Wednesday, 14 June 2017

मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर श्री अमरजीत भगत और श्री हेमचंद यादव से की मुलाकात : शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए दी शुभकामनाएं

रायपुर, 14 जून 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां एक निजी अस्पताल रामकृष्ण केयर पहुंचकर वहां इलाज के लिए भर्ती विधायक श्री अमरजीत भगत और पूर्व मंत्री श्री हेमचंद यादव से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने  उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछा और डॉक्टरों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने श्री भगत और श्री यादव को जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ. सिंह अस्पताल में भर्ती अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग को भी देखने पहुंचे। श्री गर्ग बस्तर संभाग में पदस्थ हैं। 

क्रमांक-1140/सोलंकी

आज से छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम और प्रादेशिक खबरें दूरदर्शन की डीटीएच प्रसारण सेवाओं में

दोपहर ’रमन के गोठ’ से होगी डीटीएच प्रसारण की शुरूआत
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री मोदी और सूचना-प्रसारण मंत्री को दिया धन्यवाद
डॉ. रमन सिंह के प्रस्ताव पर श्री वेंकैया नायडू ने रायपुर में की थी घोषणा
हर रोज रात 8 से 8.15 तक डीडीएमपी से प्रसारित होंगी छत्तीसगढ़ की प्रादेशिक खबरें
हर दिन दोपहर छत्तीसगढ़ी कला-संस्कृति के कार्यक्रम भी डीटीएच पर देखे जा सकेंगे
दूरदर्शन रायपुर से वर्तमान में हो रहे प्रसारणों के अतिरिक्त होगा यह प्रसारण
रायपुर, 14 जून 2017

दूरदर्शन कल 15 जून से छत्तीसगढ़ राज्य की कला-संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों और प्रतिदिन की प्रादेशिक खबरों का प्रसारण डीटीएच पर भी शुरू करने जा रहा है। इन कार्यक्रमों को डीडी मध्यप्रदेश के चैनल पर देखा जा सकेगा। डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) के जरिए छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और लोक-कलाओं और पर्यटन स्थलों पर आधारित कार्यक्रम कल 15 तारीख से प्रतिदिन दोपहर एक बजे से दो बजे तक प्रसारित किए जाएंगे। इसके साथ ही हर रोज रात्रि आठ बजे से 8.15 बजे तक छत्तीसगढ़ की प्रादेशिक खबरों का भी प्रसारण डीटीएच पर होगा।  यह प्रसारण सभी डीटीएच प्रसारण सेवाओं में उपलब्ध रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू के प्रति आभार प्रकट किया है। छत्तीसगढ़ की जनता के लिए डीडीएमपी से डीटीएच प्रसारण की शुरूआत कल 15 जून को दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ’रमन के गोठ’से होगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रस्ताव पर केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री वेंकैया नायडू द्वारा पिछले महीने की 26 तारीख को रायपुर में यह घोषणा की गई थी कि रायपुर दूरदर्शन से डीटीएच प्रसारण की तैयारी पूर्ण होने तक छत्तीसगढ़ की खबरों को भोपाल दूरदर्शन से डीटीएच पर प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को 15 जून तक प्रसारण शुरू करने के निर्देश दिए थे। दूरदर्शन केन्द्र भोपाल के उपनिदेशक श्री ए.के. तिवारी ने आज टेलीफोन पर बताया कि केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री श्री नायडू के निर्देशानुसार भोपाल केन्द्र से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि रायपुर दूरदर्शन से सेटेलाईट के जरिए कार्यक्रमों और समाचारों की अपलिंकिंग की जाएगी। दूरदर्शन रायपुर के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में उनके रायपुर केन्द्र से प्रतिदिन अपरान्ह 3.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक चार घण्टे के कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं। इसके अंतर्गत शाम 6.30 से 6.45 बजे तक छत्तीसगढ़ के प्रादेशिक समाचारों का भी प्रसारण होता है। डीटीएच में डीडीएमपी से शुरू होने जा रहा प्रसारण इसके अतिरिक्त होगा। 

 
क्रमांक-1137/स्वराज्य

मुख्यमंत्री से नव पदस्थ संयुक्त सचिव जनसम्पर्क श्री टोप्पो की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 14 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में जनसम्पर्क विभाग के नव पदस्थ संयुक्त सचिव (स्वतंत्र प्रभार) और संचालक श्री राजेश सुकुमार टोप्पो ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने श्री टोप्पो को जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त सचिव पद की नवीन दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी आदेश में संचालक जनसम्पर्क तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद श्री राजेश सुकुमार टोप्पो को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संयुक्त सचिव जनसम्पर्क विभाग (स्वतंत्र प्रभार) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

