Saturday, 10 June 2017

कैप्शन : राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आज प्रदेश स्तरीय महिला सशक्तिकरण सम्मेलन ‘शक्ति’ का आयोजन किया गया...

रायपुर, 10 जून 2017

राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आज प्रदेश स्तरीय महिला सशक्तिकरण सम्मेलन ‘शक्ति’ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह, प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री रमशीला साहू , लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम, संसदीय सचिव श्रीमती चंपा पावले, नागरिक आपूर्ति निगम की अध्यक्ष सुश्री लता उसेण्डी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक और पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय सहित अनेक विशिष्ट जन शामिल हुए।

पूरे देश में जाने जाते हैं छत्तीसगढ़ के ‘चाऊंर वाले बाबा’: श्री अमित शाह : महिला सशक्तिकरण की ओर तेजी से अग्रसर छत्तीसगढ़: डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 10 जून 2017

वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने कहा है कि महिला सशक्तिकरण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गरीबों को खाद्यान्न सुरक्षा देने और उनके लिए केवल एक रूपए किलो में चावल की व्यवस्था करने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज पूरे देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक और कच्छ से असम तक ‘चाऊंर वाले बाबा’ के नाम से जाने जाते हैं।

श्री अमित शाह आज यहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन ‘शक्ति’ को सम्बोधित कर रहे थे। सम्मेलन का आयोजन बूढ़ातालाब के सामने इंडोर स्टेडियम में किया गया। सम्मेलन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौर सुजला योजना और नोनी सुरक्षा योजना सहित विभिन्न योजनाओं में कई हितग्राहियों को सामग्री और अनुदान राशि के चेक वितरित किए गए।


मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री अमित शाह ने देश का पहला खाद्य सुरक्षा कानून बनाने और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बेहतर संचालन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तथा उनकी सरकार की विशेष रूप से प्रशंसा की। श्री शाह ने इस बात का विशेष रूप से उल्लेख किया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राशन कार्ड घर की वरिष्ठ महिला के नाम पर जारी किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों का एक अनुकरणीय उदाहरण है। श्री अमित शाह ने कहा - छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा कुपोषण मुक्ति अभियान जनभागीदारी से संचालित किया जा रहा है, जो निश्चित रूप से अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द छत्तीसगढ़ कुपोषण से मुक्त होगा। श्री शाह ने छत्तीसगढ़ में स्त्री-पुरूष अनुपात का उल्लेख करते हुए इस बात पर खुशी जताई कि राज्य में बेटियों की संख्या राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है, जो अन्य प्रदेशों के लिए भी अनुकरणीय है। श्री शाह ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सेना में महिलाओं की भर्ती, कामकाजी महिलाओं के लिए प्रसूति अवकाश में वृद्धि, गर्भवती महिलाओं को छः हजार रूपए की राशि प्रदान करना, मुद्रा बैंक में महिलाओं के लिए ऋण प्रदाय आदि के बारे में बताया।


     सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा - छत्तीसगढ़ की सभी दिशाओं में शक्ति स्वरूपा देवियां विराजमान हैं। यहां जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत भी महिलाओं के लिए होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राशनकार्ड महिलाओं के नाम पर किया गया है और लगभग 60 लाख राशनकार्ड जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बेटियों को कक्षा पहली से बारहवीं तक निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है।

     डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य की वयोवृद्ध महिला कुंवरबाई ने बकरी बेचकर हुई आमदनी से शौचालय निर्माण कर एक मिसाल कायम किया है। श्रीमती कुंवरबाई के इस कार्य की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी प्रशंसा की है और देशवासियों के लिए अनुकरणीय बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में 66 हजार से अधिक महिला स्व-सहायता समूह है, जिन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाकर स्वावलम्बी व आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा रहा है। मुद्रा योजना, जनधन योजना का लाभ प्रदेश की महिलाएं ले रही हैं। तीन स्तरीय पंचायती राज के तहत महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। हमारे प्रदेश की 55 प्रतिशत महिलाएं जन प्रतिनिधि के रूप में चुनकर आयीं है। ये हमारे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। नोनी सुरक्षा योजना, 102 महतारी योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना से महिलाओं को लाभ मिल रहा है। महिलाओं के विकास के साथ ही प्रदेश सरकार विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है।

