Saturday, 20 May 2017

कैप्शन : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां नवीन विश्राम गृह में लोक सुराज अभियान 2017 के समापन दिवस पर आयोजित प्रेसवार्ता में लोक सुराज अभियान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी...

रायपुर, 20 मई 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां नवीन विश्राम गृह में लोक सुराज अभियान 2017 के समापन दिवस पर आयोजित प्रेसवार्ता में लोक सुराज अभियान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। 


सबके सहयोग से लोक सुराज को मिली ऐतिहासिक सफलता : डॉ. रमन सिंह : लगभग तीन माह तक चले अभियान में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री ने जनता को दिया धन्यवाद

अभियान में प्राप्त 28.54 लाख आवेदनों
में से 93 प्रतिशत का हुआ निराकरण
रायपुर, 20 मई 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य व्यापी लोक सुराज अभियान को सफल बनाने और उसके शांतिपूर्ण तथा सुचारू संचालन में प्राप्त सहयोग के लिए प्रदेशवासियों के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि यह वास्तव में आम जनता का ही अभियान है और इसकी कामयाबी का पूरा श्रेय आम जनता को है। डॉ. सिंह ने अभियान की सफलता के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा - ‘सबका साथ-सबका विकास’ की भावना के अनुरूप  सबके सहयोग से लोक सुराज अभियान को ऐतिहासिक सफलता मिली है।
उन्होंने कहा - इस बार यह अभियान तीन चरणों में आयोजित किया गया, जो तीनों चरणों को मिलाकर 84 दिनों तक चला। गर्मियों में राज्य शासन द्वारा वर्ष 2005 से हर साल आयोजित अब तक के ‘सुराज’ अभियानों में यह सबसे लम्बा अभियान रहा। मोटे तौर पर इसे हम करीब-करीब तीन माह लम्बा अभियान भी कह सकते हैं। इस बार का यह अभियान 2016 घंटे तक अनवरत चला। अभियान का आज औपचारिक रूप से समापन हो गया।
मुख्यमंत्री ने कहा - इस बार के अभियान को समाधान पर विशेष रूप से केन्द्रित किया गया। उन्होंने कहा - भीषण गर्मी के बावजूद समाधान शिविरों में भारी संख्या में आम जनता और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति अभियान में जनभागीदारी का सबसे बड़ा उदाहरण है।
डॉ. सिंह ने अभियान को सफल बनाने में मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, पंच-सरपंचों, जिला और जनपद पंचायतों के पदाधिकारियों और सदस्यों, नगरीय निकायों के पदाधिकारियों और पार्षदों,  राज्य सरकार के सभी विभागों के राज्य, जिला, विकासखंड, शहर और ग्राम स्तर के समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने अभियान  के व्यापक प्रचार-प्रसार में प्राप्त सहयोग के लिए प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का भी आभार प्रकट किया है।
 डॉ. रमन सिंह ने कहा - प्रदेश की विकास यात्रा के विगत तेरह वर्षों के अनुभवों का समावेश करने वाला यह सबसे बड़ा लोक अभियान रहा। इसका पहला चरण 26 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों के आवेदन लिए गए। इसके बाद दूसरे चरण में लगभग एक माह तक संबंधित विभागों द्वारा इन आवेदनों के निराकरण की कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया - तीसरा चरण तीन अप्रैल से आज 20 मई तक चला, जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 2000 से ज्यादा समाधान शिविर लगाकर लोगों को उनके आवेदनों के निराकरण के बारे में बताया गया। अभियान में कुल 28 लाख 54 हजार 360 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों के 25 लाख 86 हजार 569 आवेदन और शहरी क्षेत्रों के दो लाख 59 हजार 594 आवेदन शामिल हैं, जबकि 8197 आवेदन ऑन लाइन प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों में से 26 लाख 55 हजार 833 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। इस प्रकार लगभग 93 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।  