Wednesday, 5 July 2017

मुख्यमंत्री ने किया ’मैक लाईट 2017’ का विमोचन

    रायपुर, 05 जुलाई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रात यहां अपने निवास कार्यालय में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज की वार्षिक पत्रिका ’मैक लाईट’ के ग्यारहवें संस्करण का विमोचन किया। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित कॉलेज परिवार के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मैक के चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल, वाईस चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल, सचिव श्री आत्मबोध अग्रवाल सहित कॉलेज के प्राचार्य डॉ. समीर और विद्यार्थी उपस्थित थे।

क्रमांक-1471/सोलंकी

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आम जनता को दी शुभकामनाएं

रायपुर, 05 जुलाई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 06 जुलाई को महान देशभक्त, राष्ट्रवादी चिंतक और स्वतंत्र भारत के प्रथम उद्योग मंत्री स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आज यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि स्वर्गीय डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता और अखण्डता के लिए आजीवन संघर्ष किया और देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। स्वर्गीय डॉ. मुखर्जी के देश के लिए दिए गए योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
क्रमांक-1470/सोलंकी

जनदर्शन: मुख्यमंत्री आज मिलेंगे आम जनता से

रायपुर, 05 जुलाई 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल गुरूवार 06 जुलाई को सवेरे 10 बजे यहां अपने निवास परिसर में आयोजित ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम में आम जनता से मुलाकात करेंगे। 
 
    क्रमांक-1467/सचिन

रायपुर : ‘जीएसटी - की - मास्टर क्लास’ 6 जुलाई से दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल सहित अन्य चैनलों पर होगा सीधा प्रसारण

केन्द्रीय राजस्व सचिव डॉ. हसमुख अधिया की टीम देगी विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतिकरण

हिन्दी में 6, 7 और 8 जुलाई को तथा अंग्रेजी में 10, 11 और 12 जुलाई को होगा प्रसारण

निर्धारित तिथियों में अपरान्ह 4.30 बजे से आयोजित की जाएगी जीएसटी की मास्टर क्लास 

व्यापारियों और टैक्स प्रेक्टिशनरों से ऑन लाइन प्रसारण देखने का आग्रह


रायपुर, 05 जुलाई 2017

केंन्द्रीय राजस्व विभाग तथा केन्द्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा छह दिवसीय ‘जीएसटी की मास्टर क्लास’ का ऑन लाइन आयोजन छह जुलाई से किया जा रहा है। इस क्लास में जीएसटी और इससे जुड़े विभिन्न विषयों पर केन्द्रीय राजस्व सचिव डॉ. हसमुख अधिया सहित विशेषज्ञों की टीम प्रस्तुतिकरण देगी। जीएसटी की मास्टर क्लास का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल तथा अन्य चैनलों पर किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6, 7 और 8 जुलाई को हिन्दी में और 10, 11 और 12 जुलाई को ऑन लाइन क्लास का आयोजन अपरान्ह 4.30 बजे से 5.30 बजे तक किया जाएगा। 
हिन्दी में छह जुलाई को  ‘रजिस्ट्रेशन और माइग्रेशन’ विषय पर, 7 जुलाई को ‘ट्रांजिशन एंड इनवाइस मेकिंग’ विषय पर और 8 जुलाई को ‘काम्पोजिशन एंड रिकार्ड कीपिंग’ विषय पर ऑन लाइन मास्टर क्लास का आयोजन किया जाएगा। 
अंग्रेजी में 10 जुलाई को ‘रजिस्ट्रेशन और माइग्रेशन’ विषय पर, 11 जुलाई को ‘ट्रांजिशन एंड इनवाइस मेकिंग’ विषय पर और 12 जुलाई को ‘काम्पोजिशन एंड रिकार्ड कीपिंग’ विषय पर ऑन लाइन मास्टर क्लास का आयोजन किया जाएगा।
प्रेस इन्फारमेशन ब्यूरो द्वारा इस क्लास का लाइव वेबकास्ट (इंटरनेट पर सीधा प्रसारण) किया जाएगा। केन्द्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड और राज्य सरकार के अधिकारियों, टैक्स प्रेक्टिसनर्स और व्यापारियों से इस ऑन लाइन क्लास को देखने का आग्रह किया गया है।  

क्रमांक-1461/सोलंकी

परिवहन मंत्री श्री मूणत का परिवहन संघों और नागरिकों ने परिवहन जांच चौकी बंद होने पर किया स्वागत

