Tuesday, 9 May 2017

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा बैठक : छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षु अधिकारियों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल का दिया जाएगा प्रशिक्षण

ई-गवर्नेंस और विकास परियोजनाओं के निर्माण-निगरानी में
किया जाएगा इस तकनीकी का इस्तेमाल
 
रायपुर 09 मई 2017

 राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त होने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों को ई-गवर्नेंस और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे विभिन्न विकास परियोजनाओं के निर्माण और निगरानी में इस प्रौद्योेगिकी का समुचित उपयोग कर सकें। यह प्रशिक्षण राजधानी रायपुर के नजदीक ग्राम निमोरा स्थित छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी में दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रात यहां अपने निवास कार्यालय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में तैयारी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं सहित छोटे स्टाप डैमों की मरम्मत के लायक सिंचाई नहरों की वर्तमान स्थिति की मैपिंग भी अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के जरिए जल्द से जल्द की जा सकती है। उन्होंने कहा-वर्तमान में चल रहे लोक सुराज अभियान के तहत अनेक गांवों में किसानों ने मुझसे नहरों की मरम्मत का आग्रह किया। डॉ. सिंह ने कहा- अगली ग्राम सभाओं में मनरेगा से इन नहरों की मरम्मत के प्रस्तावों पर ग्रामीणों से सहमति लेकर काम कराया जाए। मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में निर्मित एनीकटों और खाली खदानों में साल भर कितना पानी रहता है। उसका आकलन कराया जाए। उन्होंने कहा कि बेमेतरा, मुंगेली और राजनांदगांव सहित कुछ अन्य जिलों में कुछ इलाकों में सूखे की समस्या मिली है। ऐसे इलाकों में दूरसंवेदी भू-उपग्रह के जरिए भू-जल स्तर का आंकलन किया जा सकता है और पेयजल तथा सिंचाई के लिए जलस्त्रोत विकसित किए जा सकते हैं।
बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, अपर मुख्य सचिव सर्वश्री एन.बैजेन्द्र कुमार, अजय सिंह और एम.के. राउत, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, राजस्व विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, वन विभाग के प्रमुख सचिव श्री आर.पी. मंडल, प्रमुख सचिव श्री सुनील कुजूर, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री गणेश शंकर मिश्रा, जनसम्पर्क विभाग के सचिव श्री संतोष मिश्रा तथा छत्तीसगढ़ और विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक श्री एस.एस. बजाज सहित अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-653/सोलंकी

मुख्यमंत्री ने की राजस्व विभाग की समीक्षा : हर सोमवार-मंगलवार को पटवारी अपने मुख्यालय के ग्राम पंचायत भवन में मौजूद रहेंगे: डॉ रमन सिंह

पर्यावरण अधोसंरचना विकास उपकर निधि से लगभग 150 करोड़ रुपए के कार्य मंजूर
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए 50 करोड़ रुपए, सिपेट रायपुर में 500 सीटर
छात्रावास निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत
प्रदेश के बीस लाइवलीहुड कॉलेजों में बालक छात्रावास भवनों के निर्माण के लिए 54 करोड़ रुपए की स्वीकृति
रायपुर, 09 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रात यहां यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में राजस्व विभाग के काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए प्रत्येक पटवारी अपने मुख्यालय के ग्राम पंचायत भवन में हर सोमवार और मंगलवार को अनिवार्य रूप से मौजूद रहें, ताकि राजस्व प्रकरणों संबंधित कार्यों के लिए क्षेत्र के किसान और ग्रामीण उनसे सम्पर्क कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा-इन दो दिनों में पटवारी किसी भी अधिकारी के बुलाने पर उसके पास नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री के आने पर या विशिष्ट व्यक्तियों के भ्रमण पर आने पर भी पटवारी इन दो दिनों तक अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
मुख्यमंत्री ने बैठक में पर्यावरण अधोसंरचना विकास उपकर निधि से लगभग 150 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न कार्यो की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए 50 करोड़ रुपए, केन्द्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान (सिपेट) रायपुर में 500 सीटर छात्रावास भवन निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए और प्रदेश के बीस लाइवलीहुड कॉलेजों में बालक छात्रावास भवनों के निर्माण के लिए 54 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी। प्रत्येक बालक छात्रावास का निर्माण ढाई करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। डॉ. रमन सिंह ने 54 तहसील कार्यालयों में रिकार्ड रुम निर्माण के लिए दस लाख रुपए के मान से पांच करोड़ 40 लाख रुपए, पटवारी-राजस्व निरीक्षक प्रषिक्षण केन्द्र के लिए 6 करोड़ रुपए, राजस्व न्यायालयों के ई-कोर्ट के लिए कम्प्यूटर तथा अन्य उपकरणों की खरीदी के लिए दस करोड़ रुपए, राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए एक करोड़ रुपए, भिलाई नगर निगम में नाला पाथवे निर्माण के लिए 4.86 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी बैठक में प्रदान कर दी।
    मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजस्व मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, अपर मुख्य सचिव द्वय श्री एन.बैजेन्द्र कुमार और श्री एम.के. राउत, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, राजस्व विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले, प्रमुख सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, जनसम्पर्क सचिव श्री संतोष मिश्रा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, संयुक्त सचिव श्री रजत कुमार, संचालक जनसम्पर्क श्री राजेश सुकुमार टोप्पो भी उपस्थित थे। 
क्रमांक-652/सोलंकी

