Thursday, 1 June 2017

मुख्यमंत्री ने यूपीएससी में चयनित छात्र-छात्राओं को दी बधाई

रायपुर, 01 जून 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस बात पर खुशी जताई है कि इस बार के संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की कठिन परीक्षा में छत्तीसगढ़ के अनेक प्रतिभावान युवाओं ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। उन्होंने अंतिम रूप से चयनित इन छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले की गीदम निवासी कुमारी नम्रता जैन सहित रायगढ़ जिले के श्री अभिषेक अग्रवाल और राजनांदगांव जिले के श्री अरिहंत सिंगी की कामयाबी पर भी प्रसन्नता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि छत्तीसगढ़ के ये सभी युवा आगे चलकर प्रशासनिक सेवाओं में अपनी प्रतिभा, लगन और मेहनत के बल पर तरक्की की नई मंजिलों तक पहुंचेंगे और प्रशासनिक अधिकारी के रूप में आम जनता को अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देंगे। 
 
    क्रमांक-996/स्वराज्य

मुख्यमंत्री ने पीईटी में सफल विद्यार्थियों को दी बधाई

रायपुर, 01 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आज घोषित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (पीईटी) में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी है। जापान प्रवास के बीच यहां भेजे गए शुभकामना संदेश में इन छात्र-छात्राओं के प्रति शुभेच्छा प्रकट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य और देश के निर्माण और विकास में इंजीनियरों की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण होती है। पीईटी में उत्तीर्ण विद्यार्थी हमारे देश और प्रदेश के भावी इंजीनियर हैं। डॉ. सिंह ने उम्मीद जताई है कि ये विद्यार्थी विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेकर खूब मेहनत और लगन से पढ़ाई करेंगे और कुशल इंजीनियर बनकर राष्ट्र को अपनी मूल्यवान सेवाएं देंगे। मुख्यमंत्री ने पीईटी की प्रावीण्य सूची में शामिल विद्यार्थियों को भी बधाई दी है। 
   क्रमांक-995/स्वराज्य

पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा आज क्विज का आयोजन : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में सवेरे 9.30 बजे से प्रारंभ होगी प्रतियोगिता

आयोजन स्थल पर ही किया जा सकता है प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन
प्रतिभागियों को साथ लाना होगा अपना एक सहयोगी और महाविद्यालयीन पहचान पत्र की फोटोकापी 
रायपुर, 01 जून 2017
 छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 05 जून को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में सवेरे 9.30 बजे महाविद्यालयीन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय प्रबंध संस्थान आई.आई.एम. का क्विज क्लब इस प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग करेगा। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा विजेताओं को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। विजेता टीम को 15000 रूपए, रनरअप को 11000 रूपए और द्वितीय रनरअप टीम को 7500 रूपए पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। इस क्विज प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को महाविद्यालयीन पहचान पत्र की छायाप्रति साथ लानी होगी। क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को शाम 4 बजे आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में दो-दो प्रतिभागियों का ग्रुप होगा। प्रतिभागियों से अपने सहयोगी के साथ आने के लिए कहा गया है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतियोगिता के आयोजन स्थल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल नम्बर 9827936887 और 8871545711 पर काल कर या वाटएप से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। फेसबुक पेज सीईसीबी क्विज काम्पिटिशन (CECB Quiz Competition) पर मेसेज कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा ‘प्रकृति के साथ मनुष्यों को जोड़ें’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया है। छात्र-छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूकता लाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है। 
    क्रमांक-986/सोलंकी

प्रदेश के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ

सेतु परियोजना के द्वारा चार लाख से अधिक विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
रायपुर, 01 जून 2017
चिप्स तथा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के युवाओं को राज्य के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए छात्र जीवन चक्र प्रबंधन (ैस्ब्ड) योजना के अंर्तगत ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। वर्ष 2017 के इस शैक्षणिक सत्र से राज्य के समस्त निजी महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी ऑनलाइन प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
     उच्च शिक्षा विभाग एवं चिप्स के सहयोग से ऑनलाइन प्रवेश के लिए एक विशेष साफ्टवेयर ‘सेतु’ (ैजनकमदज म्उचवूमतउमदज जीतवनही ज्मबीदवसवहल न्जपसपेंजपवद) तैयार किया गया है। इसके जरिए प्रदेश के पांच शासकीय विश्वविद्यालयों एवं 400 से अधिक निजी एवं शासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश के लिए नीचे दिए लिंक पर जाकर छात्र अपना पंजीयन कर सकते है।

     https://setu.cgstate.gov.in/Setu_OnlineApplication/Admission/SLCMAdmissionLogin.aspx     

