रायपुर, 06 जुलाई 2017
छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को देश के साथ शासकीय चिकित्सालयों में
प्रसव पर हितग्राहियों द्वारा न्यूनतम व्यय के लिए छत्तीसगढ़ को तृतीय
पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा
महाजन के हाथों स्वास्थ्य आयुक्त श्री आर. प्रसन्ना ने इंदौर मध्यप्रदेश
में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय सम्मेलन (फोर्थ समिट आन गुड प्रेक्टिसेस इन
पब्लिक हेल्थ केयर सिस्टम इन इंडिया) में आज ग्रहण किया। इस अवसर पर
केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सुश्री
अनुप्रिया पटेल और मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंह
उपस्थित थे।
राज्य के शासकीय चिकित्सालयों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रसुति महिलाओं के प्रसव, उपचार की निःशुल्क व्यवस्था के साथ ही घर से अस्पताल एवं घर तक निःशुल्क परिवहन सुविधा, अस्पताल में भर्ती तक निःशुल्क भोजन की सुविधा और दवाओं की निःशुल्क व्यवस्था किया जाता है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन के कारण भी शासकीय चिकित्सालयों के प्रति लोगों की विश्वसनीयता में बढ़ी है, जिसके परिणामस्वरूप प्रसव पर हितग्राहियों के न्यूनतम व्यय होने पर छत्तीसगढ़ राज्य को तृतीय पुरस्कार प्रदाय किया गया।
राज्य के शासकीय चिकित्सालयों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रसुति महिलाओं के प्रसव, उपचार की निःशुल्क व्यवस्था के साथ ही घर से अस्पताल एवं घर तक निःशुल्क परिवहन सुविधा, अस्पताल में भर्ती तक निःशुल्क भोजन की सुविधा और दवाओं की निःशुल्क व्यवस्था किया जाता है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन के कारण भी शासकीय चिकित्सालयों के प्रति लोगों की विश्वसनीयता में बढ़ी है, जिसके परिणामस्वरूप प्रसव पर हितग्राहियों के न्यूनतम व्यय होने पर छत्तीसगढ़ राज्य को तृतीय पुरस्कार प्रदाय किया गया।
क्रमांक-1479/ओम