Wednesday, 7 June 2017

रायपुर : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट: डॉ. रमन सिंह ने मजदूरों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया

रायपुर, 07 जून 2017
  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज अपरान्ह मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय बालाघाट के नजदीक ग्राम खैरी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के फलस्वरूप कई मजदूरों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। डॉ. सिंह ने दिवंगतों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। डॉ. रमन सिंह ने इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ में इस प्रकार के जोखिम वाले उद्योगों में मानव जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की जरूरत पर बल दिया है और अधिकारियों से कहा है कि वे राज्य में संचालित उन फैक्ट्रियों पर निगाह रखें, जिनमें बारूद या अन्य विस्फोटकों का इस्तेमाल होता है। डॉ. सिंह ने इस प्रकार की फैक्ट्रियों में पर्यावरण और औद्योगिक सुरक्षा नियमों का भी कठोरता से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
    क्रमांक-1058/स्वराज्य

Five-day exhibition held on completion of first three years of Modi Government

Chief Minister inaugurates photo exhibition
Raipur, 7 June 2017

 Chief Minister Dr Raman Singh today inaugurated five-day exhibition at town hall. This exhibition is based on successful completion of first three years of Central Government under the leadership of Prime Minister Mr. Narendra Modi and commencement of the fourth year of its tenure. The exhibition has been organized by Union Ministry of Information and Broadcast and Directorate of Audio-Visual Promotions.
In this exhibition titled as 'Sath Hai Vishwas Hai, Ho Raha Vikas Hai', attractive photographs based central government's public welfare schemes and programmes have been displayed. The exhibition will remain open for visitors from 10am to 8pm. In the inaugural programme of the exhibition, MP Mr. Ramesh Bais and Speaker Raipur Municipal Corporation Mr. Prafulla Vishwakarma was also present.
Photos related to Jan-Dhan Yojana, agriculture schemes, Direct Benefit Transfer, Demonetization, glorious new identity of India on world map, inauguration of new trains, women empowerment, youth power, mobile wallet and other schemes have been prominently put on display at the exhibition. Two LED screens have been installed to display short films. Every day at 7pm, cultural programmes will also be staged at the venue. On the occasion, Chief Minister said that State Government is making every possible effort to promote Central Government's schemes among the masses. These schemes are benefiting villages, poor and farmers. Prime Minister's decisions are leading the nation towards the path of development. On the occasion, Regional Exhibition Officer Mr. Shailesh Faye and officials-employees of Information and Broadcast Ministry Raipur Office were also present.
number-1049/Solanki/Sana

मोदी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर पांच दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन : मुख्यमंत्री ने किया छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

रायपुर 7 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज सवेरे यहाँ टाउन हॉल में पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने और चौथे वर्ष में प्रवेश पर आयोजित की गई है। इसका आयोजन केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय द्वारा किया गया है।
प्रदर्शनी में आकर्षक चित्रों के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को दर्शाया गया है। ‘साथ है विश्वास है, हो रहा विकास है’ शीर्षक से आयोजित प्रदर्शनी 7 से 11 जून तक प्रतिदिन सवेरे 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। इस अवसर पर लोक सभा सांसद श्री रमेश बैस और नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। 


    प्रदर्शनी में जन-धन योजना, कृषि क्षेत्र की योजना, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, नोट बंदी, वैश्विक पटल पर हिंदुस्तान का बढ़ता नाम, नई ट्रेनों का लोकार्पण, कश्मीर की नई सुरंग, महिला सशक्तिकरण, युवा शक्ति, मोबाइल मेरा बटुआ आदि योजनाओं की जानकारी चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित की गई है । दो एल. ई. डी. स्क्रीन पर लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रतिदिन शाम 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के हर संभव प्रयास करेगी। छोटी-छोटी योजनाओं का लाभ गांव, गरीब और किसानों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री के निर्णयों से देश आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी श्री शैलेष फाये सहित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रायपुर स्थित कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।


क्रमांक-1049 /सोलंकी

मुख्यमंत्री से तुर्की के कॉन्सुलेट जनरल श्री आद्रा युुल्टॉस की सौजन्य मुलाकात : खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और निर्माण के क्षेत्र में सहयोग की पेशकश