                                      समस्त विद््यार्थी अपने मोबाईल से भी ऑनलाइन प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। चिप्स द्वारा सेतु योजना के लिए मोबाईल एप भी विकसित किया गया है। नीचे दिये लिंक पर जाकर छात्र यह मोबाईल एप गुगल प्लेस्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।https://play.google.com/store/apps/details?id=in.pwc.com.slcmsetu
 उच्च शिक्षा विभाग एवं चिप्स के इस कार्य का लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा और उन्हें अब प्रवेश के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। महाविद्यालयीन में ऑनलाइन प्रवेश के लिए तैयार किए गए इस वेब पोर्टल से प्रदेश के लगभग चार लाख विद्यार्थियों को सीधे फायदा मिलेगा। मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, आंध्रप्रदेश के बेस्ट प्रेक्टिेसेस को इस प्रणाली में शामिल किया गया है। ऑनलाइन प्रणाली से सुविधाएं मिलती है, काम में गति आती है, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ता है।

   उच्च शिक्षा विभाग द्वारा हाल के तीन चार वर्षों में महाविद्यालयीन शिक्षा में गुणवत्ता सुधार पर लगातार काम हो रहा है। विद्यार्थियों के लिए इस नए बेब पोर्टल का लाभ दिलाने के लिए नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है और पायलेट परीक्षण भी किया गया है। इस वेब पोर्टल में महाविद्यालय के पाठ्यक्रमों, परीक्षा, अकादमिक गतिविधियों आदि की जानकारी है। सभी प्रकार के सर्टिफिकेट और डिजिटल लाकर की सुविधा भी दी जा रही है। इस नई सुविधा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए महाविद्यालयों मंें लोक सेवकों के सहयोग से हेल्पडेस्क भी बनाया जा रहा है। चिप्स द्वारा संचालित किए जा रहे इस वेब पोर्टल घर बैठे ही सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है और प्रवेश लिया जा सकता है। इसके अलावा राज्य भर में फैले 12 हजार लोक सेवा केन्द्रों के द्वारा भी विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए 50 रू. प्रति विद्यार्थी की दर से फीस देकर आवेदन किया जा सकता है। विद्यार्थी एक से अधिक कॉलेजों के लिए भी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। चिप्स द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाईन आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी सेतु पोर्टल पर भी उपलब्ध करायी गयी है।

क्रमांक-992/सोलंकी

फ्लाईएश की उपयोगिता पर आज एक दिवसीय सम्मेलन : आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत होंगे मुख्य अतिथि

रायपुर, 01 जून 2017
 छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा कल 02 जून को राजधानी रायपुर में कोयला आधारित ताप विद्युतगृह से उत्पन्न फ्लाईएश की उपयोगिता पर एक दिवसीय सम्मेलन (कॉन्फ्रेंस) का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल में यह सम्मेलन सवेरे 11 बजे शुरू होगा। आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी.) की सेन्ट्रल जोनल बैंच भोपाल के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति श्री दलिप सिंह सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन में फ्लाईएश के निर्माण कार्यों, भू-भराव और सड़क निर्माण में उपयोग से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रमुख औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इस सम्मेलन में एन.जी.टी. भोपाल के विशेषज्ञ सदस्य डॉ. एस.एस. ग्रेबियाल, एन.जी.टी. भोपाल के रजिस्ट्रार जनरल श्री संजय शुक्ला, छत्तीसगढ़ के आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव श्री संजय शुक्ला, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव श्री ए.एन. मिश्रा भी उपस्थित रहेंगे। जनरल ऑफ माईंस सेफ्टी, वेस्टर्न जोन नागपुर के उप संचालक श्री बी.पी. सिंह, एन.टी.पी.सी. नई दिल्ली के सी.एफ.ओ.एंड ई.डी. श्री अलिंद रस्तोगी और जिंदल पावर लिमिटेड के कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंट श्री जे.के. सोनी सम्मेलन में तकनीकी प्रस्तुतिकरण देंगे। 
 क्रमांक-987/सोलंकी