सभी आवेदनों को कम्प्यूटरों में दर्ज कर ऑन लाइन मॉनिटरिंग करते हुए उनका समुचित निराकरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि तृतीय चरण में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 3 अप्रैल से आज 20 मई तक प्रदेश का सघन दौरा किया। आज समापन दिवस पर वे रायपुर जिले के अभनपुर के समाधान शिविर में शामिल हुए और रायपुर कलेक्टोरेट में समीक्षा बैठक ली। सम्पूर्ण अभियान के दौरान मुख्यमंत्री 16 गांवों में अचानक पहुंचे और चौपालों में ग्रामीणों से मुलाकात की। डॉ. सिंह 22 स्थानों पर आयोजित समाधान शिविरों में शामिल हुए और 19 जिला मुख्यालयों में बैठकें लेकर सभी 27 जिलों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने सम्पूर्ण अभियान में लगभग 10 हजार किलोमीटर के क्षेत्रफल का तूफानी दौरा किया। उन्होंने 21 जिला मुख्यालयों में रात्रि विश्राम किया और उस दौरान स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात की। सम्पूर्ण अभियान में 185 संगठनों और लगभग 1300 जनप्रतिनिधियों ने उनसे मिलकर विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया। अभियान के सुचारू संचालन के लिए प्रथम चरण में 26 फरवरी से 28 फरवरी तक आवेदन लेने के लिए 10 हजार 971 ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों के 10 हजार 496 अधिकारियों और कर्मचारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया। इस दौरान 169 नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर आवेदन लेने के लिए 688 नोडल अधिकारी बनाये गए थे। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को मिलाकर कुल 2299 शिविरों में आवेदन लेने की व्यवस्था की गई और समाधान पेटियां भी रखी गई।
मुख्यमंत्री ने इस बार के लोक सुराज अभियान में 187 घोषणाएं की और विभिन्न प्रकरणों में 243 निर्देश जारी किए। इन घोषणाओं और निर्देशों में से 145 पर अमल पूर्ण हो चुका है, जबकि 285 प्रकरणों में कार्रवाई चल रही है, जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि सम्पूर्ण अभियान में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 13 हजार 887 परिवारों के नये राशन कार्ड बनवाये गए, जिनमें एक लाख 97 हजार सदस्य शामिल हैं, जिन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ता अनाज मिलेगा।
 डॉ. सिंह ने कहा कोरबा जिले में डीएमएफ की राशि से बन रही एजुकेशन सिटी का नामकरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर और दुर्ग जिले के ग्राम सांकरा (विकासखंड-पाटन) में 41 हेक्टेयर के वन प्रक्षेत्र का नामकरण पूर्व केन्द्रीय वन तथा पर्यावरण राज्य मंत्री श्री स्वर्गीय श्री अनिल माधव दवे के नाम पर किया गया। सिहावा में ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र की शुरूआत कर दी गई। मनरेगा मजदूरों के लिए टिफिन बॉक्स देने की योजना शुरू करने का निर्णय भी इस बार के लोक सुराज अभियान में लिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा -अभियान के दौरान गांवों में अवैध शराब की रोकथाम के लिए कोचिया बंदी के सरकारी निर्णय के अच्छे परिणाम देखे गए। लगभग 98 प्रतिशत गांवों में अब शांति पूर्ण वातावरण है। प्रदेश सरकार की नई शराब नीति के कारण सड़क हादसों की संख्या में 27 प्रतिशत तक गिरावट आयी है। संस्थागत प्रसव में उत्साहजनक वृद्धि देखी गई है।  
क्रमांक-831/स्वराज्य

