Tuesday, 6 June 2017

विदेश दौरे से वापसी पर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत

रायपुर, 06 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा से नई दिल्ली होते हुए आज सवेरे रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद विमानतल (माना) में लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी और रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों और शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। 
क्रमांक-1031/स्वराज्य

मुख्यमंत्री निवास में आठ जून को ‘जनदर्शन’ नहीं होगा

 रायपुर, 06 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के रायपुर निवास में गुरूवार 08 जून को ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम नहीं होगा। मुख्यमंत्री 08 जून को अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। इस वजह से उनके निवास में ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम स्थगित किया गया है।
क्रमांक-1030/स्वराज्य

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री चंद्राकर विदेश प्रवास से लौटे

    रायपुर 06 जून, 2017

 पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर लंदन और फ्रांस के दस दिवसीय दौरे के बाद आज शाम रायपुर लौट आए। श्री चंद्राकर के साथ अध्ययन दौरे में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. राउत और संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री आर.प्रसन्ना भी शामिल थे। श्री चंद्राकर शाम 7.10 बजे नियमित विमान से माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे, जहां पर प्रदेश भर से आए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। 

 
क्रमांक-1044/ओम

केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से श्री अजय चंद्राकर की मुलाकात

    रायपुर 06 जून, 2017

छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय भूतल परिवहन और राजमार्ग विकास मंत्री श्री नितिन गडकरी से सौजन्य मुलाकात की। श्री चन्द्राकर लंदन और फ्रांस के दस दिवसीय दौरे के बाद आज सुबह नई दिल्ली पहुंचे। श्री चंद्राकर ने केन्द्रीय भू-तल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से छत्तीसगढ़ में सड़कों के विकास के मुद्दे पर चर्चा की।  

क्रमांक-1043/ओम

पंचायत मंत्री श्री चंद्राकर ने की केन्द्रीय मंत्री श्री अनंत कुमार से भेंट

 रायपुर 06 जून, 2017

छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय उवर्रक एवं रसायन मंत्री श्री अनंत कुमार से सौजन्य मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि श्री चन्द्राकर लंदन और फ्रांस के दस दिवसीय दौरे के बाद आज सुबह नई दिल्ली पहुंचे। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री श्री अनंत कुमार से छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की।

 
क्रमांक-1042/ओम

उद्यानिकी फसलों की खेती के लिए प्रसिद्ध पत्थलगांव में बनेगी सर्वसुविधा युक्त फल-सब्जी मंडी

कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने आज कॉन्सेप्ट प्लान किया अवलोकन
रायपुर 06 जून, 2017
 टमाटर, बेर और लीची की खेती के लिए प्रसिद्ध जशपुर जिले के पत्थलगांव में सर्व सुविधा युक्त फल-सब्जी मंडी बनेगी। पत्थलगांव के न्यू मंडी यार्ड मदनपुर में इसके लिए 10 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहंा मंत्रालय स्थित अपने कक्ष में इस मंडी के लिए पांच आर्किटेक्ट द्वारा बनाए गए कॉन्सेप्ट प्लान का कम्प्यूटर आधारित प्रस्तुतिकरण से अवलोकन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कृषि मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री अभिजीत सिंह, मंडी बोर्ड के अपर संचालक श्री भूपेन्द्र सिंह सवन्नी, अधीक्षण अभियंता मंडी बोर्ड श्री एस.के. अग्रवाल, संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड कार्यालय अम्बिकापुर श्री जे.के. कंवर भी उपस्थित थे। 
श्री अग्रवाल ने कहा कि पत्थलगांव क्षेत्र में टमाटर की खेती सबसे अधिक होती है। यहां के कृषि उत्पादों में टमाटर का हिस्सा 75 प्रतिशत है। पत्थलगांव की भौगोलिक परिस्थिति और मौसम लीची की खेती के लिए उपयुक्त माना गया है। राज्य सरकार ने इस क्षेत्र में उद्यानिकी फसलों को और अधिक बढ़ावा देने की कार्ययोजना बनाई है। श्री अग्रवाल ने बताया कि पत्थलगांव और फरसगांव क्षेत्र के लगभग 110 गांवों में खरीफ और रबी मौसम में लगभग पांच हजार 300 हेक्टेयर में टमाटर की खेती होती है। पत्थलगांव मीठे बेर की पैदावार के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि पत्थलगांव में प्रस्तावित फल-सब्जी मंडी की अधोसंरचना को भविष्य की जरूरत का आंकलन करके विकसित करना होगा। मंडी में थोक और चिल्हर खरीदी-बिक्री के लिए अलग-अलग व्यवस्था होनी चाहिए। थोक बाजार एक तरफ और चिल्हर बाजार दूसरी तरफ बनाई जाए। उन्होंने कहा कि थोक बाजार की दुकानों का आकार निर्धारित करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि इन दुकानों में समानों का भण्डारण अधिक होगा। बाजार के मुख्य रोड साईड में थोक कारोबार के लिए समुचित प्रबंध करने की जरूरत है। दोनों बाजारों के लिए पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था होनी चाहिए। 
श्री अग्रवाल ने कहा कि दोनों प्रकार के बाजार में दुकानों के पीछे की ओर समान लाने ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही होनी चाहिए। कृषि मंत्री ने फलों और सब्जियों के लिए मीडियम साईज के कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए भी कॉन्सेप्ट प्लान में प्रावधान करने कहा। श्री अग्रवाल ने बाजार परिसर में ही वाटर रि-साईकिलिंग के लिए पूरी व्यवस्था करने पर बल देते हुए कहा कि इससे पानी की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बाजार परिसर में पर्याप्त संख्या में शौचालय का प्रावधान करने की सलाह दी। पत्थलगांव की प्रस्तावित फल-सब्जी मंडी में लगभग ढाई सौ दुकान बनाई जाएंगी। मंडी परिसर में सोलर पैनल के माध्यम रोशनी की जाएगी। बाजार से निकलने वाले कचरा के उचित प्रबंधन के लिए भी यहां पर आधुनिकतम तकनीक पर आधारित व्यवस्था होगी। भविष्य में कचरे से बिजली बनाने के लिए भी प्रावधान किया जाएगा। परिसर में फलों और सब्जियों की नीलामी के दो बड़े-बड़े प्लेट फार्म बनाए जाएंगे। 
 
