Thursday, 11 May 2017

लोक सुराज अभियान-2017 : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लोक सुराज अभियान की समीक्षा बैठक

रिक्त कोयला खदानों के पानी का उपयोग निस्तारी एवं पेयजल के लिए किया जायेगा
 
राज्य सरकार और एसईसीएल के बीच जल्द होगा एमओयू
 
रायपुर, 11 मई 17

कोयला उत्खनन के बाद रिक्त खदानों के पानी का उपयोग पेयजल और निस्तारी सुविधा के लिए किया जाएगा। इसके लिए 16 करोड़ रूपए की कार्य योजना बनाई गई है। यह जानकारी आज रात मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय कोरबा में आयोजित लोक सुराज अभियान की समीक्षा बैठक में दी गई। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि कार्य योजना में 10 गांवों को शामिल किया गया है।  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस कार्य योजना पर अमल के लिए केन्द्र सरकार के उपक्रम दक्षिण पूर्व कोयला प्रक्षेत्र लिमिटेड (एसईसीएल) और राज्य सरकार के बीच एमओयू की तैयारी जल्द करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रदेश के नगरीय प्रशासन, वाणिज्य और उद्योग मंत्री तथा कोरबा जिले के प्रभारी श्री अमर अग्रवाल, लोकसभा सांसद डा. बंशीलाल महतो, संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, मुख्य सचिव विवेक ढांड और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं मुख्यमंत्री मजरा-टोला विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत मार्च 2018 तक कोरबा जिले के सभी मजरा, टोला, पारा का विद्युतीकरण कर दिया जायेगा। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर पी. दयानंद ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जिले के दो ब्लाक कटघोरा एवं करतला ओडीएफ घोषित हो चुके हैं। विकासखंड पाली जून 2017 तक एवं पोड़ीउपरोड़ा दो अक्टूबर 2017 तक खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जायेगा। विकासखंड कोरबा को ओडीएफ घोषित करने की तैयारियां अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत पाली एवं नगर पालिका परिषद दीपका ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। इसी तरह नगर निगम कोरबा शीघ्र ही ओडीएफ घोषित किया जायेगा। सौर सुजला योजनान्तर्गत जिले में 250 के लक्ष्य के विरूद्ध 200 सोलर पंप स्थापित किये गये हैं।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में है। इस दिशा में सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। डा. रमन सिंह ने जिले में स्थापित होने जा रहे 24 सौ सीटर एजुकेशन हब की तारीफ करते हुए कहा कि इससे पहाड़ी कोरवा, बिरहोर एवं समाज के अन्य वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा एवं उन्हें आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। डा. रमनसिंह  ने पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर जनजाति सहित समाज के अन्य युवाओं को कौशल विकास योजना के अन्तर्गत आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए गये प्रयासों के संबंध में जानकारी ली। 
कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक पांच हजार प्रशिक्षाणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया एवं 176 प्रशिक्षाणार्थियों को रोजगार/स्वरोजगार से जोड़ा गया है। जिले में 90 विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा को ड्राइव्हर कम मैकेनिक में 83 पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, पण्डो जनजाति के युवाओं को सुरक्षा गार्ड में प्रशिक्षित किया गया है। जिन्हे स्थानीय औद्योगिक संस्थानों में नियोजित किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जरूरतमंदों को इस योजना का लाभ शीघ्र दिलाने की दिशा में कार्यवाही करें। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 12 हजार 501 लक्ष्य के विरूद्ध 11814 आवास स्वीकृत किए गये हैं। प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत बीते वित्तीय वर्ष में जिले में 40 हजार बीपीएल महिलाओं को लाभ दिया गया है। इस वर्ष 86 हजार महिलाओं को लाभान्वित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच गैस कनेक्शन वितरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि लोक सुराज अभियान के दौरान जिले में आयोजित समाधान शिविरों में जनप्रतिनिधियों के बीच गैस कनेक्शन वितरण की कार्यवाही की जा रही है। खनिज संस्थान न्यास मद से चोटिया एवं 16 ग्रामों को जल प्रदाय योजना हेतु 32 करोड़ 18 लाख रूपये पीएचई को स्वीकृत कर दिया गया है। अमृत मिशन योजना के तहत जल प्रदाय हेतु 14 करोड़ 95 लाख रूपये नगर निगम कोरबा को प्रदाय किया गया है। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान  आधार बैंक लिंकिंग की प्रगति, स्मार्ट कार्ड, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, नवा जतन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में लोक निर्माण, खनिज साधन विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, पर्यटन, संस्कृति और जनसंपर्क विभाग के सचिव संतोष मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय पिल्ले, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) आर.के.सिंह, संभागीय कमिश्नर श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, पुलिस महानिरीक्षक पुरूषोत्तम गौतम,, कलेक्टर पी. दयानंद, पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, डीएफओ कोरबा विवेकानंद झा, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
 
