Sunday, 4 June 2017

मुख्यमंत्री से जापानी कम्पनी के अध्यक्ष की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 04 जून 2017

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के जापान प्रवास के दौरान आज वहां की प्रसिद्ध कम्पनी एमआईआर के अध्यक्ष श्री शिनिचि काटो ने उनसे सौजन्य मुलाकात की। डॉ. सिंह ने उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश की व्यापक संभावनाओं की जानकारी दी और कहा कि एमआईआर जैसी प्रतिष्ठित जापानी कम्पनियां अगर छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए आएंगी, तो उन्हें राज्य सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ अधोसंरचना उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की सहज, सरल उद्योग नीति, स्मार्ट सिटी के रूप में नया रायपुर के विकास, राज्य में संचार क्रांति योजना के तहत 45 लाख लोगों को स्मार्ट फोन देने के निर्णय और सड़क, रेल तथा हवाई यातायात के बेहतर नेटवर्क के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि राज्य में कोर सेक्टर के अंतर्गत स्टील, सीमेंट, एल्युमिनियम और बिजली के क्षेत्र में काफी निवेश आकर्षित हुआ है। अब हम लोग नॉनकोर सेक्टर के अतर्गत सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि उपज तथा वनोपज प्रसंस्करण, आटोमोबाइल आदि नानकोर सेक्टर के उद्योगों को विशेष रूप से प्राथमिकता दे रहे हैं। मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान श्री शिनिचि काटो ने जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ आने की मंशा प्रकट की।  

क्रमांक-1019/स्वराज्य

पर्यावरण दिवस: मदरसा बोर्ड परिसर में आज वृक्षारोपण समारोह

रायपुर, 04 जून 2017
 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कल पांच जून को राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के परिसर में महान विभूतियों के नाम पर वृक्षारोपण किया जायेगा। बोर्ड के अध्यक्ष श्री मिर्जा एजाज बेग ने बताया कि पुराने पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित मदरसा बोर्ड के कार्यालय में वृक्षारोपण समारोह सवेरे 10 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी तथा विभिन्न मदरसों और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संगठन के विद्यार्थी भी शामिल होंगे।

क्रमांक-1021/कोसरिया

पीईटी में प्रदेश के ’प्रयास’ विद्यालयों का शानदार प्रदर्शन : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में 369 में 358 विद्यार्थी हुए कामयाब

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कश्यप ने दी बधाई

 रायपुर, 04 जून 2017
मुख्यमंत्री बाल भविष्य योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में संचालित छह प्रयास आवासीय विद्यालयों में इस बार भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (पीईटी) के नतीजे काफी उत्साहवर्धक रहें हैं। इन विद्यालयों का संचालन आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में राजधानी रायपुर सहित राज्य के सभी छह प्रयास विद्यालयों के 369 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 358 विद्यार्थियों ने पीईटी में अपनी कामयाबी का शानदार परचम लहराया और इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए चयनित हुए। अब इन विद्यार्थियों को काउंसलिंग के जरिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और स्कूल शिक्षा तथा आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप ने इन विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
श्री केदार कश्यप ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रदेश के नक्सल हिंसा पीड़ित आदिवासी बहुल जिलों के बच्चों को ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की सुविधा देने प्रयास आवासीय विद्यालयों की योजना बनाई है। श्री कश्यप ने बताया-सबसे पहले राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में जुलाई 2010 में प्रदेश के प्रथम प्रयास आवासीय विद्यालय का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा किया गया था। वर्ष 2012 में वहां पर बालिकाओं के लिए भी अलग से आवासीय विद्यालय शुरू किया गया। इसी तरह राज्य के शेष चार संभागीय मुख्यालयों-बिलासपुर, दुर्ग, अम्बिकापुर और जगदलपुर में भी प्रयास विद्यालय खुल चुके हैं। श्री कश्यप ने बताया कि हाल के वर्षों में प्रयास विद्यालयों के कई बच्चों ने अखिल भारतीय स्तर की संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में भी शानदार सफलता हासिल की है और वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जैसे उच्च तकनीकी शिक्षा संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं। 

क्रमांक-1020/कोसरिया


केंद्र सरकार के प्रयासों से जनता के मन में सरकार के प्रति बढ़ा भरोसा: केन्द्रीय मंत्री डॉ. पाण्डेय

