Thursday, 25 May 2017

प्रधानमंत्री ने बढ़ाया देश का स्वाभिमान: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार के प्रथम तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर दी बधाई

रायपुर, 25 मई 2017
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 26 मई को केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के प्रथम तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने और चौथे वर्ष में प्रवेश पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है और उनका अभिनंदन किया है। डॉ. रमन सिंह ने मोदी सरकार की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा है कि वर्ष 2014 के आम चुनाव में मोदी जी को मिला ऐतिहासिक जनादेश वास्तव में देश को समस्याओं के चक्रव्यूह से बाहर निकालने का जनादेश था। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के फैसलों ने भारत की छवि उज्ज्वल बनी है। चुनाव सुधारों और राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे को लेकर पारदर्शिता का मोदी सरकार का निर्णय देश को राजनीतिक शुचिता के मार्ग पर आगे बढ़ाएगा। मोदी सरकार की विदेश नीति से पूरी दुनिया में भारत का स्वाभिमान बढ़ा है।
डॉ. सिंह ने कहा-प्रधानमंत्री श्री मोदी ने संविधान की भावनाओं के अनुरूप राज्यों को टीम इंडिया का सदस्य बनाया और सहकारी संघवाद को सुदृढ़ बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाते हुए केन्द्रीय राजस्व में से राज्यों को मिलने वाले राजस्व को 32 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया और सभी प्रदेशों को अपनी जरूरतों के हिसाब से खर्च करने का अधिकार दिया। डॉ. रमन सिंह ने मोदी सरकार द्वारा लिए गए विभिन्न फैसलों का जिक्र करते हुए कहा-एक राष्ट्र, एक टैक्स और एक बाजार की व्यवस्था लागू करने के लिए संसद के दोनों सदनों में जीएसटी कानून पारित हुआ। कालेधन के काले कारोबार पर लगाम कसने के लिए विमुद्रीकरण का ऐतिहासिक फैसला प्रधानमंत्री की मजबूत संकल्प शक्ति का परिचायक है। प्रधानमंत्री जी ने ऐसी योजनाएं लागू की है, जिससे समाज के किसी भी वर्ग की कोई भी जरूरत अछूती न रह जाए। इसलिए ’सबका साथ-सबका विकास’ हमारा मूल मंत्र है। मुख्यमंत्री ने कहा-छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का सकारात्मक प्रभाव प्रत्यक्ष देखा जा सकता है। राज्य में वर्ष 2016-17 में सकल घरेलू उत्पाद सात प्रतिशत बढ़ गया। लगभग 13 लाख 70 हजार किसानों को फसल बीमा योजना के दायरे में लाया गया। मुद्रा योजना के तहत युवाओं को व्यवसाय के लिए लगभग 3200 करोड़ रूपए का ऋण दिलाया गया। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा गरीबों के खाते बैंकों में खोले गए। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लगभग ग्यारह लाख गरीब परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। पूरे देश में अच्छी सड़कों का नेटवर्क लगातार विस्तारित हो रहा है।
डॉ. रमन सिंह ने मोदी सरकार द्वारा युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्वरोजगार के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित मेक-इन-इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैण्ड-अप इंडिया जैसे अभियानों का भी विस्तार से जिक्र किया। 
क्रमांक-897/स्वराज्य

मुख्यमंत्री ने किया आधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम का लोकार्पण