क्रमांक-1132/प्रेमलाल

Chief Minister meets newly-appointed Joint Secretary Public Relations Toppo

Raipur, 14 June 2017 

Chief Minister Dr. Raman Singh today met newly-appointed Joint Secretary (Independent Charge) and Director of Public Relations Department Mr. Rajesh Sukumar Toppo at his official residence. Chief Minister congratulated Mr. Toppo on his new appointment and wished him a bright future. It may be mentioned here that the State administration in an order released at Mantralaya (Mahanadi Bhawan) mentioned that apart from his duties he is performing at present he has been assigned additional charge of Joint Secretary Public Relations Department (Independent charge).  

1132/Premlal/Pradeep

मुख्यमंत्री निवास में 15 जून को होगा ‘जनदर्शन’

रायपुर, 14 जून 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के रायपुर निवास में कल गुरूवार 15 जून को जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ‘जनदर्शन’ में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों, आम नागरिकों और ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। 

क्रमांक-1125/स्वराज्य

'Jandarshan' to be held on June 15 at Chief Minister's residence

Raipur, 14 June 2017
'Jandarshan' programme will be held on June 15 Thursday at Chief Minister Dr Raman Singh's Raipur based residence. During the programme, Chief Minister will meet various delegations, common people and people from rural areas.

number-1125/Swarajya/Sana

Nature Safari to come up near capital city, on the lines of Jungle Safari : Nature Safari being developed over 1450 acres in Mohrenga

Information provided in the meeting chaired by Chief Minister

Raipur, 14 June 2017
 
On the lines of Jungle Safari built in Naya Raipur, another jungle safari is being developed at an accelerated pace in Mohrenga village near Kharora-Tilda Road, nearly 40 kms away from capital city Raipur. Forest Department is developing it only for viewing of nature's aesthetic beauty; people will be able to observe biodiversity and experience the healing touch of nature in this nature safari. Today Department Officials informed that this nature safari will be bigger in area than jungle safari. Naya Raipur's Jungle Safari is spread over 800 acres, whereas the nature safari is taking shape on the area of 580 hectares i.e. 1450 acres.
In the meeting held at Mantralaya yesterday regarding preparations of state-wide Hariyar Chhattisgarh Campaign, Chief Minister Dr Raman Singh praised the Forest Department's nature safari project in Mohrenga. He directed the officials to develop this nature safari in the best possible manner and project its features at national-level. He directed the officials to create special action plan for giving this nature safari a national-level identity. Chief Minister said- This year in monsoon, saplings of trees that attract birds and butterflies should be planted in maximum number, under plantation programmes, in all the districts of state. In the meeting, Forest Department Officials informed that as per the vision of Chief Minister, nature safari is being built in Mohrenga, 3 kms away from Kharora, in a way that it may become home to birds. Wild animals such as chital, wild bore and rabbit have already arrived in the nature safari. Forest Department had taken up the nature safari project in year 2011. Intensive plantation has been done in this area, which is favourable for the environment. Water source is also being developed here for wild animals.
In the meeting, Forest Minister Mr. Mahesh Gagda, Chief Secretary Mr. Vivek Dhand, Panchayat and Rural Development Additional Chief Secretary Mr. MK Raut, Additional Chief Secretary Commerce and Industry Department Mr. N Baijendra Kumar, Planning and Statistics Department Additional Chief Secretary Mr. Sunil Kujur, Principal Secretary Forest Department Mr. RP Mandal, Principal Secretary Housing and Environment Department Mr. Aman Kumar Singh, secretaries and senior officials of various department and representatives of industrial organizations were also present. Principal Chief Conservator of Forest Mr. RK Tamta and Mr. Mudit Singh, Mr. Jiten Kumar, Additional Principal Chief Conservator of Forest Mr. Vikas, Additional Principal Chief Conservator of Forest CAMPA Mr. JASC Rao, Secretary Forest Mr. Atul Shula, and Chief Forest Conservators of all the circles attended the meeting yesterday.
Presiding over the meeting, Chief Minister gave instructions to earmark lands in urban and rural areas and develop oxyzone in minimum 10-12 hectares by planting maximum number of plants. Dr Singh said that every oxyzone should include saplings of bamboo, naseberry, jackfruit, almond, amla, berry, mango, pipal, banyan, etc. He said- renewal of the industries that have not done plantation in one-third area as per the rules, should be done only after they ensure plantation as per the rules. Chief Minister said that to promote plantation, an award scheme was started in year 2017 for industries and government department. Under this scheme, the industries making best contribution in plantation work are awarded medals. This medal is awarded to industries in private sectors and public sectors. Separate category of medals is there for government departments.
He said- intensive plantation should be done on roadside and saplings should be planted in unused land of houses well. Plantation of saplings in the name of daughters and dear ones should be encouraged. Dr Singh directed the officials to upload the photos of the plantation programmes organized under this campaign on social media (facebook and whatsapp), so that the progress of the implementation could be reviewed before the campaign of upcoming year. Chief Minister said that third party social audit of the last year's plantation work should be done. In every five hectares of plantation area, a solar pump should be installed for irrigating the planted saplings. Dr Raman Singh also gave instructions to develop a hi-tech nursery in all five revenue divisions- Raipur, Durg, Bilaspur, Bastar and Sarguja, where minimum one crore saplings of local species should be produced. He said- in these nurseries, saplings of high quality should be produced in large number so as to meet the local requirements as well as to distribute these saplings to other states. Forest officials should be regularly trained in modern techniques of plantation. GPS survey of every plantation area should be done and satellite imagery should be obtained by making KML file. For this, dates in every three months should be fixed for obtaining satellite imagery.

