Wednesday, 5 July 2017

ओपन स्कूल की अवसर परीक्षा के लिए समय-सारिणी घोषित : हायर सेकेण्डरी परीक्षा 04 सितम्बर और हाई स्कूल परीक्षा 06 सितम्बर से शुरू

रायपुर, 05 जुलाई 2017

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी तथा हाई स्कूल अवसर परीक्षा सितम्बर 2017 के लिए समय सारिणी घोषित कर दी गयी है। इसके तहत हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए 04 सितम्बर से 19 सितम्बर और हाई स्कूल परीक्षा के लिए 06 सितम्बर से 19 सितम्बर तक की तिथि निर्धारित है। परीक्षा का समय प्रातः 08 बजे से 11.15 बजे तक है। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और अन्य बोर्ड से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को उक्त परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2017 तक निर्धारित है। 
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा जारी समय-सारिणी के अनुसार हायर सेकेण्डरी अवसर परीक्षा 04 सितम्बर से शुरू होगी और 19 सितम्बर तक चलेगी। इनमें 04 सितम्बर को भौतिक शास्त्र, 06 सितम्बर को गणित, 07 सितम्बर को लेखांकन और 08 सितम्बर को रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा ली जाएगी। इसी तरह 09 सितम्बर को गृह विज्ञान, 11 सितम्बर को जीव विज्ञान, 12 सितम्बर को राजनीति, 13 सितम्बर को अंग्रेजी और 14 सितम्बर को वाणिज्य विषय की परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित है। इसी तरह 15 सितम्बर को हिन्दी, 16 सितम्बर को इतिहास, 18 सितम्बर को भूगोल और 19 सितम्बर को अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी। 
हाई स्कूल अवसर परीक्षा 06 सितम्बर से शुरू होगी और 19 सितम्बर तक चलेगी। इनमें 06 सितम्बर को विज्ञान, 07 सितम्बर को गृह विज्ञान, 09 सितम्बर को हिन्दी और 11 सितम्बर को गणित विषय की परीक्षा ली जाएगी। इसी तरह 12 सितम्बर को संस्कृत, 14 सितम्बर को सामाजिक विज्ञान, 15 सितम्बर को अर्थशास्त्र, 16 सितम्बर को मराठी/उर्दू, 18 सितम्बर को अंग्रेजी और 19 सितम्बर को व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए विद्यार्थी अपने अध्ययन केन्द्र से और राज्य कार्यालय के दूरभाष क्रमांक- 0771-6002017, 6002018 तथा 6002019 से सम्पर्क कर सकते हैं। 

क्रमांक-1463/प्रेमलाल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...