पर्यटकों, नागरिकों और कला प्रेमियों का आकर्षण का केन्द्र : पुरखौती मुक्तांगन सरगुजा और मैदानी क्षेत्रों की कला संस्कृति भी देखने को मिलेगी

रायपुर, 01 जून 2017
नया रायपुर में स्थित पुरखौती मुक्तांगन संग्रहालय में अब आमचो बस्तर की तरह सरगुजा एवं मैदानी क्षेत्रों की कला संस्कृति देखने को मिलेगी। पुरखौती मुक्तांगन जाकर पर्यटक, छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्र की कला संस्कृति, खान-पान के बारे में जान सकेंगे। अब यह पर्यटकों, आम नागरिकों और कला प्रेमियों का आकर्षण का केन्द्र बन गया है। इस वित्तीय वर्ष में पुरखौती मुक्तांगन के लिए पांच करोड़ 10 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे। पुरखौती मुक्तांगन लगभग दो सौ एकड़ में आकार ले रहा है। यहंा पर मानव संग्रहालय, टॉक गार्डन एवं मछली घर बनाया जा जाएगा। इसके लिए भारत सरकार को 10 एकड़ भूमि, खनिज विभाग को पांच एकड़ और मत्यस्य विभाग को तीन एकड़ भूमि चिन्हांकित की गई है।   
    क्रमांक-991/चौधरी

वस्तु एवं सेवा कर : जीएसटी पोर्टल पर कारोबारियों के नामांकन की प्रक्रिया जारी : एप्लीकेशन रिफरेंस नम्बर प्राप्त करने निर्धारित दस्तावेजों को अपलोड करना जरूरी

रायपुर, 01 जून 2017
 छत्तीसगढ़ में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत कारोबारियों के ऑन लाइन नामांकन की प्रक्रिया आज से फिर शुरू हो गई है। जीएसटी पोर्टल पर नामांकन की यह प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी। नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रारंभिक पंजीयन के बाद एप्लीकेशन रिफरेंस नम्बर के लिए व्यवसायियों को निर्धारित जरूरी दस्तावेज जीएसटी पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि व्यापारियों की सुविधा के लिए विभाग के अंतर्गत हर वृत्त (सर्किल) स्तर जगह-जगह कैम्प लगाकर नामांकन की कार्रवाई की जा रही है। इन कैम्प में विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहकर व्यवसायिक संगठनों के माध्यम से एवं दूरभाष से सम्पर्क कर व्यवसायियों को पंजीयन की प्रारंभिक कार्रवाई के लिए बुलाया जा रहा है। कैम्प में निर्धारित आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने वाले व्यवसायियों के पंजीयन की कार्रवाई की जा रही है। जिसके बाद उन्हें जीएसटी के अंतर्गत अस्थायी पंजीयन प्राप्त होगा।
अधिकारियों ने बताया कि आगामी 15 जून तक चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान वर्तमान में पंजीकृत सभी व्यवसायियों का पंजीयन जीएसटी के अंतर्गत करने का प्रयास किया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी बताया कि एप्लीकेशन रिफरेंस नम्बर प्राप्त करने जरूरी दस्तावेजों को जीएसटी पोर्टल पर अपलोड करना जरूरी है। पार्टनरशिप फर्म के संबंध में पार्टनशिप फर्म की पार्टनशिप डीड (पीडीएफ तथा जे.पी.ई.जी. फार्मेट में अधिकतम साईज-01 एमबी) तथा अन्य मामलों में व्यावसायिक इकाई का पंजीयन प्रमाण पत्र (पीडीएफ तथा जे.पी.ई.जी. फार्मेट में अधिकतम साईज-01 एमबी) जरूरी है। इसके अलावा अविभाजित हिन्दू परिवार (एचयूएफ) के प्रमोटर या पार्टनर या कर्ता का फोटोग्राफ (जे.पी.ई.जी फॉर्मेट में अधिकतम-100 के.बी.), प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता की नियुक्ति का साक्ष्य (पीडीएफ तथा जे.पी.ई.जी. फार्मेट में अधिकतम साईज-01 एमबी), प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता का फोटोग्राफ्स (जे.पी.ई.जी फॉर्मेट में अधिकतम-100 के.बी.), बैंक पासबुक या स्टेटमेंट के प्रथम पृष्ठ जिसमें बैंक का खाता क्रमांक, बैंक ब्रांच का पता, खाताधारक का पता तथा कुछ संव्यवहारों का विवरण (पीडीएफ तथा जे.पी.ई.जी. फार्मेट में अधिकतम साईज-01 एमबी) जैसे दस्तावेज आवश्यक है। व्यवसाय स्थल का प्रमाण पत्र के लिए गुमास्ता या किरायानामा, बिजली बिल स्वयं के नाम पर हो तो (पीडीएफ तथा जे.पी.ई.जी. फार्मेट में अधिकतम साईज-01 एमबी) और आधारकार्ड या डीएससी (पीडीएफ तथा जे.पी.ई.जी. फार्मेट में अधिकतम साईज-01 एमबी) की जरूरत भी पंजीयन के समय जीएसटी पोर्टल पर अपलोड करना होगा। 
क्रमांक-988/राजेश

