Saturday, 8 July 2017

कैप्शन : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राजधानी रायपुर के वरिष्ठ पत्रकारों ने सौजन्य मुलाकात की

रायपुर, 08 जुलाई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राजधानी रायपुर के वरिष्ठ पत्रकारों ने सौजन्य मुलाकात की। इनमें सर्वश्री जयशंकर शर्मा ’नीरव’, एम. जोसेफ, आसिफ इकबाल, भरत अग्रवाल और कौशल शर्मा शामिल थे।

मुख्यमंत्री ने किया तीन पुस्तकों का विमोचन

 रायपुर, 08 जुलाई 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां अपने निवास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जे.आर. सोनी की तीन पुस्तकों का विमोचन किया। इनमें उपन्यास ’कांछन’, कविता संग्रह ’पलाश खिला है’ और यात्रा संस्मरण ’पिरामिड के देश मिस्त्र’ शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इन पुस्तकों के प्रकाशन पर साहित्यकार डॉ. सोनी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने डॉ. सोनी की पुस्तकों की विषय वस्तु को अत्यंत सहज, सरल और सुरूचिपूर्ण बताया। उनके कविता संग्रह ’पलाश खिला है’ के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और विशेष रूप से आदिवासी बहुल बस्तर अंचल की संस्कृति का जीवंत चित्रण किया गया है। इसी तरह ’पिरामिड के देश मिस्त्र’ नामक पुस्तक में उन्होंने मिस्त्र की यात्रा और वहां की सांस्कृतिक विशेषताओं पर प्रकाश डाला है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक, छत्तीसगढ़ विद्यामंडलम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गणेश कौशिक, प्रदेश के वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. रमेन्द्र नाथ मिश्रा, छत्तीसगढ़ राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के अध्यक्ष श्री गिरीश पंकज, वरिष्ठ लेखक और पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुशील त्रिवेदी, केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय के तकनीकी शब्दावली आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केशरीलाल वर्मा सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन डॉ. सुधीर शर्मा ने किया।
क्रमांक-1502/प्रेमलाल

आज मनाई जाएगी गुरू पूर्णिमा : मुख्यमंत्री ने जनता को दी गुरू पूर्णिमा की बधाई

रायपुर, 08 जुलाई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जनता को आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा के दिन कल 09 जुलाई को गुरू पूर्णिमा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. सिंह ने गुरूपूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि हमारी भारतीय संस्कृति में गुरू अथवा शिक्षकों का हमेशा से सम्मानजनक स्थान रहा है। मनुष्य को अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने वाले व्यक्ति को ही हमारी प्राचीन और गौरवशाली संस्कृति में गुरू के रूप में आदर और सम्मान दिया जाता है। डॉ. रमन सिंह ने कहा-प्राचीनकाल में भारत को विश्व गुरू का सम्मानजनक स्थान हमारे देश के तपस्वी शिक्षकों और ऋषि-महर्षियों के योगदान से प्राप्त हुआ था। आज भी देश के शिक्षक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को समझकर भारत को एक बार फिर विश्व गुरू के रूप में नई पहचान दिला सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा-महाभारत, श्रीमद भागवत और 18 पुरानों तथा 108 उपनिषदों के रचनाकार महर्षि वेदब्यास की जयंती पर गुरूपूर्णिमा का यह गौरवशाली पर्व गुरूओं के सम्मान प्रकट करने का एक पवित्र अवसर है। डॉ. रमन सिंह ने इस मौके पर समाज और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की गंभीर निर्णायक भूमिका का उल्लेख किया है और उनके प्रति अपनी शुभेच्छा प्रकट की है। 
क्रमांक-1500/स्वराज्य

केन्द्रीय वित्त मंत्री का दौरा कार्यक्रम

रायपुर, 08 जुलाई 2017
 केन्द्रीय वित्त एवं रक्षा मंत्री श्री अरूण जेटली रविवार 09 जुलाई को रायपुर आएंगे। श्री जेटली सवेरे 9 बजे वायुयान द्वारा नई दिल्ली से प्रस्थान कर 10.30 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 11 बजे से मुख्यमंत्री निवास पर श्री रामनाथ कोविंद के साथ विधायकों और सांसदों की बैठक लेंगे। श्री जेटली दोपहर 1.50 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर दो बजे होटल बेबीलोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड पहुंचेंगे और वहां जीएसटी पर आयोजित कार्यशाला में शामिल होंगे। केन्द्रीय वित्त मंत्री अपरान्ह 3.05 बजे होटल बेबीलोन से प्रस्थान कर 3.20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 3.30 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।  
क्रमांक-1499/कुशराम

जीएसटी पर आज रायपुर में एक दिवसीय कार्यशाला : केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री जेटली होंगे मुख्य अतिथि : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगा कार्यक्रम