Pandit Ravi Shankar Shukla University 23rd Convocation function : 53, 000 students awarded degrees by Pandit Ravi Shankar Shukla University


 Raipur, 09 May 2017 

 

About 52 thousand 937 candidates were awarded degrees at the Pandit Ravi Shankar Shukla University  23 rd Convocation function here today.  Chancellor of Universities Governor Mr. Balramji Das Tandon presided over the Convocation. The students were awarded degrees in various disciplines. Reputed Zoological scientist Padma Bhushan awardee Professor Ashish Dutta gave the Convocation address. Chief Minister Dr. Raman Singh and Higher Education Minister Mr. Premprakash Pande also addressed the gathering. Agriculture Minister Mr. Brijmohan Agrawal and  M.P. Mr. Ramesh Bais were also present. Vice-Chancellor Professor S. K. Pande welcomed the gathering.  Governor Mr. Balramji Das Tandon addressed the guests. Professor Ashish Dutta was awarded Doctor of Science (D.Sc) . About 120 students will be awarded PhD soon. Sixty-six students were awarded Gold Medals.
643/  Swarajya/Pradeep   

Chief Minister to tour Kondagaon-Korba on May 10-11

Raipur, 09 May 2017
 

Chief Minister Dr. Raman Singh will tour Kondagaon and Korba on May 10 and 11 as a part of 'Lok Suraaj' mission. Dr. Raman Singh will leave Raipur by helicopter at 9: 00 am. He will make a surprise landing at any one of the villages and elicit details regarding the implementation of the various social welfare schemes of the State Government.  He will then visit any other village and participate in 'Samaadhan Shibir' and review the pending issues with the senior officials of the district. He will participate in a review meeting at Kondagaon and take stock of the development works in Kondagaon and Bastar districts at 4: 00 pm.  Dr. Raman Singh will meet people's representatives, delegations and citizens at 7: 40 pm. He will rest for the night at Kondagaon.
Chief Minister will take part in a 'choupal ' at some village and a samaadhan shibir in other village. Dr. Raman Singh will land at Korba at 2: 00 pm  and then hold a review meeting of the development works at 4 : 00 pm. He will meet people's representatives, various delegations and common citizens. He will rest for the night at Korba.   Dr. Raman Singh will return to the capital at 10: 00 am on 12 May.
642/Solanki/Pradeep

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह : विभिन्न विषयों में लगभग 53 हजार छात्र-छात्राओं को मिली उपाधियां

रायपुर 09 मई 2017

 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के 23 वें दीक्षांत समारोह में आज 52 हजार 937 छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों में उपाधियां प्रदान करने की घोषण की गयी । राष्ट्रगान और विश्वविद्यालय के कुल गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति श्री बलरामजी दास टंडन की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में प्रतीक स्वरूप अनेक छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गयी। मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रसिद्ध जैव वैज्ञानिक, पद्म भूषण सम्मानित प्रोफेसर आशीष दत्ता ने दीक्षांत भाषण दिया। अति विशिष्ट अतिथि की आसंदी से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने और विशिष्ट अतिथि की आसंदी से  छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने समारोह को सम्बोधित किया।  कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल और लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस शामिल हुए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस.के.पाण्डेय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षीय आसंदी से राज्यपाल श्री टंडन ने भी समारोह को सम्बोधित किया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आशीष दत्ता को डॉक्टर ऑफ साइंस (डी.एस-सी.) की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के 120 शोध छात्र-छात्राओं को पी-एच.डी. की उपाधि देने का ऐलान किया गया। इनके अलावा 66 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

क्रमांक- 643/स्वराज्य

मुख्यमंत्री 10-11 मई को लोक सुराज के दौरे पर : कोण्डागांव और कोरबा में लेंगे समीक्षा बैठक

रायपुर 09 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 10 और 11 मई को लोक सुराज अभियान के दौरे पर रहेंगे। डॉ. सिंह 10 मई को रायपुर से सवेरे 9 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे। मुख्यमंत्री किसी भी एक गांव में अचानक पहुंचकर  वहां चौपाल में लोगों से सीधे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी लेंगे। डॉ. इसके बाद किसी एक गांव में लोकसुराज अभियान के तहत आयोजित समाधान शिविर में शामिल होकर आम जनता से प्राप्त आवेदनों पर की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेंगे। डॉ. सिंह दोपहर 1.30 बजे कोण्डागांव आएंगे और वहां कलेक्टोरेट सभा कक्ष में शाम 4 बजे आयोजित बैठक में कोण्डागांव और बस्तर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री शाम 7.40 बजे जनप्रतिनिधियों, प्रतिनिधि मण्डलों और नागरिकों से मुलाकात करेंगे। डॉ. सिंह रात्रि विश्राम कोण्डागांव में करेंगे। मुख्यमंत्री अगले दिन 11 मई को सवेरे 9.15 बजे कोण्डागांव से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर किसी एक गांव में पहुंच कर चौपाल लगाएंगे और किसी एक गांव में आयोजित समाधान शिविर में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे कोरबा आएंगे और वहां शाम 4 बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कोरबा जिले में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद डॉ. सिंह जनप्रतिनिधियों, विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलों और नागरिकों से मुलाकात करेंगे। वे कोरबा में रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री अगले दिन 12 मई को सवेरे 9.20 बजे रवाना होकर सवेरे 10 बजे रायपुर लौट आएंगे।