रायपुर, 25 मई 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां सिविल लाईन में  आधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री रायपुर रेंज के मिशन सिक्योर सिटी के सम्मान समारोह में भी शामिल हुए। उन्होंने मिशन सिक्योर के अभियान में सहभागी नागरिक और संगठनों को सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि की आसंदी से समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा - मिशन सिक्योर सिटी एक नया प्रयोग है और रायपुर रेंज की एक प्रमुख उपलब्धि है। इसके लिए पुलिस विभाग और इसमें सहभागी समस्त नागरिक-संस्थाएं बधाई के पात्र हैं। जुलाई 2016 से रायपुर रेंज के पुलिस द्वारा संचालित एक अभिनव एवं अभूतपूर्व अभियान है। इससे अपराध के नियत्रंण में भी सहयोग मिल रहा है और नागरिकों का विश्वास भी कायम होता है। समाज के प्रत्येक वर्ग का प्रशासन और नागरिकों की सुरक्षा में सहयोग मिलना ही स्मार्ट और सिक्योर सिटी की असली पहचान है।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि पुलिस का काम चुनौतीपूर्ण होता है। जब उन्हें सफलता मिलती है तो उन्हें प्रशंसा मिलती है और जब असफलता मिलती है तो कई प्रश्न चिन्ह भी लगते हैं। उनकी सफलता के पीछे कई लोगों का सहयोग होता है। मिशन सिक्योर सिटी के तहत रायपुर रेंज में 13 हजार से अधिक कैमरे प्रमुख चौक-चौराहों पर लगाए गए हैं। इसमें करीब 20 करोड़ रूपए की लागत आई है। यह आम जनता के सहयोग से आसानी से क्रियान्वित हो गया। इन सीसीटीवी कैमरों के व्यापक तंत्र से पुलिस को अपराधों की रोकथाम और कई अपराधिक प्रकरणों को सुलझाने में सफलता मिली है। मुख्यमंत्री ने नए कंट्रोल रूम के लोकार्पण के लिए भी पुलिस विभाग को बधाई देते हुए कहा कि इससे पूरे शहर को एक स्थान से नियंत्रित करने में सहयोग मिलेगा। यह भी स्मार्ट सिटी बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में आई. जी. श्री प्रदीप गुप्ता ने मिशन सिक्योर सिटी का प्रस्तुतिकरण भी दिया।
कार्यक्रम में लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, नगर निगम महापौर श्री प्रमोद दुबे, संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना, विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी, अपर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, प्रमुख सचिव, गृह श्री अमिताभ जैन सहित अधिकारी और नागरिकगण उपस्थित थे।    
क्रमांक-898/सचिन

मुख्यमंत्री ने बिरकोना-चुचंरूंगपुर और कवर्धा-रामपुर-थानखम्हरिया सड़क का किया भूमिपूजन : कबीरधाम जिले के विकास में दोनों सड़कों निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका: डॉ. रमन सिंह