क्रमांक-1040/राजेश

कृषि मंत्री ने छत्तीसगढ़ संचालनालयीन शासकीय कर्मचारी संघ के कार्यालय भवन का किया लोकार्पण : नया रायपुर में इन्द्रावती भवन के पास ही है संघ का नया कार्यालय भवन

सरकारी अधिकारी-कर्मचारी शासन की रीढ़: श्री बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर 06 जून, 2017

कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज नया रायपुर में इन्द्रावती भवन के पास छत्तीसगढ़ संचालनालयीन (विभागाध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ के नए कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। भवन का निर्माण नया रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया है। 
कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संचालनालयीन शासकीय कर्मचारी संघ के लिए नए भवन मिलने पर संघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकारी अधिकारी-कर्मचारी शासन-प्रशासन की रीढ़ के समान होते हैं। उन्होंने इस अवसर पर मंत्रालय (महानदी भवन) तथा संचालनालय (इन्द्रावती भवन) के कर्मियों के बीच और अधिक ताल-मेल तथा बेहतर कार्य व्यवहार पर जोर देते हुए कहा कि इससे शासन-प्रशासन के कार्यो में अधिक गतिशीलता आएगी। आम जनता को राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ ज्यादा मिलेगा। श्री अग्रवाल ने मंत्रालयीन कर्मचारी संघ और संचालनालनीय कर्मचारी संघ के लिए आस-पास कार्यालय भवन होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। 
संचालनालयीन शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि भवन में दो कमरे, किचन और स्टोर रूम भी बनाया गया है। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भवन का आवंटन संघ को किया गया है। इस अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महादेव कावरे, संचालक मछलीपालन श्री व्ही.के. शुक्ला, संचालक पशुचिकित्सा सेवाएं डॉ. एस.के. पाण्डेय, मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कीर्ति वर्धन उपाध्याय, छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक श्री अनिल शुक्ला, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के श्री राकेश साहू, विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती वीनू दास सहित श्री पी.आर. अहिर, श्री पुरूषोत्तम पमनानी, श्री रामसागर कोसले भी उपस्थित थे। 
 
क्रमांक-1039/राजेश

तृतीय लिंग वर्ग के लोगों को स्वावलम्बी बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है: श्रीमती रमशीला साहू

छत्तीसगढ़ राज्य तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड की बैठक सम्पन्न 
रायपुर, 06 जून 2017
महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में छत्तीसगढ़ में तृतीय लिंग वर्ग के लोगों के पहचान और उनके पुर्नवास के लिए गठित बोर्ड की बैठक ली। बैठक में उन्होंने बोर्ड द्वारा तृतीय लिंग वर्ग के व्यक्तियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। श्रीमती साहू ने कहा कि तृतीय लिंग वर्ग के लोगों को स्वावलंबी बनाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। तृतीय लिंग समुदाय के लोगों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में विभागीय अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश श्रीमती साहू ने दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तृतीय लिंग समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति की पहचान कर उन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं का लाभ दिया जाए। श्रीमती साहू ने बताया कि तृतीय लिंग वर्ग के कल्याण के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सभी राज्यों को बोर्ड गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। तृतीय लिंग समुदाय के कल्याण के लिए बोर्ड गठित करने वाला छत्तीसगढ़ देश पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि इन वर्ग के लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने की दिशा में विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों की योजनाओं से इन्हें लाभ दिलाने व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।
 बैठक में समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा ने बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत तृतीय लिंग समुदाय के 38 लोगों को ब्यूटी कल्चर एण्ड हेयर थेरेपी टेªड के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया। इनमें भिलाई के 18 और धमतरी के 20 हितग्राही शामिल हैं। इनमें से भिलाई के सात हितग्राही विशाखापटनम के मल्टी ब्यूटी पार्लर में कार्य कर रहे है। पांच हितग्राहियों को ब्यूटी पार्लर के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया एवं तीन हितग्राहियों द्वारा व्यक्तिगत ब्यूटी पार्लर संचालित किये जा रहे है। धमतरी के तृतीय लिंग समुदाय के 20 प्रशिक्षित हितग्राहियों का चयन ब्यूटी पार्लर के लिए प्लेसमेंट के जरिये किया गया है। श्री बोरा ने बताया कि अटल आवास योजना के अंतर्गत तृतीय लिंग वर्ग के पांच लोगों के आवास प्रदाय किया गया है। इनमें बिलासपुर में तीन और रायपुर एवं राजनांदगांव में एक-एक व्यक्तियों को आवास दिया गया है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत बीजापुर से दो गरियाबंद से चार तृतीय लिंग के व्यक्तियों ने तीर्थ यात्री के रूप में यात्रा की है। उन्होंने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में तृतीय लिंग के दो व्यक्तियों का शल्य क्रिया चिकित्सा के माध्यम से निशुल्क एस.आर.एस. (लिंग परिवर्तन) किया गया है। छत्तीसगढ़ महिला कोष रायपुर द्वारा सक्षम योजना के तहत सुश्री विद्या राजपूत को कपड़ा व्यवसाय एवं सुश्री रवीना बरिहा को विडियोग्राफी के लिए एक-एक लाख रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया है।
बैठक में वित्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विधि-विधायी, गृह, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, कौशल विकास, नगरीय प्रशासन एवं सामान्य प्रशासन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
 
क्रमांक-1038/चित्ररेखा

नक्सल प्रभावित सेमलडोडी की महिला सरपंच श्रीमती सुशीला के बुलंद हौसले से ग्रामीण हो रहे हैं आत्मनिर्भर