मुख्यमंत्री के हाथों ‘लोक सुराज’ कॉफी टेबल बुक विमोचित

रायपुर, 20 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के समापन अवसर पर अभियान से संबंधित काफी-टेबल बुक का विमोचन किया। राज्य में इस बार तीन चरणों में आयोजित लोक सुराज अभियान के प्रमुख प्रसंगों को इस पुस्तिका में शामिल किया गया है।  नवीन विश्राम गृह के सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोजित विमोचन के संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री एन. बैजेन्द्र कुमार, प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह और सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, जनसम्पर्क विभाग के सचिव श्री संतोष मिश्रा और संचालक जनसम्पर्क श्री राजेश सुकुमार टोप्पो भी उपस्थित थे। 
क्रमांक-830/स्वराज्य

Chief Minister appreciates transparent RTI model in Raipur district, other districts also should emulate : Raipur should become Smart City-Smart Capital


Composite Building sanctioned at Collectorate

Dr. Raman Singh reviews development works in Raipur-Balodabazar-Batapara 
Raipur, 20 May 2017 

Chief Minister Dr. Raman Singh today reviewed the development works of Raipur and Balodabazar-Batapara at a joint meeting of the top district officials at the Collectorate premises on the ultimate day of Lok Suraj Mission -2017. He appreciated the 'Transparent R.T.I.' Model implemented regarding the Right To Education in the district and called upon the other district officials to emulate the model so that children belonging to the deprived sections of the society can take advantage of the facilities. Dr. Raman Singh revealed that thousands of ration cards had been allocated during the 'Lok Suraj' campaign and new names had also been added. He said that ration material should be distributed to the new beneficiaries from next month. Assembly Speaker Mr. Gawrishankar Agrawal, MP Mr. Ramesh Bais, Agriculture Minister Mr. Brijmohan Agrawal, Public Works Minister Mr. Rajesh Munat, MP Mrs. Kamla Devi Patle, Chief Secretary Mr. Vivek Dhand and Raipur district in-charge Secretary Mr. Ajay Singh were also present.
                                                             
                                                            Supply kerosene till gas connection is provided        
Dr. Raman Singh   called upon the officials to provide kerosene to the card holders till domestic gas connection is not provided under the Prime Minister 'Ujjwala' project. Chief Minister revealed that there are 11 lakh homeless families in the entire state as per survey out of which 6.23 lakh families had been sanctioned Prime Minister Houses. Dr. Raman Singh said survey should be conducted in the slums and houses should be allotted as per the population.
                                              Every family should have Health Insurance Smart Card 
Dr. Raman Singh while reviewing the National Health Insurance and Chief Minister Health Insurance Project said that Chhattisgarh State Government would be increasing the Health Insurance money to Rs 50 thousand from the month of July. Similarly, senior citizens would be given additional medical assistance of Rs 30 thousand under the National Health Insurance Scheme. Special camps will be conducted  from July to add the names of missing persons in the Smart Card list. Chief Minister instructed the officials to provide Caste Certificates to the students so that they do not suffer for any benefits.
                                                   Raipur should become Smart City-Smart Capital  
Chief Minister Dr. Raman Singh said that Raipur is fast developing into a Smart City and Smart Capital. Steps should be taken to keep the capital clean and green. He instructed the officials to prepare an Integrated Action Plan to tackle drinking water supply system and to treat the drainage water in the capital. He sanctioned Composite Building at the Collectorate and a large Conference Hall.
                                                              Transparent RTI  added extra 50 per cent seats                                                                         
Raipur Collector Mr.O.P.Chowdhary  revealed that Transparent R.T.I. had led to 50 per cent increase in private schools and 118 per cent increase in applications. Twenty-five per cent are reserved for children from the poor families in prestigious private schools. About 100 schools and 50 anganwadi are being developed as Smart Schools and Smart anganwadis with assistance of the Districts Mines' Fund. Pollution had been reduced due to the sustained efforts of the administration. Oxyzone is being created in the heart of the capital. Ten lakh 'Munaga' saplings are being distrbuted in the district. About 25 thousand 'peepal' saplings will be planted this year during the Afforestation Drive soon. Water harvesting systems are being developed in all offices and residential colonies to increase the water-table.                                                    
                                                                    
                                                        Make Baloda Bazar-Batapara district ODF by 2 October      
Chief Minister Dr. Raman Singh called upon the officials to make Balodabazar Batapara district as Open Defecation Free (O.D.F.) by 2 October this year. Every hamlet- village should be electrified by December under the Deendayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana. Dr. Raman Singh appreciated the developmental works under the MGNREGS in the district and distribution of ration cards. Public Works Department Secretary Mr. Subodh Singh, Public Relations Department Secretary Mr. Santosh Misra, Joint Secretary to Chief minister Mr. Rajat Kumar and senior officials of both the districts were also present.
828/ Pawan/Pradeep

लोक सुराज अभियान : रायपुर जिले के ‘‘पारदर्शी आरटीई‘‘ के मॉडल को मुख्यमंत्री ने सराहा, कहा दूसरे जिले भी करें अनुकरण : स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट केपिटल भी बने रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. सिंह

लोक सुराज में बने नए राशनकार्डो में अगले माह से राशन देने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

शतप्रतिशत परिवारों के पास हो स्मार्ट कार्ड व स्कूली बच्चों के पास जाति-निवास प्रमाण पत्र