बिरकोना स्टेडियम में शॉपिग काम्पलेक्स के लिए 25 लाख रूपए, धरमपुरा में 
सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा की
रायपुर 25 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज कबीरधाम जिले के बिरकोना (विकासखण्ड कवर्धा) में आयोजित कार्यक्रम में 187.7 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली जिले की दो महत्वपूर्ण एवं बहुप्रतिक्षित सड़कों बिरकोना से चुचंरूंगपुर तथा कवर्धा से रामपुर से थान खम्हरिया मार्ग का भूमिपूजन किया। इन सड़कों की कुल लम्बाई लगभग 59 किलोमीटर है। कवर्धा से थानखम्हरिया मार्ग का निर्माण होने से इस क्षेत्र के लगभग एक लाख 40 हजार निवासियों को कवर्धा मुख्यालय के लिए सरल एवं सुगम मार्ग उपलब्ध हो पाएगा। इसी प्रकार बिरकोना से चंचरूंगपुर मार्ग का निर्माण होने से इस क्षेत्र की लगभग 20 ग्राम पंचायत सीधे  राष्ट्रीय राजगार्ग से जुड़ जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने इस अवसर पर बिरकोना स्टेडियम में शॉपिग काम्पलेक्स के लिए 25 लाख रूपए धरमपुरा में सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपए स्वीकृति की घोषणा की। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री राजेश मूणत, सांसद श्री अभिषेक सिंह, संसदीय सचिव श्री मोतीराम चन्द्रवंशी, संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना, कवर्धा विधायक श्री अशोक साहू, बेमेतरा विधायक श्री अवधेश चंदेल, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष डॉ.सियाराम साहू औैर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
    मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार ने कबीरधाम जिले के क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित मांगांेे को विशेष ध्यान में रखते हुए बिरकोना-पिपरिया-मरका-चुचरूंगपुर-दाढी मार्ग कुल लम्बाई 30 किलोमीटर के लिए 106.38 करोड़ रूपए तथा कवर्धा-रामपुर-थानखम्हरिया मार्ग की कुल लम्बाई 28 किलोमीटर के लिए 81.32 करोड़ रूपए की मंजूरी दी है। उन्होने कहा कि यह दोनों सडकें कबीरधाम जिले के प्रगति और विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिसमें एक सड़क कवर्धा से मुंगेली जिला और दूसरी सड़क कवर्धा को बेमेतरा जिले की सीमाओं को आपस में जोड़ती है। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने कवर्धा विधायकीय काल का स्मरण करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की हमारे बहुत पुरानी घरेलू संपर्क है। मुझे आज भी बिरकोना से चुचरूंगपुर मार्ग रवेली मार्ग की वह कच्ची सड़के याद है जब हम इस क्षेत्र की जनता की दुख-सुख को जानने के लिए जाते थे, हमारे वाहन कच्ची सड़कों में फंस जाते थे। अब वह पुराना दौर गुजर गया और छत्तीसगढ राज्य बनने के बाद हमारा प्रदेश विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में पक्की सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। अब सडके बनेगी तो प्रदेश का और तेजी से विकास होगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क निर्माण के लिए करोड़ों रूपए का प्रावधान इस बजट में किया है। उन्होने कहा कि मुझे विकास के बड़े से बड़े कार्य करने की शक्ति आज लोगों से मिली है। उन्होने कहा कि प्रदेश शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, कृषि के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। प्रदेश सहित जिले के सभी पारे-मजरे-टोलों मे शतप्रतिशत विद्युती करण करने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने इस अवसर पर केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी,हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को समाग्री का वितरण किया। उन्होने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 215 हिताग्राहियों को गैस सिलेण्डर एवं चूल्हा वितरण किया। साथ ही उन्होने कृषि विभाग के 20 किसानों को बैटरी चलित स्प्रेयर मशीन, तीन समूहों एवं 9 कृषकांे को उत्कृष्ट कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके आलावा सौर सुजला योजना के तहत 2 किसानों को पंप वितरण, श्रम विभाग द्वारा असंगठित एवं संगठित 27 पंजीकृत श्रमिकों को श्रमिक पंजीयन कार्ड एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता कार्यक्रम के पांच हितग्राहियों को राशि, कुआ निर्माण कार्य योजना के तहत दो हितग्राहियों को 2 लाख 43 हजार रूपए, निजी डबरी निर्माण मनरेगा के तहत दो हितग्राहियों को 1 लाख 31 हजार रूपए का चेक वितरित किया। उन्होंने कबीरधाम जिले में संचालित 14 अशासकीय विद्यालयों एवं शैक्षणिक छात्रावासों को 14 लाख 50 हजार रूपये की तदर्थ अनुदान राशि का चेक वितरित किया।
    सांसद श्री अभिषक सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन कबीरधाम जिले वासियों के लिए गौरवशाली दिन है। आज इस क्षेत्र की दो बरसो पुरानी सड़क मार्ग का आज यहां भूमिपूजन हो रहा है। उन्होने हाल ही में प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान का उल्लेख करते हुए बिरकोना से ही कबीरधाम जिले में लोक समाधान शिविर का शुभांरभ हुआ था। इस शिविर में मुझे आने का मौका भी मिला था।उन्होने कहा कि लोक समाधान शिविर प्रदेश की जनता के लिए अनेक सौगातें लाई और लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान इस शिविर के माध्यम से हुआ है। लोगों की यह छोटी समस्याए उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण थी,जो पूरा होने के बाद उन्हंे खुशी मिली है। उन्होने कहा कि प्रधानमत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले की हजारों माताआंे, बहनों केा गैस सिलेण्डर मिला है। हजारो परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की मंजूरी मिली है। उन्होने कहा कि आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नेतृत्व तथा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आने बढ़ रहा है। उनहोने कहा कि कबीरधाम जिले में हाल ही में 120 केबी के नए बिजली सब स्टेशन की स्थापना की चर्चा करते हुए कहा कि अब आने वाले समय में कभी भी कबीरधाम जिले में बिजली आपूर्ति की समस्याएं नहीं आएंगी।
    संसदीय सचिव श्री मोतीराम चन्द्रवंशी ने कहा कि कबीरधाम जिले में विकास के लिए सड़कों की जाल बिछाई जा रही है। चाहे यह सड़के कुंडा से प्रतापपुर-फास्टरपुर पहुंच मार्ग की हो यह बिरकोना से चुंचरूगपुर मार्ग, यहा फिर कवर्धा से रामपुर,थान खम्हारिया की सड़क हो। इसके बाद चिल्फी से साल्हेवारा की सड़क निर्माण का भी भूमिपूजन होगा। उन्होने कहा यह सभी पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से कबीरधाम जिले वासियों के लिए विकास के लिए मार्ग खुलेगा। उन्होने नए शक्कर कारखाना का उल्लेख करते हुए कहा कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में नए शक्कर कारखाने की सौगात मिलने से जिले के किसानों की प्रगति और उन्नति हो रही है। कवर्धा विधायक श्री अशोक साहू ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए। 
क्रमांक-893/गुलाब

