Monday, 26 June 2017

लोकतंत्र की ज्योति सदैव प्रज्ज्वलित रखें: राज्यपाल श्री टंडन ने किया आव्हान

लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान समारोह
मुख्यमंत्री ने किया राज्यपाल का सम्मान
रायपुर, 26 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान समारोह में राज्यपाल श्री बलराम जी दास टंडन को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। लोकतंत्र सेनानी संघ छत्तीसगढ़ और लोकतंत्र प्रहरी संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वर्ष 1975 के आपातकाल के मीसाबंदियों का भी सम्मान किया गया। राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।
 मुख्य अतिथि श्री बलराम जी दास टंडन ने समारोह में कहा कि लोकतंत्र की भावना जन-जन में है। श्री टंडन ने लोगों से लोकतंत्र की ज्योति को हमेशा जागृत और प्रज्ज्वलित रखने का आव्हान किया। उन्होंने कहा -  लोकतंत्र की भावना जीवन के साथ शुरू होती है। सच्चे लोकतंत्र में लोगों को लिखने, बोलने की आजादी होती है। वर्ष 1975 में आपातकाल के दौरान 19 महीने लोगों को बोलने, लिखने की स्वतंत्रता नही थी। नेताओं और नागरिकों को जेलों में डाल दिया गया। ऐसा इसलिए किया गया था, ताकि आपातकाल का विरोध सामने नहीं आए। इस दौरान लोकतंत्र सेनानियों और उनके परिवारों को अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।
राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि मुझे खुशी है कि लोकतंत्र की भावना को बचाए रखने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सम्मान समारोह में कहा कि आने वाले पीढ़ियां लोकतंत्र सेनानियों के संघर्ष को हमेशा याद रखेंगी। डॉ. सिंह ने कहा - प्रदेश के राज्यपाल श्री टंडन स्वयं मीसाबंदी रह चुके हैं। उन्होंने भय और आतंक के उस दौर को स्वयं देखा है। श्री टंडन स्वयं लोकतंत्र के सेनानी हैं। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के मीसाबंदियों को सम्मान निधि दे रही है। डॉ. रमन सिंह ने कहा - आपातकाल के उस दौर से हम सबको यह संदेश मिलता है कि अगर भविष्य में कभी ऐसा दुर्भाग्य पूर्ण दौर आए तो सब मिलकर उसका प्रखरता से प्रतिरोध करें। मुख्य वक्ता श्री प्रभात झा ने कहा - जिस प्रकार आजादी के आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया जाता है, ठीक उसी तरह लोकतंत्र की रक्षा के लिए चलाए गए आंदोलन में लोकनायक स्वर्गीय श्री जयप्रकाश नारायण के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सच्चिदानंद उपासने सहित अन्य अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक सहित अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित थे। समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र सेनानी के रूप में श्रीमती रजनी ताई उपासने, सर्वश्री मणिलाल चन्द्राकर, जयंत तापस, शिरोमणि राव घोरपड़े और सुनील पुराणिक को सम्मानित किया।  

    क्रमांक-1342/सोलंकी

मुख्यमंत्री शामिल हुए ईद मिलन में लोगों को दी ईद की बधाई

रायपुर, 26 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज शाम यहां मौदहापारा स्थित छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ कमेटी के अध्यक्ष हाजी श्री सलीम अशरर्फी के निवास पर आयोजित ईद-मिलन में शामिल हुए। उन्होंने हाजी श्री अशरर्फी सहित सभी लोगों को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी और छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री पुरन्दर मिश्रा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के ईद मिलन में पहुंचने पर प्रदेश के उलमा एकराम, मुफ्तीया एकराम, मस्जिदों के ईमाम, दानिश्वराने कौम, प्रदेश की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उनका हार्दिक स्वागत किया। ऐजुकेशन सोसायटी के चेयरमेन मौलाना हामिद अली, मौलाना अली फारूखी, मौलाना मंसूर आलम, श्री अशरफी, अशरफुल औलिया मस्जिद मौदहापारा के इमाम हाफिज महफूज आलम अशरफी, मदरसा अरबिया गौशिया गरीब नवाज रायपुर के मौलान अब्दुल रजाक अशरफी, मदरसा मदिनतुल उलूम दुर्ग के मौलाना शहाबुद्दीन सहित मस्जिदों के मुतवल्ली, मुस्लिम संस्थाओं के प्रतिनिधि और मुस्लिम समाज के सदस्य बड़ी संख्या में इस अवसर पर उपस्थित थे।

    क्रमांक-1341/सोलंकी

मुख्यमंत्री से रायपुर प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष और पदाधिकारियों की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 26 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में रायपुर प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री के.के. शर्मा ने अन्य पदाधिकारियों के साथ सौजन्य मुलाकात की। डॉ. सिंह ने श्री शर्मा सहित क्लब के सभी पदाधिकारियों को उनके नवीन दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रायपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष श्री सुखनंदन बंजारे और कोषाध्यक्ष श्री मोहन तिवारी सहित सुश्री ममता लांजेवार तथा श्री प्रफुल्ल ठाकुर भी उपस्थित थे।

क्रमांक-1336/प्रेमलाल

प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु द्वितीय काउंसिलिंग होगी आज