छत्तीसगढ़ और तुर्की के व्यापारिक संगठनों की कार्यशाला का होगा आयोजन

रायपुर 7 जून 2017

 मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से आज सवेरे यहाँ उनके निवास पर तुर्की के भारत (हैदराबाद)  स्थित महावाणिज्य दूत (कॉन्सुलेट जनरल) श्री आद्रा युल्टॉस ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ और तुर्की के बीच व्यापारिक और वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए तुर्की के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मण्डलों के छत्तीसगढ़ भेजने और छत्तीसगढ़ और तुर्की के व्यापारिक संगठनों की कार्यशाला के आयोजन के प्रस्ताव पर सहमति दी। मुख्यमंत्री ने भारत और तुर्की के बीच हजारों वर्ष पुराने दोस्ताना संबंधों को याद किया। श्री युल्टास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के तुर्की के दौरे के बाद दोनों देशों के संबंध और मजबूत हुए हैं। श्री युुल्टॉस ने मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ में खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और निर्माण के क्षेत्र में सहयोग की इच्छा प्रकट की। मुख्यमंत्री ने उनके इस प्रस्ताव का स्वागत किया।
डॉ सिंह ने उन्हें बताया कि प्रदेश की नई राजधानी नया रायपुर विकसित की जा रही है, जहाँ निर्माण क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने खाद्य प्रसंस्करण सहित प्रदेश में विभिन्न उद्योगों के विकास की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ सिंह ने छत्तीसगढ़ में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं के अध्ययन के लिए तुर्की से व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मंडल भेजने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि तुर्की में आतंकवाद की तरह छत्तीसगढ़ भी नक्सल आतंक का सामना कर रहा है। चुनौतियों के बीच छत्तीसगढ़ ने देश के तेजी से विकसित होते राज्य की पहचान बनाने में सफलता पाई है।
इस अवसर पर उद्योग और वाणिज्य विभाग के अपर मुख्यसचिव श्री एन बैजेंद्र कुमार, उद्योग विभाग के सचिव श्री ए के भट्ट, संचालक जनसम्पर्क श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री मुकेश बंसल और विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री विक्रम सिसोदिया भी उपस्थित थे। हैदराबाद स्थित तुर्की के कांसुलेट जनरल श्री युुल्टॉस छत्तीसगढ़ के चार दिवसीय प्रवास पर रायपुर आए हैं। आज वे उद्योग मंत्री श्री अमर अग्रवाल, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री दयाल दास बघेल और कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात करेंगे। कल उनका क्रेडाई और विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मंडलों से मिलने का कार्यक्रम है ।

क्रमांक-1048/सोलंकी

Chief Minister holds deliberations over investments in tourism and construction : India-Turkey workshop of business organizations to be held

 Raipur, 07 June 2017 

Chief Minister Dr. Raman Singh today held met and held deliberations with Turkey's Consulate General (Hyderabad)  Mr. Aadra  Yultass at his official residence. Dr. Raman Singh agreed to boost business and trade relations between Chhattisgarh and Turkey ties and conduct a workshop of Turley Business organizations here. Dr. Raman Singh recalled thousands of years of trade and cultural ties with Turkey. Mr. Yultass said the visit of Prime Minister Mr. Narendra Modi to Turkey had deepened the ties between the two ancient nations. He displayed keen interest in food processing, tourism and construction. Chief Minister welcomed the proposals for investment.
Dr. Raman Singh said that there is a  lot of investment potential in construction in Naya Raipur. He gave a detailed account of various opportunities for investment in the State. Chief Minister called upon Turkey Consulate General to send business delegations to explore various proposals for investment. Dr. Raman Singh said Turkey had been facing violence unleashed by terrorists similarly Chhattisgarh had been countering Left-wing Extremists' violence. In spite of many a challenge Chhattisgarh is among the top developed States in the entire nation. Industry Department Additional Chief secretary Mr. N. Baijendra Kumar Public Relations Department Director  Mr. Rajesh Kumar Toppo, Joint Secretary to Chief Minister Mr. Mukesh Bansal were also present. Hyderabad-based   Consulate General is on a four-day tour to Raipur.   

1048/Solanki/Pradeep

अपर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जिला कलेक्टरों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