मुख्यमंत्री ने झलमला में किया पोंड़ी समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन : बोड़ला सहित ग्यारह गांव के लोगों को मिलेगा लाभ

लगभग 14.17 करोड़ रूपए की समूह पेयजल योजना दो वर्ष में होगी पूर्ण
रायपुर, 25 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड स्थित झलमला ग्राम में चिल्फी-रेगाखार-साल्हेवारा मार्ग के भूमिपूजन के साथ पोंडी समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन भी किया। पोड़ी जल प्रदाय योजना में विकासखंड बोड़ला अंतर्गत भोंदा, लालपुरखुर्द, तरेगांव मैदान, नेऊरगांव कला, मानिकपुर, नेऊरगांव खुर्द, लेंजाखार, पोड़ी, उसलापुर, बघर्रा, एवं बोड़ला नगर शामिल हैं। छीरपानी जलाशय आधारित इस समूह जल प्रदाय योजना की लागत राशि 14 करोड़ 17 लाख रूपए से अधिक है। इससे बोड़ला विकासखंड की 33 हजार 935 की आबादी लाभान्वित होगी और उन्हें पेयजल की समस्या से निजात मिलेगा। यह योजना अगले 30 वर्षो की जरुरतों को पूरा करेगी। इस जल प्रदाय योजना को 2 वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
    मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम में ग्राम आमाखोदरा के छात्र डोमार सिंह मरकाम को आई.आई.टी. की फीस के लिए स्वेच्छानुदान से सहायता राशि का चेक प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि लोक सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री समनापुर आए थे, जहां इस छात्र ने मुख्यमंत्री से मिलकर उनसे फीस के लिए आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने डोमार सिंह की फीस देने की स्वीकृति प्रदान की थी। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, लोक सभा सांसद श्री अभिषेक सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
क्रमांक-894/सोलंकी

Dreams of forest regions fulfilled: Dr. Raman Singh : Roads worth Rs 204 crore to be laid from 'Chilfi-Rengakaar-Salhewara'

 Electric sub-station at Jhalmala   
Raipur, 25 May 2017 

  Chief Minister Dr. Raman Singh today performed 'Bhoomipujan' of 60 kilometer road at village Jhalmala development block Bodla in district Kabirdham. The road to be laid at a cost of Rs 204.33 crore will connect 'Chilfi-Rengakaar-Salhewara'. Dr. Raman Singh said that the dreams of the forest-dwellers is being fulfilled today. It was a long-pending demand of the forest-dwellers. Efforts had been made from Raipur to New Delhi for the sanctioning of the roads' project. Union Environment Ministry gave clearance to the project. Fifteen bridges, 145 small bridges (culverts) and ten under-pass will be built for animals.  
Dr. Raman Singh sanctioned Rs 90 lakh  for the construction of Jhalmala Higher Secondary School building, electric sub-station at Jhalmala and cement roads. Public Works Minister Mr. Rajesh Munat and MP Mr. Abhishek Singh were also present.  Chief Minister revealed that he is associated with the region for the past 30 years. He understands the problems of the area. Electrification of remaining hamlets will be undertaken soon. He said even Baiga farmers are growing vegetables with the assistance of solar energy-based irrigation pumps. He said 90 thousand women had been provided with domestic gas connections under the 'Ujjwala' project in the district. The target is to allocate  one crore 95 lakh women gas connections in Kabirdham district. Thirteen thousand houses had been sanctioned under the Prime Minister Housing Project.
Dr. Raman Singh distributed solar pumps, irrigation pumps, radios and umbrellas to one thousand farmers. Baiga Adivasi girls were given cycles under the Saraswati Yojana.
890/Solanki/Pradeep

वन क्षेत्रों के 40 गांवों का वर्षों पुराना सपना हुआ साकार: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री ने किया ‘चिल्फी-रेंगाखार-साल्हेवारा’ सड़क का भूमिपूजन

लगभग 204 करोड़ की लागत से बनेगी 60 किलोमीटर लम्बी सड़क
वन्यप्राणियों के आने-जाने के लिए दस अण्डर पास भी बनेंगे
हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन के लिए 90 लाख रूपए, 
सी.सी.रोड के लिए दस लाख रूपए की स्वीकृति
झलमला में विद्युत उपकेन्द्र की मंजूरी


