रायपुर, 23 मई 2017
छत्तीसगढ़
के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जम्मू-कश्मीर में नौशेरा और नौगाम इलाके
में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई जवाबी
सैन्य कार्रवाई का स्वागत किया है। डॉ. सिंह ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री
नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री श्री अरूण जेटली सहित भारतीय सेना के
अधिकारियों और जवानों को बधाई दी है। डॉ. रमन सिंह ने आज यहां जारी अपने एक
संदेश में कहा है कि भारत हमेशा पाकिस्तान के साथ शांति और सदभावनापूर्ण
रिश्तों का पक्षधर रहा है, लेकिन पाकिस्तान ने सदैव भारतीय सीमाओं पर हिंसा
और आतंकवाद को बढ़ावा दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा-यह दुर्भाग्य की बात है कि पाकिस्तान ने भारत की सहनशीलता, संवेदनशीलता और उदारता को कमजोरी समझने की भूल की है और कई बार हमारे देश की सरहदों का अतिक्रमण करते हुए नियंत्रण रेखा (लाईन ऑफ कंट्रोल) पर युद्धविराम का उल्लंघन किया है। इसके फलस्वरूप भारत को जवाबी कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ा है। हमारी बहादुर भारतीय सेना ने बीते दो दिनों में और इस महीने की नौ तारीख को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के खिलाफ सफलतापूर्वक कार्रवाई की है और यह बता दिया है कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों को भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा-यह दुर्भाग्य की बात है कि पाकिस्तान ने भारत की सहनशीलता, संवेदनशीलता और उदारता को कमजोरी समझने की भूल की है और कई बार हमारे देश की सरहदों का अतिक्रमण करते हुए नियंत्रण रेखा (लाईन ऑफ कंट्रोल) पर युद्धविराम का उल्लंघन किया है। इसके फलस्वरूप भारत को जवाबी कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ा है। हमारी बहादुर भारतीय सेना ने बीते दो दिनों में और इस महीने की नौ तारीख को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के खिलाफ सफलतापूर्वक कार्रवाई की है और यह बता दिया है कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों को भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
क्रमांक-874/स्वराज्य