रायपुर कलेक्टोरेट में एक कम्पोजिट बिल्डिंग और बड़े कॉन्फ्रेंस हाल निर्माण की मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री ने रायपुर व बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के विकास कार्यो की समीक्षा की
 रायपुर, 20 मई 2017
 लोक सुराज अभियान-2017 के समापन दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में रायपुर और बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिलों में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत रायपुर जिले में इस सत्र से प्रारंभ किए गए ‘‘पारदर्शी आरटीई‘‘ मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि इसे प्रदेश के दूसरे जिले भी अपनाए ताकि गरीब परिवारों के बच्चों इसका भरपूर लाभ मिल सके। डॉ. सिंह ने लोक सुराज अभियान में दोनों जिलों में विभागवार प्राप्त आवेदनोें की समीक्षा करते हुए कहा कि इस अभियान के दौरान मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत हजारों की संख्या में नए राशनकार्ड जारी किए गए है साथ ही लोगों के नाम जोड़े गए है। इन सभी हितग्राहियों को पात्रतानुसार अगले माह से राशन मिल जाए यह सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, रायपुर लोकसभा के सांसद श्री रमेश बैस, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, मुख्यसचिव श्री विवेक ढांड, अपर मुख्य सचिव एवं रायपुर जिले के प्रभारी सचिव श्री अजय सिंह उपस्थित थे।       
जब तक गैस कनेक्शन न मिल जाए तब तक दिया जाए कैरोसिन
        डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जब तक हितग्राहियों को गैस चूल्हा व कनेक्शन न मिल जाए तब तक उन्हें कैरोसिन दिया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि सर्वे में प्रदेश में 11 लाख परिवार आवासहीन पाए गए है। इसमें 6.23 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिल गई है। केन्द्र सरकार से इसे 10 लाख करने का अनुरोध किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को आवास स्वीकृत किया गया है उन्हें प्रथम किश्त की राशि मिल जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर शहर में झुग्गी-झौपड़ियों का सर्वे कर उनकी जनसंख्या के अनुपात में आवास स्वीकृत किए जाए। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे व्यक्ति जिनका नाम 2011 की सर्वे सूची में नही है उनका नाम ग्राम सभा से अनुमोदन करा लिया जाए ताकि केन्द्र से अनुमति मिलने के बाद उन्हें इसका लाभ मिल सके। 
हर परिवार के पास हो स्वास्थ्य बीमा का स्मार्ट कार्ड
        डॉ. सिंह ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आगामी जुलाई माह से स्वास्थ्य बीमा की राशि को 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया जा रहा है। इसी तरह राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा में केन्द्र सरकार द्वारा परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति को 30 हजार रूपए का अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई माह में विशेष शिविरों का आयोजन कर छूटे हुए लोगों का स्मार्ट कार्ड बनाया जाए ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो गया है, अभियान चलाकर सभी स्कूली बच्चों को स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाकर दिया जाए ताकि उन्हें इसके लिए भटकना न पड़े। 
स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट केपिटल भी बने रायपुर
       मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की राजधानी रायपुर स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट केपिटल के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है। राजधानी साफ और स्वच्छ रहे इसके लिए विशेष इंतजाम सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने राजधानी में पेयजल व्यवस्था के लिए इंटीग्रेटेड एक्शन प्लान तथा शहर के नालों से निकलने वाले पानी के ट्रीटमेंट के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों को बैठकर ठोस कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल करने का कहा है। मुख्यमंत्री ने राजधानी के अनुरूप कलेक्टर परिसर में एक बड़ा कॉफ्रेस हॉल तथा कार्यालयों के लिए एक कंपोजिट बिल्डिंग बनाने की मंजूरी भी इस अवसर पर प्रदान की।
पारदर्शी आरटीई से 50 प्रतिशत सीटों में हुआ इजाफा
         रायपुर कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी ने बताया कि पारदर्शी आरटीई से निजी स्कूलों की प्रवेश सीटों में 50 प्रतिशत तथा आवेदनों में 118 प्रतिशत की वृद्धि हुई। शहर के बड़े-बड़े निजी स्कूलों की प्रवेश कक्षाओं में निर्धारित 25 प्रतिशत सीटों में गरीब बच्चों का दाखिला सुनिश्चित हुआ है। जिला खनिज निधि से शहर के 100 स्कूल व 50 आंगनबाड़ियों को स्मार्ट स्कूल व आंगनबाड़ी के रूप में विकसित किया जा रहा है। प्रदूषण को कम करने चलाए जा रहे विशेष अभियान से इसमें काफी कमी आई है। शहर के हृदय स्थल ऑक्सीजोन व एनआईटी और सेन्ट्रल लाइब्रेरी के बीच आक्सी रीडिंग जोन बनाया जा रहा है। इस सत्र में जिले के लोगों को 10 लाख मुनगा पेड़ का वितरण किया जा रहा है। वृक्षारोपण अभियान में इस साल 25 हजार पौधे केवल पीपल के लगाए जाएंगे। भू-जल स्तर को बढ़ाने स्मार्ट सिटी के सभी कार्यालयों सहित आवासीय कालोनियों, औद्योगिक ईकाईयों में वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम बनाए जा रहे है। 
मुख्यमंत्री ने बलौदा बाजार-भाटापारा जिले को 2 अक्टूबर तक ओडीएफ जिला बनाने को कहा
     मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा करते हुए बलौदाबाजार भाटापारा जिले को आगामी 2 अक्टूबर तक खुले में शौच मुक्त जिला बनाने को कहा है। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत स्वीकृत कार्य को दिसंबर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके बाद जिले का एक भी मजरा-टोला व घर विद्युतविहीन नही होगा। बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर डॉ.बसवराजू एस. ने जिले में लोक सुराज अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों के समाधान सहित संचालित विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने जिलेे में मनरेगा के तहत किए गए कार्य, बनाए गए नए राशनकार्ड तथा कौशल योजना के तहत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की।   
     बैठक मे लोकनिर्माण विभाग के सचिव श्री सुबोध सिंह, जनसंपर्क विभाग के सचिव श्री संतोष मिश्रा, सचिव नगरीय प्रशासन डॉ. रोहित यादव, रायपुर संभाग के आयुक्त श्री ब्रजेश चंद्र मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री रजत कुमार सहित संभागीय व दोनों जिले के अधिकारी उपस्थित थे।    
क्रमांक: 828-/पवन/सांडिया