रायपुर, 25 मई 2017


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज कबीरधाम जिले के ग्राम झलमला (विकासखंड-बोड़ला) में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 204.33 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली 60 किलोमीटर लम्बी ‘चिल्फी-रेंगाखार-साल्हेवारा’ सड़क का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन क्षेत्रों के 40 गांवों का सपना आज साकार हो रहा है। इस क्षेत्र के गांवों के लोगों की यह बहुप्रतिक्षित मांग थी। उन्होंने बताया कि वनक्षेत्र से गुजरने वाली इस सड़क की मंजूरी के लिए रायपुर से लेकर दिल्ली तक लगातार प्रयास किए जाते रहे। अब वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से इस सड़क मार्ग के लिए स्वीकृति मिल गयी है। लगभग सात मीटर चौड़ी इस सड़क में 15 पुल, 145 पुलिया और वन्यप्राणियों के लिए दस अण्डर पास बनाए जाएंगे, यह ऐसी पहली सड़क है, जिसमें वन्यप्राणियों की सुरक्षा के लिए अण्डर पास बनाए जा रहे हैं, जिससे उन्हें सड़क पार करने की जरूरत न पड़े।
 मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के मांग पर झलमला में हायर सेकेण्डरी भवन के लिए 90 लाख रूपए की स्वीकृति की मंच से घोषणा करते हुए कहा कि इस प्रस्ताव को अनुपूरक बजट में शामिल किया जाएगा। उन्हांेने झलमला में 33/11 के.व्ही. क्षमता के विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना, झलमला के दो मोहल्लों में सीमेंट कांक्रीट सड़क के निर्माण के लिए दस लाख रूपए की स्वीकृति की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल  की समस्या के समाधान के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के छात्र श्री डोमार सिंह मरकाम के आईआईटी की फीस राज्य शासन की ओर से देने की घोषणा की। लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।  लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे तीस वर्षों से इस क्षेत्र के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं। इस क्षेत्र के एक-एक गांव की समस्याओं की उन्हें जानकारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द इस क्षेत्र के सभी मजरे-टोलों में विद्युतीकरण कर दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि लोक सुराज अभियान के दौरान वे समनापुर के दौरे पर आए थे। बैगा जनजाति के किसानों की जागरूकता इस दौरान देखने को मिली। बैगा किसान भी सोलर पम्प लगाकर सब्जियां उपजा रहे हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि उन्होंने लोक सुराज अभियान के दौरान कलेक्टर को यह भी निर्देश दिए है कि इस क्षेत्र में जो लोग कुंआ बनाना चाहते हैं, उनके यहां कुंओं का निर्माण कराया जाए और जल स्तर अच्छा होने पर सोलर पम्प भी मंजूर किए जाएं। उन्होंने जल संरक्षण के लिए इस क्षेत्र में डबरी निर्माण के कार्यों को भी प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने कहा कि अब तक कबीरधाम जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत गरीब परिवारों की 90 हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दे दिए गए हैं। जिले में कुल एक करोड़ 95 लाख महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 13 हजार आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। इसके अलावा दस हजार आवास और स्वीकृत किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को यह भी बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड के माध्यम से बहुत जल्द पचास हजार रूपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलने लगेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि समनापुर के प्रवास के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया था और वहां बच्चों से बातचीत भी की थी। वहां शिक्षा का स्तर अच्छा था। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने समारोह में क्रेडा के तीन हितग्रहियों को सोलर पंप, कृषि विभाग की योजना के अंतर्गत पचास किसानों को सिंचाई पम्प, आदिमजाति विकास विभाग की योजना में एक हजार किसानों को रेडिया तथा छाता का वितरण किया। इसके अलावा दस हितग्राहियों को जाल एवं अनुदान राशि के चेक ,उद्यानिकी विभाग द्वारा बैगा एवं आदिवासी किसानों को निःशुल्क बीज वितरण किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा बैगा आदिवासी बलिकाओं को सरस्वती साईकिल वितरण किया गया।

क्रमांक-890/सोलंकी

Statement of SP Sukma

Raipur 25 May 2017
There is a video being aired in some channels showing sp sukma saying certain things about central forces. Office of SP sukma denies the contents shown on the channel. Most of the dialogues are made up and were superimposed later on  the video. Also the video has been cut at several places and pieces are shown out of context. Most of the matter was not said by SP sukma and certainly recorded separately somewhere else. Video was made with malafide intent  and superimposition of someone else voice breaches the ethical norms that should be adhered to by media. The allegations of lack of coordination between crpf and state police are wrong. Both the forces are working in coordination against common enemy.