क्रमांक-642/सोलंकी

संघर्ष से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है : राज्यपाल : दायित्व बोध रखें विद्यार्थी: मुख्यमंत्री


पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का 23वां दीक्षांत समारोह संपन्न
रायपुर 09 मई 2017
 पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि एवं प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रो. आशीष दत्ता, समारोह के अध्यक्ष कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन, अति विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में आज विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि एवं स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, रायपुर के सांसद श्री रमेश बैस, कुलपति डॉ. एस.के. पाण्डेय सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे।
समारोह में प्रसिद्ध वैज्ञानिक पद्मभूषण सम्मानित प्रो. आशीष दत्ता ने दीक्षांत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि जो भी काम करो, दिल से करो और अपने स्वयं के बनाए हुए रास्ते पर चलो। उन्होंने कहा कि हमेशा कुछ नया काम, नया अनुसंधान करने की कोशिश करें। किसी भी कार्य को मेहनत और लगन से करें तो अवश्य ही सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई।
राज्यपाल श्री टंडन ने इस अवसर पर उपाधि एवं स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केवल डिग्री हासिल करने से सफलता नहीं मिलती। स्कूल कॉलेज के अनेक इम्तिहान उत्तीर्ण करने के बाद अब सबको जिंदगी का इम्तिहान देना है। इस इम्तिहान के लिए अभी तक जो भी ज्ञान अर्जित किया है, उसका उपयोग करना है। उन्होंने कहा कि संघर्ष एवं कठिनाईयों से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। जीवन में कभी भी जिम्मेदारियों से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए, बाधाओं से घबराना नहीं चाहिए, उनका हमेशा हंसकर मुकाबला करना चाहिए। अनेक लोग सफलता मिलने के बाद लापरवाह हो जाते हैं। कुछ लोग जिंदगी की राह में चलने के पहले ही हार मान लेते हैं। उन्होंने युवाओं का जोश के साथ आह्वान किया कि युवावस्था हमेशा नहीं रहती, इसलिए इसका समुचित उपयोग करना चाहिए।
राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि विद्या धन सर्वोत्तम धन होता है और यह बांटने से बढ़ता है। आपकी सफलता से आपके विश्वविद्यालय का भी नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि हमेशा प्रदेश और देश के विकास में योगदान दें क्योंकि जब देश मजबूत होगा, तभी हम सब भी मजबूत होंगे। उन्होंने छात्राओं को अधिक संख्या में स्वर्ण पदक मिलने पर खुशी व्यक्त की।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबके दमकते हुए चेहरे और आत्मविश्वास से भरी चाल को देखकर मैं आश्वस्त हो गया हूं कि प्रदेश का भविष्य मजबूत कंधों पर है। उन्होंने कहा कि आपमें विवेक, ज्ञान और प्रतिभा का भंडार है। अब डिग्री प्राप्त करने के बाद आपकी समाज, राज्य और राष्ट्र के प्रति जवाबदेही है। यहां से आप दायित्व बोध लेकर जाएंगे और समाज की उन्नति के लिए कार्य करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि आप जहां भी जाएं, अनुशासित रहकर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि हजारों प्रतिभाएं यहां से निकल कर पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यहां नवीनतम शोध होते रहेंगे। उन्होंने डिग्री और पदक प्राप्त विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को भी बधाई दी। डॉ. सिंह ने विश्वविद्यालय को नैक द्वारा ‘ए’ ग्रेड मिलने पर बधाई दी और कहा कि सबकी मेहनत से यह संभव हो सका है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि युवा यदि दृढ़ संकल्प और विश्वास के साथ कोई भी कार्य करें तो वे हर ऊंचाई छू सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की ताकत यहां के युवा हैं और उनसे सभी को बहुत उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि राज्य शासन शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए सतत् प्रयास कर रही है। समारोह के प्रारंभ में कुलपति डॉ. एस. के. पाण्डे ने प्रास्ताविक भाषण दिया। विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. दत्ता को डी.एस.सी. की मानद उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर 120 विद्यार्थियों को पी.एच.डी. एवं 66 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये गये। इस अवसर पर कुल सचिव श्री धर्मेश कुमार साहू, सभी संकायों के डीन, प्रोफेसर एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण एवं पालकगण उपस्थित थे।
 क्रमांक:-648/हर्षा