number-1126/Swarajya/Sana

किडनी प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जारी

रायपुर, 14 जून 2017

किडनी प्रभावितों और अन्य मरीजों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर राज्य के गरियाबंद जिले के सुदूरवर्ती ग्राम सुपेबेड़ा (विकासखण्ड-देवभोग) और विकासखण्ड मुख्यालय देवभोग में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिविर लगातार चल रहा है। मरीजों के लिए परिवहन, भोजन और आवास की भी समुचित व्यवस्था की गई है। ओड़िशा की सरहद से लगा यह इलाका छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग सवा दो सौ किलोमीटर की दूरी पर है।
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर से सम्बद्ध अम्बेडकर अस्पताल के वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ (नेफ्रोलॉजिस्ट) डॉ. पुनीत गुप्ता आज देवभोग पहुंच गए। उन्होंने वहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और मौके पर मौजूद मेडिकल टीम को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन ने मरीजों को आयुर्वेद चिकित्सा सुविधा भी देने का निर्णय लिया है। इसके लिए शासकीय आयुर्वेद औषधालय ग्राम खोकसरा में पदस्थ डॉ.आर.बी. पाण्डेय की ड्यूटी सप्ताह में तीन दिन-सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवभोग में लगाई गई है। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री सुब्रत साहू, स्वास्थ्य सेवाओं के आयुक्त श्री आर. प्रसन्ना, जिला कलेक्टर श्रीमती श्रुति सिंह और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता श्री टी.जे. कोसरिया ने कल संयुक्त रूप से देवभोग और सुपेबेड़ा का दौरा किया था। प्रमुख सचिव श्री साहू और आयुक्त श्री प्रसन्ना ने देवभोग के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की थी और उनकी चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया था।
यह भी उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर से वहां पहुंचे वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों और पैरामेडिकल कर्मचारियों की 26 सदस्यीय टीम विगत तीन दिनों से सुपेबेड़ा प्रवास पर है। उनके द्वारा बीमारी के कारणों और परिस्थितियों का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है। साथ ही घर-घर सर्वेक्षण भी किया जा रहा है।

   क्रमांक-1139/स्वराज्य

रायपुर : संचालक जनसम्पर्क को संयुक्त सचिव का स्वतंत्र प्रभार

रायपुर, 14 जून 2017
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री राजेश सुकुमार टोप्पो संचालक जनसम्पर्क तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद को उनके वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ संयुक्त सचिव जनसम्पर्क विभाग (स्वतंत्र प्रभार) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।

क्रमांक-1131/सुदेश

Raipur : Director Public Relations entrusted with independent charge of Joint Secretary

Raipur, 14 June 2017
 
State Government has entrusted Officer of Indian Administrative Service (IAS) Mr. Rajesh Sukumar Toppo, Director Public Relations and CEO Chhattisgarh Samwad, with the independent charge of Joint Secretary Public Relations, in addition to his existing responsibilities. General Administration Department (GAD) has issued orders in the context from Secretariat (Mahanadi Bhavan).
number-1131/Sudesh/Sana

रायपुर : पंचायंत मंत्री श्री अजय चन्द्राकर का दौरा कार्यक्रम

रायपुर, 14 जून 2017
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर कल गुरूवार को  बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। श्री चन्द्राकर 15 जून को सवेरे साढ़े 9.30 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। वे सवेरे 11.30 बजे छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर पहुंचेंगे। श्री चन्द्राकर दोपहर बारह बजे से स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रमों के बाद रायपुर लौट आएंगे।

