Thursday, 6 July 2017

पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल 8 जुलाई को बाइक रायडिंग का शुभारंभ करेंगे

    रायपुर, 06 जुलाई 2017
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा सिक्स्थ गेयर रायडर क्लब रायपुर के साथ मिलकर बुलेट बाईक रायडिंग का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल इसका शुभारंभ 08 जुलाई को प्रातः 7 बजे यहां रायपुर में महंत घासीदास संग्रहालय परिसर स्थित छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सूचना केन्द्र गढ़हटरी से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री संतोष बाफना, उपाध्यक्ष श्री केदार गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे।
    इस बाईक रायडिंग में लगभग 50 बाईक रायडर्स भाग लेंगे। यह रायडिंग रायपुर से सरोधादादर (चिल्फी घाटी) तक आयोजित होगी। पर्यटन मंडल द्वारा प्रदेश के युवाओं को एडवेंचर पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षित करने के लिए इस बाईक रायडिंग का आयोजन किया जा रहा है। बाईक रायडर्स को सरोधादादर स्थित छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के बैगा पर्यटक रिसोर्ट में ठहराया जाएगा। इन रायडर्स को वाटर रैपलिंग और ट्रेकिंग कराया जाएगा। बाईक रायडिंग में भाग लेने के इच्छुक युवा सिक्स्थ गेयर रायडर क्लब तेलीबांधा रायपुर से या छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल उद्योग भवन, रिंग रोड रायपुर से सम्पर्क कर सकते हैं।

   क्रमांक-1480/चौधरी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...