भगवान गौतम बुद्ध के विचार आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री ने बुद्ध पूर्णिमा पर जनता को दी शुभकामनाएं

रायपुर 09 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि विश्व शांति और मानवता के कल्याण के लिए भगवान गौतम बुद्ध के विचार ढाई हजार साल से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक हैं। मुख्यमंत्री ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आज यहां जनता के नाम जारी शुभकामना संदेश में इस आशय के विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा - इतिहासकारों के अनुसार भगवान गौतम बुद्ध का जन्म और महापरिनिर्वाण एक ही दिन अर्थात बैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ था। बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाने वाला यह दिन हमें उनके महान जीवन दर्शन की याद दिलाता है। भगवान बुद्ध ने अपने समय के संसार को सत्य, अहिंसा, दया, करूणा और परोपकार जैसे सर्वश्रेष्ठ मानवीय मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। डॉ. रमन सिंह ने कहा-छत्तीसगढ़ के लिए यह सौभाग्य की बात है कि हमारे यहां के जनजीवन में सैकड़ों हजारों वर्षों से भगवान बुद्ध के विचारों का गहरा प्रभाव रहा है। महानदी के किनारे सिरपुर के ऐतिहासिक बौद्ध स्मारक इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से देश और दुनिया में शांति, समृद्धि और खुशहाली लाने के लिए भगवान गौतम बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया है। 
क्रमांक-651/स्वराज्य

Chhattisgarh first State to provide Mobile App to Haj pilgrims: Kashyap : Mobile App functions without Net Connectivity

Raipur, 09 May 2017 

School Education and Minorities' Development Minister Mr. Kedar Kashyap today launched Haj Guide Mobile App at his official residence. The App was created by State Haj Committee. The App provides all information regarding the Haj journey and other details. Mr. Kashyap added that Chhattisgarh is the first State in the country to launch Haj Mobile  App which provides minute details of the pilgrimage. He congratulated the Haj Committee for training and upgrading the details.
State Haj Committee Chairperson Syed Saiffuddin added that Chhattisgarh is the first to provide Mobile App to Haj pilgrims.
646/Premlal/Pradeep

हज यात्रियों को मोबाईल एप्प देने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य: श्री कश्यप

                   अल्प संख्यक विकास मंत्री ने हज गाइड मोबाईल एप्प का किया शुभारंभ                             
                                बिना नेट कनेक्टिविटी के संचालित होगा मोबाईल एप्प

रायपुर 09 मई 2017


स्कूल शिक्षा और अल्पसंख्यक विकास मंत्री श्री केदार कश्यप आज यहां अपने निवास कार्यालय में राज्य हज कमेटी द्वारा तैयार हज गाईड मोबाईल एप्प का शुभारंभ किया। यह मोबाईल एप्प हज 2017 के लिए छत्तीसगढ़ से जाने वाले हज यात्रियों के हज यात्रा के प्रशिक्षण और सभी अनिवार्य जानकारी उपलब्ध कराने तैयार किया गया है।
श्री कश्यप ने कहा कि देश में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जिसके द्वारा मोबाइल एप्स के माध्यम से हज यात्रा के प्रशिक्षण की सुविधा तथा जानकारियां हज यात्रियों को उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने हज प्रशिक्षण को डिजिटल करने के प्रयास की प्रशंसा करते हुए हज कमेटी को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद सैफुद्दीन ने कहा कि हज यात्रियों को मोबईल एप्प प्रदान करने वाले छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है। यहां प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों को मोबाइल एप्प के माध्यम से हज का प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। हज कमेटी द्वारा प्रत्येक टीम को मोबाइल मेमोरी कार्ड में यह एप्प अपलोड कर निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने सभी हज यात्रियों को हज प्रशिक्षण शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर हज गाइड एप्प का प्रशिक्षण प्राप्त करने अपील की है।
राज्य हज कमेटी के सचिव श्री साजिद मेमन ने मोबाइल एप्स के बारे में बताया कि इसके माध्यम से ट्यूटोरियल वॉईस वीडियो द्वारा हज यात्रियों को यात्रा संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। इस एप्स की विशेषता यह है कि इसके संचालन के लिए नेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता नहीं होगी। हज यात्री बिना नेट कनेक्टिविटि के कहीं भी इसे अपने मोबाईल में संचालित कर सकेंगे।

क्रमांक-646/प्रेमलाल

कृषि मंत्री श्री अग्रवाल पहुंचे मठपुरैना के समाधान शिविर में : आवेदनों का निराकरण तत्परता से करने के दिए निर्देश

