Saturday, 3 June 2017

पर्यावरण की सुरक्षा हम सबकी सामाजिक-नैतिक जिम्मेदारी: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस पर जनता को दी शुभकामनाएं

रायपुर, 03 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पृथ्वी की रक्षा के लिए दुनिया के पर्यावरण को बचाने की जरूरत पर बल दिया है। उन्होंने इसके लिए सभी लोगों से अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी का आव्हान किया है। डॉ. सिंह ने कहा - पर्यावरण की सुरक्षा हम सब की सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने पांच जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के सफल आयोजन के लिए आज जापान से अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। उन्होंने शुभकामना संदेश में कहा है - शुद्ध हवा, साफ पानी, उपजाऊ मिट्टी और सघन हरियाली के साथ जैव विविधता का धरती के पर्यावरण  से अभिन्न संबंध रहा है। मानव समाज के आर्थिक विकास में उद्योगों का योगदान भी बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन आधुनिक युग में तेज औद्योगिक विकास के फलस्वरूप दुनिया के पर्यावरण को सुरक्षित रखने की एक बड़ी चुनौती ग्लोबल वार्मिंग के रूप में हम सब के सामने खड़ी हो गई है। मौसम का संतुलन बिगड़ रहा है। हमें औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच एक संतुलन बनाकर चलना होगा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने, लगाए गए पेड़ पौधों की देखभाल करने, पानी को प्रदूषण से बचाने के लिए नदियों, तालाबों, कुओं और प्राकृतिक जल स्त्रोतों को साफ-सुथरा रखने की अपील की है। 
क्रमांक-1016/स्वराज्य

विश्व पर्यावरण दिवस: पांच जून को राजधानी में निबंध प्रतियोगिता और संगोष्ठी

रायपुर, 03 जून 2017
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार पांच जून को राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता, क्विज, पुरस्कार वितरण समारोह और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल का यह आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सभागृह में शाम चार बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में प्रभारी मुख्य सचिव श्री अजय सिंह और छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. के. सुब्रमणियम सहित अनेक प्रबुद्धजन, वैज्ञानिक तथा पर्यावरण प्रेमी नागरिक उपस्थित रहेंगे।  
क्रमांक-1013/स्वराज्य

एम.बी.बी.एस. उत्तीर्ण छात्रों की संविदा नियुक्ति हेतु : पदस्थापना आदेश का प्रकाशन

रायपुर, 03 जून 2017
राज्य सरकार के स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा वर्ष 2017 में एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम उत्तीर्ण छात्रों के द्वारा निष्पादित अनुबंध अनुसार संविदा नियुक्ति हेतु पदस्थापना आदेश का प्रकाशन कर दिया गया है। छात्र चिकित्सकों के द्वारा निष्पादित अनुबंध के अनुसार एम.बी.बी.एस. उत्तीर्ण छात्रों को संविदा आधार पर दो वर्षों की ग्रामीण सेवा लेने हेतु पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। पदस्थापना आदेश विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसीजीहेल्थडॉटएनआईसीडॉटइन (www.cghealth.nic.in) पर अवलोकन एवं डाउनलोड किया जा सकता है।

क्रमांक-1012/सुदेश

संस्कृति-पर्यटन मंत्री के नेतृत्व में अध्ययन दल ने किया फ्रांस और स्वीटजरलैंड का दौरा

