येक मनुष्य के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है। प्राचीन भारतीय परम्परा और संस्कृति में योग का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रहा है। कुशल योगाचार्यों के मार्गदर्शन में प्रतिदिन योगाग्यास करने पर व्यक्ति का जीवन स्वस्थ और निरोग रह सकता है। 

क्रमांक-1222/स्वराज्य

रायपुर : मंत्रिपरिषद की बैठक

रायपुर 20 जून 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

सौर ऊर्जा नीति 2017-2027 का अनुमोदन

  • सौर ऊर्जा नीति 2017-27 का अनुमोदन। राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा के दोहन के लिए वर्ष 2002 में जारी नीति की वैधता 31 मार्च 2017 तक थी। विगत कुछ वर्षों में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में तकनीकी बदलाव हुए हैं। लागत व्यय में कमी आयी है तथा अपरम्परागत स्रोत आधारित बिजली खरीदी की अनिवार्यता के लिए विनियमों में परिवर्तन हुआ है। इसे ध्यान में रखकर  आगामी दस वर्ष में इस क्षेत्र में निवेश की बहुत अधिक संभावनाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ में नई सौर ऊर्जा नीति की आवश्यकता महसूस की जा रही है। आज केबिनेट में वर्ष 2017 से 2027 तक के लिए सौर ऊर्जा नीति का अनुमोदन किया गया। यह नीति जारी होने की तारीख होने से 31 मार्च 2027 तक प्रभावशील रहेगी। इस नीति के मुख्य प्रावधान इस प्रकार हैं:-
  1. कोई भी व्यक्ति, पंजीकृत व्यक्ति, केन्द्रीय और राज्य विद्युत उत्पादन और वितरण कम्पनियां, सार्वजनिक अथवा निजी क्षेत्र के सौर बिजली परियोजना विकासकर्ता  तथा इन परियोजनाओं से  संबंधित उपकरणों के निर्माणकर्ता और सहायक उद्योग इसके पात्र होंगे चाहे वे समय-समय पर यथा संशोधित विद्युत अधिनियम 2003 के अनुशरण में सौर ऊर्जा  परियोजनाओं  का संचालन केप्टिव उपयोग अथवा बिजली विक्रय के उद्देश्य से  कर रहे हैं।
  2. नई सौर ऊर्जा नीति (2017-27) के तहत 10 किलोवॉट तक के रूफ टॉप, सोलर पॉवर प्लांट को ग्रिड कनेक्टिविटी की सुविधा दी जाएगी।
  3.  प्रत्येक सौर ऊर्जा विद्युत परियोजना द्वारा संयंत्र की स्वंय की खपत और राज्य के भीतर की गई केप्टिव खपत पर विद्युत शुल्क से भुगतान की छूट मिलेगी । यह छूट सौर ऊर्जा नीति के तहत मार्च 2027 तक स्थापित होने वाली परियोजनाओं को मिलेगी।
  4. छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा समय-समय पर अधिसूचित औद्योगिक नीति के तहत अपरम्परागत स्रोत आधारित बिजली संयंत्रों को प्राप्त होने वाली सुविधाओं की पात्रता होगी।򻁾

भण्डार क्रय नियम 2002 में संशोधन प्रस्ताव का अनुमोदन

  • छत्तीसगढ़ शासन भंडार क्रय नियम 2002 में संशोधन के लिए वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के प्रस्ताव  का अनुमोदन किया गया। भारत सरकार के डीजी एस एण्ड डी द्वारा संचालित जेम (Government e-Market Place) का उपयोग छत्तीसगढ़ सरकार के विभागों  द्वारा करने के लिए यह संशोधन अनुमोदित किया गया। 
इलेक्ट्रॉनिक सामग्री खरीदी के लिए भण्डार क्रय नियम में संशोधन

  • शासकीय विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, मण्डलों, जिला और जनपद पंचायतों तथा नगरीय निकायों में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ शासन भण्डार क्रय नियम 2002 में संशोधन हेतु वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसके अनुसार इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित सामग्री खरीदने के लिए संबंधित नीति, नियम एवं प्रक्रिया तथा आवश्यक होने पर दर निर्धारण का कार्य इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके लिए सामग्री की सूची का निर्धारण इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा भण्डार क्रय नियम के अनुसार किया जाएगा।
क्रमांक-1219/स्वराज्य


Chief Minister extends greetings to people on International Yoga Day : Appeals people to take part in group yoga programmes