क्रमांक-1130/ओम

सात दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण एवं चिंतन शिविर (योग फेस्ट) का शुभारंभ आज

रायपुर 14 जून 2017
राष्ट्रीय सेवा योजना, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा योग दिवस से पहले 15 से 21 जून तक सात दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण एवं चिंतन शिविर (योग फेस्ट) का आयोजन किया  जा रहा है। शिविर का शुभारंभ जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य और उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में होगा। योग प्रशिक्षण चिंतन शिविर का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में कल 15 जून को शाम 4 बजे से होगा।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि चिंतन  शिविर में राज्य के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, कृषि एवं तकनीकी महाविद्यालयों और विद्यालय के लगभग 400 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। योग का प्रशिक्षण पतंजली योग पीठ के विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष राजधानी रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय परिसर में 4 दिवसीय योग-फेस्ट शिविर आयोजित किया गया था, जिसमे राज्य के एन.एस.एस. के विद्यार्थी शामिल हुए थे।

क्रमांक-1133/पराशर

राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क वितरित करने जिलों को 81 हजार क्विंटल से ज्यादा आयोडीन नमक आवंटित

रायपुर, 14 जून 2017
राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को चालू माह जून में निःशुल्क वितरित करने के लिए जिलों को 81 हजार 516 क्विंटल आयोडीन युक्त नमक आवंटित किया गया है। यह आवंटन खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी 27 जिलों को दिया गया है। आवंटन आदेश के अनुसार बिलासपुर जिले को छह हजार 410 क्विंटल, जांजगीर-चांपा जिले को चार हजार 500 क्विंटल, कोरबा जिले को चार हजार 844 क्विंटल, मुंगेली जिले को एक हजार 913 क्विंटल, रायगढ़ जिले को पांच हजार 354 क्विंटल और बालोद जिले को एक हजार 889 क्विंटल नमक दिया गया है। बेमेतरा जिले को एक हजार 934 क्विंटल, दुर्ग जिले को दो हजार 959 क्विंटल, कबीरधाम जिले को दो हजार 195 क्विंटल, राजनांदगांव जिले को तीन हजार 549 क्विंटल, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले को तीन हजार 224 क्विंटल, धमतरी जिले को दो हजार 050 क्विंटल, गरियाबंद जिले को दो हजार 615 क्विंटल, महासमंुद जिले को दो हजार 867 क्विंटल और रायपुर जिले को तीन हजार 254 क्विंटल नमक दिया गया है। इसी तरह बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को तीन हजार 355 क्विंटल, जशपुर जिले को तीन हजार 909 क्विंटल, कोरिया जिले को दो हजार 840 क्विंटल, सरगुजा जिले को चार हजार 379 क्विंटल, सूरजपुर जिले को तीन हजार 843 क्विंटल, बस्तर जिले को तीन हजार 615 क्विंटल, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले को तीन हजार 095 क्विंटल, कोण्डागांव जिले को दो हजार 466 क्विंटल, बीजापुर जिले को एक हजार 048 क्विंटल, सुकमा जिले को एक हजार 502 क्विंटल, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले को एक हजार 393 क्विंटल और नारायणपुर जिले को 516 क्विंटल नमक आवंटित किया गया है।     

क्रमांक-1128/काशी

Raipur : 81, 000 quintal iodized salt released to fair price shops

                                       Raipur, 14 June 2017 
  The State Government released 81 thousand 516 quintal Iodized salt to the fair price shops to be distributed to the ration card holders in the month of June. The Food, Civil Supplies and Consumer Protection Department officials said that the salt had been distributed to all the 27 districts. The distribution order mentions that Bilaspur district was allocated six thousand 410 quintal, Janjgir-Champa district four thousand 500 quintal, Korba district four thousand 844 quintal, Mungeli district one thousand 913 quintal,  Raigarh district five thousand 354 quintal,  Balod district one thousand 889 quintal,  Bemetara district  one thousand 934 quintal,  Durg district tow thousand 959 quintal,  Kabirdham district tow thousand 195 quintal,  Rajnandgaon district three thousand 549 quintal,  Balodabazar- Batapara district three thousand 224 quintal, Dhamtari district two thousand 050 quintal, Gariyabandh district two thousand  615 quintal,  Mahasamund district two thousand 867 quintal, Raipur district three thousand 254 quintal, Balrampur-Ramanujganj district three thousand 355 quintal,  Jashpur district three thousand  909 quintal, Korea district two thousand 840 quintal, Surguja district four thousand 379 quintal, Surajpur district three thousand 843 quintal, Bastar district three thousand 615 quintal, North Bastar (Kanker) district  three thousand 095 quintal, Kondagaon district two thousand 466 quintal,  Bijapur district  one thousand 048 quintal, Sukma district one thousand 502 quintal, South Bastar (Dantewada) district one thousand 393 quintal and Narayanpur district 516 quintal.
1128/Kashi/Pradeep