क्रमांक 682/लोन्हारे

मुख्यमंत्री आज सवेरे लौटेंगे रायपुर

रायपुर, 11 मई 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 12 मई को सवेरे 9.20 बजे कोरबा से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सवेरे 10 बजे रायपुर लौट आएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री 10 मई को सवेरे लोक सुराज अभियान के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए थे। 

क्रमांक-681/सोलंकी

कोचियों को जेल भेजा जाएगा: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री ने अवैध शराब बेचने वालों को दी चेतावनी

थानेदार को मंच पर बुलाया और कोचियाबंदी के बारे में ली जानकारी

रायपुर, 11 मई 2017


 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अवैध शराब बेचने वाले कोचियों को एक बार फिर कठोर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है- राज्य सरकार ने ढाई हजार से तीन हजार तक आबादी वाले गांवों में शराब दुकानों को बंद करवाया है। अगर शिकायत मिलती है कि कुछ लोग झोले में अवैध शराब लेकर गांव-गांव जाकर बेच रहे हैं,  कहीं किसी ने अवैध रूप से शराब जखीरा छुपाकर रखा है, तो ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उनकी गाड़ी भी राजसात कर ली जाएगी। उनकी जमानत भी नहीं होगी। मुख्यमंत्री आज दोपहर जांजगीर-चाम्पा जिले के ग्राम अमलडीहा (विकासखंड-सक्ती) में लोक सुराज अभियान के तहत आयोजित समाधान शिविर में जनता को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. सिंह ने सक्ती के थानेदार को मंच पर बुलाकर उन्हें जनता को यह बताने के निर्देश दिए कि अवैध शराब बेचने वालों पर क्या कार्रवाई की जा रही है। प्रभावी और सराहनीय कार्रवाई की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने लोगों से थानेदार की तारीफ में तालियां भी बजवाई।
डॉ. रमन सिंह ने लोगों को बताया कि राज्य सरकार ने सभी पटावारियों को प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को उनके मुख्यालयों से संबंधित ग्राम पंचायत भवनों में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों और ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जा सके। डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जांजगीर-चाम्पा जिले में एक लाख 90 हजार गरीब परिवारों को महिलाओं के नाम पर रसोई गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। इसमें से 27 हजार कनेक्शन सक्ती विकासखंड में वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में 120 महिलाओं को इस योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन देकर बधाई और शुभकामनाएं दी। डॉ. सिंह ने शिविर में ग्राम अमलडीहा के प्राथमिक आश्रम विद्यालय का उन्नयन पूर्व माध्यमिक (मिडिल) आश्रम शाला के रूप में करने, उसमें सीटों की संख्या 70 से बढ़ाकर 100 करने और उसके भवन निर्माण के लिए जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) से राशि मंजूर करने की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस का आदेश आज ही शाम तक जारी कर दिया जाए। मुख्यमंत्री ने अमलडीहा में पेजयल आपूर्ति के लिए पांच टैंकर भी डीएमएफ की राशि से मंजूर करने की घोषणा की।
 डॉ. रमन सिंह ने इस बात पर खुशी जताई कि सक्ती थाना क्षेत्र के इस गांव में और इसके आस-पास के इलाकों में पुलिस तथा आबकारी वालों ने कोचियों पर कठोरता से अंकुश लगाया है। डॉ. सिंह ने इलाके के थानेदार को समाधान शिविर के मंच पर बुलाया और उनसे कहा कि वे जनता को बताए कि अवैध शराब बेचने पर क्या कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर थानेदार श्री कन्हैया लाल यादव ने माईक पर लोगों को बताया कि सक्ती थाना क्षेत्र में कोचियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। पिछले माह अप्रैल में 158 प्रकरणदर्ज कर 163 लोगों को गिरफ्तार किया गया। चालू माह मई में भी अब तक 14 प्रकरण दर्ज हुए है, जिनमें 17 लोगों को गिरफ्तारी हुई है। कोचियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके फलस्वरूप क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगा है। डॉ. सिंह ने शिविर में मौजूद राजस्व, आदिम जाति और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं को जाति, निवास और आमदनी प्रमाण-पत्र उनके स्कूल में ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने शेष बचे हुए मजरो-टोलों में बिजली की कमी एक माह के भीतर दूर करने के भी निर्देश दिए।
समाधान शिविर में लोकसभा सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, विधायक डॉ. खिलावन साहू, राज्य अंत्यावसायी सहकारी विकास निगम के अध्यक्ष श्री निर्मल सिन्हा, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, वाणिज्य और उद्योग तथा खनिज साधन विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी और जिले के पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 
क्रमांक-673/स्वराज्य