रायपुर : शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना : प्रदेश में श्रमिकों के तीन हजार बच्चों को मिली छात्रवृत्ति

रायपुर 01 जून 2017
छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल द्वारा वर्ष 2016-17 में प्रदेश के कारखानों में कार्यरत श्रमिकों के तीन हजार 33 बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई है । इस पर श्रम मंडल द्वारा 37 लाख 22 हजार रूपये खर्च किये गये हैं ।  श्रम मंडल द्वारा अभिदायदाता औद्योगिक संस्थानों, कारखानों में कार्यरत श्रमिकों के 60 प्रतिशत  या उससे अधिक अंक पाने वाले दो बच्चों  को प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के लिये छात्रवृत्ति दी जाती है। मंडल द्वारा कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के बच्चों को एक हजार रूपये । स्नातक तक के लिये दो हजार 500 रूपए एवं स्नातकोत्तर जैसे-एम.बी.बी.एस.,बी.ई., आई.टी.आई., पालिटेक्नीक और एम.बी.ए. के लिए तीन हजार रूपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में प्रदान की जाती है। 

                                       क्रमांक 985/सी.एल.

रायपुर : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से बबई राम के जीवन में आई खुशहाली

रायपुर, एक जून 2017

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से डबरी बनने पर श्री बबई राम के जीवन में खुशहाली आई है। बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के गांव अमहर निवासी श्री बबई राम मात्र डेढ़ एकड़ की छोटी सी अपनी जमीन पर गंेहु और सरसों की मिश्रित फसल लेता था। पहले इन्हें खेती से सिर्फ बारिश की पानी के सहारे एक फसल की अनाज मिलता था। अगर बारिश असमय हुई तो साल भर खाने को अनाज मिल पाना मुश्किल हो जाता था। एक दिन श्री बबईराम अपने ग्राम पंचायत की एक सभा में पहुंचे तो उन्हें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरंटी योजना के तहत बनाए जाने वाले पांच प्रतिशत का पानी संरक्षण का फार्मूला सुनने को मिला। ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव से बातचीत कर उन्होंने अपने खेत में ढाल की दिशा में डबरी बनाने के लिये आवेदन पुस्तुत किया। ग्राम सभा में इनका प्रस्ताव स्वीकृत हो गया और श्री बबई राम को उनकी पत्नी श्रीमती सीता बाई के नाम से डबरी बनाने की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई। डबरी निर्माण कार्य में काम करके श्री बबई राम के परिवार को 100 दिन का सुनिश्चित रोजगार भी मिला और एक स्थायी संपत्ति के मालिक भी बने गये। 
       श्री बबई राम बताते हैं कि जोरदार बारिश में डबरी पूरी तरह से भर गई थी। धान की खेती के समय उन्होने उन्नत बीज लगाकर रोपा की तैयारी की और डबरी से समय पर भरपूर पानी मिलने से रोपा भी लगाया। श्री बबई राम ने बताया कि इस बार धान की बंपर पैदावार हुई और  47 क्विंटल अनाज मिला। आधी फसल को उन्होने सहकारी साख समिति को बेचकर 38 हजार रूपए का लाभ कमाया है। इसके अलावा उन्हांेने पहली बार ही अपने खेतों में 50 किलो गेंहू का बीज भी बोया। श्री बबई राम उत्साहित है कि उन्हें इस बार कम से कम 15 क्विंटल गेंहू भी जरूर मिलेगा। यही नहीं मछली विभाग से पचास प्रतिशत अनुदान में दो किलों मछली बीज लेकर डबरी में डाल दिए हैं। आजीविका का स्तर उठने से श्री बबई राम का परिवार खुश है। श्रीमती सीता बाई और बबई राम द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरंटी योजना से जुड़कर आगे आने की कहानी अब गांवों में प्रेरणा का काम कर रही है।