रायपुर, 08 जुलाई 2017
 केन्द्रीय वित्त और रक्षा मंत्री श्री अरूण जेटली कल रविवार 09 जुलाई को यहां जीएसटी पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह करेंगे। प्रदेश के वाणिज्यिक-कर मंत्री श्री अमर अग्रवाल इसमें विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्य सरकार के वाणिज्यिक-कर-जीएसटी विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन माना विमानतल मार्ग स्थित होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। कार्यशाला में सवेरे 10.30 से 12.30 बजे तक जीएसटी के महत्वपूर्ण विषयों जैसे पंजीयन, कम्पोजिशन, ट्रांजिशन, इनवाईस तथा सर्विस टैक्स के बारे में प्रस्तुतिकरण, सामूहिक चर्चा और प्रश्नोत्तर का सत्र होगा। दोपहर लंच के बाद 1.45 बजे केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री जेटली और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का स्वागत होगा। प्रदेश के वाणिज्यिक-कर मंत्री श्री अमर अग्रवाल दोपहर 1.50 बजे और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह दोपहर दो बजे अपना उदबोधन देंगे। केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली दोपहर 2.20 बजे से तीन बजे तक कार्यशाला को सम्बोधित करेंगे।
क्रमांक-1498/स्वराज्य

पर्यटन को बढ़ावा देने सभी प्रयास जारी: श्री दयाल दास बघेल : पर्यटन मंत्री ने बाईक चलाकर बढा़या युवाओं का उत्साह

रायपुर, 08 जुलाई 2017

पर्यटन मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने कहा है कि राज्य में पर्यटन की असीम संभावनाएं है। शासन द्वारा सभी के सहयोग से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। श्री बघेल ने आज यहां मंहत घासीदास संग्रहालय परिसर में छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के सूचना केन्द्र से बाईक रैली शुरू होने से पहले कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि राज्य के चार जलाशयों- गंगरेल बांध, कोडार बांध, समोदा बैराज और हसदेव बांगो बांध में वाटर स्पोट्स और साहसिक खेल गतिविधियां बढ़ाई जा रही है। श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में युवाओं को एडवेंचर पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को आकर्षित करने के लिए रायपुर से सरोदा दादर (चिल्फी घाटी) व्हाया रानीधारा तक बुलेट बाईक रैली का आयोजन किया गया है। इसका आयोजन छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा सिक्सथ गियर राइडर क्लब रायपुर के सहयोग से किया गया है। इस बाईक रैली में 45 युवा भाग ले रहे है।
    छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के उपाध्यक्ष श्री केदार नाथ गुप्ता ने झण्डी दिखा कर बाईक रैली का शुभारंभ किया। पर्यटन मंत्री श्री बघेल ने युवाओं केे साथ स्वयं बाईक चलाकर उनका उत्साह बढ़ाया। श्री बघेल ने घासीदास संग्रहालय परिसर से शंकर नगर अंवती बाई चौक तक बाईक चालायी और यहां से रैली को सरोदा दादर चिल्फी घाटी के लिए रवाना किया। रैली के शुभारंभ स्थल पर पर्यटन मण्डल के सदस्य श्री मोहन उपारकर, श्री प्रताप पारख, मण्डल के प्रबंध संचालक श्री एम.टी. नंदी सहित मण्डल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
क्रमांक-1497/चौधरी

नवगांव जलाशय योजना के लिए 24.28 करोड़ रूपए मंजूर

रायपुर, 08 जुलाई 2017
राज्य शासन द्वारा राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विकासखण्ड में नवगांव जलाशय योजना के शीर्ष कार्य, मुख्य नहर, शाखा नहरों की मरम्मत और लाईनिंग कार्य के लिए 24 करोड़ 28 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं। मरम्मत और लाईनिंग के बाद इस योजना से 268 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा मिलेगी और इसका पूर्ण रूपांकित क्षेत्र 1582 हेक्टेयर क्षेत्र हो जाएगा। जल संसाधन विभाग ने इसकी प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दिया है। 
क्रमांक-1495/काशी

राजाढार जलाशय और भोरमदेव सकरी फीडर नहर विस्तार के लिए 7.65 करोड़ रूपए स्वीकृत

रायपुर, 08 जुलाई 2017
राज्य शासन द्वारा कबीरधाम जिले के बोड़ला  विकासखण्ड में राजाढार जलाशय और भोरमदेव सकरी फीडर नहर विस्तार के लिए सात करोड़ 65 लाख रूपए से अधिक राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें जलाशय निर्माण के लिए चार करोड़ 38 लाख 60 हजार रूपए और नहर विस्तार के लिए तीन करोड़ 26 लाख 81 हजार रूपए शामिल है। जल संसाधन विभाग ने इस आशय के आदेश यहां मंत्रालय से जारी कर दिया है। जलाशय निर्माण से 150 हेक्टेयर क्षेत्र में और नहर विस्तार से 770 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ मौसम में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। 
क्रमांक-1496/काशी