रायपुर, 06 जून 2017

राज्य के नक्सल हिसंा पीड़ित बीजापुर जिले के ग्राम पंचायत सेमलडोडी की सरंपच श्रीमती सुशीला के  बुलंद हौसले से ग्रामीण आत्मनिर्भर हो रहे हैं। मनरेगा के तहत ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने में ग्राम पंचायत सेमलडोडी सरपंच के प्रयास से आगे रही है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र की सरपंच होने के बावजूद श्रीमती सुशीला ने हिम्मत नहीं हारी और गांव के विकास और ग्रामीणों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करती रही। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा के तहत ग्रामीणों को अधिक से अधिक रोजगार दिवस उपलब्ध कराया, वहीं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के जरिए गांवों में भी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने पूरी तरह प्रयासरत है।
बीजापुर जिले के उसूर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत-सेमलडोडी में इस वर्ष फरवरी माह तक महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 30 हजार 78 मानव दिवस सृजित हो चुके हैं। जिले स्तर पर यह ग्राम पंचायत सर्वाधिक रोजगार सृजित करने के साथ-साथ महिलाओं को भी सबसे अधिक रोजगार मुहैया कराने वाली ग्राम पंचायतों की सूची में प्रथम स्थान पर है। ग्राम पंचायत ने महिलाओं द्वारा की गई रोजगार की मांग के आधार पर, कुल 13 हजार 928 मानव दिवस सृजित किया है। ग्राम पंचायत की सरपंच होने के नाते श्रीमती सुशीला गटपल्ली द्वारा गांव की महिलाओं के लिए किया गया यह प्रयास, जिले के अन्य सरपंचों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बन गया है।वित्तीय वर्ष 2016-17 में जिले में सर्वाधिक रोजगार देने वाली पंचायत के सरपंच का खिताब पाने वाली सरपंच श्रीमती सुशीला गटपल्ली का यह सफर आसान नहीं था। उन्होंने धैर्य के साथ सभी पंचायत प्रतिनिधियों को साथ में लेते हुये काम किया। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत जो कार्य स्वीकृत कराये, वे आम के आम और गुठली के दाम वाले साबित हुए। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा की आत्मा ‘हर हाथ को काम’ मिले के साथ-साथ जल संरक्षण के कार्य प्राथमिकता से लिये। इस तरह उन्होंने एक तरह से मिसाल ही कायम की और महिलाओं को सशक्त बनाने में अपना महती योगदान दिया।श्रीमती सुशीला गटपल्ली ने अपनी उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गांव में काम नहीं होने के कारण ग्रामीण आस-पास के अन्य गांवों में कार्य की तलाश में जाते थे। वहीं गांव की महिलाएं या तो गांव में रहकर घर का काम करती या आस-पास मजदूरी करने के लिये चली जाती। मैंने सोचा कि अपने गांव में ही क्यों न मजदूरी मिले, सो महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक कार्य  स्वीकृत कराने की कार्ययोजना बनाई। मेरे मन-मस्तिष्क में तो बस ग्रामवासियों को अधिक से अधिक काम के अवसर, गांव में ही दिलाना की इच्छा थी। सो मैंने इस तरफ पूरी तरह ध्यान देना शुरू कर दिया और परिणाम आपके सामने हैं।उन्हांेंने भू-जल आवर्धन के लिए के डबरी और तालाब निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी। श्रीमती सुशीलपा अपने ग्राम पंचायत के आश्रित गांव पेरमपल्ली में 1200 मीटर और सेमलडोडी में 3500 मीटर, 1200 मीटर तथा 700 मीटर पृथक-पृथक सिंचाई नाली निर्माण कराया। इससे क्षेत्र में धान की पैदावार अच्छी हुई है। इस निर्माण कार्य से आस-पास के किसान लाभान्वित हो रहे हैं और सूखे की स्थिति नियंत्रित हो रही है।
महिलाओं की भागीदारी के संबंध में सरपंच श्रीमती सुशीला कहती हैं कि घर में विपरीत परिस्थितियों का असर सबसे पहले महिलाओं पर ही पड़ता है। एक महिला सरपंच होने के कारण गांव की महिलाएं मेरे पास अपनी आर्थिक समस्याओं को लेकर आती थी, मैं उन्हें सबसे पहले महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत गांव में चल रहे कार्यों में काम करने के लिए कहती थी, ताकि उनके हाथों में भी खर्च के लिए रुपये रहंे। मेरे लगातार बोलने पर महिलाओं की भागीदारी में बढ़ोत्तरी हुई। सरपंच श्रीमती सुशीला ने बताया कि गांव-सेमलडोडी एवं पेरमपल्ली में हुए कच्ची नाली निर्माण कार्य में पिचिंग कार्य कर, उसे स्थाई नाली में बदलना,  आश्रित गांव-उठलापल्ली में प्राकृतिक झरना है, उसके पानी को वाटरशेड के कार्यों जैसे चेकडेम और नहर नाली बनवाकर, किसानों की लगभग 300 एकड़ के खेतों को सिंचित किया जाना, ग्राम सेमलडोडी में लगभग 8-9 एकड़ का सिंचाई विभाग का एक तालाब निर्मित है, किंतु यह पूरा भर नहीं पाता है। यहाँ पहाड़ में बोल्डर चेक, गेबियन संरचना बनाकर अधिक से अधिक बरसात के पानी का इस तालाब में संचय कर सिंचाई के लिए उपयोग किये जाने की भी एक महती योजना है। हम निश्चित रूप से सभी की मेहनत से इसमें सफल होंगे।

क्रमांक-1037/ओम
 

पदस्थापना

    रायपुर, 06 जून 2017
राज्य शासन द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दो केमिस्टों का स्थानांतरण करते हुए नवीन पदस्थापना की गई हैं। इनमें केमिस्ट श्रीमती वंदना जैन को लोक स्वास्थ्य खण्ड धमतरी से बालोद और केमिस्ट श्री फारमेन्द्र सिंह जोशी को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बालोद से धमतरी में स्थानांतरण की गई है।
क्रमांक-1036/ओम


