Sunday, 18 June 2017

आज पंडित माधव राव सप्रे की जयंती मुख्यमंत्री ने जनता कोे दी बधाई : सप्रे जी का व्यक्तित्व और कृतित्व प्रेरणा दायक: डॉ. रमन सिंह


रायपुर, 18 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 19 जून को देश के प्रसिद्ध साहित्यकार और पत्रकार स्वर्गीय पंडित माधव राव सप्रे की 146वीं जयंती पर जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। डॉ. सिंह ने सप्रे जी की जयंती की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि पं. माधव राव सप्रे छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के जनक थे। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व सभी साहित्यकारों, पत्रकारों और आम जनता के लिए भी प्रेरणादायक है। उन्होंने आज से लगभग 117 साल पहले सन् 1900 में श्री रामराव चिंचोलकर के साथ मिलकर हिन्दी मासिक पत्रिका ‘छत्तीसगढ़ मित्र’ का सम्पादन और प्रकाशन शुरू करते हुए छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता की बुनियाद रखी। मुख्यमंत्री ने कहा  ‘छत्तीसगढ़ मित्र‘ में प्रकाशित  सप्रे जी की कहानी ‘टोकरी भर मिट्टी’ को हिन्दी की पहली मौलिक कहानी होने का गौरव प्राप्त है। राज्य सरकार ने उनके सम्मान में पंडित माधव राव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान की भी स्थापना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा - सप्रे जी ने कई महत्वपूर्ण पुस्तकों की रचना की और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक द्वारा मराठी में रचित ‘गीता रहस्य’ का हिन्दी अनुवाद किया। इसके अलावा सप्रे जी ने राव बहादुर चिंतामणी विनायक वैद्य द्वारा रचित मराठी ग्रंथ ‘श्रीमन्महाभारत-मीमांसा’ का  सरल हिन्दी में ‘महाभारत मीमांसा’ के नाम से अनुवाद किया। डॉ. रमन सिंह ने कहा - हम सबके लिए यह गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ राज्य स्वर्गीय पंडित माधव राव सप्रे जैसे महान तपस्वी और यशस्वी साहित्यकार और पत्रकार की कर्मभूमि के रूप में गौरवान्वित हुआ है। स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में सप्रे जी ने अपनी लेखनी से आम जनता के बीच राष्ट्रीय चेतना के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रायपुर में सन् 1912 में जानकी देवी कन्या पाठशाला की स्थापना की और वर्ष 1920 में यहां राष्ट्रीय विद्यालय की भी शुरूआत की। 
उल्लेखनीय है कि पंडित माधवराव सप्रे का जन्म 19 जून 1871 को मध्यप्रदेश के ग्राम पथरिया (जिला दमोह) में हुआ था। उनकी प्राथमिक शिक्षा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में और हाई स्कूल की शिक्षा रायपुर में हुई। उनकी उच्च शिक्षा जबलपुर, ग्वालियर और नागपुर में हुई। उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय से बी.ए. की उपाधि प्राप्त की। सप्रे जी ने हिन्दी के साहित्यकारों को संगठित करने के लिए मई 1906 में नागपुर से हिन्दी ग्रंथमाला पत्रिका का भी प्रकाशन शुरू किया, लेकिन राष्ट्रीयता से परिपूर्ण विचारों पर आधारित इस पत्रिका की बढ़ती  लोकप्रियता के कारण तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने सन् 1908 में इसका प्रकाशन बंद करवा दिया। इतना ही नहीं बल्कि अंग्रेज सरकार ने 22 अगस्त 1908 को उन्हें आई.पी.सी की धारा-124 (अ) के तहत गिरफ्तार भी कर लिया। कुछ महीनों के बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया। तत्कालीन सामाजिक - सांस्कृतिक विषयों पर सप्रे जी के लगभग 200 निबंध कई पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए। सन् 1924 में उन्हें देहरादून में आयोजित अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य सम्मेलन में सभापति चुना गया। सप्रे जी का निधन 23 अप्रेल 1926 को रायपुर के तात्यापारा स्थित उनके निवास में हुआ।