लोक सुराज : समापन दिवस पर मुख्यमंत्री शामिल हुए अभनपुर के लोक समाधान शिविर में : लगभग 8.52 करोड़ के नये निर्माण कार्यों की घोषणा

निर्माणाधीन 26 करोड़ की पेयजल योजना दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश
गौरव पथ के लिए 6.50 करोड़ रूपए मंजूर
रायपुर, 20 मई 2017


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के समापन दिवस पर आज रायपुर जिले के विकासखंड मुख्यालय अभनपुर में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। उन्होंने अभनपुर नगर पंचायत के क्षेत्र में लगभग आठ करोड़ 52 लाख रूपए के नये निर्माण कार्यों की भी मंजूरी देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान में अभनपुर वासियों के सक्रिय सहयोग का आव्हान किया और उम्मीद जताई कि सबके सहयोग से इस नगर पंचायत को आगामी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) तक खुले में शौचमुक्त (ओ.डी.एफ.) घोषित करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा- अभनपुर शहर के लिए 26 करोड़ रूपए की लागत वाली निर्माणाधीन वृहद पेयजल योजना का निर्माण दिसम्बर 2017 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। अधिकारियों को इसका निर्माण युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि इस योजना से अभनपुर शहर की वर्ष 2030 तक की पेयजल की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत अभनपुर को गौरव पथ निर्माण के लिए छह करोड़ 50 लाख रूपए, जे.सी.बी. मशीन खरीदने के लिए बीस लाख रूपए, बगीचा निर्माण के लिए 50 लाख रूपए, बस स्टैण्ड के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 42 लाख रूपए तत्काल मंजूर करने का ऐलान किया। उन्होंने वहां दो मुक्ति धामों के निर्माण के दस-दस लाख रूपए, पोस्ट मार्टम गृह निर्माण के लिए बारह लाख रूपए, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आहाता निर्माण के लिए आठ लाख रूपए और आई.टी.आई. परिसर में ऑक्सीजोन निर्माण के लिए 40 लाख रूपए स्वीकृत करने की भी घोषणा की।   
डॉ. रमन सिंह ने इस मौके पर अभनपुर के पुलिस थाने का भी निरीक्षण किया और वहां ऑनलाईन एफ.आई. आर दर्ज करने की सुविधा के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री के साथ अभनपुर के समाधान शिविर में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर साहू, राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, विधायक श्री धनेन्द्र साहू, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड और अन्य अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 