अनुसूचित क्षेत्रों के राशन कार्ड धारकों के लिए इस महीने 48 हजार क्विंटल चना आवंटित

रायपुर, 14 जून 2017
 राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों के 19 जिलों के राशन कार्ड धारकों को वितरित करने इस महीने 48 हजार 023 क्विंटल चना आवंटित किया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा चना वितरण योजना के तहत अनुसूचित क्षेत्रों के राशन कार्ड धारकों को हर महीने सिर्फ पांच रूपए की दर से दो किलो चना दिया जाता है। इस महीने बस्तर जिले को तीन हजार 613 क्विंटल, बीजापुर जिले को एक हजार 197 क्विंटल, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले को एक हजार 415 क्विंटल, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले को तीन हजार 113 क्विंटल, कोण्डागांव जिले को दो हजार 500 क्विंटल, नारायणपुर जिले को 588 क्विंटल और सुकमा जिले को एक हजार 502 क्विंटल चना आवंटित किया गया है। कोरबा जिले को चार हजार 844 क्विंटल, सरगुजा जिले को चार हजार 379 क्विंटल, जशपुर जिले को तीन हजार 909 क्विंटल, सूरजपुर जिले को तीन हजार 843 क्विंटल, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को तीन हजार 355 क्विंटल, रायगढ़ जिले को तीन हजार 299 क्विंटल, बिलासपुर जिले को तीन हजार 185 क्विंटल, कोरिया जिले को दो हजार 840 क्विंटल, गरियाबंद जिले को एक हजार 913 क्विंटल, राजनांदगांव जिले को एक हजार 153 क्विंटल, धमतरी जिले को 797 क्विंटल और बालोद जिले को 579 क्विंटल चना आवंटित किया गया है।  
क्रमांक-1129 /काशी

राज्यपाल श्री टंडन से डॉ. श्रीवास्तव ने की सौजन्य भेंट

रायपुर, 14 जून 2017

राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन सेे आज यहां राजभवन में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. सूर्यकांत श्रीवास्तव ने भेंट कर एंटोमोलॉजी पर स्वलिखित दो पुस्तकें भेंट की।
 
क्रमांक:-1136/हर्षा

Raipur : 48, 000 quintal grams distributed to fair price shops in notified areas

 Raipur, 14 June 2017 
The State Government under the Public Distribution System allocated 48 thousand 023 quintal grams to the fair price shops in the notified areas of 19 districts. The Food , Civil Supplies and Consumer Protection Department officials said that each ration card holder is distributed two kilo grams at Rs Five a kg. Bastar district was allocated three thousand 613 quintal, Bijapur district one thousand 197 quintal, South Bastar ( Dantewada) district one thousand  415 quintal, North Bastar ( Kanker) district three thousand 113 quintal,  Kondagaon district two thousand  two thousand 500 quintal, Narayanpur district 588 quintal, Sukma district one thousand 502 quintal,  Korba district four thousand 844 quintal, Surguja district  four thousand 379 quintal,  Jashpur district three thousand 909 quintal,  Surajpur district  three thousand 843 quintal, Balrampur- Ramanujganj district three thousand 355 quintal, Raigarh district three thousand 299 quintal,  Bilaspur district three thousand 185 quintal,  Korea district two thousand 840 quintal, Gariyaband district one thousand 913 quintal,  Rajnandgaon district one thousand 153 quintal, Dhamtari district 797 quintal and Balod district 579 quintal.  
1129/Kashi/Pradeep

मलेरिया एवं जल जनित रोगों के उपचार के तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए समीक्षा

