Wednesday, 5 July 2017

परिवहन विभाग की 16 सीमावर्ती जांच चौकियां बंद : छत्तीसगढ़ में माल परिवहन हुआ और सुगम

रायपुर, 05 जुलाई 2017

जीएसटी प्रणाली लागू होने के बाद राज्य में परिवहन विभाग की सोलह सीमावर्ती जांच चौकियों को 04 जुलाई की मध्य रात्रि 12 बजे से बंद कर दिया गया है। लोक निर्माण एवं परिवहन मंत्री श्री राजेश मूणत की घोषणा के बाद सीमावर्ती जांच चौकियों पाटेकोहरा, छोटा मानपुर और मानपुर (जिला-राजनांदगांव), चिल्फी (जिला-कबीरधाम), खम्हारपाली और बागबाहरा (जिला-महासमुंद), केंवची (जिला-बिलासपुर), धनवार और रामानुगंज (जिला-बलरामपुर), घुटरीटोला और चांटी (जिला-कोरिया), रेंगारपाली (जिला-रायगढ़), शंख और उप जांच चौकी लावाकेरा (जिला-जशपुर), कोन्टा (जिला-सुकमा) और धनपूंजी (जिला-बस्तर) को बंद कर दिया गया है। सीमावर्ती जांच चौकियों के बंद होने से जीएसटी की एक देश, एक टैक्स और एक बाजार की परिकल्पना के अनुरूप छत्तीसगढ़ में माल परिवहन सुगम, तीव्र और बाधा रहित हो गया है। 
क्रमांक-1468/हीरा

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...