Friday, 7 July 2017

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अहलुवालिया 11 जुलाई को रायपुर आएंगे : जीएसटी पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर, 07 जुलाई 2017
केन्द्रीय कृषि, कृषक कल्याण एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री श्री एस.एस. अहलुवालिया 11 जुलाई को रायपुर आएंगे। श्री अहलुवालिया यहां समता कॉलोनी स्थित महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय महाविद्यालय के सभाकक्ष में केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) पर आयोजित विचार-विमर्श कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम सवेरे 10.30 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम का आयोजन आयुक्त, केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क, रायपुर द्वारा किया गया है।
इस विचार-विमर्श कार्यक्रम में केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क रायपुर के आयुक्त श्री विनोद कुमार सक्सेना, छत्तीसगढ़ की वाणिज्यिक-कर आयुक्त श्रीमती पी.संगीता सहित केन्द्र एवं राज्य शासन के अधिकारी, व्यापार एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधि और स्टेकहोल्डर्स भाग लेंगे । इस कार्यक्रम में वस्तु एवं सेवाकर प्रणाली की भारतीय अर्थव्यवस्था में उपयोगिता एवं महत्व पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी । 
क्रमांक-1491/कुशराम

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...