Bootleggars will be jailed : Dr Raman Singh : Chief Minister warns illicit liqour suppliers

Dr Singh called SHO on stage and took information about ban on illicit liqour supply

Raipur, 11 May 2017



Chief Minister Dr Raman Singh has once again warned bootleggers of strict legal action. He said- State Government has shut down liqour shops in villagers with population of 2500-3000. Anyone found indulged in illicit supply of liqour will be arrested and jailed. Their vehicle will also be seized. No bail will be granted on their arrest. Chief Minister was addressing the public at resdressal camp organized at village Amaldih of Janjgir-Champa district, under Lok Suraaj Abhiyan, today afternoon. Dr Singh called Station House Officer (SHO) on stage and asked him to inform people about the action that will be taken against bootleggers. Dr Singh praised and applauded the SHO for informing about the effective and commendable action to be taken in the direction.
Dr Raman Singh informed people that State Government has made it compulsory for all the patwaris to be present in gram panchayat buildings of their headquarters on every Mondays and Tuesdays, so as to redress the revenue-related problrems of farmers and villagers. Dr Singh said that under Pradhan Mantri Ujjwala Yojana, women of nearly one lakh 90 thousand BPL households will be provided domestic LPG connection in Janjgir-Champa district. 27 thousand of these connections will be distributed in Sakti block. In the camp, Chief Minister gave away LPG connections to 120 women under this scheme, along with warm wishes. Dr Singh announced upgrading of primary ashram school of village Amaldiha into middle ashram school, in the camp. He announched sanction of amount from District Mineral Trust Fund for construction of building of this building. He also announced increase in number of seats in school from 70 to 100. He directed officials to issue orders in the context by evening. Chief Minister announced sanction of amount from DMF for five tankers in order to facilitate drinking water supply in Amaldiha.
Dr Raman Singh was glad to know that the police and excise officers are taking strict action against bootleggars of this village under Sakti police station jurisdiction. Dr Singh called the SHO Mr. Kanhaiya Lal Yadav on state and directed him to inform people about the action that would be taken against bootleggars. Kanhaiyalal Yadav informed people on the mic that Sakti police station jurisdiction in under strict survellience. In the month of April, 158 cases against bootlegging were registered and 163 bootleggers were nabbed. In the current month of May, till date 14 cases have been registered under which 17 bootleggers have been arrested. As a result, ban on illicit supply of liqour is being effectively imposed. Dr Singh gave instructions to Revenue, Tribal Caste and School Education Department officials to make arrangements for issuance of caste, domicile and income certificates in school itself. He directed the officials concerned to ensure electricity supply in remaining majra-tolas within one month.
In the redressal camp, MP Mrs. Kamla Devi Patle, MLA Dr Khilawan Sahu, Chairman Rajya Antyavsayi Sahkari Vikas Nigar Mr. Nirmal Sinha, Chief Secretary to State Government Mr. Vivek Dhand, Commerce and Industry and Mineral Resource Department Secretary Mr. Subodh Kumar Singh, and other senior officials and panchayat representatives of the district were also present.