रायपुर, 05 जुलाई 2017

लोक निर्माण और परिवहन मंत्री श्री राजेश मूणत का आज राजधानी रायपुर स्थित टाटीबंध में परिवहन के संघों और आम नागरिकों द्वारा उत्साह के साथ स्वागत किया गया। साथ ही उनके द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और परिवहन मंत्री श्री मूणत के प्रति छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग की सीमावर्ती जांच चौकियों को बंद करने पर आभार व्यक्त किया। मौके पर संघों और आम नागरिकों ने राज्य में सीमावर्ती जांच चौकियों के बंद करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह निर्णय राष्ट्र और राज्य के विकास सहित लोगों के हित में महत्वपूर्ण साबित होगा। 
परिवहन मंत्री श्री मूणत ने बताया कि सुगम और बाधा रहित व्यापार-व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार ने परिवहन विभाग के सीमावर्ती जांच चौकियों को बंद का निर्णय लिया है। परिवहन विभाग की 16 सीमावर्ती जांच चौकियों को 04 जुलाई की मध्य रात्रि 12 बजे से बंद कर दिया गया है। राज्य में बंद हुए सीमावर्ती परिवहन जांच चौकियों में पाटेकोहरा, छोटा मानपुर और मानपुर (जिला-राजनांदगांव), चिल्फी (जिला-कबीरधाम), खम्हारपाली और बागबाहरा (जिला-महासमुंद), केंवची (जिला-बिलासपुर), धनवार और रामानुगंज (जिला-बलरामपुर), घुटरीटोला और चांटी (जिला-कोरिया), रेंगारपाली (जिला-रायगढ़), शंख और उप जांच चौकी लावाकेरा (जिला-जशपुर), कोन्टा (जिला-सुकमा) और धनपूंजी (जिला-बस्तर) शामिल हैं। 
इस अवसर पर विभिन्न परिवहन संघ तसू, आर.सी.आर., अतुल रोड लाईंस, गायत्री ट्रांसपोर्ट, शिव शक्ति रोड लाईंस, आदि शक्ति ट्रांसपोर्ट, कर्नाटका रोड लाईंस, डायमंड रोड लाईंस, तिरूपति रोड लाईंस, आर.के. रोड लाईंस और वरिष्ठ नागरिक तथा संघ के प्रतिनिधि श्री राजेश पाण्डेय, श्री अमित मैशेरी, श्री नवीन शर्मा, श्री विशाल पाण्डेय, श्री सुरेन्दर सिंह वालिया, श्री हरपाल भामरा, श्री दर्शन सिंह, श्री बसंत बाग आदि उपस्थित थे। 

क्रमांक-1466/प्रेमलाल

दो जिलों में राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दौरा

रायपुर, 05 जुलाई 2017

राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यो के तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए चालू माह जुलाई में राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दौरा निर्धारित है। इसके तहत राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री विश्वराज मेहरोत्रा द्वारा उत्तर बस्तर (कांकेर) और धमतरी जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यो का गुणत्ता परीक्षण किया जाएगा। यह जानकारी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक ने दी है। 

क्रमांक-1465/प्रेमलाल

आषाढ़ पर्व 2017 : तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

रायपुर, 05 जुलाई 2017
राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आषाढ़ पर्व 2017 मंगलवार को सम्पन्न हो गया। महंत घासीदास संग्रहालय के मुक्ताकाश मंच पर कलाकारों ने लोक गायन, सुगम संगीत, पियानो वादन, कथक नृत्य, समूह नृत्य, नृत्य नाटिका, बांस गीत, ताल छत्तीसगढ़ की शानदार प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के अंतिम दिन कल मुक्ताकाश मंच पर श्री दयालुराम यादव और उनकी बांस गीत पार्टी द्वारा प्रेम कहानी लोरिक चंदा की शानदार प्रस्तुति दी। श्री राम संगीत महाविद्यालय रायपुर के डॉ. राजश्री नामदेव द्वारा महाकवि कालीदास द्वारा रचित मेघदूत को नृत्य नाटिका के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत किया गया। इसी तरह से श्री रिखी क्षत्री ने पारम्परिक दुर्लभ वाद्ययंत्रों के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति को नृत्य और झांकी के साथ प्रस्तुत किया। 

क्रमांक-1464/चौधरी


ओपन स्कूल की अवसर परीक्षा के लिए समय-सारिणी घोषित : हायर सेकेण्डरी परीक्षा 04 सितम्बर और हाई स्कूल परीक्षा 06 सितम्बर से शुरू