गरीब परिवारों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ रही ‘बैंक सखी’

रायपुर, 06 जून 2017
प्रदेश सरकार ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं की घर-घर तक पहुंच बनाने और गरीब परिवारों तक बैंकिंग सेवाएं सुनिश्चित कराने के लिए ‘बैंेक सखी मॉडल’ लागू किया है।  बैंक सखी मॉडल के जरिए स्व-सहायता समूहों के सदस्यों की बैंक सखी के रूप मंे पहचान कर उन्हे आर-सेती कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रदान की जाती  है। प्रशिक्षण प्राप्त स्व सहायता समूहों के सदस्य लोगों को बैंक से जुड़ने और बैंक के माधयम से लेन-देन करने के लिए जागरूक करते है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के तहत अब तक 60 हजार स्व-सहायता समूहों का गठन कर सात लाख से अधिक गरीब महिलओं को जोड़ा गया है। इन समूहों के सदस्य पारंपरिक गतिविधियों का संचालन कर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहे हैंे। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के बिहान कार्यक्रम संचालित 64 विकासखण्डों में से 39 सघन विकासखण्ड में बैंक सखी का पहचान प्राथमिक स्तर पर किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में 15 मई 2017 की स्थिति में 148 बैंक सखी की पहचान  की गई है। इनमें से 50 बैंक सखी को आर-सेटी के माध्यम से प्रशिक्षित कर 25 बैंक सखी को प्लेसड किए गए है।

क्रमांक-1035/ओम

राज्य में 91 करोड़ 91 लाख रूपए की लागत से 12 नये ओव्हर ब्रिज और अण्डर ब्रिजों का होगा निर्माण: श्री राजेश मूणत

  रायपुर, 06 जून 2017
राज्य में सुगम आवागमन के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा इस वर्ष बारह नये रेल्वे ओव्हर ब्रिज और अण्डर ब्रिजों का निर्माण किया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज यहां बताया कि इनके निर्माण के लिए चालू वर्ष 2017-18 के बजट में 91 करोड़ 91 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है।
    इनमें जिला जांजगीर-चांपा के नैला-चांपा हावड़ा मुम्बई रेल्वे लाईन पर पंाच करोड़ रूपए से रेल्वे अण्डर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह हावड़ा-मुम्बई रेलमार्ग के नैला यार्ड में रेल्वे ओव्हर ब्रिज तथा रेल्वे अण्डर ब्रिज के निर्माण के लिए पांच करोड़ 80 लाख रूपए का प्रावधान रखा गया है। जिला मुख्यालय रायगढ़ के दोनों ओर कोतरा रोड़ पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण पांच करोड़ रूपए और हावड़ा मुम्बई रेलमार्ग के लेबल क्रासिंग (चक्रधर नगर) में रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण पांच करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा।
    इसी तरह मुम्बई-हावड़ा रेलमार्ग के लेबल भाठापारा समीप सिद्धबाबा (दौराभाठा) गेट के रेल्वे क्रासिंग और मुम्बई-हावड़ा रेलमार्ग के हथबंध के समीप के रेल्वे क्रासिंग पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज के निर्माण के लिए छह-छह करोड़ रूपए का प्रावधान है। हावड़ा-मुम्बई रेलमार्ग के डूमरतालाब (रायपुर) रेल्वे क्रासिंग पर रेल्वे अण्डर ब्रिज का निर्माण दो करोड़ रूपए और हावड़ा-मुम्बई रेलमार्ग के तारबहार (बिलासपुर) रेल्वे रेल्वे क्रासिंग पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण आठ करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा।
    हावड़ा-मुम्बई रेलमार्ग के लेबल रेल्वे क्रासिंग डोंगरगढ़ में पांच करोड़ रूपए की राशि से रेल्वे अण्डर ब्रिज और चंदनडीह से कुम्हारी मार्ग पर स्थित ओव्हर ब्रिज तथा सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य आठ करोड़ रूपए की राशि से किया जाएगा। रायपुर-बिलासपुर मार्ग के खमतराई पुराने रेल्वे ओव्हर ब्रिज के चौड़ीकरण कार्य के लिए आठ करोड़ रूपए और रायपुर-विशाखापट्टनम रेलमार्ग पर स्थित समपार्क क्रमांक-आर.व्ही-1 पर अण्डर ब्रिज का कार्य 28 करोड़ 11 लाख रूपए की राशि से किया जाएगा।
क्रमांक-1034/प्रेमलाल

Warm welcome accorded to Chief Minister on his return from foreign sojourn

Raipur, 06 June 2017 

Chief Minister Dr. Raman Singh today returned to the capital after a highly successful tour to South Korea and Japan.  Public Works Minister Mr. Rajesh Munat , MLA Mr. Sreechand Sundrani and Raipur Development Authority Chairman Mr. Sanjya Srivastav, several people's representatives and many senior officers were present at the Swami Vivekanand Airport (Mana) to accord Dr. Raman Singh a warm welcome.
1031/Swarajya/Pradeep

दक्षिण कोरिया-जापान में छत्तीसगढ़ को मिली एक नई पहचान: डॉ. रमन सिंह : विदेश यात्रा से मुख्यमंत्री लौटे रायपुर