खाद-बीज के भण्डारण एवं उठाव के दिए निर्देश
रायपुर, 07 जून 2017
अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त श्री अजय सिंह ने आज यहां मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी जिला कलेक्टरों और कृषि एवं सम्बद्ध विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने खरीफ फसल के लिए खाद-बीज के भण्डारण एवं उसके उठाव के साथ ही स्वायल हेल्थ कार्ड योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की। श्री सिंह ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार इस वर्ष राज्य में समय पर मानसून सक्रिय होने की संभावना एवं सामान्य वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए खाद एवं बीज का शीघ्रता से उठाव करने हेतु कृषि विभाग के मैदानी अमलों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए जाएं। उन्होंने जिला कलेक्टरों को खाद बीज के भण्डारण एवं उठाव की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। अपर मुख्य सचिव ने सरगुजा एवं बस्तर संभाग के दूरस्थ अंचलों में वर्षा पूर्व से ही खाद एवं बीज की मांग के अनुसार भण्डारण के निर्देश दिए, ताकि वर्षा काल में आवागमन अवरूद्ध होने की स्थिति में किसानों को खाद बीज प्राप्त करने में कठिनाई ना हो।
बैठक में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2016 में पात्र कृषकों को दावा बीमा कंपनियों द्वारा संबंधित बैंको को राशि अंतरित कर दी गई है। दावा भुगतान की राशि को संबंधित कृषकों के खाते में एक सप्ताह के अंदर अंतरित करने के निर्देश दिए गए हैं। खरीफ 2016 में पांच प्रतिशत वृद्धि के साथ कुल 37 प्रतिशत कृषक इस योजना में जुड़े हैं। इस वर्ष लगभग 50 प्रतिशत कृषकों को बीमा की परिधि में लाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने जिला कलेक्टरों को इसके व्यापक प्रचार-प्रसार, प्रत्येक ग्राम स्तर पर शिविरों का आयोजन तथा कृषकों से व्यक्तिगत संपर्क कर इस योजना की परिधि में लाने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि स्वायल हेल्थ कार्ड योजना के तहत इस वर्ष लगभग 4.50 लाख मिट्टी नमूने एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें से 60 प्रतिशत नमूने खरीफ बोआई अर्थात 15 जून के पूर्व एकत्रित करने और इन सभी नमूनों का विश्लेषण मानसून समाप्ति के पूर्व करने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में प्रमुख सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन श्रीमती रेणु पिल्ले, सचिव कृषि श्री अनुप श्रीवास्तव, सचिव सहकारिता श्री डी.डी. सिंह, संचालक कृषि श्री एम.एस. केरकेट्टा, प्रबंध संचालक बीज निगम श्री आलोक अवस्थी, पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री जे.पी. पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
    क्रमांक-1057/सुदेश

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण की एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न : कौशल प्रतियोगिताएं युवाओं को उत्कृष्ट कौशल विकास के लिए प्रेरित करती है: श्रीमती रेणु जी पिल्ले

रायपुर, 07 जून  2017

कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा प्रमुख सचिव श्रीमती रेणू जी पिल्ले की अध्यक्षता में  आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला हुई। कार्यशाला ‘‘भारत कौशल और विश्व कौशल प्रतियोगिता‘‘ विषय पर आयोजित थी। कार्यशाला का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयेाजित की गयी थी । इस अवसर पर कौशल भारत (इंडिया स्किल) के प्रमुख श्री रंजन चौधरी, छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसवराजू एस. तकनीकी और कौशल विकास के विषय विशेषज्ञ सहित कौशल विकास के  अधिकारीगण उपस्थित थे। 
 प्रमुख सचिव श्रीमती रेणू जी पिल्ले ने कहा कि ऐसी कौशल प्रतियोगिताओं के आयोजनों से युवाओं को उत्कृष्ट कौशल विकास के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि  हर स्तर पर ऐसी कौशल प्रतियोगिताओं का आयेजन कर कौशल विकास पर जोर दिया जा रहा है। ताकि युवाओं के श्रमता का विकास हो और वे अधिक जागरूक और नियोजनीय बन सकें। ऐसी प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर के साथ ही राज्य और क्षेत्रीय स्तर पर भी आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर की प्रतियोगिता में विजेता को क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेते है, क्षेत्रीय स्तर के विजय प्रतिभागी  राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पहुंचते है और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगी अन्तर्राष्ट्रय  स्तर पर भारत का प्रतिनिधत्व करने का मौका मिलता है। भारत कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन 2018 में होगा। श्रीमती रेणू जी पिल्ले ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से देश के सभी राज्य के हर क्षेत्र में प्रतिभावान प्रतिभाएं निकल कर आएंगी, जो  राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगी। साथ ही भारत को विश्व की कौशल राजधानी बनाने के सपने को भी साकार करेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अनेक ऐसी योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनका लाभ उठाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कम पढ़े- लिखे युवा भी आत्मनिर्भर होने लगे हैं । 
कौशल भारत (इंडिया स्किल) के प्रमुख श्री रंजन चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इंडिया स्किल प्रतियोगिता हर दूसरे वर्ष आयोजित की जाती है। पहली राष्ट्रीय कौशल विकास प्रतियोगिता 24 विघाओं में आयोजित की गयी थी। यह प्रतियोगिता पिछले वर्ष 15-17 जुलाई को नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित की गयी थी । उन्होंने कहा कि विश्व कौशल प्रतियोगिता हर दो साल में एक बार आयोजित किए जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। ये प्रतियोगिताएं वर्ल्ड स्किल संस्था के सदस्य देशों में आयोजित की जाती है। जिसमें 23 वर्ष से कम आयु के 1000 युवा लगभग 50 विधाओं की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेते है। ये प्रतियोगिताएं उद्योगों के मापदंडों और नवीनतम पीढ़ी के उपकरणों पर आधारित होती है। अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतिकरण कर कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को प्रतियोगिता की जानकारी से अवगत कराया ।
छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसवराजू एस. ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि  प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कौशल एवं उच्च स्तरीय कौशल के प्रति जागरूकता फैलाना और युवाओें को कार्यस्थल के अनुरूप कौशल आवश्यकताओं की जानकारी देना है। ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने करियर में आगे बढ़ा सकें । उन्होंने कहा कि समय-समय पर प्राधिकरण द्वारा नये कदम उठाए जा रहे है। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ कौशल ऑलम्पियाड का आयोजन कर कुशल युवाओं को सम्मानित कर प्रतिष्ठित संस्थानों में रोजगार प्रदान कराया गया । प्रतियोगिता में प्रदेश में 11 चयनित विधाओ मे ब्रिक लेइंग, वेल्डिंग, राजमिस्त्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन टेक्नालॉजी,ब्यूटी थेरपी,हेयर ड्रेसिग, रेस्टॉरेन्ट सर्विस, आदि है। 

