रायपुर, 05 जुलाई 2017
राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यो के तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए चालू माह जुलाई में राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दौरा निर्धारित है। इसके तहत राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री विश्वराज मेहरोत्रा द्वारा उत्तर बस्तर (कांकेर) और धमतरी जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यो का गुणत्ता परीक्षण किया जाएगा। यह जानकारी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक ने दी है।
क्रमांक-1465/प्रेमलाल