     सम्मेलन के प्रारंभ में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने महिलाओं को सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। प्रदेश में 8 लाख से अधिक महिलाएं स्व-सहायता समूह से जुड़ी है। प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायती राज के तहत कुल 1 लाख 70 हजार 543 जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुए है, जिसमें से 93 हजार 984 महिलाएं हैं। सभी महिलाएं अपने दायित्वों का सक्रियता से निर्वहन कर रही हैं। राज्य में 50 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है, जो कि गुणवत्ता केन्द्र के रूप में उभर रहे हैं। 45 हजार से अधिक आंगनबाड़ी मित्र सरकार को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। हमारा प्रदेश महिला सशक्तिकरण के साथ ही विकसित राज्य की ओर अग्रसर है।

     सम्मेलन में सौर सुजला योजना के तहत श्रीमती पुष्पा बारले और सुमित्रा कश्यप को 3 एच.पी. का सबमर्सिबल पम्प प्रदान किया गया। स्टैण्ड अप इंडिया के तहत लक्ष्मी बाघ को बुटिक मैन्यूफैक्चरिंग तथा सोनी सुपरमॉल के लिए शारदा सोनी को 25-25 लाख रूपए का चेक प्रदान किया गया। मुद्रा योजना के तहत सुमन साहू को ई-रिक्शा के लिए एक लाख 59 हजार रूपए और उमाबाई बेर को व्यवसाय के लिए 90 हजार रूपए का चेक दिया गया। पीएम आवास योजना,उज्जवला योजना, प्रकाश एलईडी बल्ब योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, छत्तीसगढ़ महिला ऋण कोष योजना, सक्षम योजना और आंगनबाड़ी व बालमित्र योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र व चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम, विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी और श्री नवीन मार्कण्डेय पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय वरिष्ठ जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में महिलाओं सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव डॉ. एम.गीता ने आभार व्यक्त किया।
क्रमांक-1076/सांडिया/कोसरिया


मानव श्रृंखला बनाकर दिया स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रायपुर, 10 जून 2017

स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज सवेरे राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब के किनारे लगभग साढ़े तीन हजार स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों ने मानव श्रृंखला बनाई। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह, प्रदेश सरकार के कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोक सभा सांसद श्री रमेश बैस, राज्य सभा सांसद श्री रामविचार नेताम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक और विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मानव श्रृंखला में शामिल बच्चों और नागरिकों ने लोगों को चौबीसों घंटे ऑक्सीजन के लिए अधिक से अधिक संख्या में पीपल लगाने का भी आव्हान किया।

   क्रमांक-1075/स्वराज्य

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह और श्री अमित शाह ने गिरौदपुरी धाम में की पूजा अर्चना : विशाल जैतखाम का किया अवलोकन

रायपुर, 10 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के महान समाज सुधारक गुरू बाबा घासीदास की जन्म स्थली और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में पूजा अर्चना की।  उन्होंने वहां कुतुबमीनार से भी ऊंचे जैतखाम का भी अवलोकन किया। श्री अमित शाह ने कहा - यह विशाल जैतखाम गुरूबाबा घासीदास के सत्य, अंहिसा और परोपकार के प्रेरक उपदेशों आधारित जीवन-दर्शन के प्रति देश और दुनिया की आस्था का प्रमुख केंद्र है। श्री शाह ने वास्तुकला की दृष्टि से इसके निर्माण की भी प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि इसका निर्माण छत्तीसगढ़ सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया गया है। नई दिल्ली स्थित कुतुबमीनार की ऊंचाई 72 मीटर है, जबकि यह विशाल जैतखाम उससे पांच मीटर ज्यादां ऊंचा है।  इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्त संरक्षण मंत्री श्री पुन्नू लाल मोहले, पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री दयाल दास बघेल, लोक सभा सासद (जांजगीर-चॉपा) श्रीमती कमला पाटले, राज्य सभा सांसद डॉ. भूषण लाल जांगडे, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री धरम लाल कौशिक, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े  बलौदाबाजार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मारकडे़, संसदीय सचिव श्री अंब्रेश जांगड़े, पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय, विधायक अहिवारा श्री सांवला राम डाहरे, पूर्व मंत्री डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी और अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि पूजा अर्चना में शामिल हुए।

क्रमांक 1074/सुदेश

देश का पहला खाद्य सुरक्षा कानून बनाने की प्रेरणा शहीद वीरनारायण सिंह से मिली: डॉ. रमन सिंह