दोनों देशों के निवेशकों ने ‘मेक-इन-छत्तीसगढ़’ में दिखायी गहरी दिलचस्पी
रायपुर 06 जून, 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह दक्षिण कोरिया और जापान के नौ दिनों की यात्रा के बाद नई दिल्ली से आज सवेरे रायपुर लौट आए। स्वामी विवेकानंद विमान तल (माना) में लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी और रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव सहित अनेक जनप्रतिनिधियों , नागरिकों तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने कहा- उनकी इस विदेश यात्रा में छत्तीसगढ़ सरकार के बिजनेस मिशन को दोनों देशों में निवेशकों के साथ संवाद स्थापित करने और छत्तीसगढ़ की एक नयी पहचान बनाने में अच्छी सफलता मिली है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. रमन सिंह की दक्षिण कोरिया और जापान की यह पहली यात्रा थी। मुख्यमंत्री ने कहा- दोनों देशों की अनेक प्रमुख कम्पनियों ने छत्तीसगढ़ की संभावनाओं के बारे में सुनकर राज्य में पूंजी निवेश और उद्योग लगाने में अपनी गहरी दिलचस्पी दिखाई है। मुख्यमंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में चलाए जा रहे मेक-इन इंडिया की तर्ज पर राज्य सरकार द्वारा ‘मेक-इन-छत्तीसगढ़ अभियान’ चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत दोनों देशों के उद्योगपतियों और निवेशकों को छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास में निवेश की व्यापक संभावनाओं की जानकारी देना और उन्हें राज्य में आमंत्रित करना हमारे इस बिजनेस मिशन का मुख्य उददेश्य था।
    मुख्यमंत्री ने कहा- आज देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाये जा रहे ’मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत भारत ने दुनिया की एक बड़ी  आर्थिक महाशक्ति के रूप में अपनी नई पहचान बनाई है। दक्षिण कोरिया और जापान दोनों ही आर्थिक रूप से सशक्त राष्ट्र हैं। छत्तीसगढ़ एक नवोदित राज्य है। डॉ. सिंह ने कहा- इस यात्रा के दौरान तीन विश्वस्तरीय एशियाई शहरों सियोल, टोकियो और ओसाका का दौरा किया और वहां निवेशको के साथ कई बैठकें हुई। दोनों ही एशियाई देशों की पृष्ठभूमि देखंे तो हम पाते है कि 15 अगस्त, 1948 को जहाँ दक्षिण कोरिया को आजादी मिली, वहीं द्वितीय विश्व युद्ध (1945) के दौरान जापान मे हुई बर्बादी के बाद से इस देश ने जिस प्रकार आर्थिक महाशक्ति के रूप में अपने आप को स्थापित किया उससे हमें बहुत कुछ  सीखने की जरूरत है।
    डॉ. रमन सिंह ने बताया- जापान व दक्षिण कोरिया पर्यटन उद्योग की दृष्टि से भी काफी सम्पन्न हैं। उन्होंने पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों में जैसा काम किया है, उससे हमें भी सीखने की प्रेरणा मिलती है। छत्तीसगढ़ के सिरपुर में पर्यटन विकास की नई संभावनाएं जापान व दक्षिण कोरिया के दौरे से मिली है। बुलेट टेªन जैसी आधुनिकतम टेªन में बैठने का सपना हर भारतीय का है। ओसाका से टोक्यो तक मैंने बुलेट टेªन में यात्रा की। भविष्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे प्रयासों से यही बुलेट टेªन हमारे देश की भी पहचान होगी। डॉ. रमन सिंह ने कहा- निवेश एक सतत् प्रक्रिया है। हमारी यात्रा से छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान मिली है। इन देशों के लोगों ने छत्तीसगढ़ को आपार संभावनाओं व संसाधनों से परिपूर्ण राज्य के रूप में देखा तथा इन देशों के लोगों ने छत्तीसगढ़ में भ्रमण की अपनी रूचि प्रकट की। राज्य में इन देशों से व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा दिये जाने की दिशा में रास्ता खुला है। आने वाले समय में जापान व दक्षिण कोरिया में टेªड एसोसिएशन के माध्यम से राज्य में निवेश व व्यापार को बढ़ावा दिया जाएगा। इस कार्य में जापान के व्यापारिक संघ जेट्रो 
(JETRO) व दक्षिण कोरिया का व्यापारिक संघ (KOTRA)  की मदद् ली जायेगी। राज्य में निवेश व व्यापार का बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों में एक स्थानीय स्तर प्रतिनिधि की नियुक्ति की जायेगी। यह प्रतिनिधि राज्य में निवेश व व्यापार को बढ़ावा देने तथा इस कार्य में समन्वय करने में मदद् करेगा। बड़ी कम्पनियों से बात करने के साथ-साथ हमें छोटी कम्पनियों से भी सतत् सम्पर्क बना कर उनसे संवाद करना जरूरी था। हमारे साथ सी.आई.आई. का डेलीगेशन भी इन देशों की यात्रा पर गया। जापान के विदेश व्यापार संगठन (जापानीज एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन, जेट्रो) और दक्षिण कोरिया में ‘कोरिया व्यापार निवेश प्रोत्साहन एजेंसी’ कोरिया ट्रेड-इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी (कोट्रा) के साथ समन्वय व सम्पर्क बढ़ाने में भारतीय उद्योग परिसंघ (सी.आई.आई.) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इनके सहयोग से जापान में ‘जेट्रो’ व दक्षिण कोरिया में ‘कोट्रा’ के साथ निवेश को लेकर सार्थक चर्चा हुई जिसके अच्छे परिणाम हमें देखने को मिलेंगे।
    मुख्यमंत्री ने बताया-दक्षिण कोरिया और जापान दोनों की देशों में भारतीय दूतावास के द्वारा प्रो-एक्टिव काम किया गया। इन्होंने हमारे लिये निवेशक सम्मेलनों की बैठके आयोजित करने व बेहतर वातावरण बनाने की दिशा में इनका महत्वपूर्ण सहयोग रहा। डॉ. सिंह ने तीन विश्वस्तरीय एशियाई शहरों-सियोल, टोकियो, और ओसाका में निवेशक सम्मेलनों को किया संबोधित। इस दौरान 25 से ज्यादा कम्पनियों के साथ छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर बैठक हुई। दक्षिण कोरिया और जापान की प्रमुख कंपनियों में, जिनमें- मोबाइल निर्माता, उर्जा क्षेत्र से जुड़ी कम्पनियांववआटोमोटिव, विद्युत मोटर्स, विद्युत उत्पाद, आईटी, इलेक्ट्रोनिक्स, स्मार्ट शहरों, इंजीनियरिंग, रक्षा-प्रोद्योगिकी  आदि जैसे सेक्टरों में राज्य में निवेश को लेकर संभावनाओं के नये रास्ते खुले हैं। 