Raipur, 20 June 2017
Chief Minister of Chhattisgarh Dr Raman Singh has extended hearty wishes to people of the state on the third International Yoda Day to be organized on June 21. Dr Singh said- This year we are aiming to associate minimum 50,000 people with the group yoga practice in all the districts of Chhattisgarh. 
Dr Singh said in his message on the eve of Yoga Day that Yoga is the ancient tradition of India for betterment of human health. Dr Raman Singh said- it is a matter of pride for all of us that this ancient tradition of India has been recognized and respected at international-level, credit for which goes to Prime Minister Mr. Narendra Modi, on whose special initiative United Nations Organization (UNO) decided to observe June 21 as the International Yoga Day.
Prime Minister Mr. Modi, in his address to United Nations Assembly on September 27, 2014, had call for observing Yoga day at international-level. Later, within short span of three months, 194 member nations of the UN Assembly approved of this proposal with majority on December 11, 2014. Dr Raman Singh said- yoga is beneficial for physical and mental health of people. It is an important part of our Indian culture and tradition. Practicing yoga under the guidance of expert yoga trainer can help you stay fit and healthy.
number-1222/Swarajya/Sana

Dr. Raman Singh presides over Cabinet meet, approves Solar Energy Policy 2017-2027

Raipur, 20 June 2017


Chief Minister Dr. Raman Singh today presided over a Cabinet meeting in which several important decisions were taken.
                                       Solar Energy policy 2017-2027 approved
Solar Energy Policy 2017-2027 approved. There had been several technical changes in the sector of solar energy. There has been drastic reduction in the investments in solar energy sector. The State Government felt the need to make amends in the solar energy -based sector keeping in mind the huge investments likely in the next few years. The State Cabinet today passed the new Solar energy policy 2017-2027.
1.Any individual, registered person, Central and State Electricity producing and distribution companies, public and private sector solar energy project developers and manufacturers of equipments related to this sector, allied sectors are stake-holders and partners.
 2. Grid Connectivity facility will be provided up to 10 kilowatt rooftop and solar power plant.
3. There will be exemptions in electricity charges on the consumption of power by self or inside the State on captive power plants. The exemptions are granted to the solar energy-based plants till March 2027 under the new Solar Energy Policy.
4. Facilities will be provided as usual to non-traditional based electricity plants.
                   Store Purchase Rule 2002 amendment proposal approved                  
 Chhattisgarh State Store Purchase Rule 2002 of Revenue and Industry Department was amended and approved by the State Cabinet. The amendment was done to make use of GeM (Government e-Market Place) of the Union Government's DG S and D.
              Amendment in Electronic equipment purchases      
The amendment was carried out to felicitate the State Government departments, public enterprises,  mandals and janpad panchayats, urban  bodies to purchase electronic equipment. The Electronics and Information Technology Department will fix the policies and prices in case of need.                                               
1219/Swarajya/Pradeep

रायपुर : फोटो : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई..


रायपुर, 20 जून 2017


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई।   

​ Chief Minister gifts laptops to students selected for IIT and NIT

Raipur, 20 June 2017

Chief Minister Dr Raman Singh felicitated the students of Prayas Residential Schools, who have been selected in IIT and NIT this year, at his Raipur based resident. He gifted these children with Macbook (laptops). Dr Singh also got a group photo clicked with these children. He extended hearty wishes and blessings to the students for their bright future. On the occasion, School Education and Tribal Caste Minister Mr. Kedar Kashyap, Agriculture and Water Resource Minister Mr. Brijmohan Agrawal, Parliamentary Secretary Mr. Ambesh Jangade, Chief Secretary Mr. Vivek Dhand, Secretary to Chief Minister Mr. Subodh Kumar Singh, Tribal Caste Development Department Special Secretary Mrs. Reena Baba Saheb Kangale, other senior officials concerned and guardians of the students were also present.
number-1216/Swarajya/Sana

Speaking English Language is not the measure of intelligence : Dr Raman Singh : I am proud that I delivered speech in Hindi language in Koriya-Japan