क्रमांक- 1199/स्वराज्य

मुख्यमंत्री से लोकतंत्र प्रहरी सेनानी संघ के प्रतिनिधि मण्डल की मुलाकात

रायपुर 18 जून 2017


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज सवेरे यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ ब्रेवरेजेस कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष और लोकतंत्र प्रहरी सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सच्चिदानंद उपासने के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। उन्होंने राजधानी रायपुर में इस महीने की 26 तारीख को उनकी संस्था द्वारा आयोजित किए जा रहे मीसाबंदियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने का आमंत्रण मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधि मण्डल को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर लोकतंत्र प्रहरी सेनानी संघ के अध्यक्ष श्री विनोद तिवारी सहित संस्था के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। 

 
क्रमांक 1197/सोलंकी

मुख्यमंत्री से अग्रगामी नाट्य समिति के प्रतिनिधि मण्डल की मुलाकात : देहरादून में सर्वश्रेष्ठ नाटक का प्रथम पुरस्कार जीतने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई

रायपुर 18 जून 2017
 
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज सवेरे यहां उनके निवास कार्यालय में रायपुर की अग्रगामी नाट्य समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने छत्तीसगढ़ ब्रेवरेजेस कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री सच्चिदानंद उपासने के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। नाट्य समिति के निर्देशक श्री जलील रिजवी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके नाट्य दल ने देहरादून में आयोजित ‘भारत संस्कृति दर्पण नाट्य महोत्सव 2017’ में पिछले महीने की 22 तारीख को ‘कोमल गांधार’ नाटक का मंचन किया था। ‘दून घाटी रंगमंच’ के इस आयोजन में इस नाटक को सर्वश्रेष्ठ नाटक का प्रथम पुरस्कार मिला। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए समिति के सभी लोगों और नाटक के कलाकारों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। ‘भारत संस्कृति दर्पण नाट्य महोत्सव 2017’  में नाटक के निर्देशक श्री जलील रिजवी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, श्रीमती नूतन रिजवी को सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेत्री और श्री सिद्धार्थ मालवीय को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

 
क्रमांक 1196/सोलंकी

मुख्यमंत्री आज ‘प्रयास’ के 54 प्रतिभावान बच्चों को करेंगे सम्मानित

रायपुर, 18 जून 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 19 जून को शाम 6.30 बजे यहां अपने निवास परिसर में राज्य के प्रयास आवासीय विद्यालयों से आई.आई.टी. और एन.आई.टी. के लिए चयनित 54 बच्चों को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री इन बच्चों के सम्मान में रात्रि भोज भी देंगे। इन बच्चों ने इस वर्ष अखिल भारतीय स्तर की संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जे.ई.ई.) में सफलता हासिल की है। इनमें से 11 बच्चों का चयन आई.आई.टी. के लिए हुआ है। उल्लेखनीय है कि आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश के सभी पांच संभागीय मुख्यालयों - रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग में छह प्रयास आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें नक्सल प्रभावित इलाकों के दसवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बच्चों को हायर सेकेण्डरी स्तर के इन आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है और उन्हें गणित और विज्ञान विषय के साथ 11वीं तथा 12वीं की नियमित पढ़ाई की निःशुल्क सुविधा दी जाती है। इसके साथ उन्हें इन आवासीय स्कूलों में अखिल भारतीय स्तर की जे.ई.ई. परीक्षा सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के निःशुल्क कोचिंग भी दी जाती है। राज्य में पहला प्रयास आवासीय विद्यालय राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में जुलाई 2010 मंे शुरू किया गया था। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इसका शुभारंभ किया था। वर्ष 2012 में इस परिसर में बालिकाओं के लिए भी प्रयास विद्यालय शुरू किया गया। इसके साथ ही अगले कुछ वर्षों में बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग में भी प्रयास विद्यालय संचालित होने लगे। 

क्रमांक- 1198/स्वराज्य

लोक सुराज अभियान में प्राप्त 36 हजार आवेदनों का हुआ निराकरण : दो हजार हितग्राहियों शीघ्र को जल्द मिलेंगे मकान