चैनलों में प्रसारित वीडियो वास्तविकता से परे : सुकमा के पुलिस अधीक्षक ने कहा

रायपुर, 25 मई 2017
पुलिस अधीक्षक सुकमा ने कुछ प्राईवेट समाचार चैनलों में प्रसारित एक वीडियो को सच्चाई से परे बताया है। उन्होंने कहा है कि वीडियो में दिखाया गया वार्तालाप तोड़-मरोड़कर सुपर इंपोज करते हुए प्रस्तुत किया गया है। इस वीडियो में कई स्थानों पर कटिंग की गई है और टुकड़ों-टुकड़ों में इसे वास्तविक संदर्भों से बाहर रखकर प्रसारित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि यह वीडियो किसी पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर किसी अन्य व्यक्ति की आवाज को सुपर इंपोज करते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा-सुकमा जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य पुलिस नक्सल समस्या को समाप्त करने के लिए परस्पर समन्वय से कार्य कर रहे हैं। दोनों बलों में अच्छा तालमेल है।

महादेव घाट जल्द ही पर्यटन स्थल का स्वरूप लेगा : पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित करने का कार्य तेजी से जारी

जल संसाधन मंत्री ने लिया विकास कार्यो का जायजा
एक साल के भीतर कार्य योजना के अनुसार पूर्ण रूप से विकसित करने के निर्देश
रायपुर, 25 मई 2017

राजधानी रायपुर के नजदीक महादेव घाट जल्द ही पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो जाएगा। यहां पर पर्यटकों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं विकसित करने और खारून नदी के दोनों ओर के हिस्से को पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने तेजी से काम चल रहा है। जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज शाम महादेव घाट पहुंचकर वहां चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। अभी महादेव घाट के दुर्ग जिले की ओर विकास कार्य चल रहा है।
    जल संसाधन मंत्री श्री अग्रवाल ने स्थल निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों से कहा कि अगले एक साल के भीतर महादेव घाट के सौन्दर्यीकरण का कार्य निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार पूरा हो जाना चाहिए। महादेव घाट में लगभग छह करोड़ रूपए की लागत से लक्ष्मण झूला बनाने का काम तेजी से चल रहा है, इसके लिए खारून नदी के दोनों ओर स्ट्रक्चर का निर्माण किया जा रहा है। दुर्ग जिले के हिस्से में लगभग डेढ़ किलोमीटर में गार्डन विकसित किया जा रहा है। यहां पर बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए जाएंगे। जल संसाधन मंत्री ने दुर्ग जिले के हिस्से में एक रेस्ट हाऊस बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। महादेव घाट पर नदी के दोनों किनारों में सीढ़ियां बनाई गई हैं। पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से इन स्थानों में बेरीकेटिंग भी की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में महादेव घाट से कुम्हारी पुल तक नदी के दोनों किनारे को विकसित किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने खारून नदी पुल पार करने के बाद नदी के किनारे लेफ्ट साईड में आकर्षक प्रवेश द्वार बनाने के निर्देश दिए। यही से आगे विकसित हो रहे गार्डन तक जाने का रास्ता बन रहा है। श्री अग्रवाल ने महादेवघाट एनीकट के ऊपर नदी की मिट्टी को बरसात के पहले साफ करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
      इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के पार्षद श्री दीनबंधु ठाकुर, जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता श्री एच.आर. कुटारे, मुख्य अभियंता श्री एस.डी. भागवत, अधीक्षण अभियंता श्री अजय शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री सुरेश पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-895/राजेश

रायपुर : राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन : महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित ईटों से हो रहे है मकान और शौचालय का निर्माण