Raipur, 20 June 2017
Chief Minister Dr Raman Singh said- We should learn as many languages as possible, but we should never forget that speaking English is not the only sign of intelligence. In foreign countries, even the waiters and butlers speak in English. Chief Minister expressed these thoughts while addressing the students of Prayas Residential Schools, who have been selected in IIT and NIT, in a felicitation programme organized at his residence. He said- these children from remote naxal-affected tribal populated areas of state have made this achievement amid the difficult circumstances. I wish these talented youngsters may lead in every aspect of their lives. Dr Raman Singh said- English language is necessary for technical education, but we should never forget to regard out national language Hindi and our mother-tongue. Mentioning about his recent tour to South Korea and Japan, Dr Singh said that he found people talking in their native languages. I also delivered speeches in programmes of both the countries in Hindi language and I am proud of that.
number-1214/Swarajya/Sana

Flames of education will extinguish Naxalism: Dr. Raman Singh : Chief Minister felicitates 54 Prayas School children

                                            Raipur Prayas School seats to be doubled soon     
                                            Prayas School will be opened at Korba  
Raipur, 20 June 2017 


Chief Minister Dr. Raman Singh said that the flames of education will extinguish Left-Wing Extremism soon. He said that the State Government is giving a fitting reply to Naxalites and terrorists' violence by providing education and health facilities in remote parts of the State. Bastar cannot be made hostage to Left -Wing Extremist violence anymore. Nobody has any right to destroy schools or hospitals. There is an increase in awareness with the spread of education in these parts of State. Dr. Raman Singh was speaking at a felicitation ceremony of 54 Prayas Schools children who were selected in various prestigious I.I.Ts and N.I.Ts at his official residence last night.
Chief Minister Dr. Raman Singh said that about seven thousand students from the Naxalites' affected districts are studying in Education City in Dantewada and Sukma districts. Prayas Boarding Schools are functioning in far-flung  areas of all the five Divisional headquarters under the Mukyamantri Baal Bhavishya Suraksha Yojana.  The results are very encouraging. The selection of 54 students of Prayas Schools in prestigious Engineering colleges of India is a proud moment for the entire State. He congratulated the teachers, parents and the officials for producing such a sterling result. Students have immense confidence in their abilities which resulted in their selection.
Dr. Raman Singh revealed that the seats in the Capital-based Prayas Boarding School will be doubled soon. The seats available will be 500 in Raipur. Chief Minister said that the students selected in the Engineering Colleges will be given financial assistance of Rs 40 thousand each year for the fees and mess charges by the State Government.   He also sanctioned Prayas School at Korba district head-quarter. Dr. Raman Singh said that coaching facilities are provided for various competitive examinations including J.E.E. at Jashpur district. The authorities will provide all assistance for starting institutes at these remote places.
The aim of the State Government is the State should have Super- 36 institutes similarly to the Super 30 institute based at Patna.  Chief Minister further said that Prayas Boarding Schools had been launched in the year 2010 in Raipur. The schools are functioning in all the five Divisional headquarter. He expressed his deep satisfaction over the results of the schools. Innumerable number of students had been selected in several top Engineering colleges all over the country. Dr. Raman Singh revealed that he had struggled a lot in his childhood. The results reveal the self-confidence of students and the blessings of parents and teachers. He cautioned them to work hard in coming days also. Entire world opens its doors for the successful candidates of I.I.T. and N.I.T.
School Education Minister Mr. Kedar Kashyap expressed his gratitude to Chief Minister for the continuous success of the Prayas Schools' students in the 12th Board Examinations and all India competitive tests. Dr. Raman Singh inspired the department to start schools for poor students. Education City at Sukma and Jawanga (Dantewada) are role models. Girls' hostel had been started at Durg. There is an increase in girls' enrolment from earlier 60 per cent to 97 per cent due to Saraswati Cycle Project. Drop-outs are negligible and falling steeply. Mr. Kashyap blessed the students for a bright future. Agriculture Minister Mr. Brijmohan Agrawal,  Chief Secretary Mr. Vivek Dhand Parliamentary Secretary Mr. Ambesh Jaangde and  Secretary to Chief Minister Mr. Subodh Kumar Singh were also present .
1212/Swarajya/Pradeep

रायपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

रायपुर, 20 जून 2017

राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।  उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि योग, उत्तम स्वास्थ्य के लिए एक ऐसी जीवन पद्धति है, जो मनुष्य को निरोगी बनाती है। योग की यह प्राचीन परम्परा हमारे देश की अमूल्य विरासत है। योग के माध्यम से मनुष्य अपने शरीर, मन एवं आत्मा में संतुलन स्थापित कर एकनिष्ठ, एकाग्र एवं स्थिर होता है और आंतरिक शक्तियों को जागृत करता है। यह केवल व्यायाम नहीं बल्कि विज्ञान भी है।