सोनाखान की शौर्य भूमि हर देशभक्त के लिए वंदनीय: श्री अमित शाह
मुख्यमंत्री ने किया ऐलान - सोनाखान में लगेगी अमर शहीद की कांस्य प्रतिमा 
तालाब और वीरनारायण सिंह के 
पैतृक मकान के जीर्णोद्धार के लिए 15 लाख रूपए मंजूर
 रायपुर, 10 जून 2017

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि - देश का पहला खाद्य सुरक्षा एवं पोषण सुरक्षा कानून बनाने और राज्य में गरीबों को सिर्फ एक रूपए किलो में चावल देने की प्रेरणा छत्तीसगढ़ सरकार को अमर शहीद वीरनारायण सिंह से मिली है, जिन्होंने सन् 1856 के भीषण अकाल के दौरान छत्तीसगढ़ की अपनी जन्म स्थली और कर्मभूमि सोनाखान क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों को भूख से बचाने के लिए एक सम्पन्न व्यक्ति के भंडार से अनाज निकलवा कर अकाल पीड़ित जनता में वितरित कर दिया और उनके जीवन की रक्षा की।
मुख्यमंत्री ने आज बलौदाबाजार जिले के सोनाखान में आयोजित कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करते हुए इस आशय के विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने गौर सिंग का मुकुट पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया।  डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम में कहा - सोनाखान में शहीद वीर नारायण सिंह की आदमकद कांस्य प्रतिमा जल्द लगवायी जाएगी। डॉ. सिंह ने वहां अमर शहीद के पैतृक मकान और स्थानीय तालाब के जीर्णोद्धार के लिए 15 लाख रूपए मंजूर करने की भी घोषणा की। डॉ. सिंह ने कहा - वीरनारायण सिंह को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद होने का गौरव प्राप्त है। 
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने कहा - सोनाखान की शौर्यभूमि हर देशभक्त के लिए वंदनीय है। श्री शाह ने कहा - यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे छत्तीसगढ़ के वनांचल की एक ऐसी जगह पर आने का मौका मिला, जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह की जन्म और कर्मभूमि भी है। श्री शाह ने कहा वीरनारायण सिंह ने सन् 1857 में देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ आजादी के आंदोलन में अपना ऐतिहासिक योगदान दिया और शहीद हो गए। उन्होंने संपन्न लोगों के गोदाम से अनाज निकलवा कर गरीबों को दिलवाया। आजादी के संघर्ष के लिए उनका योगदान इतिहास में अमर हो गया। श्री शाह ने कहा - जय-पराजय संख्या के आधार पर होती है, लेकिन देशभक्ति और वीरता कभी कम नहीं होती। अमर शहीद वीरनारायण सिंह ने देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और गरीबों की सेवा की ऐसी ज्योत जलायी जो सबके लिए प्रेरणादायक है। श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री द्वारा सोनाखान में वीरनारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा लगवाने की घोषणा का स्वागत किया। श्री शाह ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान है।  कार्यक्रम में डॉ. रमन सिंह और श्री अमित शाह ने शहीद वीरनारायण सिंह के वंशज सर्वश्री राजेन्द्र सिंह दीवान, रामसिंह, अंजोर सिंह और श्रीमती जीराबाई को शॉल तथा श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, सिहावा क्षेत्र के विधायक श्री श्रवण मरकाम, अंतागढ़ के विधायक श्री भोजराज नाग, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री विकास मरकाम, पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय और ग्राम पंचायत सोनाखान की सरपंच श्रीमती हेमलता यादव सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप ने और आभार प्रदर्शन श्री विकास मरकाम ने किया। हेलीकॉप्टर से सोनाखान पहुंचने पर मुख्यमंत्री और श्री अमित शाह ने सबसे पहले वीरनारायण सिंह की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि दी।  

क्रमांक-1073/राजेश

Shaheed Veer Narayan Singh was the source of inspiration in formulating Nation's first Food Security Act : Dr Raman Singh

Valorous land of Sonakhan is venerable for every patriot : Mr Amit Shah
Chief Minister's announcement- Bronze Statue of Shaheed Veer Narayan Singh to be erected in Sonakhan
Rs 15 lakh sanctioned for renovation of ancestral house of Veer Narayan Singh and a pond
Raipur, 10 June 2017