number-673/Swarajya/Sana

मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल: सिर्फ दो घण्टे में जारी हो गया आदेश : आदिवासी बालकों के प्राथमिक आश्रम स्कूल का दर्जा बढ़ा

सीटों की संख्या भी 60 से बढ़कर 100 कर दी गई
रायपुर, 11 मई 2017
लोक सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज अपरान्ह ग्राम अमलडीहा के लोगों की वर्षों पुरानी मांग सिर्फ दो घण्टे के रिकार्ड समय में पूरी कर दी। उनकी घोषणा पर तत्परता से अमल करते हुए शाम को  राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) से आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग ने विधिवत आदेश भी जारी कर दिया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती विकासखण्ड स्थित इस गांव के समाधान शिविर में अचानक पहुंचकर शामिल हुए थे। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि अमलडीहा में आदिवासी बालकों के लिए 60 सीटों का प्राथमिक आश्रम विद्यालय (आवासीय स्कूल) संचालित हो रहा है, जिसका दर्जा मिडिल (माध्यमिक) स्तर के आवासीय स्कूल के रूप में बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है। मुख्यमंत्री ने उनकी यह मांग न सिर्फ तुरंत मंजूर कर दी, बल्कि इस बालक आश्रम स्कूल में सीटों की संख्या 60 से बढ़ाकर 100 करने का भी ऐलान कर दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर ही यह निर्देश दिए कि इसका आदेश आज ही शाम तक जारी हो जाना चाहिए।
उनकी घोषणा पर तत्परता से अमल करते हुए राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) से आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग ने शाम को ही अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम शाला अमलडीहा में 40 सीटों की वृद्धि का आदेश जारी कर दिया। अब इस आवासीय विद्यालय में 100 सीटें होंगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने भी मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए वर्तमान शिक्षा सत्र 2017-18 से प्राथमिक शाला अमलडीहा को युक्तियुक्तकरण के तहत उच्च प्राथमिक शाला के रूप में उन्नत करने का आदेश मंत्रालय से जारी कर दिया। लोक सभा सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले और विधायक डॉ. खिलावन साहू सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने इसके लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया। 
क्रमांक-678/स्वराज्य