क्रमांक- 1045/पाराशर

घर की छत पर जैविक तरीके से उद्यानिकी फसलों की सफल खेती: श्रीमती पुष्पा साहू को मिला उद्यान रत्न अवार्ड-2017


कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने दी बधाई
रायपुर, 07 जून 2017
कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने घर की छत पर जैविक तरीके से फल-फूलों, सब्जियों के साथ-साथ औषधीय और मसालादार फसलों की सफल खेती करने वाली रायपुर की गृहिणी श्रीमती पुष्पा साहू को उद्यानरत्न अवार्ड 2017 मिलने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री पुरूषोत्तम रूपाला ने पिछले सप्ताह गुजरात के जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह में श्रीमती साहू को यह सम्मान दिया। सम्मान स्वर्गीय अमित सिंह मेमोरियल फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से दिया गया। श्रीमती पुष्पा साहू ने संगोष्ठी के दौरान रूफ टॉप ऑरगेनिक फार्मिंग: इनोवेशन एप्रोच फार अर्बन एण्ड पेरी अर्बन एरियाज विषय पर प्रेजेन्टेशन भी दिया। उल्लेखनीय है कि श्रीमती साहू को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूसा नई दिल्ली द्वारा इनोवेटिव फार्मस अवार्ड 2017 से सम्मानित किया जा चुका है।

    क्रमांक-1054/राजेश

रायपुर : पंचायत मंत्री श्री चन्द्राकर से वन्डर ग्रुुप सेमरा के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 07 जून 2017


पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर से आज यहां उनके निवास में ग्राम सेमरा (विकासखण्ड कुरूद)के युवाओं की संस्था  ‘वन्डर ग्रुप’ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। संस्था के अध्यक्ष श्री मोतीलाल विश्वकर्मा ने श्री चन्द्राकर को बताया कि उनकी समिति का पंजीयन हो चुका है। समिति द्वारा लोगों के लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन विभाग के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में लगभग 225 लोगों का लर्निंग लाइसेंस बनाया गया। श्री चन्द्राकर ने संस्था के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। संस्था के सदस्यों ने इस दौरान श्री चन्द्राकर को पौधा भेंट किए। प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री विनोद सोनकर, विरेन्द्र वरके, गिरिश सिन्हा और श्री एम.के. सार्वा सहित अन्य सदस्य शामिल थे। 

    क्रमांक-1047/ओम

धान की खुर्रा बोनी के लिए सीड ड्रिल का उपयोग करने की सलाह Printer-friendly version