बैठकों में शामिल प्रमुख कंपनियां
 दोनों देशों में मुख्यमंत्री के साथ जिन कम्पनियों की बैठकें हुई, उनमें एमबीओएन कारर्पोरेशन के दोशान हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सुंग हा टेलीकाम, दासोल ईएंडसी, एमईसीईएन आईपीसी कंपनी लिमिटेड, पर्फिक क्लीन एनर्जी, चुनबुक टेक्नोपार्क, जीआईसी होल्डिंग, आरआई्रएसटी, रिडाक्स, अंतरिक्ष समूह, सुरक्षित खाद्य निगम, विश्व प्रोटान निगम और सियोल एनईडीसी कारपोरेशन, डिकिन इंटरनेशनल, मुराटा मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड, रजत पीक ग्लोबल, सीजीटी, एमआईआर, रोजर्स बोकी कंपनी लिमिटेड और ओसाका और सुइदा निगम में निसानानो निगम, कोनमी डिजिटल मनोरंजन कंपनी, मेकेंस आईपीसी कंपनी लिमिटेड, टोक्यो में इंटरनेशनल कारपोरेशन और सेनेटिव लाइन कंपनी लिमिटेड आदि कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताई है।

नया रायपुर और दक्षिण कोरिया की सुंगम स्मार्ट सिटी में कई समानताएं
प्रथम दिवस (29 मई ) को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल आगमन हुआ। सियोल में भारत के राजदूत श्री विक्रम दोराईस्वामी व भारतीय दूतावास के प्रतिनिधियों से मुलाकात हुई। सियोल की विशेषताओं और वहां के औद्योगिक एवं व्यावसायिक परिदृश्य पर विस्तार से चर्चा। सुंगम स्मार्ट सिटी का भ्रमण किया। डॉ. रमन सिंह ने बताया कि सुंगम स्मार्ट सिटी और छत्तीसगढ़ के नया रायपुर समानताएं देखने को मिली। मुख्यमंत्री ने दूसरे दिन (30 मई )- सियोल में कोरिया टेªड - इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी (कोट्रा) के मुख्यालय में आयोजित निवेशकों के सम्मेलन को सम्बोधित करने के बाद निवेशकों के साथ अलग- अलग मुलाकात की। दक्षिण कोरिया की कम्पनी श्सुंग हा टेलीकॉमश् और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच एमओयू। श्सुंग हा टेलीकॉमश् द्वारा छत्तीसगढ़ में मोबाइल फोन उपकरणों के निर्माण के लिए 120 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश करते हुए अपना उद्योग लगायेगी। दक्षिण कोरिया प्र्रवास के दौरान वहां की प्रतिनिधि कम्पनी कोट्रा के आमंत्रण पर उनके मुख्यालय भी गए। कम्पनी के अध्यक्ष और सीईओ श्री जाएहोंग किम से मुलाकात हुई। इसी कड़ी में फिनचेम आटोमोटिव कम्पनी के चेयरमेन से भी मुलाकात हुई। उन्होंने छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा प्रकट की। दोसान हेवी इंडस्ट्रीज लिमटेड के प्रतिनिधि में भी छत्तीसगढ़ में वेस्ट एनर्जी व विंड एनर्जीवप्रोजेक्ट पर निवेश की मंशा जतायी। मुख्यमंत्री ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में प्रवासी छत्तीसगढ़ियों से मुलाकात।

जापान दौरा
डॉ. रमन सिंह ने 3 जून को जापान के ओसाका शहर में छत्तीसगढ़ निवेशक सम्मेलन को संबोधित किया। इसका आयोजन जापान विदेश व्यापार संगठन (जेट्रो) द्वारा भारतीय उद्योग परिसंघ (सी.आई.आई.) के सहयोग से किया गया। इसमें 100 से अधिक उद्योग समूह के प्रतिनिधि, एनआरआई शामिल हुए। छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर जापान में यह पहला महत्वपूर्ण सम्मेलन था। इस दौरान मुख्यमंत्री से विद्युत मोटर्स की निर्माता कंपनी एनडीआईएफसी के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर निवेश सम्बंधी विषयों पर विचार-विमर्श किया। डॉ. सिंह ने वहां विश्व हिन्दी सम्मान प्राप्त डॉ.टोकियो मिजोकामी को समृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। विद्युत उत्पादों की अग्रणी निर्माता कंपनी दाइकिन के प्रतिनिधि मंडल के साथ ही निवेश को लेकर बैठक हुई।
    मुख्यमंत्री ने बताया कि जापान में सिल्वर पीक ग्लोबल के ग्रुप चेयरमैन श्री सुभा भट्टाचन के साथ छत्तीसगढ़ की नर्सो को प्रशिक्षण देने के बारे में विस्तार से बातचीत हुई। प्रदेश की नर्सो को छत्तीसगढ़ और जापान दोनो जगह प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण से उन्हें रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिलेंगे। ओसाका में मुराता इलेक्ट्रानिक्स के निदेशक श्री करूण मल्होत्रा के साथ निवेश अवसरों के बारे में चर्चा हुई। जापानी कंपनी रोजर्स बोकी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्री शितोरु रॉय से भी मुलाकात हुई। वे छत्तीसगढ़ में विकसित हो रही विभिन्न अधोसंरचनों और यहां के संसाधनों की प्रचुरता की जानकारी मिलने पर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए अपनी सहमति जताई। जापानी कंपनी एमआईआर के प्रमुख श्री शिनिची काटो ने भी चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ में निवेश करने में अपनी दिलचस्पी दिखायी। 