आधुनिक जीवन शैली, व्यस्तता, तनाव आदि के कारण होने वाली कई तरह की बीमारियां बढ़ी है। ऐसे में योग रोगों के उपचार में उपयोगी साबित हो रहा है। योग में हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की असीम संभावनाएं हैं। योग शरीर के सभी भागों पर प्रभाव डालता है और उन्हें सुचारू रूप से संचालित करने में मदद करता है। योग से जुड़ना विद्यार्थियों के लिए भी लाभकारी है। योग एकाग्रता में कमी दूर करता है वहीं विचार शक्ति को बढ़ाता है। यह विभिन्न प्रकार से शरीर के दोषों को दूर करने में सहायक भी है।

उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि योग को अपने जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाएं और रोगों से हमेशा दूर रहें व जीवन को स्वस्थ एवं ऊर्जा से परिपूर्ण बनाएं। 

            
क्रमांक:- 1221  /केशरवानी

मगरमच्छों में संघर्ष: एक मगरमच्छ की मौत

रायपुर, 20 जून 2017
राज्य के ग्राम कोटमीसोनार मे संचालित मगरमच्छ पार्क में प्रजनन काल के दौरान मगरमच्छों में हुए आपसी संघर्ष में एक मगरमच्छ की मृत्यु हो गई। राज्य सरकार को भेजे गए पत्र में जांजगीर-चांपा जिले की वनमंडला अधिकारी श्रीमती सतोविशा समाजदार ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में मगरमच्छों के संरक्षण और संवर्धन के लिए संचालित एक इकलौते पार्क में किसी भी मगरमच्छ की मृत्यु भूख से नहीं हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि जांजगीर चांपा जिले में वनमंडल द्वारा पिछले वर्षों के दौरान सघन वृक्षारोपण किया गया था। इसमें से रोपण क्षेत्र में आज भी 91 प्रतिशत पौधे जीवित हैं और उनकी अच्छी ग्रोथ हो रही है। 
क्रमांक-1240/स्वराज्य

Governor greets people on International Yoga Day



Raipur, 20 June 2017
Governor Mr. Balramji Das Tandon today extended hearty greetings to people of state on International Yoga Day.  He said in his message that Yoga is a lifestyle for great health, which keeps the diseases away. Yoga is an ancient tradition, a valuable heritage of our country. Yoga can help in aligning mind, body and soul, leading to increased concentration and awakening of inner power. It is not just exercise, it is a science.
Governor Tandon appealed people to make yoga part of their daily routine for living a healthy life and keeping the diseases away.
number-1221/Kesharwani /Sana

अधिकारियों की नवीन पदस्थानाएं

रायपुर, 20 जून 2017
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों के नवीन पदस्थानाएं की है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार श्री मयंक बरबड़े संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मिशन संचालक, राज्य साक्षरता मिशन को मिशन संचालक सर्व शिक्षा अभियान एवं प्रबंध संचालक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री अमित कटारिया मिशन संचालक सर्व शिक्षा अभियान एवं प्रबंध संचालक राष्ट्रीय शिक्षा मिशन को विशेष सचिव मंत्रालय पदस्थ किया गया है।
श्री नरेन्द्र कुमार शुक्ला संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के पद पर पदस्थ करते हुए। नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री शुक्ला द्वारा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन का प्रभार ग्रहण करने के दिनांक से श्री सुनील कुमार जैन प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन केवल प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। श्रीमती रानू साहू अपर कलेक्टर जिला सरगुजा को संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के पद पर पदस्थ किया गया है। 
क्रमांक-1237/सुदेश

योग दिवस पर बेमेतरा में मुख्य अतिथि होंगे पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल

रायपुर, 20 जून 2017
 पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सवेरे सात बजे जिला मुख्यालय बेमेतरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम सवेरे 7 बजे जिला मुख्यालय बेमेतरा के कृषि मंडी परिसर में आयोजित होगा। कार्यक्रम में अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और स्कूली बच्चों की खास उपस्थिति रहेगी।
क्रमांक-1220/चौधरी

समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू का दौरा कार्यक्रम : शिलांग में होने वाली कृषि संबंधी राष्ट्रीय सेमिनार में 23 व 24 जून को होंगी शामिल