क्रमांक-984/सी.एल.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के प्रभारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री डी.डी. सिंह ने आज यहां अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में..

रायपुर, 01 जून 2017

छत्तीसगढ़ के प्रभारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री डी.डी. सिंह ने आज यहां अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ में मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन के लिए शुरू हो रही प्रक्रिया, मतदाता सूची के शुद्धिकरण और पात्र युवा मतदाताओं के पंजीयन के लिए माह जुलाई 2017 में चलने वाले विशेष अभियान के संबंध में जानकारी दी।

सहकारी समितियों के संचालक मंडलों का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित

रायपुर, 01 जून 2017
राज्य के सभी जिलों में पंजीकृत एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों से सम्बद्ध 1333 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में से 1235 समितियों के संचालक मण्डलों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के अवर सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्वाचन के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा सदस्यता सूची का प्रकाशन किए जाने आयोग द्वारा रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार सहकारी समितियों का निर्वाचन तीन चरणों में किया जाएगा। इसके अनुसार प्रथम चरण में शामिल समितियों के निर्वाचन के लिए 06 जून 2017 तक नियोजन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। नियोजन पत्रों की जांच 07 जून को की जाएगी। नियोजन पत्रों की वापसी 08 जून को की जा सकेगी। इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा और प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। 09 से 16 जून तक चुनाव संबंधी तैयारियां की जाएंगी। मतदान हेतु पोलिंग दल 17 जून तक निर्धारित मतदान केन्द्रों में पहुंचेंगे। 18 जून को मतदान होगा और इसी दिन आम सभा और मतगणना होगी। यदि आवश्यक होगा तो 20 जून तक रिक्त पदों पर सहयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु बैठक की सूचना 21 जून को जारी की जाएगी और निर्वाचन 27 जून को होगा। इसी दिन संचालक मंडल की प्रथम बैठक होगी।
दूसरे चरण में शामिल सहकारी समितियों के निर्वाचन के लिए 12 जून तक नियोजन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। नियोजन पत्रों की जांच 13 जून को होगी। नियोजन पत्रों की वापसी 14 जनू तक की जाएंगी, इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन और प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। चुनाव की तैयारी 15 से 23 जून तक की जाएगी। पोलिंग दल मतदान केन्द्रों पर 24 जून तक पहुंचे जाएंगे। आम सभा, मतदान एवं मतगणना 25 जून को होगी। रिक्त पदों का सहयोजन 27 जून तक किया जाएगा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए बैठक की सूचना 28 जून को जारी होगी। 3 जुलाई को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन होगा और संचालक मंडल की प्रथम बैठक होगी।
तीसरे चरण में शामिल समितियों के निर्वाचन के लिए नियोजन पत्र 19 जून तक लिए जा सकेंगे। नियोजन पत्रों की जांच 20 जून को होगी। नियोजन पत्रों की वापसी 21 जून तक की जा सकेगी। इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन होगा और प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। चुनाव की तैयारी 22 से 30 जून तक की जाएगी। मतदान दल 01 जुलाई को मतदान केन्द्रों पर पहुंच जाएंगे। आम सभा, मतदान एवं मतगणना 02 जुलाई को होगी। रिक्त पदों पर सहयोजन आवश्यक होगा तो 04 जुलाई तक किया जाएगा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए बैठक की सूचना 05 जुलाई को जारी होगी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन 10 जुलाई को होगा और इसी दिन संचालक मंडल की प्रथम बैठक होगी। विस्तृत जानकारी के लिए राजधानी रायपुर के कलेक्टर चौक (डॉ. बी.आर. अम्बेडकर मूर्ति के सामने) राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0771-4055098, 4055107 से सम्पर्क किया जा सकता है। 
    क्रमांक-993/चौधरी