रायपुर, 07 जून 2017
कृषि वैज्ञानिकों तथा कृषि विभाग के अधिकारियों ने खरीफ मौसम में मानसूनी बरसात के पहले धान की खुर्रा बोनी करने वाले किसानों को सीडड्रिल से कतार बुआई करने की सलाह दी है। इस संबंध में आज जारी विशेष कृषि बुलेटिन में बताया है कि सीडड्रिल से बीजों को 4-5 सेंटीमीटर गहराई में डालना चाहिए। खुर्रा बोनी का धान मानसून की पहली बरसात में ही अंकुरित हो जाता है। कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि पहली बरसात के पूर्व खुर्रा बोनी वाले खेतों में निंदा नाशक का छिड़काव आवश्यक रूप से करना चाहिए।
बुलेटिन में कहा गया है कि धान का थरहा डालने या बुआई करने के पूर्व बीजों को 17 प्रतिशत नमक के घोल से उपचारित करना फायदेमंद होता है। प्रमाणित या आधार श्रेणी के बीजों को पैकेट में दिए गए फफूंदनाशक से उपचारित करना चाहिए। खरीफ मौसम में सोयाबीन, मक्का और मूंगफली की बोआई के लिए खेतों को गहरी जुताई कर तैयार करना चाहिए। इससे बहुवर्षीय घास नष्ट हो जाते हैं। कृषि वैज्ञानिकों ने धान की नर्सरी डालने के लिए गोबर खाद का उपयोग करने का सुझाव दिया है। जिन किसानों के पास पानी का साधन है, वे खेतों में एक या डेढ़ इंच पानी पलाकर जोताई कर लें, ताकि कीट व्याधि और खरपतवार के बीज नष्ट हो जाएं।
कृषि वैज्ञानिकों ने सब्जी-भाजी बोने वाले किसानों को उत्तम किस्मों के बीज बोने का सुझाव भी दिया है। सब्जियों की थरहा को ऊंचे स्थान पर 15 सेन्टीमीटर ऊंची क्यारियों में लगाना चाहिए। थरहा को पौध जलन रोग से बचाने के लिए बीजों को उपचारित कर बोना चाहिए। अदरक एवं हल्दी की रोपित फसल में पलवार (मल्चिंग) करना जरूरी है। जल निकासी व्यवस्था को बरसात से पहले पूरी तरह ठीक कर लेना चाहिए।

    क्रमांक-1053/राजेश

वस्तु एवं सेवा कर : जीएसटी पोर्टल पर कारोबारियों के पंजीयन की प्रक्रिया जारी

रायपुर संभाग क्रमांक-एक के अंतर्गत लगाए गए
कैम्प में पंजीयन के लिए आज अंतिम दिन
रायपुर, 07 जून 2017
आगामी एक जुलाई से लागू हो रहे वस्तु एवं सेवा कर के लिए छत्तीसगढ़ में व्यापक तैयारी चल रही है। राज्य शासन के वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा वर्तमान में जीएसटी पोर्टल पर नामांकन का कार्य किया जा रहा है। नामांकन की प्रक्रिया एक जून से शुरू हुई है, जो 15 जून तक चलेगी। वर्तमान अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत समस्त व्यवसायियों को जीएसटी के अंतर्गत पंजीयन अनिवार्य है। कारोबारियों की सुविधा के लिए जगह-जगह कैम्प लगाकर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कराई जा रही है। रायपुर संभाग क्रमांक-एक की ओर से 24 स्थानों में कैम्प लगाकर पंजीयन की कार्रवाई की जा रही है। इन कैम्पों में पंजीयन के लिए कल 8 जून को अंतिम दिन है। सभी कैम्प छह जून से लगाए गए हैं।