27 जून से 11 जुलाई तक चलेगा गहन डायरिया नियंत्रण पखवाडा
    रायपुर, 14 जून 2017 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों के इलाज का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। इसके लिए आज राजधानी रायपुर स्थित स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मलेरिया और जल जनित रोगों के उपचार के तैयारियों की समीक्षा की गई। कॉन्फ्रेसिंग में 27 जून से आगामी माह के 11 जुलाई तक चलने वाले गहन डायरिया नियंत्रण पखवाडा की तैयारियों की भी जानकारी ली गई। स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त श्री आर. प्रसन्ना ने राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से गहन डायरिया नियंत्रण पखवाडा की तैयारियों की जानकारी ली और उन्हें ओ.आर.एस. पावडर एवं जिंक गोली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए डॉ. खेमराज सोनवनी ने राष्ट्रीय रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम के तहत रैबीज रोग के फैलाव एवं रोकथाम के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी जिला चिकित्सालय में रैबीज क्लीनिक जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने मानसून के पूर्व महामारी को ध्यान में रखते हुए पहुॅचविहिन गांवो में तीन महीने तक की दवाईयां जैसे ओ.आर.एस. घोल तथा मलेरिया रोधी एवं अन्य अतिआवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिए हैं। इस मौके पर विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री कैलाश मढ़रिया भी उपस्थित थे।

क्रमांक-1135/ओम

राज्यपाल श्री टंडन से भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने की सौजन्य भेंट

रायपुर, 14 जून 2017

राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन सेे आज यहां राजभवन में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2016 बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर श्री सुनील कुजूर, महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी, श्री एम. के. त्यागी, संचालक, प्रशासन अकादमी उपस्थित थे।
राज्यपाल श्री टंडन ने परिवीक्षाधीन अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जनहित में हमेशा मेहनत और लगन से कार्य करने की समझाईश दी जो दूसरों के लिए मिसाल बन सके। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ संभावनाओं से भरा प्रदेश है। यहां विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के लिए अनेक चुनौतियां भी हैं, जिन्हें स्वीकार कर लोक हित में बेहतर से बेहतर कार्य करें।
परिवीक्षाधीन अधिकारियों में श्री राहुल देव, सहायक कलेक्टर बस्तर, श्री नितीन गौड़, सहायक कलेक्टर सरगुजा, श्री रवि मित्तल, सहायक कलेक्टर राजनांदगांव, श्री विनय कुमार लांगेह, सहायक कलेक्टर बिलासपुर एवं डॉ. सुनीता राय, पाठयक्रम संचालक, प्रशासन अकादमी शामिल थे।

क्रमांक:-1134/हर्षा

रक्तदान पुनीत कार्य: राज्यपाल श्री टंडन : अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर आम नागरिकों से रक्तदान की अपील

रायपुर, 14 जून 2017
राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर राज्य के आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने रक्तदान दिवस के मौके पर सामाजिक संस्थाओं से रक्तदान के संबंध में चेतना बढ़ाने के साथ ही लोगों में इससे जुड़ी भ्रांतियों को भी दूर करने और रक्तदान शिविरों का आयोजन कर लोगों को विशेष कर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है। 
  राज्यपाल श्री टंडन ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी रक्तदान की महत्ता को देखते हुए वर्ष 2020 तक विश्वभर में सभी जरूरतमंदों को स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से रक्त उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य की पूर्ति तभी संभव हो सकेगी जब राज्य के सभी जागरूक नागरिक रक्तदान करेंगे। उन्होंने कहा है कि जब रक्त की जरूरत होती है तो देखा गया है कि ब्लड बैंकों में खून उपलब्ध नहीं रहता है, इससे मरीजों का जीवन कई बार खतरे में पड़ जाता है। इसलिए रक्तदान कर, रक्त को पहले से संग्रहित करके रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि रक्तदान के जरिए ही रक्त की आपूर्ति की जा सकती है। रक्तदान करना एक पुनीत और परोपकारी कार्य है। एक व्यक्ति के रक्तदान करने से लगभग तीन लोगों की जिंदगी बचायी जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि आमतौर पर कुछ लोग सोचते हैं कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है, जो कि बिल्कुल निराधार है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जो 18 से 60 वर्ष के बीच का हो, जिसका वजन 50 किलो ग्राम से ज्यादा हो, उसके रक्त में हीमोग्लोबिन की पर्याप्त मात्रा होने पर वह एक बार में 450 मिली लीटर रक्त आसानी से दान कर सकता है। एक स्वस्थ पुरूष, साल में चार बार और एक महिला साल में तीन बार रक्त दान कर सकती हैं। रक्तदान करने से नए रक्त की कणिकाएं बनती हैं, जिनकी आक्सीजन वाहक क्षमता ज्यादा होती है। जिससे हमारी शारीरिक श्रम शक्ति बढ़ती है और रक्तदाता को किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती।

क्र./1127/हर्षा

नया रायपुर के जंगल सफारी की तर्ज पर अब राजधानी के नजदीक नेचर सफारी : मोहरेंगा में ‘प्रकृति दर्शन’ के लिए 1450 एकड़ में आकार ले रही नेचर सफारी