रायपुर, 03 जून 2017
छत्तीसगढ़ के संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल के नेतृत्व में  राज्य के तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने फ्रांस और स्वीटजरलैंड का दौरा किया। श्री बघेल ने आज यहां बताया कि ग्रामीण जीवन, खेती-किसानी और प्राकृतिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्थानों के प्रबंधन की जानकारी प्राप्त करना उनके दौरे का मुख्य उद्देश्य था। अध्ययन दल में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष श्री केदार गुप्ता और प्रबंध संचालक श्री एम.टी.नंदी शामिल थे। पर्यटन मंत्री श्री बघेल ने बताया कि इन दोनों देशों में पर्यटन विकास के लिए इस प्रकार के प्रबंध किए जा रहे हैं,  उन्हें देखने और समझने का अवसर मिला। श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य में भी इस प्रकार के बेहतर प्रबंध करने का प्रयास करने की मंशा प्रकट की।
उल्लेखनीय है कि अध्ययन दल ने फ्रांस के शहर बोर्डेक्स, स्वीटजरलैंड के ल्यूसन और ज्यूरिख के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। बोर्डेक्स में वहां के पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल को कृषि पर्यटन के क्षेत्र में बताया गया। इसके अंतर्गत अंगुर के दो बगानों को कृषि पर्यटन के लिए विकसित किया गया है। इन बगानों में 12वीं सदी के ग्रामीण संस्कृति आज भी स्थापित है। जिसे वहां पर ग्रामीण पर्यटन हेतु एक दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित किया गया है। वहां का यह ग्रामीण एवं कृषि पर्यटन दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा पर्यटन स्थलों के रख-रखाव एवं पर्यटन प्रबंधन के संबंध में चर्चा की गई तथा छत्तीसगढ़ में पर्यटन हेतु विभागीय अधिकारियों, टूर ऑपरेटर्स एवं ट्रेव्हल एजेंट्स को भ्रमण हेतु आमंत्रित किया गया। यहां पर यह बात विशेष उल्लेखनीय है, कि यह स्थान पर्यटन की सुविधाओं से परिपूर्ण है। यहां पर हर तरह का खान-पान जिसमें सभी देशों के व्यंजन आसानी से उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त परिवहन, पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं, आवास व्यवस्था भी शामिल है। इन स्थानों पर एक साधारण पर्यटक के लिए सभी सुविधाओं का पर्यटन मंत्री श्री बघेल ने पर्यटन स्थानों का भ्रमण बिना किसी अवरोध के एक साधारण पर्यटक की तरह किया गया।
प्रतिनिधि मंडल द्वारा फ्रांस के बाद स्वीटजरलैंड की भी यात्रा की गई। स्वीटजरलैंड प्राकृतिक पर्यटन की दृष्टि से विश्वभर में प्रसिद्ध है। यहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। इनके द्वारा स्वीटजरलैंड के लुसर्न एवं ज्यूरिख के पर्यटक स्थलों का भ्रमण किया गया। लुसर्न के समीप अल्पस माउंटेन रेंज में माउंटरिगी, माउंट टाईटल्स और जंगफ्रू जिसे यूरोप का सबसे ऊंचा पाइंट माना गया है, का भ्रमण किया। इसके अतिरिक्त यहां के कॉनीफेरस जंगलों में देवदार, फर, पाइन एवं  स्प्रूस वनस्पतियां पायी जाती है, का भी निरीक्षण किया। ज्यूरिख में स्थित रेफाल अपने आप में अनूठां है, जो पर्यटकों को आकर्षित करता है। स्वीट्जरलैंड के इन स्थानों पर पहुंचने के लिए ट्रेन, ट्रॉम, लिफ्ट एवं रोप-वे की सुविधायें पर्यटकों के आवागमन को सुगम बनाती है। छत्तीसगढ़ में स्थित नेचर टूरिज्म के स्थानों को विकसित करने के लिए यहां की सुविधाओं से एक उदाहरण लिया जा सकता है एवं उन्हें उसी तर्ज पर विकसित किया जा सकता है।
फ्रांस एवं स्वीटजरलैंड विश्व के माने हुए पर्यटक केन्द्र है एवं भारत का आउटबाउण्ड पर्यटन भी इन देशों से प्रभावित है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य इन देशों के विकसित पर्यटन का अध्ययन कर उन्हें छत्तीसगढ़ के पर्यटन की असीम संभावनाओं को मूर्त रूप देना है।
छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक संपदा है, किन्तु कुछ कारणवश यहां का पर्यटन, पर्यटकों को आकर्षित करने में इसका लाभ नहीं उठा पा रहा है। छत्तीसगढ़ में पर्यटन विकास की आगामी योजनाओं में ग्रामीण पर्यटन, कृषि पर्यटन पुरातात्विक एवं प्राकृतिक पर्यटन (नदी, झरने, पहाड़, गुफा) को सम्मिलित करना एवं छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों को मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए यह अध्ययन दौरा अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।
क्रमांक-1011/चौधरी

निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन आज

रायपुर, 03 जून 2017
 खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राजधानी रायपुर में आयोजित 21 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन 04 जून 2017 को शाम 5 बजे बूढ़ातालाब रायपुर स्थित आउटडोर स्टेडियम में किया जाएगा । इस मौके पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा एवं कलेक्टर श्री ओ. पी. चौधरी उपस्थित रहेंगे । समापन अवसर पर प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। शिविर में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। खेल विभाग के अधिकारियों ने सभी खेलों में भाग लेने वाले बच्चों, उनके अभिभावकों और राज्य एवं जिला खेल संघ के पदाधिकारियों से समापन समारोह में उपस्थित होने का अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राजधानी रायपुर में 21 दिवसीय ग्रीष्म कालीन निःशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 मई  से 4 जून 2017 तक किया गया है, जिसमें नवोदित खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।   
क्र्रमांक-1010/सी.एल.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में जीएसटी पोर्टल पर नामांकन के लिए 125 काउंटर खुले : सर्किल कार्यालयों में 30 हेल्पडेस्क स्थापित: 15 जून तक चलेगी नामांकन की प्रक्रिया

रायपुर, 03 जून 2017
छत्तीसगढ़ में व्यापारियों के जीएसटी पोर्टल पर नामांकन के लिए 125 काउंटर खोले गए हैं। इसके अलावा प्रदेश के सभी 30 सर्किल कार्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित कर पंजीयन की कार्रवाई की जा रही है। जीएसटी पोर्टल पर नामांकन की प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी।  
वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि ऐसे व्यवसायी जीएसटी पोर्टल पर जिनका नामांकन नहीं हुआ है वे निर्धारित अवधि अर्थात आगामी 15 जून तक अपने व्यवसाय का नामांकन पोर्टल पर करा सकेंगे। जिन व्यवसायियों ने जीएसटी पोर्टल पर नामांकन करा लिया गया है, लेकिन एआरएन (एप्लीकेशन रिफ्रेंस नंबर) जनरेट नहीं कराया है, वे भी इस अवधि में एआरएन जनरेट करा सकते हैं। इसके लिए वाणिज्यिक कर विभाग ने अनेक स्थानों पर काउंटर खोले हैं। इन काउंटरों में विभाग के अधिकारी मौजूद रहकर व्यवसायियों का सहयोग कर रहे हैं। 
अधिकारियों ने आज यहां बताया कि एआरएन जेनरेट करने के लिए डीएससी (डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट) अथवा ई-साईन के माध्यम से वेरीफिकेशन आवश्यक है। जीएसटी पोर्टल पर नामांकन नहीं कराये जाने पर व्यवसायियों को जीएसटी में आईटीसी नहीं मिलेगी। जीएसटी पोर्टल पर पंजीयन के लिए वेट पंजीयन प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, फोटोग्राफ, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट अथवा पासबुक, आधार कार्ड जिसमें मोबाईल नंबर दर्ज हो, ई-मेल एकाउंट डिटेल, व्यवसाय स्थल के प्रमाण में किरायानामा, बिजली बिल, सहमति पत्र, डीएससी (डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट), प्रोव्हीजनल आईडी और पासवर्ड अथवा पूर्व में किये गये आंशिक नामांकन प्रक्रिया के यूजर आईडी व पासवर्ड लेकर आना जरूरी है। 
 
क्रमांक-1009/राजेश

Raipur : 125 counters opened for registration on GST Portal in Chhattisgarh : 30 Helpdesks facilitated in circle offices : Registration process to go on till 15 June

Raipur, 3 June 2017

125 counters have been opened for registration on GST portal for businessmen in Chhattisgarh. Besides, helpdesks have been established in all 30 circle offices of state. Registration process on GST portal will go on til June 15. Officials of Commercial Tax Department informed today that the businessmen and traders, who have not yet registered at GST portal, may get the registration done before the due date i.e. June 15. The traders and businessmen, who have registered on GST portal, but have not got their ARN (Application Reference Number) generated, may also get their ARN generated in this time period. Commercial Tax Department has opened many counters at various places for registration, where Department officials are present to help the businessmen and traders with the process.
Officials informed today that Digital Signature Certificate (DSC) or verification through e-sign is necessary for generating ARN. Businessmen and traders failing to register before the due date will not be provided ITC. Documents required for registration on GST Portal includes VAT registration certificate, PAN card, photograph, bank account statement or passbook, and User Id-password generated in previous stage of registration process.


number-1009/Rajesh

रायपुर : वस्तु एवं सेवा कर : व्यापारियों के पंजीयन के लिए वाणिज्यिक कर संभाग क्रमांक 2 के अंतर्गत 42 काउंटर खोले गए