परिवहन मंत्री श्री मूणत का झारखण्ड प्रवास: दोनों राज्यों के बीच परिवहन समझौते पर हुआ विचार


रायपुर, 01 जून 2017
छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री श्री राजेश मूणत आज झारखण्ड की राजधानी राची में दोनों राज्यों के बीच परिवहन समझौते के लिए आयोजित बैठक में शामिल हुए। बैठक में वर्तमान जरूरतों को देखते हुए पूर्व में दोनों राज्यों के बीच हुए समझौते के तहत निर्धारित मार्गों के फेरों में बढ़ोत्तरी करने सहित झारखण्ड राज्य से नौ नवीन मार्गों के प्रस्तावों पर भी विचार किया गया। इसके अलावा लम्बी दूरी के लिए चलने वाहनों की बैठान क्षमता के बारे में चर्चा की गई। इसमें यह तय किया गया कि पारस्परिक यातायात समझौते के तहत चलने वाहनों में चालक और परिचालक को छोड़कर यात्रियों की सीटें 32 से कम नहीं होंगी। इस बात पर भी विचार किया गया कि 250 किलोमीटर से ज्यादा दूरी वाले मार्गों में 203 इंच व्हीलबेस से कम आकार की बसें नहीं चलनी चाहिए।
    क्रमांक-994/स्वराज्य

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में छत्तीेेसगढ़ ट्रायबल यूथ होस्टल दिल्ली के तीन छात्रों का चयन

सर्वश्री गगन गिरी, लालदास और पीयूष लहरे को मिली सफलता
    रायपुर एक जून 2017

छत्तीसगढ़ के उत्कर्ष ट्रायबल यूथ इंस्टीटयूट नई दिल्ली के तीन छात्रों ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की हैं । कल आये परिणाम में छत्तीसगढ़ के श्री गगन गिरी  ने 710, श्री लाल दास ने 746 और श्री पीयूष लहरे ने 977 रैंक हासिल की हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की पहल पर राज्य के आदिवासी, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्गो के बच्चों के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की तैयारियों के लिए नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ ट्रायबल यूथ होस्टल प्रारंभ करने के बाद पहली बार तीन विद्यार्थियों ने एक साथ संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अंतिम रूप से सफलता प्राप्त की है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।
    छत्तीसगढ़  उत्कर्ष ट्रायबल यूथ इंस्टीटयूट नई दिल्ली के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. दिनेश ओझा ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में से अ़न्य पिछड़ा वर्ग के सुपेला, भिलाई  निवासी श्री लालदास, अनुसूचित जाति वर्ग के लोरमी जिला मुंगेली निवासी श्री गगन गिरी और अनुसूचित जाति वर्ग के राजनांदगांव निवासी श्री पीयूष लहरे शामिल है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में नई दिल्ली के द्वारका में प्रारंभ किये गये इस ट्रायबल यूथ होस्टल में लगभग 50 विद्यार्थियों को अखिल भारतीय स्तर की प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार परीक्षाओं की कोचिंग, आवास, भोजन और अन्य व्यवस्थायें निःशुल्क प्रदान की जाती है। इस संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त 30 विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा में भी सफलता हासिल की है।

क्रमांक-990/सीआईसी


रायपुर : छत्तीसगढ़ में पांच जिले, 83 ब्लॉक, 7984 ग्राम पंचायत और 14 हजार से अधिक गांव ओ.डी.एफ. घोषित

प्रदेश में अब तक 26.10 लाख शौचालय पूर्ण
केबिनेट सचिव ने की छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों की समीक्षा

