Sunday, 25 June 2017

मुख्यमंत्री ने नक्सल हमले की तीव्र निंदा की : मुठभेड़ में जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया

रायपुर, 25 जून 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ के हेलीकॉप्टर पर फायरिंग और पुलिस बल पर हमला किए जाने की वारदात की तीव्र निंदा की है। डॉ. सिंह ने इस हमले में नक्सलियों का बहादुरी के साथ मुकाबला करते हुए डीआरजी के तीन जवानों की शहादत पर गहरा दःुख व्यक्त किया है। उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। डॉ. सिंह ने कल हुई इस मुठभेड़ में घायल जवानों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।  

क्रमांक-1335/स्वराज्य

मुख्यमंत्री ने दी ईद-उल-फितर की बधाई

रायपुर, 25 जून 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 26 जून को ईद-उल-फितर के अवसर पर मुस्लिम समाज सहित सभी लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा है कि रमजान के पवित्र महीने में खुदा की इबादत की कठिन तपस्या के बाद हमारे मुस्लिम भाई-बहन मिलकर ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाते हैं। यह पर्व सामाजिक समरसता, परस्पर सदभावना और खुशहाली का पैगाम लेकर आता है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी लोगों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की है। 

क्रमांक-1334/स्वराज्य

रथयात्रा: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना

रायपुर, 25 जून 2017
 राज्यपाल श्री बलराम जी दास टंडन और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के शुभारंभ के अवसर पर पूजा-अर्चना की। उन्होेंने रथयात्रा से पहले छेरापहरा की भी रस्म अदा की। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह, विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरम लाल कौशिक, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष श्री पुरन्दर मिश्रा, महापौर श्री प्रमोद दुबे, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव और राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज सहित अनेक वरिष्ठ जन इस अवसर पर उपस्थित थे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी लोगों को रथयात्रा की बधाई और शुभकामनाएं दी। 

क्रमांक-1331/स्वराज्य

राज्य पुलिस अकादमी में 27 जून को दीक्षांत परेड समारोह

रायपुर, 25 जून 2017
राजधानी रायपुर के नजदीक ग्राम चन्दखुरी स्थित छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी में मंगलवार 27 जून को सवेरे 9 बजे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
क्रमांक-1332/स्वराज्य

मुख्यमंत्री से मुस्लिम तेली पंचायत के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात

रायपुर, 25 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में मुस्लिम तेली पंचायत राजनांदगांव के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष श्री रमजान बड़गूजर के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मंडल में मुस्लिम तेली पंचायत राजनांदगांव के हाजी सदरूद्दीन बड़गूजर, हाजी रज्जाक बड़गूजर, सर्वश्री शमीम बड़गूजर, अनवर बड़गूजर, रब्बानी बड़गूजर और नासीर जिंदान शामिल थे।

    क्रमांक-1327/सोलंकी

कृषि मंत्री श्री अग्रवाल शामिल हुए भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में : रथ खींचने की रस्म भी निभाई

रायपुर, 25 जून 2017

कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होकर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री अग्रवाल ने आम जनता के साथ भगवान जगन्नाथ के शोभायात्रा रथ को खींचने की रस्म भी निभाई। उन्होंने सिटी कोतवाली चौक पर रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को गजामंूग का प्रसाद भी वितरित किया।


क्रमांक 1330 /राजेश

सी.जी.पी.एस.सी. प्रारंभिक परीक्षा 2016 में सफल एस.टी.एस.सी. वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि देने 27 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित


 रायपुर, 25 जून 2017

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2016 में सफल प्रदेश के अनूसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि देने 27 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग द्वारा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उम्मीदवारों को दस हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसी प्रकार मुख्य परीक्षा में पास होने वाले इन वर्गो के उम्मीदवारों को बीस हजार रूपए बतौर प्रोत्साहन दिया जाता है। आयोग द्वारा बीते अपै्रल माह में प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2016 के परिणाम घोषित किए गए हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दी जाने 27 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2016 में सफल अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उम्मीदवार इस योजना का लाभ लेने निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लॉक-डी, भूतल इन्द्रावती भवन, नया रायपुर में निर्धारित तिथि 27 जुलाई तक जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक से भी इस पते पर भेजा जा सकता है। पात्रता एवं शर्तें तथा आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाईट (www.trible.cg.gov.in) डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटट्रायबलडॉटसीजीडॉटजीओवीडॉटइन से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
 
क्रमांक-1328/कोसरिया

सड़क निर्माण मटेरियल की जांच के लिए सात मोबाईल वैन तैनात : पंचायत मंत्री श्री चन्द्राकर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

‘पॉकेट बुक फॉॅर क्वालिटी एस्यूरेंस’ का विमोचन भी
रायपुर, 25 जून 2017

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों में उपयोग होने वाले मटेरियल की मौके पर ही जांच करने सात चलित परीक्षण प्रयोगशाला (मोबाइल वैन) तैनात कर दिए गए हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने आज यहां अपने निवास परिसर से सातों मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन चलित परीक्षण प्रयोगशाला के कार्य करने से अब और ज्यादा पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण सड¬़कों का निर्माण हो सकेगा।  इस मौके पर श्री चन्द्राकर ने सड़कों और सड़क निर्माण में होने वाले मटेरियल की जांच की प्रक्रिया पर आधारित पुस्तिका ‘ पॉकेट बुक फॉॅर क्वालिटी एस्यूरेंस’ का विमोचन भी किया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. राउत, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राकेश चतुर्वेदी, मुख्य अभियंता श्री के.के. कटारे, मुख्य अभियंता (क्वालिटी) श्री व्ही.के. जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी  इस अवसर पर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण अंतर्गत कार्यरत 12 परियोजना क्रियान्वयन इकाईयों के लिए चलित परीक्षण प्रयोगशाला शुरू की जा रही  है। इनकी लागत एक करोड़ 70 लाख रूपए है। प्रथम चरण में सात मोबाईल वैन की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। श्री चन्द्राकर ने आज इन्ही सात मोबाईल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर संबंधित क्षेत्रों के लिए रवाना किया है। दूसरे चरण में पंाच और मोबाइल वैन जल्द से जल्द सड़कों की जांच के लिए तैनात किए जाएंगे। मोबाइल वैन द्वारा स्थल पर ही सड़कों के निर्माण में उपयोग होने वाले मटेरियल की गुणवत्ता की जांच की जाएगी।  इसके अतिरिक्त स्थल पर जांच नहीं होने की स्थिति में मोबाइल वैन द्वारा मटेरियल को मुख्यालय स्थित प्रयोगशाला में लाकर जांच की जाएगी।

क्रमांक-1329/ओम

ईद-उल-फितर पर राज्यपाल ने दी मुबारकबाद

रायपुर, 25 जून 2017
/राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद देते हुए राज्य के सभी नागरिकों के सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की है। राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि ईद-उल-फितर का पर्व पवित्र महीना रमजान के माह भर के कठिन उपवास के बाद आता है और नेकी एवं भलाई करने का संदेश देता है। उन्होंने कामना की है कि ईद का पर्व सभी के जीवन में खुशियां एवं भाई-चारे लेकर आएगा तथा अमन-चैन, सौहार्द्र और एकता का संदेश देगा।   
क्रमांक-1333/केशरवानी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...