रायपुर, 05 जुलाई 2017

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी तथा हाई स्कूल अवसर परीक्षा सितम्बर 2017 के लिए समय सारिणी घोषित कर दी गयी है। इसके तहत हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए 04 सितम्बर से 19 सितम्बर और हाई स्कूल परीक्षा के लिए 06 सितम्बर से 19 सितम्बर तक की तिथि निर्धारित है। परीक्षा का समय प्रातः 08 बजे से 11.15 बजे तक है। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और अन्य बोर्ड से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को उक्त परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2017 तक निर्धारित है। 
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा जारी समय-सारिणी के अनुसार हायर सेकेण्डरी अवसर परीक्षा 04 सितम्बर से शुरू होगी और 19 सितम्बर तक चलेगी। इनमें 04 सितम्बर को भौतिक शास्त्र, 06 सितम्बर को गणित, 07 सितम्बर को लेखांकन और 08 सितम्बर को रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा ली जाएगी। इसी तरह 09 सितम्बर को गृह विज्ञान, 11 सितम्बर को जीव विज्ञान, 12 सितम्बर को राजनीति, 13 सितम्बर को अंग्रेजी और 14 सितम्बर को वाणिज्य विषय की परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित है। इसी तरह 15 सितम्बर को हिन्दी, 16 सितम्बर को इतिहास, 18 सितम्बर को भूगोल और 19 सितम्बर को अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी। 
हाई स्कूल अवसर परीक्षा 06 सितम्बर से शुरू होगी और 19 सितम्बर तक चलेगी। इनमें 06 सितम्बर को विज्ञान, 07 सितम्बर को गृह विज्ञान, 09 सितम्बर को हिन्दी और 11 सितम्बर को गणित विषय की परीक्षा ली जाएगी। इसी तरह 12 सितम्बर को संस्कृत, 14 सितम्बर को सामाजिक विज्ञान, 15 सितम्बर को अर्थशास्त्र, 16 सितम्बर को मराठी/उर्दू, 18 सितम्बर को अंग्रेजी और 19 सितम्बर को व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए विद्यार्थी अपने अध्ययन केन्द्र से और राज्य कार्यालय के दूरभाष क्रमांक- 0771-6002017, 6002018 तथा 6002019 से सम्पर्क कर सकते हैं। 

क्रमांक-1463/प्रेमलाल

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

रायपुर, 05 जुलाई 2017
राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने देश के प्रख्यात चिंतक, राजनीतिज्ञ एवं शिक्षाविद् डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
 उन्होंने अपने संदेश में कहा कि डॉ. मुखर्जी ने समर्पण एवं निष्ठा के साथ राष्ट्र की सेवा की तथा राष्ट्रीय एकता की भावना पर विशेष बल दिया। अपूर्व देशभक्ति एवं ऊर्जा न केवल उनके विचारों में बल्कि उनके कार्यों में भी परिलक्षित होती थी। राजनीति में सक्रिय रहते हुए विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए उन्होंने अद्वितीय कार्यक्षमता का परिचय दिया। उनका जीवन एवं आदर्श हम सभी के लिए प्रेरक है। उनके विचार हमें सदा मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे। 

क्रमांक-1462/हर्षा

रायपुर : खरीफ मौसम 2017 : किसानों को 5.33 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरित

रायपुर, 05 जुलाई 2017

छत्तीसगढ़ में चालू खरीफ मौसम में किसानों को विभिन्न फसलों के लगभग  5 लाख 33 हजार 270 क्विंटल प्रमाणित बीजों का वितरण किया जा चुका है। उनमें धान, मक्का, अरहर, सोयाबीन और अन्य फसलों के बीज शामिल हैं। 
कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां बताया कि चालू खरीफ मौसम के लिए लगभग 6 लाख 97 हजार 945 क्विंटल प्रमाणित बीजों का भंडारण कर लिया गया है। किसानों की मांग के आधार पर उन्हें प्रमाणित बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस मौसम में भी तक 4 लाख 94 हजार 580 क्विंटल धान, 4 हजार 812 क्विंटल मक्का, 674 क्विंटल अरहर, 29 हजार 568 क्विंटल सोयाबीन तथा 3 हजार 636 क्विंटल अन्य फसलों के प्रमाणित बीज किसानों को वितरित किया जा चुका है।  