रायपुर 08 मई 2017

कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज लोक सुराज अभियान के तहत रायपुर नगर निगम अंतर्गत मठपुरैना में आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न विभागों को एक-डेढ़ महीने पहले से मिले आवेदनों के निराकरण नहीं होने पर अप्रसन्नता जताई । श्री अग्रवाल ने जिला प्रशासन और नगर निगम रायपुर के वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने तथा इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
श्री अग्रवाल दोपहर बाद समाधान शिविर में पहुंचकर सबसे पहले विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इसके बाद लोक सुराज अभियान के तहत विभिन्न विभागों को प्राप्त मांगों और शिकायतों से संबंधित आवेदनों के निराकरण की समीक्षा शुरू की। मठपुरैना समाधान शिविर में रायपुर नगर निगम के नौ वार्डों के आवेदनों की समीक्षा की गई । श्री अग्रवाल ने खाद्य विभाग को इन वार्डों के निवासियों से प्राप्त आवेदनों के बड़ी संख्या में लंबित होने पर सबसे पहले जिला प्रशासन और नगर निगम के खाद्य विभाग के अधिकारियों को तलब किया। अधिकारियों ने बताया कि सभी आवेदन राशनकार्ड में नाम जोड़ने तथा नया राशन कार्ड बनाने के संबंध में हैं। कृषि मंत्री ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को राशन कार्ड बनाने या राशनकार्ड में नाम जोड़ने के आवेदनों की चेकलिस्ट बनाने के निर्देश दिए। नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि राशनकार्ड से संबंधित आवेदनों को खाद्य विभाग को भेजते समय आवेदनों में पूरा विवरण दर्शाया जाना चाहिए। नगर निगम से अनुमोदन के आधार पर ही राशनकार्ड बनाए जाते हैं। श्री अग्रवाल ने खाद्य विभाग से संबंधित आवेदनों का 30 मई तक निराकरण कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।
श्री अग्रवाल ने श्रमिकों के कार्ड बनाए जाने की धीमी प्रगति पर भी असंतोष व्यक्त किया। श्रम विभाग के अंतर्गत 7860 आवेदन आने की जानकारी दी गई है। जिला प्रशासन के श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए श्रमिक कार्ड बनाने कार्य चल रहा है। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि चाईस सेंटरों के माध्यम से श्रमिक कार्ड बनाने आवेदन लिए जा रहे हैं। कार्ड बनने के बाद इनका वितरण भी चाईस सेंटरों के माध्यम से होना चाहिए। श्री अग्रवाल ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रमिक कार्ड बनाने के आवेदनों में समस्त जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद श्रम विभाग को भेजे जाएं।
कृषि मंत्री ने निराश्रित पेंशन के आवेदनों के निराकरण की जानकारी भी अधिकारियों से ली। कृषि मंत्री के पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति से संबंधित 300 आवेदनों का निराकरण हो चुका है। श्री अग्रवाल ने कहा कि इन हितग्राहियों को पेंशन भुगतान के लिए खाता खुलवाने की कार्रवाई अविलंब की जाए। शिविर में भैरवनगर और परशुराम नगर के निवासियों ने पेयजल की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की। कृषि मंत्री ने इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से सवाल किया। उन्होंने तत्काल पाईप लाईन बिछाकर पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कुशालपुर और लाखेनगर की टंकियों को पूरी तरह नहीं भरने की जानकारी मिलने पर अधिकारियों से पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि इन टंकियों से निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पानी सप्लाई करने पाईप लाईन बिछाने का काम चल रहा है। श्री अग्रवाल ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने पाईप लाईन बिछाने का काम जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए।
शिविर में रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रमेश ठाकुर, छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के उपाध्यक्ष श्री सुभाष तिवारी, जोन छह अध्यक्ष श्री सालिक सिंह ठाकुर, पार्षद श्री सतनाम सिंह पनाग, पार्षद श्री मनोज वर्मा, पार्षद श्री शमीम अख्तर सहित सर्वश्री विजय अग्रवाल, चूड़ामणि निर्मलकर और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
क्रमांक-649/राजेश

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय का दौरा कार्यक्रम

रायपुर 09 मई 2017
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय 10 व 11 मई को बिलासपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगी। श्रीमती पाण्डेय 10 मई को प्रातः सात बजे बिलासपुर में पुलिस ग्राउंड में महिलाओं एवं बालिकाओं की आत्म सुरक्षा हेतु आयोजित प्रशिक्षण ऑपरेशन गर्जना में सम्मिलित होंगी। तत्पश्चात रायपुर पहुंचकर शाम 5 बजे पुलिस ग्राउण्ड रायपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं की आत्म सुरक्षा हेतु आयोजित प्रशिक्षण ऑपरेशन गर्जना में सम्मिलित होंगी। दूसरे दिन 11 मई को श्रीमती पाण्डेय प्रातः 11 बजे दुर्ग पहुंचकर कलेक्टर परिसर में दुर्ग जिले से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। शाम पांच बजे पुलिस ग्राउण्ड दुर्ग में महिलाओं एवं बालिकाओं की आत्म सुरक्षा हेतु आयोजित प्रशिक्षण ऑपरेशन गर्जना में सम्मिलित होंगी। तत्पश्चात श्रीमती पाण्डेय रात्रि सात बजे रायपुर लौट आएगी।