Chief Minister of Chhattisgarh Dr Raman Singh said that Chhattisgarh Government got the inspiration of formulating nation's first food security and nutrition security law to distribute rice to poor families of state at nominal rate of Rs 1/kg, from Shaheed Veer Narayan Singh, who in 1856 years had extorted food grains from store of an elite family and distributed it to drought-affected hungry farmers and villagers of Sonakhan and saved their lives.
In his address to the programme organized in Sonakhan area of Balodabazar district today, Chief Minister expressed the aforementioned thoughts. Senior leader Mr. Amit Shah also attended the programme as Chief Guest. Dr Singh accorded Mr. Shah a warm welcome by adorning him with 'Gaur Sing' headgear. Dr Raman Singh said- a life-size bronze statue of Shaheed Veer Narayan Singh will be erected in Sonakhan. Dr Singh also announced sanction of Rs 15 lakh for renovation of Veer Narayan Singh's ancestral home and a local pond. Dr Singh said- Veer Narayan Singh has been entitled as the first martyr of Chhattisgarh in Indian Freedom Movement.
As Chief Guest of the programme, veteran leader Mr. Amit Shah said- this valorous land of Sonakhan is sacred for every patriot. Mr. Shah said- I feel fortunate to have visited this place of Chhattisgarh, where the freedom fighter Shaheed Veer Narayan Singh was born. Mr. Shah said that Veer Narayan Singh had made tremendous contribution in the fight for independence against British rule in year 1857. His love for the country and compassion for poor people is inspiring for entire humanity. Mr. Amit Shah welcomed Dr Singh's announcement of putting up life-size bronze statue in Sonakhan. Mr. Shah said that it is a way of honoring all the freedom fighters of Chhattisgarh. In the programme, Dr Raman Singh and Mr. Amit Shah felicitated the successors of Shaheed Veer Narayan Singh Mr. Rajendra Singh Diwan, Mr. Ramsingh, Mr. Anjor Singh, and Mrs. Jeerabai with shawl and 'shreefal'.
On the occasion, State Government's Forest Minister Mr. Mahesh Gagda, School Education and Tribal Caste Development Minister Mr. Kedar Kashyap, Ex-Vidhan Sabha Seaker Mr. Dharamlal Kaushik, MLA of Sihava area Mr. Shravan Markam, MLA of Antagarh Mr. Bhojraj Nag, Member of State Scheduled Tribe Commission Mr. Vikas Markam, MP Ms Saroj Pandey, Sarpanch of Gram Panchayat Sonakhan Mrs. Hemlata Yadav, many public representatives and a large number of villagers were present. The programme was conducted by Tribal Caste Development Minister Mr. Kedar Kashyap and vote of thanks was proposed by Mr. Vikas Markam. Immediately after reaching Sonakhan via helicopter, Chief Minister and Mr. Amit Shah visited the 'samadhi' of Veer Narayan Singh and paid courteous floral tribute.

number-1073/Rajesh/Sana

मुख्यमंत्री निवास में 15 जून को होगा ‘जनदर्शन’

रायपुर, 10 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के रायपुर निवास में गुरूवार 15 जून को सवेरे 10 बजे ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ‘जनदर्शन’ में राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिनिधि मंडलों, किसानों, ग्रामीणों और आम नागरिकों से मुलाकात करेंगे।   
क्रमांक-1080/स्वराज्य

कैप्शन : वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ यहां माना विमानतल मार्ग पर श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना की

रायपुर, 10 जून 2017
वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ यहां माना विमानतल मार्ग पर श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना की।  

मुख्यमंत्री ने पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री अनिल शुक्ला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

 रायपुर, 10 जून 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल शुक्ला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्री शुक्ला का आज राजनांदगांव से पांच किलोमीटर दूर ग्राम बागतराई से लौटते समय आकाशीय बिजली (गाज) की चपेट में आने पर निधन हो गया। मुख्यमंत्री ने उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। डॉ. सिंह ने इस हादसे में घायल उनके सहयात्रियों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
   क्रमांक-1078/स्वराज्य