 रायपुर, 25 मई 2017
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा निर्मित ईटों से आवासहीन गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान और अस्वच्छता की सामाजिक बुराई से निजात दिलाने शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े एक हजार 251 समूह  ईंट निर्माण  के कार्य में लगे हुए है। इन समूहांे द्वारा लगभग 15 करोड़ ईटों का निर्माण कर गांवों में मकान और शौचालय बनाने के लिए ईंटों का सप्लाई किया जा रहा। इससे ग्रामीणों को मकान और शौचालय बनाने के लिए सस्ते दरों पर ईंटे मिल रहा है, वहीं स्व  सहायता समूहों के सदस्यों को लगातार रोजगार मिल रहा है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन(बिहान) के तहत लगभग 60 हजार महिला स्व-सहायता समूहों का गठन कर लिया गया है। इन समूहों के जरिए सात लाख से अधिक महिलाएं स्व-रोजगार की दिशा में परंपरागत व्यवसायों से जुड़ें हुए हैं। अधिकारियों बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से ग्रामीण ईंटों का निर्माण करते थे। इन समूहों के सदस्योें को योजना के तहत विशेषज्ञ दलों द्वारा ईंट निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। अब बिहान के समूहों द्वारा शासकीय योजनाओं में बनने वाली भवनों के लिए ईंटों का सप्लाई प्रारंभ हो गया है। 
क्रमांक- 892/ओम

छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान : राज्य पुलिस और केन्द्रीय बलों में बेहतर तालमेल: पुलिस महानिदेशक

रायपुर, 25 मई 2017
 छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय ने बताया कि राज्य में नक्सल विरोधी अभियान में कार्यरत केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस के बीच समन्वय और तालमेल की कोई कमी नहीं है। उन्होंने आज यहां बताया कि एक प्राईवेट समाचार चैनल द्वारा इस आशय की खबर प्रसारित की गई है कि राज्य पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा बलों के बीच समन्वय का अभाव है। श्री उपाध्याय ने कहा कि यह खबर पूरी तरह से गलत है। वास्तव में राज्य पुलिस के अधिकारियों और केन्द्रीय सुरक्षा बलों के बीच बेहतर तालमेल है और परस्पर सहयोग से माओवादियों के विरूद्ध ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसमें केन्द्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री उपाध्याय ने कहा-चैनल में दिखाई गई खबर वास्तविकता से दूर है। 
क्रमांक-896/स्वराज्य

रायपुर : सेंदरी बिलासपुर स्थित मानसिक रोगी अस्पताल का 200 बिस्तर अस्पताल में होगा उन्नयन : अस्पताल उन्नयन के लिए दो करोड़ रूपये स्वीकृत

 रायपुर, 25 मई 2017
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सेंदरी बिलासपसुर स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय को 200 बिस्तर अस्पताल के रूप में उन्नयन करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए राज्य शासन द्वारा दो करोड़ रूपए स्वीकृत किया गया है। प्रदेश सरकार मानसिक रोगियों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। मनोरोगियों को लगातार चिकित्सा सूविधा उपलब्ध कराने के लिए निजी मनोरोग विशेषज्ञों की सेवायंे भी ली जा रही है । निजी मनोरोग चिकित्सक रायपुर, दुर्ग, बालोद, कवर्धा, बेमेतरा, राजनांदगांव, धमतरी, महासमुंद, रायपुर, सरगुजा और गरियाबंद में सप्ताह में एक दिन अपनी सेवायें शासकीय अस्पताल में दे रहे हैं । अब तक करीब 11 निजी डॉक्टरों द्वारा सेवाएं प्रदान की जा रही है। 
    संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री आर. प्रसन्ना ने आज यहां बताया कि स्पर्श क्लिनिक के माध्यम से मानसिक रोगियों की पहचान एवं त्वरित इलाज के साथ ही मनोरोगियों को काउंसलिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम वर्तमान में रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, दुर्ग, धमतरी, कोरबा और महासमुंद जिला अस्पताल में संचालित हो रहे हैं। इन 10 शासकीय अस्पतालों में मानसिक रोगियों को दवाइयां निःशुल्क प्रदान की जा रही है । 9 अस्पतालों में स्पर्श क्लिनिक सात अप्रेल, 2015 से प्रारंभ किया गया है । वित्तीय वर्ष 2017-18 में पांच जिले गरियाबंद, बलौदाबाजार, कांकेर, कवर्धा और जशपुर में प्रारंभ किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि मानसिक रोगियों के लिए टेबलेट क्लोरप्रोमाईजिन 100 एमजी, टेबलेट रिस्परीडॉन 2 एमजी, इंजे. प्रोमेथाईजिन 50, टेबलेट इंमीप्ररामाईन 75 एमजी, इंजे. फ्लूफेनाईजिन 25, टेबलेट ट्राईहेक्साफिनाईडिल 2 एमजी, टेबलेट लोराजिपाम 1 एमजी, टेबलेट फिनोबॉरबिटोन 30 एमजी व 60 एमजी तथा टेबलेट डाईफिनाईहाईड्राटोईन 100 एमजी निःशुल्क दिये जा रहे हैं । मनोरोगियों के बेहतर इलाज के लिए प्रदेश के सभी जिलों के डाक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैै।