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी गयी जानकारी
रायपुर, 14 जून 2017


 नया रायपुर में निर्मित जंगल सफारी की तर्ज पर एक और जंगल सफारी राजधानी रायपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर खरोरा-तिल्दा मार्ग पर ग्राम मोहरेंगा में तेजी से आकार ले रही है। वन विभाग इसे सिर्फ प्रकृति दर्शन के लिए विकसित कर रहा है, जहां लोग चिड़ियों की चहल-पहल के साथ जैव विविधता का भी अवलोकन कर सकेंगे। विभागीय अधिकारियों ने आज यहां बताया कि यह प्राकृतिक सफारी आकार में नया रायपुर से जंगल सफारी से बड़ा होगा। नया रायपुर का जंगल सफारी 800 एकड़ में हैं, जबकि मोहरेंगा में आकार ले रहे नेचर सफारी को 580 हेक्टेयर अर्थात 1450 एकड़ में बनवाया जा रहा है। यह लगभग 12 किलोमीटर के दायरे में विकसित हो रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश व्यापी हरियर छत्तीसगढ़ अभियान की तैयारी के लिए यहां मंत्रालय में कल आयोजित बैठक में वन विभाग वन विभाग के मोहरेंगा नेचर सफारी की प्रोजेक्ट की प्रशंसा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस नेचर सफारी को और भी बेहतर ढंग से विकसित किया जाए। डॉ. सिंह ने मोहरंेगा नेचर सफारी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की जरूरत पर बल दिया और इसके लिए अधिकारियों को एक विशेष कार्ययोजना जल्द तैयार करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा- प्रदेश  के सभी जिलों में इस वर्ष मानसून के दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रमों के दौरान ऐसे वृक्षों के पौधे अधिक से अधिक संख्या में लगाने के निर्देश दिए, जिनमें चिड़ियों और तितलियों की चहल-पहल हो। वन विभाग के अधिकारियांे ने बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री की मंश के अनुरूप खरोरा से तीन किलोमीटर पर मोहरेंगा के नेचर सफारी को इस तरह विकसित किया जा रहा है, जहां चिड़ियों का भी बसेरा होगा। फिलहाल इस नेचर सफारी में चीतल, जंगली सुअर और खरगोश जैसे वन्यप्राणी भी आ गए हैं। मोहरेंगा में नेचर सफारी प्रोजेक्ट वन विभाग द्वारा वर्ष 2011 में हाथ में लिया गया था। वहां सघन वृक्षारोपण किया गया है, जो पर्यावरण की दृष्टि से भी काफी उपयोगी है।  अब यह काफी हरा-भरा हो चुका है। वन्य प्राणियों के लिए वहां जल स्त्रोत भी विकसित किए गए हैं।
बैठक में वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अपर मुख्य सचिव श्री एम.के राउत, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एन. बैजेन्द्र कुमार, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव  श्री सुनील कुजूर, वन विभाग के प्रमुख सचिव वन श्री आर.पी. मण्डल आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रमुख सचिव वन श्री आर.पी.मंडल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आर. के. टम्टा एवं श्री मुदीत सिंह, श्री जितेन कुमार अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री विकास, श्री जे.ए.सी.एस. राव अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक कैम्पा श्री अतुल शुक्ला सचिव वन सहित समस्त वृत्त के मुख्य वन संरक्षक उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के हर जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन चिन्हांकित करने तथा अधिक से अधिक संख्या में न्यूनतम 10-12 हेक्टेयर के रकबे में आक्सीजोन विकसित करने के भी निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने कहा कि हर ऑक्सीजोन में  अधिक से अधिक संख्या मे बांस, चिकू, कटहल, बादाम, आंवला, जामुन, आम , पीपल, बरगद, बेल, आदि के पौधे लगाए जाएं। उन्होंने कहा - जिन उद्योगो द्वारा नियमानुसार एक तिहाई क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्य नहीं किया गया है, ऐसे उद्योगों का नवीनीकरण निर्धारित मापदंड के अनुसार वृक्षारोपण करने के बाद ही किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2017 से उद्योगों और सरकारी विभागों के लिए पुरस्कार योजना भी शुरू की जाएगी। इसके अंतर्गत जिन