आकाशवाणी से आज ‘रमन के गोठ’ की 22वीं कड़ी का प्रसारण

रायपुर, 10 जून 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ की 22वीं कड़ी का प्रसारण कल 11 जून को सवेरे 10.45 बजे से 11.05 बजे तक आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से होगा। राज्य में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र इस कार्यक्रम को एक साथ रिले करेंगे। आकाशवाणी के जगदलपुर केन्द्र से मुख्यमंत्री की रेडियो वार्ता बस्तर अंचल की प्रमुख सम्पर्क बोली ‘हल्बी’ में और आकाशवाणी के अम्बिकापुर केन्द्र से ‘सरगुजिहा’ बोली में भी किया जाएगा। दोनों केन्द्रों से इसका प्रसारण रात्रि 8 बजे से 8.20 बजे होगा। अगले दिन सोमवार 12 जून को दूरदर्शन के रायपुर केन्द्र से अपरान्ह 3.30 बजे से 3.50 बजे तक ‘रमन के गोठ’ का प्रसारण देखा जा सकेगा। कल 11 जून सवेरे 10.45 बजे से 11.05 बजे तक आईबीसी 24, ईटीवी, जी-न्यूज, सहारा समय, साधना न्यूज, स्वराज एक्सप्रेस आदि प्राइवेट समाचार चैनल और स्थानीय एफएम रेडियो चैनल द्वारा भी इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। 
क्रमांक-1077/स्वराज्य

अमर शहीद वीर नारायण सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि

 रायपुर, 10 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ अमर शहीद वीरनारायण सिंह की जन्म और कर्मभूमि सोनाखान में उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक और पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 
क्रमांक-1072/स्वराज्य

Courteous tribute to Shaheed Veer Narayan Singh

Raipur, 10 June 2017


Chief Minister Dr Raman Singh and senior leader Mr. Amit Shah today paid courteous floral tribute to 'samaadhi' of Shaheed Veer Narayan Singh at his birthplace Sonakhan in Chhattisgarh. On the occasion, Vidhan Sabha Speaker Mr. Gaurishankar Agrawal, Forest Minister Mr. Mahesh Gagda, Tribal Caste and Scheduled Caste Development Minister Mr. Kedar Kashyap, Ex- Vidhan Sabha Speaker Mr. Dharamlal Kaushik, Ex-MP Ms Saroj Pandey and a large number of public representatives and villagers were also present.
number-1072/Swarajya/Sana

रायपुर : पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों की प्रासंगिकता पर व्याख्यान कार्यक्रम

 रायपुर, 10 जून 2017
राज्य शासन द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष अंतर्गत कल रविवार 11 जून को यहां व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शाम पांच बजे सिविल लाईन स्थित न्यू सर्किट हाउस के सभाकक्ष में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर ‘युगऋषि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जीवन यात्रा और विचारों की प्रासंगिकता’ विषय पर एकात्म मानव दर्शन, अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ. महेशचंद्र शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करेंगे। 
क्रमांक-1079/स्वराज्य

रायपुर : राजधानी को साफ और हरा-भरा बनाने का संकल्प

रायपुर, 10 जून 2017

स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज सवेरे यहां कटोरा तालाब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने सभी लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी। उन्होंने रायपुर शहर में पीपल के 25 हजार पौधे लगाने के अभियान का भी शुभारंभ किया और स्वयं वहां पर इस वृक्ष के पौधे लगाए। डॉ. सिंह और श्री शाह ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा जनसहयोग से आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और नागरिकों ने शहर को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनानेे तथा पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, राज्य सभा सांसद श्री रामविचार नेताम, विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे तथा नागरिक उपस्थित थे। 
क्रमांक-1071/स्वराज्य

Pledge to make capital city clean and green

Raipur, 10 June 2017

In a programme organized under Clean India Mission today at Katora Talab, Chief Minister Dr Raman Singh and veteran leader Mr. Amit Shah administered pledge of protecting environment and maintaining cleanliness. Inaugurating this drive of planting 25 thousand peepal saplings in Raipur city, Dr Singh and Mr. Shah themselves planted saplings and praised the concept of this drive, extending warm wishes for its success. In this programme organized in association with Chhattisgarh Environment Conservation Board, school children and other people pledged to make their city clean and green. The programme was attended by State Government's Agriculture and Water Resource Minister Mr. Brijmohan Agrawal, Urban Administration and Development Minister Mr. Amar Agrawal, MP Mr. Ramesh Bais, MP Mr. Ramvichar Netam, MLA Mr. Shrichand Sundrani, other public representatives and senior administrative officials, along with a large number of school children and common people.
number-1070/Swarajya/Sana

