रायपुर, 25 मई 2017
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhe6YkRne3TtICIvFljU2dEbSwsf8KLn3zoPekzsnSkz9CRDyAQAJzMuJgr6hdHtSlMT2XbS5hJT-tRA78KsymLzGznZ5Axd8bKV3QTHeZ4heoxobNhrz2IhMqr_G5er38N5cL5-faBAdU/s200/11+%25282%2529.jpg)
डॉ. सिंह ने कहा-प्रधानमंत्री श्री मोदी ने संविधान की भावनाओं के अनुरूप राज्यों को टीम इंडिया का सदस्य बनाया और सहकारी संघवाद को सुदृढ़ बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाते हुए केन्द्रीय राजस्व में से राज्यों को मिलने वाले राजस्व को 32 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया और सभी प्रदेशों को अपनी जरूरतों के हिसाब से खर्च करने का अधिकार दिया। डॉ. रमन सिंह ने मोदी सरकार द्वारा लिए गए विभिन्न फैसलों का जिक्र करते हुए कहा-एक राष्ट्र, एक टैक्स और एक बाजार की व्यवस्था लागू करने के लिए संसद के दोनों सदनों में जीएसटी कानून पारित हुआ। कालेधन के काले कारोबार पर लगाम कसने के लिए विमुद्रीकरण का ऐतिहासिक फैसला प्रधानमंत्री की मजबूत संकल्प शक्ति का परिचायक है। प्रधानमंत्री जी ने ऐसी योजनाएं लागू की है, जिससे समाज के किसी भी वर्ग की कोई भी जरूरत अछूती न रह जाए। इसलिए ’सबका साथ-सबका विकास’ हमारा मूल मंत्र है। मुख्यमंत्री ने कहा-छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का सकारात्मक प्रभाव प्रत्यक्ष देखा जा सकता है। राज्य में वर्ष 2016-17 में सकल घरेलू उत्पाद सात प्रतिशत बढ़ गया। लगभग 13 लाख 70 हजार किसानों को फसल बीमा योजना के दायरे में लाया गया। मुद्रा योजना के तहत युवाओं को व्यवसाय के लिए लगभग 3200 करोड़ रूपए का ऋण दिलाया गया। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा गरीबों के खाते बैंकों में खोले गए। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लगभग ग्यारह लाख गरीब परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। पूरे देश में अच्छी सड़कों का नेटवर्क लगातार विस्तारित हो रहा है।
डॉ. रमन सिंह ने मोदी सरकार द्वारा युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्वरोजगार के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित मेक-इन-इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैण्ड-अप इंडिया जैसे अभियानों का भी विस्तार से जिक्र किया।
क्रमांक-897/स्वराज्य