रायपुर, 03 जून 2017

छत्तीसगढ़ में व्यापारियों के जीएसटी पोर्टल पर नामांकन की प्रक्रिया एक जून 2017 से 15 दिनों के लिए फिर से शुरू की गई है। जीएसटी पोर्टल पर नामांकन की प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी। व्यवसायियों का नामांकन करने वाणिज्यिक कर विभाग के संभाग क्रमांक 2 के अंतर्गत 42 स्थानों पर काउंटर खोले गए हैं। इन काउंटरों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। 
वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि वाणिज्यक कर संभाग क्रमांक-दो के अंतर्गत ड्रोलिया इंटरप्राइजेस गुरूनानक चौक रायपुर, गंगा ऑटोमोबाईल मित्तल कॉम्प्लेक्स एम.जी. रोड रायपुर, मिनीमेक्स मार्केटिंग फाफाडीह रायपुर, पिथालिया कॉम्पलेक्स स्टेशन रोड रायपुर, श्याम प्लाजा रायपुर, किशोर शॉपिंग मॉल शंकरनगर रायपुर, टिम्बर भवन फाफाडीह रायपुर, टेक्सटाईल मार्केट व्यवसायिक भवन रायपुर, गणेश फोेटोकॉपी श्याम मार्केट प्रथमतल पंडरी रायपुर, अंबुजा मॉल सडडू रायपुर, उषा प्राइड मोवा रायपुर के साथ-साथ उरला, सिलतरा, बीरगांव, भनपुरी, तेंदुवा, धमतरी, कांकेर, भानुप्रतापपुर, पखान्जूर, नगरी, कुरूद, भाटापारा, सिमगा, बलौदाबाजार, खोखली, बिलाईगढ़, गिधौरी, सरसींवा, भटगांव, कसडोल, पलारी, जगदलपुर, कोण्डागांव, केशकाल, नारायणपुर, गरियाबंद, फिंगेश्वर, देवभोग, छुरा, राजिम, तिल्दा मंे भी काउंटर खोले गए हैं। विभाग द्वारा व्यवसायियों से अपील की गई है कि वे इन स्थानों पर संपर्क कर जीएसटी पोर्टल पर माइग्रेशन कराने का लाभ लेवें। 
इसके अतिरिक्त कारोबारियों की सहायता के लिए वाणिज्यिक कर विभाग के संभाग क्रमांक-दो के अंतर्गत देवेन्द्र नगर स्थित कार्यालय में भी हेल्प डेस्क खोला गया है। कार्यालय उपायुक्त, वाणिज्यिक कर, संभाग क्रमांक-दो के हेल्प डेस्क में कु. कांती साहू, 97133-11163, रायपुर वृत्त-छः के हेल्प डेस्क में श्री भगवती साहू, (मोबाइल नम्बर 78795-72099), रायपुर वृत्त-सात के हेल्प डेस्क में श्रीमती अरूंधती साहू, (मोबाइल नम्बर 88189-06353), रायपुर वृत्त-आठ के हेल्प डेस्क में श्रीमती श्वेता वर्मा, (मोबाइल नम्बर 77730-67458) तथा रायपुर वृत्त-नौ के हेल्प डेस्क में श्रीमती इंदु साहू, (मोबाइल नम्बर 95848-41795) से संपर्क किया जा सकता है। 