क्रमांक- 891/ओम

रायपुर : श्रम मंत्री श्री राजवाड़े ने किया पटना महाविद्यालय का निरीक्षण

रायपुर 25 मई 2017
 प्रदेश के श्रम,खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े ने अपने भ्रमण के दौरान कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ के समीप नवनिर्मित पटना महाविद्यालय भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्हांेने पटना महाविद्यालय भवन के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्री राजवाड़े ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि पटना महाविद्यालय का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा एक करोड़ 91 लाख 20 हजार रूपये की लागत से किया गया है। इस भवन में विद्युतीकरण, लाइब्रेरी सहित भवन को अन्य आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के उपअभियंता श्री दिनकर ने नवनिर्मित महाविद्यालय भवन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हेमलता पैकरा भी मौजूद थी।

क्रमांक 889/सी.एल.

Chief Minister performs 'bhoomipujan' , dedicate works worth Rs 305.24 crore at Bahmani Chaarbanta

Endless progress in last 13 years
               Chhuria High School building to be renovated,
        Kanchi House to be  built at Kallubanjari  
              
Raipur, 25 May 2017



Chief Minister Dr. Raman Singh on Wednesday  said that signs of spectacular development are visible all over the State . During the past 13 years Chhattisgarh made rapid strides in almost all spheres. He was addressing a huge gathering after laying foundation stones and performing 'Bhoomipujan' of various projects of the Chhattisgarh Road Development Corporation Limited and Public Works Department at village Bamhani development block Chhuria in district Rajnandgaon. Public Works Minister Mr. Rajesh Munat, MP Mr. Abhishekh Singh, Parliamentary Secretary Mr. Raju Singh , MLA Mr. Bholaram Sahu, former MLA Mr. Rajinder Pal Singh Bhatia were also present.
Chief Minister Dr. Raman Singh said that the dreams of several villagers are going to be fulfilled with the completion of road at Chichola, Chhuria, Kallubanjari to the borders of Maharashtra, a distance of 25 kilometers. The distance between the State and Maharashtra will be reduced. Developmental works and 'Bhoomipujan' works of four roads worth Rs 305.24 crore were performed by Dr. Raman Singh. The State Government had been keen on laying network of roads in remote parts of Chhattisgarh so that development is uniform all over the place. Large number of villagers participated in the meeting despite intense heat. Dr. Raman Singh appreciated the efforts of Department Minister Mr. Rajesh Munat in laying roads all over the State.
Dr. Raman Singh said that Prime Minister 'Ujjwala' project will free women from smoke in the kitchen. He added that the authorities are keen on putting an end to illicit distillation of liquor. It will be put down with an iron hand. He said workers under the MGNREGS will be allotted steel tiffins in future. He sanctioned the renovation of Chhuria High School building, Naveen Kanchi House at Kallubanjari and commercial complex at Bamhani and  cement road Chaarbanta. He assured the gathering many more developmental works will be sanctioned in the region soon.
Chief Minister performed 'Bhoomipujan ' of Chichola-Chhuria-Kallubanjari to border of Maharashtra road (25 km), Chowki-Chillhati-Korchatola to Maharashtra border ( 22 km) road , Dongarhgarh-Chichola (16 km) road and Lohara-Rengadabri-Junapaani-Chowki (42 km). The roads will be laid at a cost of Rs 295.24 crore.
Mr. Abhishek Singh said that the developmental works are very important to the area. He added that the residents of Chichola, Chhuria, Kallubanjari will have smooth travel in future with the laying of foundation stones . The citizens were demanding the roads for the last several years. The master plans are being prepared keeping in mind the last man in the last village. The innumerable developmental works in the district will be a milestone in days to come. He added that the target of Prime Minister Mr. Narendra Modi is that every family should have their own home by year 2022. Electrification of all 399 hamlets will be done by in the next two years. He said that 90 thousand families will be provided with domestic gas connections soon.


887/Chandresh/Pradeep

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...