क्रमांक-645 /चित्ररेखा

Minister Munat instructs officials to prepare master plan for under-bridge at Ramnagar railway crossing

                                       
    Bharat Mata Chowk will be designed as Lal Quila
  Bharat Mata statue will be installed : Rs 1.25 crore 'Gym Bhawan' in under                construction                                               
                                                 
Raipur, 09 May 2017 

Public Works Minister Mr. Rajesh Munat today visited the Ramnagar and Gudiyari areas of the capital. He instructed the officials to prepare a master plan to construct railway under-bridge near the Ramnagar railway crossing as soon as possible. The railway under-bridge proposal covers Bhaisthan Road near Telghani Naka crossroads-Ramnagar's Kabir Chowk. After the construction of the under-bridge there will be smooth flow of vehicular traffic.
Earlier, Minister Mr. Munat visited the G.E.Road and elicitated details of the Gym Bhawan which is being built at a cost of Rs One crore 25 lakh 89 thousand. The construction work had been progressing at a rapid pace and 25 % of the works had been completed . He instructed the officials to plant saplings around the Gym Bhawan. Mr. Munat called upon the officials to complete the beautification of the 'Chowk' at the Bharat Mata Chowk-Gudiayari by 30 June. Bharat Mata statue will be installed at the chowk which will be designed on the pattern of Lal Quila.
Minister Mr. Munat inspected the up-gradation and widening of the four-lane road from Gudiyari-Gondwara  and Gudiyari-Aamapar . An amount of Rs 27 crore 74 lakh had been sanctioned to lay 3.5 kilometer Gondwara-Gudiyari road and Rs Six crore 7o lakh to  lay 3.5 kilometer Gudiyari-Aamapara road. He instructed the officials to maintain the quality and complete the works on time. Municipal Commissioner Mr. Rajat Bansal and department officials were also present.
 640/Premlal/Pradeep  

बुद्ध जयंती पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

रायपुर, 09 मई 2017
राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने बुद्ध जयंती के अवसर पर प्रदेश के नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध ने प्रेम, करूणा एवं दया की भावना को सर्वोपरि मानते हुए मानवता को नई राह दिखाई। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सामाजिक सौहार्द्र एवं सद्भावना कायम रखने के लिए हमें भगवान बुद्ध के विचारों तथा आदर्शों को जीवन में उतारने की जरूरत है।
क्रमांक-639/हर्षा

लोक निर्माण मंत्री ने राजधानी के रामनगर और गुढ़ियारी का किया दौरा : श्री मूणत ने रामनगर रेल्वे क्रासिंग के पास रेल्वे अण्डर ब्रिज के प्रस्ताव देने के दिए निर्देश

भारत माता चौक में लालकिला के आकार को स्वरूप देते हुए भारत माता की प्रतिमा की होगी स्थापना
अन्तर्राष्ट्रीय तरणताल परिसर में सवा करोड़ के जिम भवन का हो रहा निर्माण
रायपुर 09 मई 2017
 लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज सवेरे सात बजे से राजधानी रायपुर के रामनगर और गुढ़ियारी क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने वहां जनसुविधा के विस्तार और सुगम यातायात के लिए रामनगर रेल्वे क्रासिंग के पास रेल्वे अण्डर ब्रिज बनाने शीघ्र प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग (पुल) के मुख्य अभियंता को मौके का मुआयना कर सर्वे की कार्रवाई शीघ्रता से करने के लिए निर्देशित किया। यह रेल्वे अण्डर ब्रिज तेलघानी नाका चौक के आगे भैसथान रोड के तिराहा से रामनगर के कबीर चौक के बीच बनाया जाएगा। इसके निर्माण से शहर के सघन यातायात वाले क्षेत्र में लोगों को आवागमन के लिए अच्छी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
इससे पहले लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने राजधानी के जी.ई. रोड स्थित अन्तर्राष्ट्रीय तरणताल का भ्रमण किया और वहां परिसर में निर्माणाधीन जिम भवन की प्रगति की जानकारी ली। जिम भवन का निर्माण एक करोड़ 25 लाख 89 हजार रूपए की स्वीकृत राशि से कराया जा रहा है। यह राशि नगरीय विकास विभाग के अधोसंरचना मद के अन्तर्गत स्वीकृत है। वर्तमान में जिम भवन के निर्माण का लगभग 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने जिम भवन के चारों ओर पेड़ लगाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
श्री मूणत ने आगे भारत माता चौक-गुढ़ियारी का भ्रमण किया और वहां चौक के सौन्दर्यीकरण कार्य को गति देते हुए 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। चौक में लालकिला के आकार को स्वरूप देते हुए वहां भारत माता की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इस दौरान श्री मूणत ने राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी से गोंदवारा रोड़ और गुढ़ियारी से आमापारा रोड़ के फोरलेन में हो रहे उन्नयन तथा चौड़ीकरण कार्य का भी जायजा लिया। इनमें से 3.5 किलोमीटर लम्बाई वाले गोंदवारा से गुढ़ियारी मार्ग के लिए 27 करोड़ 74 लाख रूपए और 3.5 किलोमीटर लम्बाई वाले गुढ़ियारी से आमापारा रोड के लिए छह करोड़ 70 लाख रूपए की राशि स्वीकृत है। उन्होंने दोनों मार्गों के निर्माण कार्य को गुणवत्ता सहित शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री रजत बंसल और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