रायपुर, 01 जून 2017

स्वच्छ भारत मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में पांच जिले, 83 विकासखण्ड, 7984 ग्राम पंचायत और 14 हजार 064 गांव खुले में शौच से मुक्त घोषित किए जा चुके हैं। यह जानकारी प्रभारी मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में भारत सरकार के केबिनेट सचिव श्री प्रदीप कुमार सिन्हा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिवों की समीक्षा बैठक में दी। केबिनेट सचिव श्री सिन्हा ने राज्यों के मुख्य सचिवों सहित जिला कलेक्टरों से स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ की प्रगति की समीक्षा की। प्रभारी मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक 26 लाख 10 हजार 225 शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है। प्रदेश के पांच जिलों- धमतरी, मुंगेली, राजनांदगांव, सरगुजा और दुर्ग को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री पी.सी. मिश्रा भी उपस्थित थे।

क्रमांक-983/काशी



Raipur : Five districts, 83 blocks, 7984 Gram Panchayats and more than 14 thousand villages declared ODF

Nearly 26.10 lakh toilets constructed in the state till date
Cabinet Secretary reviews various states including Chhattisgarh
Raipur, 1 June 2017

Under Clean India Mission, five districts, 83 blocks, 7984 gram panchayats and 14 thousand 064 villages of Chhattisgarh have been declared as Open Defecation Free. This information was provided by In-charge Chief Secretary Mr. Ajay Singh to Cabinet Secretary of Government of India Mr. Pradeep Kumar Sinha, in the review meeting of Chief Secretaries of various states including Chhattisgarh organized through video conferencing. Cabinet Secretary Mr. Sinha presided over the meeting of Chief Secretaries of States and District Collectors today through video conference and reviewed the progress of ODF under Clean India Mission. In-charge Chief Secretary Mr. Ajay Singh told that till date, total 26 lakh 10 thousand 225 toilets have been constructed. Five districts of the state namely Dhamtari, Mungeli, Rajnandgaon, Sarguja and Durg have been declared as Open Defecation Free. Panchayat and Rural Development Department Secretary Mr. PC Mishra were also present in the meeting.
number-983/Kashi/Sana

कृषि संग्रहालय बना आकर्षण का केन्द्र : हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत राजधानी आ रहे प्रदेश भर के जनप्रतिनिधि दिखा रहे हैं खास रूचि

रायपुर, 01 जून 2017

राजधानी रायपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित  कृषि संग्रहालय किसानों, जनप्रतिनिधियों, कृषि छात्र-छात्राओं तथा कृषि से जुड़े छोटे-बड़े व्यावसायियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है। यह संग्रहालय सितम्बर 2016 में स्थापित किया गया था। संग्रहालय इन दिनों छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित हमर छत्तीसगढ़ योजना के अंतर्गत विकास की झलक देखने प्रदेश के दूर-दराज के इलाकों से राजधानी रायपुर आ रहे जन प्रतिनिधियों के लिए खास बन गया है।
संग्रहालय में छत्तीसगढ़ की समृद्ध कृषि परम्परा से संबंधित जानकारियां अत्यंत रोचक, सरल और सुन्दर तरीके से मॉडलों के माध्यम से दी जा रही है। सन बोर्ड और डिजिटल बोर्ड द्वारा भी यहां पर बहुत आकर्षक ढंग से ज्ञानवर्धक जानकारियां आंगतुकों के सामने रखी जा रही है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों में संचालित कृषि और उद्यानिकी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए यह संग्रहालय जानकारियों का खजाना है। 
    क्रमांक-989/राजेश

प्रदेश में कोचियाबंदी को मिली अच्छी सफलता: श्री अमर अग्रवाल : राज्य शासन द्वारा टोल फ्री नम्बर 14405 जारी

प्रदेश की सभी शराब दुकानों में 15 जून तक सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के निर्देश  
कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही और मुख्यालय से अनुपस्थिति के आरोप में तीन आबकारी उपनिरीक्षक निलंबित
 