एचआईवी संक्रमित माताओं के नियमित इलाज: बच्चे हो रहे एचआईवी से मुक्त

 नई गाईडलाईन के अनुसार सभी एचआईवी संक्रमितों को दवा लेना अनिवार्य

दो लाख 54 हजार टेबलेट नाको नई दिल्ली से हुए प्राप्त

        रायपुर 11 मई 2017
 एचआईवी संक्रमित गर्भवती माता से होने वाले बच्चों को एचआईवी संक्रमण मुक्त करने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। वर्ष 2016-17 में 3 लाख 93 हजार 4 सौ 75 गर्भवती माताओं की एचआईवी जॉच की गई जिसमें 232 गर्भवती माताएं एचआईवी संक्रमित पाई गई। इनमें से 219 माताओं का सुरक्षित प्रसव शासकीय अस्पताल में कराया गया। एचआईवी संक्रमित माताओं के नियमित दवाई सेवन करने से केवल 6 बच्चे मे ही एचआईवी का सक्रमण पाया गया, जिन्हे एआरटी से जोड़कर नियमित दवाई बच्चों को उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को 05 एआरटी केन्द्र के माध्यम से दवाईंया निःशुल्क मुहैया कराई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां  बताया कि जनवरी 2017 को राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली से दवा की आपूर्ति नही होने के कारण उनके द्वारा एक नया दिशा-निर्देश जारी किया गया। बताया गया कि व्यस्कों की दवाई को निर्धारित मात्रा में तोड़कर बच्चों को निर्धारित खुराक दिया जावेें। उन्होने बताया कि गाईडलाईन का पालन करते हुए सभी एआरटी केन्द्रों व 12 लिंक एआरटी केन्द्रों को दिशा-निर्देश जारी किया गया। इस प्रकार सभी केन्द्रों में पर्यापप्त मात्रा में दवाईं हमेशा उपलब्ध रहेें। किसी भी प्रकार के बच्चों को दवाईयों की किल्लत नही हुई और ना ही इसके कारण बच्चों व उनके पालको को परेशानियों का सामना करना पड़ा। राज्य शासन द्वारा प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है। सभी एआरटी केन्द्रों को किसी भी प्रकार की दवाईयों की आवश्यकता होने पर उन्हें बजट भी उपलब्ध कराया जा चुका है। प्रदेश में करीब 26 हजार एचआईवी संक्रमित है जिनमें से गाईडलाईन के अनुसार 10 हजार 2 सौ 89 संक्रमितों को दवाईंया मुहैया कराई जा रही है।
       नाको, नई दिल्ली के द्वारा जारी नवीन गाईडलाईन के अनुसार अब सभी एचआईवी संक्रमितों को एआरटी की दवा लेना अनिवार्य कर दिया गया है। इस व्यवस्था को बनाये रखने के लिये शासन स्तर पर दिल्ली से चर्चा कर एआरटी की 2 लाख 54 हजार दर्वाइंया प्राप्त हुई है। इसे सभी एआरटी केन्द्रों में प्रेषित करने की कार्यवाही की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा दवाईंयो की नियमित आपूर्ति रखने के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार किया जा चुका है। इस कड़ी में राज्य शासन के माध्यम से बजट का प्रावधान किया जाकर छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन को 03 माह की दवाई खरीदने हेतु आदेशित किया जा चुका है। ताकि नाको, नई दिल्ली से दवाई प्राप्त न होने की दशा में राज्य स्तर पर ही एचआईवी संक्रमितों को दवाईं हमेशा उपलब्ध कराया जा सके।
एचआईवी संक्रमित वयस्क व बच्चों को इन दवाइयों की होती है ज्यादा जरूरत.......
एचआईवी संक्रमित वयस्कों को टीएलई, जेडएलएन (6 माह का उपलब्ध) तथा एचआईवी संक्रमित बच्चों को जेएलएन (12 माह), जेडएल (8 माह), अबाकाविर (19 माह) दवाइयों की आवश्यकता होती है, जो राज्य में  ज्यादातर दिये जाते हैं । दवा की कमी होने पर समय-समय पर अन्य राज्यों से पुनः आबंटन भी किया जा सकता है ।  
क्रमांक-679/ओेम

जब मुख्यमंत्री ने साधा निशाना...

रायपुर, 11 मई 2017


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत जब नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के ग्राम बोरावंड में तीर-धनुष से निशाना साधा, तो स्थानीय ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। डॉ. सिंह हेलीकॉप्टर द्वारा इस गांव में अचानक पहुंचे थे। उन्होंने वहां के निवासी श्री बुकुल राम मण्डावी के घर जाकर उनके परिवार से भी मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री मण्डावी के घर रखे आदिवासियों के परम्परागत तीर धनुष को देखा और उत्सुकतावश अपने हाथों में लेकर निशाना भी लगाया। 

क्रमांक-667/स्वराज्य

लोक सुराज अभियान 2017 : राशन कार्ड तथा श्रमिक कार्ड आवेदनों का निराकरण 30 मई तक करने के निर्देश


कृषि मंत्री ने रायपुर शहर में मिले आवेदनों के निराकरण के
संबंध में ली अधिकारियों  की बैठक