क्रमांक-640/प्रेमलाल

आजीविका मिशन के तहत कौशल प्रशिक्षण और रोजगार देने पर विशेष जोर : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शहरी आजीविका मिशन की बैठक

रायपुर, 9 मई 2017

मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में राज्य शहरी विकास अभिकरण की दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। मुख्य सचिव ने बैठक में मिशन के तहत अधिक से अधिक लोगों को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने राजधानी रायपुर के बुढ़ातालाब के पास बने महिला समृद्धि बाजार को महिला स्वसहायता समूह को देने को कहा ताकि वे वहां अपने उत्पादों का बिक्री कर सकें। इसी तरह घड़ी चौक के पास महंत घासीदास संग्रहालय पारिसर में खाली जगह को भी महिला स्वसहायता समूहों को उपलब्ध काराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। श्री ढांड ने कहा कि आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार की काफी संभावनाएं है, इसके लिए सक्रियता से काम करने की जरूरत है। उन्होंने बैठक में उपस्थित रायपुर और महासमुंद की महिला स्वसहायता समूहों की प्रतिनिधियों से उनके समूह की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
    बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव डॉ. रोहित यादव ने प्रस्तुतिकरण के जरिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा संचालित योजनाओं और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 में 7187 समूहों का गठन किया गया। इनमें सदस्यों की कुल संख्या 83 हजार 362 थी। समूहों को बैंक लिंकिग के माध्यम से 10 करोड़ 14 लाख रूपए की ऋण दी गयी। मिशन के तहत ग्रुप में पांच करोड़ 59 लाख रूपए ऋण और व्यक्तिगत 42 करोड़ 24 लाख रूपए ऋण दिए गए। डॉ. यादव ने बताया कि मिशन के तहत पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 में 18 हजार 443 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया और पांच हजार 858 लोगों को प्लेसमेंट के जरिए रोजगार दिया गया। बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री एम.के. राउत, प्रमुख सचिव श्रम श्री आर.पी. मण्डल, प्रमुख सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्रीमती रेणु पिल्ले, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री सुब्रत साहू, सचिव आबकारी श्री अशोक अग्रवाल, सचिव उद्योग श्री आशीष भट्ट, सचिव महिला एवं बाल विकास डॉ. एम.गीता, सचिव सहकारिता श्री डी.डी. सिंह, सचिव आवास एवं पर्यावरण श्री संजय शुक्ला सहित विभिन्न बैंकों के मुख्य प्रबंधक एवं स्वसहायता समूहों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
 क्रमांक-647/काशी

बायलर अटेंडेंट परीक्षा में 222 परीक्षार्थी सफल: रोजगार और पदोन्नति के मिलेंगे अच्छे अवसर

रायपुर 09 मई 2017
वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अधीन वाष्प यंत्र निरीक्षकालय द्वारा आयोजित बायलर अटेंडेंट की परीक्षा में शामिल 507 आवेदकों में से 222 आवेदकों ने सफलता हासिल की है। प्रथम एवं द्धितीय श्रेणी बायलर अटेंडेंट परीक्षा का आयोजन दो से छह मई तक ए.सी.सी.टी.आई ट्रेनिंग सेंटर, जामुल दुर्ग में किया गया। बायलर अटेंडेंट परीक्षा में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और अनुभव पूरा करने वाले एवं बायलरों में कार्यरत ऑपरेटरों को शामिल किया जाता है। परीक्षा में सफल आवेदकांे को विभाग द्वारा प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी बायलर अटेंडेंट का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बायलर अटेंडेंट को रोजगार और पदोन्नति का अवसर मिलता है। प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से बायलर अटेंडेंट परीक्षा आयोजित करने में छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी राज्य है। 
क्रमांक-641/सीएल

मिशन क्लीन सिटी: श्री अमर अग्रवाल ने किया कार्यशाला का शुभारंभ : प्रदेश के शहरों में शुरू होगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय एलईडी पथ प्रकाश योजना

