Monday, 5 June 2017

ग्रामीण भाई-बहन पर्यावरण के सबसे बड़े संरक्षक: श्री महेश गागड़ा : विश्व पर्यावरण दिवस पर वन मंत्री पहुंचे ग्रामीणों के बीच

रायपुर, 05 जून 2017

वन मंत्री श्री महेश गागड़ा ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रायपुर जिले के ग्राम मोहरेंगा (विकासखण्ड-तिल्दा) पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों को कहा-सैंकड़ों हजारों वर्षों से देश हमारे ग्रामीण भाई-बहन ही प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा करते आए हैं। वे प्रकृति और पर्यावरण के सबसे बड़े रक्षक हैं। इसके लिए हमें सदैव उनका आभारी रहना चाहिए। श्री गागड़ा ने कहा कि ’लोगों को प्रकृति से जोड़िए’ यह इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस का ध्येय वाक्य है, जो हमें यह सोचने के लिए विवश करता है कि प्रत्येक मनुष्य और प्रत्येक प्राणी प्रकृति का अभिन्न अंग है और मानव समाज तथा सम्पूर्ण जीव-जगत किस प्रकार प्रकृति पर निर्भर है। श्री गागड़ा ने कहा-पर्यावरण की रक्षा हम सबके लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन सब मिलकर इस चुनौती का मुकाबला कर सकते हैं। उन्होंने इसके लिए शहरी और ग्रामीण जनता के बीच समन्वय की जरूरत पर बल दिया और कहा कि सबके सहयोग से ही पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। श्री गागड़ा ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वनों की सुरक्षा और अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधों की लगातार देख-भाल भी होनी चाहिए। श्री गागड़ा ने वन क्षेत्रों के नजदीक रहने वाले ग्रामीणों को प्रकृति आधारित पर्यटन से जोड़ने की भी जरूरत बताई। श्री गागड़ा के साथ विधायक श्री देवजी भाई पटेल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आर.के. टमटा (वन बल प्रमुख), श्री आर.के.सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) और राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक श्री मुदित कुमार सिंह सहित अनेक पंच-सरपंच, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
 
क्रमांक-1028/स्वराज्य

जीएसटी पोर्टल पर नामांकन कराने जगह-जगह कैम्प : वाणिज्कि-कर संभाग रायपुर क्रमांक-1 के वृत्त कार्यालयों में भी हेल्प डेस्क स्थापित