श्रमिक कार्ड बनाने अब नगर निगम रायपुर के जोन कार्यालयों में भी आवेदन दे सकते हैं

श्रमिक कार्डों के नवीनीकरण के लिए श्रमिकों से शपथ पत्र लिया जाएगा

                                                                                                                                   रायपुर, 11 मई 2017


 कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोक सुराज अभियान के तहत रायपुर शहर में नया राशन कार्ड बनाने, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने तथा संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के कार्ड बनाने के सभी आवेदनों का निराकरण हर हाल में 30 मई तक करने के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने आज यहां श्रम विभाग, खाद्य विभाग और नगर निगम रायपुर के जोन कमिश्नरों की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री मोहन एंटी, श्रमायुक्त श्री अविनाश चम्पावत, उपायुक्त श्रीमती सविता मिश्रा, जिला खाद्य नियंत्रक श्री राठौर सहित रायपुर नगर निगम के जोन कमिश्नर उपस्थित थे। 
श्री अग्रवाल ने बैठक में सबसे पहले श्रमिकों के कार्ड बनाने के आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली। श्री अग्रवाल ने कहा कि श्रमिक कार्ड बनाने के जिन आवेदनों में समस्त औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, उनका वितरण सात दिन के भीतर हो जाना चाहिए। बैठक में कृषि मंत्री श्री अग्रवाल के निर्देश पर मजदूरों के हित में निर्णय लिया गया कि रायपुर शहर के निवासी श्रमिक अब कार्ड बनवाने नगर निगम के संबंधित जोन कार्यालयों में भी आवेदन कर सकेंगे। श्री अग्रवाल ने बैठक में श्रमिक कार्ड बनाने के ऑनलाईन पंजीयन की व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी फैसला किया गया कि पुराने श्रमिक कार्डों के नवीनीकरण के लिए संबंधित मजदूर से केवल शपथ पत्र लिया जाए कि उन्होंने साल भर में 90 दिन मजदूरी का काम किया है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों से प्राप्त सभी आवेदनों पर कार्ड बनाकर वितरित करने के लिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र में अभियान चलाया जाना चाहिए।
श्री अग्रवाल ने नया राशन कार्ड बनाने तथा पुराने राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए मिले आवेदनों के निराकरण की स्थिति पर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि खाद्य विभाग को पात्र हितग्राहियों के आवेदन तत्काल भेजें। अपूर्ण आवेदनों को पूर्ण कराने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर आवेदनों को पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि रायपुर शहर में पात्र लोगों को राशन कार्ड वितरण कार्य को प्राथमिकता दी जाए। श्री अग्रवाल ने निराश्रितों, विधवाओं, निःशक्तजनों और अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन भोगी व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाने के आवेदनों को सर्वप्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिए।

                                                                                                                                      क्रमांक-680/राजेश

चलो अच्छा है, यहां भी एक ‘रमन’ है ...! : मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे आंगनबाड़ी केन्द्र

बच्चों के साथ दीवार पर खुद बनाने लगे ड्राइंग
बोरावण्ड की चौपाल में आठ किलोमीटर सड़क सहित कई घोषणाएं
उज्ज्वला योजना में 50 घरों को रसोई गैस कनेक्शन
रायपुर, 11 मई 2017