क्रमांक-1459/राजेश

Kharif Season 2017 : 5.33 lakh quintal certified seeds distributed to farmers

Raipur, 5 July 2017

In the current kharif season, nearly 5 lakh 33 thousand 270 quintals of certified seeds for various crops have been distributed to farmers in Chhattisgarh. This includes seeds of paddy, corn, lentils, soyabean and other crops. 
Agriculture Minister Mr. Brijmohan Agrawal informed today that nearly 6 lakh 97 thousand 945 quintals of certified seeds have been stored for the current kharif season, which will be made available to farmers as per their demand. Mr Agrawal informed that in this season 4 lakh 94 thousand 580 quintal seeds of paddy, 4 thousand 812 quintal seeds of corn and 674 quintal seeds of lentils, 29 thousand 568 quintal seeds of soyabean and 3 thousand 636 quintal seeds of other crops have been distributed to farmers.

number-1459/Rajesh/Sana

रायपुर : मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड वितरण योजना के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ अव्वल: कृषि मंत्री श्री अग्रवाल

रायपुर, 05 जुलाई 2017

कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ में किसानों को उनकी खेती की जमीनों का स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। योजना के तहत प्रथम चरण में विगत दो सालों वर्ष 2015-16 और वर्ष 2016-17 में किसानों को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने के मामले में छत्तीसगढ़ पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा है।  
कृषि मंत्री बताया कि प्रथम चरण के अंतर्गत दो साल में किसानों को 38 लाख 90 हजार 709 स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था। इसके विरूद्ध 43 लाख 37 हजार 595 मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड किसानों को वितरित किए गए हैं। इस अवधि में सात लाख 90 हजार मिट्टी नमूनों का संग्रहण कर इन सभी नमूनों का विश्लेषण किया गया। श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि योजना के दूसरे चरण में चालू वित्तीय वर्ष में 23 लाख 46 हजार 890 मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड किसानों को उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। दूसरे चरण में अभी तक 74 हजार 211 मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड किसानों को उपलब्ध कराया जा चुका है। वर्तमान में द्वितीय चरण के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप किसानों को मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने तेजी से कार्रवाई चल रही है। 33 स्थायी मिट्टी प्रयोगशाला और 174 मिनी मिट्टी प्रयोग शाला में मिट्टी नमूने की जांच की जा रही है। 
कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के अभियान के अंतर्गत मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड वितरण महत्वपूर्ण योजना है। योजना के तहत सभी किसानों को उनकी खेती की जमीनों के स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य कार्ड में जमीनों की गुणवत्ता और उन पर ली जाने वाली उपयुक्त फसलों के बारे में विस्तार से सुझाव दिया जाएगा। खेती की जमीनों की कमियों और उनके सुधार के लिए जरूरी उपायों के बारे में भी मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड में उल्लेख रहेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में इस योजना पर पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। 

क्रमांक-1460/राजेश

परिवहन विभाग की 16 सीमावर्ती जांच चौकियां बंद : छत्तीसगढ़ में माल परिवहन हुआ और सुगम

रायपुर, 05 जुलाई 2017

जीएसटी प्रणाली लागू होने के बाद राज्य में परिवहन विभाग की सोलह सीमावर्ती जांच चौकियों को 04 जुलाई की मध्य रात्रि 12 बजे से बंद कर दिया गया है। लोक निर्माण एवं परिवहन मंत्री श्री राजेश मूणत की घोषणा के बाद सीमावर्ती जांच चौकियों पाटेकोहरा, छोटा मानपुर और मानपुर (जिला-राजनांदगांव), चिल्फी (जिला-कबीरधाम), खम्हारपाली और बागबाहरा (जिला-महासमुंद), केंवची (जिला-बिलासपुर), धनवार और रामानुगंज (जिला-बलरामपुर), घुटरीटोला और चांटी (जिला-कोरिया), रेंगारपाली (जिला-रायगढ़), शंख और उप जांच चौकी लावाकेरा (जिला-जशपुर), कोन्टा (जिला-सुकमा) और धनपूंजी (जिला-बस्तर) को बंद कर दिया गया है। सीमावर्ती जांच चौकियों के बंद होने से जीएसटी की एक देश, एक टैक्स और एक बाजार की परिकल्पना के अनुरूप छत्तीसगढ़ में माल परिवहन सुगम, तीव्र और बाधा रहित हो गया है। 
क्रमांक-1468/हीरा

रायपुर : खरीफ मौसम में अब तक 11.63 लाख हेक्टेयर में बोनी : अपर मुख्य सचिव ने ली कृषि आदान एवं फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक

