Thursday, 13 July 2017

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017
प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्रवास के दौरान इनमें से छह नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ समारोह ग्राम दुधली (विकासखण्ड-डौंडीलोहारा) में आयोजित किया जाएगा। डॉ. सिंह राजधानी रायपुर से सवेरे 11.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे वहां पहुंचेंगे और राज्य के छह जिलों - बालोद, नारायणपुर, बेमेतरा, मुंगेली, सरगुजा और बलरामपुर के लिए स्वीकृत नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ करेंगे। डॉ. सिंह इस मौके पर बालोद जिले के विकास के लिए लगभग 22 करोड़ रूपए के 185 निर्माण कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास भी करेंगे।  वे बालोद से दोपहर 1.50 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आग्रह को स्वीकार करते हुए केन्द्र ने छत्तीसगढ़ में ग्यारह जिलों में नये नवोदय विद्यालयों की स्थापना की स्वीकृति प्रदान कर दी है। ये नवोदय विद्यालय बालोद, नारायणपुर, बेमेतरा, मुंगेली, सरगुजा (अम्बिकापुर), बलरामपुर, बीजापुर, सुकमा, कोण्डागांव, गरियाबंद और बलौदाबाजार जिलों में शुरू किए जाएंगे। इन्हें मिलाकर राज्य के सभी 27 जिलों में नवोदय विद्यालयों की संख्या 28 हो जाएगी। सुकमा जिले में दूसरा नवोदय विद्यालय मंजूर किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के ग्यारह जिलों में नये नवोदय विद्यालयों की स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर के प्रति आभार प्रकट किया है। 
 
क्रमांक-1586/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...