प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार गरीबों को समर्पित
रायपुर, 04 जून 2017
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय आज कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम में आयोजित ’’सबका साथ सबका विकास’’ सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से जनता के मन में सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है। इस अवसर पर प्रदेष के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विषिश्ट अतिथि के रूप में श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईयालाल राजवाडे, छत्तीसगढ षासन में संसदीय सचिव एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र की विधायक श्रीमती चंपादेवी पावले और मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक श्री ष्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित थे।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ.पाण्डेय ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन ही नहीं बल्कि योजनाओं को जमीन पर लाने का सार्थक प्रयास किया है।
डॉ.पाण्डेय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी और तत्कालिक उप प्रधानमंत्री श्री लाल कृश्ण अडवानी ने छत्तीसगढ राज्य बनाकर यहां के जनता को विकास की नये सौगात दी है। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने इस सौगात को लगातार जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार ने विगत तीन वर्श और छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री डॉ.सिंह ने अपने 13 वर्श के कार्यकाल में विकास दर को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का कार्य किया है। डॉ.पाण्डेय ने कहा कि पुराणों में छत्तीसगढ का नाम उल्लेखित है, जो देष और छत्तीसगढ के लिए गौरव की बात है। डॉ.पाण्डेय ने सम्मेलन में कहा कि जिला प्रषासन द्वारा भारत सरकार के तीन वर्श की उपलब्धियों ओैर नीतियों को विडियो क्लिपिंग के माध्यम से दिखाया गया है, वह सराहनीय है।
डॉ.पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार ने गरीबों के लिए राहत की घोशणा ही नहीं की है बल्कि उन्हें मजबूती प्रदान की हैं । उन्होने कहा कि अब दुनिया स्वीकार कर रही है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी देष की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। डॉ.पाण्डेय ने जन-धन योजना के बारे में कहा कि ग्रामीण लोगों को पहले बैंक जाने का मौका नहीं मिला था। बैंक पास बुक को देखे नहीं थे, लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लोगों में रूपये बचाने और जमा करने की ललक पैदा कर दी। इसी तरह डॉ.पाण्डेय ने कहा कि बडे और संपन्न घरों में ही गैस कनेक्षन पाया जाता था। लेकिन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अब  गरीबों तक गैस कनेक्षन को पहंुचाकर उन्हें धुंआ और लकडी की समस्या से मुक्ति दिला दी है। डॉ.पाण्डेय ने स्वच्छ भारत मिषन का भी उल्लेख किया। उन्होने कहा कि षौचालय के निर्माण और उपयोग हेतु लोगों में जागरूकता आयी है। लोग अपनी स्वास्थ्य और स्वच्छता के जागरूक हुए है। इसी तरह उन्होने बेटी-बचाओ, बेटी-पढाओ का भी उल्लेख कियां बेटी-बचाओ, बेटी-पढाओ अभियान के तहत बेटियों ने विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में अपना परचम लहराया है, जो मातृ षक्ति के लिए गौरव की बात है। डॉ.पाण्डेय ने कहा कि पडोसी देष पाकिस्तान सीमा पर समय समय पर गोलीबारी करता है। जिसका जवाब भारत ने सर्जिकल स्ट्राईक और गोला बरसाकर देता है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देष की सीमा की रक्षा और देष की भविश्य सुरक्षित है। उन्होने कहा कि नोटबंदी से देष मजबूत कदमों से आगे बढा है और छत्तीसगढ भी आगे बढ रहा है। उन्हेाने छत्तीसगढ की षैक्षणिक गतिविधियों, कौषल विकास योजना पर केंद्र सरकार द्वारा की गई पहल का भी उल्लेख किया। इसके पूर्व डॉ.पाण्डेय ने जिला प्रषासन द्वारा आयोजित विकास प्रदर्षनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री पैकरा ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होने प्रधानमंत्री श्री मोदी के सरकार की तीन साल और मुख्यमंत्री डॉ.सिंह के सरकार के 13 साल की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ.सिंह के नेतृत्व में देष और राज्य चहुंमुखी विकास कर रहा है। उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री श्री बाजपेयी की प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना का उल्लेख किया। इस योजना के तहत देष के प्रत्येक जिले के ग्रामों में पहुंच अब आसान हो गया है। उन्होने कहा कि सरगुजा क्षेत्र में नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो गया हैं। अब बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर है। अब बस्तर भी षीघ्र ही नक्सल से मुक्त होगा। श्रम मंत्री श्री राजवाडे ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी ने तीन वर्श और मुख्यमंत्री डॉ.सिंह ने 13 वर्श में समाज की जो सेवा की है, वह प्रशंसनीय है। कलेक्टर श्री नरेन्द्र दुग्गा ने स्वागत उद्बोधन दिया। सम्मेलन में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, जिला पंचायत सदस्य श्री देवेन्द्र तिवारी, श्रीमती हेमलता पैकरा, पूर्व विधायक द्वय श्री द्वारिका प्रसाद गुप्ता सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