विभाग की ओर से राजधानी रायपुर में बालाजी मेन्स वियर, लाखे नगर, चेम्बर ऑफ कॉमर्स/बाम्बे मार्केट, बंशी सेल्स, मार्बल मार्केट, पचपेड़ी नाका मारूति गैस एजेंसी, बढ़ईपारा शिवशक्ति मिल एंड मिनरल्स, भैंसथानसालासार स्टील अरिहंत काम्पलेक्स, भारत सेल्स, प्रभात टाकीज के पास, रवि ग्लास, ऋषभ काम्पलेक्स, एम.जी. रोड, बंशी सेल्स, मार्बल मार्केट, पचपेड़ी नाका, सेठिया एजेंसी शॉप नं.-5 थोक बर्त्तन मार्केट डुमरतराई, मिलेनियम प्लाजा, टिम्बर मार्केट, देवेन्द्र नगर, मेडिकल कॉम्पलेक्स, छत्तीसगढ़ फेडरेशन भनपुरी चेम्बर ऑफ कॉमर्स/बाम्बे मार्केट, ट्री ट्रेडिंग कम्पनी भनपुरी, प्रो. एक्टिव आमानाका, गुरूघासी दास प्लाजा, आमापारा, मंगल बाजार गुढ़ियारी में कैम्प लगाकर व्यापारियों का जीएसटी पोर्टल पर पंजीयन कराया जा रहा है। रायपुर संभाग के अंतर्गत ही महासमुंद जिले में अग्रवाल धर्मशाला सरायपाली, गोपाल ज्वेलर्स के बाजू में मेनरोड बसना, अमर ट्रडर्स मेनरो, पिथौरा तथा अभय जैन सी.ए. चेम्बर  बागबाहरा में कैम्प लगाया गया है।
विभाग के अधिकारियों ने जीएसटी पोर्टल पर पंजीयन के लिए निर्धारित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने की अपील व्यापारियों से की है। अधिकारियों ने बताया कि जीएसटी पोर्टल पर अपलोड करने के लिए व्यवसाय गठन का प्रमाण- पार्टनरशिप फर्म के संबंध में पार्टनरशिप डीड (पीडीएफ तथा जेपीईजी फारमेट में अधिकतम साईज- 10 एमबी), अन्य के मामलों में व्यवसायिक इकाई का पंजीयन प्रमाण पत्र (पीडीएफ तथा जेपीईजी फारमेट में अधिकतम साईज- 10 एमबी), अविभाजित हिन्दु परिवार (एचयूएफ) के प्रमोटर/पार्टनर/कर्ता का फोटोग्राफ ( जेपीईजी फारमेट में अधिकतम साईज- 100 केबी), हस्ताक्षरकर्ता के नियुक्ति का साक्ष्य (पीडीएफ तथा जेपीईजी फारमेट में अधिकतम साईज- 01 एमबी), प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता का फोटोग्राफ ( जेपीईजी फारमेट में अधिकतम साईज- 100 केबी), बैंक पासबुक/स्टेटमेंट के प्रथम पृष्ठ जिसमें बैंक का खाता क्रमांक , बैंक ब्रॉच का पता, खाताधारक का पता तथा कुछ संव्यवहारेां का विवरण हो (पीडीएफ तथा जेपीईजी फारमेट में अधिकतम साईज- 01 एमबी) जरूरी है। इनके अलावा व्यवसाय स्थल का प्रमाण पत्र-गुमाश्ता/किरायानामा, बिजली बिल स्वयं के नाम पर (पीडीएफ तथा जेपीईजी फारमेट में अधिकतम साईज- 01 एमबी), आधारकार्ड/डीएससी (पीडीएफ तथा जेपीईजी फारमेट में अधिकतम साईज- 01 एमबी) दस्तावेज पंजीयन के लिए अनिवार्य रूप से लाना है। इन दस्तावेजों को अपलोड करने तथा एआरएन व्यवसायी के ई-मेल एवं मोबाईल पर आने के पश्चात ही पंजीयन की प्रक्रिया पूरी होगी।
 वाणिज्यिक कर विभाग के रायपुर संभाग क्रमांक एक के अधिकारियों ने बताया कि वेट अधिनियम के तहत नये पंजीयन प्रमाण पत्र धारक व्यवसायियों का प्रोविजनल आई.डी. एवं पासवर्ड प्राप्त हो गया है।  नये पंजीकृत व्यवसायी अपना आई.डी. पासवर्ड संबंधित वृत्त कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। इनके लिये भी जीएसटी के अंतर्गत पंजीयन कराने की समय-सीमा 15 जून तक ही है। कार्यालय द्वारा नये पंजीकृत व्यवसायियों को दूरभाष पर आई.डी. पासवर्ड प्राप्त कर पंजीयन कराने के लिए सूचना दी जा रही है।

