रायपुर, 05 जुलाई 2017
मुख्यमंत्री
डॉ. रमन सिंह ने आज रात यहां अपने निवास कार्यालय में महाराजा अग्रसेन
इंटरनेशनल कॉलेज की वार्षिक पत्रिका ’मैक लाईट’ के ग्यारहवें संस्करण का
विमोचन किया। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित कॉलेज परिवार के सदस्यों को
बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मैक के चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल, वाईस
चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल, सचिव श्री आत्मबोध अग्रवाल सहित कॉलेज के
प्राचार्य डॉ. समीर और विद्यार्थी उपस्थित थे।
क्रमांक-1471/सोलंकी