नगरीय प्रशासन मंत्री ने दिए तत्परता से तैयारी के निर्देश  
रायपुर, 9 मई 2017 


नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज यहां स्वच्छ भरत मिशन अंतर्गत मिशन क्लीन सिटी तथा सम-सामयिक विषयों पर एक दिवसीय कार्यशला का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया । कार्यशाला में प्रदेश के नगरनिगमों के महापौर तथा आयुक्त, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए।
श्री अमर अग्रवाल ने 32 नगरीय निकायों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित होने पर सम्मानित किया। इनमें तीन नगर निगम- राजनांदगांव, धमतरी भिलाई-चरौदा, तीन नगर पालिका मंुगेली दीपिका, बलौदाबाजार और नारायणपुर सहित 26 नगर पंचायतें शामिल हैं । श्री अग्रवाल ने कहा-प्रदेश में विद्युत ऊर्जा की खपत एवं मासिक विद्युत व्यय में कमी लाने के उद्देश्य से समस्त नगरीय निकायों में राज्य प्रवर्तित पंडित दीनदयाल उपाध्याय एल.ई.डी पथ-प्रकाश योजना लागू की जाएगी। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को तत्परता से तैयारी करने के निर्देश दिए। इस योजना के अंतर्गत समस्त नगरीय निकायों में सड़क प्रकाश व्यवस्था हेतु लगाई गई पराम्परागत लाईटों को एलईडी लाईट में परिवर्तित किया जाएगा। इससे नगरीय निकायों की मासिक विद्युत खपत में अपेक्षाकृत उल्लेखनीय कमी होना संभावित है। 

नगरीय प्रशासन मंत्री ने इस अवसर पर राज्य प्रवर्तित पंडित दीनदयाल उपाध्याय एल.ई.डी पथ-प्रकाश योजना की दिशा -निर्देश पम्पलैट और वृतचित्र का विमोचन किया । उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बहुत सी योजनायें प्रारंभ की गयी है। उन्होंने कहा कि पहले हमारा जो काम था, उससे कई गुना  आज नगर निकायों की जिम्मेदारी और बड़ गयी है।  प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी का संकल्प स्वचछ भारत सबके लिए आवास  आदि जनहितकारी योजनाओं के कारण निकायों की जबावदारी बहुत बड़ गयी है। उन्होंने कहा कि आज क्लीन सिटी पर बात की आप सबे के विचार-सुझाव मिलने का अवसर मिला है। आप सबकी भावनाओं से अवगत हुआ । उन्होंने आव्हान किया कि अगर आप साफ-सफाई ठीक से करादें तो जनता में कोई असंतोष नहीं होगा । जनता आपके कार्यो की सराहना करेंगी । ओडीएफ उसका एक हिस्सा है।
 श्री अमर अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष के अन्त तक सभी 168 नगरीय निकायों  को ओ.डी.एफ करने का हमारा प्रयास होना चाहिए । उन्होंने अम्बिकापुर के महापौर और वहां के पार्षदों, अधिकारियों तथा नागरिकों  की तारीफ करते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में दो लाख की कम आबादी बाले शहर में देश में सर्वोच्च  स्थान मिला । यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। यह आप सभी की मेहनत का फल है। स्वच्छता  पर अम्बिकापुर मॉडल सफल हुआ । इसे पूरे छत्तीसगढ़ में अपनाया जाना चहिए ।  प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कचरे से धन बनाने का जो आव्हान किया है, अम्बिकापुर नगर निगम में उसे  सही साबित कर एक अच्छा उदाहरण पेश किया है। हमारा लक्ष्य हर घर तक नल और शुद्ध जल पहुंचाना है। इसके लिए हमने बजट प्रावधान किया है। हम इस कार्य को जल्दी पूरा कर पाएंगे।    आज की खुली चर्चा में कई अच्छे सुझाव और विचार आएं है। उन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। विभिन्न नगरीय निकायों के महापौरों ने अपना-अपना प्रस्तुतिकरण दिया। कार्यशाला में नगरीय प्रशासन विभाग की संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति राठिया, विशेष सचिव डॉ. रोहित यादव, संचालक नगरीय विकास श्री निरंजन दास और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। 
क्रमांक-650/पाराशर

Three Hospitals built at the cost of Rs 2.56 crore inaugurated


Raipur, 9 May 2017

Health and Family Welfare Minister Mr. Ajay Chandrakar yesterday inaugurated Swami Atmananda Memorial Community Hospital in Paatan, primary health centre in Charoda and new building of Sparsh Clinic in district hospital Durg, in  a programme held in Paatan area of Durg district. These three buildings have been built at the cost of Rs two crore 56 lakh. The programme was presided over by Ahiwara MLA Mr. Sawlaram Dahre. Jila Panchayat President Mrs. Maya Belchandan, Jila Panchayat member and Health Sub Committee Chairman Mr. Santosh Sahu, Nagar Panchayat President Krishna Kumar Bhale, Janpad President Mrs. Harsha Chandrakar, along with Director Health Services Mr. R Prasanna and Collector R Sangita were prominently present in the programme.
As Chief Guest of the occasion, Health Minister Mr. Ajay Chandrakar said that government is conducting various health schemes, and people should come forward to avail these schemes. He congratulated the doctors and paramedical employees for the award conferred on Paatan Hospital for state-level renovation award. Mr. Chandrakar admitted that the state has shortage of specialist doctors. State Government is making constant efforts to bring such doctors to government hospitals by giving them facilities. While presiding over the programme, MLA Mr. Sanwala Ram Dahre informed about various health schemes of the state government. CMHO Dr Prashant Shrivastav delivered welcome speech. BMO Mr. Sharma proposed vote of thanks. 

number-637/Patel/Sana

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...