   रायपुर, 05 जून 2017
 
कारोबारियों को जीएसटी पोर्टल पर नामांकन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। यह सुविधा 15 जून तक उपलब्ध रहेगी। वाणिज्यिक-कर विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि समय-सीमा को देखते हुए संमस्त टिन धारक व्यापारियों का जीएसटी में शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि वाणिज्यिक-कर विभाग के रायपुर संभाग क्रमांक-1 के प्रत्येक वृत्त-कार्यालय में हेल्पडेस्क लगाया गया है जहां पर दूरभाष/ मोबाइल पर करदाताओं से संपर्क कर कार्यालय में हेल्प डेस्क अथवा नजदीकी शिविर में वांछित दस्तावेजों पंजीयन प्रमाणपत्र, पेनकार्ड, फोटो ग्राफ, बैंक एकाउन्ट स्टेटमेंट अथवा पास बुक, आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नंबर हो, ई-मेल एकाउन्ट, व्यवसाय स्थल का प्रमाण स्वरूप किरायानामा, बिजली बिल,, सहमतिपत्र, डीएससी, प्रोविजनल आई, पासवर्ड अथवा पूर्व में किये गये आंशिक नामांकन प्रक्रिया के यूजर आईडी, पासवर्ड के साथ उपस्थित होकर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कराने प्रेरित किया जा रहा है। शिविर स्थलों के आस-पास के व्यापारियों से व्यक्तिगत संपर्क कर शिविर मे ंही व्यवसाईयों को वांछित दस्तावेजों सहित बुलाकर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नामांकन की प्रक्रिया पूरी करायी जा रही है। विभाग द्वारा विभिन्न व्यावसायिक संगठनों से भी नामांकन के लिए अपने सदस्यों को अवगत कराने अपील की गई है जिसके भी अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। व्यवसाईयों द्वारा अपने-अपने संगठन के वाट्सअप ग्रुप में मेसेज एवं शिविर की जानकारी दी जा रही है, जिससे उनमें जागरूकता आई है और वे शिविर  स्थल में उपस्थित हो रहे हैं। कारोबारियों द्वारा अपने कर सलाहकार एवं चार्टर्ड एकाउन्टेंट से संपर्क करने की जानकारी भी मिल रही है।
वर्तमान में संभाग-एक रायपुर के अधीन वृत्त कार्यालयों द्वारा चेम्बर आफ कामर्स एंड इण्ड. बाम्बे मार्केट रायपुर, मे. राहुल टेªडर्स गोलबाजार रायपुर, मे. बालाजी मेन्सवियर लाखेनगर रायपुर, मे. बंशी सेल्स पचपेढ़ीनाका रायपुर, मिलेनियम प्लाजा जी.ई.रोड रायपुर, मे. सेठिया एजेंसीज थोक बर्तन मार्केट डुमरतराई रायपुर, किरीत/मणीलाल भनपुरी, मे. एक्टिव आमानाका रायपुर, स्टाईल स्पा गुरू घासीदास प्लाजा आमापारा रायपुर, मंगलबाजार गुढ़ियारी पड़ाव रायपुर, फरिश्ता मेडिकल काम्पलेक्स रायपुर, टिम्बर मार्केट भनपुरी रायपुर एवं इण्डस्ट्रियल एरिया भनपुरी में कैम्प लगाया गया है जहां करदाता सम्पर्क कर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं। इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी लेने अथवा असुविधा होने की स्थिति में वृत्त एक से संबंधित करदाता मोबाइल श्री प्रशांत कोमिया मोबाइल नं. 99079-27570, वृत्त-दो श्री राहुल तिवारी मोबाइल नं. 98935-30103, वृत्त तीन-श्रीमती हेमा श्रीवास्तव मोबाइल नं. 88392-35220, वृत्त-चार सुश्री सीमा श्रीवास्तव मोबाइल नं. 88176-06678 एवं वृत्त-पांच  श्री असलम खान मोबाइल नं. 94255-101765 से संपर्क कर सकते हैं।

क्रमांक-1024/राजेश

जीवन की सुरक्षा और खुशहाल भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी: अपर मुख्य सचिव

विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘प्रकृति के साथ मनुष्यों को जोड़ें’ विषय पर कार्यक्रम 
 
रायपुर 05 जून 2017

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज यहां ’प्रकृति के साथ मनुष्यों को जोड़ें’ विषय पर आधारित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता और महाविद्यालयीन क्विज प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. के. सुब्रमणियम और पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव श्री संजय शुक्ला उपस्थित थे।
अपर मुख्य सचिव श्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति और जीवन के बीच गहरा संबंध होता है। इसके संरक्षण तथा संवर्धन में ही जीवन की सुरक्षा और हमारे भविष्य की खुशहाली निर्भर है। वर्तमान में पर्यावरण का संरक्षण और प्रदूषण पर रोकथाम अतिआवश्यक हो गया है। इसमें हम सबकी भागीदारी होनी चाहिए। इसके तहत हमें दिन-प्रतिदिन की जीवन शैली में पर्यावरण संरक्षण संबंधी उपायों को बखूबी ढंग से अपनाना होगा और इसे आदत के रूप में शुमार करना होगा। श्री सिंह ने कहा कि प्रकृति हमारी साझा धरोहर है। इसे बचाने के लिए पूरे विश्व को एकजुट होकर सामूहिक प्रयास करना होगा। इसके लिए हम सभी सजग हो जाएं और ध्यान रखें कि आने वाले दिनों में हमारी अमूल्य धरोहर धरती और प्रकृति हम सबके रहने तथा जीने के लायक सुरक्षित बनी रहे। 
कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. सुब्रमणियम ने सम्बोधित किया और कहा कि वन और पर्यावरण प्रकृति प्रदत्त एक अमूल्य उपहार है। वन हजारों किस्म के प्रजातियों के जीव-जन्तुओं के लिए संतुलित वातावरण उपलब्ध कराते हैं। इसके संरक्षण में हम सबकी जिम्मेदारी हो। इस अवसर पर आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव श्री शुक्ला ने बताया कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए प्रत्येक वर्ष पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इसके संरक्षण और संवर्धन पर ही हम सबकी भलाई निहित है। 
इस अवसर पर राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में विजयी स्कूली छात्र-छात्राएं कु. पल्लवी रजक-उत्तर बस्तर (कांकेर), कु. प्रिया गौतम-रायगढ़, श्री ओमकार सागरवंशी-रायपुर, कु. मधु गुप्ता-रायगढ़, कु. दुर्गेश्वरी मानिकपुरी-नारायणपुर, कु. गुणोंनिधि सोनी-रायपुर, कु. चेल्सी-बालोद, कु. आकृति तिवारी-मुंगेली और श्री लक्ष्मण निषाद-बिलासपुर को पुरस्कार राशि वितरित की गई। इसी तरह महाविद्यालयीन क्विज प्रतियोगिता में एनआईटी रायपुर, छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय, छत्तीसगढ़ कॉलेज रायपुर और हिदायतुल्ला नेशनल लॉ युनिवर्सिटी के प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में भारत माता स्कूल बिलासपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण जागरूकता संबंधी कार्यक्रम की रोचक प्रस्तुति को भी सराहा गया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। 
 