  रायपुर, 05 जुलाई 2017

कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त श्री अजय सिंह ने यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में अधिकारियों की बैठक लेकर खरीफ फसलों की स्थिति और खाद-बीज वितरण व्यवस्था की समीक्षा की। विभागीय अधिकारियों ने बैठक में बताया कि चालू मौसम के दौरान प्रदेश में 48 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोनी का लक्ष्य है। इसमें से अब तक 11 लाख 63 हजार हेक्टेयर में बोनी हो चुकी है।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि प्रदेश में अब तक सात लाख सात हजार 621 क्विंटल बीज का भण्डारण किया गया। जिसके विरूद्ध पांच लाख 50 हजार क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। इसी प्रकार सात लाख 55 हजार 629 मीटरिक टन उर्वरक का भण्डारण किया जाकर चार लाख मीटरिक टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीज उर्वरक और कीट नाशकों के विभिन्न स्तरों पर गुणवत्ता नियंत्रण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कृषि विभाग के संचालक से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को गुणवत्ता विहीन सामाग्रियों का वितरण ना पाए। किसी भी स्तर पर गुणवत्ता विहीन सामाग्रियों की जानकारी मिलने पर तत्काल कृषि निरीक्षकों द्वारा तत्काल जांच कराई जाए। जांच में अमानक पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
    बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया कि प्रदेश में पर्याप्त वर्षा हो चुकी है। बोनी का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। सभी जिलों में खाद-बीज का पर्याप्त भण्डारण किया गया है। कृषकों की मांग के अनुरूप खाद-बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसी तहसीलें जहां 70 प्रतिशत से कम वर्षा हुई है, उन तहसील क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने प्रबंध संचालक मार्कफेड एवं अपेक्स बैंक अधिकारियों को संस्थागत उर्वरक वितरण में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। अपर मुख्य सचिव ने संचालक कृषि को कीटनाशक और उर्वरक नियंत्रण प्रयोग शाला खोलने का प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। इन प्रयोग शाला के लिए राष्ट्रीय विकास योजना अंतर्गत वित्तीय स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है।
    बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा में बताया गया कि खरीफ वर्ष 2016-17 में इस योजना के अंतर्गत बीमित कृषकों को 126 करोड़ 16 लाख का दावा भुगतान किया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव ने लाभान्वित कृषकों को सोशल ऑडिट कराने के निर्देश बीमा कंपनियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति द्वारा दस प्रतिशत लाभान्वित कृषकों को सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने रबी मौसम 2016-17 में दावा भुगतान की गणना कर प्राप्त कृषकों को 15 दिवस के भीतर क्षति-पूर्ति प्रदाय करने के निर्देश भी दिए।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि खरीफ फसल 2017 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। इसमें किसानों का बीमा करने से लेकर दावा भुगतान की समस्त प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा फसल बीमा पोर्टल में बैकों एवं बीमा कंपनियों को सम्पूर्ण ब्यौरे इंद्राज करने होंगे। उन्होंने कहा कि बीमा योजना में अधिक से अधिक अऋणि, बटाईदार, अधिया से कृषि करने वाले कृषकों को बीमा की परिधी में लाने के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की जाए एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। उन्होंने फसल उत्पादन के सही आंकलन के लिए सत-प्रतिशत फसल कटाई प्रयोग मोबाईल एप के माध्यम से कराने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व श्रीमती रेणु पिल्ले, सचिव कृषि श्री अनूप श्रीवास्तव, प्रबंध संचालक मार्कफेड श्री पी. अम्बलकर, बीज एवं कृषि विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री आलोक अवस्थी, संचालक कृषि श्री एम.एस. केरकेट्टा, संचालक उद्यानिकी श्री नरेन्द्र पाण्डेय और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक श्री ब्रम्हसिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक-1458/सुदेश

Raipur : Sowing of seeds done in 11.63 lakh hectare in Kharif season : Crops' Insurance Scheme reviewed

   Raipur, 05 July 2017


The Agriculture Department Additional Chief Secretary Mr. Ajay Singh today reviewed the facilities and preparations  for seeds' distribution and Kharif crops' across the State at Mantralaya ( Mahanadi Bhawan). The officials informed that the target for sowing is 48 lakh hectare of land during the current Kharif season. The sowing had been completed in 11 lakh 63 thousand  hectare till now. Seven lakh seven thousand 621 quintal seed had been stored in the godowns. The officials said that adequate rains had fallen in Chhattisgarh. Sowing of seeds is being done on a war-footing. There is sufficient seeds-fertilizer in all the districts of the State. Farmers are allotted seeds manures as per their demands and requirements. The meeting also reviewed the Prime Minister Crops Insurance Scheme. An amount of Rs 126 crore 16 lakh had been distributed as Crop Insurance during the Kharif year 2016-2017.
The officials said that Aaadhaar card is mandatory for the Kharif Crops 2017 for the insurance scheme.

1458/ Sudesh/Pradeep

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...