क्रमांक-826/स्वराज्य

Lok Suraaj : Chief Minister attends Public Grievance Redressal Camp of Abhanpur on concluding day : Nearly Rs 8.52 crore sanctioned for new construction works

Rs 6.50 sanctioned for Gaurav Path

Raipur, 20 May 2017



On the concluding day of state-wide Lok Suraaj Abhiyan Chief Minister of Chhattisgarh Dr Raman Singh  attended the redressal camp helt at Abhanpur block headquarters of Raipur district today. He announced sanction of Rs 8 crore 52 lakh for new construction works of Abhanpur block headquarters.
Chief Minister appealed people of Abhanpur to actively participate in Clean India Mission and expressed hope that the collective efforts will make this Nagar Panchayat open defecation free (ODF) by Independence Day (15 August. Dr Singh said- under-construction extensive drinking-water scheme worth nearly Rs 26 crore for Abhanpur city should be completed by December 2017. He directed the officials concerned to complete the construction work at war-footing. Dr Singh said that this scheme will meet the drinking water needs of Abhanpur city till year 2030. Chief Minister announced sanction of Rs 6 crore for construction of Gaurav Path, Rs 20 lakh for JCB machine procurement, Rs 50 lakh for construction of garden, and Rs 42 lakh for completing the construction work of bus stand. He also announced sanction of Rs 10 lakh each for construction of two muktidhams, Rs 12 lakh for post-mortem house, Rs eight lakh for boundary wall construction in community health centre, and Rs 40 lakh for construction of oxy-zone in ITI campus.
On the occasion, Dr Raman Singh inspected the police station of Abhanpurm and also took information about online FIR lodging facility. In the camp, Chairman of State Finance Commission Mr. Chandrashekhar Sahu, State Cooperative Bank (Apex Bank) Chairman Mr. Ashok Bajaj, MLA Mr. Dhanendra Sahu, Chief Secretary Mr. Vivek Dhand, and other senior public representatives were also present.
number-826/Swarajya/Sana

हमर छत्तीसगढ़ योजना : महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू मिली पंच-सरपंचों से

रायपुर. 20 मई 2017

 छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने आज सवेरे यहां अध्ययन भ्रमण पर आए पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की। राज्य शासन के हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत पांच जिलों के करीब छह सौ पंचायत प्रतिनिधि दो दिनों के अध्ययन भ्रमण पर राजधानी रायपुर आए हुए हैं। इनमें दुर्ग जिले के 125, बेमेतरा जिले के 136, राजनांदगांव जिले के 153, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 42 और बालोद जिले के 135 पंचायत प्रतिनिधि शामिल हैं। बेमेतरा के विधायक श्री अवधेश चंदेल ने भी अध्ययन भ्रमण पर आए पंच-सरपंचों से मुलाकात की। 
 
      महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अध्ययन भ्रमण की इस योजना का नाम "हमर छत्तीसगढ़" इसलिए रखा गया है कि सब के मन में अपनेपन की भावना जागृत हो। सभी क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधि यहां आते हैं और प्रदेश के समग्र विकास को नजदीक से देखते हैं। वे सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों के अपने अनुभवों को भी एक-दूसरे से साझा करते हैं।
      श्रीमती साहू ने कहा कि सभी पंचायतें अपनी जिम्मेदारियों, अधिकारों और कर्तव्यों के अनुरूप सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से गांवों में लागू करेंगे तो छत्तीसगढ़ अवश्य ही देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बन जाएगा। उन्होंने दुर्ग जिले के पंच-सरपंचों से चर्चा कर गांवों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। महिला एवं बाल विकास मंत्री से पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने अध्ययन यात्रा के अनुभव भी साझा किए।
क्रमांक-829/कमलेश

रायपुर : राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित

 स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कश्यप ने की परीक्षा परिणाम की घोषणा