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत आज नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के ग्राम बोरावंड हेलीकॉप्टर से अचानक पहुंचे, जहां चौपाल लगाने के पहले वे स्थानीय आंगनबाड़ी केन्द्र को देखने और वहां के बच्चों से मिलने पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने एक नन्हें बच्चे से उसका नाम पूछा तो उसने बताया -मेरा नाम रमन है। इस पर मुख्यमंत्री ने खुशी जतायी और कहा - चलो अच्छा है, यहां भी एक ‘रमन’ है। उन्होंने ‘रमन’ सहित आंगनबाड़ी के सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। 
डॉ. सिंह ने देखा कि कुछ बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्र की दीवार पर ड्राइंग बना रहे हैं। इस पर वे स्वयं उन बच्चों के साथ दीवार पर ड्राइंग बनाने लगे। मुख्यमंत्री कुछ देर आंगनबाड़ी केन्द्र में बैठे। उन्होंने बच्चों से बाल सुलभ कुछ हंसी-मजाक भी किया और उनकी खेल-खेल में शिक्षा की गतिविधियों के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से जानकारी ली। डॉ. सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों और स्थानीय महिलाओं के टीकाकरण, उनके लिए पोषण आहार वितरण आदि के बारे में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से ब्यौरा लिया। डॉ. सिंह वहां आंगनबाड़ी केन्द्र से एक स्थानीय ग्रामीण श्री बुकुलराम मण्डावी के घर चले गए। उन्होंने घर में महुंआ टोरी तोड़ती बुजुर्ग महिला श्रीमती संुदनी बाई से बातचीत की। श्री बुकुलराम ने वर्ष 2013 में इंदिरा आवास योजना के तहत मिली सहायता से यह मकान बनवाया था। उनके परिवार ने मुख्यमंत्री को बताया कि घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है, इस पर डॉ. सिंह ने अधिकारियों को बुकुलराम के घर बिजली कनेक्शन दिलाने के निर्देश दिए। श्री बुकुलराम के पुत्र रतन ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके आधार कार्ड में उम्र गलत छप गई है। इस पर डॉ. सिंह ने कलेक्टर से कहा कि गांव में शिविर लगाकर आधार कार्डों की जांच की जाए और अगर उनमें प्रिटिंग से संबंधित इस प्रकार की गलतियां मिलने पर सुधरवाया जाए। उन्होंने श्री मुकुलराम के घर में रखे तीर-धनुष को भी चलाकर देखा।
डॉ. रमन सिंह ने आम के पेड़ के नीचे ग्राम बोरावंड की चौपाल में ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा ग्राम बोरावंड से भेतपाल तक आठ किलोमीटर सड़क बनायी जाएगी। सबसे पहले गिट्टी और मुरूम की सड़क अनेगी, उसके पक्की सड़क बनवाएंगे। उन्होंने इस मार्ग पर बोदरा नाले पर पुल निर्माण की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बोरावण्ड के 50 परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन, डबल बर्नर चूल्हा और सिलेण्डर देने की भी घोषणा की। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि गांव में बिजली तो आ गई है, लेकिन कनेक्शन नहीं दिया गया है। इस पर डॉ. सिंह ने सभी घरों में जल्द विद्युत कनेक्शन और एल.ई.डी. बल्ब दिलाने का भी ऐलान किया। उन्होंने गांव में देवगुड़ी निर्माण के लिए एक लाख रूपए मंजूर करने और स्थानीय जय कालीमाता स्वसहायता समूह को एक हारमोनियम और ढोलक दिलाने का भी आश्वासन दिया। 

क्रमांक-666/स्वराज्य

Chief Minister pays surprise visit to aanganbadi centre : Dr Singh joins children in drawing on the wall

Many announcements including construction of 8-km-long road made in chaupal held at Borawand
50 households receive domest gas connection under Ujjwala Yojana

Raipur, 11 May 2017


Under state-wide Lok Suraaj Abhiyan, Chief Minister Dr Raman Singh today landed in Borawand village of naxal-affected Narayanpur district, much to the surprise of villagers. Before holding chaupal there, Dr Singh went to inspect aanganbadi centre and meet children of the village. Chief Minister affectionately asked children their name. One of the children responded that his name is Raman. Amused by his response, Dr Singh said- Good that this village has a 'Raman' too! He extended warm wishes to Raman and other children of aanganbadi.
When Dr Singh saw that some children are making drawings on wall of aanganbadi centre, he went ahead to join them and started drawing on the wall. Chief Minister interacted with children and played games with them. He also asked aanganbadi workers about the education-related activities. Dr Singh took note of the vaccination provided to children and local women in aanganbadi centre, and also about distribution nutritious food etc. After inspecting the aanganbadi centre, Dr Singh visited house of a local resident Mr. Bukulram, where he talked to an old-age lady Mrs. Sundani Bai. Mr. Bukulram had got his house built in year 2013, with financial aid sanctioned under Indira Awas Yojana. His family told Chief Minister that their house has no electricity connection, on which Dr Singh directed officials to provide electricity connection to Bukulram's house. Mr. Bukulram's son told Chief Minister that his age has been misprinted on the aadhaar card. On which Dr Singh directed Collector to organize a camp in the village to verify aadhaar cards and rectify any kind of misprinting found. Dr Singh also tried hand on bow and arrow kept in Bukulram's house.
In the chaupal held in Borawand under the shade of tree, Dr Raman Singh made several announcements while interacting with the villagers. He said- an 8-km long road will be built in village Borawand. He also announced construction of bridge on Bodra Nala on the same route. Chief Minister announced distribution of domestic gas connection, double burner stove and a filled cylinder to 50 families of Borawand under Pradhan Mantri Ujjwala Yojana. Villgers told Chief Minister that electricity supply in the village has been facilitated but connections have not been provided, in response to which Chief Minister announched that all the households of the village will be soon provided with electricity connections and LED bulbs. He sanctioned Rs one lakh for construction of Devgudi in the village and also assured of providing a harmonium and a 'dholak' to Jai Kalimata Self-Help Group there.
number-666/Swarajay/Sana