राजधानी रायपुर में लगेंगे पीपल के 25 हजार पौधे: चौबीसों घंटे देंगे ऑक्सीजन : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और श्री अमित शाह ने किया अभियान का शुभारंभ

साढ़े तीन हजार बच्चों और नागरिकों ने बनायी मानव श्रृंखला
स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की शपथ

रायपुर, 10 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज सवेरे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘हरियर मोर रायपुर अभियान’ का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत शहर में चौबीसों घंटे ऑक्सीजन देने वाले पीपल के 25 हजार पौधे जन सहयोग से लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह और श्री अमित शाह ने राजधानी केे कटोरा तालाब इलाके में पीपल के पौधे लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने शहर के सर्वाधिक पुराने तालाबों में से एक कटोरा तालाब के परिक्रमा पथ की मेड़ पर पीपल के पौधे लगाए। कार्यक्रम स्थल पर लगभग साढ़े तीन हजार स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों की मानव श्रृंखला बनाकर पर्यावरण की दृष्टि से पीपल के महत्व की ओर आम जनता का ध्यान आकर्षित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस,राज्य सभा सांसद श्री रामविचार नेताम, विधायक श्री श्रीचंद सुंदारानी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री अमित शाह ने सभी लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने की शपथ दिलायी। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ कटोरा तालाब सौंदयीकरण के कार्यों का निरीक्षण भी किया। उल्लेखनीय है कि लगभग चार करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से इस तालाब का गहरीकरण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राजधानी रायपुर में 27 तालाबों के सौदर्यीकरण और गहरीकरण का काम किया जा रहा है। सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में इस वर्ष मानसून के दौरान विभिन्न किस्मों के लगभग आठ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने भावी पीढ़ी के स्वास्थ्य और शहर तथा राज्य के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सभी लोगों से इसमें सक्रिय सहयोग का आव्हान किया। श्री अमित शाह ने स्कूली बच्चों और नागरिकों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने की शपथ दिलायी। उन्होंने इसके लिए अन्य लोगों को जागरूक करने, प्राचीन तालाबों के संरक्षण, गंदगी नहीं फैलाने, पेड़ लगाने की शपथ दिलायी। 

क्रमांक- 1070/सोलंकी/प्रेमलाल

25 thousand saplings of Peepal to be planted in capital city Raipur for 24x7 oxygen supply : Chief Minister Dr Raman Singh and Mr. Amit Shah inaugurated the plantation drive

Nearly 3500 children and citizens formed human chain, pledged for maintaining cleanliness and environment conservation
Raipur, 10 June 2017

 Chief Minister Dr Raman Singh and veteran leader Mr. Amit Shah today morning inaugurated 'Hariyar Mor Raipur' drive in Raipur- the capital city of Chhattisgarh. Under this drive, 25 thousand saplings of Peepal, which supplies oxygen 24x7, will be planted in the city with the help of people. Chief Minister Dr Singh and Mr. Amit Shah inaugurated this drive by planting saplings in Katora Talab area of the capital city. They planted the saplings on the circular path of city's one of the oldest pond Katora Talab. At the inaugural programme venue, nearly 3500 school children and local citizens formed human chain to draw attention of common people towards importance of peepal tree for environment.
On the occasion, State Government's Agriculture and Water Resource Minister Mr. Brijmohan Agrawal, Urban Administration and Development Minister Mr. Amar Agrawal, MP Mr. Ramesh Bais, MP Mr. Ramvichar Netam, MLA Mr. Shrichand Sundrani, and Ex-Vidhan Sabha Speaker Mr. Dharamlal Kaushik and other public representatives were also present. In the programme, Mr. Amit Shah administered pledge of making consistent efforts for maintaining cleanliness and environment conservation to people present in the programme. It is noteworthy that beautification and deepening of this pond is being done at the cost of nearly Rs 4 crore 65 lakh.
On the occasion, Chief Minister said that beautification and deepening work of 27 ponds in capital city Raipur is underway. State Government has set the target of planting nearly eight crore saplings of various species across Chhattisgarh this year during monsoon. Chief Minister called on people to actively participate in conservation of city and state's environment. Mr. Amit Shah administered pledge of making consistent and dedicated efforts for maintaining cleanliness and environment conservation to school children and citizens. He also administered pledge of creating awareness among others, conserving of ancient ponds and doing plantation to people present in the programme.

number-1070/Solanki/Premlal/Sana

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...