उज्ज्वला योजना से 31 हजार महिलाओं को मिला गैस सिलेण्डर

रायपुर 18 जून 2017

 कोरिया जिले में लोक सुराज अभियान 2017 के तहत प्रथम चरण 26 फरवरी से 28 फरवरी 2017 में प्राप्त 38 हजार 300 आवेदनों में से 36 हजार 449 आवेदन पत्रों का निराकरण कर दिया गया है। शेष 851 आवेदन पत्रों के निराकरण की कार्यवाही प्रचलन में है। श्रम मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े ने लोक सुराज अभियान के दौरान प्राप्त जिन आवेदनों का निराकरण नहीं हुआ है, उनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कोरिया जिले में सुराज अभियान के तृतीय चरण में 36 समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में 7 हजार 419 आवेदन पत्र हुए थे, जिनमें 2 हजार 82 आवेदन पत्रों को पात्र पाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत वर्ष 2016-17 में 31 हजार 400 महिलाओं को मात्र 200 रूपए के पंजीयन शुल्क पर गैस सिलेण्डर प्रदान किया गया है। सौर सुजला योजना के तहत 450 सोलर सिंचाई पंप स्थापित करने की लक्ष्य के विरूद्व 200 किसानों के खेतों में सोलर सिंचाई पंप की स्थापना कर दी गई है। जिले के 3 हजार 252 हितग्राहियों को शीघ्र ही आबादी भूमि का पटट्ा देने की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा दी गई है।
 
क्रमांक 1195/सीएल

विशेष केन्द्रीय सहायता : आदिवासी बच्चों के लिए 28 छात्रावासों और 05 कन्या शिक्षा परिसरों का होगा निर्माण: राज्य सरकार ने दी 466 करोड़ प्रशासकीय मंजूरी

    रायपुर, 18 जून 2017

आदिवासी बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ में 28 छात्रावास भवनों और पांच कन्या शिक्षा परिसरों के निर्माण के लिए लगभग 466 करोड़ रूपए मंजूर किए गए हैं। आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग ने यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से इनके निर्माण के लिए इस राशि की प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश जारी कर दिया है। अधिकारियों को इन सभी भवनों का निर्माण संबंधित एजेंसियों के जरिये 18 महीनों के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये छात्रावास भवन और कन्या शिक्षा परिसर अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों के लिए संविधान के अनुच्छेद 275 (1) और विशेष केन्द्रीय सहायता-1 आदिवासी उपयोजना मद से वर्ष 2014-15 और 2015-16 में मंजूर किए गए हैं। विकासखंड स्तर पर बनने वाले प्रत्येक छात्रावास भवन 500 सीटों का होगा। इनमें से बालकों के लिए 250 और बालिकाओं के लिए 250 सीटों का भवन निर्माण किया जाएगा। जिन छात्रावास भवनों के लिए राशि की स्वीकृति दी गई है, उनका निर्माण सुकमा, बीजापुर, जगदलपुर, बस्तर (भानपुरी) बकावण्ड, बास्तानार, केशकाल, फरसगांव, गीदम, कोन्टा, भैरमगढ़ और नरहरपुर, कोण्डागांव, कांकेर, जशपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर, कोरबा, धरमजगढ़, गौरेला, नगरी, नारायणपुर, ओरछा (नारायणपुर), चौकी (राजनांदगांव), बैकुण्ठपुर (कोरिया), खरसिया, रामानुजगंज और प्रतापपुर, में किया जाएगा। कन्या शिक्षा परिसरों का निर्माण भोरमदेव (कबीरधाम), बीजापुर, सुकमा, भानपुरी और बहिगांव में किया जाएगा।
प्रत्येक 500 सीटों वाले छात्रावास के प्रोजेक्ट के लिए 14 करोड़ 57 लाख 12 हजार रूपए और प्रत्येक कन्या शिक्षा परिसर निर्माण के लिए 11 करोड़ 61 लाख 26 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश पिछले महीने की 31 तारीख को जारी किया गया है।