शांति और सद्भावना के लिए भगवान बुद्ध के संदेश को अपनाने की जरूरत : श्री बृजमोहन अग्रवाल

कृषि मंत्री शामिल हुए बुद्ध पूर्णिमा समारोह में


रायपुर, 11 मई 2017


कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल कल बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यहां देवेन्द्र नगर के बौद्ध बिहार में आयोजित समारोह में शामिल हैं। समारोह का आयोजन बौद्ध समाज द्वारा किया गया। श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर समारोह में शामिल लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश-दुनिया में शांति और सद्भावना बनाये रखने भगवान बुद्ध के संदेश को जीवन में अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध हिन्दू धर्म और बौद्ध धर्म में पूजनीय है। श्री अग्रवाल ने बौद्ध बिहार में स्थापित तथागत भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने वहां लाइब्रेरी का शुभारंभ भी किया। 
कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भगवान बुद्ध का प्रमुख कार्य क्षेत्र हिन्दुस्तान रहा है। भगवान बुद्ध अवतारी पुरूष थे। उन्होंने दुनिया को शांति और सदभावना का संदेश दिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि हिन्दुस्तान से ही भगवान बुद्ध के संदेश और बौद्ध धर्म का विस्तार हुआ है। बौद्ध धर्म मानने वाले विश्व के अनेक देशों के साथ हिन्दुस्तान का अच्छा संबंध रहा है। कालांतर में इन देशों के बीच आपसी विश्वास की भावना मजबूत हुई है। श्री अग्रवाल ने कहा कि हर धर्म जरूरतमंद और कमजोर तबके के लोगांे की मदद करने की सीख देता है। नेकी पर चलने की राह भी धर्म और अध्यात्म से मिलती है।
इस अवसर पर विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, त्रिशरण विकास समिति के अध्यक्ष श्री टी.एल. इंगले सहित सर्वश्री कमलेश शर्मा, श्री दिलीप सारथी, श्री सुनील बांदरे, श्रीमती किरण सारथी और बौद्ध धर्म के अनुयायी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
क्रमांक-665/राजेश

Follow Buddha's teachings for peace and brotherhood : Brijmohan Agrawal

  Participates in Buddha Poornima Samaroh in capital
Raipur, 11 May 2017

Agriculture Minister Mr. Brijmohan Agrawal  on Wednesday participated in a Buddha Poornima function at Buddha Vihar in the capital.  The Minister called upon the citizens to imbibe the teachings of Lord Buddha in their lives as the world needed peace and brotherhood.  Hindus and Buddhist communities worship Bhagwan Buddha. Mr. Agrawal lit a candle at the statue of Bhagwan Buddha and worshipped the deity. He inaugurated a library also at Buddha Vihar.
Agriculture Minister Mr. Brijmohan Agrawal said that Karmabhoomi of Bhagwan Buddha was Hindusthan. He was reincarnation of God. He added that the preaching of Lord Buddha had been extensively taught and the birth of Buddhism had been Hindustan. India has friendly relations with all the nations who follow Buddhist religion. There is  a deep bonding with these countries. All religions teach us protect the weaker sections of the society. MLA Mr. Sreechand Sundrani, Trisharan Vikaas Samiti Chairperson Mr. T.L. Ingle  and  a large number of devotees were also present.
665/Rajesh/Pradeep

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...