    रायपुर 20 मई 2017



स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा मार्च-अप्रैल 2017 में आयोजित दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा की । श्री कश्यप ने राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में परीक्षा परिणाम की घोषणा बुकलेट प्रदर्शित कर की । परीक्षार्थी परिणाम की जानकारी वेबसाइट www.cgsos.in से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है।
    छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के हायर स्कूल सार्टिफिकेट परीक्षा कक्षा दसवीं में 42.14 प्रतिशत और हायर सेंकडरी सर्टिफिकेट परीक्षा कक्षा बारहवीं में 46.02 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कश्यप ने सभी उत्तीण परीक्षार्थियों को सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि अनुत्तीण परीक्षार्थी भी हताश न हो और अधिक लगन और मेहनत से पढ़ाई कर सफलता हासिल करें।
    राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं परीक्षा में कुल 92 हजार 856 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ। जिसमंें से 88 हजार 575 परीक्षार्थी पराीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 88 हजार 35 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया, जिसमें 2019 प्रथम श्रेणी, 13 हजार 158 द्वितीय श्रेणी और 21 हजार 926 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस तरह कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37 हजासर 103 है। इसमें 191 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया है।
    इसी तरह कक्षा बारहवीं की परीक्षा में कुल 84 हजार 756 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ । जिसमें से 81 हजार 258 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए । इनमें से 72 हजार 744 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया , जिसमें 5 हजार 884 प्रथम श्रेणी, 15 हजार 629 द्वितीय श्रेणी ओर 11 हजार 967 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस तरह कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 33 हजार 480 है। इसमें 44 परीक्षार्थी का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया है। अनुत्तीर्ण छात्र अवसर परीक्षा के आवेदन फार्म अपने अध्ययन केन्द्र में जमाकर अवसर परीक्षा अगस्त-सितम्बर 2017 में सम्मिलित हो सकते हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष श्री विकास शील और छत्तीसगढ़ राज्य ओपल स्कूल के सचिव श्री एस. अग्रवाल उपस्थित थे।

                                                                                                                                   क्रमांक-827/प्रेमलाल

छत्तीसगढ़ की बेलमेटल कला पूरे विश्व में प्रसिद्ध-श्री बृजमोहन अग्रवाल : आकार 2017 का समापन : लगभग एक हजार लोगों ने लिया प्रशिक्षण

रायपुर, 20 मई 2017
 
कृषि एवं सिंचाई मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की बेलमेटल कला पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां की इस कलाकृति को देश-विदेश के लोग पसंद करते हैं एवं यहां से खरीदकर ले जाते हैं। उन्होंने कहा ऐसी प्रदेश की अनेकों कलाकृतियां लोगों द्वारा पसंद की जाती है। श्री अग्रवाल आज यहां संस्कृति एवं पुरातत्व संग्रहालय के मुक्ताकाश मंच पर आयोजित 15 दिवसीय आकार शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। आकार शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न कलाओं की विधाओं में लगभग एक हजार प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। 
कृषि मंत्री ने प्रशिक्षण शिविर में पहुंचकर रजवार भित्तीचित्र, टेराकोटा आर्ट, माइक्रम आर्ट, पेंटिंग, म्यूरल आर्ट, पैरा आर्ट, क्ले आर्ट तथा बोनसाई कला में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों, महिलाओं एवं अन्य प्रशिक्षणार्थियों से मिलकर उनको प्रोत्साहित किया।
संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के संचालक श्री आशुतोष मिश्रा ने कहा कि आकार 2017 में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों, बच्चों, महिलाओं ने भारी उत्साह से भाग लिया। उन्होंने आकार शिल्प प्रशिक्षण के अनुभवों का फीडबैक देने का आग्रह बच्चों के माता-पिता से किया जिससे इसे और नये रूप में एवं आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण दिया जा सके। श्री मिश्रा ने बताया कि आकार प्रशिक्षण 2017 में रजवार भित्ती, टेराकोटा, माइक्रम, क्ले आर्ट, पेटिंग, पैरा आर्ट, नृत्य, बोनसाई, म्यूरल आर्ट, गोदना, मधुबनी एवं अन्य विधाओं में लगभग एक हजार प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सभी विधाओं के कला गुरूओं का सम्मान कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। समापन कार्यक्रम में ‘आकार 2017’ की प्रभारी श्रीमती पूर्णश्री राउत, श्री पी.सी. पारख, कला प्रेमी एवं प्रशिक्षणार्थी एवं गणमान्य उपस्थित थे।
क्रमांक-832/चौधरी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...