रायपुर, 26 जून 2017
प्रयास आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2017-18 में प्रवेश हेतु द्वितीय काउंसिलिंग 27 जून को प्रातः 10 बजे से प्रयास आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर में होगी। प्रथम काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों को पहले एवं इसके बाद प्रतीक्षा सूची वाले विद्यार्थियों को इस द्वितीय काउंसिलिंग में अवसर दिया जाएगा।
    विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2017-18 में प्रवेश के लिए 05, 06 एवं सात जून 2017 को प्रथम काउंसिलिंग प्रयास आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी में आयोजित की गई थी। प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर में अनूसचित जाति बालक के लिए दो सीट व बालिका के लिए एक सीट, अनुसूचित जनजाति बालक के लिए आठ सीट और अन्य पिछड़ा वर्ग के बालक के लिए दो सीट रिक्त है। बिलासपुर आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जाति बालक के लिए एक सीट व बालिका के लिए दस सीट, अनूसूचित जनजाति बालक के लिए 11 सीट व बालिका के लिए 18 सीट तथा सामान्य वर्ग बालक के लिए दो सीट रिक्त है। इसी प्रकार दुर्ग प्रयास आवासीय विद्यालय में सामान्य वर्ग बालक के लिए एक सीट रिक्त है। वही अम्बिकापुर प्रयास आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जाति के बालक के लिए आठ सीट व बालिका के लिए पांच सीट, अनुसूचित जनजाति बालक के लिए दस सीट व बालिका के लिए छह सीट और अन्य पिछड़ा वर्ग बालिका के लिए पांच सीट रिक्त है तथा जगदलपुर प्रयास आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जाति बालक के लिए आठ सीट व बालिका के लिए चार सीट, अनुसूचित जनजाति बालक के लिए नौ सीट, अन्य पिछड़ा वर्ग बालिका के लिए चार सीट तथा सामान्य वर्ग बालक के लिए पांच सीट रिक्त है।
    अधिकारियों ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने साथ पासपोर्ट फोटो, कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने की अंकसूची, छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जारी स्थायी प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को नक्सल प्रभावित जिले का निवासी एवं नक्सल प्रभावित जिले के स्कूल से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

क्रमांक-1339/कोसरिया

श्री अजय चन्द्राकर पंचायती राज मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में होंगे शामिल

रायपुर, 26 जून 2017
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर कल मंगलवार को भोपाल (मध्यप्रदेश) में आयोजित पंचायती राज मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे। श्री चन्द्राकर 27 जून को सम्मेलन में शामिल होने के बाद उसी दिन विमान द्वारा शाम 6.35 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वे रात्रि दस बजे दिल्ली पहंुचेगे और रात्रि विश्राम करेंगे। श्री चन्द्राकर 28 जून को सवेरे 11.30 बजे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेे.पी. नड्डा से सौजन्य मुलाकात करेंगे। श्री चन्द्राकर शाम 5.30 बजे दिल्ली से नियमित विमान से रवाना होकर रायपुर लौट आएंगे।

 
   क्रमांक-1338/ओम

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने ‘सहकार संगवारी’ पत्रिका का किया विमोचन

रायपुर, 26 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में सहकार भारती सहकारी प्रशिक्षण संस्थान रायपुर द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘सहकार संगवारी’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने सहकारिता के प्रचार-प्रसार के लिए इस पत्रिका के प्रकाशन पर संस्थान को बधाई और शुभकामनाएं दी। पत्रिका में छत्तीसगढ़ में सहकारिता और आर्थिक समृद्धि के लिए इसकी आवश्यकता आदि विषयों पर लेख है। इसमें सहकारी समितियों के गठन और इसके सफल संचालन के सूत्र भी बताए गए हैं। इस अवसर पर सहकार भारती संस्थान के डॉ. राकेश मिश्रा, श्री सोमेशचन्द्र पाण्डेय, श्री राकेश झा और श्री कौशल सिंह उपस्थित थे

क्रमांक-1337/प्रेमलाल

फोटो : रायपुर : कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज ईद-उल-फितर पर अपने शासकीय वाहन चालक श्री रफीक खान को गले लगाकर दिली मुबारकबाद दी।

 रायपुर, 26 जून 2017

कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज ईद-उल-फितर पर अपने शासकीय वाहन चालक श्री रफीक खान को गले लगाकर दिली मुबारकबाद दी। 
--00--




मंत्रालयीन अधिकारियों-कर्मचारियों को आज से छत्तीसगढ़ी भाषा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण

रायपुर, 26 जून 2017
नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ी भाषा का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनके लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कल 27 जून से शुरू होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक उन्हें छत्तीसगढी़ भाषा में सरकारी कामकाज करने के लिए प्रशिक्षण देंगे। डॉ. पाठक कर्मचारियों को लोक व्यवहार में छत्तीसगढ़ी भाषा का उपयोग करने के बारे में बतायेंगे और छत्तीसगढ़ी में कामकाज करने के लिए कर्मचारियों  की विभिन्न शंकाओं का समाधान प्रश्नोत्तर के माध्यम से करेंगे। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी डॉ. पाठक यहां मंत्रालय सहित राज्य के विभिन्न जिलों में कलेक्टोरेट के कर्मचारियों और अधिकारियों को छत्तीसगढ़ी भाषा का व्यावहारिक प्रशिक्षण दे चुके है।
    क्रमांक-1340/चौधरी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...