क्रमांक 1018/लहरे

कलमा बैराजरू ओड़िशा के मुख्यमंत्री श्री पटनायक का आरोप निराधार : छत्तीसगढ़ के जल संसाधन मंत्री श्री अग्रवाल ने दी वस्तुस्थिति की जानकारी

    रायपुर, 04 जून 2017
छत्तीसगढ़ के जलसंसाधन श्री बृजमोहन अग्रवाल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के छत्तीसगढ़ में महानदी पर बने कलमा बैराज में पानी रोके जाने के आरोप को पूर्णतः असत्य और निराधार बताया है। उन्होंने कहा है कि आरोप लगाने के लिए ही उनके द्वारा तथ्यहीन बात कही जा रही है, जबकि वस्तुस्थिति यह है कि कलमा बैराज में पिछले 6 माह से पानी का स्तर यथावत बना हुआ है। किसी भी प्रकार से अतिरिक्त पानी का संग्रहण कलमा बैराज में नहीं किया गया। अतिरिक्त पानी की निकासी के लिए एक गेट खुला रखा गया है, जिससे बैराज में आने वाले पानी का नीचे प्रवाह निरंतर होता रहता है। इसके कारण पानी की उपब्लधता में कोई कमी नहीं है।
    जल संसाधन मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि सामान्यतरू महानदी में गैर मानसून अवधि में पानी का बहाव नहीं होता है। इसलिए व्यर्थ में विवादास्पद बयान देना उचित नहीं है। जांजगीर-चांपा जिले के बसंतपुर में केन्द्रीय जल आयोग की गेज साईट स्थापित है। इस गेज साइट पर वर्तमान में 2 जून 2017 की स्थिति में 262 क्यूसेक बहाव रिकार्ड किया गया है। जबकि कलमा बैराज के नीचे बहाव इससे भी अधिक 454 क्यूसेक्स है। इससे यह स्पष्ट है कि ओड़िशा राज्य को मिलने वाले जल बहाव में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई है। ओड़िशा सरकार द्वारा जो विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) के आधार पर आरोप लगाया जा रहा है, वह वर्ष 1902 के वर्षा एवं बहाव के आंकड़ों पर आधारित है। जबकि वर्तमान मानसून का पैटर्न परिवर्तित होने के कारण उसे मेेन्टेन किया जाना तर्कसंगत नहीं है।
        श्री अग्रवाल ने कहा कि ओड़िशा के मुख्यमंत्री का कथन पूर्णतः असत्य, भ्रामक, तथ्यहीन एवं निराधार है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नियमांे एवं अपने अधिकार के तहत ही पानी का उपयोग प्रदेश हित में किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ के हितों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।

क्रमांक-1017/राजेश

पर्यावरण दिवस पर आज कॉलेज छात्र-छात्राओं के लिए क्विज का आयोजन


रायपुर, 04 जून 2017
 
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा कल पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यहां इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सभागृह में सवेरे 9.30 बजे कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों के लिए क्विज का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) रायपुर के क्विज क्लब के सहयोग से किया जा रहा है। इसमें विजयी छात्र-छात्राओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। विजेता टीम को 15 हजार रूपए, रनरअप को 11 हजार रूपए और द्वितीय रनरअप को 7500 रूपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इच्छुक प्रतिभागियों को अपने साथ अपने कॉलेज के पहचान की छायाप्रति भी लानी होगी। पर्यावरण संरक्षण मंडल ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं से भाग लेने की अपील की है। इस मौके पर स्थानीय कार्टून पत्रिका ’कार्टून वॉच’ द्वारा आयोजित कार्टून प्रतियोगिता के भी पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। पुरस्कार वितरण समारोह शाम चार बजे शुरू होगा। इसमें क्विज के साथ-साथ राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर पर्यावरण को लेकर एक संगोष्ठी भी होगी। शाम चार बजे पुरस्कार समारोह प्रभारी मुख्य सचिव श्री अजय सिंह और छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. के. सुब्रमण्यम, आवास और पर्यावरण विभाग के सचिव और छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव श्री संजय शुक्ला की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।

 

क्रमांक-1022/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...