कृषि वैज्ञानिकों ने दी किसानों को सलाह

रायपुर, 08 जुलाई 2017
कृषि वैज्ञानिकों ने धान की थरहा नर्सरी में खरपतवार नियंत्रण के लिए जरूरी सुझाव दिए हैं। उन्होंने आज यहां जारी विशेष कृषि बुलेटिन में कहा है कि थरहा धान में अक्सर सकरी पत्ते और चौड़ी पत्ते वाले खरपतवार उगते हैं। इन खरपतवारों के नियंत्रण के लिए थरहा डालने के तीन से सात दिन के भीतर ब्यूटाक्लोर तीन लीटर दवा और 500 लीटर पानी मिलाकर प्रति हेक्टेयर छिड़काव करना चाहिए।
    कृषि वैज्ञानिकों ने कहा है कि हल्की जमीनों में 100 से 115 दिनों में पकने वाली किस्में-दंतेश्वरी, पूर्णिमा, इंदिरा, बारानी धान-1, अनंदा, समलेश्वरी, एमटीयू-1010 और आईआर-36 की बोआई करनी चाहिए। यदि किसानों के पास इन किस्मों के प्रमाणित बीज उपलब्ध नहीं है, तो वे अपने पास उपलब्ध इन किस्मों के बीजों को 17 प्रतिशत नमक के घोल एवं बाविस्टीन से उपचार कर बोनी कर सकते हैं। कतार बोनी धान में बोआई के तीन दिन के अंदर अंकुरण के पूर्व निंदा नाशक पेंडीमेथेलिन 1.25 लीटर तथा 500 लीटर पानी का घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर खेत में छिड़काव करने की सलाह दी गई। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को शीघ्र एवं मध्यम अवधि की धान किस्मों की कतार बोनी करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि इन किस्मों की कतार बोनी करने से बियासी की जरूरत नहीं पड़ती और धान 10 से 15 दिन पहले पक जाता है।
    कृषि वैज्ञानिकों ने बताया है कि सोयाबीन में खरपतवार नियंत्रण के लिए बीजों के अंकुरण के पहले क्यूजोलाफाप-पी-एथिल, इमेजाथाइपर या पेन्डीमेथिलिन या मैट्रीबुजिन का छिड़काव अनुशंसित मात्रा में किया जाना चाहिए। उकठा बीमारी से ग्रसित क्षेत्रों में अरहर के साथ ज्वार की मिलवा खेती करने से अरहर में उकठा का रोग कम लगता है। 
क्रमांक-1494/राजेश

हमर छत्तीसगढ़ योजना : जनता की सेवा ही जनप्रतिनिधि का धर्म – श्री तोखन साहू : संसदीय सचिव श्री साहू मिले पंचायत प्रतिनिधियों से

रायपुर. 08 जुलाई 2017

 कृषि एवं जल संसाधन विभाग के संसदीय सचिव तथा लोरमी के विधायक श्री तोखन साहू ने यहां हमर छत्तीसगढ़ योजना में अध्ययन भ्रमण पर आए मुंगेली जिले के पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की। मुंगेली जिले की विभिन्न पंचायतों से लगभग 150 पंच-सरपंच दो दिनों के अध्ययन भ्रमण पर रायपुर आए हुए हैं। संसदीय सचिव श्री साहू ने योजना के आवासीय परिसर नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में उनसे मुलाकात की और संबोधित किया।

अपने संबोधन में श्री साहू ने कहा कि आगामी दो दिनों में आप लोगों को छत्तीसगढ़ का विकास एवं उपलब्धियां देखने का मौका मिलेगा। जनप्रतिनिधि जनता के विश्वास से ही आगे बढ़ता है। जनता की सेवा ही उनका धर्म होता है। संसदीय सचिव श्री साहू ने अपने स्वयं के जीवन के प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा कि 1994 में जब तत्कालीन मध्यप्रदेश में पहली बार त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था लागू हुई थी तो उन्होंने भी पहली बार चुनाव लड़ा था और पंच बने थे। आप सब के सहयोग से आज मैं यहां तक पहुंचा हूं।
संसदीय सचिव श्री तोखन साहू ने पंच-सरपंचों से कहा कि अध्ययन भ्रमण के दौरान आप जो कुछ देखेंगे, सीखेंगे, उसका उपयोग भविष्य में गांव के विकास के लिए करें, जिससे बेहतर व्यवस्थाएं हो सकें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे आम जनता के सुख-सुविधाओं का ख्याल रखें। यदि कोई ग्रामीण शासन की किसी योजना का लाभ लेने का पात्र है, तो उसे जरूर लाभ दिलाएं। अपर विकास आयुक्त एवं हमर छत्तीसगढ़ योजना के नोडल अधिकारी श्री सुभाष मिश्रा ने श्री साहू को योजना के तहत वर्तमान में जनप्रतिनिधियों के लिए संचालित कार्यक्रमों और प्रशिक्षण की जानकारी दी।  
क्रमांक-.1501/कमलेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...