रायपुर, 01 जून 2017
 वाणिज्यिक कर (आबकारी) मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज यहां आबकारी भवन में विभागीय काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में कोचियों पर पूरी तरह नकेल कसी जा चुकी है और अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस का अभियान चलाया जा रहा है। कोचिया बंदी को राज्य में अच्छी सफलता मिली है। श्री अग्रवाल ने बैठक में एक टोल फ्री नम्बर 14405 भी जारी किया, जिसमें आम नागरिक अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अपनी शिकायतें  और सूचनाएं दर्ज करवा सकेंगे। उनकी शिकायतों और सूचनाओं के आधार पर विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
श्री अमर अग्रवाल ने कहा-टोल फ्री नम्बर पर शिकायतकर्ताओं और सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। लोग इस टोल फ्री नम्बर में शराब दुकानों के निर्धारित समय से पहले खुलने और निर्धारित समय के बाद भी खुले रहने, निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री के बारे में भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
बैठक में वाणिज्यिकर मंत्री ने जिला आबकारी अधिकारियों को सभी जिलों की शराब दुकानों में 15 जून तक सी.सी.टी.व्ही कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कम्पयूटर, स्केनर, प्रिन्टर आदि उपकरणों की व्यवस्था भी वहां अनिवार्य रूप से की जाए। आबकारी आयुक्त श्री अशोक कुमार अग्रवाल  सहित बैठक में प्रदेश के सभी जिला आबकारी अधिकारी, आई.सी.आई.सी.आई बैंक,एस.बी.आई, एक्सिस बैक आदि के अधिकारी भी उपस्थित थे।
श्री अग्रवाल ने कहा-देशी और विदेशी शराब  की बोतलों की टूट-फूट का पंचनामा प्रतिवेदन प्रतिदिन के हिसाब से तैयार किया जाए। इसके अलावा परिवहन में हुई टूट-फूट तथा मदिरा की गुणवत्ता के दोष का पंचनामा प्रतिवेदन भी अलग से संधारित किया जाए। शराब बिक्री की राशि का संग्रहण बैंक अथवा पुलिस स्टेशन ( उस स्थिति में जहां पर बैंक द्वारा राशि संग्रहण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है) के अलावा किसी और स्थान पर संग्रहण नही किया जाए।
श्री अमर अग्रवाल ने शराब बिक्री की राशि को किसी और उद्देश्य के लिए खर्च नहीं किया जाए । सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकानों में रजिस्टर भी अनिवार्य रूप से रखे जाएं और उनमें बिक्री का विवरण दर्ज किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आबकारी नीति के अन्तर्गत जारी किए गए आदेशों/निर्देशा एवं नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए । इस संबंध में पूर्व में भी विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए है। खाली गत्ता (काटून) और खाली शीशी (बोतल) की नियमानुसार ब्रिकी करने के निर्देश दिए। उन्होनंे कहा कि ऐसी शिकायत मिली है कि अम्बिकापुर और बस्तर के कुछ जिलो में अवैध शराब बहार से आ रही है। इसी छापामार दस्ते को और अधिक सक्रिय होकर छापेमारी करें। जिला आबकारी अधिकारी भी इस संबंध में ठोस कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखा जाए कि बेवजह किसी को तंग या परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि नई मदिरा दर के संबध में दुकान के बाहर प्लेक्स लगाकर दूर सूची लगायी जाए। श्री अग्रवाल ने सभी आबकारी जिला अधिकारियों से देशी और विदेशी मदिरा की बिक्री के बारे में जानकारी ली।
आबकारी मंत्री के निर्देश पर विभाग के तीन उपनिरीक्षक निलंबित
बैठक में वाणिज्यिक-कर (आबकारी) मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने अपने विभाग के तीन आबकारी उपनिरीक्षकों के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया और उनके खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर आबकारी आयुक्त श्री अशोक अग्रवाल ने तत्काल तीनों उपनिरीक्षकों का निलंबन आदेश भी जारी कर दिया। अलग-अलग जारी निलंबन आदेशों में सरगुजा जिले के उपनिरीक्षक श्री छविलाल पटेल और सरगुजा में ही कार्यरत उपनिरीक्षक श्रीमती पूनम सिंह और धमतरी जिले में पदस्थ श्रीमती सुशीला साहू पर कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने और मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण राजस्व के नुकसान होने का आरोप लगाया गया है। निलंबन की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत की गई है। निलंबन अवधि में सरगुजा जिले के आबकारी उपनिरीक्षक श्री छविलाल पटेल को जशपुर स्थित जिला आबकारी कार्यालय से, श्रीमती पूनम सिंह को जिला आबकारी कार्यालय कोरिया और श्रीमती सुशीला साहू को जिला आबकारी कार्यालय गरियाबंद में संलग्न किया गया है। 
    क्रमांक-982/पाराशर

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...