    क्रमांक-1052/राजेश

सरस्वती साईकिल योजना: बालिकाओं को 15 अगस्त के पहले निःशुल्क साईकिल देने की तैयारी

रायपुर, 07 जून 2017
राज्य सरकार ने सरस्वती साईकिल योजना के तहत हाई स्कूलों की बालिकाओं को 15 अगस्त के पहले निःशुल्क सायकल देने का निर्णय लिया गया है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए परिपत्र जारी किया है।
योजना के तहत शासकीय विद्यालयों एवं अशासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालयों की कक्षा 9वीं में वास्तविक रूप से अध्ययनरत तथा नवप्रवेशी सभी अनुसूचित जाति, जनजाति तथा निर्धन वर्ग की छात्राओं को निःशुल्क साईकिल देने का प्रावधान है। परिपत्र में कहा गया है कि कक्षा 9वीं की अध्ययनरत या अनुतीर्ण छात्रा किसी अन्य शासकीय विद्यालय एवं अशासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालय में प्रवेश लेती है तो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि छात्रा को नव प्रवेशी संस्था में दोबारा साईकिल नहीं दिया जाएगा। विगत 26 मई को जारी परिपत्र में कहा गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी इस बात के लिए जिम्मेदार होंगे कि सायकल क्रय करने हेतु सीएसआईडीसी द्वारा जारी दर अनुबंध पत्र क्रमांक सीएसआईडीसी/एमकेडी/पीएस-प्प्प्/16-17 रायपुर दिनांक 17.04.2017 में उल्लेखित सभी नियमों, शर्तों, साईकिल के विभिन्न पूर्जों हेतु मानकों का पालन हो। यदि साईकिल आपूर्ति कम्पनियों द्वारा आपूर्ति की गई सायकलों की गुणवत्ता के संबंध में कोई खामी पायी जाये तथा समय पर सायकल की आपूर्ति कम्पनी द्वारा नहीं किये जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी सीएसआईडीसी और लोक शिक्षण संचालनालय को शीघ्र ही अवगत करायेंगे ताकि गुणवत्ता विहीन सायकलों के न तो क्रय हो न ही वितरण हो सके। स्वीकृत आवंटन किसी भी स्थिति में व्यपगत नहीं होना चाहिए। पत्र के माध्यम से बताया गया है कि छत्तीसगढ़ वित्त एवं भंडार क्रय नियम का पालन करते हुए सीएसआईडीसी द्वारा निर्धारित दर अनुबंध एवं अन्य सभी मानकों के अनुसार परीक्षण उपरांत ही सायकल क्रय किये जायेंगे। साईकिल वितरण की जानकारी हितग्राहियों को वितरित करने के पश्चात 7 दिवस के भीतर उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं संलग्न प्रपत्र में जानकारी लोक शिक्षण संचालनालय को अनिवार्यतः भेजी जाये।
परिपत्र में जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्कूलों में साईकिल वितरण शाला प्रबंधन एवं विकास समिति एवं स्थानीय वरिष्ठ अभिभावकों के समक्ष किया जावे और रिकार्ड स्कूल के प्राचार्य द्वारा संधारित किया जाये। वास्तविक हितग्राही छात्राओं की संख्या जुलाई के प्रथम सप्ताह तक अनिवार्य रूप से लोक शिक्षण संचालनालय को उपलब्ध करायी जाये। साईकिल वितरण के साथ ही साथ एज्युकेशन पोर्टल में नियमित रूप से दर्ज करायी जाए।
लोक शिक्षण संचानालय के अधिकारियों ने बताया कि सरस्वती साईकिल योजना के तहत शिक्षा सत्र 2017-18 में साईकिल क्रय करने हेतु जारी आदेश में पात्र हितग्राहियों की संख्या का आंकलन जिला कलेक्टर से अनुमोदन, सी.एस.आई.डी.सी. द्वारा निर्धारित कम्पनियों से अनुबंध, कम्पनियों द्वारा विकासखंडों में सायकल आपूर्ति, सत्यापन तथा वितरण आदि समस्त प्रक्रिया निर्धारित समय में पूरा करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को जिला कलेक्टर से समय सारणी का अनुमादन प्राप्त कर कार्य सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है।

    क्रमांक-1051/कोसरिया

सोलवें इंस्पायर शिविर के लिए पंजीयन शुरू

रायपुर, 07 जून 2017 
प्रदेश के मेधावी विद्याार्थियों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के रचनात्मक की जानकारी के लिए केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित 16 वां इंस्पायर शिविर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में 21 से 25 अगस्त तक अयोजित किया जाएगा। इस शिविर के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। शिविर के समन्वयक अधिकारी ने आज बताया कि प्रदेश के 200 मेधावी स्कूल विद्यार्थियों ने वर्ष 2017 में दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और  ग्यारहवीं कक्षा में विज्ञान विषय लेकर पढ़ाई कर रहे है। वह इस शिविर में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते है। विद्यार्थियों को चयन  प्रवीणता के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी तथा आवेदन पत्र के संबंध में पंडित रविशकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटपीआरएसयूडॉटएसीडॉटइन (www.prsu.ac.in ) का अवलोकन किया जा सकता है।

क्रमांक-1056/पाराशर

रायपुर : फोटो : कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा प्रमुख सचिव श्रीमती रेणू जी पिल्ले की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की एक दिवसीय कार्यशाला हुई..

रायपुर, 07 जून  2017


कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा प्रमुख सचिव श्रीमती रेणू जी पिल्ले की अध्यक्षता में   आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन)  में छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की एक दिवसीय कार्यशाला हुई । यह कार्यशाला भारत कौशल और विश्व कौशल प्रतियोगिता पर आयोजित की गई। यह कार्यशला छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। इस अवसर पर कौशल भारत (इंडिया स्किल) के प्रमुख श्री रंजन चौधरी, छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसवराजू एस. तकनीकी और कौशल विकास के विषय विशेषज्ञ सहित अधिकारीगण उपस्थित थे। 




रायपुर : नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना : श्रमिक परिवारों के 1.18 लाख बच्चों को मिली छात्रवृत्ति

रायपुर 07 जून 2017 
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा वर्ष 2016-17 में प्रदेश के निर्माणी श्रमिकों के एक लाख 18 हजार 670 बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई है। मंडल द्वारा छात्रवृत्ति देने के लिये 11 करोड़ 57 लाख 88 हजार रूपये खर्च किया गया है। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा भवन तथा अन्य सन्निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के बच्चों को नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत कक्षा पहली से लेकर स्नातकोत्तर तक के छात्रों को एक हजार  रूपये से 10 हजार रूपये तक प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति दी जाती है ।

                                     क्रमांक-1050/ सी.एल.