उद्योगों द्वारा वृक्षारोपण का सर्वश्रेष्ठ कार्य किया जाएगा, उन्हें मैडल दिए जाएंगे। उद्योगों को यह सम्मान प्राइवेट सेक्टर, पब्लिक सेक्टर के अंतर्गत दिया जाएगा। शासकीय विभागों के लिए अलग-अलग मैडलों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा -सड़कों के किनारे सघन छायादार पेड़ लगाए जाने चाहिए। साथ ही घरों की खाली जगह पर लोगों को  फलदार पेड़-पौधे लगाने और बेटियों तथा प्रियजनों और परिजनों के नाम पर वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। डॉ. सिंह ने अभियान के तहत इस वर्ष आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रमों में लगाए गए पौधों के फोटो सोशल मीडिया (फेसबुक और वाट्सएप्प) में भी अपलोड़ करने के निर्देश दिए, ताकि अगले वर्ष के अभियान से पहले उनकी प्रगति की समीक्षा की जा सके।  मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष अभियान के तहत किए गए वृक्षारोण कार्यो का थर्ड पार्टी से सोशल ऑडिट करवाया जाए। वृक्षारोपण वाले रकबों में प्रत्येक पांच हेक्टेयर में एक सोलर पम्प लगा कर रोपित पौधों की सिंचाई की व्यवस्था की जाए, ताकि पौधों का बेहतर संरक्षण और संवर्धन हो सके और  वहां वन्यप्राणियों के लिए चारे की भी अधिक से अधिक पैदावार हो सके। डॉ. रमन सिंह ने राज्य के सभी पांच राजस्व संभागों - रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा में एक-एक हाईटेक नर्सरी बनाने और वहां हर साल कम से कम एक करोड़ उत्कृषट आकार के स्थानीय प्रजाति के पौधे तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा - रोपणियों में अधिक से अधिक मात्रा में उत्कृषट गुणवत्ता के पौधे तैयार किये जाएं ताकि स्थानीय आवश्यकता की पूर्ति के साथ-साथ अन्य राज्यों को पौधों वितरण की कार्यवाही सम्भव हो सके। वन कर्मचारियों को लगातार रोपण एवं रोपणी से संबंधित आधुनिक तकनीक से अवगत कराने हेतु लगातार प्रशिक्षण दिया जाए। प्रत्येक रोपण क्षेत्रा का जी.पी.एस. से सर्वेक्षण कराया जाए और के.एम.एल. फाईल बनाकर वर्ष में 04 बार सेटेलाईट इमेजरी प्राप्त की जाए इसके लिए प्रत्येक तीन माह में सेेटेलाईट इमेजरी प्राप्त करने हेतु तिथि तय की जाए।
मुख्यमंत्री ने बैठक में महात्मागांधी नरेगा के तहत अधिक से अधिक रोपणियां और तालाब बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में प्रत्येक वनमंडलाधिकारी को इस योजना अंतर्गत 10-10 रोपणी तैयार करने का लक्ष्य दिया। डॉ. सिंह ने कहा - इसके लिए राज्य में मनरेगा अंतर्गत 100 करोड़ रूपए का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया जाए। उन्होंने वन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यो की सफलता की कहानी बनाकर व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा - बिलासपुर वनवृृत्त में लुप्त हो रही माहुलबेला प्रजाति के वृक्षों के संरक्षण के लिए इनके पौधे अधिक से अधिक संख्या में लगवाएं। उपयुक्त स्थलों का चयन कर मुनगा का भी रोपण किया जावे। मुख्यमंत्री ने वन विभाग द्वारा किये जा रहे वृृक्षोरोपणों में जल संवर्धन हेतु स्थल के आधार पर ट्रेक्टर से रिपिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा - सरगुजा वन वृृत्त में बांस वनों को पुनः स्थापित करने हेतु बिगडे़ बांस वनों का सुधार तथा बांस का रोपण कराया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्देश इस प्रकार हैं - बिगडे़ वनों के सुधार कार्य में जड़भंडार आधारित कार्यों को प्राथमिकता देते हुए प्राकृतिक वनों का संवर्धन किया जाए। आवश्यकता होने पर स्थल की उपयुक्तता के आधार पर पौधा रोपण किया जाए। हरियाली प्रसार योजना के अंतर्गत बिलासपुर वनवृत्त के अनुरूप अन्य वृत्तों में भी कृषक प्रशिक्षण उन्नत तकनीकी का उपयोग कर विभाग द्वारा पूर्व में किये गये रोपणों के सफलता की कहानी से अवगत कराया जाए। कृषिवानिकी को बढ़ावा दिया जाए। हर जिले में कलेक्टर द्वारा बैठक लेकर विभिन्न विभागो के वृक्षारोपण कार्यो की समीक्षा की जाए। 

क्रमांक-1126/स्वराज्य



प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...