क्रमांक-1194/कोसरिया



छत्तीसगढ़ कौशल ऑलम्पियाड-2017 आज से शुरू

रायपुर, 18 जून 2017

छत्तीसगढ़ कौशल ऑलम्यिाड-2017 कल 19 जून से शुरू हो रहा है।  प्रदेश  में 19 जून से 15 जुलाई विकासखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक छत्तीसगढ़ कौशल ऑलम्पियाड-2017 का आयोजन किया जा रहा है ।  प्रतियोगिता का आयोजन पांच स्तरों पर किया जाएगा। पहला आयोजन 19-20 जून को वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर (व्ही.टी.पी.) स्तर पर होगा , दूसरा 22 से 24 जून को विकासखंड स्तर पर, तीसरा 27 से 29 जून को जिला स्तर पर, चौथा 5 जुलाई से 7 जुलाई तक संभागीय स्तर पर और पांचवां राज्य स्तर विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर 14 से 15 जलाई 2017 को छत्तीगसढ़ कौशल ऑलम्पियाड के रूप में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री कौशल विकास में प्रशिक्षित या प्रशिक्षण ले रहे युवा के अलावा कोई भी युवा जो प्रतियोगिता हेतु चिन्हांकित सेक्टर्स के कोर्स से संबंधित क्षेत्र में कौशल रखता है। वह प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।
विभागीय अधिकाािरयो ने आज यहां बताया कि जिला स्तर तथा संभागीय स्तर पर चयनित विजेताओं के बीच प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी। विजयी प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने आज यहां बताया कि बताया इस वर्ष छत्तीसगढ़ कौशल ऑलम्पियाड के विजेता प्रतिभागियों को क्षेत्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयेाजित होने वाले  कौशल प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाएगा। विकासखंड स्तर से लेकर संभागीय स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं में ऐसे युवा जिन्होंने कंस्ट्रकशन-राजमिस्त्री, ब्यूटी एंड वैलनेस, ब्राइडल मेकअप, ऑटोमोटिव, ड्राईवर सह मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक,गारमेंट मेंकिंग-टेलरिंग तथा टेली  सेक्टर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण लिया हो या प्रशिक्षण ले रहे है।  प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है।
विश्व युवा कौशल विकास दिवस के अवसर पर खुली प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा । जिसमें (आई.टी.आई./ डिप्लोमा/ डिग्रीधारी या कोई भी अन्य युवा जो कौशल रखता है) जिसकी उम्र 22 वर्ष से कम है । निम्नानुसार विषयः- ब्रिक्स लेयिंग, वॉल एंड फ्लोर टाईलिंग, वेल्डिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, सीएनसी मिलिंग, सीएनसी टर्निग, पलास्टिक डॉय इंजीनियरिंग, फैशन टेक्नालॉजी, ब्यूटी थैरपी, हेयर ड्रेसिंग, रेस्टॉरेंट सर्विस इत्यादि में भाग ले सकता है।  

 
क्रमांक.1193/पाराशर

लोक निर्माण मंत्री ने खमतराई में 4.39 करोड़ के 21 विकास कार्यों का किया भूमिपूजन


रायपुर, 18 जून 2017

 लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज राजधानी के खमतराई स्थित बाजार चौक, गांधी मैदान में नगर निगम के जोन क्रमांक एक के अंतर्गत चार करोड़ 39 लाख रूपए की लागत से बनने वाले 21 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इनमें वीर शिवाजी वार्ड में 78 लाख 57 हजार रूपए के छह विकास कार्य और नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड में 91 लाख 23 हजार के तीन कार्य शामिल हैं। इसी तरह ठक्कर बापा वार्ड में 98 लाख 37 हजार रूपए के चार कार्य, बाल गंगाधर तिलक वार्ड में 98 लाख 60 हजार रूपए के चार कार्य और दानवीर भामाशाह वार्ड में 72 लाख 38 हजार रूपए के चार कार्य शामिल हैं। इन विकास कार्यों के तहत संबंधित वार्डों में नाली, सीसी रोड और सड़क निर्माण आदि के कार्य कराए जाएंगे।
    इस अवसर पर श्री मूणत ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजधानी के अनुरूप रायपुर शहर में तेजी से विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इसके तहत वार्डों के हर पारे-मोहल्ले में सड़क, नाली, बिजली और पानी आदि की सुविधाओं के तत्परता से उपलब्धता पर विशेष जोर दिया गया है। यहां जरूरत के मुताबिक विकास कार्यों को शीघ्रता से स्वीकृत कराये जा रहे हैं। उन्होंने इन कार्यों में जन सहयोग की अपेक्षा की और अधिकारियांे को सभी विकास कार्य समय में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। श्री मूणत ने  इनमें किसी तरह के विलम्ब होने और गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इनमंे गड़बड़ी पर संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
    कार्यक्रम में नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे ने रायपुर शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के नागरिकों को अधिक से अधिक पौध रोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को नगर निगम के सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रायपुर शहर को स्मार्ट सिटी का स्वरूप देने के लिए ढेरों कार्य हो रहे हैं। इस अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोर्वधन खण्डेलवाल और पार्षदगण सर्वश्री सूर्यकांत राठौर, सतनाम पनाग, श्रीकुमार मेनन, श्रीमती वंदना इंगोले, श्रीमती नीता अग्रवाल सहित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

क्रमांक- 1192/प्रेमलाल


प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...