क्रमांक-1008/राजेश

जीएसटी पंजीयन: वाणिज्यिक कर वृत्त पांच में पांच स्थानों पर कार्यशालाएं शुरू

रायपुर, 03 जून 2017
वाणिज्यिक कर विभाग के रायपुर वृत्त पांच द्वारा जीएसटी पोर्टल पर नामांकन के लिए पांच स्थानों पर कार्यशालाओं का आयोजन शुरू कर दिया गया है। इसके लिए विभाग की ओर से अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। कार्यशालाएं 15 जून तक चलेंगी। वृत्त पांच के वाणिज्यिक कर अधिकारी द्वारा जिन स्थानों पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, उनमें तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी इस प्रकार है:- किरित/मणिलाल भनपुरी रायपुर में श्री एल.पी. जोशी वाणिज्यिक कर निरीक्षक (सम्पर्क नम्बर 797475116) रेणुका देवांगन डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (9303825077) से कार्यशाला में सम्पर्क किया जा सकता है।
विभागीय अधिकारियों ने आज यहां बताया कि कार्यशाला स्थल मेसर्स/पो. एक्टिव आमानाका रायपुर में श्री प्रभाकर उपाध्याय वाणिज्यिक कर निरीक्षक (सम्पर्क नम्बर 8103964800), श्री विजय बुधिचा वाणिज्यिक कर निरीक्षक (सम्पर्क नम्बर 7746023751) से सम्पर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार कार्यशाला स्थल मे./स्टाईल स्पा, गुरू घासीदास प्लाजा आमापारा रायपुर में श्रीमती सुनीता सोनी वाणिज्यिक कर निरीक्षक (सम्पर्क नम्बर 9459093462), श्री जागृत डहरिया सहायक ग्रेड-तीन (सम्पर्क नम्बर 8234032502) कार्यशाला स्थल में. मंगल बाजार गुढ़ियारी पड़ाव, रायपुर में श्री कुमार प्रणव देवांगन वाणिज्यिक कर निरीक्षक (सम्पर्क नम्बर 9098771881), कुमारी पल्लवी सिन्हा डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (सम्पर्क नम्बर 7354732134) से सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यशाला स्थल कार्यालय वाणिज्यिक कर अधिकारी रायपुर वृत्त पांच रायपुर में श्री आकाश त्रिपाठी, सहायक ग्रेड-तीन(सम्पर्क नम्बर 9993957064), श्रीमती सुप्रिया साहू डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (सम्पर्क नम्बर 9617790707) से सम्पर्क कर सकते हैं।
वाणिज्यिक कर अधिकारियों ने बताया कि इन कार्यशालाओं में प्रारंभिक पंजीयन के बाद एआरएन के लिए पंजीकृत दस्तावेज को अपलोड किया जाएगा, जिसमें व्यवसाय की गठन का प्रमाण-पार्टनशिप फर्म के संबंध में पार्टनशिप फर्म की पार्टनशिप डीड (पी.डी.एफ. तथा जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-10 एमबी), अन्य के मामलों में व्यवसायिक इकाई का पंजीयन प्रमाण पत्र (पी.डी.एफ. तथा जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-10 एमबी), अविभाजित हिन्दु परिवार (एचयूएफ) के प्रमोटर/पार्टनर/कर्ता का फोटोग्राफ (जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-100 केबी), हस्ताक्षरकर्ता की नियुक्ति का साक्ष्य (पी.डी.एफ. तथा जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-01एमबी), प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता का फोटोग्राफ (जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-100 केबी), बैंक पासबुक/स्टेटमेंट के प्रथम पृष्ठ जिसमें बैंक का खाता क्रमांक, बैंक ब्रांच का पता, खाता धारक का पता तथा कुछ समव्यवहारों का विवरण हो (पी.डी.एफ. तथा जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-01 एमबी), व्यवसाय स्थल का प्रमाण पत्र-गुमास्ता/किरायानामा, बिजली बिल स्वयं के नाम पर (पी.डी.एफ. तथा जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-01एमबी), आधारकार्ड/डीएससी (पी.डी.एफ. तथा जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-01एमबी) में अपलोड किया जाएगा। वाणिज्यिक कर अधिकारी वृत्त पांच रायपुर द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि पंजीयन की कार्रवाई निरंतर 15 जून तक जारी रहेगी एवं विभाग का प्रयास है कि वर्तमान समस्त पंजीयत व्यवसायियों को जीएसटी के अंतर्गत पंजीयत कर दिया जाए।
  अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों में लगाई गई कार्यशालाओं में उपस्थित व्यवसायियों से लगातार अपील की गई है कि उनके द्वारा पूर्ण नामांकन नहीं कराने की स्थिति में जीएसटी में रिटर्न भरना संभव नहीं होगा। वाणिज्यिक कर अधिकारी (रायपुर वृत्त पांच) ने कहा है कि समय पर पंजीयन की प्रक्रिया (एआरएन जनरेट) पूर्ण कराए। विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को व्यावसायिक क्षेत्रों में कैम्प लगाकर एवं व्यक्तिगत सम्पर्क कर प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

क्रमांक-1014/सुदेश

तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी : खेल सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश Printer-friendly version