रायपुर, 20 जून 2017
 महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद उमियाम शिलांग में 23 व 24 जून को होने वाली कृषि संबंधी राष्ट्रीय सेमीनार में शामिल होंगी। सेमीनार न्यूट्रीशन फार एग्रीकल्चर विषय पर आधारित होगा। कार्यक्रमानुसार श्रीमती साहू 9.50 बजे रायपुर से कोलकाता विमान से रवाना होंगी। पुनः 12.40 बजे कोलकाता से गुवाहाटी 1.55 बजे पहुंचेगी। चार बजे गुवाहाटी से शिलांग के लिए रवाना होंगी तथा वहां पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी। 23 व 24 जून को वहां आयोजित होने वाली कृषि संबंधी राष्ट्रीय सेमीनार में शामिल होंगी। अगले दिन 25 जून को सुबह सात बजे शिलांग से गुवाहाटी विमानतल के लिए रवाना होंगी। 12.25 बजे को गुवाहाटी से कोलकाता के लिए विमान से रवाना होंगी तथा 4.50 बजे कोलकाता से विमान से रायपुर के लिए रवाना होंगी।
 क्रमांक-1231/कोसरिया

उद्योग मंत्री श्री अग्रवाल ने ली विभिन्न उद्योग प्रतिनिधियों की बैठक

रायपुर, 20 जून 2017

उद्योग एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित समिति कक्ष में विभागीय अधिकारियों और विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने औद्योगिक इकाईयों के संचालन गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और संस्थानों से उद्योगों के कुशल प्रबंधन के संबंध में आवश्यक सुझाव भी लिए। उद्योग मंत्री श्री अग्रवाल ने अभी मानसून के दौरान सभी औद्योगिक इकाईयों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि उद्योगों में पर्यावरण नियमों का भी अत्यंत गंभीरता से पालन किया जाए।
उन्होंने हर जिले में प्रत्येक माह उद्योग विभाग के संयोजन में बैठक लेकर औद्योगिक इकाईयों की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने बैठक में औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त सभी सुझावों पर परीक्षण के उपरांत शीघ्रता से अमल सुनिश्चित करने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर वाणिज्य और उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एन. बैजेन्द्र कुमार, उद्योग विभाग की संचालक श्रीमती अलरमेल मंगई डी तथा छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री सुनिल मिश्रा भी उपस्थित थे। 
क्रमांक-1230/प्रेमलाल

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : श्रम मंत्री श्री राजवाड़े रामानुज मिनी स्टेडियम में जनता के साथ करेंगे योग

रायपुर 20 जून 2017
श्रम, खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को बैकुंठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम में जनता के साथ योग करेंगे। साथ ही संसदीय सचिव एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्रीमती चम्पादेवी पावले, मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल भी योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री राजवाड़े रायपुर से रेल द्वारा रवाना होकर 21 जून को सुबह छह बजे बैकुंठपुर पहुचेंगे और योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। व़े इसी दिन रा़ित्र 11 बजे बैकुण्ठपुर से रेल द्वारा रवाना होकर 22 जून को सुबह 8.30 बजे राजधानी लौट आयेंगे।
                 क्रमांक-1232/सी.एल.

कोटा स्टेडियम में बनेगा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक: 16.41 करोड़ की मिली प्रशासकीय स्वीकृति

खेल मंत्री श्री राजवाड़े ने दिये निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश
रायपुर, 20 जून 2017
खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े ने आज यहां मंत्रालय स्थित अपने कक्ष में खेल विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा, संचालक श्री अविनाश चम्पावत एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से रायपुर के कोटा स्टेडियम में बनने वाले सिंथेटिक एथलेटिक टेªक एवं अन्य निर्माण कार्य के बारे में विस्तृत चर्चा की। श्री राजवाडे़ ने अधिकारियों से कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये खेल अधोसंरचनाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कोटा स्टेडियम में निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिये हैं। खेल विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा ने बताया कि रायपुर के  कोटा स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक टेªक एवं अन्य निर्माण कार्य के लिये 16 करोड़ 41 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इस राशि से कोंटा स्टेडियम में मुख्य पवेलियन भवन, बैडमिंटन कोर्ट, जिम, सीटिंग गैलरी पूर्व एवं दक्षिण में, अधोसंरचना कार्य के तहत सी.सी. मार्ग, डेªन, प्रवेश द्वार का कार्य, 400 मीटर एथलेटिक टेªक, फुटबाल फील्ड, सम्पवैल, पम्प रूम और बोरवेल का निर्माण कराया जाएगा।
                                      क्रमांक-1233/सीएल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...