क्रमांक-1027/प्रेमलाल

पर्यावरण दिवस पर महान हस्तियों के नाम पर लगाए गए पौधे

 
रायपुर, 05 जून 2017

 
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज यहां पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित कार्यालय छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड में महान हस्तियों के नाम पर वृक्षारोपण किया गया। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री मिर्जा एजाज बेग ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। पर्यावरण के सुरक्षित रहने से ही हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा। पर्यावरणीय असंतुलन से हमारा जन-जीवन कुप्रभावित होगा तथा पृथ्वी के लिए खतरा पैदा होगा। श्री बेग ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए तथा वृक्ष, जल, वायु, भूमि, वातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। 
इस अवसर पर महापुरूषों एवं देश की महान विभूतियों के नाम से पौधे लगाए गए। प्रमुख रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दूल रऊफ महवी, शहीद वीरनारायण सिंह, वीर सावरकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नाम से पौधे लगाए गए। इस अवसर बोर्ड के अध्यक्ष श्री मिर्जा एजाज बेग, सदस्य श्री साजीद पठान, सचिव श्री मो. इकबाल, जिला मुख्य आयुक्त स्काउट एवं गाइड श्री जी. स्वामी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्रीमती सरिता पाण्डे, श्री पी.पी. द्विवेदी, अकरम बेग, इम्तियाज अंसारी आदि बोर्ड के कर्मचारियों ने भी पौधे लगाए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मदरसा बोर्ड के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित पंडित जवाहर लाल नेहरू रोवर क्रु, मेक कॉलेज, जे.आर.दानी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या शाला, श्री बालाजी विद्या मंदिर, मदरसा तेगिया ताजुल उलूम, मदरसा इस्लाहुल मूस्लेमीन बैजनाथपारा के छात्र-छात्राएं तथा स्काउट एवं गाइड के रोवर, रेंजर, लीडर भी शामिल थे।
 
क्रमांक-1026/कोसरिया

ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर संपन्न: खेल सचिव श्री बोरा ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत


रायपुर, 05 जून 2017

खेल विभाग सचिव श्री सोनमणि बोरा ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 21 दिवसीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 04 जून 2017 को शाम 5 बजे बूढ़ातालाब के समीप आउटडोर स्टेडियम, रायपुर में किया गया। श्री बोरा ने पुरस्कृत खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहना चाहिए। 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में दो हजार 111 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 75 खिलाड़ियों और 75 प्रशिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर 22 खेलों के एक हजार 600 खिलाड़ियों सहित सभी खेल संघों के पदधिकारी और प्रशिक्षक मौजूद थे।
 
क्रमांक-1025/सी.एल.

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड की बैठक 6 जून को

रायपुर, 05 जून 2017
समाज कल्याण विभाग द्वारा तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड की बैठक विभाग की मंत्री श्रीमती रमशीला साहू की अध्यक्षता में कल 06 जून को मंत्रालय में होगी। उल्लेखनीय है कि बैठक में तृतीय लिंग वर्ग की दैनिक स्थिति सुधारने, शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की जानकारी पर चर्चा की जाएगी। बैठक में तृतीय लिंग वर्ग केटरिंग ब्यूटी पार्लर हेतु प्रमुख संस्थानों का चिन्हांकन कर तृतीय लिंग के व्यक्तियों को स्वालंबी बनाने प्रयासों पर चर्चा की जाएगी। 

क्रमांक-1023/चित्ररेखा

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...