रायपुर, 03 जून 2017
तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी छत्तीसगढ़ में शुरू हो गई है। इस सिलसिले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से सभी जिला कलेक्टरों को पत्र भेजकर योग दिवस के आयोजन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि 21 जून को सभी जिलों में जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर, शहर और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाए।आयोजन से पहले प्रशिक्षण भी दिया जाए।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए भारत सरकार के सामान्य योग अभ्यास से संबंधित पुस्तिका(मार्गदर्शिका) में योगासनों की जानकारी दी गई है। योग दिवस के कार्यक्रम में इन योगासनों को इस मार्गदर्शिका के अनुसार प्रशिक्षित योग विशेषज्ञों की देख-रेख में सम्पन्न कराया जाए। जिला कलेक्टरों को योग दिवस के कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर 21 जून या इसके पहले ’योगफेस्ट’ का आयोजन करने के लिए भी कहा गया है। खेल और युवा कल्याण सचिव श्री बोरा ने पत्र में लिखा है कि योग फेस्ट में योग से संबंधित सेमिनार, कार्यशाला और संगीत तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। उन्होंने पत्र में जिला कलेक्टरों को बताया है कि भारत सरकार की सामान्य योग अभ्यास पुस्तिका (मार्गदर्शिका) उन्हें ई-मेल से भेजी जा रही है। यह पुस्तिका भारत सरकार की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटआयुषडॉटजीओव्हीडॉटइन (www.ayush.gov.in) और समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएसडब्ल्यूडॉटसीजीडॉटजीओव्हीडॉटइन (www.sw.gov.in ) से भी डाउनलोड की जा सकती है।
खेल और युवा कल्याण सचिव ने जिला कलेक्टरों से कहा है कि योग दिवस के आयोजन में उन प्रतिष्ठित संस्थाओं को भी शामिल किया जाए, जो योग के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। श्री बोरा ने जिला कलेक्टरों से कहा है कि इनके अलावा अन्य संस्थाओं और योग अभ्यास में प्रशिक्षित सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों का भी प्रत्यक्ष सहयोग इसमें सुनिश्चित किया जाए। खेल सचिव ने जिला कलेक्टरों से तैयारियों के संबंध में 12 जून तक रिपोर्ट मांगी है।

 
क्रमांक-1012/स्वराज्य

रायपुर : जीएसटी पोर्टल पर नामांकन की प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी

