Wednesday, 5 July 2017

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

रायपुर, 05 जुलाई 2017
राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने देश के प्रख्यात चिंतक, राजनीतिज्ञ एवं शिक्षाविद् डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
 उन्होंने अपने संदेश में कहा कि डॉ. मुखर्जी ने समर्पण एवं निष्ठा के साथ राष्ट्र की सेवा की तथा राष्ट्रीय एकता की भावना पर विशेष बल दिया। अपूर्व देशभक्ति एवं ऊर्जा न केवल उनके विचारों में बल्कि उनके कार्यों में भी परिलक्षित होती थी। राजनीति में सक्रिय रहते हुए विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए उन्होंने अद्वितीय कार्यक्षमता का परिचय दिया। उनका जीवन एवं आदर्श हम सभी के लिए प्रेरक है। उनके विचार हमें सदा मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे। 

क्रमांक-1462/हर्षा

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...