क्रमांक-1029/स्वराज्य

Chhattisgarh got a new identity in South Korea-Japan : Dr Raman Singh : Chief Minister returns to Raipur from foreign tour

nvestors of both the countries express interest in 'Make-in-Chhattisgarh'
Raipur, 6 June 2017

Chief Minister Dr Raman Singh reached Raipur today morning from New Delhi, after the nine-day tour to South Korea and Japan. On arrival at Swami Vivekananda Airport (Mana), Chief Minister was accorded warm welcome by PWD Minister Mr. Rajesh Moonat, MLA Mr. Shrichand Sundrani, RDA Chairman Mr. Sanjay Shrivastav and many public representatives, citizens and senior officials. On the occasion, Chief Minister Dr Raman Singh said that in this foreign tour, the delegation's objective to communicate Chhattisgarh Government's business mission to investors of both the countries and create a new identity of Chhattisgarh, was successfully attained.
It was Dr Raman Singh's first tour to South Korea and Japan. Chief Minister said- after learning about the potential and scope of Chhattisgarh, many major companies of both the countries showed interest in doing capital investment and setting up industries in the state. Chief Minister said- State Government is conducting 'Make-in-Chhattisgarh' campaign on the lines of 'Make-in-India' Mission launched under the leadership of Prime Minister Mr. Narendra Modi. The main motive of this business mission under the 'Make-in-Chhattisgarh campaign' was to inform the entrepreneurs and investors of both the nations about the huge scope of investment in industrial development of Chhattisgarh and to invite them to visit the state.
Chief Minister said- today the implementation of 'Make-in-India' campaign in the country, under the leadership of Prime Minister Mr. Narendra Modi, is transforming the image of India as one of the major economic superpower of the world. South Korea and Japan both are economically empowered nations. Chhattisgarh is a newly-constituted state. Dr Singh said- during this tour, the delegation led by him visited three world-class Asian cities - Seoul, Tokyo and Osaka and met the investors there. Looking upon the historical background of both the nations, we get to learn a lot from the journey of both the nations becoming economic superpowers despite the challenges. South Korea got independence on August 15, 1948, whereas Japan struggled through the havoc wrecked by Second World War (1945), and despite the obstacles and challenges, both the nations evolved and established themselves as the economically empowered countries.
Dr Singh told- Japan and South Korea are quite established in terms of their tourism industry. The kind of work they have done in various sectors of tourism is exemplary for us too. This tour to Japan and South Korea has inspired us to explore the new possibilities of tourism development in Sirpur of Chhattisgarh. Travelling in a bullet train is a dream for many. I travelled from Osaka to Tokyo in a bullet train. The steps being taken under the leadership of Prime Minister Mr. Narendra Modi will soon make this epitome of advanced technology- bullet trains the glory of our country too. Dr Raman Singh said- Investment is a continuous process. This tour of ours has created a new image of Chhattisgarh. People of these countries got to see Chhattisgarh for its immense potential and rich resources. They expressed the desire to visit Chhattisgarh. It also unleashed a way of promoting business activities between Chhattisgarh and these nations. In new future, investors and entrepreneurs of Japan and South Korea will be further encouraged for investments and trade in state, through trade associations. For this, JETRO trade association of Japan and KOTRA trade association of South Korea will be engaged. A local representative will be appointed in both the nations, who will help in promoting investments and trade in Chhattisgarh and establishing coordination in actualizing the same. Apart from meeting the who's who of major companies of these countries, we also had to contact and communicate with the small companies as well. Delegation of CII also accompanied us in this tour. Confederation of Indian Industries (CII) played an important role in contacting and coordinating with the Japanese External Trade Organization (JETRO) and Korea Trade-Investment Promotion Agency (KOTRA). This led to constructive discussion with JETRO and KOTRA which is expected to yield fruitful results.
Chief Minister informed- Indian Embassies in South Korea and Japan, both worked pro-actively in organizing our investors' meet and building favourable environment for the same. Dr Singh addressed investors' meets in three world-class Asian cities- Seoul, Tokyo and Osaka. Meanwhile, meeting with more than 25 companies was held to discuss investment scope in sectors like mobile manufacturing, electronic devices, IT, electronics, smart cities, engineering, defence technology etc in Chhattisgarh.

Companies that attended the meetings
Representatives of the companies with whom Chief Minister met during the tour includes- Doshan Heavy Industries Limited of MBON Corporation, Sung ha Telecom, Dosal E&C, MECEN IPC Company Ltd, Perfec Clean Energy, Chunbuk Technopark, GIC Holding, RIST, Redrox, Space Group, Safe Food Corporation, World Proton Corporation, Seoul NEDC Corporation, Dikin International, Murata Manufacturing Company Ltd, Silver Peak Global, CGT, MIR Rogers Bokey Company Ltd Osaka, Seuda Corporation, Nisnano Corporation, Konmi Digital Entertainment Company, Mekens IPC Company Limited, International Corporation Tokyo, Sanative Line Company Ltd and others.

Naya Raipur and Sungam Smart City of South Korea area very similar
On the first day of the tour (May 29), the delegation reached capital city of South Korea Seoul, and met Consulate General of India in Seoul Mr. Vikram Doraiswami and representatives of Indian Embassy. In the meeting, specialities of Seoul and the industrial-commercial background of the city was discussed in detail. Later, the delegation had a tour of Sungam smart city. Dr Raman Singh told that he observed many similarities between Sungam smart city and Chhattisgarh's Naya Raipur. On the second day (May 30), Dr Singh addressed the investors' meet in head office of KOTRA in Seoul and later the delegation met the investors individually. Sung Ha Telecom of South Korea and Chhattisgarh Government signed a MoU for capital investment of Rs 120 crore in establishing mobile phone manufacturing units in Chhattisgarh. During South Korea tour, the delegation led by Dr Singh also visited head office of a representative company in KOTRA, on invitation, and met Chairman and CEO of the company Mr. Jaihong Kim. In the same sequence, he met Chairman of Fincham Automotive Company, who expressed interest in investing in Chhattisgarh. Dosan Heavy Industries Limited also showed interest in making investments in waste energy and wind energy project of Chhattisgarh. Chief Minister had a meeting with NRIs in Seoul, South Korea.  