रायपुर, 03 जून 2017
राज्य शासन के वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा व्यापारियों के जीएसटी पोर्टल पर नामांकन की प्रक्रिया एक जून 2017 से 15 दिनों के लिए फिर से शुरू की गई है। जीएसटी पोर्टल पर नामांकन की प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी। ऐसे व्यवसायी जीएसटी पोर्टल पर जिनका नामांकन नहीं हुआ है वे इस अवधि में अपने व्यवसाय का नामांकन पोर्टल पर करा सकेंगे। जिन व्यवसायियों ने जीएसटी पोर्टल पर नामांकन करा लिया गया है, लेकिन एआरएन (एप्लीकेशन रिफ्रेंस नंबर) जनरेट नहीं कराया है, वे भी इस अवधि में एआरएन जनरेट करा सकते हैं। इसके लिए वाणिज्यिक कर विभाग ने अनेक स्थानों पर काउंटर खोले हैं। इन काउंटरों में विभाग के अधिकारी मौजूद रहकर व्यवसायियों का सहयोग कर रहे हैं।
वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि एआरएन जेनरेट करने के लिए डीएससी (डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट) अथवा ई-साईन के माध्यम से वेरीफिकेशन आवश्यक है। जीएसटी पोर्टल पर नामांकन नहीं कराये जाने पर व्यवसायियों को जीएसटी में आईटीसी नहीं मिलेगी। जीएसटी पोर्टल पर पंजीयन के लिए वेट पंजीयन प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, फोटोग्राफ, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट अथवा पासबुक, आधार कार्ड जिसमें मोबाईल नंबर दर्ज हो, ई-मेल एकाउंट डिटेल, व्यवसाय स्थल के प्रमाण में किरायानामा, बिजली बिल, सहमति पत्र, डीएससी (डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट), प्रोव्हीजनल आईडी और पासवर्ड अथवा पूर्व में किये गये आंशिक नामांकन प्रक्रिया के यूजर आईडी व पासवर्ड लेकर आना जरूरी है। 
वाणिज्यिक कर संभाग क्रमांक-दो के अंतर्गत 42 स्थानों पर खोले गए काउंटर
वाणिज्यक कर संभाग क्रमांक-दो के अंतर्गत ड्रोलिया इंटरप्राइजेस गुरूनानक चौक रायपुर, गंगा ऑटोमोबाईल मित्तल कॉम्प्लेक्स एम.जी. रोड रायपुर, मिनीमेक्स मार्केटिंग फाफाडीह रायपुर, पिथालिया कॉम्पलेक्स स्टेशन रोड रायपुर, श्याम प्लाजा रायपुर, किशोर शॉपिंग मॉल शंकर नगर रायपुर, टिम्बर भवन फाफाडीह रायपुर, टेक्सटाईल मार्केट व्यवसायिक भवन रायपुर, गणेश फोेटो कॉपी श्याम मार्केट प्रथम तल पंडरी रायपुर, अंबुजा मॉल सडढू रायपुर, उषा प्राइड मोवा रायपुर के साथ-साथ उरला, सिलतरा, बीरगांव, भनपुरी, तेंदुवा, धमतरी, कांकेर, भानुप्रतापपुर, पंखान्जुर, नगरी, कुरूद, भाटापारा, सिमगा, बलौदाबाजार, खोखली, बिलाईगढ़, गिधौरी, सरसींवा, भटगांव, कसडोल, पलारी, जगदलपुर, कोण्डागांव, केशकाल, नारायणपुर, गरियाबंद, फिंगेश्वर, देवभोग, छुरा, राजिम, तिल्दा मंे भी काउंटर खोले गए हैं। विभाग द्वारा व्यवसायियों से अपील की गई है कि वे इन स्थानों पर संपर्क कर जीएसटी पोर्टल पर माइग्रेशन कराने का लाभ लेवें। 
इसके अतिरिक्त कारोबारियों की सहायता के लिए वाणिज्यिक कर विभाग के संभाग क्रमांक-दो के अंतर्गत देवेन्द्र नगर स्थित कार्यालय में भी हेल्प डेस्क खोला गया है। कार्यालय उपायुक्त, वाणिज्यिक कर, संभाग क्रमांक-दो के हेल्प डेस्क में कु0 कांती साहू, 97133-11163, रायपुर वृत्त-छः के हेल्प डेस्क में श्री भगवती साहू, (मोबाइल नम्बर 78795-72099), रायपुर वृत्त-सात के हेल्प डेस्क में श्रीमती अरूंधती साहू, (मोबाइल नम्बर 88189-06353), रायपुर वृत्त-आठ के हेल्प डेस्क में श्रीमती श्वेता वर्मा, (मोबाइल नम्बर 77730-67458) तथा रायपुर वृत्त-नौ के हेल्प डेस्क में श्रीमती इंदु साहू, (मोबाइल नम्बर 95848-41795) से संपर्क किया जा सकता है। 

क्रमांक-1006/राजेश

Raipur : Registrations on GST portal will be done till 15 June

 Raipur, 03 June 2017 
The State Government Commercial Taxes Department had launched the inclusion of names in the Goods and Services Taxes portal from 1 June and will last till 15 June.  Businessmen can avail the opportunity of registering their names on the GST portal in the next 13 days . Those traders who have registered their names and whose Application Reference Number (ARN) had not been generated can generate their ARNs.  There are several counters opened at the Commercial Taxes Department.
The Department officers said that to generate ARN it is mandatory to have Digital Signature Certificate / E-Sign verification. Those traders who do not register their names on GST portal will not be getting ITC on GST. The documents required for GST registration -VAT registration, Pan card, photograph, Bank account statement-passbook, Aadhar card with mobile number, E-mail account details, business location details, electricity bill, agreement deed, Digital Signature Certificate, provisional I.D.

1006/Rajesh/Pradeep 

रायपुर : खाद्य मंत्री श्री मोहले का दौरा कार्यक्रम

रायपुर, 03 जून 2017
खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण और ग्रामोद्योग मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले कल चार जून को मध्यप्रदेश के बैतुल जिले के सारणी जाएंगे। श्री मोहले चार जून को सवेरे पांच बजे कार से बिलासपुर से रवाना होंगे और शाम छह बजे सारणी पहुंचेगे। वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वहां रात्रि विश्राम करेंगे। श्री मोहले पांच जून को सवेरे पांच बजे सारणी से रवाना होकर शाम छह बजे तक बिलासपुर वापस लौट आएंगे।
 
क्रमांक-1007 /काशी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...