रायपुर : समाज कल्याण विभाग के प्रयासों से स्वैच्छिक संस्थाओं के समस्त लंबित अनुदान प्रस्ताव स्वीकृत

रायपुर, 07 जून 2017

समाज कल्याण विभाग के प्रयासों से स्वैच्छिक संस्थाओं के लंबित समस्त अनुदान स्वीकृत हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दीनदयाल पुनर्वास योजना के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु स्वैच्छिक संस्थाओं को अनुदान दिया जाता है। प्रदेश में सचिव समाज कल्याण विभाग की अध्यक्षता में गठित अनुशंसा समिति द्वारा अनुदान प्रकरणों की अनुशंसा कर भारत सरकार को अनुदान स्वीकृति के लिए भेजा जाता है। प्रदेश के स्वैच्छिक संस्थाओं के वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 से लंबित अनुदान प्रकरणों के संबंध में सचिव समाज कल्याण श्री सोनमणि बोरा द्वारा भारत सरकार स्तर पर सचिव स्तरीय बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी, जिसके फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा सात स्वैच्छिक संस्थाओं को 17 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इन संस्थाएं में आकांक्षा लायंस मानसिक विकलांग स्कूल रायपुर को वर्ष 2015-16 की प्रथम किश्त की राशि तीन लाख 40 हजार 370 रूपए तथा द्वितीय किश्त की राशि तीन लाख 370 रूपए, अंकुर मानसिक विकलांग स्कूल कोरबा को वर्ष 2015-16 की एक लाख 94 हजार 894 रूपए दूसरी व अंतिम किश्त, सरगुजा के ज्ञानोदय एसोसिएशन व्ही.टी.सी. को वर्ष 2015-16 की दो लाख 80 हजार 980 रूपए की प्रथम किश्त, ज्ञानोदय एसोसिएशन सरगुजा के श्रवण बाधितार्थ स्पेशल स्कूल को वर्ष 2014-15 की तृतीय व अंतिम किश्त चार लाख 68 हजार 945 रूपए, भिलाई के प्रयास श्रवण विकलांग संस्थान को वर्ष 2014-15 की प्रथम किश्त की राशि एक लाख 55 हजार 375 रूपए, वर्ष 2014-15 की द्वितीय व अंतिम किश्त की राशि एक लाख 53 हजार 542 रूपए, कोरिया के नेत्रहीन विकलांग शिक्षण प्रशिक्षण समिति को वर्ष 2014-15 की दूसरी व अंतिम किश्त 92 हजार 334 रूपए, निःशक्तजन कल्याण सेवा समिति जांजगीर-चांपा को वर्ष 2015-16 की प्रथम किश्त की राशि तीन लाख 76 हजार 323 रूपए तथा द्वितीय व अंतिम किश्त की राशि दो लाख 30 हजार 338 रूपए, श्रवण मूक विकलांग अभिभावक संघ रायपुर को वर्ष 2015-16 की प्रथम किश्त की राशि दो लाख 34 हजार 592 रूपए स्वीकृत की गई। 

क्रमांक-1046/चित्ररेखा

Raipur : Social Welfare Department efforts help in release of grants to voluntary organizations

Raipur, 07 June 2017
The State Government Social Welfare Department efforts helped in  release of grants (subsidy amounts) to voluntary organizations. The amount has been pending for some-time.  It may be mentioned here that the Government of India Justice and Empowerment Ministry's Differently Able Department grants monetary assistance to the voluntary organizations who work for educating-training  and vocational training of physically handicapped children. An amount of Rs 17 lakh had been sanctioned to the seven voluntary organizations for the financial years 2014-2015 and 2015-2016. The Social Welfare Department Secretary Mr. Sonmani Vora had written to the Union Government over the matter.
1046/Chitrarekha/Pradeep

रायपुर : केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ को मिला आर-सेटी एक्सलेंस अवार्ड

    रायपुर, 07 जून 2017

 केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को वर्ष 2015-16 के अंतर्गत आर-सेटी एक्सलेंस आवार्ड का प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में  आज आयोजित आर-सेटी दिवस में यह पुरस्कार केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा प्रदान किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से संयुक्त आयुक्त श्री बी.पी. तिर्की ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य के अठारह जिलों में (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) आर-सेटी केन्द्र स्थापित हैं, जहां अठारह से पैंतालीस वर्ष आयु के बेरोजगार युवाओं को स्व-रोजगार के लिए जिलों के नोडल बैंक से प्रशिक्षण दिए जाते है। इस अवसर पर राज्य शासन के आर-सेटी राज्य संचालक श्री आर.डी. बोरकर भी उपस्थित थे।

क्रमांक-1055/ओम




प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...