Japan Tour
Dr Raman Singh addressed investors' meet in Osaka city of Japan on June 3. This investors' meet was organized by JETRO in association with CII, wherein representatives of more than 100 industrial groups and NRIs participated. It was the first ever investors' meet organized in Japan based on investment scope in Chhattisgarh. Meanwhile, Chief Minister met delegation of NDIFC electric motors manufacturing company and discussed about various aspects of the investments. Dr Singh felicitated Dr Tokiyo Mizokami, adorned with 'Vishwa Hindi Samman', with a memento. Meeting with delegation of leading electronic devices manufacturing company-Daikin was also held.
Chief Minister informed that a detailed discussion took place with Chairman of Silver Peak Global Group in Japan Mr. Subha Bhattachan during the meeting, regarding training the nurses in Chhattisgarh. Nurses of the state will be provided training in both Chhattisgarh and Japan. This will provide them better employment opportunities. In a meeting with Director of Murata Electronics in Osaka Mr. Karun Malhotra, long discussion on investment opportunities in Chhattisgarh was held. The delegation also met Managing Director and Chairman of Rogers Bokey Company Japan Mr. Shitoru Roy. He was quite impressed to learn about the rich natural resources of Chhattisgarh and various infrastructures being developed in the state. He gave consent for investing in Chhattisgarh. Head of Japanese Company MIR also expressed interest in making investments in Chhattisgarh.
number-1029/Swarajya/Sana

No 'Jan Darshan' on 8 June

Raipur, 06 June 2017 
 Chief Minister Dr. Raman Singh's 'Jan Darshan' will not be held on 8 June at his official residence. He will be busy in other important assignments. The Jan Darshan on Thursday will not be conducted.  
1030/Swarajya/Pradeep

                                                                           

मुख्यमंत्री से सर्व सवरा आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 06 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालाय में सर्व सवरा आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को समाज के महाधिवेशन में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर सर्व सवरा आदिवासी समाज के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष श्री भवानी सिंह सिदार, तथा श्री राधेलाल सिदार सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

क्रमांक-1033/सचिन

Chief Minister meets Sarva Sawra Adivasi Samaj delegation

Raipur, 06 June 2017 

Chief Minister Dr. Raman Singh today met Sarva Sawra Adivasi Samaj delegation at his official Residence.  The delegation invited Dr. Raman Singh to the Samaj 'Adhiveshan' (session). Former national chairperson of Adivasi Samaj Mr. Bawani Singh Sidaar , Mr. Radheylal Sidaar and other members were also present. 

1033/Sachin/Pradeep    

कृषि विभाग की राज्य स्तरीय स्वीकृति समिति की बैठक में 533.39 करोड़ रूपए की वार्षिक कार्य-योजना का अनुमोदन

प्रभारी मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक
रायपुर, 06 जून 2017


प्रभारी मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित राज्य स्तरीय स्वीकृति समिति की बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 533 करोड़ 39 लाख रूपए की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। इसमें राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 183 करोड़ 79 लाख रूपए, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए 301 करोड़ 60 लाख रूपए और एक्सटेंशन रिफॉर्म्स (आत्मा) योजना के लिए 48 करोड़ रूपए शामिल हैं। बैठक में कृषि विभाग के सचिव श्री अनूप श्रीवास्तव ने प्रस्तुतिकरण के जरियें कृषि और इससे सम्बद्ध उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन, सहकारिता एवं जल संसाधन विभाग द्वारा कार्ययोजना में शामिल विभिन्न योजनाओं और उनके  लिए प्रावधानित राशि की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में कृषि विभाग के लिए 53 करोड़ रूपए, राज्य बीज निगम के लिए 5 करोड़ 16 लाख रूपए, राज्य बीज प्रमाणिकरण के लिए 65 लाख रूपए और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के लिए 7 करोड़ 33 लाख रूपए की राशि का अनुमोदन किया गया। इसी तरह उद्यानिकी के लिए 36 करोड़ 10 लाख रूपए, दुग्द्य महासंघ के लिए 27 करोड़ 36 लाख रूपए, कामधेनु विश्वविद्यालय के लिए 5 करोड़ 43 लाख रूपए और मछलीपालन के लिए 15 करोड़ 87 लाख रूपए की कार्ययोजना को मंजूरी दी गई। बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ’’हर खेत को पानी’’ उपलब्ध कराने के लिए 301 करोड़ 60 लाख रूपए की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। इसमें सूक्ष्म एवं लघु सिंचाई, ड्रीप-स्प्रींकलर एवं निरांचल राष्ट्रीय वाटरशेड प्रबंधन परियोजना आदि के लिए राशि शामिल हैं।
बैठक में प्रभारी मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 में विभिन्न विभागों द्वारा किये गए कार्यो की समीक्षा भी की। बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष में कृषि और इससे सम्बद्ध उद्यानिकी, मार्कफेड, छत्तीसगढ़ दुग्द्य संघ, पशुपालन एवं मछलीपालन विभाग द्वारा किये गए कार्यो की कार्योत्तर स्वीकृति का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रमुख सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, सचिव जल संसाधन श्री गणेश शंकर मिश्रा, भारत सरकार के राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के डारेक्टर श्री चन्द्रमणि शर्मा, सचिव वन श्री अतुल कुमार शुक्ला, संचालक कृषि, उद्यानिकी, पशुचिकित्सा सेवाएं एवं मछलीपालन, प्रबंध संचालक राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम, राज्य सहकारी कृषि विपणन संघ, राज्य बीज प्रमाणिकरण, राज्य सहकारी (अपेक्स) बैंक, राज्य कृषि विपणन (मंडी बोर्ड), कुल सचिव इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवं कामधेनु विश्वविद्यालय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक-1032 सुदेश/काशी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...